Feed aggregator

Bihar News: घटिया क्वालिटी के सामान से सरकारी भवन का निर्माण करने वाले सावधान, हो सकता है एक्शन

Dainik Jagran - March 3, 2025 - 8:32am

राज्य ब्यूरो, पटना। भवन निर्माण विभाग की ओर से राज्य में पंचायत भवनों के निर्माण के साथ ही प्रमंडल स्तर पर भी कई अन्य भवनों का निर्माण किया जा रहा है। हाल ही में सरकार के संज्ञान में यह बात लाई गई कि पंचायत सरकार भवनों के साथ ही विभिन्न कार्य प्रमंडल में संचालित कई योजनाओं में निम्नस्तरीय निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

सरकार ने दी चेतावनी

इस बात की जानकारी लगने के बाद सभी अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए गुणवत्तापूर्ण भवन निर्माण के लिए आगाह किया गया है।

भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में फिलहाल ढाई हजार से अधिक पंचायत सरकार भवन बनाए जा रहे हैं। इनके अलावा भी प्रमंडल और जिला स्तर पर दूसरे कई भवनों का निर्माण जारी है, जिनका समय-समय पर औचक निरीक्षण कराया जाता है।

घटिया क्वालिटी के सामान का इस्तेमाल चिंताजनक

सूत्र बताते हैं कि हाल ही में ऐसे ही निरीक्षणों के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि कार्य प्रमंडलों में चल रही योजनाओं के साथ ही पंचायत सरकार भवनों में भी निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। विभाग ने इसे बेहद चिंता का विषय मानते हुए निर्देश पत्र जारी किया है।

भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुणवत्ता अनुश्रवण) ने सभी अधीक्षक और कार्यपालक अभियंताओं को पत्र लिखकर कहा है कि कई स्थानों पर बैचिंग प्लांट अधिष्ठापित नहीं पाया गया। ग्रीन बैरिकेडिंग भी नहीं पाई गई। सीमेंट भी स्टैंडर्ड क्वालिटी की नहीं थी।

नियम के अनुसार निर्माण कार्य करने के आदेश

यहां तक की कार्यस्थल पर प्रयोगशाला तक नहीं थी। मुख्य अभियंता ने कहा कि भवन निर्माण के लिए जो नियम-कायदे हैं, उन्हीं के मुताबिक पूरी गुणवत्ता और उच्च स्तर की सामग्री के साथ निर्माण कार्य हो यह सुनिश्चित किया जाए ताकि विभाग की छवि बनी रहे। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

हाजीपुर : विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के साथ डीएम ने किया संवाद

विभिन्न सरकारी योजनाओं में अद्यतन स्थिति, योजनाओं से लाभुकों को होने वाले लाभ, योजनाओं का लाभ लेने के दौरान किसी परेशानी या किसी अन्य बात जब अधिकारियों तक पहुंचती है, तो उन योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और सुविधा होती है।

इसी उद्देश्य के साथ रविवार को समाहरणालय परिसर में डीएम यशपाल मीणा ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों के साथ संवाद किया।

समाहरणालय परिसर में लाभुकों से संवाद करते हुए डीएम यशपाल मीणा।

संवाद के दौरान डीएम ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर लाभुकों का फीडबैक भी लिया। समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में डीएम यशपाल मीणा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की स्थिति जानने और फीडबैक के लिए कई लाभुकों के साथ संवाद किया, साथ ही पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

डीएम ने इस दौरान हर घर नल जल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित कई योजनाओं की समीक्षा की।

इस दौरान डीएम ने इन योजनाओं के कई लाभुकों के साथ समाहरणालय सभागार में संवाद भी किया और योजना क्रियान्वयन के संदर्भ में उनसे फीडबैक भी प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें

PMCH के 4 डॉक्टरों पर एक्शन, सामने आई बड़ी वजह; रजिस्टर की जांच हुई तो सन्न रह गए अधिकारी

Hajipur News: चोर को पकड़ने वाली पुलिस जीप बीच रास्ते में हो गई बंद, वीडियो हुआ वायरल तो थानेदार ने दिया ये जवाब

Categories: Bihar News

Bihar Budget 2025: आज खुलेगा नीतीश सरकार के बजट का पिटारा, चुनावी साल में हो सकते हैं ये बड़े एलान

Dainik Jagran - March 3, 2025 - 8:05am

राज्य ब्यूरो, पटना। गरीबों, वंचितों, महिलाओं के साथ युवा पीढ़ी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिबद्धता समय-समय पर स्पष्ट होती रही है। अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में भी वे इन वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का वादा करते रहे हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि इस बार के बजट में समाज कल्याण सरकार की प्राथमिकता में होगा।

नौकरी रोजगार सहित मिलेंगी कई बड़ी सौगात
  • विधान मंडल में सोमवार यानी आज नए वित्तीय वर्ष (2025-26) का बजट प्रस्तुत होना है, जिस पर चुनावी वर्ष की एक छाप तो होगी ही। बजट में उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस होगा, जिनसे जनता का प्रत्यक्ष वास्ता है।
  • नौकरी-रोजगार के साथ सड़क व दूसरी आधारभूत संरचना के निर्माण, ग्रामीण विकास, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार की ओर से विशेष पहल हो सकती है।
महिलाओं के लिए विशेष एलान संभव

पिछले वर्षों में इन्हीं प्रयासों से बिहार आगे बढ़ा है, जिसे इस बार और गति दी जाएगी। गरीब व असहाय वर्गों के कल्याण मद में आवंटन कुछ बढ़ेगा।

इसी के साथ महिलाओं के लिए भी अतिरिक्त घोषणा हो सकती है। इन जन-हितैषी पहल के साथ स्थापना व प्रतिबद्ध मद में बढ़ते खर्च के कारण नए वित्तीय वर्ष का बजट 3.15 लाख करोड़ के निकट हो सकता है।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पेश करेंगे बजट

चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) का बजट 2.78 लाख करोड़ का रहा है। वित्त विभाग का दायित्व संभाल रहे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के लिए बजट प्रस्तुत करने का यह दूसरा अवसर होगा।

अपने अभिभाषण में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां यह पहले ही बता चुके हैं कि 10 लाख नौकरी के लक्ष्य को बढ़ाकर सरकार 12 लाख कर चुकी है। इसके अलावा रोजगार के दूसरे तरीकों से 34 लाख युवाओं को कमाऊ बना दिया जाना है। ऐसे में वेतन और अनुदान मद में आवंटन का बढ़ना स्वाभाविक है।

नौकरियों की घोषणा

अभी तक नौ लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। नए सरकारी सेवकों के वेतन के लिए वार्षिक तौर पर लगभग 12000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन बढ़ना है।

अभी शिक्षा विभाग सहित दूसरे विभागों में लगभग 80 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही। बहुत संभव है कि बजट में उसकी घोषणा हो।

ग्रामीण कार्य विभाग का बढ़ेगा बजट

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने दर्जनों सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण की घोषणा की है। इस कारण पथ निर्माण विभाग के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के बजट में वृद्धि तय है।

केंद्र की उड़ान योजना के साथ राज्य सरकार अपने स्तर से भी हर जिले में चौबीसों घंटे लैंडिंग वाले हेलीपैड बनाने की घोषणा कर सकती है।

व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम और कृषि आधारित व्यवसाय में कर पर छूट की घोषणा भी संभावित है। किसानों को सस्ती बिजली निर्बाध मिलती रहेगी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ सकती है। जीविका दीदियों के साथ अनुसूचित जाति-जनजाति की महिलाओं के लिए विशेष प्रविधान भी होना है।

सरकार की कृपा उन 94 लाख निर्धन परिवारों पर तो होनी ही है, जिन्हें दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जानी है। इस बार बजट में इसके लिए कुछ आवंटन संभव है।

ये भी पढ़ें

Nawada News: नवादा वासियों को मिल गई एक और खुशखबरी! नीतीश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा; बदल जाएगी पूरे जिले की तस्वीर

'चारा खाने वाले क्या जानें मखाना का स्वाद', ऋतुराज सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बयान पर दिया जवाब

Categories: Bihar News

SpaceX's new move to target mars colonisation

Business News - March 3, 2025 - 7:53am
Elon Musk has been making headlines for mass layoffs and funding cuts at US federal agencies under his so-called Department of Government Efficiency. But on Monday, his towering Starship rocket will return to the spotlight with its next test flight.The world's biggest and most powerful launch vehicle is set for its eighth orbital mission, following a dramatic mid-air explosion over the Caribbean during its last trial.A launch window opens at 5:30 pm (2330 GMT) from SpaceX's Starbase facility in Boca Chica, Texas, with the company carrying a live webcast of the event.Standing 403 feet (123 meters) tall -- about 100 feet taller than the Statue of Liberty -- Starship is designed to eventually be fully reusable and plays a crucial role in Musk and SpaceX's vision of colonizing Mars.Meanwhile, NASA is awaiting a modified version of the rocket for its Artemis program, which aims to return astronauts to the Moon.The US Federal Aviation Administration (FAA) grounded Starship after its previous flight on January 16 ended with the upper stage disintegrating in a fiery cascade over the Turks and Caicos Islands, prompting cleanup efforts for fallen debris.On Friday, the FAA said Starship could return to flight before it finalizes its review of SpaceX's "mishap investigation."During Joe Biden's presidency, Musk frequently accused the FAA of excessive scrutiny over SpaceX's safety and environmental concerns. Now, as one of President Donald Trump's closest advisors, the world's richest person faces allegations of wielding undue influence over regulatory agencies overseeing his companies.For the upcoming flight, SpaceX has introduced numerous upgrades to the upper-stage spacecraft, enhancing its reliability and performance.The mission, expected to last just over an hour, includes another attempt to catch the booster stage using the launch tower's "chopstick" arms -- a feat SpaceX has successfully executed twice, including in the last flight.Additionally, the company will deploy Starlink simulators designed to mimic next-generation Starlink satellites, which will burn up upon atmospheric re-entry.Eventually, SpaceX aims to recover the upper stage as well, but for now, it is targeting an ocean splashdown off the west coast of Australia, as in previous flights.Before Starship's ambitious goals of space exploration can be realized, SpaceX must prove the rocket is flightworthy and safe for crewed missions.The company also needs to demonstrate complex in-orbit refueling -- using other Starships as fuel tankers -- to enable long-distance space travel.
Categories: Business News

Bihar Weather: ठंड की विदाई के बीच IMD ने जारी किया अलर्ट, फिर बढ़ेगी लोगों की परेशानी; रहें सावधान

Dainik Jagran - March 3, 2025 - 7:36am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) सक्रिय है। पूर्वोत्तर असम के पास चक्रवातीय हवा का प्रभाव बना हुआ है। कुछ हिस्सों में बादल ,वर्षा, तेज हवा के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। 24 घंटों के दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटे से हवा का प्रभाव जारी रहेगा। 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने से ठंड में वृद्धि हो सकती है।

आठ शहरों के न्यूनतम तापमान में आई कमी

मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में फिलहाल परिवर्तन नहीं होने की संभावना है। रविवार को मौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित आठ शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 14.0 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज व वाल्मीकि नगर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

32 डिग्री के पार पहुंचा बक्सर का पारा

पटना का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 32.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम, दक्षिण पूर्व एवं मध्य भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई।

इन इलाकों में हुई बारिश

बेगूसराय के मटियानी में 7.2 मिमी, फतुहा में दो मिमी, मोकामा में 1.6 मिमी, वाल्मीकि नगर में 1.2 मिमी, वैशाली में 0.5 मिमी, बेगूसराय में 0.5 मिमी, पटना में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जबकि शेष भागों का मौसम सामान्य बना रहा।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 30.8 18.0 गया 31.4 16.5 भागलपुर 31.3 16.4 मुजफ्फरपुर 30.0 18.5 अरवल : तेज धूप व हवा से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा

मार्च के पहले सप्ताह में ही मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव दिख रहा है। तेज धूप व गरम हवा से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है। तेज धूप से खेतों की नमी तेजी से कम हो रही है।

किसानों को गेहूं की सिंचाई ज्यादा करनी पड़ रही है। लागत बढ़ने के साथ ही पैदावार प्रभावित होने की आशंका है। इससे किसानों को आर्थिक क्षति की आशंका सता रही है।

किसानों के अनुसार गेहूं के पौधों में बाली आ गई है। तापमान बढ़ने से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। गेहूं को पकने के लिए 25 से 30 डिग्री पारा अच्छा रहता है, लेकिन मार्च के शुरुआत में ही पारा 33 पर पहुंच गया है।

जिले में 2 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है, लेकिन धूप इतनी तेज हो रही है कि मिट्टी सूख जा रही है। इसकी वजह से किसानों को सिंचाई पर ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है।

सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, गोलू शर्मा, नन्द शर्मा का कहना है कि बढ़ते तापमान से पौधे भी सूख रहे हैं। अगर इसी तरह से तापमान बढ़ता रहा और हवाएं चलती रहीं तो गेहूं की फसल का उत्पादन कम होगा।

इससे बालियों में पड़ने वाला दाना सूख जाएगा। वहीं तेज हवा के कारण मसूर की पौधे भी पीले पड़ जा रहे हैं। कृषि अधिकारी ने तापमान तेजी से बढ़ने व तेज हवा से फसलों में नमी का स्तर कम होने की बात कही है। ऐसे में गेहूं में बालियां छोटी रह जाएंगी।

तापमान में नरमी नहीं आई तो इस वर्ष प्रति हेक्टेयर करीब 50 किलो गेहूं का उत्पादन कम होने की आशंका है। जिन किसानों ने 15 दिसंबर के बाद गेहूं की बुआई की है उन्हें अधिक नुकसान होने का अनुमान है।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

खेत में नमी बनाए रखना जरूरी है। अगर पूरी बालियां निकल आई हैं तो सिंचाई बेहद जरूरी है। खेत में ज्यादा पानी भरने से तेज हवा चलने पर गेहूं के पौधों के गिरने की आशंका रहती है।

मनीष कुमार अनुमंडल कृषि पदाधिकारी

ये भी पढ़ें

कहीं बारिश, तो कहीं हीटवेव का अलर्ट... अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, इन राज्यों के लिए जारी हुई वॉर्निंग

Bihar Weather: ठंड और बारिश के बाद भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, IMD की भविष्‍यवाणी ने बढ़ाई टेंशन

Categories: Bihar News

कहीं बारिश, तो कहीं गर्मी का अलर्ट... अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, इन राज्यों के लिए जारी हुई वॉर्निंग

Dainik Jagran - National - March 3, 2025 - 7:20am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते 2-3 दिनों से मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तमिलनाडु, असम व मेघालय समेत देश के कई हिस्सों में हो रही बारिश ने मौसम में ठंडक की वापसी करा दी है। दिल्ली में भी तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान फिर से 2 से 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है। मध्य भारत और महाराष्ट्र रीजन में अगले 2 दिन तापमान पहले जैसा बना रहेगा, लेकिन उसके बाद इसमें भी गिरावट देखने को मिलेगी।

जम्मू-हिमाचल में गरजेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को गरज के साथ आंधी-तूफान आने के संभावना है। इन इलाकों में अगले 24 घंटे में भयंकर बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब में ओले गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अलर्ट है।

विदर्भ में सबसे अधिक तापमान
  • बीते 24 घंटे में मध्य यूपी, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ, पश्चिमी मध्य प्रदेश, असम और मेघालय में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मैदानी इलाकों की बात करें, तो महाराष्ट्र के विदर्भ के अकोला में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सबसे ज्यादा था।
  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी रीजन में 4 मार्च तक भारी बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है। वहीं कोस्टल कर्नाटक के कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे में हीटवेव की स्थिति बन सकती है।
बीमार कर रहा बदलता मौसम

बीते कुछ समय में मौसम तेजी से बदल रहा है। दोपहर में धूप के कारण तापमान ज्यादा हो जा रहा है, तो वहीं सुबह और शाम को ठंडक बनी रह रही है। मौसम में इतनी तेजी से हो रहे बदलाव के कारण बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। अस्पतालों में हर रोज सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं।

ऐसे मौसम में शरीर में पानी की कमी भी हो जाती है, जिससे डिहाइड्रेशन, सिर दर्द और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे मौसम में तली-भुनी चीजों से परहेज करना चाहिए। शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीना चाहिए और लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें: फरवरी की गर्मी ने निकाला पसीना, अब March का Weather तोड़ेगा रिकॉर्ड? मौसम विभाग ने बताया कैसा रहेगा अगला महीना

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar