Bihar News

'मेरा सौभाग्य है...', होली के रंग में रमे Chirag Paswan का संदेश, चाचा पशुपति पारस के लिए भी कही ये बात

Dainik Jagran - March 26, 2024 - 2:17pm

एएनआई, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने होली पर हाजीपुर की जनता को संदेश दिया है। इसके साथ ही अपने चाचा पशुपति पारस के लिए भी अपने मन की बात कही है।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना (Patna News) में मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जमकर होली (Holi 2024) मनाई। उन्होंने रंग-गुलाल खेलने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हाजीपुर से मेरा रिश्ता अलग तरह का है।

मैंने इसे कभी चुनाव के नजरिए से नहीं देखा। अगर मुझे हाजीपुर के लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। उन्होंने महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को टिकट देना चाहते हैं।

हाजीपुर पर बोले- कभी हल्के में नहीं लिया

चिराग ने मीडिया से बात करते हुए हाजीपुर सीट पर कितनी चुनौती मिलने वाली है इस सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव कहीं भी हो, स्पर्धा कहीं भी हो, मैंने कभी भी इन्हें हल्के में नहीं लिया है।

ऐसे में जब हाजीपुर की बात आती है, मैंने हाजीपुर को कभी एक चुनावी क्षेत्र के तौर पर देखा ही नहीं। 4 से 5 साल का बच्चा जो अपने पिता का हाथ पकड़कर उस क्षेत्र में रहा और मेरा हाजीपुर से परिचय अलग है।

हाजीपुर के लोग भी मुझे कभी नेता के तौर पर नहीं, अपना बेटा अपना भाई ही मानकर उन्होंने हमेशा मुझे प्यार, सम्मान, आशीर्वाद दिया है।

ऐसे में मेरे लिए ये सौभाग्य की बात होगी कि जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मेरे पिता ने किया जो उनकी कर्मभूमि रही, वहां पर मुझे अगर सेवा करने का मौका मिलता है तो ये मेरे लिए गर्व की बात होगी।

चाचा पशुपति पारस को परोक्ष संदेश

इसके बाद मीडिया चाचा पशुपति पारस के साथ आने को लेकर सवाल पूछने पर चिराग ने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि ये फैसला उन्हीं को लेना है। अलग होने का फैसला उनका था। साथ आना है या नहीं आना है, ये फैसला भी उन्हीं का होगा।

विपक्षी में टिकट की मारामारी के सवाल पर चिराग ने कहा कि अब ये विपक्ष को तय करना है, मुझे नहीं लगता की वहां गठबंधन की मर्यादा को निभाया जा रहा है। बहरहाल, ये विपक्ष को तय करना है कि किसको सीटें देनी हैं या नहीं देनी हैं।

लोजपा महिलाओं को दे सकती है टिकट

लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पांच सीटों में से महिलाओं को टिकट देने के सवाल पर चिराग ने कहा कि मेरा प्रयास जरूर है। संसदीय बोर्ड के द्वारा कुछ सीटों पर महिलाओं के नाम प्रस्तावित होकर भी आए हैं।

मेरी और मेरी पार्टी की चाहत जरूर है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को हम लोग टिकट दे पाएं। उन्होंने 400 पार के सवाल पर कहा कि कोई डाउट (संदेश) नहीं है।

#WATCH | National President of Lok Janshakti Party, Chirag Paswan celebrates Holi with his supporters in Bihar's Patna

"My connection with Hajipur is different. I never saw it from the perspective of elections. It will be a matter of pride for me if I get the opportunity to… pic.twitter.com/MaC9qUii1s

— ANI (@ANI) March 26, 2024

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election: होली के बाद तेज होगी राजनीतिक हलचल, बिहार में जगह-जगह गूंजेंगे नेताओं के भाषण

Bihar Politics: '4 जून को जब मतगणना होगी...', टिकट फाइनल होने के बाद क्या बोले NDA प्रत्याशी; RJD ने अब तक नहीं खोले पत्ते

Categories: Bihar News

Air Ticket: एक अप्रैल से औसत दर मिलेंगे हवाई टिकट, 28 से 31 मार्च तक इतना है मुंबई-दिल्ली का किराया

Dainik Jagran - March 26, 2024 - 12:25pm

जागरण संवाददाता, पटना। होली के बाद दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ हो जाएगी। इसका असर हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है। 27 मार्च के बाद के टिकट औसत से चार गुना अधिक कीमतों पर मिल रहे हैं। दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे के टिकट तो आसमान छू रहे हैं।

हालांकि, एक अप्रैल से टिकटों के दाम औसत दर पर आ जाएंगे। विमानन कंपनियों का कहना है कि होली के तीन-चार दिनों के बाद तक यात्रियों की भीड़ अधिक रहती है।

टिकटों के लिए मारामारी होती है। इस कारण कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है। जानकारी के अनुसार, 28 से 31 मार्च तक मुंबई का किराया 16 से 40 हजार, हैदराबाद का 17 से 26 हजार, दिल्ली का आठ से 22 हजार और चेन्नई का 17 से 31 हजार तक पहुंच चुका है।

पटना में 27 को दोपहर बाद खुलेंगे पार्क

होली पर्व के दौरान राजधानी वाटिका सहित सभी पार्क बंद रहेंगे। सोमवार को दोपहर से पार्क बंद कर दिए जाएंगे। संजय गांधी जैविक उद्यान में सोमवार को साप्ताहिक बंदी के कारण बंद रहेगा। राजधानीवाटिका सहित सभी पार्क 27 मार्च को दोपहर बाद खुलेंगे।

पार्क प्रमंडल के डीएफओ सुबोध कुमार ने बताया कि होली को लेकर सभी पार्क को बंद रखा जाएगा। संजय गांधी जैविक उद्यान के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को साप्ताहिक बंदी के कारण उद्यान को बंद रखा जाएगा।

पिछले वर्ष होली के दिन उद्यान को बंद रखा गया था। इस संबंध में सोमवार को फैसला लिया जाएगा। हालांकि, दोपहर बाद उद्यान बंद हो जाता है। मंगलवार को उद्यान बंद करने का फैसला अब तक नहीं लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

'4 जून को जब मतगणना होगी...', टिकट फाइनल होने के बाद क्या बोले NDA प्रत्याशी; RJD ने अब तक नहीं खोले पत्ते

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '4 जून को जब मतगणना होगी...', टिकट फाइनल होने के बाद क्या बोले NDA प्रत्याशी; RJD ने अब तक नहीं खोले पत्ते

Dainik Jagran - March 26, 2024 - 11:59am

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। नवादा सीट से भाजपा ने विवेक ठाकुर पर इस बार भरोसा जताया है। होली के मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे देश में चुनाव का रंग छा गया है और उसपर होली का रंग जनता के सामने और भी अच्छे आ चुका है। 

उन्होंने कहा कि इस होली के साथ चुनावी होली भी होने वाली है। उन्होंने दावा किया कि फिर से एक बार भाजपा की सरकार बनने वाली है। फिर से जनता के बीच काम करने वाली सरकार का गठन होगा। विवेक ठाकुर ने आगे कहा कि आज पहली होली है। 4 जून को जब मतगणना होगी तो देश की जनता दोबारा होली खेलेगी।

महागठबंधन ने अभी तक नहीं खोले पत्ते

बता दें कि जहां एनडीए ने नवादा सीट पर विवेक ठाकुर को हरी झंडी दी है। वहीं, महागठबंधन ने अभी तक इस सीट अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इससे पहले, एनडीए से चंदन सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज कर थी। पिछले चुनाव में वह लोजपा कैंडिडेट थे। इस बार भाजपा के खाते में यह सीट गई है। 

#WATCH पटना: बिहार की नवादा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर भाजपा नेता विवेक ठाकुर ने कहा, "पूरे देश में चुनाव का रंग छा गया है और उसपर चुनाव का रंग... आज पहली होली है। 4 जून को जब मतगणना होगी तो देश की जनता दोबारा होली खेलेगी।" (25.03) pic.twitter.com/UcV5B7zA9b

— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2024

उधर, सीट बंटवारे (Seat Sharing Bihar) से पहले ही सहयोगी दलों ने बिहार में कुछ सीटों पर अपना कैंडिटेट फाइनल करना शुरू कर दिया है। राजद (RJD) ने 10 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी है। अब सीपीआई(एम) ने भी खगड़िया सीट पर एक उम्मीदवार को फाइनल कर दिया है।  

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: चाचा पशुपति पारस फिर आएंगे NDA में? चिराग पासवान ने दे दिया बड़ा हिंट, बोले- गठबंधन के भीतर...

Bihar Politics: 'टिकट देने के पीछे...', बात तो Lalu Yadav की थी; मगर Nitish Kumar पर सवाल खड़े कर गए मांझी?

Categories: Bihar News

अब चिराग पासवान किस पर खेलेंगे दांव? खगड़िया सीट पर महागठबंधन का कैंडिडेट फाइनल, CPI(M) ने कर दिया क्लियर

Dainik Jagran - March 26, 2024 - 11:07am

डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Elections 2024 बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच अब तक सीट फाइनल नहीं हो पाई है। सीट बंटवारे (Seat Sharing Bihar) से पहले ही सहयोगी दलों ने बिहार में कुछ सीटों पर अपना कैंडिटेट फाइनल करना शुरू कर दिया है। राजद (RJD) ने 10 से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशियों को हरी झंडी दे दी है। अब सीपीआई(एम) ने भी एक उम्मीदवार को फाइनल कर दिया है। 

सीपीआई (एम) ने कहा कि बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट (Khagaria Lok Sabha Seat) से महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार संजय कुमार होंगे। इस घोषणा के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है। अब तक इस मामले में कांग्रेस और राजद की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

वहीं, एनडीए ने भी इस सीट पर अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यह सीट चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खाते में गई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि चिराग किस पर दांव खेलेंगे।

Mahagathabandhan supported candidate Sanjay Kumar to be Lok Sabha candidate from Khagadia, Bihar: CPI(M)

— ANI (@ANI) March 26, 2024 10 प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल बांट चुका है राजद

राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भले ही सहमति में देर हो, लेकिन राजद ने मैदान में अपने कैंडिडेट उतारना शुरू कर दिया है। बिना किसी सहमति के राजद अब तक अपने 10 प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल बांट चुका है।

हालांकि, इस पांच सीटों पर अब तक राजद ने अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है, लेकिन जमुई से अर्चना रविदास को सिंबल देने की बात चल रही है। 

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'टिकट देने के पीछे...', बात तो Lalu Yadav की थी; मगर Nitish Kumar पर सवाल खड़े कर गए मांझी?

Chirag Paswan: चाचा पशुपति पारस फिर आएंगे NDA में? चिराग पासवान ने दे दिया बड़ा हिंट, बोले- गठबंधन के भीतर...

Categories: Bihar News

Patna Accident: पटना में थार-बुलेट में जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत; मृतक के भाई ने लगाया हत्या का आरोप

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 10:00pm

जागरण संवाददाता, पटनासिटी। बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्थाचक स्थित एनएच पर रविवार को थार जीप के धक्के से बुलेट सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर दोनों वाहनों को थाना ले आई है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर नत्थाचक के पास पटना से खुसरूपुर लौट रहे बुलेट सवार युवकों संजीत और बुल्लू को विपरीत दिशा से आ रही थार जीप ने डिवाइडर पर चढ़ाते हुए टक्कर मारी दी। दुर्घटना में दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गई।

दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची दीदारगंज थाना पुलिस जांच में जुट गई, जिस थार से दुर्घटना हुई है, उसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ है। अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ कि वह गाड़ी किसकी है।

मृतक के भाई ने लगाया ये आरोप

घटनास्थल पहुंचे मृतक के भाई मंटू कुमार ने कहा कि हमारा भाई अपने साइड से घर लौट रहा था, जिसे फतुहा दिशा अर्थात गलत दिशा से आते हुए थार जीप ने डिवाइडर पार करते वक्त जानबूझकर बुलेट में धक्का मार दिया है।

मृतक के भाई ने इस दुर्घटना को हत्या करार दिया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस थाना लेकर आई है और जांच पड़ताल कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे तेजप्रताप का होली पर सबसे अलग अंदाज, बोले- कुर्ता फाड़...

KK Pathak के आदेश को छात्रों ने हवा में उड़ाया, शिष्यों की राह ताकते रहे गुरु जी; स्कूलों में छाया रहा सन्नाटा

Categories: Bihar News

Actress Neha Sharma कांग्रेस की टिकट पर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? पिता अजीत शर्मा ने सबकुछ कर दिया साफ

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 8:03pm

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सियासी पारा हाई है। राजनीतिक दलों के बीच रस्साकशी जारी है। इसी सियासी माहौल में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नेहा शर्मा की भी एंट्री हो सकती थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा।

चर्चा थी कि वो भागलपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकती है, लेकिन अब उनके पिता ने सबकुछ क्लियर कर दिया है। दरअसल, नेहा शर्मा के पिता कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं। उनका नाम है अजीत शर्मा। अजीत शर्मा ने होली के दिन पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेहा शर्मा को लेकर लग रही अटकलबाजी पर विराम लगा दिया।

नेहा शर्मा नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

कांग्रेस MLA अजीत शर्मा ने साफ कर दिया कि नेहा शर्मा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी। अजीत शर्मा ने कहा, "पार्टी चाहती थी कि हमारी बेटी, नेहा शर्मा बॉलीवुड की स्टार हैं वो चुनाव लड़े... तो मैंने उनसे खुद बात की। वो अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं। इवेंट्स हैं और फिल्मों की शूटिंग है.. इसलिए उनका चुनाव लड़ना नामुमकिन है"।

हालांकि, कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा कि उनकी बेटी अगले चुनावी मैदान में जरूर नजर आएंगी। अजीत शर्मा ने कहा कि नेहा शर्मा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि समय बहुत कम है। अगर पांच-छह महीने पहले पार्टी ने कहा होता तो वो जरूर इसके लिए समय निकालती।

अजीत शर्मा ने कहा कि मैं चाहता हूं कि नेहा शर्मा राजनीति में आएं और देश के युवा को सही रास्ता दिखाएं।

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने यह भी कहा कि मैं चाहता हूं कि भागलपुर सीट से कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़े। उन्होंने दावा किया कि बिहार में इंडी गठबंधन की एतिहासिक जीत होगी। जनता हम लोगों के साथ है। जनता हमें जीत दिलाएगी।

ये भी पढ़ें- केके पाठक Vs राजेंद्र आर्लेकर: शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच पिस रहे विश्वविद्यालय, इनके वेतन पर लग गई रोक

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस-RJD में फूट का फायदा उठाएगी BJP? लालू यादव के साथ कहीं फिर ना हो जाए 'खेला'

Categories: Bihar News

KK Pathak के शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 6 लाख शिक्षकों की होगी खास ट्रेनिंग; अब साल में दो बार...

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 7:36pm

जागरण संवाददाता, पटना। SCERT Will Train Govt Teachers: सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता लाने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने राज्य के छह लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है।

जुलाई 2023 से शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। एससीईआरटी ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में छह लाख शिक्षक कार्यरत हैं। इनकी संख्या में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि भी हो रही है।

हर साल मिलेगा दो बार प्रशिक्षण

कार्यरत शिक्षकों को प्रतिवर्ष दो बार छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्तमान आवासीय प्रशिक्षण की क्षमता प्रति सप्ताह 20 हजार शिक्षकों देने की है। एससीईआरटी ने कहा कि सभी शिक्षकों के प्रशिक्षण का एक चक्र पूरा करने में सात से आठ माह लगेंगे।

20 हजार शिक्षक बुलाए जाते हैं प्रशिक्षण के लिए

कार्यरत छह लाख शिक्षकों में से 20 हजार शिक्षकों को प्रति सप्ताह प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है, जो शिक्षकों की संख्या का मात्र 3.33 प्रतिशत है। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक सप्ताह के लिए स्थगित करते हैं तो बड़ी संख्या में शिक्षक दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा नहीं कर पाएंगे और शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी।

बिहार में हर स्तर के शिक्षक घुटन में

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. निखिल आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रविवार को कहा कि शिक्षा विभाग में बैठे कई पदाधिकारी एनडीए सरकार की भावना और जन-भावना के विरुद्ध काम कर रहे हैं। उन अधिकारियों पर सरकार को अविलंब सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

स्कूल शिक्षकों को होली में काम पर रहने और प्रशिक्षण पर जाने के शिक्षा विभाग के निर्देश पर आपत्ति जताते हुए निखिल ने सरकार से पूछा है कि क्या उन शिक्षकों के घर पर होली नहीं मनाई जाएगी? शिक्षकों को परिवार- समाज के साथ त्योहार मनाने का अधिकार नहीं है?

सेवानिवृत शिक्षकों को नहीं मिली तीन माह से पेंशन

शिक्षा विभाग क्या ईद-बकरीद पर मुसलमान शिक्षकों को प्रशिक्षण पर भेजता है? उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय-कॉलेज के शिक्षकों को दो महीने से वेतन नहीं मिला। सेवानिवृत्त शिक्षकों को तीन माह से पेंशन नहीं मिली है। विश्वविद्यालय के बैंक खातों को शिक्षा विभाग द्वारा बंद कर दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- 

प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर लगी रोक, अगर Tax का भुगतान नहीं किया तो ये खबर जरूर पढ़ लें

Holi 2024: होली में भूलकर भी ना करें ये गलती, आ गई प्रशासन की नई गाइडलाइन; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे तेजप्रताप का होली पर सबसे अलग अंदाज, बोले- कुर्ता फाड़...

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 6:06pm

पीटीआई, पटना। देश भर में रंगों का त्यौहार होली पर्व आज धूम-धाम से मनाया जा रहा है। सभी रंगों में सराबोर हैं। आम लोग के साथ-साथ सेलिब्रिटीज और नेता भी रंगों के पर्व से अछूते नहीं हैं। हर कोई अपने-अपने ढंग में होली के त्यौहार का आनंद ले रहे हैं।

इस बीच लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का होली खेलते वीडियो सामने आया है। वो पटना स्थित अपने आवास पर होली के दिन रंग-गुलाल में सराबोर नजर आएं।

VIDEO | Here's what former Bihar minister and RJD leader Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) said after celebrating #Holi at his residence in Patna.

"I have celebrated the festival of Holi. The door was open for party workers and the general public so that everyone could come and… pic.twitter.com/HVCaFTyvJK

— Press Trust of India (@PTI_News) March 25, 2024

इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने होली का त्योहार मनाया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के लिए दरवाजे खुले हैं ताकि हर कोई आ सके और होली मना सके। मैं सभी को आनंदमय होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

वहीं, लालू यादव के जमाने में खेले गए होली को याद करते हुए कहा कि कुर्ता फाड़ होली उतना नहीं खेला, लेकिन खेला। पिता यानी लालू यादव के समय में जिस तरह से होली खेला जाता था, उस तरह से तो नहीं खेला। हम अपनी प्रथा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Politics: कांग्रेस-RJD में फूट का फायदा उठाएगी BJP? लालू यादव के साथ कहीं फिर ना हो जाए 'खेला'

KK Pathak के आदेश को छात्रों ने हवा में उड़ाया, शिष्यों की राह ताकते रहे गुरु जी; स्कूलों में छाया रहा सन्नाटा

Categories: Bihar News

Bihar Property News: प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री पर लगी रोक, अगर Tax का भुगतान नहीं किया तो ये खबर जरूर पढ़ लें

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 5:36pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना नगर निगम ने 31 मार्च तक बकाया राशि नहीं देने वालों पर डेढ़ प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की है। निगम सभी बकायेदारों की संपत्तियों के खरीद बिक्री पर भी रोक लगाने का नोटिस दे चुका है।

संपत्ति कर भुगतान के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है। विशेष अभियान चलाकर आम जनों से 31 मार्च तक बकाया राशि जमा करने का आग्रह कर रहा है। हाल में निगम लगभग 400 बकायेदारों के भवनों एवं मकानों को चिह्नित भी किया है।

होली में काउंटर बंद करने का नहीं निकला आदेश

पटना नगर निगम होली जैसे पर्व में भी राजस्व वसूली अभियान चला रहा है। होली के दिन काउंटर बंद करने का आदेश नहीं निकला है। आम जन की सहूलियत के लिए रविवार एवं अवकाश के दिन भी पटना नगर निगम के सभी काउंटर खुला रखेगा। 31 मार्च 2024 तक प्रत्येक रविवार एवं सामान्य अवकाश के दिन यह सेवा जारी रहेगी।

ऑनलाइन सुविधा है उपलब्ध

संपत्ति कर का भुगतान, असेस्मेंट एवं री-असेसमेंट के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधाएं उपलब्ध है। पटना नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल https://www.pmc.bihar.gov.in/ के माध्यम से घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं।

पटना नगर निगम के मुख्यालय एवं अंचल कार्यालयों में भी जाकर संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकता है। पटना स्थित बोरिंग रोड चौराहा एवं आयकर गोलंबर के पास संपत्ति कर संग्रहण के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। Paytm, PhonePe, GPay एवं अन्य UPI के माध्यम से घर बैठे अपना संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं।

पटना नगर निगम के पोर्टल पर उपलब्ध Self Assessment Form भरकर शहरवासी स्वयं कर निर्धारण एवं पुनर्निधारण का कार्य कर सकते हैं। नई संपत्ति के कर निर्धारण एवं पुरानी संपत्ति के पुनर्निधारण के लिए आम जन टोल फ्री नंबर पर 155304 पर काल करके पटना नगर निगम से भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: भाजपा के रामकृपाल को चुनौती देंगी लालू यादव की बेटी! इस सीट पर रोचक होगा मुकाबला

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: ऐसी गलती भूलकर भी ना करें शिक्षक, वरना हाथ से चली जाएगी अच्छी-खासी नौकरी! सैलरी भी नहीं मिलेगी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: भाजपा के रामकृपाल को चुनौती देंगी लालू यादव की बेटी! इस सीट पर रोचक होगा मुकाबला

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 4:02pm

जितेंद्र कुमार, पटना। नए परिसीमन के बाद 2009 से अब तक लोकसभा के पाटलिपुत्र और पटना साहिब पर भाजपा का कब्जा चला आ रहा है। भाजपा ने पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव को तीसरी बार टिकट दे दिया है। राजद से मीसा भारती को तीसरी बार टिकट मिलने की संभावना है । हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

रामकृपाल यादव और मीसा भारती के बीच 2014 और 2019 का चुनाव परिणाम समर्थकों की धड़कन बढ़ाने वाला रोमांचक रहा है। पटना साहिब से लोकतांत्रिक मोर्चा ने टिकट फाइनल नहीं किया है। इससे पूर्व सीने स्टार कुणाल सिंह, शेखर सुमन कांग्रेस की टिकट पर किश्मत आजमा चुके हैं।

पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में दानापुर, मनेर और पालीगंज विधानसभा वर्ष 2009 से राजद को बढ़त देते रहा है जबकि बिक्रम, फुलवारीशरीफ और दानापुर में भाजपा की बढ़त हमेशा भाजपा को जीत दिलाती रही है। 2009 में यह सीट जदयू के खाते में थी तब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जदयू के रंजन प्रसाद यादव ने मात दी थी। भाजपा के रामकृपाल यादव 2014 और 2019 में राजद के मीसा भारती को हराकर विजयी रहे हैं।

इस बार बदली हुई परिस्थिति में चुनाव

इस बार लोकसभा चुनाव का गणित 2019 और 2014 की तुलना में बदली हुई है। बीते विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा और जदयू से सभी सीट महागठबंधन के खाते में आ गई। मनेर, दानापुर, मसौढ़ी में राजद, बिक्रम में कांग्रेस, पालीगंज व फुलवारीशरीफ भाकपा माले के खाते में चली गई थी। दानापुर और बिक्रम भाजपा की परंपरागत सीट थी।

फुलवारीशरीफ, पालीगंज और मसौढ़ी जदयू के विधायक होते थे। बदले समीकरण और विधानसभा चुनाव के नतीजे के आधार पर लोकसभा चुनाव रोमांचक होने की संभावना है।

दल बदल का भी रहेगा प्रभाव

बिक्रम से कांग्रेस के विधायक इस बार भाजपा में आ गए हैं। बिक्रम से भाजपा और लोजपा के टिकट से जीतने वाले अनिल कुमार कांग्रेस का दामन थाम लिया है। राजद से मीसा भारती को टिकट की आधिकारिक घोषणा के इंतजार में टिकट के रेस में रहे राजद विधायकों को निराशा हाथ लग सकती है।

बढ़ता गया भाजपा और राजद का वोट

नए परिसीमन के आधार पर 2009 से पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भाजपा और राजद का वोट बढ़ता गया। 2009 में जदयू के रंजन प्रसाद यादव मात्र 2.69 लाख वोट लाकर राजद के लालू प्रसाद को हराया था। 2014 में भाजपा के रामकृपाल यादव 3.83 लाख मत हासिल कर राजद को हराया था। 2019 में भाजपा के रामकृपाल यादव को 5.09 लाख वोट मिले थे।

पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव परिणाम - 2009
  • रंजन प्रसाद यादव - जदयू - 2,69,298 वोट
  • लालू प्रसाद - राजद - 2,45,757 वोट
पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव परिणाम - 2014
  • रामकृपाल यादव - भाजपा - 3,83,262 वोट
  • मीसा भारती - राजद - 3,42,940 वोट
पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव परिणाम - 2019
  • रामकृपाल यादव - भाजपा - 5,09,557 वोट
  • मीसा भारती - राजद - 4,70,236 वोट

ये भी पढ़ें- मुस्लिम बहुल किशनगंज में हिंदू मतदाता निर्णायक फैक्टर, JDU और AIMIM ने खेल दिया नया दांव; ये है पिछला रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव से पहले अब इस पार्टी को लगा करारा झटका! प्रदेश अध्यक्ष ने थामा BJP का दामन

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Seats: NDA ने इन पांच सीटों पर अब तक नहीं खोले पत्ते, किस बात का इंतजार? RJD भी कर रही सोच विचार

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 12:20pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi एनडीए ने बिहार में अब तक अपने 35 प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है, लेकिन अब तक पांच सीटों पर बात फाइनल नहीं हो पाया है। किस बात को लेकर देरी हो रही है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिन पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी है, उसमें वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, जमुई और काराकाट शामिल हैं। 

इन पांचों सीट में से चार सीट चिराग पासवान (Chirag Paswan) के खाते में गई है। वहीं, एक सीट (काराकाट)  उपेन्द्र कुशवाहा को मिली है। माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा खुद इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

रविवार को पटना पहुंचे चिराग

चिराग पासवान रविवार को पटना पहुंचे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि होली के बाद हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। वह खुद हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि राजद, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भले ही सहमति में देर हो, लेकिन राजद ने मैदान में अपने कैंडिडेट उतारना शुरू कर दिया है। बिना किसी सहमति के राजद अब तक अपने 10 प्रत्याशियों को चुनावी सिंबल बांट चुका है।

हालांकि, इस पांच सीटों पर अब तक राजद ने अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं किया है, लेकिन जमुई से अर्चना रविदास को सिंबल देने की बात चल रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'बेमेल विवाह' है जल्दी 'तलाक' हो जाएगा..., टिकट फाइनल होने के बाद BJP के बड़े नेता ने क्यों कही ये बात

Chirag Paswan: नीतीश कुमार से मतभेद पर क्या बोले चिराग? मां के साथ पटना पहुंचते ही चाचा पशुपति को दे दिया बड़ा संकेत

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'बेमेल विवाह' है जल्दी 'तलाक' हो जाएगा..., टिकट फाइनल होने के बाद BJP के बड़े नेता ने क्यों कही ये बात

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 11:47am

एएनआई, पटना। Lok Sabha Elections 2024 पाटलिपुत्र सीट से भाजपा नेता राम कृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) का टिकट फिर कन्फर्म हो गया है। राम कृपाल यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा पाटलिपुत्र से मैदान में उतारे जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगी और भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए आम चुनाव में 400 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगा।

पाटलिपुत्र की जनता को धन्यवाद

यादव ने एएनआई से कहा, 'एक बार फिर मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं।'

उन्होंने पाटलिपुत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, ''मैं पाटलिपुत्र की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे अपनी सेवा करने का मौका दिया।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि विपक्ष खत्म हो गया है। वे इस बात से डरे हुए हैं कि उन्हें एक भी सीट नहीं मिलेगी। इसलिए, वे जो चाहें कह रहे हैं... 400 पार का नारा पूरा होगा और हम निश्चित रूप से बिहार में 40 सीटें जीतेंगे।'

वे सत्ता के भूखे हैं- रामकृपाल यादव 

उन्होंने कहा कि वे (बिहार में महागठबंधन) एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं। वे सत्ता के भूखे हैं। भ्रष्टाचारी सिर्फ सत्ता में आना चाहते हैं और खुद को बचाना चाहते हैं। यह एक 'बेमेल विवाह' है और जल्द ही 'तलाक' की ओर बढ़ेगा। 

जब उनसे मीसा भारती के राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कहीं कोई लड़ाई नहीं है, बीजेपी चुनाव जीतेगी। 

राम कृपाल ने कहा, 'पिछले कई सालों से, मैं ईमानदारी से लोगों की सेवा कर रहा हूं। मैं हमारी डबल इंजन सरकार, पीएम मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देता हूं। देश के लोग पीएम मोदी और नीतीश कुमार का समर्थन कर रहे हैं और उनके दृष्टिकोण के तहत, राज्य में विकास कार्य हो रहे हैं।

भाजपा ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए 111 उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को आरा से, नित्यानंद राय को उजियारपुर से और गिरिराज सिंह को बेगुसराय से मैदान में उतारा।

रविशंकर प्रसाद को यहां से मिला टिकट

पूर्व केंद्रीय मंत्री पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, सारण से राजीव प्रताप रूडी, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह और पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव का नाम भी सूची में है।

इससे पहले 2014 में, लालू प्रसाद द्वारा अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार के रूप में पाटलिपुत्र सीट से मैदान में उतारने के फैसले के बाद राम कृपाल ने विद्रोह कर दिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे।

पाटलिपुत्र सीट में छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज और बिक्रम शामिल हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा (मीसा) भारती 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट पर राम कृपाल यादव से हार गईं। रामकृपाल यादव 2014 से पहले लालू यादव के करीबी थे। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 17 सीटों पर, जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) 16 सीटों पर, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) (रामविलास) 5 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेगी। 

इस बार सात चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का 26 अप्रैल, तीसरे चरण का 7 मई, चौथे चरण का 13 मई, पांचवें चरण का 20 मई, छठे चरण का 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। 

यह भी पढ़ें-

नीतीश कुमार ने 'खेला' पिछड़ा कार्ड, पिंटू सहित चार JDU सांसदों का कटा टिकट; अब ये नए चेहरे बुलंद करेंगे झंडा

Gopal Mandal: 'जिसके मुंह में बोली नहीं था, उसको...', टिकट नहीं मिलने पर क्या बोले JDU MLA; बता दिया आगे का प्लान

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार में महागठबंधन के भीतर कलह, भाकपा ने इन तीन सीटों पर ठोका दावा; माले से पूछ दिया बड़ा सवाल

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 11:04am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने भाकपा माले के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें कहा गया है कि भाकपा और माकपा दो-दो विधायकों की पार्टी है। अगर उन दोनों को लोकसभा की एक-एक सीट दी गई है तो 12 विधायकों वाले माले को इस हिसाब से महागठबंधन में पांच सीटें मिलनी चाहिए।

रामनरेश ने कहा कि महागठबंधन में राजद के बाद सबसे ज्यादा जनाधार वाली पार्टी भाकपा है तो भाकपा को बेगूसराय के साथ साथ छह बार जीती जाने वाली मधुबनी और मजबूत संगठन वाली बांका लोकसभा सीट क्यों नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर माले दावा कर रही है, उनमें से अधिसंख्य पर भाकपा का जनाधार मजबूत है। फिर भी उसने भाजपा विरोधी व्यापक विपक्षी एकता के मद्देनजर उन सीटों पर टकराव का रुख नहीं अपनाया है। उन्होंने कहा कि भाकपा महागठबंधन का हिस्सा है और आगे भी रहेगा। 

जदयू के दिग्गजों ने बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत का किया दावा

राज्य ब्यूरो, पटनाः जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के मौके पर जदयू के प्राय: सभी दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद थे। प्रत्याशियों के नामों की सूचना देने के बाद सभी ने यह दावा किया कि इस बार एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेगा।

पिछले चुनाव में एक सीट की जो कमी रह गई थी वह भी इस बार पूरी हो जाएगी।जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए के सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी के सभी लोग जी जान से लगेंगे। हम निश्चित रूप से जीतेंगे।

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जदयू ने प्रत्याशियों की जिस सूची को जारी किया है उसमें सभी जाति के लोगों का प्रतिनिधित्व है। दो महिलाओं को भी जगह मिली है। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन में टिकटों को लेकर सिर फुटौव्वल की स्थिति है।

कोई सिंबल लेकर भाग रहा तो कोई अलग बात कह रहा। जदयू छोड़ राजद का दामन थाम चुकी विधायक बीमा भारती के संबंध में पूछा गया तो यह जबाव आया कि टिकट की दौड़ में उन्होंने पार्टी को छोड़ा।

यह भी पढ़ें-

नीतीश कुमार ने 'खेला' पिछड़ा कार्ड, पिंटू सहित चार JDU सांसदों का कटा टिकट; अब ये नए चेहरे बुलंद करेंगे झंडा

Chirag Paswan: नीतीश कुमार से मतभेद पर क्या बोले चिराग? मां के साथ पटना पहुंचते ही चाचा पशुपति को दे दिया बड़ा संकेत

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: नीतीश कुमार से मतभेद पर क्या बोले चिराग? मां के साथ पटना पहुंचते ही चाचा पशुपति को दे दिया बड़ा संकेत

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 9:27am

जागरण टीम, पटना। Bihar Politics लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को कहा कि होली के बाद हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। वह खुद हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मतभेद संबंधी सवाल पर चिराग ने कहा कि उन्हें नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट पर पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

चिराग के दिल्ली से पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पहुंचने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर चिराग ने कहा कि सीट शेयरिंग (NDA Seat Sharing) में एनडीए के तमाम घटक दलों का धन्यवाद करता हूं, जिस तरह से हमारी पार्टी को सम्मान दिया। यह हमारे हर कार्यकर्ता के संघर्ष और धैर्य का सम्मान है।

सीट बंटवारे के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे चिराग 

इसके बाद चिराग मां रीना पासवान व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हाजीपुर (वैशाली) पहुंचे। यहां सर्किट हाउस के निकट रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। चिराग एनडीए में सीटों का बंटवारा होने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।

यहां उन्होंने कहा कि हाजीपुर का नेता नहीं, बेटा बनकर यहां पर रहना और लोगों की सेवा करना चाहता हूं। आज शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि यह मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण दिन है। इस धरती की सेवा पिता दिवंगत रामविलास पासवान ने सारी उम्र की। हाजीपुर की वजह से उनकी देश-दुनिया में पहचान बनी।

इसी धरती की सेवा करने का अवसर आने वाले दिनों में जनता के आशीर्वाद से मुझे मिलेगा। हाजीपुर की जनता से वादा कर रहा हूं कि पापा के अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। वह देश के सबसे विकसित जिले की श्रेणी में हाजीपुर को देखना चाहते हैं।

चाचा पारस को लेकर ये दिया जवाब

चाचा पशुपति पारस के पार्टी तोड़ने के सवाल पर चिराग कहा कि पार्टी एवं परिवार तोड़ने का फैसला भी उन्हीं का था और आज भी फैसला उन्हीं के हाथों में है। उस समय भी उनके फैसले को सिर आंखों पर रखा था, आज भी रखने को तैयार हूं। उन्होंने कहा था कि सूरज पश्चिम से उगेगा, लेकिन चिराग पासवान से हमारा रिश्ता नहीं रहेगा।

पार्टी के बुरे वक्त में पार्टी छोड़ कर गए सांसदों को टिकट देने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह फैसला पार्टी को लेना है। पार्टी गहन चिंतन व चर्चा कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Ranchi to Patna Train: होली बाद रांची से पटना लौटने वाले ध्‍यान दें! इन ट्रेनों में अभी सीटें हैं खाली, देखें लिस्‍ट

नीतीश कुमार ने 'खेला' पिछड़ा कार्ड, पिंटू सहित चार JDU सांसदों का कटा टिकट; अब ये नए चेहरे बुलंद करेंगे झंडा

Categories: Bihar News

नीतीश कुमार ने 'खेला' पिछड़ा कार्ड, पिंटू सहित चार JDU सांसदों का कटा टिकट; अब ये नए चेहरे बुलंद करेंगे झंडा

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 9:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi एनडीए में हुए सीट शेयरिंग के तहत मिले 16 सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशियों के नामों की रविवार को आधिकारिक घोषणा कर दी। प्रत्याशियों में 12 नाम ऐसे हैं, जो वर्तमान में भी जदयू (JDU) के सांसद हैं। सीतामढ़ी, सिवान व किशनगंज में जदयू ने अपने प्रत्याशी को बदला है।

वहीं, जदयू को सीट शेयरिंग (JDU MP Candidate) के तहत इस बार शिवहर की सीट मिली है, जहां से उसने आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को प्रत्याशी बनाया है। लवली आनंद Lovely Anand) सहित जदयू ने दो महिलाओं को अपना प्रत्याशी बनाया है।

सिवान में कविता सिंह की जगह रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी विजय लक्ष्मी को जदयू ने प्रत्याशी बनाया है। शनिवार को ही उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ली थी। इसके अलावा, सीतामढ़ी सांसद सनील कुमार पिंटू का भी टिकट कट गया है। 

जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह व राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की।

पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग का विशेष रूप से ख्याल रखा

सामाजिक समीकरण के तहत पिछड़ा व अतिपिछड़ा को अधिक सीटें सामाजिक समीकरण के तहत जदयू ने पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग का विशेष रूप से ख्याल रखा है। दोनों को जोड़कर 11 सीटें दी गई हैं।

पिछड़ा वर्ग से छह तथा अति पिछड़ा वर्ग से जदयू ने पांच लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया है। सवर्ण समाज से तीन, दलित से एक तथा अल्पसंख्यक समाज से एक को प्रत्याशी बनाया गया है।

जदयू के प्रत्याशियों की सूची

1. वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (वर्तमान सांसद)

2. झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (वर्तमान सांसद)

3. सुपौल- दिलेश्वर कामत (वर्तमान सांसद)

4. कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी (वर्तमान सांसद)

5. पूर्णिया- संतोष कुमार (वर्तमान सांसद)

6. मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव (वर्तमान सांसद)

7. गोपालगंज - डॉ. आलोक कुमार सुमन (वर्तमान सांसद)

8. भागलपुर- अजय कुमार मंडल (वर्तमान सांसद)

9. बांका- गिरधारी यादव (वर्तमान सांसद)

10. मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (वर्तमान सांसद)

11. नालंदा-कौशलेंद्र कुमार (वर्तमान सांसद)

12. जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद (वर्तमान सांसद)

13. शिवहर - लवली आनंद (नयी सीट)

14. सीतामढ़ी -देवेश चंद्र ठाकुर (नए प्रत्याशी)

15. किशनगंज-मुजाहिद आलम (नए प्रत्याशी)

16. सिवान- विजयलक्ष्मी देवी (नए प्रत्याशी)

यह भी पढ़ें-

'अब मैं मंत्री बनूंगा...', Gopal Mandal का नया दावा, JDU से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने की बताई बड़ी वजह

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आज इन 9 जिलों में होगी बारिश; पटना में तीन डिग्री तक गिरा पारा

Categories: Bihar News

'अब मैं मंत्री बनूंगा...', Gopal Mandal का नया दावा, JDU से लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मिलने की बताई बड़ी वजह

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 8:36am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News In Hindi जदयू के चर्चित विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) पिछले कई दिनों से चर्चा में थे। वह लगातार भागलपुर सीट (Bhagalpur Seat) से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे, लेकिन जदयू (JDU) ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

पार्टी ने फिर से अजय मंडल को टिकट दे दिया। इसके बाद गोपाल मंडल अजीबोगरीब तर्क देते नजर आए। इसके साथ उन्होंने अपनी आगे की प्लानिंग भी बताया दी। 

मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि टिकट तो पॉकेट में था, लेकिन निकल गया। उन्होंने कहा कि कमीज खोलकर रखे थे, उसमें से किसी ने टिकट चुरा लिया।

राज्य सरकार में मंत्री बनने की इच्छा 

गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि वह पार्टी से नाराज नहीं है और राजद में नहीं जाएंगे। इसके साथ गोपाल मंडल ने कहा कि वह जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को हर तरह से सपोर्ट करेंगे। 40 सीट पर एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा टिकट नहीं मिला तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब कोई मंत्रालय देंगे। वह अब राज्य सरकार में मंत्री बनेंगे। 

गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि टिकट मिलना चाहिए था उन्हें लेकिन नीतीश को ऐसा लगा होगा कि टिकट देने पर एक विधानसभा सीट घट जाएगा। उन्होंने कहा कि जिसके मुंह में बोली नहीं था, उसको नीतीश कुमार ने टिकट दे दिया। अंत में उन्होंने कहा कि वह भागलपुर सीट के प्रत्याशी का हर तरह से सहयोग कारेंगे।    

यह भी पढ़ें-

Patna News: बेउर जेल गेट पर इंतजार करती रही पुलिस, पिछले गेट से निकल गए दो कुख्यात; कक्षपाल के खिलाफ FIR दर्ज

Patna News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, फतुहा में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आज इन 9 जिलों में होगी बारिश; पटना में तीन डिग्री तक गिरा पारा

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 7:21am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today होली के दौरान राजधानी समेत प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला रहेगा। राजधानी व दक्षिणी भागों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

वहीं, उत्तरी भागों के हिमालय के तलहटी वाले इलाकों के नौ जिलों के सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार एवं मधेपुरा जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी है। इन जगहों पर सोमवार व मंगलवार को भी वर्षा के आसार है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर पश्चिम बिहार से दक्षिण पूर्व असम तक द्रोणी रेखा का प्रभाव बना हुआ है, जो बांग्लादेश तक होते हुए गुजर रही है। इनके प्रभाव से मौसम का मिजाज का बदला रहेगा। रविवार को अररिया के सिकटी में 6.4 मिमी, नरपतगंज में 4.6 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

पटना में तीन डिग्री तक गिरा पारा

पटना समेत शेष भागों का मौसम बादलों के प्रभाव से शुष्क बना रहा। पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

36.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना समेत 15 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावटशहर गिरावट तापमान

पटना 0.6 31.4

मुजफ्फरपुर 0.6 28.8

मोतिहारी 0.3 30.2

गोपालगंज 1.0 31.9

बेगूसराय 1.4 30.5

खगड़िया 3.5 30.1

कटिहार 3.8 28.4

बांका 2.2 31.8

दरभंगा 1.0 30.0

सुपौल 0.7 28.9

पूर्णिया 3.2 27.0

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 31.4 20.0

गया 34.8 16.6

भागलपुर 31.2 18.8

मुजफ्फरपुर 28.8 19.4

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

होली के बाद रेलवे ने की 58 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, बड़े शहरों के लिए चलेगी ये ट्रेनें

बेउर जेल गेट पर इंतजार करती रही पुलिस, पिछले गेट से निकल गए दो कुख्यात; कक्षपाल के खिलाफ FIR दर्ज

Categories: Bihar News

Bihar Holi Special Train: होली के बाद रेलवे ने की 58 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, बड़े शहरों के लिए चलेगी ये ट्रेनें

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 6:00am

जागरण संवाददाता, पटना। होली के बाद रेलवे ने पूर्व मध्य क्षेत्र से 58 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों में काफी सीटें उपलब्ध हैं। यात्री इन ट्रेनों में आरक्षण कर यात्रा कर सकते हैं। रेलवे की ओर गाड़ी संख्या 02351 पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च को किया जाएगा।

यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से चलाई जाएगी। वहीं, गाड़ी 03255 पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को पटना जंक्शन से किया जाएगा। गाड़ी 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को पटना से चलाई जाएगी।

पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट 26 और 29 मार्च को

गाड़ी 03257 दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट ट्रेन 31 मार्च केा 7.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी। दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 मार्च एवं 31 मार्च को चलाई जाएगी। गाड़ी 04065 पटना-आनंद विहार सुपर फास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल 26 एवं 29 मार्च को पटना से प्रस्थान करेगी।

दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल दानापुर से 27 मार्च को 11.45 बजे रवाना होगी। दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल दानापुर से 28 मार्च को रवाना होगी। दानापुर-सोगरिका होली स्पेशल दानापुर से 26 मार्च को रवाना होगी। दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल गाड़ी दानापुर से 28 मार्च को रवाना होगी।

पटना-हैदराबाद गाड़ी 28 मार्च को पटना से पांच बजे रवाना होगी। पटना-विशाखापटनम एक्सप्रेस पटना से 28 मार्च को 13 बजे रवाना होगी। पटना-पुरी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी पटना से 26 मार्च को चलाई जाएगी। पटना-काेयंबटूर सुपर फास्ट स्पेशल गाड़ी पटना जंक्शन से 27 मार्च को चलाई जाएगी।

इसी तरह पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्र से कुल 58 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन होली बाद किया जाएगा। इससे राज्य के विभिन्न शहरों से देश के प्रमुख शहरों में जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें - 

BJP List: भाजपा ने बिहार में उम्मीदवारों का किया एलान, चौबे का काटा टिकट तो गिरिराज पर जताया भरोसा, देखें लिस्ट

Bihar Politics: बिहार की वो सीटें, जहां नीतीश कुमार को मिली सीधी चुनौती, क्या इस बार 'खेल' कर पाएंगे लालू यादव?

Categories: Bihar News

Patna News: बेउर जेल गेट पर इंतजार करती रही पुलिस, पिछले गेट से निकल गए दो कुख्यात; कक्षपाल के खिलाफ FIR दर्ज

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 6:00am

जागरण संवाददाता, पटना। लूट और हत्या के आरोपों में आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में बंद विक्की पांडे और बिट्टू सिंह को दोबारा गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस की टीम जेल गेट पर इंतजार करती रही, लेकिन कक्षपाल सुबोध कुमार सिंह की मदद से वे पिछले रास्ते से निकल गए।

दोनों पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कुछ महीने पहले बेउर थाने में प्राथमिकी की गई थी। हालांकि, पुलिस कागजी कार्रवाई में फंसी रही और प्रोडक्शन वारंट नहीं ले सकी। इस बीच न्यायालय से उनकी जमानत हो गई थी।

फुलवारीशरीफ एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि विक्की पांडे और बिट्टू सिंह की जमानत की सूचना मिलने पर जेल प्रशासन को हिदायत दी गई थी कि वे जैसे ही बाहर निकलें, इसकी सूचना पुलिस को दी जाए। मगर, कक्षपाल के सहयोग से वे प्रतिबंधित रास्ते से निकल गए।

बेउर जेल अधीक्षक ई. जितेंद्र कुमार ने कक्षपाल के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। जिस धारा में प्राथमिकी की गई है, उसमें सात वर्षों से कम सजा का प्राविधान है। ऐसे में आरोपित कक्षपाल को नोटिस देकर पूछताछ की जाएगी।

महिला बैरक से होकर गुजरता है पिछला रास्ता

बताया जाता है कि बेउर जेल का पिछला रास्ता महिला बैरक से होकर गुजरता है। यह रास्ता प्रतिबंधित है। सूत्रों की मानें तो कक्षपाल ने पीछे के रास्ते का दरवाजा नहीं खोला था, बल्कि उन्हें बाउंड्री पार करा निकाल दिया।

कागजी कार्रवाई पूरी होने तक कक्षपाल विक्की पांडे और बिट्टू सिंह के साथ ही था। जब दूसरे कैदियों को मुख्य द्वार से लेकर जाया जा रहा था, तभी वह गुपचुप तरीके से दोनों बंदियों को साथ लेकर महिला बैरक की तरफ चला गया था। एएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद कई बिंदुओं पर निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - 

BJP List: भाजपा ने बिहार में उम्मीदवारों का किया एलान, चौबे का काटा टिकट तो गिरिराज पर जताया भरोसा, देखें लिस्ट

Bihar Politics: बिहार की वो सीटें, जहां नीतीश कुमार को मिली सीधी चुनौती, क्या इस बार 'खेल' कर पाएंगे लालू यादव?

Categories: Bihar News

Patna News: दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, फतुहा में घायल हुए तीन लोगों की हालत गंभीर

Dainik Jagran - March 25, 2024 - 4:00am

जागरण टीम, बिहटा/पटना। वाहन चालकों में गति सीमा का उल्लंघन और गलत दिशा में परिचालन करने की प्रवृत्ति सुधर नहीं रही है। रविवार को बिहटा और फतुहा थाना क्षेत्रों में आमने-सामने की टक्कर की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है।

बिहटा में जहां अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से आटो चालक की मौत हो गई, वहीं फतुहा में कार और ट्रक की सीधी टक्कर में दो लोग मर गए। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। शनिवार की भोर में बिहटा में ही दो कारों के भिड़ंत में दो युवकों की जान चली गई थी।

लगातार हो रहे हादसों के बाद भी वाहन चालक गति पर ब्रेक नहीं लगा रहे और न ही रांग साइड से चलना छोड़ रहे हैं। ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि स्पीड गन से गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहनों की पहचान कर समन किया जा रहा है।

गलत दिशा में परिचालन करने वालों पर भी कार्रवाई जारी है। ट्रैफिक पुलिस समय-समय जागरूकता अभियान चलाती है। चालकों को मोटरयान अधिनियम का पालन करना चाहिए। इससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़ चालक फरारबिहटा थाना चौक के समीप पीताम्बर नगर में आटो को टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। हादसे में आटो चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान अमहारा के सिकरिया निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ टेंगर (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

बताया जाता है कि धर्मेंद्र सड़क किनारे आटो लगाकर पंक्चर बनवा रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला। लोग पीछा करने लगे तो आरोपित वाहन छोड़ कर भाग निकला। इधर, धर्मेंद्र को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रशिक्षु एएसपी दीक्षा भंवरे ने बताया कि आरोपित चालक की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाएगी।

फतुहा हादसे में तीन की हालत गंभीर

फतुहा-दनियावां एनएच पर शनिवार की देर रात गैस सिलेंडर लदे ट्रक और कार की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत अभी गंभीर बनी है। जख्मी लोगों का उपचार एनएमसीएच में चल रहा है।

मृतकों में सूरज यादव और मनीष कुमार शामिल हैं, जबकि सीताराम, गुड्डू कुमार एवं धर्मेश कुमार उपचाराधीन हैं। कार सवार सभी लोग मिर्जापुर नोहटा मोहल्ले के रहने वाले हैं।

बताया जाता हैकि सूरज और मनीष सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। दोनों मिलनसार स्वभाव के थे। रविवार को उनके शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें - 

BJP List: भाजपा ने बिहार में उम्मीदवारों का किया एलान, चौबे का काटा टिकट तो गिरिराज पर जताया भरोसा, देखें लिस्ट

Bihar Politics: बिहार की वो सीटें, जहां नीतीश कुमार को मिली सीधी चुनौती, क्या इस बार 'खेल' कर पाएंगे लालू यादव?

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar