Bihar News

Patna News: पटना के नामी स्कूल के नाले में छात्र का शव मिलने से हड़कंप, गुस्‍साए लोगों ने बिल्डिंग में लगा दी आग

Dainik Jagran - May 17, 2024 - 9:36am

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना में दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी (Tiny ToT Academy) के नाले में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्चे की उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने दीघा आशियाना मोड़ और दीघा राम जी चक, बाटा पेट्रोल पम्प दानापुर गांधी मैदान मार्ग को जाम कर दिया।

स्कूल में तोड़फोड़ और लगाई आग

घटना सामने आने के बाद स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की गई है और कुछ लोगों ने बिल्डिंग में आग लगा दी है। आग ने तुरंत विकराल रूप धर लिया। 

बच्चा कल देर शाम तक घर नहीं लौटा 

पाल्सन रोड निवासी आयुष गुरुवार को स्कूल गया था। क्लास खत्म होने के बाद वहीं ट्यूशन पढ़ता था। कल देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन के लिए जुट गए। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव नाला से बरामद हुआ।

घटना की जांच की जा रही

घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। मामले की जानकारी ली जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

आग बुझाते दमकलकर्मी

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को गालियां दे रही थी भोजपुरी गायक, फिर हथियार भी दिखाया; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून कब देगा दस्तक, कितनी होगी बारिश? पढ़िए मौसम विभाग की नई जानकारी

Dainik Jagran - May 17, 2024 - 7:43am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में भीषण गर्मी व लू से लोगों को कुछ दिनों के बाद राहत मिलने वाली है। वहीं बिहार में भी मानसून इस बार जल्द ही दस्तक देने वाला है। इस बार बिहार में मानसून 13 से 18 जून के मध्य पूर्णिया के रास्ते प्रवेश करेगा। इस बार सामान्य से अ​धिक वर्षा के आसार हैं।

मानसून देश में अपने आगमन की तय तिथि से एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्तक देगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तिथि एक जून है। मौसम विभाग ने मानसून पूर्वानुमान को लेकर बताया कि तिथि में चार दिन कम या ज्यादा होने की संभावना है। ऐसे में 28 मई से तीन जून के बीच मानसून प्रवेश करेगा।

बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून को 19 मई को पहुंचने की संभावना है। वहां दस्तक देने की सामान्य तिथि 21 मई है। मौसम विभाग के अनुसार, तीन से पांच सप्ताह में ला-नीना की परिस्थितियां पैदा होने के आसार हैं। ऐसे में इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई जा रही है।

इस बार 13 से 18 जून के बीच बिहार में मानसून के दस्तक देने के आसार

Monsoon in Bihar 2024: मौसम विज्ञानी एसके पटेल ने बताया कि समय से मानसून केरल में प्रवेश करेगा तो बिहार में भी समय से पूर्णिया व किशनगंज के रास्ते प्रवेश करेगा। बीते वर्ष 13 जून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून प्रवेश किया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 13-18 जून के मध्य मानसून बिहार में प्रवेश करेगा।

इस बार बिहार में सामान्य से 106 फीसदी अधिक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, जून से सितंबर चार माह के दौरान सामान्य से 106 फीसद वर्षा के आसार हैं। मानसून के दौरान सामान्य वर्षा 87 सेंटीमीटर है। यानी इस वर्ष करीब 92 सेंटीमीटर वर्षा की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बिहार में 992.2 मिमी है। मानसून सीजन के दौरान 96-104 मिमी वर्षा सामान्य मानी जाती है। वहीं, इस बार 106 फीसद तक रहने के आसार हैं। वर्षा की स्थिति ठीक होने से खेती किसानी को लाभ मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को गालियां दे रही थी भोजपुरी गायक, फिर हथियार भी दिखाया; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Categories: Bihar News

Monsoon 2024 Latest Update: समय से पहले दस्तक देगा मानसून, सामान्य से अधिक झमाझम बारिश के आसार

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 11:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। भीषण गर्मी व लू से लोगों को कुछ दिनों बाद राहत मिलने वाली है। इस बार मानसून देश में अपने आगमन की नियत तिथि से एक दिन पहले 31 मई को केरल में दस्तक देगा। वैसे केरल में मानसून आने की सामान्य तिथि एक जून है।

मौसम विभाग ने मानसून पूर्वानुमान को लेकर बताया की तिथि में चार दिन कम या ज्यादा होने की संभावना है। ऐसे में 28 मई से तीन जून के बीच मानसून प्रवेश करेगा।

बंगाल की खाड़ी में अंडमान सागर और द्वीप समूह पर मानसून को 19 मई को पहुंचने की संभावना है, जबकि वहां दस्तक देने की सामान्य तिथि 21 मई है।

मौसम विभाग ने क्या कहा?

मौसम विभाग के अनुसार, तीन से पांच सप्ताह में ला-नीना की परिस्थितियां पैदा होने के आसार है। ऐसे में इस वर्ष सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई जा रही है।

मौसम विज्ञानी एसके पटेल ने बताया कि समय से मानसून केरल में प्रवेश करेगा तो बिहार में भी समय से मानसून पूर्णिया व किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा।

पूर्णिया के रास्ते बिहार आएगा मानसून

बीते वर्ष 13 जून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून प्रवेश किया था। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 13-18 जून के मध्य मानसून बिहार में प्रवेश करेगा।

106 फीसद बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार जून से सितंबर चार माह के दौरान सामान्य से 106 फीसद वर्षा के आसार है। मानसून के दौरान सामान्य वर्षा 87 सेंटीमीटर है। यानी इस वर्ष करीब 92 सेंटीमीटर वर्षा की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बिहार में 992.2 मिमी है।

मानसून सीजन के दौरान 96-104 मिमी वर्षा सामान्य मानी जाती है। वहीं इस बार 106 फीसद तक रहने के आसार है। वर्षा की स्थिति ठीक होने से खेती किसानी को लाभ मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: KK Pathak: सरकारी स्कूल के छात्रों को अब नहीं मिलेंगे ड्रेस खरीदने के पैसे, केके पाठक ने जारी कर दिया नया ऑर्डर

Farakka Express: मालदा टाउन से बठिंडा के बीच चल रही फरक्का एक्सप्रेस अब कटिहार रेल मंडल की, यात्री परेशान

Categories: Bihar News

NDA, Indian Navy और CDS के लिए 4 जून तक करें आवेदन, ये रहा वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 10:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। NDA, Indian Navy And CDS Exam संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा (एनडीए), नौसेना अकादमी परीक्षा-2 (एनए) और संयुक्त रक्षा परीक्षा-2 (CDS) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभ्यर्थी वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार जून शाम छह बजे है। फॉर्म में सुधार पांच से 11 जून तक कर सकते हैं।

  • सीडीएस के लिए कुल 459 पद हैं।
  • एनडीए, एनए के लिए कुल 404 पद शामिल हैं।

सीडीएस-2 की अधिसूचना के अनुसार भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी एझिमाला, वायु सेना अकादमी हैदराबाद, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी चेन्नई सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए कुल 459 रिक्तियां की जाएगी।

सही सीआरआर भरने का 20 तक मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा (बीएसएसटीईटी) 2023 में सुधार कर मौका दिया है। समिति ने कहा है कि बीएसएसटीईटी 2023 में आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों ने भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा निर्गत वैध सीआरआर नंबर अंकित नहीं किया है। कुछ अभ्यर्थियों ने त्रुटिपूर्ण सीआरआर नंबर अंकित किया है।

समिति ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों का सीआरआर नंबर अपलोड कर दिया गया है। वेबसाइट पर अपना आवेदन नंबर डाल कर जांच कर लें। जिनका नहीं है या जिन्होंने गलत नंबर दिया है वे 20 मई तक सीआरआर नंबर में सुधार करेंगे और पुन: प्रमाण-पत्र अपलोड भी करेंगे। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों का सीआरआर गलत पाया जाता है उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'बेटे को CM बनाने के लिए लालू कांग्रेस की गोद में बैठे', अमित शाह का दावा

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya Nomination: क्या रद्द हो जाएगा रोहिणी आचार्य का नामांकन? पटना हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका

Categories: Bihar News

KK Pathak पर Rahul Gandhi को आया गुस्सा! Nitish Kumar से भी मांग लिया जवाब

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 10:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस का मानना है कि इस भीषण गर्मी के दृष्टिगत सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के लिए सुबह छह से दोपहर दो बजे तक का समय निर्धारित किया जाना उचित नहीं। यह शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ स्कूली बच्चों को परेशान करने वाला निर्णय है और इसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए।

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि केके पाठक (शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव) और बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों की प्रताड़ना निंदनीय है। शिक्षक-शिक्षिकाओं की अपनी भी जिम्मेदारियां होती हैं।

उन्होंने लिखा, प्रश्न यह कि उनके अपने बच्चे क्या उपेक्षित नहीं होंगे? क्या इतने मानसिक तनाव में शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन कर पाएंगे? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका उत्तर देना चाहिए।

'इस फरमान का बुरा परिणाम होगा'

कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने एक्स पर वीडियो अपलोड कर कहा है कि बिहार में शिक्षा विभाग का एक और नया फरमान लागू हो गया है, जो स्कूली बच्चों के साथ शिक्षिकाओं के लिए अनुकूल नहीं। इस फरमान का बुरा परिणाम होगा। पठन-पाठन के लिए इस भीषण गर्मी में सुबह छह से दोपहर दो बजे तक सरकारी स्कूलों को खोले रखने का निर्देश है। इसका विचार किए बिना कि सरकारी स्कूलों के पास निजी विद्यालयों की तरह सुविधा-संसाधन नहीं।

उन्होंने कहा कि शिक्षिकाओं के लिए सरकारी स्कूल की ओर से वाहन नहीं मुहैया कराए जाते, जो इस भीषण गर्मी में बच्चे व शिक्षक, विशेषकर शिक्षिकाएं, स्कूल से घर तक आ-जा सकें। वस्तुत: शिक्षा विभाग शिक्षा देने के बजाय तानाशाही में विश्वास कर रहा है। कांग्रेस परेशान करने वाले ऐसे निर्देशों की भर्त्सना करती है।

कांग्रेस चाहती है कि बच्चे-बच्चियां शिक्षित-प्रशिक्षित हों और ऐसा शिक्षकों-प्रशिक्षकों को परेशान किए बिना भी हो सकता है। बिना कोई अतिरिक्त व्यवस्था किए इस तरह का निर्देश दिया जाना बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ज्यादती है। कांग्रेस इस निर्देश को वापस लेने की मांग करती है।

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'बेटे को CM बनाने के लिए लालू कांग्रेस की गोद में बैठे', अमित शाह का दावा

ये भी पढ़ें- KK Pathak: गजब हो गया पाठक सर, बिहार के इस जिले में चोरी हो गया स्कूल, अब क्या कीजिएगा?

Categories: Bihar News

Bihar Smart Meter Recharge: आने लगा माइनस बैलेंस, करें स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 10:11pm

जागरण संवाददाता, पटना। आपके घर या व्यवसायिक प्रतिष्ठान में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईएसएल) कंपनी का मीटर लगा है। दो मई से 15 मई की शाम तक तकनीकी खराबी के कारण यह मीटर ऊर्जा खपत के आधार पर राशि नहीं काट पाया है।

तकनीकी खराबियां दूर होने के बाद बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का माइनस बैलेंस हो गया है। शुक्रवार तक सभी उपभोक्ताओं को ऊर्जा खपत के आधार पर बैलेंस अपटूडेट हो जाएगा।

बिजली कंपनी योजना बनाई है कि सोमवार को दिन के ग्यारह बजे से माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जाएगा।

माइनस राशि वाले उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटने के पहले अपना स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज करा लें। कनेक्शन कटने के बाद मीटर रिचार्ज कराने में परेशानियां उत्पन्न हो जाएगी।

बता दें कि दो मई को तकनीकी खराबी आई थी। राज्य के 16 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ता इसमें शामिल हैं।

इसमें बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी खपत का आकलन कर मीटर रिचार्ज करा चुके हैं। बिजली कंपनी की तरफ से मैसेज देकर भुगतान करने का आग्रह किया गया था।

बिजली कंपनी सोमवार को दिन के 10.59 बजे तक राहत देने का फैसला ली है। राजधानी पटना में पांच लाख से अधिक उपभोक्ता ईईएसएल स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाले उपभोक्ता हैं।

यह भी पढ़ें: Rohini Acharya Nomination: क्या रद्द हो जाएगा रोहिणी आचार्य का नामांकन? पटना हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका

KK Pathak: सरकारी स्कूल के छात्रों को अब नहीं मिलेंगे ड्रेस खरीदने के पैसे, केके पाठक ने जारी कर दिया नया ऑर्डर

Categories: Bihar News

Bihar Sand Transportation: बिहार में जुलाई से लाल पट्टी वाले वाहनों से ही होगी बालू-पत्थर की ढुलाई, नया आदेश जारी

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 7:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। अब बालू और पत्थरों की ढुलाई किसी भी वाहन से नहीं हो सकेगी। इसके लिए जीपीएस युक्त वाहन इस्तेमाल करना होगा जिसमें चारों ओर लाल रंग की चौड़ी पट्टी बनी होगी. ताकि दूर से ही ऐसे वाहनों को पहचाना जा सके। अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने एवं इसकी सख्त मॉनिटरिंग को लेकर यह नया आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में खान एवं भूतत्व विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के अनुसार, एक जुलाई 2024 से बालू और पत्थर सहित खनिज लदे वाहनों पर विशिष्ट पहचान की व्यवस्था अनिवार्य कर दी गई है। विभाग ने यह व्यवस्था अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के संबंध में पिछले दिनों उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा राज्य सरकारों को दिए गए कई निर्देशों के आलोक में किया है।

राज्य सरकार ने अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने के लिए बालू की ढुलाई में लगे वाहनों में जीपीएस लगाने की अनिवार्यता पहले से ही की हुई है। अब इसमें कई और शर्तें जोड़ी गई हैं।

वाहन मालिकों को रखना होगा इस बात का ध्यान

नई व्यवस्था के अनुसार, अब विभाग द्वारा बालू के ढुलाई के लिए ''खनन साफ्ट में निबंधित जीपीएस लगे वाहनों पर चारों तरफ से लाल रंग की 20 इंच चौड़ी पट्टी वाहन मालिकों को रंगवानी होगी। लाल पट्टी पर चारों तरफ छह इंच के आकार में खनन वाहन का निबंधन संख्या और वाहन संख्या अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा।

बालू बंदोबस्तधारी भी विशिष्ट पहचान अंकित किए गए और जीपीएस लगे वाहनों को ही परिवहन चालान निर्गत करेंगे। इस व्यवस्था का उद्देश्य है कि बालू और पत्थर लदे खनिज वाहनों की पहचान आसानी से हो सके। लाल रंग से रंगे होने के कारण प्रशासन द्वारा इसकी आसानी से जांच की जा सकेगी।

आम लोग भी ऐसे वाहनों पर निगाह रख सकेंगे। साथ ही वाहन संख्या डालकर खनन साफ्ट पोर्टल पर यह जान सकेंगे कि उक्त वाहन के लिए बालू का चालान कब तक वैध है। अगर कोई वाहन विशिष्ट पहचान के बिना बालू का परिवहन करते वाहन पाया जाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sand Price In Bihar: अब मालगाड़ी से भी होगी बालू ढुलाई, 60 प्रतिशत कम होगा परिवहन खर्च

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav : लालू यादव के लिए चुनौती बने उनके ही 'सिपहसालार', इन 4 सीटों पर बिगड़ रहा 'खेल'

Categories: Bihar News

KK Pathak: सरकारी स्कूल के छात्रों को अब नहीं मिलेंगे ड्रेस खरीदने के पैसे, केके पाठक ने जारी कर दिया नया ऑर्डर

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 7:40pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब राशि के बदले पोशाक मिलेगी। दो जोड़ी पोशाक के साथ बच्चों को एक जोड़ी जूते-मोजे मिलेंगे। टाई मिलेगी। जाड़े में पहनने के लिए बच्चों को स्वेटर भी मिलेंगे। जूते कैनवास के होंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लिया है।

इस फैसले के अनुसार, प्रारंभिक विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली एक जोड़ी पोशाक में एक हाफ शर्ट एवं एक हाफ पैंट तथा एक फुल शर्ट एवं एक फुल पैंट होंगे। इससे छात्र गर्मी में हाफ पैंट और हाफ शर्ट में तथा जाड़ा में फुल पैंट एवं फूल शर्ट पहन सकेंगे।

छात्राओं को दो जोड़ी सलवार और कमीज मिलेगी

शिक्षा विभाग के मुताबिक, पहली से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं को दो जोड़ी सलवार और कमीज मिलेगी। इसी प्रकार कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को भी दो जोड़ी सलवार और कमीज मिलेगी। साथ में एक जोड़ी जूते-मोजे एवं एक स्वेटर भी दिये जाएंगे।

इसे लेकर शिक्षा विभाग के डॉ. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में बुधवार को अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक हुई।

इसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र और माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बच्चों के पोशाक में व्यवहार किये जाने वाले कपड़े की भी जांच-परख की गयी।

स्कूल ड्रेस के लिए जल्द निकाली जाएगी निविदा

अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मौजूदगी में हुई बैठक में छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने हेतु जल्द निविदा निकाली जाएगी।

यहां बता दें कि छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि दी जा रही थी।

इसके तहत कक्षा पहली से पांचवीं तक के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष 600 रुपये और कक्षा छठी से आठवीं तक के प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रति वर्ष 700 रुपये की दर से राशि उनके खाते में उपलब्ध कराने की व्यवस्था थी।

इसी प्रकार कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को प्रति छात्रा प्रति वर्ष 1500 रुपये की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराने की व्यवस्था थी। यह भी जान लें कि वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रारंभिक कक्षाओं के लिए पोशाक योजना लागू की थी।

यह भी पढ़ें: KK Pathak: गजब हो गया पाठक सर, बिहार के इस जिले में चोरी हो गया स्कूल, अब क्या कीजिएगा?

'KK Pathak लाइमलाइट में आने के लिए दे रहे तुगलकी फरमान', शिक्षा विभाग के अटपटे आदेशों पर भड़के इंटक नेता

Categories: Bihar News

Rohini Acharya Nomination: क्या रद्द हो जाएगा रोहिणी आचार्य का नामांकन? पटना हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 7:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सारण लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य का नामांकन रद्द करने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रोहिणी के नामांकन को स्वीकृत करने को चुनौती दी है।

याचिकाकर्ता का कथन है कि रोहिणी के पासपोर्ट एवं कई महत्वपूर्ण तथ्यों की जांच नहीं की गई है। जैसे कि उन्होंने सात वर्षों से अधिक समय से सिंगापुर में रहते हुए वहां की नागरिकता हासिल की है या नहीं?

'रोहिणी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं'

याचिका में भारत के संविधान के अनुच्छेद-84 एवं 102 का हवाला देते हुए बताया गया है कि रोहिणी लोकसभा चुनाव लड़ने हेतु अयोग्य हैं। अतः उनका नामांकन रद्द किया जाना चाहिए था। याचिका में कहा गया है रोहिणी सिंगापुर की निवासी हैं और अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में अनेक गलत तथ्यों को अंकित किया है। जैसे कि घर का कोई पता सारण जिला या पटना जिला का नहीं दिया गया है। अपनी संपत्ति के विवरण में भी कोई पता का विवरण नहीं दिया है।

'रोहिणी ने दी गलत जानकारी'

आरोप लगाया गया कि उनके द्वारा दी गई आयकर विवरणी एवं बैंक खातों में जमा रकम एवं अचल संपत्ति का विवरण भी गलत दिया गया है। याचिकाकर्ता ने अपने को सारण लोकसभा क्षेत्र का मतदाता बताते हुए यह दावा किया है कि रोहिणी ने नामांकन पत्र एवं शपथ पत्र में अपने सिंगापुर के घर, आय एवं वहां के निवासी के रूप में अपनी स्थिति को पूरी तरह से छिपा लिया है। इस कारण वह सारण में चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य थीं, लेकिन इसके बावजूद सारण के रिटर्निंग आफिसर ने उपरोक्त तथ्यों के बारे में बगैर जांच के उनका नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया।

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 36 के तहत उनका नामांकन स्वीकृत किए जाने से पहले जांच आवश्यक थी, जो नहीं हुई। इसलिए उनका नामांकन अवैध है। इस मामले में याचिकाकर्ता का पक्ष वरीय अधिवक्ता एसडी संजय रख रहे हैं। याचिकाकर्ता ने यह भरोसा जताया है कि यदि रोहिणी चुनाव जीत भी जाती हैं तो भी उनका नामांकन रद्द होगा एवं मतदाताओं द्वारा उन्हें दिया गया वोट व्यर्थ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav : लालू यादव के लिए चुनौती बने उनके ही 'सिपहसालार', इन 4 सीटों पर बिगड़ रहा 'खेल'

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'भला नौ-नौ बच्चा कोई पैदा करता है...', भरी सभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार

Categories: Bihar News

Lalu Yadav : लालू यादव के लिए चुनौती बने उनके ही 'सिपहसालार', इन 4 सीटों पर बिगड़ रहा 'खेल'

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 6:29pm

रमण शुक्ला, पटना। Bihar Lok Sabha Election 2024 18वीं लोकसभा के 'रण' में राजद प्रमुख लालू यादव के लिए उनके ही सिपहसालार चुनौती बने हुए हैं। वह सीधे-सीधे चार सीटों पर राजद प्रत्याशी के विरुद्ध चुनावी 'खेल' बिगाड़ रहे हैं। इसमें सारण में लालू के समधी चंद्रिका यादव, वैशाली एवं हाजीपुर में पूर्व सांसद रामा सिंह जबकि पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव हैं।

यही नहीं, पांचवे, छठे एवं सातवें चरण के रण में और भी कई धुरंधर हैं जो राजद के लिए परेशानी के सबब बन सकते हैं। ये सभी कभी लालू यादव के खास हुआ करते थे। वर्तमान समीकरण में कोई खुलकर को तो कोई अंदरखाने राजद प्रत्याशी के विरुद्ध सक्रिय हैं। इसमें सबसे मुखर राजद के महनार से विधायक बीना देवी के पति रामा सिंह हैं।

वैशाली-हाजीपुर में रामा की बगावत

रामा वैशाली संसदीय सीट पर राजद से टिकट के दावेदार थे। बात नहीं बनी। अब राजद छोड़कर लोजपा (आर) प्रमुख व हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी चिराग पासवान को विजयी बनाने में पसीना बहा रहे हैं। चिराग के लिए दिनरात एक कर हर हाल में जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं। रामा की दो सीटों पर सीधे-सीधे अच्छी पकड़ है। इसमें वैशाली से वे स्वयं सांसद रहे हैं। जबकि हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत महनार विधानसभा क्षेत्र से उनकी पत्नी विधायक है।

इस वजह से हाजीपुर में रामा सिंह राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम को हराने एवं चिराग की जीत पक्की करने में जुटे हैं। वहीं, वैशाली में रामा सिंह लोजपा की प्रत्याशी वीणा देवी को विजयी बनाने के लिए राजद के प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला ऊर्फ मुन्ना शुक्ला को हराने की अपील कर रहे हैं। अब बात सारण संसदीय क्षेत्र की।

सारण में समधी बने मुसीबत

सारण लोकसभा क्षेत्र में कभी लालू यादव समधी रहे पूर्व मंत्री चंद्रिका राय राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्या को हराने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।

बता दें कि चंद्रिका राय लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के ससुर हैं। वह लालू की बड़ी बहु ऐश्वर्या राय के पिता हैं। चंद्रिका के भितरघात से राजद प्रत्याशी की परेशानी बढ़ती जा रही है। रोहिणी के पक्ष में तैयार मतदाताओं को तोड़ने ही के साथ ही चंद्रिका ने रुडी की जीत की राह आसान बना दी है।

लालू के सामने साख बचाने की चुनौती है, क्योंकि वह स्वयं सारण सीट से सांसद रहे हैं। अबकी बार विदेश में रह रही बेटी को चुनाव मैदान में उतार कर सारण संसदीय क्षेत्र की लड़ाई को राजद प्रमुख ने दिलचस्प बना दी है।

पाटलिपुत्र में रोचक हुई लड़ाई

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के सामने पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर लगातार तीसरी बार लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रहीं हैं। मीसा के साथ लालू परिवार की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। लालू के कभी हनुमान रहे रामकृपाल जहां हैट ट्रिक लगाने के लिए हर मोहरे को आजमा रहे हैं।

वहीं, मीसा ने भी मुंह बोले चाचा (रामकृपाल) को लगातार तीसरी बार संसद पहुंचने से रोकने के लिए मतदाताओं को साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इस बार राजद प्रत्याशी के तौर पर मीसा के साथ मजबूत पक्ष यह है कि इस संसदीय क्षेत्र के छह विधानसभा सीटों पर आइएनडीआइए के विधायक हैं। पर क्षेत्र में रामकृपाल की लोकप्रियता मीसा की तुलना कहीं ज्यादा है।

यही वजह है कि यादव बहुल इस क्षेत्र में स्वजातीय मतदाताओं के साथ भाजपा के कोर वोट बैंक को साधकर रामकृपाल इतिहास रचने में जुटे हैं।

दानापुर और मनेर से राजद के विधायक हैं। पालीगंज, फुलवारी और मसौढ़ी से भाकपा माले के विधायक और विक्रम विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं। हालांकि विक्रम विधानसभा के वर्तमान कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ अब भाजपा खेमे में हैं। इस कारण रामकृपाल की स्थिति मजबूत हुई है।

ये भी पढ़ें- 'PM Modi को बेड रेस्ट की जरूरत...', तेजस्वी यादव का तंज; मुकेश सहनी ने भी लिया आड़े हाथ

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'भला नौ-नौ बच्चा कोई पैदा करता है...', भरी सभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार

Categories: Bihar News

Patna Gold Silver Price: सोना-चांदी में फिर लगी 'आग', पटना के सर्राफा बाजार में दिख रहा प्रभाव

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 6:18pm

जागरण संवाददाता, पटना। वैश्विक बाजार के तेजी का प्रभाव का असर गुरुवार को स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में दिखा। चांदी ने 1400 रुपये प्रति किलो की उड़ान भर कर एक दिन पहले की खामोशी तोड़ी। चांदी 84,700 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी।

सोना ने 300 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की। सोना विठूर 72,500 रुपये व 22 कैरेट 72,350 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर कारोबार हुआ। दो दिन में सोना ने 400 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।

क्या सोच रहा व्यापारिक वर्ग? 

ग्राहकी मांग कमजोर होने के बाद भी धातुओं में कायम उछाल को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के हलचल का प्रभाव मान रहे हैं। बाजार की स्थिति यह है कि ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है।

इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसी बीच चांदी की तेजी से कारखानेदार भी हाथ खींच खरीद करेंगे। स्थिति चाहे जो भी हो शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से आने वाले समय में धातुओं में राहत मिलने की उम्मीद है।

वहीं, ग्राहकी मांग के बीच बाजार विशेषज्ञ धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव कायम रहने की संभावना जता रहे हैं। इससे कारोबार प्रभावित होगा।

ये भी पढ़ें- 'PM Modi को बेड रेस्ट की जरूरत...', तेजस्वी यादव का तंज; मुकेश सहनी ने भी लिया आड़े हाथ

ये भी पढ़ें- Bihar Makka Fasal Rate: नहीं मिल रही मक्का फसल की वाजिब कीमत, हताश हो रहे किसान

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: दिवंगत भाजपा नेता सुशील मोदी के घर पहुंचे नीतीश कुमार, परिजनों से की मुलाकात

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 4:57pm

एजेंसी, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर पटना में दिवंगत भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के आवास पर पहुंचे। बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात निधन हो गया था।

नीतीश कुमार पिछले दो दिनों से बीमार थे। 14 मई को खबर आई थी कि नीतीश कुमार को फीवर हो गया था। पीएम मोदी के नामांकन में भी नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे।

#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar arrives at late BJP leader Sushil Kumar Modi's residence in Patna.

Senior BJP leader and former Bihar deputy chief minister Sushil Kumar Modi passed away on Monday night. pic.twitter.com/MlXVbaYcK0

— ANI (@ANI) May 16, 2024 नोट- खबर को जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

Categories: Bihar News

Patna Cricket Academy: पटना में ही होगी क्रिकेट की ट्रेनिंग, खुल गया बड़ा प्रशिक्षण केंद्र; मिलेंगी कई सुविधाएं

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 4:18pm

संवाद सहयोगी, दानापुर। Patna News: क्रिकेट खिलाड़ियों को नई उचाईं तक पहुंचाने एवं सही टेक्निक के साथ क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के लिए नेउरा, बिहटा रोड़ स्थित अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी की शुभारंभ किया गया। बीसीए (कोलकता) से पंजीकृत संस्थान का संचालन एनसीए लेवल 2 और ईसीबी लेवल 1 के कोच विश्वजीत मुखर्जी के देखरेख होगा।

एकेडमी में खिलाड़ियों को मॉडर्न क्रिकेट प्रोग्राम के तहत क्वालिफाइड कोचिंग टीम, एस्ट्रो टर्फ विकेट, टर्फ विकेट और सीमेंटेड विकेट सहित वीडियो एनालिसिस, ड्रिल एंड रिटाफेकसान, फिटनेस एंड मेन्टल टफनेस प्रोग्राम इतना ही नहीं इंटरनेशनल और नेशनल एक्सपोज़र, कलर जर्सी एवं मैच प्रैक्टिस और हॉस्टल फेसिलिटी भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर अविजित साकेत, संतोष झा, अरुण विद्यार्थी, बिश्वजीत मुखर्जी, सनत रॉय चौधरी, रोहित यादव आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को गालियां दे रही थी भोजपुरी गायक, फिर हथियार भी दिखाया; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Categories: Bihar News

Bihar Election 2024: बिहार में छठे चरण में 3 उम्मीदवारों के पास सबसे अधिक संपत्ति, यहां पढ़ लें पूरी लिस्ट

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 4:06pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में छठे चरण वाले आठ संसदीय क्षेत्र में ताल ठोक रहे कुल 86 में 85 प्रत्याशियों के शपथ पत्र का बिहार इलेक्शन वाच एवं एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) ने गुरुवार को विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की है।

इसमें वाल्मीकिनगर से निर्दलीय प्रत्याशी शंभू प्रसाद का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण विश्लेषण नहीं किया गया है।

छठे चरण में इन 8 सीटों पर मतदान

Bihar 6th Phase Voting: छठे चरण के चुनाव वाले आठ सीटों में वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, महाराजगंज, सिवान, एवं गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र सम्मिलित है। रिपोर्ट में मुख्य रूप से प्रत्याशियों द्वारा घोषित वित्तीय, आपराधिक, शिक्षा, लिंग एवं अन्य विवरणों का विश्लेषण किया है।

35 उम्मीदवार करोड़पति

इनमें कुल 86 प्रत्याशियों में आठ महिला प्रत्याशी भी ताल ठोक रहीं हैं। 22 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। इसमें 35 उम्मीदवार करोड़पति हैं। जबकि औसतन प्रत्याशियों की संपत्ति 3.97 करोड़ रुपये है। चार प्रत्याशियों ने अपने ऊपर हत्या का आरोप होने की जानकारी शपथ पत्र में दी है।

छठे चरण में सर्वाधिक संपत्ति वाले तीन प्रत्याशी  

इसमें राजद के वाल्मीकिनगर से प्रत्याशी दीपक यादव के अलावा वैशाली से लोजपा (आर) की वीणा देवी हैं। जबकि तीसरे सर्वाधिक धनवान प्रत्याशी महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के अखिलेश्वर प्रसाद सिंह हैं। राजद के दीपक यादव के पास कुल 74 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है।

दूसरे नंबर पर वैशाली की सांसद वीणा देवी के पास 46 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। जबकि तीसरे नंबर पर एआइएमआइएमा के प्रत्याशी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के पास 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है। पर, अहम यह है कि वीणा देवी पर 16 करोड़ रुपये और दीपक यादव पर छह करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां भी है।

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को गालियां दे रही थी भोजपुरी गायक, फिर हथियार भी दिखाया; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव कार्य में लगे वाहनों की हो रही ऑनलाइन मॉनिटरिंग, इतने दिन के भीतर पेमेंट करने का आदेश

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 3:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव के दौरान अधिग्रहित किए गए वाहनों की आनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए वीएमएस सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है, जिससे चुनाव कार्य में लगे वाहनों की संख्या, ईंधन की खपत और भुगतान की निगरानी की जा रही है।

परिवहन विभाग के अनुसार, चुनाव में लगे वाहनों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है। अभी तक तीन चरण के चुनाव में लगाए गए चार हजार से अधिक वाहनों के मालिकों को पैसे का भुगतान किया जा चुका है। इसमें सबसे अधिक भागलपुर में 728 और औरंगाबाद में 491 वाहन मालिकों को पैसे का भुगतान किया गया है।

सात दिनों के अंदर करें शत-प्रतिशत भुगतान

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों में चुनावी ड्यूटी के लिए अधिग्रहित वाहनों के मालिकों को प्राथमिकता के आधार पर भुगतान ससमय करने का निर्देश दिया है।

वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो और पैसे भुगतान में विलंब न हो इसके लिए परिवहन सचिव एवं राज्य परिवहन आयुक्त के स्तर से हर दिन संबंधित जिलों के साथ समीक्षा की जा रही है।

परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सात दिनों के अंदर शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करें ताकि वाहन मालिकों को पैसे भुगतान कराने के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

विभाग के अनुसार, अधिग्रहित वाहनों का पेमेंट लंबित होने पर वाहन मालिक संबंधित जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अधिग्रहित वाहनों के भुगतान वाले शीर्ष पांच जिले

जिला - वाहनों की संख्या

भागलपुर - 728

औरंगाबाद - 491

कटिहार - 458

नवादा- 334

किशनगंज- 215

यह भी पढ़ें-

आलमगीर को लेकर कोर्ट में ED का बड़ा खुलासा, टेंडर राशि का इतना प्रतिशत अपनी जेब में रखते थे मंत्री

Bihar Teachers Duty Hours : स्कूल खुलते ही शिक्षकों को मिल गया एक और ऑर्डर, अब इतने घंटे करनी होगी ड्यूटी

Categories: Bihar News

Bihar Politics : चुनाव के ठीक पहले JDU ने लिए थे ये दो बड़े फैसले, कितना होगा फायदा? छठे चरण में इम्तिहान

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 3:00pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Bihar Politics Update चुनाव के ठीक पहले जदयू द्वारा लिए गए दो फैसले छठे चरण में 25 मई को होने वाले चुनाव में कसौटी पर रहेंगे। मामला शिवहर व सिवान लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा है। शिवहर की सीट पिछले कई आम चुनाव से भाजपा के खाते में रही है।

सीट शेयरिंग के तहत इस बार शिवहर की सीट जदयू (JDU) के खाते में है। दूसरा महत्वपूर्ण फैसला सिवान से प्रत्याशी बदलने का है। सीवान सीट जदयू के खाते में रही है। वहां से कविता सिंह जदयू की सांसद रही हैं। इस बार जदयू ने वहां से कविता सिंह की जगह विजयलक्ष्मी कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है।

शिवहर में जदयू की कहानी नए प्लाट के साथ

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में जदयू की कहानी इस बार नए प्लाट के साथ है। वर्ष 2014 में आखिर बार जदयू ने यहां से अपना प्रत्याशी दिया था। तब जदयू ने एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा था। उस वर्ष के चुनाव में जदयू के प्रत्याशी शाहिद अली खान थे। उन्हें 9.39 प्रतिशत वोट मिले थे।

Bihar News उक्त चुनाव में 44.19 वोट हासिल कर भाजपा प्रत्याशी रमा देवी ने चुनाव जीता था। वर्ष 2009 में भी रमा देवी शिवहर से सांसद चुनी गयी थीं। वर्ष 2019 में भी रमा देवी ने एकतरफा अंदाज में 60.59 प्रतिशत वोट लाकर चुनाव जीता था।

राजद के सैयद फैसल अली दूसरे नंबर पर थे और उन्हें 26.71 प्रतिशत वोट आए थे। इस बार शिवहर में जदयू की कहानी शिवहर में नए प्लाट के साथ हैं। चुनाव के ठीक पहले लवली आनंद ने जदयू की सदस्यता ली और फिर जदयू ने उन्हें शिवहर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया। \B

शिवहर में पहले भी रहीं हैं लवली आनंद

शिवहर में लवली आनंद पहले भी लोकसभा चुनाव की जंग में रहीं हैं। वर्ष 2009 के आम चुनाव में लवली आनंद ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। उस वर्ष उन्हें 14.24 प्रतिशत वोट आए थे। वह राजद प्रत्याशी के बाद चौथे नंबर पर रहीं थी। वर्ष 2014 का आम चुनाव भी उन्होंने शिवहर से लड़ा था। तब वह सपा के टिकट पर यहां से प्रत्याशी थीं। उस समय उन्हें 5.46 प्रतिशत वोट आए थे। वह जदयू प्रत्याशी के ठीक नीचे चौथे स्थान पर थीं।\B

सिवान में नए प्रत्याशी के साथ जदयू

सिवान लोकसभा क्षेत्र से जदयू इस बार नए प्रत्याशी के साथ चुनाव मैदान में है। जदयू ने 2019 के आम चुनाव में कविता सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था। कविता सिंह ने 45.54 वोट हासिल कर राजद की हिना शहाब को पराजित किया था। उन्हें 33.66 प्रतिशत वोट मिले थे।

इस बार जदयू ने विजयलक्ष्मी कुशवाहा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वह पहली बार चुनाव लड़ रहीं। जदयू के प्रत्याशी बदलने का फैसला कसौटी पर है। वैसे राजद ने भी हिना शहाब के इनकार के बाद अवध बिहारी चौधरी को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है। हिना शहाब यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें-

Bihar Teachers Duty Hours : स्कूल खुलते ही शिक्षकों को मिल गया एक और ऑर्डर, अब इतने घंटे करनी होगी ड्यूटी

आलमगीर को लेकर कोर्ट में ED का बड़ा खुलासा, टेंडर राशि का इतना प्रतिशत अपनी जेब में रखते थे मंत्री

Categories: Bihar News

कांग्रेस को बिहार में बड़ा झटका! महाराजगंज MLA के बेटे ने थामा 'कमल', सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 2:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Satyam Dubey Joins BJP कांग्रेस को झटका देते हुए गुरुवार को वरिष्ठ नेता एवं महाराजगंज के विधायक विजय शंकर दुबे के बेटे सत्यम दुबे भाजपा में सम्मिलित हो गए। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में सत्यम के साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता असितनाथ तिवारी के अलावा अमरेंद्र सिंह भी कमल के सिपाही बन गए।

असित पश्चिम चंपारण जिले से कांग्रेस में टिकट के दावेदार थे। कांग्रेस में सीटों की घोषणा के साथ असित ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

सियासी गलियारों में क्या है चर्चा?

इसी तरह, महाराजगंज संसदीय सीट से विजय शंकर दुबे कांग्रेस की टिकट के दावेदार थे। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह के बेटे आकाश सिंह को महाराजगंज से प्रत्याशी बनाया है। इस वजह से सत्यम खफा थे। ऐसे में सत्यम ने दर्जनों कांग्रेस नेताओं के साथ पार्टी छोड़ी है।

सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता

सत्यम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

माना जा रहा है कि महाराजगंज में सत्यम के कांग्रेस छोड़ने से भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को लाभ होगा। इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। सप्ताह भर अंदर कांग्रेस के दो प्रवक्ता ने पार्टी छोड़ दी है।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन...'; तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना

ये भी पढ़ें- सावधान हो जाइये, भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म करने पर आमादा- लालू यादव

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन...'; तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 2:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav On BJP नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साल भर पंचायत से लेकर नगर निगम चुनावों एवं टीवी पर प्रचार में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें देश के युवाओं से उनके मुद्दे पर बात करने की फुर्सत कहां।

तेजस्वी यादव गुरुवार को चुनाव प्रचार पर निकलने के पूर्व स्थानीय मीडिया से बात कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं, लेकिन इतने दिनों में न तो प्रधानमंत्री जी ने रोजगार की बात की, न ही महंगाई की।

'मोदी बार-बार बिहार आते हैं...'

उन्होंने कहा कि मोदी बार-बार बिहार आते हैं, लेकिन बिहार के लिए विशेष पैकेज तक पर उन्होंने कोई बात नहीं की। बिहार के लिए अगले पांच वर्ष में उनके पास क्या योजनाएं हैं इस पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। वे यहां आते हैं तो सिर्फ नफरत की बात करते हैं।

'भाजपा महंगाई की मां है'

एक सवाल पर तेजस्वी ने कहा वे बार-बार कहते हैं कि भाजपा महंगाई की मां है। इनका काम सिर्फ आपस में लड़वाना, नफरत फैलाना है। बिहार से अब इनका पूरी तरह से सफाया हो गया है।

उन्होंने अपनी एक दिन पहले झारखंड की यात्रा का हवाला देकर कहा झारखंड में भी भाजपा विरोध की हवा चल रही है। वहां से भी ये साफ हो रहे हैं। अब अगर बिहार और झारखंड से ये हार रहे हैं तो तय हो गया है कि इनकी सरकार नहीं बनने जा रही है।

ये भी पढ़ें- Amit Shah: 'राम मंदिर निर्माण के बाद सिर्फ एक काम बाकी', सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा एलान

ये भी पढ़ें- सावधान हो जाइये, भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म करने पर आमादा- लालू यादव

Categories: Bihar News

Bihar Politics : तेजस्वी यादव पर क्यों तमतमा गए अश्विनी चौबे? दे दिया ओपन चैलेंज, कहा- है हिम्मत तो...

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 1:59pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News देश भर में 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव होना है। इस बीच, बिहार में सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है। लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद लगातार भाजपा को तमाम मुद्दों पर घेर रही है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मीडिया से बात करते हुए भाजपा को महंगाई की 'मां' और बेरोजगारी को 'बाप' बताया। इसपर सियासत तेज हो गई है। 

बिहार में भाजपा के कद्दावर नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) ने तेजस्वी को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के मां-बाप बेरोजगारी और महंगाई हैं तो उनके(तेजस्वी यादव) मां-बाप कौन हैं? वे अपने पोस्टर में अपने मां-बाप का नाम क्यों नहीं दे रहे? इसलिए क्योंकि जंगलराज उन्होंने लाया था।

#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "अगर भाजपा के मां-बाप बेरोजगारी और महंगाई हैं तो उनके(तेजस्वी यादव) मां-बाप कौन हैं? वे अपने पोस्टर में अपने मां-बाप का नाम क्यों नहीं दे रहे? इसलिए क्योंकि जंगलराज उन्होंने लाया था। अगर… https://t.co/6p5mScHYai pic.twitter.com/5EkbVSNJZk

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2024

उन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो जंगलराज लाने वालों का फोटो पोस्टर में छापे। भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी को सदा के लिए हटाया है, आगे भी भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहता है। हमने साढ़े 4 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम किया है। 

पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा- तेजस्वी यादव

Bihar News बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि चार चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा, नाही बिहार को विशेष राज्य बनाने के लिए कुछ कहा।

तेजस्वी ने कह कि भाजपा के लोगों को काम से मतलब नहीं है। झूठ बोलना, नफरत फैलाना और आपस में लड़वाना, इनका(भाजपा) केवल ये ही काम है। 

यह भी पढ़ें-

Bihar Teachers Duty Hours : स्कूल खुलते ही शिक्षकों को मिल गया एक और ऑर्डर, अब इतने घंटे करनी होगी ड्यूटी

कोर्ट में पेश किए गए मंत्री आलमगीर आलम, ED को मिली छह दिनों तक रिमांड पर पूछताछ की अनुमति

Categories: Bihar News

सावधान हो जाइये, भाजपा संविधान और आरक्षण खत्म करने पर आमादा- लालू यादव

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 1:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lalu Yadav On BJP संविधान और आरक्षण का मुद्दा उठाकर राजद लगातार भाजपा और केंद्र की सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर भाजपा पर प्रहार किया है। लालू प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सतर्क और सावधान हो जाइए। भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गई है।

लालू प्रसाद ने एक्स पर गुरुवार को एक पोस्ट डालकर कहा कि यदि देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा। आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे। न ही ऐसे नागरिक रहेंगे जिनके पास अधिकार हो। संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों।

'आप चंद लोगों के गुलाम रह जाएंगे'

उन्होंने कहा कि आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान है तो आरक्षण है और आरक्षण है तो गैर बराबरी, उत्पीड़न एवं अत्याचार से सुरक्षा है। समानता का भाव है।

'ये लोग संविधान और आरक्षण खत्म कर...'

लालू प्रसाद ने पोस्ट में कहा कि भाजपाई चाल चरित्र से समता विरोधी हैं। ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुन: मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं। ये नया संविधान बनाना चाहते हैं, आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि आरक्षण और संविधान विरोधी बयानबाजी पर प्रधानमंत्री मोदी और इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई सफाई नहीं दी न ही कार्रवाई ही की।

लोगों से अपील करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि यदि लोग संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में योगदान नहीं तो आने वाली पीढ़ियां उसी प्रताड़ना और उपेक्षा को जिएंगी जिसे कभी उनके पूर्वजों ने जिया था, इसलिए लोकतंत्र के पर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और संविधान व आरक्षण विरोधी भाजपा को सबक सिखाएं।

ये भी पढ़ें- पलटीमार हैं मोदी जी, अब कह रहे बचपन में दोस्त संग ईद मनाता था- शिवानंद तिवारी

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू की पूर्व विधायक पूनम हुईं कांग्रेसी, अखिलेश ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar