Bihar News

Bihar News: चुनाव से पहले क्या है नीतीश सरकार की प्लानिंग? इस बड़े काम के लिए निकलने वाला है टेंडर, समय सीमा भी सेट

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 1:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव के पहले हवाई जहाज खरीद की तैयारी में है। जहाज खरीद के प्रयास पिछले वर्ष से ही चल रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार इसमें कामयाब नहीं हो पाई है। दरअसल प्रदेश सरकार के पास वीआईपी उड़ान के लिए अपना कोई जहाज नहीं है।

वीआईपी उड़ान के लिए सरकार को किराये पर जहाज लेना होता है। इस समस्या से निदान के लिए सरकार ने एक बार फिर जहाज खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नए हवाई जहाज की खरीद के लिए सिविल विमानन निदेशालय की ओर से विमान निर्माता कंपनियों से अभिरूचि (इओआई) आमंत्रित की गई है।

सरकार ऐसे जारी करेगी टेंडर

जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल सचिवालय के सिविल विमानन निदेशालय ने दो अप्रैल तक अभिरुचि देने की समय सीमा तय की है। इस दौरान कंपनियां विमान की आपूर्ति करने में अभिरूचि दिखाती हैं, तो इसी को आधार बनाकर सरकार टेंडर जारी करेगी।

बता दें कि सरकार के पास अपना पुराना हवाई जहाज किंग एयर सी-90 है, जो अभी ग्राउंड है। एक हेलीकाप्टर भी है जो स्टेट हैंगर में खड़ा है। सरकार ने कुछ समय पूर्व ही एक हेलीकाप्टर किराये पर लिया है जिससे वीआइपी उड़ान की जा रही है।

इसलिए हों रही नए जहाज की आवश्यकता महसूस

लगातार होने वाली वीआइवी मूवमेंट को देखते हुए नए जहाज की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसे देखते हुए नए जहाज की खरीद की सरकार की योजना है। नया जहाज ट्वीन टरबाइन इंजन वाला होगा। साथ ही इसका इंजन पूरी तरह से डिजिटल स्वचालित होगा।

इस विमान का कॉकपिट ग्लास का होगा, जबकि फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम ड्यूअल होगा। हवाई जहाज में कम से कम 12 पैसेंजर और दो पायलट के बैठने की व्यवस्था रहेगी।

इस जहाज में मौसम रडार के अलावा चार निकास द्वार, काकपिट वायर रिकार्डर भी आवश्यक रूप से होगा। निजी विमान कंपनियों की अभिरुचि मिलने के बाद सरकार जहाज खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ करेगी।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: चुनाव प्रचार में व्यस्त तेजस्वी अचानक पहुंच गए गौशाला, गायों का लिया हालचाल; फिर दे दिया बड़ा संदेश

Chirag Paswan: चिराग की जनसभा का दिखने लगा असर, फेमस डॉक्टर ने मांगी LJPR की टिकट; अमित शाह से भी कर दी भावुक अपील

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: चुनाव प्रचार में व्यस्त तेजस्वी अचानक पहुंच गए गौशाला, गायों का लिया हालचाल; फिर दे दिया बड़ा संदेश

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 12:57pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार की सुबह अचानक अपने आवास स्थित गौशाला पहुंच गए। यहां उन्होंने घूम-घूमकर गायों का हालचाल लिया। हमेशा राजनीतिक कार्यो में व्यस्त रहने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौका मिलते ही अपने आवास में स्थित गौशाला पहुंचते हैं और गायों का हालचाल जानने का प्रयास करते हैं।

मंगलवार की सुबह जब उन्हें थोड़ी निश्चिंतता मिली तो वे अपने आवास की गौशाला में पहुंच गए। यहां उन्होंने गायों के दर्शन किए गए और कहा कि गौमाता की शुभता और दिव्यता के दर्शन, सेवा एवं देखभाल करने का मौका वे कभी चूकते नहीं। हमारे सांस्कृतिक, आर्थिक, आध्यात्मिक और पारिवारिक जीवन का अहम केंद्र रही गौमाता के प्रति माता-पिता के कारण बचपन से ही गहरा स्नेह, श्रद्धा और लगाव रहा है।

धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी- तेजस्वी यादव

बता दें कि तेजस्वी ने सोमवार को भी देश में सीएए लागू होने के बाद एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार माँगती है।

अगर देश की बहुसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। विगत 10 वर्षों में BJP शासन में खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गैस सिलेंडर 400 की बजाय 1000 से अधिक का हो गया। रसोई का सारा बजट गड़बड़ा गया। मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। 

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: चिराग की जनसभा का दिखने लगा असर, फेमस डॉक्टर ने मांगी LJPR की टिकट; अमित शाह से भी कर दी भावुक अपील

बिहार में पिछली बार जमकर हुआ 'नोटा' का प्रयोग, इस सीट पर मुश्किल से बची थी JDU की इज्जत; चौंका देगी ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: चिराग की जनसभा का दिखने लगा असर, फेमस डॉक्टर ने मांगी LJPR की टिकट; अमित शाह से भी कर दी भावुक अपील

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 12:23pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Political News In Hindi लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने वैशाली में 10 मार्च को भव्य रैली की थी। इस जनसभा का असर अब बिहार में दिखने लगा है। एक फेमस डॉक्टर ने उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

वह नवादा लोकसभा सीट से लोजपा (रामविलास) (LJP-R) के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसके अलावा, उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से भी एक बड़ी अपील कर दी है। 

दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सर्जन डा. सहजानंद प्रसाद सिंह भाजपा या लोजपा रामविलास के टिकट पर नवादा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं। सोमवार को आइएमए भवन में प्रेसवार्ता कर उन्होंने यह जानकारी दी।

इस बात को लेकर अमित शाह का जिक्र 

चिकित्सकीय व समाज सेवा के दौरान नवादा संसदीय सीट (Nawada Lok Sabha Seat) के क्षेत्रों बरबीघा, वारसलीगंज से लेकर हिसुआ तक के लोग उनके परिवार की तरह हो गए हैं। सभी चाहते हैं कि हम उनका प्रतिनिधित्व करें। गृहमंत्री अमित शाह खुद यहां से चुनाव लड़ें तो देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने का कीर्तिमान बनाएंगे।

यदि वे खुद नहीं लड़ते हैं तो उन्हें मौका दें। इस मौके पर आइएमए व भाषा के अध्यक्ष रहे डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. ऋषभ कुमार समेत तमाम गणमान्य डाक्टर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

बिहार में पिछली बार जमकर हुआ 'नोटा' का प्रयोग, इस सीट पर मुश्किल से बची थी JDU की इज्जत; चौंका देगी ये रिपोर्ट

खुले में अब नहीं बि‍केगा चिकन-मटन... हाई कोर्ट ने जारी किया फरमान, चंपई सरकार से पूछ लिया बड़ा सवाल

Categories: Bihar News

बिहार में पिछली बार जमकर हुआ 'नोटा' का प्रयोग, इस सीट पर मुश्किल से बची थी JDU की इज्जत; चौंका देगी ये रिपोर्ट

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 11:43am

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना l Lok Sabha Elections पटना 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी या फिर दल से सबसे ज्यादा बेरुखी गोपालगंज के मतदाताओं ने दिखाई। इस सीट पर 51 हजार 660 मतदाताओं ने नोटा (नन ऑफ द एवव) का बटन दबाया। जीतने और हारने वाले प्रत्याशी के बाद सबसे अधिक बटन नोटा के लिए ही दबे। यह कुल वैध वोट का 5.03 प्रतिशत था।

आठ सीटों पर 30 से 46 हजार तक नोटा

राज्य के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 30 से 46 हजार तक मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया। पश्चिम चंपारण में 45 हजार 699 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया। प्रत्याशी को मिले मतों की संख्या के लिहाज यह तीसरे नंबर था।

वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में 41 हजार 41, जमुई में 39 हजार 450, मधेपुरा में 38 हजार 450, समस्तीपुर में 35 हजार 417, नवादा में 35 हजार 147, भागलपुर में 31 हजार 567 तथा गया में 30 हजार 30 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाए। चुनाव से संबंधित अधिक खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें 

जीत का अंतर दो हजार से भी कम

11 लोकसभा क्षेत्रों में 15 से 28 हजार तक मतदाताओं ने नोटा बटन दबाए। जहानाबाद में 27 हजार 663 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया। इस सीट पर जदयू (JDU) प्रत्याशी दो हजार से भी कम अंतराल से जीते।

औरंगाबाद में 22 हजार 607, काराकाट में 22 हजार 104, आरा में 21 हजार 825, अररिया में 20 हजार 618, कटिहार में 20 हजार 584, बेगूसराय में 20 हजार 445, किशनगंज में 19 हजार 722, सासाराम में 18 हजार 988, पूर्णिया में 18 हजार 584 तथा बक्सर में 16 हजार 447 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election: जाति और धर्म के नाम पर बिहार में कितना मिलता है वोट? कौन से प्रत्याशी जनता की पहली पसंद, आ गई रिपोर्ट

Pappu Yadav: चुनाव से पहले पप्पू यादव को कोर्ट से बड़ा झटका, इस मामले में पूर्व सांसद की अपील खारिज

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election: जाति और धर्म के नाम पर बिहार में कितना मिलता है वोट? कौन से प्रत्याशी जनता की पहली पसंद, आ गई रिपोर्ट

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 11:11am

जयशंकर बिहारी, पटना l Lok Sabha Elections 2024 पटना लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान रखकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, बिहार द्वारा मतदाताओं के बीच कराए गए केएपी (ज्ञान, दृष्टिकोण व व्यवहार) बेसलाइन सर्वेक्षण में पिछले चुनाव में मतदान के लिए प्रत्याशी चयन के कारकों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए।

इसमें सबसे अधिक 50.2 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि प्रत्याशी चयन में व्यक्तिगत परिचय को प्राथमिकता देते हैं। 20.3 प्रतिशत ने कहा कि ईमानदार प्रत्याशी को वोट देना पसंद करते हैं। 11.1 प्रतिशत ने प्रतिबद्धता पूरी करने वाले तथा 7.6 ने अनुभव को प्रत्याशी चयन में प्रमुख कारक बताया।

वहीं, मतदान वरीयता को प्रभावित करने वाले कारकों में सबसे अधिक 49.8 प्रतिशत ने कहा कि उनकी मतदान पसंद परिवार की राय पर आधारित थी। प्रत्याशी से 35.6, जाति (Cast Vote) से 3.1 तथा धर्म (Religious Vote) से प्रभावित होकर 1.9 प्रतिशत ने मतदान वरीयता के चयन की बात कही। सर्वेक्षण राज्य के सभी 40 लोकसभा क्षेत्रों में कराया गया है। इसमें लगभग 60 हजार मतदाता शामिल हुए हैं।

वोट प्रतिशत बढ़ाने में प्रत्याशी अहम

आयोग ने मतदाताओं से उच्च मतदान प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों पर प्रश्न पूछे तो 42.2 प्रतिशत ने कहा कि प्रत्याशी अच्छे होंगे तो मतदान प्रतिशत बढ़ाना आसान होगा। 21 प्रतशित ने कहा कि धन शक्ति भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

12 प्रतिशत का मानना है कि मतदान के अनुकूल माहौल अधिक संख्या में मतदान को प्रोत्साहित करता है। आठ प्रतिशत ने इसके लिए उच्च जागरूकता को जिम्मेदार बताया।

सिर्फ 0.6 प्रतिशत ने मतदान के लिए गंभीर धमकी मिलने की बात कही। 89.1 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मतदान के लिए किसी तरह की धमकी या दबाव नहीं दिया गया है।

पुलिस की उपलब्धता से अधिसंख्य लोग हैं संतुष्ट

सर्वेक्षण में शामिल 86.7 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पर्याप्त थी। 4.2 प्रतिशत ने कहा कि कुछ हद तक बेहतर था, लेकिन 2.5 प्रतिशत ने कहा कि सुचारु तौर पर चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-

बिहार में अब इस बड़ी पार्टी ने भी मारी 'एंट्री', अकेले 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव; RJD-Congress को होगा घाटा

CAA लागू होने के बाद RJD ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक! अब चुनाव में मुद्दा होगा सबसे अलग; BJP को हो सकता है नुकसान

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: चुनाव से पहले पप्पू यादव को कोर्ट से बड़ा झटका, इस मामले में पूर्व सांसद की अपील खारिज

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 10:03am

जागरण संवाददाता, पटना। भीड़ जमा कर सरकारी कार्य में बाधा डालने के एक मामले में सजा पाये पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की दाखिल अपीलीय याचिका सोमवार को खारिज कर दी गयी। एमपी/एमएलए के लिये गठित सत्र अदालत के न्यायाधीश विनय प्रकाश तिवारी की अदालत ने श्री यादव की ओर से दाखिल की गई अपील पर दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद उसे खारिज कर दिया।

12 अप्रैल 2023 को विशेष निचली अदालत ने पूर्व सांसद श्री यादव को आईपीसी की धारा 147, 323 एवं 353 के तहत दोषी पाया था। इसके बाद अदालत ने श्री यादव को एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी थी। अदालत ने दस हजार पांच सौ रुपये आर्थिक जुर्माना भी लगाया था।

पप्पू यादव की तरफ से की गई थी अपील

इसी निर्णय के खिलाफ श्री यादव की ओर से सत्र न्यायालय में अपील दाखिल की गई थी। फतुहा के महारानी चौक पर श्री यादव ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर एनएच 30 पर धरना प्रदर्शन किया था।

इस दौरान पुलिस पर किये गये पथराव में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। इस मामले में फतुहा थाना कांड संख्या 70/2003 दर्ज कराया गया था।

यह भी पढ़ें-

Bihar Crime: चोरी के शिकार एनआरआई से मुर्गा खाने वाले दोनों पुलिसकर्मी निलंबित, इंस्पेक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण

CAA लागू होने के बाद RJD ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक! अब चुनाव में मुद्दा होगा सबसे अलग; BJP को हो सकता है नुकसान

Categories: Bihar News

बिहार में अब इस बड़ी पार्टी ने भी मारी 'एंट्री', अकेले 40 सीटों पर लड़ेगी चुनाव; RJD-Congress को होगा घाटा

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 9:39am

जागरण संवाददाता, भभुआ (कैमूर)। भभुआ-सोनहन बाइपास मार्ग स्थित एक लान में बसपा की प्रदेश स्तरीय सभा हुई। इसमें केंद्रीय प्रभारी डा. लाल जी मेघांकर एवं प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो उपस्थित थे। नेता द्वय ने कहा कि लोकसभा चुनाव की शीघ्र घोषणा होगी।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने नौ मार्च को इंटरनेट मीडिया पर बताया है कि बसपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उनके निर्देश पर बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ता बेहतरीन काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम में बसपा नेता संतोष कुमार, विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल, विशंभर सिंह यादव उर्फ वकील यादव राम इकबाल राम, विनय कुमार, मुकेश कुमार एवं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव को लेकर कर्मियों की छुट्टी होगी रद्द

नबीनगर (औरंगाबाद) में प्रखंड कार्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ विशेष बैठक की।

इसमें उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ देवानंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों की छुट्टी तत्काल रद्द कर दी गई है।

काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नबीनगर विधानसभा में कुल 155 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुटुंबा विधानसभा में कुल 88 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

नबीनगर प्रखंड के 25 पंचायत में चुनाव किया जाना है। बैठक में श्रम पदाधिकारी विजेंद्र कुमार सिंह, बीसीओ अरुण कुमार, जीएसएस राकेश कुमार, बीआरपी रमेश कुमार, बीएओ विजयकांत पाठक के साथ प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

CAA लागू होने के बाद RJD ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक! अब चुनाव में मुद्दा होगा सबसे अलग; BJP को हो सकता है नुकसान

Patna Lucknow Vande Bharat: अब सिर्फ छह घंटे में अयोध्या... आज पटना से लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, ये है पूरा टाइम-टेबल

Categories: Bihar News

CAA लागू होने के बाद RJD ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक! अब चुनाव में मुद्दा होगा सबसे अलग; BJP को हो सकता है नुकसान

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 9:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव के ऐन पहले देश मे सीएए (CAA) लागू किये जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) (RJD) ने भाजपा (BJP) सरकार को आड़े हाथों लिया है। पार्टी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव मोदी बनाम मुद्दा होगा।

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मोदी सरकार देशवासियों को झूठे वादों और दावों में उलझा कर रखना चाहती है। पूरा देश आज महंगाई, बेरोजगारी एवं देश में बढ़ती हिंसात्मक घटनाओं में जल रहा है, लेकिन मोदी सरकार हर दिन नए प्रपंच रच कर देश की जनता को ठगने में जुटी है।

शक्ति ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने दस वर्षों के शासन में जो भी वादे किए, वे आज तक पूरे नहीं हुए। मोदी सरकार ने हर फैसला अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए लिया।

आलू-प्याज और खाद की कीमतें बढ़ीं

मोदी सरकार की नीतियों का ही असर है कि सिलेंडर से लेकर आलू और प्याज तक तथा खाद की कीमतें घटने की बजाय बढ़ती चली गई।

अब चुनाव आने को है, इसलिए मोदी ने और प्रपंच रचा है देश में सीएए लागू करने का। चुनावों को प्रभावित करने के लिए मोदी का झूठ, प्रलोभन अब काम नहीं आएगा।

इस बार का चुनाव मोदी बनाम मुद्दा होगा और जीत मुद्दों की होगी। लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में देश की जनता अपना जनादेश मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ देगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Crime: प्रेमी के बुलाने पर देर रात पार्क पहुंच गई युवती, दो सुरक्षा गार्डों के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म; गिरफ्तार

Bihar Flood: और क्या होगा मुद्दा? आश्वासनों के बीच फंसी 'बाढ़'... बिहार की इन नौ लोकसभा सीटों पर सबसे बड़ी समस्या

Categories: Bihar News

होली पर बनारस से बिहार जाने वालों के लिए बड़ी खबर! इन ट्रेनों में अभी भी सीटें हैं खाली, लिस्‍ट देख तुरंत कराएं रिजर्वेशन

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 8:25am

डिजिटल डेस्‍क, पटना। Varanasi to Patna Train: होली के मौके पर बनारस से बिहार जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी है। होली इस बार 25 मार्च को है। इससे पहले 24 मार्च को होलिका दहन होगा। 23 मार्च को शनिवार है। ऐसे में कामगारों, विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों के घर लौटने का सिलसिला 22 मार्च या उससे पहले से ही शुरू हो जाएगा। हम आपकी सहूलियत के लिए बनारस से पटना को जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आपको टिकट बुक कराने में कोई परेशानी न हो। 

बनारस से पटना जाने वाली ट्रेनों की लिस्‍ट
  • अर्चना एक्‍सप्रेस (12356 Archana Exp)
  • कोटा-पटना एक्‍सप्रेस (13238 Kota Pnbe Exp)
  • नई दिल्‍ली-मालदा टाउन एक्‍सप्रेस (14004 Ndls Mldt Exp)
  • सिकंदराबाद-दानापुर एक्‍सप्रेस (12791 Sc Dnr Sf Exp)
  • फरक्‍का एक्‍सप्रेस (13484 Farakka Exp)
  • अहमदाबाद-पटना एक्‍सप्रेस (19421 Adi Pnbe Exp)
  • पटना जनशताब्‍दी (15125 Pnbe Janshtabd)
  • दून एक्‍सप्रेस (12370 Ddn Hwh Sf Exp)
  • अमृतसर मेल (13006 Amritsar Howrah Mail)
  • बुद्धपूर्णिमा एक्‍सप्रेस (14224 Budhpurnima Exp)
  • हिमगिरि एक्‍सप्रेस (12332 Himgiri Express)
  • श्रमजीवी एक्‍सप्रेस (12392 Shramjivi Exp)
  • कामाख्‍या एक्‍सप्रेस (15667 Kamakhya Exp)
  • विभूति एक्‍सप्रेस (12334 Vibhuti Express)
  • पाटलीपुत्र चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस (22356 Cdg Ppta Exp)
  • इंदौर-पटना एक्‍सप्रेस (19313 Indb Pnbe Exp)
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

बनारस से पटना जाने वाली ट्रेनें कई हैं। हालांकि, त्‍योहारी सीजन के चलते इनमें भी सीटों की बुकिंग को लेकर मारामारी है। लेकिन अभी भी कई ट्रेनें ऐसी हैं जिनमें सीटें खाली हैं। एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म से ली गई जानकारी के मुताबिक, हम आपको 18 मार्च से 22 मार्च तक बनारस से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं। 

18 मार्च

19 मार्च

20 मार्च

21 मार्च

22 मार्च

यह भी पढ़ें: MGNREGA Rules: 'मनरेगा' के नियमों में बड़ा बदलाव, अब निजी जमीन पर काम कराने के लिए देना होगा मालिकाना हक का सबूत

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 3.0 Admit Card: अगर एडमिट कार्ड में हो गड़बड़ी तो तुरंत कर लें ये काम, वरना आपका ही होगा नुकसान

Categories: Bihar News

Patna Lucknow Vande Bharat: अब सिर्फ छह घंटे में अयोध्या... आज पटना से लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, ये है पूरा टाइम-टेबल

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 7:54am

जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे की ओर से पटना से लखनऊ के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल तरीके से शुभारंभ कर रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से रवाना होकर अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ तक जाएगी।

उसे लगभग 2.30 बजे तक लखनऊ पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। इससे ट्रेन से अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

वहीं शाम को पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन गर्मियों की छुट्टी में पहाड़ी स्टेशनों पर घूमने वाले पर्यटकों के लिए काफी आरामदायक साबित हो सकती है।

वंदे भारत ट्रेनों से मिलेगी यात्रियों की बड़ी राहत

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश का कहना है कि पटना से चलने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनों से राज्य के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यहां से काफी संख्या में लोग अयोध्या धाम जाने की तैयारी में हैं। उन्हें वंदे भारत से काफी सुविधा होगी।

उद्घाटन के दिन वेद भारत का टाइम टेबल स्टेशन

पहुंचने का समय पटना: सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा रवाना आरा : 9.45 बजे बक्सर : 10.38 बजे डीडीयू : 12 बजे वाराणसी : 12.55 बजे अयोध्या धाम : 15.50 बजे गोमतीनगर : 18.15 बजे

शाम 6.15 बजे गोमती नगर पहुंचेगी वंदे भारत

मंगलवार की सुबह नौ बजे पटना जंक्शन से रवाना होने वाली के वंदे भारत ट्रेन शाम 6.15 बजे ट्रेन गोमतीनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन को पटना से खुलने के बाद आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी, अयाेध्या धाम एवं गोमतीनगर में रूकेगी।

18 से नियमित रूप से वंदे भारत का होगा परिचालन

पटना लखनऊ वंदे भारत का नियमित रूप से परिचालन 18 मार्च से किया जाएगा। उसके लिए टाइम टेबुल रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है। मंगलवार को उद्घाटन के बाद 18 मार्च से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से लखनऊ के लिए चलने लगेगी।

प्रमुख स्टेशन : वंदे भारत का नियमित टाइम टेबल पटना जंक्शन : 6.05 बजे पटना जंक्शन से रवाना आरा : 6.40 बजे बक्सर : 7.21 बजे डीडीयू : 8.40 बजे वाराणसी : 9.20 बजे अयोध्या धाम : 12.15 बजे गोमती नगर : 14.30 बजे

वापसी में यह ट्रेन 3.20 में गोमतीनगर से रवाना होगी प्रमुख स्टेशन

पहुंचने का समय गोमतीनगर : 3.20 बजे अयोध्या धाम :शाम 5.15 बजे वाराणसी :रात 8.00 बजे डीडीयू : रात 8.50 बजे बक्सर : रात 9.54 बजे आरा : रात 10.35 बजे पटना जंक्शन : 11.45 बजे

यह भी पढ़ें-

Bihar Reservation: एक सप्ताह से हो रही थी सुनवाई, आरक्षण संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना HC का निर्णय सुरक्षित

Pilot Training: बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट 60 उम्मीदवारों को देगा पायलट प्रशिक्षण, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: होली से पहले चढ़ने लगा पारा, अगले तीन दिनों में कहर बरपाएगी गर्मी; आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 7:33am

जागरण टीम, पटना। Bihar Weather Today आज पटना समेत प्रदेश का मौसम पछुआ हवा के कारण शुष्क बना रहेगा। अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस वृद्धि के आसार हैं। मौसम में बदलाव होने के दौरान लोगों को सेहत का ख्याल रखना जरूरी है।

वर्तमान समय में दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंड हो रही है। इसके कारण लोग तेजी से बीमार हो रहे हैं। ऐसे में बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है। फाल्गुनी बयार के बीच दिन के मौसम में गरमाहट बढ़ती जा रही है।

29 डिग्री तक पहुंचा गोपालगंज का तापमान

गोपालगंज में दिन का तापमान भी बढ़कर 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। इस बीच रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। दिन व रात के तापमान में करीब 15 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोगों में सर्दी जुकाम व बुखार के अलावा गले में दर्द व थकान जैसी बीमारियां सामने आने लगी हैं।

डॉक्टरों के क्लीनिक में भी बीमार लोगों की संख्या बढ़ी है। ऐसे में चिकित्सक बीमारियों से बचने के लिए अपेक्षित सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव के कारण शरीर अपने आप को उसके अनुसार ढाल नहीं पाता जिससे लोग बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

वायरल बुखार के मामले बढ़े

उन्होंने बताया कि इस बदलते मौसम में इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाता है। ऐसे में सर्दी, जुकाम और बुखार की परेशानी आम बात है। शाम के समय पर्याप्त कपड़े पहन कर ही निकलना चाहिए। बदलते मौसम में वायरल बुखार के मामले बढ़ते हैं। बड़ों के साथ बच्चे भी वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं।

इसलिए इस मौसम में बच्चों तथा बुजुर्गों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कभी सर्द और कभी गर्म मौसम होने के कारण सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द, थकान जैसी बीमारियां लोगों को परेशान कर रही है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं। बीमारियों से बचने के लिए बच्चों के कपड़ों को साफ रखना चाहिए तथा साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखना चाहिए।

पूर्वानुमान अधिकतम न्यूनतम

पटना- 32.0 17.0

भागलपुर- 32.0 14.0

मुजफ्फरपुर 29.0 16.0

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Bihar Reservation: एक सप्ताह से हो रही थी सुनवाई, आरक्षण संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना HC का निर्णय सुरक्षित

Pilot Training: बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट 60 उम्मीदवारों को देगा पायलट प्रशिक्षण, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Categories: Bihar News

Legislative Council Elections: पहली बार विधान परिषद पहुंचेगा माले, इस पार्टी के कम होंगे सदस्य और इसके ज्यादा

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। 11 सीटों पर चुनाव के साथ विधान परिषद में जदयू की दो और कांग्रेस की एक सीट कम हो जानी है। उच्च सदन में माले का प्रतिनिधित्व पहली बार होगा और राजद की दो सीटें बढ़ जाएंगी।

जदयू से नीतीश कुमार व खालिद अनवर, भाजपा से मंगल पाण्डेय, हम से संतोष कुमार सुमन और राजद से राबड़ी देवी की पुनर्वापसी हो रही है।

किसकी कितनी पारी

शेष छह सदस्य नए हैं और विधान परिषद में उनको पहली बार अवसर मिल रहा है। महत्वपूर्ण यह कि इन 11 चेहरों में से चार महिलाएं हैं। खालिद अनवर की यह दूसरी पारी है। मंगल पाण्डेय 2012 से विधान परिषद के सदस्य हैं और यह उनकी तीसरी पारी होगी।

नीतीश कुमार और राबड़ी देवी का निर्वाचन चौथे कार्यकाल के लिए हो रहा है। सात बार विधायक रह चुके सिद्दीकी के लिए उच्च सदन में यह पहला अवसर होगा।

पहली बार हो रहा  माले का विधान परिषद में प्रतिनिधित्व

12 विधायकों वाले माले की उपस्थिति अभी तक विधानसभा तक ही थी। विधान परिषद में उसका प्रतिनिधित्व पहली बार हो रहा।

कांग्रेस के चार के बजाय तीन विधान पार्षद रह जाएंगे और 23 से घटकर जदयू की सदस्य संख्या 21 हो जाएगी, फिर भी वह उच्च सदन में भाजपा के बाद दूसरा बड़ा दल बना रहेगा। 15 सदस्यों के साथ राजद तीसरे पायदान पर होगा।

ये भी पढ़ें- IGNOU ने बढ़ाई 'ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग' कोर्स की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें- विधान परिषद के लिए भी जितनी सीटें, उतने अभ्यर्थी; सभी 11 निर्वाचित होंगे निर्विरोध

Categories: Bihar News

Bihar Reservation: एक सप्ताह से हो रही थी सुनवाई, आरक्षण संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका पर पटना HC का निर्णय सुरक्षित

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने सोमवार को राज्य सरकार द्वारा आरक्षण कानून में किए गए हालिया संशोधन की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसके तहत सार्वजनिक रोजगार एवं उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया है।

मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने गौरव कुमार एवं अन्य की याचिकाओं पर लंबी सुनवाई पूरी करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। इस मामले पर एक सप्ताह से सुनवाई हो रही थी।

याचिका में राज्य सरकार द्वारा 21 नवंबर, 2023 को पारित कानून को चुनौती दी गई है, जिसमें एससी, एसटी, ईबीसी व अन्य पिछड़े वर्गों को 65 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है, जबकि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मात्र 35 प्रतिशत पद बचते हैं, जिसमें ईडल्ब्यूएस के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण भी शामिल है।

राज्‍य सरकार ने दिया ये तक

राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने अपने बहस में कोर्ट को बताया कि सरकार यह आरक्षण इन वर्गों के पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण किया गया है। याचिकाकर्ताओं की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायण ने तर्क दिया था कि राज्य आरक्षण की सीमा नहीं बढ़ा सकती है।

वरीय अधिवक्ता मृगांक मौली एवं समीर कुमार ने सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ द्वारा पारित फैसलों के आलोक में कहा था कि आरक्षण सीमा किसी भी हालत में 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंदिरा साहनी मामलें में आरक्षण की सीमा पर 50 प्रतिशत का प्रतिबंध लगाया था।

अधिवक्ता दीनू कुमार ने अपने बहस में कोर्ट को बताया था कि सामान्य वर्ग में ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी आरक्षण रद्द करना भारतीय संविधान की धारा 14 और धारा 15(6)(b) के विरुद्ध है।

उन्होंने दलील दी थी कि जाति आधारित सर्वेक्षण के बाद जातियों के आनुपातिक आधार पर आरक्षण का ये निर्णय लिया, न कि सरकारी नौकरियों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व के आधार पर ये निर्णय लिया।

अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव ने तर्क दिया था कि सरकार द्वारा किए गए जाति सर्वेक्षण से पता चलता है कि कई पिछड़ी जातियों को सरकारी सेवाओं में अधिक प्रतिनिधित्व मिला है।

यह भी पढ़ें -

KK Pathak: पाठक सर के पास फिर पहुंच गया राजभवन का लेटर, अब Salary को लेकर फंसा है पेंच

Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए जमा होंगे वाहन, अब नहीं फंसेगा एक भी पैसा; ऐसे होगा भुगतान

Categories: Bihar News

Pilot Training: बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट 60 उम्मीदवारों को देगा पायलट प्रशिक्षण, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

Dainik Jagran - March 12, 2024 - 4:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट वर्ष 2023-24 के दौरान 60 लोगों को पायलट का प्रशिक्षण देगा। इस संबंध में संस्थान ने विज्ञापन जारी कर दिया है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गयी है। फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में प्राइवेट प्लेन चालक का लाइसेंस (पीपीएल) और कमर्शियल पायलट का लाइलेंस (सीपीएल) का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इंस्टीट्यूट से मिली जानकारी के अनुसार, सीपीएल के लिए 40 सीट, जबकि पीपीएल के लिए 20 सीटें निर्धारित हैं। पाठ्यक्रम में नामांकन के इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यर्थी को स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र देना होगा।

ये है जरूरी अर्हता

इस प्रशिक्षण में नामांकन के लिए अभ्यर्थी के पास भौतिक के साथ प्लस टू की डिग्री आवश्यक होगी। अभ्यर्थियों की आयु 17 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कुल प्रशिक्षण की अवधि 60 घंटों की होगी, जिसके लिए अभ्यर्थी को पांच हजार रुपये प्रति घंटा, कुल तीन लाख का भुगतान चयनित प्रशिक्षु को प्रशिक्षण शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

सीपीएल की 40 सीटों में आठ एससी, एक एसटी, 10 सीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग, सात पिछड़ा वर्ग, चार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और 10 सीटें अनारक्षित हैं।

इसी प्रकार से सीपीएल का प्रशिक्षण अवधि 200 घंटों की होगी जिसके लिए पांच हजार प्रति घंटे के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा। सीपीएल कोर्स का प्रशिक्षण शुल्क कुल 10 लाख रखा गया है।

पीपीएल की 20 सीटों में चार सीट अनुसूचित जाति, पांच सीट अत्यंत पिछड़ा वर्ग, चार सीट पिछड़ा वर्ग, दो सीट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और पांच सीट अनारक्षित हैं। आरक्षित व अनारक्षित सीटों पर सिर्फ बिहार के स्थायी निवासियों का नामांकन होगा।

यह भी पढ़ें -

KK Pathak: पाठक सर के पास फिर पहुंच गया राजभवन का लेटर, अब Salary को लेकर फंसा है पेंच

Lok Sabha Election 2024: चुनाव के लिए जमा होंगे वाहन, अब नहीं फंसेगा एक भी पैसा; ऐसे होगा भुगतान

Categories: Bihar News

'CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं...', उप मुख्मंत्री सम्राट चौधरी बोले- ये नागरिकता लेने का नहीं, देने का है कानून

Dainik Jagran - March 11, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। DY Cm Samrat Chaudhary On CAA: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

विज्ञप्ति जारी कर सोमवार को उन्होंने कहा कि यह कानून अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है।

भाजपा ने 225 वादे किए पूरे

कोरोना के कारण इस कानून को लागू करने में देरी जरूर हुई, मगर भाजपा ने 2019 के अपने 234 वादों में से 225 से ज्यादा को पूरा कर दिया है। सीएए से किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

यह दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को पुनर्वास और नागरिकता की कानूनी बाधाओं को दूर कर सम्मानजनक जीवन देगा।

जदयू ने सीएए का किया स्वागत

जदयू ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का स्वागत किया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार ने मानवीयता के आधार पर भारतीय नागरिकता कानून को 2019 में संशोधित किया था। इसके तहत ऐसे व्यक्तियों का ख्याल रखा गया है जो वर्षों से प्रताड़ना के शिकार थे। इस निर्णय से विश्व समुदाय का भारत के प्रति सम्मान एवं विश्वास उत्पन्न हुआ है।

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav ने CAA के लागू होते ही ये क्या बोल दिया, अब फिर खड़ा होगा सियासी बवाल!

Dainik Jagran - March 11, 2024 - 11:45pm

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू कर दिया। सीएए के लागू होते ही तमाम राजनीतिक दलों और नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बिहार में जदयू ने इसका स्वागत किया है। वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे अलग ही ऐंगल से देख रहे हैं। सीएए के लागू होते ही तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।

तेजस्वी यादव ने लिखा, धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार मांगती है। यही देश की बहुसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है। विगत 10 वर्षों में BJP शासन में खाद्य पदार्थों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। गैस सिलेंडर 400 की बजाय 1000 से अधिक का हो गया। रसोई का सारा बजट गड़बड़ा गया। मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है।

'विगत 46 वर्षों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर है'

उन्होंने आगे लिखा कि विगत 46 वर्षों में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर है। नई नौकरियां देना तो दूर मोदी सरकार निजीकरण कर पहले से कार्यरत कर्मचारियों की नौकरियां छिन रही है। निजी क्षेत्र में नौकरियां घटी है। देश में गरीबी का आलम यह है कि खुद मोदी सरकार मानती है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ़्त राशन वितरण करना पड़ रहा है।

तेजस्वी यादव ने लिखा कि एनडीए सरकार के नोटबंदी जैसे बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों तथा बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में नीति बना गलत निर्णय लेने से छोटे व्यापारी व लघु एवं मध्यम उद्योग धंधे समाप्त हो रहे हैं, जिससे करोड़ों की संख्या में स्वरोजगार खत्म हो गए हैं और हो रहे हैं। बीजेपी सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर उनकी विश्वसनीयता को समाप्त कर दिया है। बीजेपी नेता संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने की बातें कर रहे है ताकि आरएसएस का विभाजनकारी एजेंडा लागू किया जा सके।

राजद नेता का कहना है कि मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चुनाव पूर्व नित नए प्रपंच रचती है। हेडलाइन मैनेजमेंट करती है। 10 वर्षों में जनता इन्हें अच्छे से जान और पहचान चुकी है, इस बार जनता मुद्दों पर मतदान कर, अपने वोट की चोट से झूठ बोलने, भ्रम फैलाने व नफरत बांटने वालों को सजा देगी।

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav ने Amit Shah पर किया ऐसा कमेंट, तो खड़ा हो गया बवाल! BJP ने याद दिला दी '32.5 साल की सजा'

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'फिर फंस जाएंगे...', लालू को आज क्यों याद आया 9 साल पुराना 'लिफ्ट' का किस्सा; गृह मंत्री पर ली चुटकी

Categories: Bihar News

Ration Card Online Apply: राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, बिचौलिए के चक्कर में न पड़ें

Dainik Jagran - March 11, 2024 - 10:48pm

जागरण संवाददाता, पटना। राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कई बार बिचौलिए परेशान करते हैं। वे आमजन से रुपये ऐंठ लेते हैं। लेकिन ऐसा करने की जरूरत नहीं है। बस ऑनलाइन आवेदन करें और इंतजार करें। किसी बिचौलिए के चक्कर में फंसने की जरूरत नहीं है।

आपूर्ति एडीएम अमलेंदु कुमार सिंह ने यह कहा है। उनका कहना है कि आवेदन करने पर वह संबंधित एसडीओ के पास जाता है। वही उसे स्वीकृत या रद करेंगे तो इसकी सूचना मिल जाएगी। आवेदन के समय जरूरी कागजातों का ध्यान रखें। यदि वे मानदंडों को पूरा करेंगे तो राशन कार्ड बन जाएगा अथवा आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

संयुक्त परिवार का राशन कार्ड अलग करवाने के लिए भरें प्रपत्र

एडीएम ने बताया कि यदि किन्हीं का राशन कार्ड संयुक्त परिवार में है और वे अलग परिवार के नाम से राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए प्रपत्र ख भरकर जमा करें। यह ऑनलाइन, आरटीपीएस काउंटर या एसडीओ आफिस में भी जमा कराया जा सकता है।

राशन कार्ड की आधार सीडिंग 87 प्रतिशत पूरी

राशन कार्ड को आधार से जोड़ने काम चल रहा है। एडीएम ने बताया कि अबतक करीब 87 प्रतिशत कार्डों का सत्यापन किया जा चुका है। प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सारे कार्डों को आधार से जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढे़ं- IGNOU ने बढ़ाई 'ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग' कोर्स की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ये भी पढे़ं- दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमानजनक व्यवहार भाकपा-माले में रोष, प्रतिवाद मार्च का किया आयोजन... निकाला जुलूस

Categories: Bihar News

Bihar News: पुलिस के पदाधिकारी ले रहे 'नए आपराधिक कानूनों' की ट्रेनिंग... प्रशिक्षण में समझ रहे बारीकियां

Dainik Jagran - March 11, 2024 - 10:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस को देश भर में एक जुलाई से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा।

इसकी शुरुआत सोमवार से राजगीर में शुरू हो गई है। पहले चरण में डीएसपी व इंस्पेक्टर रैंक के 137 पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण में शामिल हुए हैं। इन सभी पदाधिकारियों को नए कानूनों की बारीकियां समझाई जाएंगी।

प्रशिक्षण का ये है उद्देश्य

पुलिस मुख्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एआईजी कल्याण विशाल शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय ऑफलाइन प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों को नए कानूनों को लेकर अपडेट करना है।

गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के सहयोग से बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

प्रशिक्षण में दी जाएगी यह जानकारी

केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद के विशिष्ट अनुदेशक पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। राजगीर में प्रशिक्षण पाने वाले 137 पुलिस पदाधिकारी आने वाले माहों में बिहार पुलिस के अन्य पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देकर नए कानूनों की जानकारी देंगे।

नए कानून में कौन-कौन सी धाराएं जोड़ी गई हैं, किन धाराओं और कानूनों में बदलाव हुआ है, यह सारी जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी जा रही है।

फरवरी में अधिसूचना, जुलाई से होगा लागू

केंद्र सरकार ने तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर फरवरी में अधिसूचना जारी कर दी है। तीन नए आपराधिका कानून एक जुलाई, 2024 से लागू हो जाएंगे। इसके अंतर्गत भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्यायसिंहिता, दंड प्रक्रिया संहिता की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता ओर साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- IGNOU ने बढ़ाई 'ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग' कोर्स की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ये भी पढे़ं- पाठक सर के पास फिर पहुंच गया राजभवन का लेटर, अब Salary को लेकर फंसा है पेंच

Categories: Bihar News

Bihar News: दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमानजनक व्यवहार भाकपा-माले में रोष, प्रतिवाद मार्च का किया आयोजन... निकाला जुलूस

Dainik Jagran - March 11, 2024 - 9:55pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बीते शुक्रवार को दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ भाकपा-माले की ओर से राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया। राजधानी पटना समेत सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालयों में माले के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नफरत की राजनीति नहीं चलेगी नारे लगाते हुए जुलूस निकाला।

जुलूस को संबोधित करते हुए माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले इस तरह का सांप्रदायिक माहौल बनाकर भाजपा वोटों का ध्रुवीकरण करना चाह रही है। देश की जनता इसका करारा जवाब देगी।

मोदी सरकार पर लगाया आरोप

उन्होंने मोदी सरकार पर लगाया कि संविधान में भाईचारे व धर्म की आजादी की बात कही गई है, लेकिन आज उसी संविधान को खत्म करने की साजिश चल रही है। हमारी मांग है कि दिल्ली में नमाजियों पर अपमानजनक व्यवहार करने वाले सभी दोषी पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

जुलूस में ये लोग रहे शामिल

जुलूस में माले विधायक दल के नेता महबूब आलम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव एवं माले पोलित ब्यूरो की सदस्य मीना तिवारी, केडी यादव, विधायक संदीप सौरभ, गोपाल रविदास, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, अमरजीत कुशवाहा, अजीत कुमार सिंह, रामबली सिंह यादव, महानंद सिंह, अरूण सिंह, शशि यादव, मंजू प्रकाश, सरौज चैबे, अनीता सिन्हा, धीरेन्द्र झा, कमलेश शर्मा आदि शामिल थे।

इस मौके पर महबूब आलम ने कहा कि देश में मुस्लिमों के खिलाफ भाजपा लगातार सांप्रदायिक घृणा व हिंसा फैला रही है।

ये भी पढे़ं- पाठक सर के पास फिर पहुंच गया राजभवन का लेटर, अब Salary को लेकर फंसा है पेंच

ये भी पढे़ं- IGNOU ने बढ़ाई 'ऑनलाइन एंड डिस्टेंस लर्निंग' कोर्स की डेट, अब इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Categories: Bihar News

KK Pathak: पाठक सर के पास फिर पहुंच गया राजभवन का लेटर, अब Salary को लेकर फंसा है पेंच

Dainik Jagran - March 11, 2024 - 9:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजभवन सचिवालय ने कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों के वेतन पर लगी रोक हटाने संबंधी जानकारी शिक्षा विभाग से मांगी है। इस संबंध में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू ने सोमरार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को पत्र लिखा है।

प्रधान सचिव राबर्ट एल. चोंग्थू ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, कुलसचिवों, परीक्षा नियंत्रकों के वेतन पर और बैंक खातों के संचालन पर लगायी गयी रोक हटाने संबंधी कार्रवाई से राज्यपाल के सचिवालय को अवगत कराया जाए।

राज्यपाल के प्रधान सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्यपाल एवं कुलाधिपति के समक्ष उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तथा आपकी मौजूदगी में आठ मार्च को चर्चा आयोजित की गयी थी।

उसमें निर्णय लिया गया था कि शिक्षा विभाग अपने 28 फरवरी के आदेश को तत्काल वापस लेगा, लेकिन उससे संबंधित पत्र वापस लेने संबंधी सूचना राज्यपाल सचिवालय को अब तक नहीं मिली है। इसके मद्देनजर कुलाधिपति के निर्देश पर राज्यपाल के प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है तथा 28 फरवरी के शिक्षा विभाग के आदेश को वापस लेने की दिशा में की गई कार्रवाई के बारे में राजभवन को अवगत कराने का आग्रह किया है।

बता दें कि 28 फरवरी को शिक्षा विभाग ने लंबित परीक्षाओं के के संदर्भ में बैठक बुलायी गयी थी। उसमें एक भी कुलपति उपस्थित नहीं हुए थे। सिर्फ एक कुलसचिव एवं दो परीक्षा नियंत्रक ही शामिल हुए थे। इससे नाराज शिक्षा विभाग ने कुलपतियों, कुलसचिवों (कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को छोड़ कर) एवं परीक्षा नियंत्रकों (मगध और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को छोड़कर ) के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। उसी आदेश के तहत विश्वविद्यालयों के सभी बैंक खातों के संचालन पर रोक भी लगा दी थी। बाद में अपने उस आदेश को शिक्षा विभाग ने तत्काल स्थगित किया।

ये भी पढ़ें- KK Pathak साहब ये क्या हो रहा है? इस जिले में शिक्षकों ने उठा ली लाठियां, जल्दी कुछ कीजिए वरना...

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: केके पाठक के शिक्षा विभाग से आई बड़ी खबर, हजारों शिक्षकों और कर्मचारियों का वेतन बंद

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar