Bihar News

Bihar News: विश्वविद्यालयों के कोष पर रहेगी KK Pathak की नजर! इस वजह से शिक्षक-कर्मियों के वेतन भुगतान में होगी देरी

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 6:44pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों को प्रति वर्ष दिए जाने वाले कोष पर शिक्षा विभाग की नजर रहेगी। यह व्यवस्था इसी साल से लागू होगी, जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों में वित्तीय प्रबंधन, खातों के संचालन और उसमें पारदर्शिता आदि कार्यों में सहयोग किया जाएगा। इसके साथ ही विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों को आवश्यकता पड़ने पर राशि भी उपलब्ध करायी जाएगी।

इसे ध्यान में रखते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से प्रत्येक विश्वविद्यालय के वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट की समीक्षा करने का आदेश दिया गया है। इस समीक्षा के आधार पर विश्वविद्यालयों को बजट उपलब्ध कराया जाएगा।

शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान में और होगा विलंब

शिक्षा विभाग द्वारा विश्वविद्यलायों और महाविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान में और विलंब होगा।

शिक्षा विभाग ने तय किया है कि विश्वविद्यालयों के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को स्वीकृति देने के पहले इसकी समीक्षा होगी।

यह समीक्षा 15 से 29 मई तक अलग-अलग विश्वविद्यालयों के प्रस्तावित बजट की होगी। इसके बाद ही वेतन-पेंशन संबंधी राशि जारी की जाएगी।

ज्यादातर विश्वविद्यालयों में जनवरी-फरवरी से ही वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक और कर्मचारी हैं, जिनका वेतन जनवरी से भुगतान नहीं हुआ है।

बता दें कि विश्वविद्यालयों के बैंक खातों पर लगी रोक हटने के बाद भी राशि के अभाव में वेतन व पेंशन अभी नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें: KK Pathak के शिक्षा विभाग ने जारी किया एक और नया फरमान, बढ़ेगी छात्र-छात्राओं की मुश्किलें!

नीट परीक्षा फर्जीवाड़े में पकड़ाए SKMC के छात्रों की आंतरिक जांच से हड़कंप, वेबसाइट से हटाए गए इन छात्रों की डिटेल्स

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू ने PM Modi पर दिया गली-गली वाला बयान, भड़क उठे सम्राट चौधरी; दे डाली ऐसी नसीहत

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 5:38pm

एएनआई, पटना। पटना में रविवार को पीएम मोदी के रोड शो से पहले लालू यादव के द्वारा प्रधानमंत्री पर दिए गए बयान को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार बंद पड़ी 14 चीनी मिलों को फिर से शुरू करने के लिए काम कर रही है।

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि राजद सुप्रीमो को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। लालू यादव जेल में थे और इसलिए उन्हें याद नहीं है कि मोदी सरकार द्वारा बंद की गई 14 चीनी मिलों को फिर से शुरू करने का काम चल रहा है।

सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि वह पर्यटक बेटी को लेकर आए हैं। उनके जंगल राज में पूरा परिवार पलायन कर गया और वे भी अब वापस आ गए हैं। यह पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का प्रभाव है।

लालू यादव ने पीएम मोदी पर साधा था निशाना

इससे पहले लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के रविवार को पटना में रोड शो से पहले पूछा था कि 2014 में चीनी मिलों को फिर से खोलने के पीएम के वादे का क्या हुआ।

लालू यादव ने एक्स पर लिखा, "आपने 2014 में कहा था, मैं चीनी मिल दोबारा खुलवाऊंगा और इस मिल की चीनी से बनी चाय पीऊंगा। दस साल हो गए, आपके वादे का क्या हुआ? अपने वादे के मुताबिक राज्य में एक छोटी चीनी मिल, जो प्रधानमंत्री पिछले दस वर्षों में विशेष राज्य का दर्जा से लेकर अपने बड़े-बड़े वादों में से एक भी पूरा नहीं कर सके, ऐसे प्रधानमंत्री के घूमने से बिहार को क्या लाभ होगा?”

लालू यादव ने कहा कि बिहारी बुड़बक नहीं है। ये लोग चुनाव में बिहार घूमने आते है। तीन चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया। बाकी बचे चार चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार!

इन सीटों के लिए मतदान हो चुका संपन्न

बता दें कि 19 अप्रैल को पहले चरण में चार निर्वाचन क्षेत्रों- औरंगाबाद, गया, जमुई और नवादा में मतदान हुआ, जिसमें 49.26 प्रतिशत मतदान हुआ।

दूसरे चरण में, 26 अप्रैल को पांच निर्वाचन क्षेत्रों - बांका, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज और पूर्णिया में 59.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

7 मई को तीसरे चरण के चुनाव में बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान हुआ और राज्य में 58.18 प्रतिशत मतदान हुआ।

2019 चुनाव में एनडीए 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की

राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों सहित बिहार में विपक्षी गठबंधन में राजद सबसे बड़ा घटक है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 26 सीटों पर राजद चुनाव लड़ रही है। वहीं, एनडीए में भाजपा और जदयू क्रमशः 17 और 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

पिछले 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, बची एक सीट कांग्रेस के खाते में आई थी। वहीं, राजद अपना खाता खोलने में नाकाम रही थी।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Politics: 'नौकरियां तो नीतीश ने दी, तेजस्वी तो...', क्रेडिट की जंग में कूदे बिहार CM के दोस्त, कह दी ऐसी बात

Bihar Politics: 'मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहे और आप...', लालू ने पीएम मोदी को याद दिलाई पुरानी बात, दागे तीखे सवाल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: ' कर दिए न पीएम मोदी को मजबूर...', मुकेश सहनी ने भरी हुंकार, तेजस्वी का भी ले लिया नाम

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 3:15pm

राज्य ब्यूरो,जागरण, पटना। Bihar Political News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार पहुंचने के पूर्व वीआइपी प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने प्रधानमंत्री से मुद्दे की बात करने का आग्रह करते हुए कहा कि वे बिहारियों को मूर्ख न समझे। सहनी ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव आते-आते बिहार के दो युवा (तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी) ने उन्हें पटना की सड़कों पर उतार दिया। यह हमलोगों की उपलब्धि है।

युवा 5 किलो राशन के फेर में नहीं फंसने वाली: मुकेश सहनी

सहनी ने कहा कि महागठबंधन की अच्छी स्थिति देखकर प्रधानमंत्री घबरा गए हैं। अब बिहार का युवा, किसान प्रधानमंत्री के पांच किलो राशन और फालतू की बातें को सुनना नहीं चाहता है, अब वे बिहार के विकास की चर्चा सुनना चाहते हैं। बिहार कैसे विकास करे, यह सुनना चाहते हैं।

राष्ट्रभक्त बनिए अंधभक्त नहीं: मुकेश सहनी

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप राष्ट्रभक्त बनिए अंधभक्त नहीं। एक प्रश्न का उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल चुनाव में आते हैं, उन्हें तब आना चाहिए था, जब वे बिहार का लिए कुछ घोषणा कर सकते थे। वे तो केवल यहां वोट मांगने आते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का हेलीकॉप्टर जांच को भी सहनी ने गलत बताया और कहा कि ये वंचितों और गरीबों को परेशान करते हैं, जो लाखों रुपए लेकर आ रहा उसकी जांच नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज

Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

Categories: Bihar News

16 लाख ग्राहकों का एक झटके में खत्म हो जाएगा बिजली कनेक्शन! Smart Meter से जुड़ी है समस्या, तुरंत करना होगा ये काम

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 2:47pm

मृत्युंजय मानी, पटना। Smart Meter Recharge राजधानी पटना के पांच लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं सहित राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं का सिस्टम में दोष के कारण एनर्जी चार्ज नहीं कट रहा है। उपभोक्ता अतिरिक्त राशि जमा कर लें। अन्यथा एक साथ बिजली कट जाएगी। ज्यादा संख्या में डिस्कनेक्शन होने की स्थिति बिजली (Electricity Recharge) कटने के बाद रिचार्ज में समय लग सकता है।

एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लहमिटेड (ईईएसएल) राज्य में 16 लाख स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के विद्युत टैरिफ को अपने सिस्टम में लोड कर रहा है। इस बीच तकनीकी समस्याएं आ गई है। दो मई से अब तक राज्य के 16 लाख उपभोक्ताओं का एनर्जी चार्ज नहीं कट रहा है। सुधार होने में और तीन दिन लगेंगे।

बैलेंस माइनस होने पर उपभोक्ताओं को दो दिनों का समय मिलेगा

Bihar News बैलेंस माइनस होने पर उपभोक्ताओं को दो दिनों का समय मिलेगा। इस दौरान फिक्स चार्ज की राशि कट रही है। एनर्जी चार्ज के नाम पर जैसे-तैसे राशि कट जा रही है। उपभोक्ता कम राशि कटने से काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। दो मई से सिस्टम चालू होने का एनर्जी चार्ज एक साथ उपभोक्ताओं पर चार्ज होगा।

गर्मी रहने के बाद सभी उपभ्ळाोक्ता अधिक मात्रा में बिजली का उपभोग कर रहे हैं। भागलपुर, गया और मुजफ्फरपुर के उपभोक्ताओं को छोड़कर राज्य के 100 से अधिक शहरों में ईईसीएल का स्मार्ट प्री-पेड मीट लगा है। ईईसीएल को राज्य में 23.50 लाख मीटर लगाने का भार मिला है। अब तक सिर्फ 16 लाख उपभोक्ताओं के यहां ही स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया है।

एसएमएस कर बिजली कंपनी दे रही मैसेज

प्रिय उपभोक्ता, तकनीकी कारणों से नेगेटिव बैलेंस पर भी आपका लाईन नहीं कट रहा है। कृपया पूर्व के औसत खपत के अनुसार अपना मीटर को रिचार्ज रखें ताकि सिस्टम ठीक होने पर लाईन कटने से बचा जा सके। अगर पर्याप्त बैलेंस हो तो इस मैसेज को इग्नोर करें। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी।

तीन दिनों में तकनीकी खराबियां दूर करने का आश्वासन ईईसीएल कंपनी दी है। सभी उपभोक्ताओं को मैसेज करके सूचना दी जा रही है। खपत के अनुसार बैलेंस भरवाते रहें।

अरविंद कुमार, महाप्रबंधक (राजस्व), साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड।

यह भी पढ़ें-

Bihar News : जालंधर से आया भतीजा, प्रमाण करने पहुंचा तो चाचा ने काट डाला हाथ; वजह कर देगी सन्न

PM Modi Road Show : रोड शो को लेकर RJD नेताओं ने दिया बवाल मचाने वाला रिएक्शन, कहा- गरीबों को दो दिनों तक...

Categories: Bihar News

PM Modi Road Show : रोड शो को लेकर RJD नेताओं ने दिया बवाल मचाने वाला रिएक्शन, कहा- गरीबों को दो दिनों तक...

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 12:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो (PM Modi Road Show) को राजद के कई नेताओं ने गरीबों के लिए आफत बताया है। राजद (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के साथ ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव तक ने रोड शो को लेकर हमला बोला है।

शिवानंद तिवारी ने कहा कि छोटा-मोटा काम कर परिवार चलाने वाले प्रधानमंत्री की नजरों से दूर रहे इसलिए उन्हें उजाड़ दिया गया। उन्होंने कहा वे जहां रहते हैं वहां कम से कम 50 परिवारों की रोजी-रोटी चलती थी। यहां एक फुटपाथी होटल था, जहां लोग सस्ते में खा लेते थे। दिन भर वहां खाने वाले भरे होते थे।

उन्होंने कहा कि वे भी अब पेट भरने के लिए यहां वहां दौड़ लगा रहे हैं। फल, गन्ना जूस, भूंजा बेचने वाले कहां गए पता नहीं। सुना है प्रधानमंत्री जी हर मंदिर में भी जाने वाले हैं। वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। पता नहीं प्रधानमंत्री जी के आगमन से कितने परिवार उजाड़े जाएंगे।

भाजपा नेताओं का आचरण भी कुछ-कुछ उनके जैसा- राजद

Bihar News दूसरी राजद राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आचरण एक तानाशाह शासक की तरह है। भाजपा नेताओं का आचरण भी कुछ-कुछ उनके जैसा हो गया है। ये वे लोग हैं जिन्हें गरीबों से नफरत है।

उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में गरीब जैसे-तैसे दिन बिताते हैं। रात को एक पंखे के नीचे चैन से सो जाते हैं। उन गरीबों को दो दिनों तक बिना बिजली-पानी रखा गया। उन्होंने कहा मोदी के स्वागत में पटना में कितने लोगों का उजाड़ा गया है इसका जवाब कौन देगा।

यह भी पढ़ें-

Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पटना जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों के लेकर आया नया अपडेट, पढ़िए जरूरी सूचना

Bihar: जदयू एमएलसी राधा चरण साह के आवास पर ईडी का छापा, छानबीन के लिए पहुंची 4 टीमें

Categories: Bihar News

PM Modi Patna Road Show: इस स्पेशल विमान से पटना आ रहे पीएम मोदी, इस बार एकदम अलग है सुरक्षा व्यवस्था

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 12:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पटना में रोड शो है। इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। वहीं, पीएम मोदी इस बार पटना स्पेशल विमान से आ रहे हैं। वह वायु सेना के विमान से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट

पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट पर 100 अतिरिक्त सीआइएसएफ जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही हरेक वाचटावर के बीच में भी जवानों की तैनाती की गई है। पुराने और न्यू टर्मिनल भवन से भी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को रिहर्सल भी किया गया।

25 टन से अधिक फूल से पुष्प वर्षा की जाएगी

भारतीय जनता पार्टी रोड शो को अद्भुत बनाने में जुट गई है। पुष्प वर्षा भवनों से नहीं, सड़क किनारे बैरिकेडिंग के अंदर में खड़े लोग करेंगे। रोड शो के प्रभारी व नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया पटनावासी प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। रोड शो अद्भुत होगा।

वहीं, दूसरी तरफ विभिन्न संगठनों की तरफ से पुष्प वर्षा के लिए 25 टन से अधिक फूल मंगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन होते ही पुष्प वर्षा होने लगेगी। जगह-जगह पर सामाजिक संगठन के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

गंगा महाआरती की टीम और कुलियों की टीम भी स्वागत करेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थी भी स्वागत करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम जगह-जगह होते रहेंगे। कई स्थानों पर ढोल-नगाड़े भी बजते रहेंगे। वहीं, रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से रोड शो में आने आग्रह किया।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज

Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

Categories: Bihar News

Bihar Politics : 'देश के करोड़ों बेघरों का...', इस कद्दावर नेता ने कह दी दिल छू लेने वाली बात; सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 10:54am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के लिए यह अंतिम चुनाव है। आज जनता ही मोदी सरकार के विरुद्ध खड़ी है। देश की एकता को खंडित करने वाली ताक़तों को पराजित करना लोगों ने अपना लक्ष्य बना लिया है। देश में अब तक तेरह प्रधानमंत्री हो चुके हैं।

नरेन्द्र मोदी चौदहवें प्रधानमंत्री हैं, लेकिन मोदी जैसा बोलने वाला प्रधानमंत्री अब तक नहीं हुआ है। दिन रात बोलते रहते है। उनके बोलने का लोगों के दु:ख-तकलीफ से कोई नाता नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने न खाउंगा न खाने दूंगा जैसा नारा इजाद किया था।

किस पार्टी को कितना पैसा मिला, यह सार्वजनिक किया जाए- राजद

उन्होंने कहा कि बाद के दिनों में वे भ्रष्टाचार के नए रास्ते बनाने में लग गए। इलेक्ट्राल बांड उन्हीं में से एक है। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रणाली को अवैध घोषित करते हुए कहा कि इस तरीके से किस पार्टी को कितना पैसा मिला, यह सार्वजनिक किया जाए।

राजद (RJD) नेता ने आगे कहा कि भाजपा (BJP) को इस रास्ते साठ हजार करोड़ रुपये मिले। अन्य दलों को बहुत कम राशि मिली। इस राशि से राज्यों के मुख्यालयों के अलावा जिला मुख्यालयों में भी भाजपा का स्थायी कार्यालय बन गया। मगर, देश के करोड़ों बेघरों का घर नहीं बन सका। 

यह भी पढे- 

Patna News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आज पटना जंक्शन से नहीं चलेंगी राजधानी समेत ये ट्रेनें; पढ़ें पूरी लिस्ट

Katihar News : पारिवारिक विवाद के बाद 9 साल के बच्चे की हत्या, एक सप्ताह बाद मिला शव; चाचा ही निकला कातिल

Categories: Bihar News

Gold Price Patna : पटना में क्या है सोना का रेट? शादी का सीजन शुरू होने से पहले खरीद लें चांदी, इतना हो गया है सस्ता

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 8:56am

जागरण संवाददाता, पटना। Gold Silver Price Today स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने-चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव कायम रहा। चांदी 1000 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई। सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया। धातुओं में उत्पन्न विपरीत हालात के उपरांत चांदी 82,900 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी।

बढ़त के बाद सोना विठूर 72,600 रुपये व 22 कैरेट 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर पहुंच गया। सोना ने तीन दिनों के अंदर 1600 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की। सोना-चांदी में उत्पन्न हालत को व्यापारिक वर्गवैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ त्योहारी मांग पूर्ण होने का प्रभाव मान रहे हैं।

लाइटवेट आभूषण की खरीद को तरजीह दे रहे लोग

Bihar News बाजार की स्थिति यह है कि ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चली। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। शादी-ब्याह के मौसम को लगे विराम की वजह से आने वाले समय धातुओं में राहत मिलने की उम्मीद लगाए जा रहे है।

खरीदार भी सोना में कायम मजबूती को दृष्टिगत कर हाथ खींच खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर लाइटवेट आभूषण की खरीद को तरजीह दे रहे हैं। वहीं चांदी में मिली राहत से कारखानेदार की मांग बाजार में आ सकती है।

यह भी पढ़ें-

Rail News : बिना टिकट अब ट्रेनों के AC कोच में यात्रा करने वालों की खैर नहीं, रेलवे विभाग करने जा रहा ये काम

KK Pathak : निरीक्षण अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार और फोन छीनने का प्रयास, दबंग प्रधानाचार्य की सात दिनों की सैलरी कटी

Categories: Bihar News

Patna News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... आज पटना जंक्शन से नहीं चलेंगी राजधानी समेत ये ट्रेनें; पढ़ें पूरी लिस्ट

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 8:50am

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का सख्त प्रबंधन किया गया है। रोड शो के दौरान पटना जंक्शन से ट्रेनों का थ्रू परिचालन करने की कोशिश की जा रही है। रविवार को दोपहर दो से रात दस बजे तक पटना जंक्शन से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

इन ट्रेनों को पटना जंक्शन पर नहीं दिया गया ठहराव

पटना जंक्शन (Patna Junction) पर दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का ठहराव एक दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इस क्रम में राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली 12309 तेजस एक्सप्रेस व 12303 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को भी पटना जंक्शन पर ठहराव नहीं दिया गया है। पटना जंक्शन से सवार होने वाले यात्रियों के लिए इन दोनों ट्रेनों का ठहराव दानापुर स्टेशन पर दिया गया है।

इस ट्रेन से यात्रा करने वालों को राजेंद्र नगर टर्मिनल अथवा दानापुर स्टेशन से सवार होने की अपील की गई है। इतना ही नहीं, इस दौरान पटना जंक्शन व करबिगहिया पार्किंग परिसर को भी पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। करबिगहिया परिसर में पीक एंड ड्राप को चालू रखने को कहा गया है।

स्टेशन निदेशक अरुण कुमार की मानें तो प्रशासनिक अनुरोध पर इस तरह का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के रोड शो के कारण पटना जंक्शन के आसपास यातायात बाधित रहने की संभावना है। इसके कारण यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में परेशानी हो सकती है।

कोलकाता से आने वाली ट्रेनों को नहीं मिलेगा ठहराव

इतना ही नहीं, कोलकाता से आने वाली अकालतख्त एक्सप्रेस, 03413 मालदा नई दिल्ली स्पेशल, 12367 विक्रमशिला, 22197 कोलकाता वीजीएलबी, 12369 कुंभ, 12305 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को राजेंद्र नगर व दानापुर में पांच मिनट का ठहराव दिया गया है।

वहीं, पटना वाराणसी कासी इंटरसिटी दानापुर से ही रवाना होगी। इसी तरह 15657 कामख्या, 12328 उपासना, 13006 पंजाब मेल, 12334 विभूति एक्सप्रेस का दानापुर व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर विशेष रूप से पांच मिनट का ठहराव दिया गया है। वहीं, 03132 गोरखपुर हावड़ा एक्सप्रेस का राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ही पांच मिनट का ठहराव दिया गया है।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज

 Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, 5 जिलों में 9 लोगों की मौत; 10 जिलों में बारिश के आसार

Dainik Jagran - May 12, 2024 - 8:08am

जागरण टीम, पटना। Bihar Weather News: बिहार में बारिश और वज्रपात ने तबाही मचाकर रख दी है। प्रदेश के दक्षिणी व पश्चिमी हिस्से में शनिवार को वज्रपात से 9 लोगों की जान चली गई। वर्षा के दौरान बिजली गिरने से रोहतास जिले में चार, गया में दो, औरंगाबाद में एक किशोर, बक्सर में एक बच्ची और नवादा में एक बालक की मौत हो गई।

बिहार के 10 जिलों में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना व आसपास क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों गरज के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। 13 मई तक कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, अररिया, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, किशनगंज, सीतामढ़ी में बारिश और तेज आंधी के आसार हैं।

आकाशीय बिजली से गई जान

रोहतास जिले के बिक्रमगंज में गोटपा नहर पुल के पास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय अरविंद साह व 40 वर्षीय ओमप्रकाश कुमार, मोहनी गांव में आठ वर्षीय अभिषेक कुमार तथा निंगा गांव में सड़क निर्माण में लगे मजदूर 23 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई। अरविंद व ओमप्रकाश मजदूरी से घर लौटने के क्रम में वर्षा के दौरान नहर पुल के पास छायादार पाकड़ पेड़ के नीचे बैठे थे।

12 साल की बच्ची आई आकाशीय बिजली की चपेट में

Bihar News: सूचना मिलते ही बिक्रमगंज सीओ रजत कुमार वर्णवाल, थानाध्यक्ष ललन कुमार व अन्य घटनास्थल पर पहुंचे। मोहनी गांव में मृत अभिषेक मूल रूप से बक्सर जिला के धनसोइ थाना क्षेत्र के उधोपुर निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र है। वह मोहनी निवासी फूफा उमेश यादव के घर रह बिक्रमगंज में पढ़ता था। बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के चचरिया गांव में दोपहर करीब दो बजे अचानक हुई बारिश के दौरान घर के बाहर खेल रही ददन चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री नीशू कुमारी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया। दूसरी ओर समहुता पंचायत के जलालपुर में आकाशीय बिजली से गर्भवती भैंस की मौत हो गई। गया जिले के बोधगया प्रखंड के गंगा बिगहा गांव के 50 वर्षीय विगन चौधरी की बधार में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आ जाने से जान चली गई।

55 साल के बुजुर्ग समेत आधा दर्जन बकरियों की भी मौत

इसी तरह फतेहपुर प्रखंड की कठौतिया केवाल पंचायत के दुंदु गांव में बकरी चरा रहे 55 वर्षीय हीरालाल यादव वर्षा के दौरान एक पेड़ के नीचे बकरी समेत रुक गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस दौरान उनके समेत आधा दर्जन बकरियों की भी मौत हो गई है।

अन्य बच्चों की मौत

औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के बाजार बर्मा पंचायत के महमदपुर गांव में बधार में पशु चराने के दौरान विनय यादव के 14 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार तथा नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बिक्कू टोला भागलपुर में तिलैया नदी के मैदान में कुछ साथियों के साथ खेल रहे कृष्ण चौहान के नौ वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है।

मौसम विज्ञानियों को मिले प्री मानसून के संकेत

मौसम विज्ञानियों को प्री-मानसून के संकेत मिलने लगे हैं। शनिवार को दिनभर राजधानी सहित पूरे प्रदेश के आकाश में बादलों का आना-जाना लगा रहा। अगले दो दिनों तक इसी तरह के मौसम बने रहने की उम्मीद की जा रही है। बिहार में जल्द ही इस बार प्री-मानसून दस्तक देगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज

Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

Categories: Bihar News

'पाकिस्तान प्रेम और सनातन का अपमान ही...' कांग्रेस नेताओं की किस बात उखड़ा ये दिग्गज नेता, कह दी ऐसी बात

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 10:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस की नीतियों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता चुनाव में हार की डर से देश को डरा रहे हैं। साथ ही सनातन धर्म की आस्था पर भी आघात पहुंचा रहे हैं। देश की भावनाओं को आहत करना एवं विभाजनकारी नीतियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रही है।

मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण के जरिए मुस्लिम वोट बैंक साधने की कोशिश में लगी रहती है। उसका ताजा उदाहरण कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के बयान से मिल जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक ओर जहां पाकिस्तान से भारत को डरने की सलाह दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरीय नेता नाना पटोले राम मंदिर के शुद्धिकरण की बात कर आम जन की भावना को आहत कर रहे हैं।

विपक्षी दलाें की एकता केवल मीडिया के सामने तक : उमेश

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दलों की एकता केवल मीडिया के समक्ष आने तक ही है। बिहार में आईएनडीआईए गठबंधन को एक भी सीट नसीब नहीं होने वाला है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि धरातल पर आम जनता की बातों से आईएनडीआईए के नेता अंजान हैं। पटना में विपक्षी दलों की बैठक का बिहार के लोगों पर कोई राजनीतिक असर नहीं होगा।

उन्होंने यह दावा किया कि बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में पूरी तरह से गोलबंद है। वहीं विपक्ष की स्थिति यह है कि सारे भ्रष्टाचारी सिर्फ एक-दूसरे को राजनीतिक संरक्षण देने के लिए एकजुट हुए हैं। जनता इस बात को भली-भांति समझ चुकी है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिवारहित को संरक्षित करने वाले दल कभी जनहित के प्रति संवेदनशील नहीं हो सकते। कांग्रेस और राजद को जब मौका मिला तो उन्होंने सत्ता को सिर्फ धनार्जन का माध्यम बनाकर सरकारी खजाने को लूटने का काम किया।

राजद नेता मनोज झा झूठे दावे कर रहे : जदयू

जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा व श्वेता विश्नास ने शनिवार को कहा कि राजद नेता अपने दल व कांग्रेस की उपलब्धियों को लेकर झूठे दावे कर रहे। विगत 55 सालों से पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने वाली कांग्रेस से वह क्यों सवाल नहीं पूछते?

जदयू प्रदेश कार्यालय मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इन्हाेंने यह बात कही। मीडिया पैनलिस्ट प्रतिभा सिंह भी इस मौके पर मौजूद थीं।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार अब सही मायने में परिवारवाद व भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत संदेश दे रहा। राजद का काम नौकरी के बदले जमीन और संपत्ति अर्जन करना है। बिहार की जनता इससे अवगत है। राजद को यह बताना चाहिए कि लालू प्रसाद ने जिस चरवाहा विद्यालय की स्थापना की थी आखिर उसका क्या परिणाम निकला?

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'सनातनियों के आशीर्वाद से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे PM मोदी', यहां पढ़ें Vijay Sinha का बेबाक इंटरव्यू

Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू

Categories: Bihar News

'आखिर चौकीदार ने टेम्पो को क्यों नहीं रोका', PM Modi के अंबानी-अदाणी वाले बयान पर खरगे ने कसा तंज

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 10:39pm

जागरण टीम, पटना। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और आरएसएस को जहर बताया है तथा इससे लोगों को दूर रहने की अपील की है, ताकि संविधान बचा रहे।

खरगे ने कहा कि जहर है या नहीं, इसे जानने के लिए भी अगर एक बार और चखा तो सब समाप्त हो जाएगा। भाजपा को अगर इस बार सत्ता दी, तो देश का संविधान समाप्त हो जाएगा। यह चुनाव संविधान बचाने का है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को बिहार के मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।

चुनावी सभाओं में खरगे ने अपना और नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह मजदूर का बेटा होते हुए 11 बार लोकसभा चुनाव जीते। आज राज्यसभा सदस्य हैं। चाय वाले का बेटा होकर मोदी प्रधानमंत्री बने। यह संविधान की ताकत है कि कोई भी प्रधानमंत्री या सांसद बन सकता है। जब संविधान या लोकतंत्र नहीं रहेगा तो सब खत्म हो जाएगा। इसलिए भाजपा को हराना है।

मोदी को बताया झूठों का सरदार

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरी और 15-15 लाख रुपये सभी लोगों के खाते में देने की बात कही थी। क्या वह वादा पूरा हुआ?

उन्होंने कहा, अब मोदी एक और काम कर रहे हैं। वह सुबह-शाम सोनिया, राहुल और प्रियंका को गालियां दे रहे हैं। कभी-कभी मुझे भी दे रहे हैं। यह इसलिए कि वह चुनाव हार रहे हैं। तीन चरणों के चुनाव में वह हार चुके हैं। चौथे चरण में भी हम उन्हें हरा रहे हैं।

खरगे ने कहा कि हम सत्ता में आएंगे तो, जो पांच गारंटी दे रहे हैं उसे पूरा करेंगे। जाति आधारित गणना के बाद देखा जाएगा कि किसके पास नौकरी, जमीन, संपत्ति नहीं है। इस आधार पर कानून बनेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी इसके बारे में कहते फिर रहे हैं कि कांग्रेस आपके घर का एक्सरे करेगी। आपकी संपत्ति छीन लेगी। वह यहां तक कह रहे कि दो भैंस हुई तो एक मुस्लिम को दे देगी। देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसी बातें कही जा रही। भाजपा और आरएसएस देश को बांट रहे। इसे बचाकर रखना है।

अदाणी-अंबानी वाले बयान पर किया पलटवार

खरगे ने कहा कि पहली बार मोदी ने अंबानी और अदाणी के काला धन की बात कही। वह बोल रहे कि अंबानी और अदाणी से कांग्रेस को ट्रक में भर-भरकर रुपये भेजे जा रहे हैं।

खरगे ने तंज भरे अंदाज में प्रधानमंत्री से सवाल पूछा कि अगर ऐसा है तो आखिर चौकीदार ने टेम्पो को क्यों नहीं रोका? मोदी जी आप प्रधानमंत्री हैं, ईडी और सीबीआइ को क्यों नहीं लगाते।

उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा की सरकार आने पर आपका आरक्षण खत्म हो जाएगा। देश में फिर एक मनु पैदा हो जाएगा। आप फिर गुलामी चाहते हो तो मोदी को वोट दीजिए।

भाजपा को हराने वाला नंबर आइएनडीआइए के पास

पटना में प्रेसवार्ता में खरगे ने कहा कि भाजपा को हराने वाला नंबर आइएनडीआइए के घटक दलों के पास है। नरेन्द्र मोदी इस बार सरकार नहीं बना पाएंगे। अबकी बार चुनाव में किसान, महिला और मजदूरों की परेशानी नरेन्द्र मोदी को परेशान कर रही है।

खरगे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी हिंदू-मुस्लिम करके जनता को बांट रहे हैं। वह मुद्दों पर नहीं बल्कि मटन, मछली, मंगलसूत्र की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार आई तो जिन लोगों पर ईडी, इनकम टैक्स व अन्य एजेंसियों द्वारा सताने के लिए केस किया गया है या चुनाव को प्रभावित करने के लिए केस किया गया है, उन सभी को जांच कर वापस लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: 'सनातनियों के आशीर्वाद से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे PM मोदी', यहां पढ़ें Vijay Sinha का बेबाक इंटरव्यू

Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू

Categories: Bihar News

Exclusive Interview: 'सनातनियों के आशीर्वाद से फिर प्रधानमंत्री बनेंगे PM मोदी', यहां पढ़ें Vijay Sinha का बेबाक इंटरव्यू

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 10:07pm

रमण शुक्ला, पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टास्क को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

सिन्हा का कहना है कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप देखना सिर्फ मेरा नहीं बल्कि भारत वर्ष के हर सनातनी का सपना है। इसी लक्ष्य के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दिन-रात एक कर, तमाम राग-द्वेष को त्यागकर, हर सीट पर नरेन्द्र मोदी को जिताने के लिए काम कर रहा है। राजग एकजुट है। बिहार में 40 की 40 सीट राजग जीत रहा है।

पेश है विजय सिन्हा से दैनिक जागरण के विशेष संवाददाता रमण शुक्ला की लंबी-बातचीत के प्रमुख अंश।

प्रश्न : विपक्ष का आरोप है कि भाजपा हार के डर से विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने के बजाए हिंदू-मुसलमान पर उतर आई है?

जवाब : भाजपा तो सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास चाहती है। हमारे संकल्प पत्र में यह स्पष्ट है। पर मुस्लिम लीग के एजेंडे पर भारत को चलाने का सपना देखने वालों ने ही विकास के बजाए सामाजिक भेदभाव पैदा करने वाले घोषणा पत्र लाकर 20 प्रतिशत वालों के आगे 80 प्रतिशत सनातनियों का अपमान कर रहे हैं।

विपक्ष 70 वर्ष में जो काम नहीं कर पाया वह हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्ष में करके दिखा दिया। विकास की गंगा से आज सर्व समाज को लाभ मिल रहा है। हर घर शौचालय से लेकर मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि, आयुषमान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी तमाम विकास योजनाएं विपक्ष को बेचैन किए हुए हैं।

प्रश्न : स्पष्ट बहुमत के बावजूद भाजपा अकेले चुनाव लड़ने का हिम्मत क्यों नहीं करती है? सत्ता विरोधी लहर चरम पर है। अबकी बार अगर बहुमत नहीं मिला तो क्या करेंगे।

देखिए मैंने पहले ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं। राजग के स्थापना के समय से जो लोग भाजपा से जुड़े रहे हैं उन्हें हम नहीं छोड़ सकते हैं।

अटल बिहारी वाजपेयी के समय जो राजग का गठन हुआ, उसमें लोग जुड़ते गए। लेकिन विपक्ष ने तो भ्रष्टाचार व परिवारवाद का खाल बदलने के लिए यूपीए का नाम बदल आइएनडीआइए कर लिया।

भाजपा को आज भी स्पष्ट बहुत है। चार जून के बाद भी प्रचंड बहुमत मिलना तय है। जिन लोगों को भाजपा की नीतियों पर भरोसा नहीं वह इधर-उधर करते रहते हैं।

नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप देखना सिर्फ मेरा नहीं बल्कि भारत वर्ष के हर सनातनी का सपना है। इसी लक्ष्य के साथ भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दिन-रात एक कर, तमाम राग-द्वेष को त्यागकर, हर सीट पर नरेन्द्र मोदी को जीताने के लिए काम कर रहा है। राजग एकजुट है। बिहार में 40 की 40 सीट जीत रहा है।

प्रश्न : चुनाव में पलायन व बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। सरकार में आपके पास तीन विभाग का दायित्व है रोजगार को लेकर कोई योजना?

नई सड़क के निमार्ण के दौरान होटल, रेस्टोरेंट, वाटरपार्क के साथ धार्मिक स्थलों को विकसित करने की पहल की जा रही है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावना है। आने वाले दिनों में उद्योग के विकास के साथ-साथ कई स्तर पर पलायन को रोकने की पहल होगी।

देखिए पहले लाखों की संख्या में बिहार के बच्चे कोटा, दिल्ली और अन्य शहरों में कोचिंग के लिए जाते थे। आज 10 से अधिक बड़े नाम-मुकाम वाले कोचिंग क्लासेज पटना से लेकर जिला मुख्यालय वाले शहरों में पहुंच चुके हैं। हजारों की संख्या में इसमें स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है।

प्रश्न : पलायन बड़ी समस्या है। कौन जिम्मेदार है? इसे रोकने को लेकर कोई योजना।

प्रथम मुख्यमंत्री श्रीबाबू के बाद बिहार में निवेश न होने से ऐसा हुआ। अब हर क्षेत्र में नए सिरे से काम हो रहा है। आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा।

कृषि आधारित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं पाइप लाइन में है। नए निवेशक को बुलाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रश्न : केंद्र में 10 वर्ष और बिहार में 18 वर्ष से राजग की सरकार है। ऐसे में कौन जिम्मेदार कौन है?

सबकुछ सामने है। बिहार बहुत आगे बढ़ा चुका है। आने वाले दिनों में बहुत नया देखने को मिलेगा।

प्रश्न : विधि-व्यवस्था के हालात तो अब भी संतोषजनक नहीं हैं?

2005 के पहले के बिहार को भूल गए क्या? अब अपराधी कोई हो, बच नहीं रहा। लेकिन अपराध रुक जाए यह भी संभव नहीं है। लेकिन इतना जरूर है कि अब अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। विधि-व्यवस्था को कोई चुनौती नहीं दे सकता है।

प्रश्न : तेजस्वी पीएम से गारंटी मांग रहे हैं कि अब नीतीश कुमार भाजपा को नहीं छोड़ेंगे?

बेकार बात। तेजस्वी क्या बोलेंगे? माल-मिट्टी घोटाला करने वाले बोलने लायक हैं क्या?

प्रश्न : सत्ता या पाला बदल की जिम्मेदार तो भाजपा भी रही?

ऐसा नहीं है। भाजपा या नीतीश कुमार को जिम्मेदार नहीं कहा जा सकता। परिस्थिति ही ऐसी रही।

प्रश्न : क्या 2025 में विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा?

मैं कार्यकर्ता हूं यह विषय सब हमारा नहीं है। केंद्रीय नेतृत्व तय करता है।

प्रश्न : राजद के मंत्रियों पर पिछली सरकार में गड़बड़ी करने के आरोप लगे थे। जांच के आदेश दिए गए पर परिणाम कुछ सामने नहीं आया?

आरोप नहीं लगे थे। प्रमाणित है कि गड़बड़ी हुई है। जांच चल रही है। हेराफेरी करने वाले बेनकाब होंगे। अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन सरकार की तरह बिहार के कई नेता और नौकरशाह भी जेल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू

Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे चरण का थमा चुनावी शोर, 13 मई को EVM में कैद हो जाएगी इन दिग्गजों की किस्मत

Categories: Bihar News

Lok Sabha Elections 2024 के तीसरे चरण का थमा चुनावी शोर, 13 मई को EVM में कैद हो जाएगी इन दिग्गजों की किस्मत

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 9:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चौथे चरण के लिए लोकसभा के रण में शनिवार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। इसके बाद रविवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने की गुहार लगाएंगे। चौथे चरण में पांच सीटों पर दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर, बेगूसराय एवं मुंगेर में 13 को मतदान होना है।

इस चरण में दो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (बेगूसराय) एवं नित्यानंद राय (उजियापुर) के साथ ही नीतीश सरकार के भी दो मंत्रियों की साख (समस्तीपुर) दांव पर है। इसके अलावा, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की भी मुंगेर में परीक्षा इसी चरण में है।

कुल मिलाकर पांचों सीट पर 55 प्रत्याशी भाग्य आजाम रहे हैं, इसमें चार महिला एवं 21 निर्दलीय सम्मिलित हैं। चौथे चरण में नेशनल व स्टेट पार्टी के 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें बसपा के पांच, कांग्रेस के एक, राजद के तीन, जदयू के एक भाजपा के तीन और लोजपा (रा) के एक प्रत्याशी सम्मिलित हैं।

9447 बूथों पर होगा मतदान

पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 9447 बूथों की स्थापना की गई है। सभी बूथों पर मतदान कराने के लिए कुल बैलेट यूनिट 11336 एवं कंट्रोल यूनिट 11336 के साथ 12753 वीवीपैट से मतदान कराय जाएगा।

चौथे चरण में औसतन 1014 मतदाताओं को एक बूथ पर मतदान करने की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र के अनुसार चार लोकसभा क्षेत्र सामान्य और एक लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।

चौथे चरण में कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 92313, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 83092, ओवरसीज वोटर एक, 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2814, सर्विस वोटरों की संख्या 19848, 18-19 वर्ष के वोटरों की संख्या 151482 और 20-29 वर्ष के 21 लाख 42 हजार 246 मतदाता शामिल हैं।

बूथों के प्रबंधन में 32 बूथों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा जबकि 43 बूथों को माडल बूथ बनाया गया है। 17 बूथों का प्रबंधन दिव्यागजनों द्वारा किया जाएगा। चौथे चरण में कुल 4810 बूथों से वेबकास्टिंग की जाएगी।

कहां किससे-किसका मुकाबला?

भाजपा के बेगूसराय से गिरिराज सिंह का मुकाबला सीपीआइ के अवधेश राय से हो रहा है। उजियारपुर की सीट पर भाजपा के नित्यानंद राय का मुकाबला राजद के आलाेक कुमार मेहता से, दरभंगा में भाजपा के गोपालजी ठाकुर का मुकाबला राजद के ललित कुमार यादव से है।

इसके अलावा, समस्तीपुर सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास की शांभवी चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के सन्नी हजारी से और मुंगेर लोकसभा सीट पर जदयू के ललन सिंह का मुकाबला राजद की अनिता देवी से हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू

Bihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani: 'मछुआरा केवल मछली नहीं मारेगा...,' तेजस्वी की चुनावी रैली में मुकेश सहनी की हुंकार

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 8:52pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमने पूरे देश को दिखा दिया था कि अब मछुआरा केवल मछली ही नहीं मारता, विधायक भी बना सकता है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में वे सांसद भी बनाएंगे।

सहनी ने शनिवार को समस्तीपुर, दरभंगा, बेगूसराय, मुंगेर और वैशाली में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। अपने चुनावी जनसभाओं में उन्होंने कहा कि यह चुनाव सम्मान की लड़ाई है।

उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि यह सरकार कभी नहीं चाहती कि गरीब , पिछड़े आगे बढ़ सके। आज सम्मान की लड़ाई के लिए एकजुट होकर ऐसी सरकार को बदलना होगा।

आज जो सरकार है वह नहीं चाहती कि...

उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यही संविधान है, जिसने हमें अधिकार दिया है। राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए है। आज जो सरकार है, वह नहीं चाहती है कि गरीब और पिछड़े आगे बढ़े और सम्मान की जिंदगी जिएं।

हमे साथ नहीं बैठाया जाता था

पहले हम लोगों को सम्मान नहीं मिलता था। हमें साथ नहीं बिठाया जाता था। लेकिन संविधान मिलने के बाद हमें यह अधिकार मिला। आज इसी संविधान को बदलने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटो तक तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 30-40 KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

बयानों के जरिए विपक्ष कर रहा टाइम पास : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार काे कहा कि विपक्ष के लोग बयानों के जरिए टाइमपास कर रहे। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के कार्यों का मुकाबला विपक्ष नहीं कर सकता।

राजीव रंजन ने कहा कि जनता के रूख से यह स्पष्ट हो गया है कि अब वह विकास चाहती है। वह किसी परिवार की गुलामी करना नहीं चाहती। जनता द्वारा विपक्ष को वोट की ऐसी चोट दी जाएगी कि उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जहां पूरे देश में 24.82 प्रतिशत बहुआयामी गरीबी से बाहर आए हैं वहीं नीतीश कुमार की सरकार में 3.77 करोड़ लोगों की गरीबी मिटी है। नीतीश राज में बिहार में विकास की दर 10.64 प्रतिशत से भी अधिक रही है। आज एनडीए की सरकार में बिहार के 80 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा।

Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू

Categories: Bihar News

बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटे तक तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, 30-40 KM की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 8:46pm

जागरण टीम, पटना। Storm and Rain in Banka and Jamui । शुक्रवार रात दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान और बारिश दर्ज की गई। अब बिहार में भी इसका असर देखने को मिलने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बिहार के जमुई, बांका और आसपास के इलाकों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, बिहार के जमुई, बांका और आसपास के इलाकों में अगले तीन घंटे तक तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार घंटों तक, खुले स्थान में नहीं रहने और ऊंचे पेड़ व बिजली के खंभों से दूर रहने के लिए कहा है। 

मौसम विभाग कहा है कि जबतक मौसम सामान्य नहीं हो जाता है, तबतक किसी सुरक्षित पक्के मकान में शरण लिए रहें। मौसम विभाग ने इस दौरान किसानों को खेतों में जाने से सख्त मना किया है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास में आकाशीय बिजली की चपेट में आए मासूम सहित 4 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav Exclusive Interview: हम लालू की संतान, परेशान हो सकते हैं पराजित नहीं, यहां पढ़ें तेजस्वी का बेबाक इंटरव्यू

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 5:40pm

सुनील राज, पटना। इस लोकसभा चुनाव में बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मेहनत साफ दिख रही है। एक तरफ राजग (एनडीए) नेताओं के पास स्टार प्रचारकों की लंबी फौज है, तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने अकेले ही महागठबंधन से मोर्चा संभाल रखा है।

चुनाव-प्रचार के मैदान में उनकी मेहनत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लगातार कमरदर्द और उठने-बैठने में हो रही तकलीफ के बीच तीन चरणों का चुनाव होते-होते वे करीब सवा सौ चुनावी सभाएं कर चुके हैं।

तेजस्वी यादव चुनावी मंचों से लगातार रोजगार और महंगाई का मुद्दा उठाकर केंद्र को कठघरे में खड़ा की को​शिश कर रहे। तेजस्वी कहते हैं, राजग सरकार ने संविधान नष्ट करने का ट्रेलर तो दिखा ही दिया है, 400 सीटों की ललक इसलिए है कि पूरी फिल्म बन सके।

सीबीआइ-ईडी की कार्रवाई पर तेजस्वी कहते हैं, यह भाजपा के डर का संकेत है। इसके बावजूद वे अपने मिशन को लेकर दृढ़ हैं और कहते हैं परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजनीति से जुड़े विभिन्न मसलों पर अपनी बेबाक प्रतिक्रिया दी। प्रस्तुत है जागरण के प्रधान संवाददाता सुनील राज के सवाल और तेजस्वी यादव के जवाब।

लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। इस चुनाव को देश के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। आप कैसे देखते हैं?

निश्चित ही यह चुनाव देश के लिए, खासकर के युवाओं के लिए बेहद जरूरी हैं। पिछले 10 सालों में युवा वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। जैसा की आप जानते हैं भारत एक युवा देश है, 40 प्रतिशत आबादी की उम्र 25 साल से कम है। अगर शिक्षा, नौकरी, और व्यवसाय पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह डेमोग्राफिक डिविडेंड बर्बाद हो जाएगा।

चुनाव में विपक्ष ने सरकार की नाकामी को जनता के सामने रख दिया है। एक सकारात्मक और व्यावहारिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया है।

मौजूदा सरकार का उद्देश्य केवल सत्ता पर काबिज रहने का है, ताकि वह संविधान बदल सके, अपने करीबी गिने-चुने उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा सकें, और समाज में नफरत की राजनीती का जहर घोले सके।

आप चुनाव के दौरान लगातार रोजगार, महंगाई की बात कर रहे हैंं लेकिन विरोधी मंगलसूत्र, हिंदू-मुस्लिम, जैसे मुद्दों की बात कर रहा है, क्या राय है आपकी?

आप आज किसी से पूछ लीजिये, चाहे तो गरीब हो या मध्यमवर्गीय, उनकी गुजर-बसर कैसे चल रही है। आपको यही सुनने को मिलेगा की हालात ठीक नहीं हैं।

गिरती आमदनी और बढ़ती महंगाई आज व्यापक है, इसीलिए हम इन मुद्दों पर विमर्श और राजनैतिक तौर से काम कर रहे हैं। लेकिन सरकार धर्म की राजनीति कर के लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। क्या वह थक चुके हैं? क्या उनके पास कोई भी सकारात्मक मुद्दा नहीं है? या फिर वह देश की जनता को फिर गुलाम बनाना चाहते हैं?

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की राजनैतिक वार्ता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। नफरत का बाजार अब नफरत की मंडी बन गया गई। पहले कुछ नेता नफरत के फुटकर विक्रेता थे, अब शीर्ष नेतृत्व थोक विक्रेता बन गया है।

आप कमोबेश हर सभा में पांच लाख रोजगार का मुद्दा उठा रहे हैं। परंतु विरोधी यह कहते हैं काम नीतीश कुमार के हैं और क्रेडिट आप लेने की कोशिश कर रहे हैं?

नीतीश कुमार जी खुद इस काम क्रेडिट नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि यह काम हमारी सोच और संचालन में हुआ था। नीतीश जी के कार्यकाल में इस पैमाने पर रोजगार देना अप्रत्याशित है। न पहले इतना हुआ और न बाद में। उन्होंने 17 में क्यों नहीं दी इतनी नौकरियां? जनता भी जान गयी है कि रोजगार के मुद्दे पर हम भरोसेमंद हैं।    

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब बिहार आते हैं परिवारवाद और जंगलराज की बात जरूर करते हैं? नीतीश कुमार भी जंगलराज और परिवारवाद को लेकर हमलावर हैं?

यह सब बेबुनियाद और बासी है। वो वर्तमान और भविष्य की बात करने से डर रहे है। गुजरात में खुले आम बूथ कैप्चरिंग हो रहा है। वहां चुनाव आयोग दोबारा वोटिंग करवाएगा।

एक राजनैतिक परिवार के उम्मीदवार जो कई दुष्कर्म के आरोप के बाद देश से भागे हुए हैं उनके लिए प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं। मोदी जी और नीतीश जी अपने आस-पास भी थोड़ा देख लें। 

चुनाव पहले अध्योध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा जा रहा था, राममंदिर चुनाव में प्रभाव डालेगा, आपको क्या लगता है राम मंदिर का चुनाव पर असर है?

हम धर्म में राजनीति और राजनीति में धर्म के आलोचक रहे हैं। धर्म निजी मामला है और राजनीति सामाजिक-आर्थिक। अगर इनको एक दूसरे से मिलाया जाएगा, तो धर्म को भी नुकसान होगा।

साथ ही समाज और आर्थिक व्यवस्था को भी। हम सामाजिक और आर्थिक मुद्दे ले कर जनता का पास गए हैं और जनता ने हमें अच्छी प्रतिक्रिया दी है।

चौथे चरण का चुनाव आते-आते मुस्लिम आरक्षण को लेकर लड़ाई तेज हो गई है। लालू जी पर आरोप है कि वे उन्होंने मुस्लिम आरक्षण की पहले वकालत की और बाद में पलट गए?

इलेक्शन कैंपेन के दौरान प्रधानमत्री कुछ भी मनगढंत बोलते हैं, यह बात आज सबको पता है। यह एकदम बेबुनियाद आरोप है। हम लोग जो बोलते हैं खुल कर बोलते हैं।

सोशल मीडिया पर युवाओं से हम सभी को सीखना चाहिए कि आधारहीन और भड़काऊ आरोपों की फैक्ट-चेकिंग और आलोचना कैसे करते है।

संविधान समाप्त करने के आरोप लगाकर आप लगातार मोदी सरकार पर हमलावर होते हैं। इसमें कुछ हकीकत भी है या फिर यह भी चुनावी मुद्दा ही है?

भाजपा और एनडीए सरकार ने संविधान नष्ट करने का ट्रेलर तो दिखा ही दिया है। 400 सीटों की ललक इसलिए है की पूरी फिल्म बना सकें।

संसद और संसदीय मानदंडों की अवहेलना, फेडरलिस्म के परखच्चे, बेलगाम गवर्नर, विपक्ष के नेताओं को जेल, स्वतंत्र एजेंसियों का दुरूपयोग, असंवैधानिक कानून बनाना, यह सब ट्रेलर में देख ही लिया हैं।

अंग्रेजी में एक कहावत है- डेथ बाय अ थाउजेंड कट्स: मतलब हजार छोटे-छोटे घाव देकर हत्या कर देना। भाजपा एनडीए संविधान के साथ अब तक यही कर रही है।

नीतीश कुमार के हाईजैक होने के बाद कहा गया, आइएनडीआइए समाप्त हो गया। आप क्या कहेंगे?

आइएनडीआइए एलायंस आबाद है और तेजी से लोगों के बीच काम कर रहा है। दलों के बीच अच्छा कोऑर्डिनेशन है।

सभी दलों के कार्यकर्ता भी जोर-शोर से काम कर रहे हैं। जैसा की हम लोग हमेशा कहते हैं, कोई कल जाना चाहता है तो आज ही चला जाए। कमजोर कड़ियों की ज़रूरत नहीं।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग-अलग होते हैं। पिछली बार लोकसभा चुनाव में आपका जादू नहीं चला। विधानसभा 2020 की तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में आपको जादू चलेगा क्या?

राजनीति में पांच साल लंबा समय होता है। हमारी तैयारी अच्छी है। हम हर रोज पूरी ताकत और लगन से काम करते हैं। युवा लोग हमसे लगातार जुड़ रहे हैं। युवा ही देश को बदलने वाले हैं। 

आप एक युवा नेता हैं, आप बताएं कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियां देश को किस ओर ले जा रही हैं?

प्रधानमंत्री जिस विचारधारा और राजनैतिक परिवेश से आते हैं, वह कुंठा और हीन भावना से ग्रस्त रही है। उसने अपने अनुयायियों को हमेशा यही कहा है कि 'तुम कमजोर हो, तुम खतरे में हो'।

स्वतंत्रता से पहले और स्वतंत्रता संग्राम के बीच भी यह लोग कभी अंग्रेजो से नहीं लड़े। स्वतंत्रता संग्राम में भाग नहीं लिया। माफीनामे लिखते रहे।

उस दौर में भी यह अपने संगठन से माध्यम से लोगों के बीच सिर्फ द्वेष और नफरत फैलाते थे। गांधी जी की हत्या के पीछे भी यही सोच थी। जाति व्यवस्था और जातिगत वर्चस्व में इनकी अटूट आस्था है।

पिछले 30-40 सालों में यह दो प्रवृतियां भाजपा और प्रधानमंत्री की राजनीति में साफ तौर से झलकती हैं। इनके चलते सामाजिक विकास नहीं हो सकता। जर्मनी और दुनिया के कई हिस्सों में जिनसे संघ परिवार प्रभावित था ऐसी राजनीति से जुड़ना आज शर्म की बात माना जाता है।

आपकी चुनावी सभाओं में बहुत भीड़ देखी जा रही है, क्या यह भीड़ वोट में बदलेगी?

यह स्नेह और उत्साह सिर्फ रैलियों और सभाओं में ही नहीं हमें गांव-गांव और गली मोहल्ले में दिख रहा है। प्रदेश में लहर हमारे पक्ष में है।    

चुनाव परिणाम आपके अनुरूप रहे और नीतीश कुमार आइएनडीआइए में वापसी चाहे तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी?

हम लोग नीतियों पर बात करेंगे, राजनीति पर नहीं। आइएनडीआइए एक लोकतान्त्रिक गठबंधन है और सभी घटक दल की सर्वसम्मति से फैसले लिए जाते हैं।

सीबीआइ, ईडी जैसी जांच एजेंसियों ने आपको कितना परेशान किया। इसे आप कैसे देखते हैं?

यह भाजपा के डर और असुरक्षा का संकेत है। थोड़ी परेशानी होती है, समय बर्बाद होता है, परिवार में महिलाओं और बच्चों को थोड़ी चिंता होती है। पर हम अपनी राजनीति और नैतिक मूल्यों का दाम हमेशा देते रहे हैं। आदरणीय लालू जी से सीखा है परेशान किये जा सकते हैं, पराजित नहीं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'हिंदू-मुस्लिम करके चुनाव जीतना चाहते हैं प्रधानमंत्री', PM Modi पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

Bihar Politics: 'रंगदारी और अपहरण RJD के 2 जॉब सेक्टर', तेजस्वी यादव के दावों पर नीतीश के प्रवक्ता का तीखा कटाक्ष

Categories: Bihar News

Bihar Free Coaching: बिहार के छात्रों के लिए सरकार का बड़ा ऑफर, फ्री कोचिंग पढ़ने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 4:38pm

 जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा की निशुल्क कोचिंग में तैयारी के लिए आवेदन का एक और मौका दिया है। किसी भी बोर्ड से 10वीं सफल छात्र 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह बीएसईबी सुपर 50 नाम से यह शुरू किया गया है।

2026 में इंजीनियरिंग या मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी समिति के निशुल्क कोचिंग में तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन https://coaching.biharboardonline.com/index पर जाकर कर सकते हैं। इच्छुक विद्यार्थी 100 रुपये आवेदन शुल्क के साथ 17 मई तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका

Bihar Politics: लालू ने तेजस्वी का किया प्रमोशन, तुरंत दे दिया बिहार के लोगों को संदेश; सियासत हुई तेज

Categories: Bihar News

बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा के 'BPSC' पेपर लीक से जुड़े तार, पुलिस के हत्थे चढ़े कुरियर कंपनी के 2 मुंशी

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 4:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। BPSC Paper Leak 2024: शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक कराने वाले गिरोह के तार बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से भी जुड़े हैं। इस परीक्षा का भी प्रश्न-पत्र परिवहन के दौरान ही लीक होने की आशंका जताई जा रही है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में पकड़े गए गिरोह के सदस्यों के पास कुछ पेनड्राइव भी मिले हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक कंपनियों के गोपनीय डाटा भी मिले हैं, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है।

जांच में ये जानकारियां आई सामने

ईओयू के अनुसार अब तक की जांच में पता चला है कि पिछले साल आयोजित हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में प्रश्न-पत्रों के परिवहन का काम डीपी वर्ल्ड कंपनी को मिला था। कंपनी ने यह जिम्मेदारी जेनिथ लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी।

इस कांड में जेनिथ लाजिस्टिक के दो मुंशी राहुल पासवान व रमेश पासवान के साथ दो ड्राइवर रामभवन पासवान और शिवाकांत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके आधार पर सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए हैं।

इन सभी के पूर्व में भी पेपर लीक में शामिल होने प्रमाण मिले हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है। ईओयू के अनुसार, पटना से गिरफ्तार मुंशी राहुल पासवान और रमेश पासवान खुद भी सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी थे जिनकी परीक्षा पिछले साल एक अक्टूबर और 15 नवंबर को निर्धारित थी।

बीपीएसससी से भी सवाल, गिरोह को कैसे मिली जानकारी

परीक्षा के प्रश्न-पत्रों के परिवहन से जुड़ी गोपनीय जानकारी बाहर कैसे आई, इसको लेकर ईओयू ने बीपीएसससी से भी पत्राचार किया गया है। ईओयू ने सवाल उठाया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र की छपाई करने वाली प्रेस, ट्रांसपोर्ट कंपनी, वेयरहाउस, लॉजिस्टिक आदि की जानकारी अत्यंत गोपनीय होती है और कुछ चुनींदा लोगों के पास ही होती है।

गिरोह के द्वारा इस जानकारी को कैसे प्राप्त किया गया, इस संबंध में भी सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जांच टीम साक्ष्य इकट्ठा कर अनुसंधान कर रही है। अनुसंधान में सामने आई ट्रांसपोर्ट कंपनियां डीटीडीसी, जेनिथ लॉजिस्टिक और डीपी वर्ल्ड पर भी सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन न करने का आरोप है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक कांड में एक और अधिकारी की भूमिका संदिग्ध, 5 वर्षों से संजीव और सिकंदर की थी पहचान

BPSC Paper Leak: हो गया खुलासा! पटना से नवादा जाते हुए लीक हुआ था पेपर, इस रेस्टोरेंट में हुआ 'खेल'

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'हिंदू-मुस्लिम करके चुनाव जीतना चाहते हैं प्रधानमंत्री', PM Modi पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

Dainik Jagran - May 11, 2024 - 4:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पटना में आइएनडीआइए के शीर्ष नेताओं के साथ शनिवार को प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब हताश हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि जो जोश नरेन्द्र मोदी में पहले दिख रहा था, अब वह नहीं दिख रहा है। देश में जिस तरीके से बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है, आम जनता को जैसी परेशानी हो रही है; उसका असर मतदान में भी दिख रहा है।

मोदी ने पूरा नहीं किया अपना वादा: खरगे

खड़गे ने कहा कि मोदी ने 20 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब उसके बारे में वह कुछ नहीं बोलते हैं। महंगाई के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं। 10 वर्ष पहले जो में वादे किए थे, वह आज तक पूरा नहीं हो पाया और उसके बारे में वह कुछ नहीं बोलते हैं।

खरगे ने कहा कि किसानों से लेकर युवाओं और महिला तक इनकी सरकार में सभी परेशान हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी चुनाव में परेशान हो रहे हैं।

हिंदू-मुस्लिम करके वोट बटोरना चाहते हैं मोदी: खरगे

खरगे ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी विकास के नाम पर चुनाव-प्रचार नहीं कर रहे। वह केवल हिंदू-मुस्लिम करके वोट बटोरना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए विपक्ष को परेशान करने के अलावा कुछ नहीं किए हैं। केवल सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करके परेशान करते रहे।

कहा- बड़े लोगों को खुश करने में लगे हैं पीएम

खड़गे ने कहा कि मोदी अंबानी-अडानी के कर्ज को माफ करते हैं। मोदी केवल बड़े लोगों के खुश करने में लगे हुए हैं, लेकिन युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आइएनडीआइए एक साथ लड़ रहा है। जनता हमारे साथ है और पूरे देश में हम लोग एक साथ लड़ रहे हैं। 

तीसरी बार पीएम नहीं बनेंगे मोदी

खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। इसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं, हम लोग कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस का मेनिफेस्टो मुस्लिम लीग का मेनिफेस्टो है। हमारे मेनिफेस्टो में सबसे पहले युवाओं को नौकरी देना और महिलाओं को एक लाख रुपये देना। क्या यह मुसलमानों के लिए है। हम लोग पक्की नौकरी देने का वादा किया है, क्या ये मुसलमानों के लिए हैं।

खरगे ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो देश की सभी जनता के लिए है, लेकिन  ये लोग गलत-गलत तरीके से इंटप्रेट करके जनता को भ्रमित कर रहे हैं। ये डिवाइड एंड रूल पर चलने वाले लोग हैं।

प्रेसवार्ता में ये नेता भी रहे मौजूद

प्रेसवार्ता को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह एवं राजद के राष्ट्रीय महासचिव मनोज झा के अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के पटना साहिब से प्रत्याशी अंशुल अविजीत की मां मीरा कुमार भी उपस्थित थीं।

यह भी पढ़ें: Rohini Acharya: लालू की बेटी रोहिणी ने पीएम मोदी से जोड़ा खास रिश्ता, चाय पीने भी बुलाया; फिर रख दी 3 बड़ी मांग

Bihar Politics: जीत का चौका लगा पाएगा भाजपा का ये कद्दावर नेता? जानें क्या कहते हैं पश्चिमी चंपारण के सियासी समीकरण

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar