Bihar News

Bihar Politics: मुकेश सहनी की पार्टी ने सम्राट चौधरी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया गलत सूचना फैलाने का आरोप

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 9:50am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के विरुद्ध विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कंकड़बाग थाने में शिकायत की है।

सम्राट चौधरी पर लगाए गलत सूचना फैलाने का आरोप

आरोप है कि सम्राट चौधरी ने फेसबुक पर अशोक कुमार चौहान के साथ तस्वीर लगा कर कहा कि वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई, जो कि गलत और भ्रामक है।

देव ज्योति का कहना है कि अशोक कुमार चौहान पूर्व या वर्तमान में कभी भी वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहे। वास्तविक में बाल गोविंद बिंद लंबे समय से वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

थानेदार का भी आया बयान

कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि सनहा कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 48 घंटे बाद भी प्राथमिकी नहीं करना पुलिस-प्रशासन की एकतरफा नीति को दर्शाता है। गौर हो कि इससे पहले भाजपा नेता ने वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के विरुद्ध कोतवाली थाने में सम्राट चौधरी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबर प्रसारित करने के आरोप में शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें

Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Categories: Bihar News

आज का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं... BJP सरकार को लेकर रूंगटा का बयान, कहा- मोदी के कार्यकाल में खूब मिले रोजगार

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 9:25am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की आजादी के बाद से अभी तक के दशक में सबसे अधिक रोजगार उपलब्ध कराए हैं। मोदी सरकार की स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया और मुद्रा बैंक योजना के तहत आज का युवा नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बन गया है।

दस सालों में 51 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित: रूंगटा

अभी हाल में आई एक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से यह ज्ञात हुआ है कि भाजपा सरकार में पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में 51 करोड़ से अधिक रोजगार सृजित हुए हैं।

इसमें लगभग 20 करोड़ रोजगार सरकार की विविध योजनाओं एवं नीतियों के कारण तो दूसरी ओर लगभग 31 करोड़ से अधिक लोगों को विभिन्न बैंकों से मुद्रा योजना के अंतर्गत कारोबार के लिए दिए गए गये ऋण की वजह से संभव हुआ है।

मुद्रा योजना के अंतर्गत हर वर्ष औसतन 3.21 करोड़ लोगों को रोजगार मिला है। मुद्रा योजना के तहत अभी तक कुल 35 करोड़ ऋण दिए गए, जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक ऋण महिलाओं को उपलब्ध कराए गए हैं।

कांग्रेस राज में सड़ जाता था गरीबों के हक का अनाज

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उनके राज में राशन सड़ता रहता था। गरीबों के बच्चे भूख से बेहाल रहते थे और कांग्रेस अनाज के गोदामों पर ताला लगाकर बैठ जाती थी।

कांग्रेसी बिचौलिए उसका भी सौदा करके अपना महल खड़ा करते थे। मगर आज पीएम नरेन्द्र मोदी ने सारे अनाज गोदामों के ताले खुलवा दिए और देश में मुफ्त अनाज की योजना चल रही है। कांग्रेस समेत पूरा आइएनडीआइए गरीब विरोधी है।

वो गरीब, पिछड़ों, दलितों के आरक्षण में डाका डालकर उसे धर्म के आधार पर वर्ग विशेष को देना चाहती है। चुनाव में हार के डर से कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति को हवा दे रही है।

अब केंद्र की जन कल्याणकारी योजना का नकल कर अनाज देने का झूठा झांसा, गरीबों को गुमराह करने की एक और योजना है।

ये भी पढ़ें: 

Manish Kashyap: मनीष कश्यप को गालियां दे रही थी भोजपुरी गायक, फिर हथियार भी दिखाया; अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

Nalanda Road Accident: ससुर के ब्रह्मभोज में शामिल होने आए दामाद की सड़क हादसे में मौत, एक की हालत गंभीर

Categories: Bihar News

खत्‍म हो गई गर्मी की छुट्टियां... बिहार में आज से खुल गए सभी सरकारी स्‍कूल, सुबह छह से 12 बजे तक होगी पढ़ाई

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 9:01am

जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी स्कूलों में गुरुवार से कक्षाएं लगेंगी। स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी घोषित थी। शिक्षा विभाग की ओर जारी आदेश के अनुसार, गुरुवार (16 मई) से सुबह छह बजे से 12 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी।

दोपहर 12 बजे बच्चों को छुट्टी दे दी जाएगी, लेकिन शिक्षक 1.30 बजे तक स्कूल में ही रहेंगे। दोपहर 12 बजे से लेकर 1.30 बजे तक पढ़ने में कमजोर बच्चों के लिए मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं संचालित होंगी।

10 से 10.30 बजे तक बच्चे करेंगे मध्याह्न भोजन

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शिक्षकों को सुबह छह बजे पहले स्कूल आना होगा। देर से पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जएगी। निरीक्षण कर्मियों को सुबह छह बजे तक स्कूलों को निरीक्षण करने के लिए आदेश दिया गया है।

सभी स्कूलों में सुबह छह बजे चेतना सत्र के बाद कक्षाएं शुरू हो जानी चाहिए। सुबह 10 से 10.30 बजे तक प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ के बच्चे मध्याह्न भोजन करेंगे। 12 बजे तक कक्षाएं संचालित होगी।

12 बजे से 1.30 बजे तक मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षा चलेगी। मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में जो शिक्षक शामिल नहीं होंगे वे स्कूल में नामांकन या अन्य प्रशासनिक काम देंगे।

मध्याह्न भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति, मिशन दक्ष व विशेष कक्षा में शामिल शिक्षकों की प्रतिदिन की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय को देनी होगी।

चलता रहेगा स्कूलों का निरीक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि स्कूलों का निरीक्षण जैसे चल रहा है वह चलता रहेगा। निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन स्कूल खुलने और बंद होने से पहले निरीक्षण करेंगे। एक निरीक्षण कर्मी को कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण करना है।

ये भी पढ़ें:

Muzaffarpur News : 9 घंटे में सौ मीटर की दूरी पर दो हादसे, जवानों को ले जा रहीं बसें दुर्घटनाग्रस्त; 51 जख्मी

NEET Exam Paper Leak : प्रश्नपत्र लीक करने वालों के बीच मचेगी खलबली! अब CBI जांच की मांग, कोर्ट तक पहुंचा मामला

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में इस तारीख से बदलेगा मौसम, अलर्ट जारी; आज 12 शहरों में लू से हालत होगी खराब

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 8:03am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: पुरवा हवा के प्रवाह पर विराम लगते ही राजधानी समेत प्रदेश के तापमान में वृद्धि होने के साथ गर्मी बढ़ने लगी। राजधानी व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बेअसर होने के साथ तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

मानों कड़ी धूप में बादल भी धीरे से खिसक गए हों। बीते चार दिनों के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में छह डिग्री बढ़ोतरी होने के साथ बुधवार को तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

12 शहरों में लू के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ हवा का प्रवाह अगले चार दिनों तक जारी रहेगा। ऐसे में 19 मई तक गर्मी व उष्ण लहर का प्रभाव बना रहेगा। आज यानी गुरुवार को प्रदेश के 12 शहरों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और गया जिले में लू पड़ने की संभावना है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

19 से 21 मई के बीच हो सकती है बारिश

19 मई को बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बनने के साथ इसका प्रभाव प्रदेश के उत्तरी भागों में पड़ेगा। उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में 19-21 मई के दौरान कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञानी के अनुसार प्री-मानसून के दौरान मौसम के अलग-अलग प्रभाव पड़ना आम बात है।

इस दौरान कभी आंधी-पानी का मौसम बनता है तो कभी हवा की दिशा बदलने से गर्मी व लू की संभावना बढ़ती है। बुधवार को पटना में गर्म हवा जारी रही। मौसम विभाग ने बांका, भागलपुर, कटिहार जिले के कुछ भागों में तेज हवा के साथ मेघ गर्जन व हल्की वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

उमस भरी गर्मी के बीच बढ़ने लगी बिजली की मांग

उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की मांग में वृद्धि होने लगी है। मौसम में बदलाव के कारण इसमें कमी आ गई थी। मंगलवार को बिजली की अधिकतम मांग 613 मेगावाट रात्रि 11.00 बजे दर्ज की गई थी। जबकि बुधवार को दिन के चार बजे 636 मेगावाट बिजली की खपत हुई।

दोपहर 2.00 बजे से शाम पांच बजे तक 600 मेगावाट के आसपास बिजली की खपत हुई। गुरुवार की देर रात तक बिजली की मांग 650 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बिजली की मांग में वृद्धि होते ही पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के अभियंता अलर्ट हो गए हैं।

मलाही पकड़ी और आसपास तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली पटना

Bihar News: उमस भरी गर्मी के बीच मलाही पकड़ी एवं आसपास में बुधवार को चार घंटे तक बिजली नहीं थी तथा गुरुवार को तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। पटना मेट्रो के लिए के लिए 11केवी का केबल शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। बुधवार की सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे के बीच 90 फीट मलाही पकड़ी के आसपास बिजली नहीं रहेगी। कंकड़बाग मेन रोड और राजेंद्र नगर पुल के आसपास दिन के 11.00 बजे से 1.00 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

ये भी पढ़ें

Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

Bihar Politics: अनंत सिंह को छोटे सरकार क्यों कहा जाता है? ललन सिंह ने खोल दिया राज; याद दिलाई पुरानी बात

Categories: Bihar News

NEET Exam Paper Leak : प्रश्नपत्र लीक करने वालों के बीच मचेगी खलबली! अब CBI जांच की मांग, कोर्ट तक पहुंचा मामला

Dainik Jagran - May 16, 2024 - 7:57am

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET UG 2024 Exam Paper Leak नीट-यूजी के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच सीबीआइ को सौंपने को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक लोकहित याचिका दायर की गई है। यह याचिका अधिवक्ता विशाल सौरभ ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि शास्त्रीनगर थाना कांड संख्या 358/24 दर्ज कर पुलिस प्रश्नपत्र लीक घटना की जांच कर रही है।

अबतक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण लाखों छात्र का भविष्य चौपट हो रहा है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआइ से कराई जाए, ताकि दोषियों को पकड़ कर उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जा सके। याचिकाकर्ता ने नीट परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा कराने का अनुरोध भी कोर्ट से किया है।

जमीन मुआवजे का भुगतान नहीं किए जाने के मामले में दरभंगा के जिलाधिकारी से जवाब तलब

Bihar News जमीन मुआवजे का भुगतान नहीं किए जाने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने दरभंगा के जिलाधिकारी से जवाब तलब किया है।

न्यायाधीश राजीव राय की एकलपीठ ने राम कुमार लाल दास एवं अन्य की ओर से दायर रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि शपथ पत्र दायर कर जिलाधिकारी स्पष्ट करें कि पिछले सात साल में इस मामले में क्या प्रगति हुई है? ऐसा नहीं करने की स्थिति में बतौर हर्जाना 5000 रुपया हाईकोर्ट की लीगल सर्विस कमेटी में जमा कराना होगा।

याचिकाकर्ताओं का पक्ष अधिवक्ता रतन कुमार कुमर, ऋतम्भरा कुमारी और प्रसून कुमार ने रखा, जबकि राज्य सरकार की ओर से देवेंद्र कुमार सिन्हा कोर्ट में पेश हुए। इस मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद होगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Education Department Account Hack : बिहार के शिक्षा विभाग का X अकाउंट हैक, शातिरों ने नाम भी बदला; मची हलचल

Bihar Politics : हाजीपुर में तेजस्वी हुए एक्टिव तो नीतीश ने भी झोंकी ताकत, चिराग के लिए इस नेता को किया सेट; मची हलचल

Categories: Bihar News

Agrani Homes Private Limited: अग्रणी होम्स के निदेशक समेत अन्य पर 16 लाख की धोखाधड़ी का केस, EOU ने की कार्रवाई

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 10:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Agrani Homes Private Limited अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में मेसर्स अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन निदेशक आलोक कुमार समेत अन्य के खिलाफ 16 लाख 69 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

इसमें पूर्व निदेशक और आलोक कुमार के परिवार के सदस्यों को भी अभियुक्त बनाया गया है। वर्तमान में आलोक कुमार समेत कई आरोपित जेल में हैं।

इन पर बीपीआइडी एक्ट (बिहार जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण अधिनियम) की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, इस मामले की शिकायत आरा के कृष्णागढ़ थाना के वाभनगांव निवासी जय प्रकाश उपाध्याय ने की है।

क्या है पूरा मामला?

प्राथमिकी के अनुसार, दानापुर के सरारी में मौजूद अग्रणी आइओबी नगर प्रोजेक्ट में 1300 वर्ग मीटर का फ्लैट 16 लाख 69 हजार 296 रुपये में देने के लिए जय प्रकाश के साथ कंपनी ने एग्रीमेंट किया था। यह समझौता 29 मार्च 2016 को हुआ था।

बताया गया कि अप्रैल से अगस्त 2016 के बीच जय प्रकाश ने पूरी राशि किस्तों में जमा कर दी। बावजूद आज तक कंपनी ने फ्लैट नहीं दिया है और न ही कोई राशि लौटाई है। प्राथमिकी जांच में मामला सही पाए जाने पर ईओयू में दस मई को प्राथमिकी दर्ज की है। पूरे मामले में समुचित छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई सत्र के लिए नामांकन आरंभ, 30 जून अंतिम तिथि; ये रहा डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें- UGC NET 2024: एनटीए ने फिर बढ़ाई यूजीसी नेट आवेदन की अंतिम तिथि, 19 मई तक करें Apply

Categories: Bihar News

UGC NET 2024: एनटीए ने फिर बढ़ाई यूजीसी नेट आवेदन की अंतिम तिथि, 19 मई तक करें Apply

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 8:59pm

जागरण संवाददाता, पटना। UGC NET Exam 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार पुन: यूजीसी नेट जून 2024 लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दिया है। अब अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 19 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई थी, जिसे बढ़ा कर 15 मई की गई थी। अब दूसरी बार तिथि बढ़ा कर 19 मई की गयी है। एनटीए ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। उम्मीदवार 20 मई रात्रि 11.59 बजे तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

वहीं, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 21 से 23 मई तक उपलब्ध रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवदेन नहीं किया है, वे अब 19 मई तक आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

कक्षा नौवीं और 11वीं की विशेष परीक्षा कल से

कक्षा नौवीं और 11 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा 16 मई से आयोजित होगी। दोनों कक्षा की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से पूर्वाह्न 11.00 बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 4.45 बजे तक चलेगी।

वहीं, कक्षा 11 वीं की पहली पाली सुबह 10 से दोपहर एक बजे तथा दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा नौवीं की विशेष परीक्षा 22 मई तथा कक्षा 11 वीं की विशेष परीक्षा 29 मई तक चलेगी। दोनों कक्षा की दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

स्पास्टिक, दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण या अनुपस्थित विद्यार्थियों को कक्षा दसवीं और 12 वीं में नामांकन कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई सत्र के लिए नामांकन आरंभ, 30 जून अंतिम तिथि; ये रहा डायरेक्ट लिंक

ये भी पढ़ें- वकीलों की सेवाएं उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत नहीं आती: सुप्रीम कोर्ट

Categories: Bihar News

IGNOU Admission 2024: इग्नू जुलाई सत्र के लिए नामांकन आरंभ, 30 जून अंतिम तिथि; ये रहा डायरेक्ट लिंक

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 8:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र में नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दिया। अभ्यर्थी 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in या ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

विश्वविद्यालय के विभिन्न मास्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, डिप्लोमा, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रदान करता है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पटना के 253 विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा, प्रबंधन, सामाजिक कार्य, नर्सिंग, कानून, कृषि आदि जैसे विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स में 30 जून तक नामांकन ले सकते हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे बीए, बीएससी, बीकाम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के 300 से अधिक कोर्स में नामांकन ले सकते है। पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। वहीं, 43 आनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं।

योग्यता देखकर कर कराएं नामांकन

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने कहा कि उम्मीदवारों को किसी भी कार्यक्रम के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड, कार्यक्रम विवरण, शुल्क संरचना, अवधि, अध्ययन सामग्री, मूल्यांकन प्रणाली आदि की जांच करने के बाद नामांकन कराना चाहिए। इसके लिए अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रास्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन रद्द करने पर वापस मिलेगी राशि

आरडी डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि विश्वविद्यालय की रिफंड नीति के अनुसार, यदि कोई उम्मीदवार प्रवेश की पुष्टि से पहले अपना आवेदन रद्द कर देता है, तो वे कार्यक्रम शुल्क की पूरी वापसी के लिए पात्र हैं। यदि पुष्टि के बाद 15 दिनों के भीतर रद्दीकरण होता है, तो 500 रुपये की कटौती के बाद रिफंड जारी किया जाएगा।

16-90 दिनों के भीतर रद्दीकरण के लिए, रिफंड जारी करने से पहले 1,000 रुपये की कटौती लागू होगी। रद्दीकरण अधिसूचना के 90 दिनों के बाद कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Motihari News: पीपराकोठी में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, वाहन क्षतिग्रस्त और तीन जवान जख्मी

ये भी पढ़ें- KK Pathak ने अचानक बुला ली हाई लेवल मीटिंग, सीनियर अफसर रहे मौजूद; दे दिया नया ऑर्डर

Categories: Bihar News

'यह सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं...', महागठबंधन के साथ कितना लंबा चलेगा VIP का रिश्ता खुद मुकेश सहनी ने बताया

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 8:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक और प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को चंपारण और गोपालगंज में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव-प्रचार किया।

इस दौरान सहनी ने लोगों से भाजपा के छल-बल से मुकाबले के लिए एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा भाजपा की विदाई मतदाताओं के सहयोग के बिना संभव नहीं है।

चुनाव प्रचार के दौरान अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि यह पार्टी आपकी है और पार्टी के मालिक आप हैं। आप खुद को प्रत्याशी मानकर मतदाताओं के बीच जाएं और वोट की अपील करें।

इस चुनाव को विशेष चुनाव बताते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव वीआइपी के मान, सम्मान और अधिकार का चुनाव है।

यह सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं...: मुकेश सहनी 

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशी का चुनाव नहीं है यह चुनाव वीआइपी का चुनाव है। कार्यकर्ताओं से कहा कि विरोधी हर षडयंत्र रचेंगे, लेकिन हमें अपना काम याद रखना है।

उन्होंने कहा की हमारी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी को हम अच्छे दिन देकर जाएं। अगर आज हम संघर्ष नहीं करेंगे तो कल आने वाली पीढ़ी को संघर्ष करना होगा।

कहा- लंबा चलना है ये रिश्ता

सहनी ने कहा कि इस चुनाव में वे राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में हैं। यह रिश्ता लंबा चलना है। कार्यकर्ताओं से सामाजिक न्याय की लड़ाई मजबूत करने का आह्वान करते हुए बोले कि हम सबको मिलकर लालू प्रसाद की विचारधारा को आगे बढ़ाना है। हमारी लड़ाई निषाद आरक्षण है और जब पावर होगा तो सब समस्याएं स्वयं हल हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Village : नीतीश कुमार के राज में कैसा है लालू यादव के गांव का हाल?

Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू

Tejashwi Yadav: 'नौकरी के बदले हड़पी जमीन क्यों नहीं लौटाते तेजस्वी', नौकरी का क्रेडिट लेने पर भड़का JDU का ये नेता

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'नौकरी के बदले हड़पी जमीन क्यों नहीं लौटाते तेजस्वी', नौकरी का क्रेडिट लेने पर भड़का JDU का ये नेता

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 7:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव के विकास और नौकरी देने के दावे पर कहा कि वास्तव में तेजस्वी यादव के विकास के दावे फर्जी है। दरअसल, तेजस्वी अपने झूठे बयानों के जरिये लालू द्वारा किए गए काले कारनामों से अपना पीछा छुड़ाना चाहते हैं। इसीलिए वह बार-बार विकास के फर्जी दावे करते रहते हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी युवाओं को रोजगार और नौकरी देने के झूठे वादे रहे हैं। सच्चाई यही है कि नौकरी के बदले जमीन लेना लालू परिवार का रिकॉर्ड रहा है। अगर तेजस्वी इतना ही सच बोल रहे हैं, तो नौकरी के नाम पर लोगों की हड़पी हुई जमीनें क्यों नहीं लौटा देते हैं?

राजीव रंजन ने कहा कि वास्तव में तेजस्वी जानते हैं कि न तो उनका गठबंधन सत्ता में आने वाला है और न ही उन पर वादे पूरे करने का कोई दबाव डालने वाला है, इसीलिए वह चाहे जितना नौकरी देने का वादा कर लें, लेकिन लोगों की हड़पी जमीने लौटाने के लिए न तो उन्हें सत्ता के जरूरत है और न ही किसी पद की। यदि वह चाहें तो एक दिन में ही यह काम कर सकते हैं।

नीतीश कुमार हमेशा बिहार के विकास की सोचते हैं : नीरज

बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिल और दिमाग बिहार के विकास में लगा रहता है।

नीरज कुमार ने कहा कि वे हमेशा बिहार के विकास के बारे में सोचते हैं, जबकि लालू केवल परिवार के लिए लोगों के हित के लिए संपत्ति जमा करने के बारे में सोचते हैं।

तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए जदयू नेता ने कहा कि क्या यह सही नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो संयुक्त राष्ट्र संघ के राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में क्लाइमेट लीडर की उपाधि पायी है, जबकि आपके परिवार पर सजायाफ्ता का बोर्ड लगा हुआ है।

उन्होंने तेजस्वी यादव से पूछा है कि लालू प्रसाद की नौकरी के बदले जमीनें लिखवाने के बाद आप फिर से जाब यात्रा पर कब निकलेंगे?

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: जदयू की पूर्व विधायक पूनम हुईं कांग्रेसी, अखिलेश ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Lalu Yadav Village : नीतीश कुमार के राज में कैसा है लालू यादव के गांव का हाल?

Categories: Bihar News

पलटीमार हैं मोदी जी, अब कह रहे बचपन में दोस्त संग ईद मनाता था- शिवानंद तिवारी

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 7:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल वरिष्ठ नेता और पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'पलटीमार नेता' बताया है। प्रधानमंत्री के एक भाषण का हवाला देकर शिवानंद ने कहा कि चार चरणों का चुनाव होने के बाद वे कह रहे हैं कि मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं बचपन में ईद मनाता था।

शिवानंद ने आगे कहा कि मोदी कह रहे हैं कि मुसलमान के घर से मेरे घर खाना आता था। ज्यादा बच्चों का मतलब मुसलमान नहीं होता। अगर मैं भेद करूंगा तो योग्य नहीं रह जाऊंगा।

'2002 से मेरी छवि खराब की गई'

शिवानंद बोले, मोदी ने यहां तक की कहा कि 2002 से मेरी छवि खराब की गई है। शिवानंद ने कहा कि अभी तक जितने चरण के चुनाव हुए हैं उनमें हर जगह भाजपा घटती दिख रही है। जिन लोगों ने देश में घूम घूम कर लोग से बात की है उन सभी लोगों का आकलन है कि भाजपा को बहुमत नहीं मिलने जा रहा। बल्कि कुछ लोगों का तो मानना है कि भाजपा गठबंधन को ही बहुमत नहीं मिलने वाला है।

'मोदी जी ने शुरू से नकारात्मक बातें की'

उन्होंने कहा बयान से पलटने पर क्या चुनाव का रुख बदला जा सकता है। इस चुनाव की शुरुआत से मोदी जी और उनकी पार्टी के नेता सिर्फ नकारात्मक बातें करते रहे। उन्होंने कहा कि 2002 में गुजरात में इनके नेतृत्व में जो पहला चुनाव हुआ था उसके बाद आज तक मोदी जी या उनके सहयोगियों ने जनता के समक्ष कभी रोजी-रोटी की बात ही नहीं की।

शिवानंद बोले, क्या किया है और क्या करेंगे इसकी चर्चा भी इन लोगों ने नहीं की। मतदाताओं के समक्ष सिर्फ हिंदुस्तान, पाकिस्तान, हिंदू और मुसलमान करते रहे, इसलिए सिर्फ मुसलमान ही नहीं बल्कि देश भर के पिछड़े, दलित, आदिवासी तथा उदारवादियों ने तय कर लिया है कि देश, संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए इनको गद्दी से उतार देना है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak ने अचानक बुला ली हाई लेवल मीटिंग, सीनियर अफसर रहे मौजूद; दे दिया नया ऑर्डर

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू की पूर्व विधायक पूनम हुईं कांग्रेसी, अखिलेश ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Categories: Bihar News

KK Pathak ने अचानक बुला ली हाई लेवल मीटिंग, सीनियर अफसर रहे मौजूद; दे दिया नया ऑर्डर

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 7:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अब राशि के बदले पोशाक मिलेगी। दो जोड़ी पोशाक के साथ बच्चों को एक जोड़ी जूते-मोजे मिलेंगे। टाई मिलेगी। जाड़े में पहनने के लिए बच्चों को स्वेटर भी मिलेंगे। जूते कैनवास के होंगे।

इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अहम फैसला लिया है। इस फैसले के अनुसार, प्रारंभिक विद्यालयों के पहली से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली एक जोड़ी पोशाक में एक हाफ शर्ट एवं एक हाफ पैंट तथा एक फूल शर्ट एवं एक फूल पैंट होंगे। इससे छात्र गर्मी में हाफ पैंट और हाफ शर्ट में तथा जाड़ा में फूल पैंट एवं फूल शर्ट पहन सकेंगे।

छात्राओं को दो जोड़ी सलवार और कमीज मिलेगी

शिक्षा विभाग के मुताबिक पहली से आठवीं कक्षा तक की छात्राओं को दो जोड़ी सलवार और कमीज मिलेगी। इसी प्रकार कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को भी दो जोड़ी सलवार और कमीज मिलेगी। साथ में एक जोड़ी जूते-मोजे एवं एक स्वेटर भी दिये जाएंगे।

इसे लेकर शिक्षा विभाग के डॉ. मदन मोहन झा स्मृति सभागार में बुधवार को अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मौजूदगी में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र और माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। बैठक में बच्चों के पोशाक में व्यवहार किये जाने वाले कपड़े की भी जांच-परख की गयी।

स्कूल ड्रेस के लिए जल्द निकाली जाएगी निविदा

अपर मुख्य सचिव केके पाठक की मौजूदगी में हुई बैठक में छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराने हेतु जल्द निविदा निकाली जाएगी। यहां बता दें कि छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि दी जा रही थी।

इसके तहत कक्षा पहली से पांचवीं तक के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रति वर्ष 600 रुपये और कक्षा छठी से आइववीं तक के प्रत्येक छात्र-छात्रा को प्रति वर्ष 700 रुपये की दर से राशि उनके खाते में उपलब्ध कराने की व्यवस्था थी।

इसी प्रकार कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को प्रति छात्रा प्रति वर्ष 1500 रुपये की राशि उनके खाते में उपलब्ध कराने की व्यवस्था थी। यह भी जान लें कि वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रारंभिक कक्षाओं के लिए पोशाक योजना लागू की थी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू की पूर्व विधायक पूनम हुईं कांग्रेसी, अखिलेश ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Village : नीतीश कुमार के राज में कैसा है लालू यादव के गांव का हाल?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: जदयू की पूर्व विधायक पूनम हुईं कांग्रेसी, अखिलेश ने दिलाई पार्टी की सदस्यता

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 7:24pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी बुधवार को पाला बदलकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस में सम्मिलित हो गईं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूनम को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इसके बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि दीघा से विधायक रहीं पूनम देवी का कांग्रेस पार्टी में चुनाव से पहले सम्मिलित होना आईएनडीआईए की ताकत में इजाफा करेगा। उन्होंने कहा कि चार चरण के चुनाव बीत चुके हैं और अब अंतिम तीन चरण में भी एनडीए के घटक दलों और भाजपा की स्थिति नाजुक ही रहेगी।

'पटना साहिब और पाटलिपुत्र में मिलेगा लाभ'

उन्होंने पूनम देवी को कद्दावर नेता बताते हुए कहा कि इनके कांग्रेस में आने से पटना साहिब और पाटलिपुत्र दोनों ही लोकसभा सीटों पर पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत होगी। आईएनडीआईए के प्रत्याशियों को चुनाव में बढ़िया लाभ मिलेगा।

पूनम देवी ने क्यों थामा कांग्रेस का 'हाथ'?

इस मौके पर पूर्व विधायक पूनम देवी ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार के द्वारा फैलाए जा रहे अराजक माहौल से अजीज आकर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया। उन्होंने समर्थकों से बिहार में केंद्र एवं राज्य में एनडीए को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

पूर्व विधायक पूनम के प्रमुख रूप से मीनू सिंह, अजय कुमार, पवन कुमार सिंह, चंदन कुमार, अनिल कुमार सिंह एवं नीलू कुमारी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। मिलन समारोह में कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ के अलावा पार्टी के कई प्रदेश बडे़ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- PK और पारस ने मैदान में नहीं उतारा एक भी कैंडिडेट, फिर भी जारी कर दी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- 'Nitish Kumar जैसा मुख्यमंत्री न पैदा हुआ है न...,' बिहार CM की तारीफ में ये क्या बोल गए अनंत सिंह

Categories: Bihar News

Patna Gold Silver Price: चांदी का दाम ठहरा, सोना एक सौ चढ़ा; पढें आज की नई कीमतें

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 6:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Gold Silver Price today ग्राहकी मांग कमजोर होने का प्रभाव बुधवार को स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में दिखा। एक दिन पहले 700 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल करने वाली चांदी की चमक ठहर गई। चांदी खामोशी के बाद 83,300 रुपये प्रति किलो की दर पर यथावत कायम रही।

इसी तरह एक दिन पहले 400 रुपये की राहत देने वाले सोना ने 100 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल किया। बढ़त के उपरांत सोना विठूर 72,300 रुपये व 22 कैरेट 72,150 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। धातुओं में उत्पन्न हालात को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव का प्रभाव मान रहे हैं।

सोना-चांदी में मामूली उतार-चढ़ाव

शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से आने वाले समय में धातुओं की ग्राहकी मांग कमजोर बनी रहेगी। इस वजह से सोना-चांदी में मामूली उतार-चढ़ाव रहेगा। बाजार की स्थिति यह है कि ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है।

इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। फिलहाल धातुओं में कायम उतार-चढ़ाव के बीच बाजार पंडित खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर आने वाले समय में धातुओं में राहत मिलने की उम्मीद जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 

Patna Gold Silver Price: चांदी की चमक लौटी, तो सोना पड़ा सुस्त; पढ़ें क्या हो गया ताजा भाव

KK Pathak का शिक्षा विभाग चलाएगा विश्वविद्यालयों के बजट पर कैंची! पेंशन और DA पर हो सकता है बड़ा फैसला

Categories: Bihar News

PK और पारस ने मैदान में नहीं उतारा एक भी कैंडिडेट, फिर भी जारी कर दी 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 6:07pm

रमण शुक्ला, पटना। 18वीं लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के अजब-गजब कारनामे भी दिख रहे हैं। 14 मई को सातवें एवं अंतिम चरण के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया। इसके साथ ही इस चुनाव मैदान में वैसे राजनीतिक दल भी सामने आए हैं, जिनके एक भी प्रत्याशी नहीं हैं पर स्टार प्रचारकों की लंबी फेहरिस्त चुनाव आयोग को सौंप दी गई है।

दिलचस्प यह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर चार सांसद तक बेटिकट हो चुके हैं, फिर भी पार्टी के स्टार प्रचारक उड़ान भर रहे हैं। दूसरी ओर वैसे राजनीतिक दल हैं, जिनके प्रत्याशी कई लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव मैदान में उतरे हैं पर उनके पास एक भी स्टार प्रचारक नहीं हैं।

यही नहीं, वैसी भी राजनीतिक पार्टियां हैं जिनको बिहार में सिंबल तो मिल गया पर न तो उनके उम्मीदवार हैं और न ही स्टार प्रचारक।

पशुपति पारस की पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

दरअसल, 2024 के लोकसभा चुनाव में बिना कैंडिडेट के स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने वाले राजनीतिक दल में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी है।

इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस हैं। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का एक भी प्रत्याशी 40 लोकसभा क्षेत्रों में कहीं पर भी नहीं लड़ रहा है।

कैंडिडेट नहीं होने के बाद भी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी थी।

आयोग ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सभी 40 स्टार प्रचारकों को सात चरणों में चुनाव प्रचार करने की अनुमति दे दी है।

पशुपति पारस ने इन्हें बनाया स्टार प्रचारक

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख स्टार प्रचारकों में पशुपति कुमार पारस, सूरजनभान सिंह, अनिल चौधरी, प्रिंस राज, चंदन सिंह, भूषण कुमार ,वीरेश्वर सिंह, रामजी सिंह, एल्विन जोसेफ, श्रवण कुमार अग्रवाल सहित अन्य नेताओं के नाम सम्मिलित हैं।

प्रशांत किशोर की पार्टी ने भी जारी की प्रचारकों की सूची 

दूसरी ओर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज है। इस पार्टी को भी बिहार के सभी 40 लोकसभा चुनाव क्षेत्रों के लिए सिंबल मिल था। पर, इस पार्टी के न तो एक भी प्रत्याशी मैदान में हैं और नहीं उसके स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है।

बिना प्रत्याशी वाले पार्टियों में जन जनवादी पार्टी है, जिसके स्टार प्रचारकों को सभी सात चरणों में चुनाव प्रचार करने की अनुमति मिल गई है।

कैंडिडेट मैदान में हैं पर स्टार प्रचारक नहीं

रोचक तथ्य यह है कि लोकसभा चुनाव में ऐसी राजनीतिक पार्टियां भी हैं जिनके प्रत्याशी तो विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मैदान में हैं पर उनके कोई भी स्टार प्रचारक नहीं हैं।

ऐसे में दलों में अखिल भारतीय परिवार पार्टी, दी अग्रणी पार्टी, वज्जिकांचल विकास पार्टी, वाजिब अधिकार पार्टी, भारत जागो जनता पार्टी, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लॉक, भारतीय दलित पार्टी, लोकसेवा दल, जनतंत्र आवाज पार्टी, द नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इंडिया सहित दर्जनों दल हैं, जिनके कैंडिडेट होते हुए भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी नहीं की गई है।

यही नहीं, अजब-गजब नाम वाले दल व उनके प्रत्याशी भी जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करार चर्चा में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Patna Smart City: जुलाई में मल्टी मॉडल हब से चलेंगी बसें, मिलेगी 225 कारों की पार्किंग

Anil Kumar Property : बंदूक और रिवाल्वर के शौकीन हैं BSP कैंडिडेट, करोड़ों की है संपत्ति; फिर भी घर के कर्ज में डूबे

Categories: Bihar News

Patna Smart City: जुलाई में मल्टी मॉडल हब से चलेंगी बसें, मिलेगी 225 कारों की पार्किंग

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 5:21pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Railway Station पटना जंक्शन स्थित बकरी बाजार में नवनिर्मित मल्टी मॉडल हब से जुलाई माह में नगर बस सेवा का परिचालन और 225 कारों की क्षमता वाला कार पार्किंग शुरू हो जाएगा। यहां से पटना के विभिन्न रूटों तथा आसपास के शहरों के लिए खुलने वाली बसें खुलेंगी।

रेल मार्ग से पटना जंक्शन आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां से सभी रूटों की बसें मिलेंगी तथा कार पार्किंग का एक स्थल मिल जाएगा। जून मध्य तक मल्टी मोडल हब को तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। ग्राउंड फ्लोर से नगर बसों का परिचालन होगा।

एक साथ 32 बसों को खोलने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इसके साथ 50 अन्य बसों के ठहराव की व्यवस्था है। सभी प्लेटफॉर्म तैयार हो गए हैं। दोनों तरफ ढलाई भी हो गया है। बुद्धमार्ग की तरफ ढलाई का कार्य रह गया। मामला न्यायालय में चलने के कारण एक तरफ के रैंप का निर्माण रुक गया है। इससे बसों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

मल्टी मॉडल में होगी 225 कारों की पार्किंग व्यवस्था

मल्टी मॉडल हब में 225 कारों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पहला और दूसरा फ्लोर बनकर तैयार है। एक तरफ से रैंप भी बनकर तैयार हो गया है। तीसरे फ्लोर का आधे भाग को तैयार किया जा रहा है तथा आधे भाग में ढलाई की तैयारी चल रही है। 25 मई तक ढलाई के कार्य पूर्ण होने की संभावनाएं हैं।

तीसरे फ्लोर पर भी 75 कार की पार्किंग होंगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को निचले भाग को 31 मई तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की योजना है कि एक रैंप छोड़कर सभी कार्य 15 जून तक पूर्ण कर लिए जाए, उसके बाद बसों के परिचालन की अनुमति दी जाए।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अभय कुमार झा ने बताया कि हमलोग मल्टी मोडल हब के निर्माण कार्य समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड से बसों के परिचालन कराने का प्रस्ताव दे दिया गया है। यहां से बसों के परिचालन शुरू हो जाने के बाद रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेंगी।

जून मध्य तक मल्टी मॉडल हब का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। जुलाई माह पटनावासियों को 225 करों को खड़ा करने वाला पार्किंग तथा शहर के विभिन्न हिस्सों के लिए बसें मिलेंगी। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। कैंटिन और यात्रियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। - अनिमेष कुमार पराशर, आयुक्त, पटना नगर निगम

ये भी पढ़ें- Pneumonia Vaccine: बिहार में जून से लगेगी निमोनिया की नई वैक्सीन, सभी सिविल सर्जन को मिले निर्देश

ये भी पढ़ें- Mango Farming In Supaul: 35 हेक्टेयर में लगेगा आम का बगीचा, किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

Categories: Bihar News

Pneumonia Vaccine: बिहार में जून से लगेगी निमोनिया की नई वैक्सीन, सभी सिविल सर्जन को मिले निर्देश

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 4:55pm

जागरण संवाददाता, पटना। बच्चों की मौत के सबसे बड़े कारण निमोनिया से बचाव के लिए अब देश में ज्यादा प्रभावी नई निमोनिया कांज्युकेटेड वैक्सीन (पीसीवी)-14 लगाई जाएगी। पटना में जून माह से नई वैक्सीन मिलने लगेगी। अब तक अस्पतालों में पीसीवी-10 वैक्सीन दी जा रही है।

बता दें कि पीसीवी-10 वैक्सीन 10 तरह के निमोनिया सीरोटाइप पर प्रभावी है जबकि नई वैक्सीन 14 सीरोटाइप के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगी। इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड कंपनी ने बनाया है। इसकी गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर की है।

इस प्रकार दी जाएगी निमोनिया की नई वैक्सीन

यह वैक्सीन भी पूर्व की भांति 6 व 14 सप्ताह में दी जाएगी और तीसरी बूस्टर डोज नौ माह पर दी जाएगी। टीकाकरण के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रामरतन ने इस बाबत सभी सिविल सर्जन को पत्र लिखा है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि पूर्व से जो वैक्सीन दी जा रही है, वह माह के अंत तक खत्म हो जाएगी। इसके बाद नई वैक्सीन पीसीवी-14 सभी अस्पतालों को मुहैया करा दी जाएगी। पीसीवी-10 न्यूमोकोकल वैक्सीन 1, 5, 6ए, 6बी, 7 एफ, 9 वी, 14, 19ए, 19एफ व 23एफ सीरोटाइप पर ही प्रभावी है।

इसके विपरीत पीसीवी-14 वैक्सीन 1, 3, 4, 5, 6बी, 7एफ, 9 वी, 14, 18सी, 19ए, 19एफ, 22 एफ, 23 एफ एंड 33 एफ सीरोटाइप से सुरक्षा प्रदान करती है। यदि किसी बच्चे को पहली डोज पीसीवी-10 की दी गई है तो उसे शेष दो डोज पीसीवी-14 की दी जा सकती हैं।

हालांकि, विभाग ने पहले पीसीवी-10 को खत्म करने व एक टीकाकरण केंद्र पर एक ही तरह की वैक्सीन उपलब्ध कराने को कहा है। इस वैक्सीन को भी 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर ही संग्रहित किया जाना है।

निमोनिया का खतरा
  • 35 लाख से अधिक बच्चों का जन्म होता है हर वर्ष प्रदेश में
  • 1 लाख 15 हजार बच्चों की मौत हो जाती है अलग-अलग रोगों के कारण
  • 20 प्रतिशत से अधिक बच्चों की मौत होती है हर वर्ष सिर्फ निमोनिया से

ये भी पढ़ें- Mango Farming In Supaul: 35 हेक्टेयर में लगेगा आम का बगीचा, किसानों को मिलेगा 50 प्रतिशत अनुदान

ये भी पढ़ें- Bihar 11th Admission New Rule: जहां से पास की मैट्रिक परीक्षा, 11वीं में नामांकन भी वहीं लेना होगा

Categories: Bihar News

'Nitish Kumar जैसा मुख्यमंत्री न पैदा हुआ है न...,' बिहार CM की तारीफ में ये क्या बोल गए अनंत सिंह

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 3:37pm

एएनआई, पटना। पटना के बेउर जेल में सजा काट रहे बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह इन दिनों परोल पर बाहर आए हैं। मुंगेर लोकसभा सीट पर चुनाव से ठीक पहले अनंत के पैरोल पर बाहर आने से सियासी हलचल तेज है। अनंत के बाहर आने पर तेजस्वी से लेकर महागठबंधन के तमाम नेता नीतीश पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हमला कर चुके हैं।

अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहने वाले अनंत सिंह ने नीतीश कुमार के काम की तारीफ की है। पूर्व मोकामा विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार के जैसा मुख्यमंत्री बिहार में न तो पैदा हुआ है और नही कभी पैदा होगा।

अनंत सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के पास कोई पारिवारिक जिम्मेदार नहीं थी। वे एक-एक काम में रात-दिन लगे रहते थे। आपने लालू यादव का शासन नहीं देखा है। लालू यादव के शासन काल में दिल्ली में नौकरी करने वालों के परिजनों को उठा लिया जाता था।

अनंत सिंह ने कहा कि मैं किसी की पार्टी में नहीं हूं, लेकिन फिर भी कहता हूं कि नीतीश कुमार की तरह न कोई नेता बिहार में पैदा हुआ है और न ही होगा।

बता दें कि पूर्व मोकामा विधायक अनंत सिंह को कुछ साल पहले ही गैरकानूनी तरीके से घातक हथियार रखने के जुर्म में अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। हाल ही में वह पैरोल पर बाहर आए हैं।

सजा सुनाए जाने के बाद मोकामा से चार बार विधायक रहे अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी। हालांकि उपचुनाव में मैदान में उतरीं अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने अपने पति की विरासत बचाए रखी।  नीलम देवी हाल ही में राजद की सदस्यता त्यागकर जदयू में शामिल हो गई थीं।

जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह के भी सुर बदले-बदले हैं। जेल से बाहर आते ही उन्होंने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद ललन सिंह की चार लाख वोटों से जीत का दावा कर चुके हैं। बता दें कि भूमिहार नेता अनंत सिंह का प्रभाव मोकामा के बाहर भी फैला हुआ है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : हाजीपुर में तेजस्वी हुए एक्टिव तो नीतीश ने भी झोंकी ताकत, चिराग के लिए इस नेता को किया सेट; मची हलचल

Lok sabha Election 2024: 'पांच किलो अनाज नहीं, रोजगार की व्यवस्था करे सरकार', तेजस्वी यादव संग चुनाव प्रचार कर रहे मुकेश सहनी ने और क्या कहा, पढ़ें इंटरव्यू

Categories: Bihar News

Bihar Sanskrit School: अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने पर 1659 संस्कृत स्कूलों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 2:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sanskrit School राज्य सरकार को अभिलेख नहीं उपलब्ध कराने वाले 1659 राजकीय संस्कृत विद्यालयों पर कार्रवाई होगी। इसाके लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है।

इसके मुताबिक अनुदान पर संचालित संस्कृत विद्यालयों से उनके यहां कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों के वेतन निर्धारण हेतु अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया था जो दो माह में उपलब्ध नहीं कराये गए।

ऐसे विद्यालयों पर होगी कार्रवाई

शिक्षा विभाग के मुताबिक, संबंधित संस्कृत विद्यालयों द्वारा अभिलेख उपलब्ध कराने में रुचि नहीं दिखायी जा रही है। इसके कारण विभागीय स्तर पर अब संबंधित विद्यालयों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

इन विद्यालयों के करीब 13 हजार शिक्षकों तथा कर्मियों का पंचम व षष्ठम वेतन पुनरीक्षण के अनुरुप वेतन निर्धारण किया जाना है।

इसके लिए पूर्व अंकेक्षण कोषांग द्वारा एक माडल प्रपत्र संस्कृत विद्यालयों को भेजा गया था जिसे भरकर अभिलेख जमा कराना था। अभिलेख सत्यापन के बाद संबंधित शिक्षकों व कर्मियों को वेतन की अंतर राशि का भुगतान किया जाना है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग का जबरदस्त एक्शन! इस एक गलती पर कट गया सैकड़ों शिक्षकों का वेतन

ये भी पढ़ें- KK Pathak के विभाग और राजभवन में फिर तनातनी! इधर बजट पर कैंची, उधर गवर्नर ने मांग ली ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

KK Pathak: शिक्षा विभाग का जबरदस्त एक्शन! इस एक गलती पर कट गया सैकड़ों शिक्षकों का वेतन

Dainik Jagran - May 15, 2024 - 2:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News राज्य के सरकारी विद्यालयों में ग्रीष्मावकश में चल रही विशेष कक्षाओं पर शिक्षा विभाग ने निगरानी और बढ़ा दी है। इस दौरान विभाग ने अफसरों के निरीक्षण में विशेष कक्षाओं से गायब पाये गए 568 शिक्षकों के वेतन काटने का आदेश दिया है।

साथ ही संबंधित शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई कर दो दिनों के अंदर उसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारियों से मांगी गयी है।

किस जिले से कितने शिक्षक?

शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक विभागीय निरीक्षण में नालंदा में 45, पटना में 23, नवादा में 34, बांका में 23, अररिया में 19, अरवल में 5, औरंगाबाद में 22, भागलपुर में 11, भोजपुर में 10, बक्सर में 10, दरभंगा में 19, पूर्वी चंपारण में 10, गया में 26, गोपालगंज में 5, जमुई में 15 शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं जिनके विरुद्ध वेतन कटौती समेत अन्य कार्रवाई की गयी है।

इस लिस्ट में जहानाबाद के 13, खगड़िया के 7, किशनगंज के 9, कैमूर के 8, कटिहार के 15, लखीसराय के 7, मधुबनी के 8, मधेपुरा के 15, मुजफ्फरपुर के 28, पूर्णिया के 5, रोहतास के 52 शिक्षक शामिल हैं।

वहीं, सहरसा में 9, शेखपुरा में 6, सारण में 22, सीतामढ़ी में 8, सुपौल में 11, सीवान में 34, वैशाली में 14 एवं पश्चिमी चंपारण में 18 शिक्षकों पर ये कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak के विभाग और राजभवन में फिर तनातनी! इधर बजट पर कैंची, उधर गवर्नर ने मांग ली ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- KK Pathak: रुकने के मूड में नहीं केके पाठक, इन शिक्षकों को भुगतना होगा यह अंजाम; तैयारी हो गई पूरी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar