Bihar News

PM Modi In Patna: इस रूट से न जाएं, कई रास्ते ब्लॉक; बाहर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक प्लान

Dainik Jagran - May 20, 2024 - 1:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Traffic changed प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पटना आगमन पर दो घंटे तक शहर के कई मार्ग बदले रहेंगे। प्रधानमंत्री सोमवार की शाम को दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर जाएंगे। फिर राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान सोमवार की शाम एयरपोर्ट से राजभवन, नेहरू मार्ग से कदमकुआं जाने वाले मार्ग पर करीब दो घंटे तक सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसी तरह मंगलवार की सुबह राजभवन से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर दो घंटे तक सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा। प्रतिबंधित मार्ग पर सिर्फ पासधारक और आपातकालीन वाहनों का संचालन हो सकेगा।

20 मई को प्रधानमंत्री हवाई अड्डा से राज भवन होते हुए नेहरू पथ, भट्टाचार्या रोड, राजेन्द्र पथ, नाला रोड, दिनकर गोलम्बर होते हुए दिवंगत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर जाएंगे। सोमवार शाम 5:30 से करीब 7:30 तक उक्त मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

मंगलवार की सुबह वह राजभवन से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान राजभवन से एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग पर सुबह 8:30 से 10.30 बजे तक तक आम वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

आकस्मिक परिस्थिति में यात्रियों को पहुंचाया जाएगा एयरपोर्ट

हज भवन के पास दक्षिणी लेन में एक वाहन की व्यवस्था की गई है। इस वाहन से आकस्मिक परिस्थिति में हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा। यातायात पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए हवाई यात्रियों को समय से पूर्व हवाई अड्डा पहुंचने की अपील की है।

एयरपोर्ट पहुंचने के लिए चुने ये मार्ग

हवाई यात्री वैकल्पिक मार्ग नेहरू पथ, सगुना मोड़, आशियाना दीघा रोड से पटना हवाई अड्डा जाने के लिए राजाबाजार होते हुए डुमरा चौकी से राइडिंग रोड होकर पटना हवाई अड्डा पश्चिमी गेट जा सकेंगे। खगौल व फुलवारी से हवाई अड्डा जाने के लिए टमटम पड़ाव होते हुए जिला परिवहन कार्यालय व बीएमपी-5 तिराहा के रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं।

राजाबाजार से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम कार्यालय होते हुए अरण्य भवन रोड से एयरपोर्ट जा सकते हैं। बोरिंग रोड/राजीव नगर/ पटेल नगर से हवाई यात्रियों को पाटलिपुत्रा गोलम्बर होते हुए राजीवनगर नाला रोड, दीघा आशियाना रोड, राजाबाजार से डुमरा चौकी होकर हवाई अड्डा पश्चिमी गेट तक जाने की छूट होगी।

जंक्शन और गांधी मैदान तक जाने के वैकल्पिक मार्ग

पटना जंक्शन जाने वाले यात्रियों से पटना जंक्शन की जगह करबिगहिया छोर का प्रयोग कर सकते हैं। अशोक राजपथ/गांधी मैदान की ओर से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन गांधी मैदान कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़ से रामगुलाम चौक से एक्जीविशन रोड आरओबी ऊपर से चिरैयाटाड़ पुल होते हुए करबिगहिया का रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं, राजीवनगर, पाटलिपुत्र, दीघा से पटना जंक्शन जाने वाले अटल पथ से आर ब्लाक आरओबी नीचे से जीपीओ गोलम्बर के ऊपर होते हुए करबिगहिया होते हुए पटना जंक्शन जा सकते हैं।

पुरानी बाइपास से करबिगहिया से जीपीओ गोलम्बर के ऊपर से महावीर मंदिर आरओबी ऊपर से गोरियाटोली आरओबी, एक्जीविशन रोड आरओबी से रामगुलाम चौक होते हुए जा सकते हैं। करबिगहिया से चिरैयाटाड़ पुल के ऊपर से गोरियाटोली नीचे से बाएं महावीर मंदिर आरओबी, जीपीओ गोलम्बर के ऊपर से यू-टर्न लेकर गोरियाटोली आरओबी से एक्जीविशन रोड आरओबी होते हुए रामगुलाम चौक जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 

Rohini Acharya : रोहिणी आचार्य ने रूडी से अचानक मांग ली ऐसी चीज, BJP भी हो जाएगी कन्फ्यूज; कहा- मुझे यकीन है...

Swati Maliwal Case : विभव ने ठुकराया था ये ऑफर, चौंकाने वाली बात सामने आई; बिहार में पिता बोले- केजरीवाल के जेल...

Categories: Bihar News

Patna Crime : पटना में बेखौफ बदमाशों ने अस्पताल संचालक को मारी गोली, CCTV की मदद से बदमाशों को खोज रही पुलिस

Dainik Jagran - May 20, 2024 - 9:52am

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Crime News : शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार स्थित मछली गली में रविवार की सुबह लगभग नौ बजे बाइक सवार अपराधियों ने अस्पताल संचालक 45 वर्षीय अविनाश आनंद उर्फ गुड्डू सिंह को सिर में गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।

उन्हें गंभीर स्थिति में राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद है। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस, सिटी एपी मध्य और डीएसपी मौके पर पहुंच गए। एसएसएल की टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।

मामले में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की गई है। शास्त्री नगर थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि एक आरोपित खटाल संचालक मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में पता चला कि साईं मंदिर के पास सरकारी जमीन में खटाल था।

अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन ने खटाल को हटा दिया। इसी रंजिश में अपराधियों ने अस्पताल संचालक को गोली मार दी। घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। अविनाश आनंद परिवार के साथ मछली गली में ही रहते हैं।

पास में ही उनका न्यू आनंद नाम से हास्पिटल है। वे होटल और लाज भी चलाते हैं। बताया जा रहा है कि वह सुबह में बाइक से साईं मंदिर के पास गिट्टी उतरवाने के लिए गए थे। सामने किराना दुकान के पास वे बाइक पर बैठकर किसी की प्रतीक्षा कर रहे थे।

इसी बीच, पीछे से बाइक सवार तीन अपराधी आए और चलती बाइक से उनके सिर के पीछे गोली मारते हुए भाग निकले। गोली लगते ही वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। उनके सिर से खून निकल रहा था। आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मास्क और गमछे से चेहरे ढके थे अपराधी

Bihar Crime News : सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अपराधी नेहरू पथ (बेली रोड) से मछली गली की तरफ आए। तीनों मास्क और गमछे से चेहरा ढक रखे थे। बाइक पर पीछे सवार अपराधी ने पीले रंग की शर्ट पहन रखी थी। उसी ने फायरिंग की।

खटाल संचालकों को था संदेह

Bihar News : साईं मंदिर से सटे सड़क किनारे लगभग तीन कट्ठा सरकारी जमीन पर दबंगों का खटाल था। खटाल संचालकों को संदेह था कि जिला प्रशासन की कार्रवाई अस्पताल संचालक अविनाश की शिकायत पर की गई थी।

इसी खुन्नस में उनको गोली मार दी। शहर में कई अन्य खटाल अवैध ढंग से खुले हैं, जिनसे आम जन को असुविधा होती है, परंतु लोग उनके भय से शिकायत नहीं करते। वहीं जिला प्रशासन भी समय रहते उन खटालों को नहीं हटाता।

यह भी पढ़ें

Bihar Crime : पटना में किशोरी के साथ हैवानियत, मां के सामने ही बदमाशों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Bihar Crime : किशोरी के शव को घर में दफनाकर स्‍वजन हुए फरार, पुलिस के सामने दादा ने कर दिया यह चौंकाने वाला खुलासा

Categories: Bihar News

Bihar Crime : पटना में किशोरी के साथ हैवानियत, मां के सामने ही बदमाशों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Dainik Jagran - May 20, 2024 - 9:30am

संसू, जागरण, नौबतपुर। Patna Crime News : गया शहर के एक प्रोफेसर के घर में चौका बर्तन का काम दिलाने के बहाने एक ठेकेदार महिला और उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर नौबतपुर (पटना) ले आया। इसके बाद महिला के सामने ही आधा दर्जन बदमाशों ने उसकी बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया।

शनिवार की रात घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मां-बेटी को छोड़कर भाग निकले। बदमाशों ने दोनों की पिटाई भी की। इसके बाद पीड़िता की मां ने डायल 112 नंबर पर काल करके पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मां-बेटी को अस्पताल ले गई। रविवार को पीड़िता की एम्स में मेडिकल जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई है। महिला के बयान पर सात लोगों को नामजद कर प्राथमिकी कराई है।

डीएसपी फुलवारीशरीफ-2 दीपक कुमार ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि शेखपुरा बांध के पास एक महिला और एक बच्ची बेहोशी की हालत में मिली है।

महिला से पूछताछ में पता चला कि उसकी नौकरी लगाने के नाम पर कंकड़बाग बुलाया गया था, वहां से स्कार्पियो में डुमरी ले जाया गया और साथ में कुछ युवक भी थे।

उन्हीं युवकों ने दुष्कर्म किया और दोनों को शेखपुरा बांध के समीप छोड़ कर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पटना में रहने वाली एक महिला के माध्यम से वह एक ठेकेदार से मिली थी। उसने अपने एक जान-पहचान के गया निवासी प्रोफेसर के यहां चौका बर्तन का काम दिलाने के नाम पर बुलाया था।

पीड़िता की मां का आरोप है कि बेटी से पहले प्रोफेसर के बेटे ने दुष्कर्म किया। उसके बाद पांच अन्य ने दुष्कर्म किया। उसने शोर मचाया तो सभी बदमाश दोनों मां-बेटी को छोड़कर भाग निकले।

मामला संदिग्ध, दुष्कर्म के आरोपित गया में हत्या मामले के साक्षी

Bihar News : सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया गया है। एफएसएल की टीम भी जांच कर चुकी है। मामला दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

अनुंसधान में मामला संदिग्ध प्रतीत होता है, क्योंकि जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, वे सभी गया के एक चर्चित हत्या के केस में साक्षी हैं।

साथ ही इस मामले में शीघ्र ही ट्रायल पूरा होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त भी कई अन्य तथ्य सामने आए हैं, जिस पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

Bihar Crime : किशोरी के शव को घर में दफनाकर स्‍वजन हुए फरार, पुलिस के सामने दादा ने कर दिया यह चौंकानेवाला खुलासा

तांत्रिक के झांसे में शख्स ने गंवाई बेटे की जान, भाई की पत्नी को डायन बताकर उतारा मौत के घाट

Categories: Bihar News

Bihar Politics : चुनाव के बीच कांग्रेस ने नीतीश को दे दी चोट, 8 सहयोगियों के साथ JDU के कद्दावर नेता ने मारी पलटी

Dainik Jagran - May 20, 2024 - 8:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News इस बार चुनाव में कांग्रेस को दूसरे दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं से लगातार आमद है। हालांकि, उनकी उपयोगिता-उपादेयता को लेकर पार्टी के अंदरखाने प्रश्न भी है। कोई मुखर नहीं होना चाहता, लेकिन कचोट कई को है। 

बहरहाल रविवार को अपने आठ सहयोगियों के साथ जदयू (JDU) के पटना जिला उपाध्यक्ष निशांत पटेल ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस में उन सबका स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इन नए सहयोगियों के साथ पटना में कांग्रेस (Congress) अपने लक्ष्य की ओर सहजता से बढ़ पाएगी।

इन नेताओं ने छोड़ा साथ

पूर्व मंत्री संजीव प्रसाद टोनी उन सभी को कांग्रेस से जोड़ने के हेतु रहे। मिलन समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. मदन मोहन झा, पूर्व विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा व लालबाबू लाल, मीडिया विभाग के प्रभारी राजेश राठौड़ व प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन आदि उपस्थित रहे।

पाला बदलने वालों में निशांत के अलावा जितेंद्र यादव, चंदन कुमार सिंह, सूर्यकांत सिंह पटेल, प्रकाश कुमार, निखिल रंजन, अभिनव पटेल, अभय प्रताप यादव व सूरज कुमार यादव शामिल हैं।

कुर्था में जदयू का चुनावी कार्यालय खुला

अरवल के कुर्था स्थित एक उत्सव हॉल में रविवार को जदयू का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन पार्टी के बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश व राज्य के विकास के लिए एनडीए प्रत्याशी को जीताएं।

नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य के हर तबके के लोगों काे मान सम्मान मिला है और सूबे में न्याय के साथ विकास हुआ है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम करने की अपील की। मौके पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार मनीष वर्मा, संतोष कुशवाहा , प्रभारी अरुण कुमार, पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Weather : पांच जिलों में वोटिंग के समय नहीं पड़ेगी गर्मी, बारिश के आसार; पढ़ें बिहार भर के मौसम का ताजा अपडेट

हवस के दरिंदे चाचा ने रिश्ते को किया तार-तार, नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म; गांववालों ने दी ऐसी सजा कि...

Categories: Bihar News

Bihar Weather : पांच जिलों में वोटिंग के समय नहीं पड़ेगी गर्मी, बारिश के आसार; पढ़ें बिहार भर के मौसम का ताजा अपडेट

Dainik Jagran - May 20, 2024 - 6:54am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News गर्म पछुआ हवा के कारण पटना समेत जिलों में रविवार को लोग पूरे दिन परेशान रहे। डेहरी, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद व नवादा में लू (हीट वेव) का प्रभाव बना रहा। पटना समेत अन्य जिलों में गर्म पछुआ हवा के कारण दिन गर्म रहा।

Lok Sabha Election Fifth Phase शाम होते ही बादलों की आवाजाही बने होने के साथ राजधानी समेत 20 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट आने से मौसम सामान्य हुआ। पटना (Patna Temperature) के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री गिरावट के साथ रविवार को 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 44.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा।

औंरगाबाद, नवादा, बक्सर, छपरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश व बिहार के रास्ते उत्तरी बांग्लादेश की ओर से ट्रफ रेखा गुजर रही है।

इन पांच क्षेत्रों में ऐसा रहेगा मौसम  

Bihar News इनके प्रभाव से पटना समेत दक्षिणी भागों में बादल छाए रहेंगे जबकि, उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में आंधी-पानी, वज्रपात व मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है। 20-24 मई तक प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

दूसरी ओर सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में होने वाले मतदान के दिन लोगों को मौसम का साथ मिलेगा। बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मेघ गर्जन व वर्षा से मौसम सामान्य बना रहेगा।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 39.2 28.2

गया 42.1 27.0

भागलपुर 39.3 25.8

मुजफ्फरपुर 35.6 27.5

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Bihar Voting Live Fifth Phase : पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों पर मतदान कल, सारण और हाजीपुर में बनी रहेगी सबकी नजर

घर में सिर्फ तीन बल्ब, तीन पंखा और एक फ्रीज, फिर भी पहुंचा छप्पर फाड़ बिल; देखते ही सदमे में परिवार

Categories: Bihar News

'बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए कई चीजों को बेहतर करने की जरूरत', इंफ्लुएंसर मीट में बोले डिप्टी CM सम्राट चौधरी

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 9:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को बिहार में बदलाव को लेकर आयोजित बिहार इंफ्लुएंसर मीट में बड़ी संख्या में आए युवाओं को देश, प्रदेश सहित अन्य विषयों पर सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव सोच से कई चीजों को बदला जा सकता है।

बिहार में बदलाव को जानने का सबसे बड़े मंच बिहार इंफ्लुएंसर मीट में बड़ी संख्या में युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने उप मुख्यमंत्री की बातों को ध्यान से सुना।

बिहार के बेहतर भविष्य पर बोले सम्राट

मीट को संबोधित करते हुए सम्राट कहा कि बिहार के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई चीजों को बेहतर करने की जरूरत है, लेकिन किसी भी विषय पर सही फैक्ट्स नहीं आ पाते हैं। आज यह जानना सबसे जरूरी है कि देश और बिहार विकसित कैसे हो।

चुनाव प्रचार पर क्या बोले सम्राट?

उन्होंने इस चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव-प्रचार को भी पॉजिटिव लेकर चला जाना चाहिए। यह प्रचार भी रास्ता दिखाने वाले होते हैं। इस मौके पर पार्टियां भी अपने समर्थकों को बेहतर तरीके से समझाने में सफल होते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जब हम सही रास्ते पर नहीं चलेंगे, तबतक सफल नहीं होंगे।

विरासतों की धरती है बिहार

उन्होंने प्राचीन काल की चर्चा करते हुए भारत को सोने की चिड़िया बताते हुए इसके लूट की भी चर्चा की तो विरासत को भी रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि यह वह बिहार है, जहां कई विरासत हैं जिस पर सभी बिहारवासियों को गर्व है। आज यहां की आधारभूत संरचना को बढ़ाने और इस विरासत को दुनिया भर के बताने की जरूरत है। इसके लिए बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीबाबू से लेकर नीतीश कुमार के कार्यकाल को भी समझना होगा। सभी के दौर में हुए परिवर्तन की जानकारी लेनी होगी।

नौकरी पर सम्राट ने क्या कहा ?

उन्होंने बताया कि 1990 से लेकर 2005 तक यहां 1 लाख लोगों को नौकरी मिली 2005 से 2020 तक करीब साढ़े सात लाख लोगों को नौकरी मिली। 2020 में हमलोगों ने 10 लाख नौकरी के वादे के साथ जनादेश प्राप्त किया। इसके बाद 2021 में शिक्षा विभाग की वैकेन्सी तय कर दी गई।

भाजपा की मासिक पत्रिका 'कमल बिहार' का लोकार्पण

चौधरी ने भाजपा की मासिक पत्रिका 'कमल बिहार' का भी लोकार्पण किया। पत्रिका का संपादन प्रदेश मीडिया के संयोजक दानिश इकबाल ने किया है।

इकबाल ने बताया कि यह पत्रिका प्रति महीने प्रकाशित होगी, जिसमें पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से संबंधित लेख, उसकी कार्ययोजना और उससे लाभान्वित होने से सबंधित आलेख प्रकाशित किए जाते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि वास्तव में यह पत्रिका भाजपा बिहार का दर्पण है जिसे देखकर बिहार भाजपा को समझा जा सकता है। यह पत्रिका पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा, आम लोगों को भी उपलब्ध हो सकेगा। भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने भी पत्रिका की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें: Tejashvi Yadav: 'कैसे सरकार चला रहे मोदी', तेजस्वी यादव ने जिले की कैपिटल को लेकर प्रधानमंत्री पर किया कटाक्ष

Tejashwi Yadav: देशभर में कितनी सीटें जीतेगी I.N.D.I.A? तेजस्वी ने किया बड़ा दावा, PM Modi के 400 पार पर भी बोले

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: देशभर में कितनी सीटें जीतेगी I.N.D.I.A? तेजस्वी ने किया बड़ा दावा, PM Modi के 400 पार पर भी बोले

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 9:41pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने और ओर एक्स पर लिखा कि खुशखबरी यह है कि आइएनडीआइए पूरे देश में 300 से अधिक सीटें जीत रहा है। देश की महान जनता जान चुकी है कि यह झूठ पर सच की जीत का चुनाव है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत चुनाव है।

तेजस्वी सिर्फ एक्स पर ही दावा करके नहीं रुके उन्होंने अपनी एक चुनावी सभा मे पहुंचने के पहले वीआईपी संस्थापक मुकेश सहनी से भी हेलीकॉप्टर में अपने विचार साझा किए।

चुनावी सभा में उमड़ती भीड़ पर कही ये बात

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक हेलीकॉप्टर में बैठे हैं और दोनों के बीच बातचीत हो रही है, इस बातचीत में तेजस्वी यादव सहनी को बता रहे हैं कि चुनावी सभा में जो भीड़ आ रही है, वह यह संकेत दे रही है कि पब्लिक भाजपा के लोगों के भाषणों से पक चुकी है थक चुकी है, इसलिए वह बदलाव चाहती है।

भाजपा के 400 पार के नारे तेजस्वी का दावा

उन्होंने सहनी से दावा किया कि लोग 400 सीट का दावा भले करें सब हवा हवाई है। महागठबंधन के उम्मीदवारों को देश भर में 300 से अधिक सीट मिल रही है।

उन्होंने कहा कि यह जुमलों का नहीं हकीकत का चुनाव है। यह ग्लोबल नहीं स्थानीय मुद्दों का चुनाव है। यह खास का नहीं आम आदमी का चुनाव है। वे कहते हैं यह बेरोजगारी नहीं बल्कि नौकरी का चुनाव है। यह भाजपा वालों के संविधान बदलने जैसे नापाक इरादे जैसे नौकरी, संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'अगर उनका सीना 56 इंच का है तो...', मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को दिया ओपेन चैलेंज

Tejashvi Yadav: 'कैसे सरकार चला रहे मोदी', तेजस्वी यादव ने जिले की कैपिटल को लेकर प्रधानमंत्री पर किया कटाक्ष

'मोदीजी और नीतीश की जोड़ी राम-लक्ष्मण जैसी... चिराग पासवान हनुमान', चुनाव और बिहार की सियासत पर खुलकर बोले मंत्री अशोक चौधरी, पढ़ें Interview

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'अगर उनका सीना 56 इंच का है तो...', मुकेश सहनी ने पीएम मोदी को दिया ओपेन चैलेंज

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 8:39pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल झूठ बोलते हैं। मुकेश सहनी ने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि वे (पीएम मोदी) कहते हैं कि उनका सीना 56 इंच है। अगर ऐसा है तो वे केवल 2014 में दिए गए अपने भाषण को मंच से दोबारा बोलकर दिखाएं।

पूर्व मंत्री सहनी रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी एवं वैशाली में चुनावी सभाओं को को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएम और भाजपा पर जमकर हमला बोला।

भाजपा सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करती है: मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि ये लोग (भाजपा नेता) सिर्फ समाज को तोड़ने का काम करते हैं। ये लोग रोजगार या महंगाई पर नहीं, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद की बातें करते हैं।

सहनी ने आगे कहा कि यूपी के सीएम हों या असम के सीएम, वे भी यहां आते हैं तो, लड़ने-लड़ाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता धर्म की राजनीति करता हों, उसे हटाने की जरूरत है। ये इसी नाम पर समाज को तोड़ते हैं, इन्हें जवाब देने की जरूरत है।

गरीबों-वंचितों को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती ये सरकार   

उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यही संविधान है, जिसने हमें अधिकार दिया है। महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने के लिए है। आज जो सरकार है, वह नहीं चाहती है कि गरीब और वंचित आगे बढ़े और सम्मान के साथ जिंदगी जिए।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'मोदी जी के 200 फायर ब्रांड नेताओं से अकेला लड़ रहा बिहार का ये बेटा', गोपालगंज में गरजे तेजस्वी

'पहले बेटों को मंत्री बनाया अब...' Nitish Kumar ने Lalu Yadav पर फिर किया कटाक्ष; रोहिणी-मीसा के लिए कह दी ऐसी बात

Bihar Politics: बिहार की इस हॉट सीट पर कौन करेगा खेला? 2019 में 1 फीसद से भी कम वोटों से जीता था JDU प्रत्याशी

Categories: Bihar News

जयराम रमेश ने PM Modi से पूछे 5 तीखे सवाल, धर्म आधारित आरक्षण कही ऐसी बात

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 8:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव में आइएनडीआइए की जीत का दावा करते हुए रविवार को पटना में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस धर्म और संप्रदाय के आधार पर आरक्षण की समर्थक नहीं है। यह संविधान के खिलाफ है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि धर्म और संपद्राय के आधार पर नागरिकता भी नहीं दी जा सकती है। संविधान में इसके लिए भी कोई नियमन नहीं है।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (सदाकत आश्रम) में प्रेस-वार्ता के दौरान जयराम ने कुछ अपनी बातें कहीं और कुछ मीडिया के प्रश्नों का उत्तर दिया। उसी क्रम में उनसे मुसलमानों के लिए आरक्षण के संदर्भ में प्रश्न पूछा गया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद कथित तौर पर इसकी वकालत कर चुके हैं।

कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण देने पर क्या कहा?

जयराम ने कहा कि संविधान-विरुद्ध किसी भी बात-व्यवस्था में कांग्रेस विश्वास नहीं रखती। कर्नाटक मं मुसलमानों को मिले आरक्षण पर उन्होंने कहा कि संविधान के दायरे में। वहां मुसलमानों को आरक्षण पिछड़ी जातियों के लिए निर्धारित कोटे से मिला है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी उसे गलत नहीं बताया है।

जयराम रमेश ने कहा कि चूंकि धर्म-संप्रदाय को आधार बनाया गया, इसीलिए नागरिकता संशोधन कानून का मामला सर्वोच्च न्यायालय के पास चला गया है।

जाति आधारित गणना की वकातल की

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के आरक्षण की समर्थक है। इसीलिए उसका वादा-इदारा जाति आधारित गणना का है, ताकि उससे आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों की सही जनसंख्या व वस्तुस्थिति का पता लग सके। इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पांच प्रश्न भी किए।

मनुवादी संविधान लाना चाहते हैं मोदी 

एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए जयराम ने कहा कि संविधान में बदलाव की मंशा से मोदी 400 पार का नारा दिए हुए हैं। वे मनुवादी संविधान लाना चाहते हैं। योगी आदित्य नाथ ने आठ-नौ वर्ष पहले अपने एक आलेख में आरक्षण को अनुचित बताया था।

कहा- भाजपा दक्षिण में साफ, उत्तर-पूर्व में हाफ

जयराम रमेश ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद ही स्पष्ट हो गया कि भाजपा दक्षिण भारत में साफ हो गई है और उत्तर-पूर्व में हाफ। जमीनी स्तर पर मोदी की स्थिति अच्छी नहीं, लिहाजा वे मुद्दे बदल रहे।

जयराम रमेश ने कहा कि ध्रुवीकरण के प्रयास में चुनाव पर सांपद्रायिकता के रंग चढ़ा रहे, लेकिन ऐसा होगा नहीं। आइएनडीआइए सत्ता में आ रही है। कांग्रेस मात्र वादे ही नहीं करती, उसे पूरा भी करती है। तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश उदाहरण हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि पांच न्याय के तहत कांग्रेस पांच गारंटियां दे रही है। आइएनडीआइए को सत्ता मिलने पर गरीबों को मुफ्त मिलने वाले अनाज का कोटा बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा।

जयराम ने पीएम मोदी से पूछे 5 सवाल
  1. जाति आधारित जनगणना कराएंगे या नहीं
  2. 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण देंगे या नहीं
  3. किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे या नहीं
  4. न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनेगा या नहीं
  5. गलवान में जो हो रहा, वह क्या सैनिकों का अपमान नहीं। 19 जून, 2020 को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमारे भू-भाग पर चीन का कोई हस्तक्षेप नहीं

यह भी पढ़ें: 'पहले बेटों को मंत्री बनाया अब...' Nitish Kumar ने Lalu Yadav पर फिर किया कटाक्ष; रोहिणी-मीसा के लिए कह दी ऐसी बात

Tejashwi Yadav: 'मोदी जी के 200 फायर ब्रांड नेताओं से अकेला लड़ रहा बिहार का ये बेटा', गोपालगंज में गरजे तेजस्वी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार की इस हॉट सीट पर कौन करेगा खेला? 2019 में 1 फीसद से भी कम वोटों से जीता था JDU प्रत्याशी

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 5:22pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र का मतदान आखिरी चरण में एक जून को होना है। इस बार के आम चुनाव में जहानाबाद की चर्चा पिछले यानी 2019 के आम चुनाव मे हार-जीत के मार्जिन पर खूब हो रही। प्रत्याशी को लेकर वोटरों में बहुत अधिक माथा-पच्ची नहीं क्योंकि जो प्रत्याशी 2019 के आम चुनाव में उनके बीच थे वही इस बार भी मैदान में हैं।

जदयू ने 2019 में किया था नया प्रयोग

वर्ष 2019 के आम चुनाव में जदयू ने जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में बिल्कुल ही नया प्रयोग किया था। आम तौर पर जहानाबाद का ट्रैक रिकार्ड यह रहा है कि वहां से भूमिहार या फिर यादव जाति के प्रत्याशी को सफलता मिलती रही है। जदयू के टिकट पर अरुण कुमार और जगदीश शर्मा यहां से सांसद रहे हैं और दाेनों भूमिहार जाति से आते हैं।

वहीं, 2019 में जदयू ने नया प्रयोग करते हुए अति पिछड़ा समाज से आने वाले चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जहानाबाद से अपना प्रत्याशी बनाया। बड़ी मुश्किल से वह जीत पाए। इस बार भी जदयू ने चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को ही अपना प्रत्याशी बनाया है।

पिछले चुनाव की हार-जीत के अंतर पर चर्चा

वर्ष 2019 के आम चुनाव में हार-जीत का जहानाबाद में जो अंतर रहा वह पूरे प्रदेश में अनोखा था। जदयू प्रत्याशी चंद्रेश्वर चंद्रवंशी की जीत मात्र 1751 मताें से जहानाबाद में हुई थी।

हाल यह था कि जदयू प्रत्याशी को 42.17 प्रतिशत तथा राजद प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद यादव को 41.95 प्रतिशत वोट आए थे। इस अंतर पर 2019 में तो जमकर चर्चा हुई ही साथ में इस बार के आम चुनाव में भी चुनावी बहस के केंद्र में यह मार्जिन है।

प्रत्याशियों को लेकर कोई अनभिज्ञता नहीं

जहानाबाद लाेकसभा क्षेत्र के लिए जो प्रत्याशी मुख्य रूप से मैदान में हैं, उनके बारे में प्रत्याशियों के बीच कोई अनभिज्ञता की स्थिति नहीं है।

राजद के टिकट पर मैदान में मौजूद सुरेंद्र प्रसाद यादव यहां से 1998 में सांसद रह चुके हैं। वर्ष 2019 के साथ-साथ 2014 के आम चुनाव में भी वह मैदान में थे।

चंद्रेश्वर चंद्रवंशी को 2019 में जहानाबाद ने अपना सांसद चुना था और वह इस बार भी मैदान में हैं। अरुण कुमार दो बार जहानाबाद के सांसद रहे हैं।

परेशान कर रहा कम वोटिंग प्रतिशत और नोटा का प्रयोग

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में विगत दो आम चुनाव के दौरान यह ट्रेंड देखा गया कि वहां मतदान का प्रतिशत कम हुआ है। वर्ष 2014 के आम चुनाव में मतदान 57.04 प्रतिशत था जो 2019 में घटकर 51.76 प्रतिशत हो गया। टक्कर भी कांटे की होती रही है।

वर्ष 2014 के आम चुनाव में आरएलएसपी के टिकट पर सांसद बने डॉ. अरुण कुमार को 39.76 प्रतिशत वोट आए थे और राजद उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव को 34.54 प्रतिशत मत मिले थे।

उस समय जदयू ने अपने दम पर चुनाव लड़ा था। अनिल कुमार शर्मा जदयू के प्रत्याशी थे और वह 12.43 प्रतिशत वाेट पा गए थे। नोटा भी राजनीतिक दलों के विमर्श में है। पिछले बार के आम चुनाव मे जहानाबाद मेम 27,683 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया था।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : क्यों कम हुआ कांग्रेस का दबदबा? इस कद्दावर नेता ने बताई असली बात, चुनाव के बीच कर दी ये भविष्यवाणी

Bihar Politics : तेजस्वी ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में गरमाई सियासत, BJP नेता बोले- बस 4 जून का इंतजार करिए...

Categories: Bihar News

बिहार के 173 एफिलिएटेड कॉलेजों में होगी प्रधानाचार्य की नियुक्ति, पूरी करते हैं ये अर्हता तो आज ही करें ऑनलाइन आवेदन

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 5:04pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में राज्य के 173 अंगीभूत महाविद्यालयों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति होगी। यह नियुक्ति बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर की जाएगी। इसमें नई नियमावली का अनुपालन किया जाएगा। संबंधित पदों के लिए आयोग द्वारा 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है।

अभ्यर्थियों के लिए पीएचडी की अर्हता अनिवार्य की गई है। इसके अतिरिक्त 15 वर्षों का शिक्षण अनुभव का होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों के अकादमिक करियर पर 80 अंक और साक्षात्कार पर 20 अंक दिए जाएंगे।

एक जून से पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पोर्टल एक जून से सुलभ होगा। उसके बाद प्रधानाचार्य पद के अभ्यर्थी 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोडेड हार्ड कॉपी और सभी आवश्यक कागजात, जिसमें प्रमाण-पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति, दो प्रतियां स्पाइरल बाइंडिग के रूप में शामिल होंगी। स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक से 10 जुलाई को शाम पांच बजे तक आयोग में भेजना अनिवार्य है।

आरक्षण का अनुपालन अनिवार्य

प्रधानाचार्य पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रपत्र का प्रारुप तथा विश्वविद्यालयवार एवं आरक्षण कोटिवार पदों की संख्या सहित आवेदन करने से संबंधित आवश्यक नियम एवं शर्तें जारी किया गया है।

प्रधानाचार्य पद के लिए पीएचडी की डिग्री अनिवार्य की गयी है। इस पद के लिए कम-से-कम 15 वर्षों का शिक्षण अनुभव रखने वाले प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर ही आवेदन कर सकेंगे।

अभ्यर्थियों के लिए यह भी अनिवार्य किया गया है कि कम-से-कम 10 रिसर्च जर्नल में पब्लिश हो। अभ्यर्थियों के लिए एकेडमिक कैरियर पर 80 एवं इंटरव्यु पर 20 अंक निर्धारित किये गये हैं।

प्रधानाचार्य का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा। उनके प्रदर्शन के आकलन के आधार पर पांच वर्षों के लिए कार्यकाल में विस्तार का प्रविधान है।

इन विश्वविद्यालयों में होगी नियुक्ति

राज्य के जिन 12 विश्वविद्यालयों के अंगीभूत महाविद्यालयों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की होगी उनमें कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय शामिल हैं।

Categories: Bihar News

Patna University में 10 हजार तो पाटलिपुत्र विवि में नामांकन के लिए आए 85 हजार आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 3:40pm

जागरण संवाददाता पटना। राजधानी पटना के प्रमुख विश्वविद्यालय पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय व पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक (रेगुलर) एवं त्रिवर्षीय स्नातक (सेल्फ फाइनेंस) कोर्स में नामांकन प्रक्रिया चल रही है।

इसमें शनिवार की शाम तक पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए 85 हजार आवेदन आए हैं, जबकि पटना विश्वविद्यालय के लिए 10 हजार आवेदन आए।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक नियमित कोर्स के लिए 83 हजार आवेदन तो सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए दो हजार आवेदन आए हैं। पटना विवि में आठ हजार नियमित स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए, जबकि दो हजार आवेदन सेल्फ फाइनेंस कोर्स के लिए आए हैं।

पीयू आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित है, जबकि पीपीयू में अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित है। पीयू में विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को आवेदन की समीक्षा के बाद आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है।

इच्छुक अभ्यर्थी दोनों विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पटना विश्वविद्यालय के अधीन कालेज में कुल चार हजार पांच सौ 31 सीटें निर्धारित हैं, जबकि पीपीयू में करीब एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित हैं।

सीसीडीसी नियुक्ति मामले में VKSU कुलपति जवाब तलब

पटना हाईकोर्ट ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) से सीसीडीसी (कोर्डिनेटर ऑफ कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल) की नियुक्ति मामले में जबाब तलब किया है। न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद की एकलपीठ ने डॉ. नीरज की याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया।

आवेदक के वकील ने कोर्ट को बताया कि हाई कोर्ट ने सीसीडीसी के पद पर आवेदक को नियुक्त करने का आदेश दिया था। इस आदेश के आलोक में उन्हें नियुक्त कर दिया गया। लेकिन, उक्त पद पर नियुक्ति को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया।

कमेटी ने आवेदक को अपना जबाब देने का निर्देश दिया। इसी बीच सीसीडीसी के पद पर एक अन्य व्यक्ति की नियुक्ति कर दी गई। उनका कहना था कि ऐसी कार्यवाही अदालती आदेश की अवमानना है।

विश्वविद्यालय की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सीसीडीसी नियुक्त करने के एकलपीठ के आदेश को अपील दायर कर चुनौती दी गई है। लेकिन, कोर्ट ने अब तक एकलपीठ के आदेश पर रोक नहीं लगाई है। इस पर आवेदक की ओर से बताया गया कि केवल अपील दायर कर देने से अदालती आदेश पर रोक नहीं लग जाता।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: कितनी सीटें जीत रहा इंडी गठबंधन? तेजस्वी यादव ने कर दिया साफ, सियासी हलचल तेज

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भड़के सम्राट चौधरी, भाई-भतीजावाद का लगाया आरोप; तेजस्वी पर कही ये बात

Categories: Bihar News

Bihar Politics: कितनी सीटें जीत रहा इंडी गठबंधन? तेजस्वी यादव ने कर दिया साफ, सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 2:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष में सीटों को लेकर दावेदारी खूब हो रही। एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर भाजपा के तमाम नेता 400 पार की बात कर रहे हैं तो अब विपक्ष की ओर से भी तीन सौ सीट जीतने का दावा किया गया है। यह दावा किसी और नेता ने नहीं, बल्कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वयं किया।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने और ओर एक्स पर लिखा कि खुशखबरी यह है कि आइएनडीआइए पूरे देश में 300 से अधिक सीटें जीत रहा है। देश की महान जनता जान चुकी है कि यह झूठ पर सच की जीत का चुनाव है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत चुनाव है।

तेजस्वी ने मुकेश सहनी के साथ बातचीत का वीडियो किया शेयर

तेजस्वी सिर्फ एक्स पर ही दावा करके नहीं रुके। उन्होंने अपनी एक चुनावी सभा मे पहुंचने के पहले वीआइपी संस्थापक मुकेश सहनी से भी हेलीकॉप्टर में अपने विचार साझा किए।

तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी एक हेलीकॉप्टर में बैठे हैं और दोनों के बीच बातचीत हो रही है। इस बातचीत में तेजस्वी यादव सनी को बता रहे हैं की चुनावी सभा में जो भीड़ आ रही है, वह यह संकेत दे रही है कि पब्लिक भाजपा के लोगों के भाषणों से पक चुकी है, थक चुकी है। इसलिए, वह बदलाव चाहती है।

उन्होंने सहनी से दावा किया कि लोग 400 सीट का दावा भले करें, सब हवा हवाई है। महागठबंधन क्यों उम्मीदवारों को देश भर में 300 से अधिक सीट मिल रही है।

यह ग्लोबल नहीं, स्थानीय मुद्दों का चुनाव है- तेजस्वी

उन्होंने कहा कि यह जुमलों का नहीं हकीकत का चुनाव है। यह ग्लोबल नहीं स्थानीय मुद्दों का चुनाव है। यह खास का नहीं, आम आदमी का चुनाव है। वे कहते हैं यह बेरोजगारी नहीं, बल्कि नौकरी का चुनाव है। यह भाजपा वालों के संविधान बदलने जैसे नापाक इरादे जैसे नौकरी, संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है।

ये भी पढ़ें- 

Bihar News: राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भड़के सम्राट चौधरी, भाई-भतीजावाद का लगाया आरोप; तेजस्वी पर कही ये बात

बिहार में इस क्षेत्र को जिला बनाना चाहती है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा वादा; कहा- सरकारी बनी तो...

Categories: Bihar News

बिहार में इस क्षेत्र को जिला बनाना चाहती है कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा वादा; कहा- सरकारी बनी तो...

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 10:11am

संवाद सूत्र, लहलादपुर (सारण)। Bihar Politics News कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह चुनाव साधारण नहीं, संविधान बचाने का है। एक तरफ मोदी हैं तो दूसरी ओर संविधान। हम लोग संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बार आप चुके तो देश में फिर कभी चुनाव नहीं होगा।

वह शनिवार को जनता बाजार के श्री ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय परिसर में महाराजगंज के कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रतापगढ़ी ने कविता और शायरी से मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के प्रतिनिधि के रूप में आकाश कुमार सिंह महाराजगंज लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। आप लोग अगर इनको जिताते हैं तो आपको एक नहीं तीन-तीन सांसद मिलेंगे। इनके पिता और मैं पहले से ही राज्यसभा सदस्य हैं। आकाश कुमार सिंह को सांसद बनाकर सदन में भेजिए। महराजगंज में तीन तरफा विकास होगा।

क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ?

Bihar News : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आमजन से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनी तो महाराजगंज को अलग जिला का दर्जा देंगे। कांग्रेस की सरकार थी तो किसान के फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया था।

किसानों के 72 हजार करोड़ के ॠण को कांग्रेस की सरकार ने माफ कर दिया था। आकाश चुनाव जितते हैं तो वे महाराजगंज को जिला जरूर बनवाएंगे। सभा में एकमा विधायक श्रीकांत यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, आदि थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar News : बाइक से पटना लेकर जा रहे थे 90 लीटर शराब, पुलिस को लग गई भनक; फिल्मी स्टाइल में दो तस्कर हुए अरेस्ट

Bihar Politics : क्यों कम हुआ कांग्रेस का दबदबा? इस कद्दावर नेता ने बताई असली बात, चुनाव के बीच कर दी ये भविष्यवाणी

Categories: Bihar News

Bihar News : बाइक से पटना लेकर जा रहे थे 90 लीटर शराब, पुलिस को लग गई भनक; फिल्मी स्टाइल में दो तस्कर हुए अरेस्ट

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 9:48am

संवाद सहयोगी, मसौढ़ी। बिहार में शराब की तस्करी बढ़ती जा रही है। शनिवार की शाम एक बाइक से सुकठिया गांव से 90 लीटर देशी शराब लेकर जा रहे दो तस्करों को आबकारी पुलिस ने शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्कर मनेर के रामजीचक निवासी विवान उर्फ मुकेश कुमार व शाहपुर थाना के सराय हथियाकंध निवासी अमित कुमार से आबकारी पुलिस पूछताछ कर रही थी।

पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि बीते दो दिनों से यहां से देशी शराब लेकर तस्करी के लिए पटना जा रहे थे।शनिवार को तीसरे दिन आखिरकार आबकारी पुलिस ने उन्हे पकड़ लिया।

हॉस्टल के कमरे में मिला युवक का शव

पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना अंतर्गत सरदार पटेल पथ स्थित माई ब्वायज हॉस्टल के एक कमरे से पुलिस ने शनिवार की दोपहर छात्र का शव बरामद किया। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना अंतर्गत दामोदरपुर चैनपुर निवासी दीपक कुमार (17) के रूप में हुई है।

उसके पैर की अंगुलियों पर जख्म के गहने निशान मिले। वह पिछले वर्ष 14 नवंबर से यहां रहकर सीए की तैयारी करता था। हॉस्टल प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि दोपहर दो बजे दीपक कोचिंग संस्थान से वापस आया था।

इसके बाद खाना खाकर वह कमरे में चला गया। लगभग तीन बजे दीपक के साथ उसी कमरे में रहने वाला छात्र हॉस्टल आया। उसने दरवाजा खटखटाया, मगर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। तब उसने दूसरे लोगों को जानकारी दी। रोशनदान से झांकने पर मालूम हुआ कि दीपक ने फांसी लगा ली है।

थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि स्वजन को वारदात की सूचना दी गई है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मान कर पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : क्यों कम हुआ कांग्रेस का दबदबा? इस कद्दावर नेता ने बताई असली बात, चुनाव के बीच कर दी ये भविष्यवाणी

Bihar Politics : तेजस्वी ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में गरमाई सियासत, BJP नेता बोले- बस 4 जून का इंतजार करिए...

Categories: Bihar News

Bihar Politics : क्यों कम हुआ कांग्रेस का दबदबा? इस कद्दावर नेता ने बताई असली बात, चुनाव के बीच कर दी ये भविष्यवाणी

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 8:32am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा हाई है। पक्ष और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के एक कद्दावर नेता ने बताया है कि कांग्रेस (Congress) को दो राज्यों में हार में सामना क्यों करना पड़ा है? 

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने सनातन के विरोध व टुकड़े-टुकड़े गिरोह के समर्थन के लिए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पतन का कारण सनातन का विरोध है। जो सनातन धर्म का नहीं, वह भारत का भी नहीं हो सकता है।

केंद्र में तीसरी बार जनता नरेन्द्र मोदी को सत्ता सौपेगी- मंगल पांडेय

उन्होंने कहा कि सनातन विरोध के कारण ही जनता ने कांग्रेस से पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सत्ता छीन ली थी। अब पुनः केंद्र में तीसरी बार जनता नरेन्द्र मोदी को सत्ता सौपेगी, ताकि जनहित कार्य जारी रहे।

Bihar News मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेसी राम विरोधी, गरीब विरोधी, विकास विरोधी, महिला सम्मान विरोधी, युवा विरोधी, सेना विरोधी एवं रोजगार विरोधी हैं। ये कभी सेना का अपमान करते हैं तो कभी महिलाओं का।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली आईएनडीआईए टुकड़े-टुकड़े गिरोह का समर्थन कर रही है। जो देश के विभाजन का ख्वाब पाले हुए हैं। सनातन विरोध का पाप और जातिवाद की राजनीति कांग्रेस को इस चुनाव में भी ले डूबेगी।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : तेजस्वी ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में गरमाई सियासत, BJP नेता बोले- बस 4 जून का इंतजार करिए...

Bihar Weather : बिहार में आसमान से बरस रही आग, दो दिन लगातार इन जिलों में चलेगी भयानक 'लू'; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Categories: Bihar News

Bihar Politics : तेजस्वी ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में गरमाई सियासत, BJP नेता बोले- बस 4 जून का इंतजार करिए...

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 8:03am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस एवं राजद (RJD) के साथ ही आइएनडीआइए पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सियासी खेल खत्म हो गया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को रेस्ट (आराम) देने वाले तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आप मोदी को रेस्ट देना चाहते हैं लेकिन जनता-जनार्दन ने केंद्र में 10 साल और बिहार में 15 साल से आपकी पारिवारिक पार्टी को रेस्ट दिया हुआ है।

जनता फिर से आपको रेस्ट ही देगी- भाजपा 

उन्होंने कहा कि जनता फिर से आपको रेस्ट ही देगी। बस चार जून का इंतजार कीजिए। जोशी शनिवार को भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा कथित सामाजिक न्याय का नारा बुलंद करने पर चुटकी भी ली। कहा कि सामाजिक न्याय यह है कि भाजपा (BJP) ने हमेशा आरक्षण का समर्थन दिया है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया और राजद उसके साथ मिल गया।

कांग्रेस ने तो बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न तक नहीं दिया, जबकि नेहरू और राजीव गांधी को भारत रत्न दिया गया। उन्होंने स्वाति मालीवाल के मामले पर भी निशाना साधा।

गठबंधन के सभी दल मौन धारण कर लेते हैं- जोशी

जोशी ने कहा कि राजद के ही सहयोगी दल की एक राज्यसभा सदस्य के साथ मुख्यमंत्री के आवास पर दुर्व्यवहार किया जाता है और गठबंधन के सभी दल मौन धारण कर लेते हैं।

यही है इनका 'बेटी वंदन' और महिलाओं के लिए सामाजिक न्याय। उन्होंने कहा कि भाजपा विरोधी दल होते हुए भी इसके खिलाफ आवाज उठा रही है और यही असली सामाजिक न्याय है। प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रवक्ता उषा विद्यार्थी एवं मीडिया संयोजक दानिश इकबाल भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Weather : बिहार में आसमान से बरस रही आग, दो दिन लगातार इन जिलों में चलेगी भयानक 'लू'; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

'अब बड़ा कांड होगा...', स्वाति मालीवाल मामले में बिभव के पिता का बड़ा बयान; कहा- निर्दोष है मेरा बेटा

Categories: Bihar News

Bihar Weather : बिहार में आसमान से बरस रही आग, दो दिन लगातार इन जिलों में चलेगी भयानक 'लू'; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Dainik Jagran - May 19, 2024 - 7:38am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today प्रदेश में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में लू चलने की आशंका है। ऐसे में लोगों को मौसम के प्रति सावधान रहने की जरूरत है। शनिवार को राज्य के 19 जिलों का तापमान 40 या उससे अधिक रहा।

Patna Tempareture मुख्य रूप से शेखपुरा, जमुई, बांका, आरा, नालंदा, अरवल एवं नवादा में उष्ण लहर का प्रकोप रहा। राज्य में सर्वाधिक तापमान बक्सर में रिकॉर्ड किया गया, वहां पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सबसे कम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में रिकॉर्ड किया गया।

राजधानी में अधिकतम तापमान 42.7 एवं न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी की हवा में आर्द्रता 42 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी एसके सुमन का कहना है कि बिहार में फिलहाल दो दिनों तक लू चलने के आसार हैं। उसके बाद ही प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा।

सुबह दस बजे से ही झुलसा रही गर्मी

Bihar News आजकल प्रदेश के अधिकांश भागों में सुबह दस बजे से ही गर्मी लोगों को झुलसाने लगी है। खुले सिर बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। तीखी धूप एवं गर्म हवा के कारण घर से बाहर निकलने पर लगता है मानो चेहरा झुलस जाएगा। गर्मी से लोगों को घर में भी राहत नहीं मिल रही है।

लगता है कि घरों में लगे पंखे भी आग उगल रहे हैं। शनिवार को भीषण गर्मी से दोपहर में राजधानी के अधिकांश सड़कों पर बहुत कम लोग दिखाई पड़े। आवश्यक कार्य से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवा से राहत नहीं।

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग दिनभर कूलर एवं एसी चला रहे हैं। रात में भी आधी रात के बाद ही लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Teachers Duty Hours : स्कूल खुलते ही शिक्षकों को मिल गया एक और ऑर्डर, अब इतने घंटे करनी होगी ड्यूटी

'उनको ऊंट दे देंगे...' PM Modi के भैंस वाले बयान पर Lalu Yadav ने ली चुटकी, बार-बार बिहार आने पर भी कसा तंज

Categories: Bihar News

'उनको ऊंट दे देंगे...' PM Modi के भैंस वाले बयान पर Lalu Yadav ने ली चुटकी, बार-बार बिहार आने पर भी कसा तंज

Dainik Jagran - May 18, 2024 - 10:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भैंस वाले बयान पर पलटवार किया है। पटना में मीडिया ने जब लालू यादव से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरासत कर के हवाले से कहा है कि आइएनडीआइए वाले आएंगे तो आपके दो भैंस में से एक भैंस ले लेंगे। इस पर लालू ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऊंट ले जाइए आप। उनको ऊंट दे देंगे।

प्रधानमंत्री के बार-बार बिहार दौरे पर आने के बाबत पूछे जाने पर लालू ने कहा कि उनका बार-बार आना यह बता रहा है कि अब उनका अंत हो गया है। उन्होंने दावा किया कि आइएनडीआइए इस बार हर तरफ जीत रही है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस और आइएनडीआइए पर विरासत कर को लेकर लगातार हमला बोल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वे विरासत कर लगाएंगे और विरासत में मिली संपत्ति का आधे से ज्यादा हिस्सा छीन लेंगे। इसे लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''अगर आपके पास दो भैंस हैं तो सत्ता में आने पर कांग्रेस एक छीन लेगी।''

घर-घर में हो रही तेजस्वी मॉडल की चर्चा : राजद

राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि अब घर-घर में तेजस्वी मॉडल की चर्चा होने लगी है। तेजस्वी ने पिछले विधानसभा चुनाव के समय किए गए अपने वादे सत्रह महीने के कार्यकाल में पूरा कर जनता का विश्वास जीता है।

राजद के परिवर्तन पत्र के माध्यम से जारी चौबीस जन वचन पर भरोसा कर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

राजद ने भरोसा दिया है कि सरकार में आने पर इसी वर्ष 15 अगस्त से ही एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देने का क्रम शुरू कर दिया जाएगा।

राजदा ने कहा कि सरकार बनने पर रक्षाबंधन के दिन से बहन-बेटियों को प्रति वर्ष एक लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रति व्यक्ति दस किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी। पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 'क्या हुआ तेरा वादा...', पटना पहुंचे Salman Khurshid ने PM Modi पर किया कटाक्ष, महागठबंधन के लिए कह दी ऐसी बात

'वे जबरन थोप रहे राष्ट्रीय मुद्दे...', PM Modi के भाषण पर बोले Tejashwi Yadav, योगी आदित्यनाथ पर भी कसा तंज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: इस बार NDA का खेल बिगाड़ने की तैयारी में ओवैसी की पार्टी, इन हॉट सीटों पर उतारे हैं हिंदू उम्मीदवार

Dainik Jagran - May 18, 2024 - 9:54pm

रमण शुक्ला, पटना। बिहार में अबकी बार विपक्ष के आइएनडीआइए (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटर इंक्लूसिव अलायंस) से बाहर रहते हुए भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने राजग के चुनावी खेल को बिगाड़ने की पटकथा लिख दी है।

ओवैसी की रणनीति से राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के प्रत्याशियों की कठिनाइयां बढ़ गई हैं। बिहार में आठ संसदीय सीटों पर एआइएमआइएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) ने प्रत्याशी उतारा है।

अहम यह है कि पहले चरण में किशनगंज के बाद सीधे पांचवें, छठें और सातवें चरण में एआइएमआइएम ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इसमें मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज, पाटलिपुत्र और काराकाट जैसी लोकसभा सीट सम्मिलित हैं।

चार सीटों पर मुसलमान तो चार पर हिंदू उम्मीदवार हैं। ओवैसी ने जिन सीटों पर हिंदू प्रत्याशी दिए हैं, उनमें शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज एवं काराकाट है। इसमें तीन पर ओवैसी के उम्मीदवार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

शिवहर में बदले की लड़ाई

शिवहर में राणा रणजीत सिंह बतौर एआइएमआइएम प्रत्याशी अपने पिता दिवंगत सीताराम सिंह की हार का बदला लेने के लिए जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

राणा रणजीत के भाई राणा रणधीर भी शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन से भाजपा के विधायक हैं। यह बात दीगर है कि वह राणा रणजीत सिंह के समर्थन में नहीं हैं।

रणधीर जहां जदयू प्रत्याशी लवली आंनद के लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं, रणजीत का तर्क है कि रणधीर विधायकी बचाने के लिए गठबंधन धर्म के तहत राजग प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं।

मतदान के आंकड़े बताते हैं कि सीताराम सिंह और लवली आनंद दोनों ही 2009 के संसदीय चुनाव में तीसरे एवं चौथे पायदान पर चले गए थे।

महाराजगंज में अखिलेश्वर का प्रताप

छठे चरण के रण में महाराजगंज संसदीय सीट पर एआइएमआइएम से ताल ठोक रहे कुल 86 प्रत्याशियों में अखिलेश्वर प्रसाद सिंह तीसरे नंबर के धनवान लड़ाके हैं।

ऐसे में 18वीं लोकसभा में पहुंचने के लिए अखिलेश्वर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, लेकिन वे भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश सिंह के बीच के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं।

गोपालगंज में मांझी ने झोकी ताकत

सुरक्षित सीट गोपालगंज में जदयू के सांसद डॉ. आलोक सुमन के सामने एआइएमआइएम ने दीनानाथ मांझी को उतारा है। हालांकि मांझी जदयू एवं राजद प्रत्याशी के बीच आमने-सामने की लड़ाई में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब देखना यह है कि मांझी को मतदाताओं का कितना आशीर्वाद मिलता है।

काराकाट में प्रियंका चौधरी एआइएमआइएम की प्रत्याशी 

वहीं, काराकाट सीट पर प्रियंका प्रसाद चौधरी को एआइएमआइएम ने प्रत्याशी बनाया है, जबकि मधुबनी में वकार सिद्दीकी, मुजफ्फरपुर में मो. अंजारुल हसन एवं पाटलिपुत्र में संसदीय क्षेत्र से फारूकी राजा बतौर एआइएमआइएम प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'वे जबरन थोप रहे राष्ट्रीय मुद्दे...', PM Modi के भाषण पर बोले Tejashwi Yadav, योगी आदित्यनाथ पर भी कसा तंज

'क्या हुआ तेरा वादा...', पटना पहुंचे Salman Khurshid ने PM Modi पर किया कटाक्ष, महागठबंधन के लिए कह दी ऐसी बात

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar