Bihar News

Chhapra Violence: छपरा के संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती, 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 1:23am

राज्य ब्यूरो, पटना। Chhapra Violence मतदान के बाद छपरा में दो गुटों के बीच हुई हिंसा और मौत के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी पूरी घटना की मॉनीटरिंग की जा रही। छपरा में स्थिति सामान्य होने तक केंद्रीय बलों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है।

संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए विशेष तौर पर रैफ और सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया गया है। गृह विभाग ने सारण जिला में 23 मई तक के लिए मीडिया सेवा बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव

मंगलवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि उपलब्ध इनपुट और जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने इस क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवा बंद करना जरूरी था।

रिपोर्ट में तनाव और हंगामे की जताई गई आशंका

रिपोर्ट में ऐसी आशंका जताई गयी है कि सारण में असामाजिक तत्वों की तरफ से लोगों को उकसाने और असंतोष फैलाने के लिए आपत्तिजनक सामग्री इंटरनेट माध्यम से प्रसारित की जा सकती है। इससे क्षेत्र में तनाव और हंगामा उत्पन्न हो सकता है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को लगातार इलाके पर नज़र रखने व स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है।

ये भी पढे़ं-

बिहार में अनुसूचित जाति की महिला के साथ बर्बरता! अर्धनग्न कर चटवाया थूक, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Rohini Acharya: 'अगर रोहिणी आचार्य को रोका जाता तो...', छपरा की चुनावी हिंसा पर बोली BJP

Categories: Bihar News

Bihar Crime News: रुपयों के लालच में मां ने बेटी का कराया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 12:20am

जागरण संवाददाता, पटना। नौबतपुर थाना क्षेत्र में मां के सामने 12 वर्षीय बच्ची से छह आरोपितों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में नया मोड़ आ गया है। बच्ची की मां ने ही कुछ रुपयों की लालच में बेटी को हवस का शिकार बनवाया, फिर गया जिले के एक चर्चित हत्याकांड के गवाहों को फंसाने के लिए झूठी प्राथमिकी करा दी।

भेद खुलते ही मंगलवार को वह एम्स, पटना में उपचाराधीन बेटी को छोड़ कर फरार हो गई। सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव धीमान ने बताया कि महिला ने पूछताछ में कबूल किया था कि उसने राजा और गुड्डू के कहने पर फर्जी एफआईआर कराई थी।

मामले की जांच जारी

वारदात सत्य प्रतीत हो, इसलिए राजा ने दूसरे लोगों के साथ मिलकर बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था। मामले को गंभीर दिखाने के लिए मारपीट की बात कही गई थी। दानापुर एसडीपीओ (द्वितीय) दीपक कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सूत्रों की मानें तो महिला के मोबाइल की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है। पटना पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए रवाना हो चुकी है। दिल्ली की इंटरस्टेट सेल को भी इस बारे में जानकारी दी गई है।

पहले दिन से ही था पुलिस को संदेह

महिला ने मदन ठेकेदार (केउटी बथानी, अतरी, गया), विजय यादव (बथानी बिगहा, गया), प्रोफेसर कृष्ण नंदन यादव के बेटे किसलय यादव (एमआइजी 65, हाउसिंग कालोनी, गया), विल्सन भारती (दौलतपुर, अतरी, गया), चंद्रिका मुखिया (बथानी पचाई, गया) और बैंक मैनेजर अर्जुन (बथानी धनसुरा, गया) पर बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने शिकायत दर्ज होते ही छानबीन शुरू की तो मालूम हुआ कि सभी आरोपित गया जिले के एक चर्चित हत्याकांड में गवाह हैं। इस केस का ट्रायल शुरू होने वाला है। यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस को पहले दिन से ही महिला पर संदेह था। सवाल-जवाब करने पर महिला ने आरोप स्वीकार कर लिया।

बताया कि उसने राजा और गुड्डू के कहने पर झूठी प्राथमिकी कराई थी। पुलिस ने उसे कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान कराने को कहा था। जिसके बाद मौका मिलते ही वह फरार हो गई।

प्राथमिकी में सही पता और मोबाइल नंबर भी अंकित नहीं

एम्स, पटना में नौबतपुर थाने की दारोगा सपना कुमारी ने महिला का फर्दबयान लिया था, जिसके आधार पर प्राथमिकी की गई थी। उसने अपनी आयु 45 वर्ष बताई थी। पता मुजफ्फरपुर जिले का एक गांव का बताया, मगर थाना क्षेत्र भगवानपुर और टाउन दोनों ही बता रही थी।

इसके बाद कहा कि पटना के पंच मंदिर के पीछे पार्क में 18 मई की सुबह मदन ठेकेदार और विजय यादव से उसकी मुलाकात हुई थी। इन दोनों ने नौकरी दिलाने के बहाने किसलय का नंबर दिया और उसे शाम पांच बजे डुमरी स्टेशन के पास बुलाया था।

वहां वह बेटी के साथ पहुंची और दिए गए नंबर पर काल किया। तब एक कार से सभी आरोपित आए। झांसा देकर उसे और उसकी बेटी को वाहन में बैठाया। रास्ते में बेटी और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे, फिर पिस्तौल का भय दिखा सुनसान स्थान पर बच्ची से सभी आरोपितों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया।

सीसीटीवी कैमरे ने खोल दिया राज

महिला ने जिस कार से उसे और उसकी बेटी को डुमरी से नौबतपुर की तरफ लेकर जाने की बात कही थी, वह वाहन उस वक्त गया के सिविल लाइंस थाने के सामने खड़ी थी। सीसीटीवी फुटेज में वाहन वहीं दिख रहा है।

इसके अलावा जब आरोपितों के मोबाइल की लोकेशन निकाली गई तो सभी उस समय गया जिले के अलग-अलग में मिले। महिला अपना मोबाइल नंबर भी सही नहीं बता पा रही थी। इस पर पुलिस का संदेह गहराया और महिला से पूछताछ की जाने लगी।

ये भी पढ़ें-

Bihar में अनुसूचित जाति की महिला के साथ बर्बरता! अर्धनग्न कर चटवाया थूक, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Bihar Crime: बीच गांव शिक्षा सेविका की गर्दन रेत जिंदा जलाया, ग्रामीण बने रहे तमाशबीन

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'संविधान बचाने के लिए परिवर्तन जरूरी', मुकेश सहनी ने जनता से महागठबंधन उम्मीदवारों के लिए मांगा वोट

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 12:03am

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि संविधान और आरक्षण बचाने के लिए देश की सत्ता में परिवर्तन आवश्यक है। बिहार में ही नहीं पूरे देश मे बदलाव की बयार बह रही है जो मोदी सरकार को इस चुनाव में उखाड़ कर फेंक देगी।

दावा किया कि देश में अब आईएनडीआईए की सरकार बनना तय है। वीआईपी नेता सहनी ने मंगलवार को राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई जिलों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया।

इनके पक्ष में की गई सभा

इन दोनों नेताओं की सभाएं सिवान, बेतिया, गोपालगंज एवं मुजफ्फरपुर में थी। सभा के दौरान दोनों नेताओं ने महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की। सहनी ने कहा कि यह सरकार कभी नहीं चाहती कि गरीब, पिछड़े आगे बढ़ सके।

आज सम्मान की लड़ाई के लिए एकजुट होकर ऐसी सरकार को बदलना होगा। आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। यही संविधान है जिसने हमें अधिकार दिया है। उन्होंने कहा जो सरकार है वह नहीं चाहती है कि गरीब और पिछड़े आगे बढ़े और सम्मान के साथ जिंदगी जिएं।

लालू की विचारधारा वाली सरकार बनाने की अपील की

सभी सरकारी संस्थाओं और संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है। जब ये ही निजी हो जाएंगे तो यह आरक्षण स्वत: समाप्त हो जाएगा।

सहनी ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार जीतेंगे तो राहुल गांधी और लालू प्रसाद के हाथ मजबूत होंगे। उन्होंने लोगों को एकजुट होकर महागठबंधन की लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार बनाने की अपील की।

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'संविधान को खत्म करना चाहती है', RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने BJP पर जमकर बोला हमला

Rohini Acharya: 'अगर रोहिणी आचार्य को रोका जाता तो...', छपरा की चुनावी हिंसा पर बोली BJP

Categories: Bihar News

Monsoon 2024: सता रही गर्मी..? तो यहां पढ़िए मानसून पर ताजा अपडेट, खिल उठेगा आपका चेहरा

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 10:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। Monsoon Rain Update 2024 प्रदेश में बीते 10 वर्षों के दौरान इस बार मानसून की वर्षा रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 2019 से लेकर 2021 के दौरान प्रदेश में वर्षा की स्थिति सामान्य से लगभग 30 फीसद अधिक रही। वहीं, 2022 और 2023 में प्रदेश में वर्षा के अनुपात में कमी आई थी।

इन दो वर्षों में प्रदेश में सामान्य से 23 फीसद कम वर्षा हुई। वहीं, इस वर्ष दो वर्षों बाद सामान्य से अधिक वर्षा के आसार है। इससे खेती-किसानी को लाभ मिलने के साथ जल स्तर में वृद्धि होगी।

इस साल अच्छी वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान ला-नीना का प्रभाव रहने और मानसून का समय से पूर्व आने को लेकर इस वर्ष प्रदेश में अच्छी वर्षा की संभावना जताई जा रही है। जबकि, 2020 से लेकर 2022 तक में मानसून पूर्णिया के रास्ते अपने नियत तिथि 13 जून को प्रवेश की थी।

दक्षिण-पश्चिम मानसून 20 मई को...

मौसम विज्ञानी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून 20 मई को अंडमान निकोबार द्वीप में पहुंच गया है। धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ते हुए केरल समय से पहुंचेगा। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में मानसून 13-18 जून के आसपास आएगा।

मानसून में वर्षा को लेकर मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर बताया गया है कि इस वर्ष सामान्य से 61 फीसद अधिक वर्षा की संभावना है। मानसून अवधि में 96-104 फीसद वर्षा सामान्य मानी जाती है। प्रदेश में 992.2 मिमी वर्षा होने के आसार है। बीते 10 वर्षों में प्रदेश में की स्थिति पर प्रभात रंजन की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें- पर्यटन निगम ने पटना दर्शन-राजगीर और बोधगया के लिए जारी किया टूर पैकेज, देखें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: इधर प्रचंड गर्मी से राहत, उधर मानसून को लेकर आ गई गुड न्यूज; पढ़ें नया अपडेट

Categories: Bihar News

Rohini Acharya: 'अगर रोहिणी आचार्य को रोका जाता तो...', छपरा की चुनावी हिंसा पर बोली BJP

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 10:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Rohini Acharya Chhapra Violence भाजपा के न्यायिक मामले एवं चुनाव आयोग प्रदेश संपर्क प्रमुख एसडी संजय ने मंगलवार को कहा कि मतदान के दिन ही राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को रोका जाता तो छपरा में आज की हिंसक घटना नहीं होती।

प्रेस-वार्ता में उन्होंने कहा कि 20 मई को मतदान के दौरान राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य के मतदान केंद्रों पर जाने और मतदाताओं को डराए-धमकाए जाने की शिकायतें मिली थीं। रिटर्निग अधिकारी और निर्वाचन आयोग को इससे अवगत कराया गया। दुर्भाग्यपूर्ण यह कि उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी इसकी शिकायत की थी। सोमवार की घटना की प्रतिक्रिया में मंगलवार को हजार से अधिक लोग गांव पर हमला बोल दिए और गोलीबारी की। तीन लोगों को गोली लगी। चुनाव आयोग को चाहिए कि अब भी पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को सजा दे।

बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री को दी सभी 40 सीटों पर जीत की गारंटी : प्रभाकर

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि जनता ने एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनाने की गारंटी दे दी है। मंगलवार को बयान जारी कर प्रभाकर ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद यह तय हो चुका है कि मोदी सरकार हैट-ट्रिक लगाने जा रही है। अगले दो चरणों में यह हैट-ट्रिक अतुलनीय होगी और राजग 400 के आंकड़े को पार कर जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मंगलवार को सिवान और मोतिहारी में मोदी की चुनावी सभाओं में उमड़ी भीड़ से विपक्षी दलों की नींद उड़ चुकी है। पूरा बिहार मोदीमय हो चुका है। बिहार की सभी 40 सीटों पर राजग के विजय ध्वज का फहराया जाना तय है।

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: 'रोहिणी आचार्य के साथ क्यों घूम रहे थे...', भोला यादव का नाम लेकर RJD पर भड़की जदयू

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव के बीच झटका, कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा

Categories: Bihar News

Bihar Bijli News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, बिहार में जल्द लागू होगी ये नई पॉलिसी

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 9:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Solar Energy बिजली कंपनी के सीएमडी व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने मंगलवार को बिहार में चल रही सौर ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द राज्य की अक्षय ऊर्जा पॉलिसी जारी की जाएगी।

इस पर काम किया जा रहा है। उन्होंने विभाग व बिजली कंपनी के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट की स्थापना से संबंधिक प्रक्रिया को सरल बनाएं।

अवाडा ग्रुप को दी बधाई

संजीव हंस ने अवाडा ग्रुप को बांका में सबसे बड़े 50 मेगावाट के सौर ऊर्जा प्लांट की कमीशनिंग के लिए बधाई दी। अवाडा ग्रुप ने इस प्लांट के बारे में समीक्षा बैठक मे अपनी रिपोर्ट भी पेश की।

बता दें कि इसी समूह ने मार्च 2022 में 1.8 मेगावाट के फ्लोटिंग पावर प्लांट की कमीशनिंग की थी। बिजली कंपनी के सीएमडी ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के निर्माण की गति में और तेजी लाने की जरूरत है।

'अक्षय उर्जा को निरंतर विकसित करने की जरूरत'

बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि अक्षय ऊर्जा को निरंतर विकसित करने की जरूरत है। जंगल, पहाड़ और नदियों के आसपास बसे गांवों में बैट्री स्टोरेज के साथ-साथ सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है।

इस बारे में सरल मानक संचालन प्रक्रिया बनाने का भी उन्होंने निर्देश दिया। बैठक में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक आदित्य प्रकाश, बिजली कंपनी व ब्रेडा के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-

GST Revised Return: रिवाइज्ड रिटर्न फाइल होने पर बढ़ गया 1000 करोड़ का राजस्व, इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़झाला

Bihar Special Status: क्या बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा? निर्मला सीतारमण ने दे दिया फाइनल जवाब

Categories: Bihar News

पर्यटन निगम ने पटना दर्शन-राजगीर और बोधगया के लिए जारी किया टूर पैकेज, देखें पूरी डिटेल

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 9:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने पटना दर्शन, पावापुरी, ककोलत, नालंदा, राजगीर एवं बोधगया के लिए एक दिवसीय टूर पैकेज जारी कर दिया है। इस पैकेज का दर 2700 रुपये निर्धारित किया गया है।

इस दौरान पर्यटकों को यात्रा भ्रमण के साथ-साथ सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच, शाम को स्नैक्स, पानी का बोतल, टिकट आदि मुहैया कराया जाएगा। निगम सुबह सात से रात आठ बजे तक का इसके लिए समय निर्धारित किया गया है।

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर का कहना है कि निगम की ओर से चार तरह का पैकेज तैयार किया गया है। पहला पैकेज पटना से पावापुरी एवं ककोलत के लिए तैयार किया गया है। इसका पैकेज 2700 रुपये का होगा।

पटना दर्शन, नालंदा और बोधगया का टूर पैकेज

वहीं, दूसरा पैकेज पटना दर्शन का है। इसके तहत गांधी सेतु, गांधी मैदान, बिहार संग्रहालय, गुरुद्धारा, बुद्ध स्मृति पार्क, गंगा मेरीन ड्राइव पर आधारित है। इसके लिए भी 2700 रुपये शुल्क निर्धारित है। वहीं, तीसरा पैकेज पटना, नालंदा, राजगीर के लिए तैयार है एवं चौथा पैकेज पटना से बोधगया, विष्णुपद मंदिर, महाबोधी मंदिर का तैयार किया गया है।

इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। प्रत्येक पैकेज का संचालन शनिवार एवं रविवार को किया जाएगा। फिलहाल इस पैकेज की बुकिंग आफलाइन होगी। बुकिंग के लिए पर्यटकों को दारोगा राय पथ स्थित सिख हरिटेज जाना होगा।

ये भी पढ़ें- GST Revised Return: रिवाइज्ड रिटर्न फाइल होने पर बढ़ गया 1000 करोड़ का राजस्व, इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़झाला

ये भी पढ़ें- Bihar Sand Mining: 18 जिलों के 500 बालू घाटों से जल्द शुरू होगा खनन, 337 नए क्लस्टर नीलाम होंगे

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'चुनाव में हार को देख भाजपा हिंसा पर उतारु', भाकपा नेता रामनरेश पाण्डेय ने बीजेपी पर बोला हमला

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 9:20pm

जागरण संवाददाता, पटना। भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी करारी हार देखकर भाजपा बौखला गयी है और हिंसा पर उतारु है। छपरा के भिखारी ठाकुर चौक की घटना इसका गवाह है।

मतदान के दूसरे दिन भाजपा के समर्थकों ने राजद समर्थकों पर जिस तरह फायरिंग की और इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, यह भाजपा की सोची-समझी साजिश है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पिछले पांच चरणों के मतदान में अपने गिरते ग्राफ और आसन्न पराजय के मद्देनजर भाजपा ने आक्रामक रवैया अपनाया है।

छपरा की घटना इसकी बानगी है। इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि आगामी छठे और सातवें चरण के मतदान के दौरान भाजपा के लोग हिंसा का सहारा ले सकते हैं और कमजोर वर्गों के मतदाताओं को भयाक्रांत कर वोट करने से रोकने की साजिश रच सकते हैं।

भाजपा का फासीवादी चेहरा उजागर : लल्लन चौधरी

माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने सारण में चुनाव के बाद मंगलवार को हुई हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का फासीवादी चेहरा उजागर हो गया है। भाजपा अपनी हार से आपा खो दिया है।

उन्होंने चुनावी हिंसा के जिम्मेवार लोगों की अविलंब गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को सरकारी नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग सरकार से की है।

घटना को लेकर ये बोले लल्लन चौधरी

उन्होंने कहा कि सारण में मतदान के दिन महागठबंधन की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य जब क्षेत्र का मुआयना करते हुए छपरा शहर के तेलपा में पहुंची तब भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसका प्रतिरोध महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने किया था।

तीखी नोकझोंक के बाद बात समाप्त हो गई थी, पर मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन समर्थकों पर हथियारबंद हमला किया। यदि प्रशासन सतर्क होती तो इस घटना को रोका जा सकता था।

ये भी पढ़ें-

Tejashvi Yadav: 'एनडीए सरकार ने सिर्फ लोगों को ठगा', चुनावी सभा में राजग पर बरसे तेजस्वी यादव

Bihar Special Status: क्या बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा? निर्मला सीतारमण ने दे दिया फाइनल जवाब

Categories: Bihar News

GST Revised Return: रिवाइज्ड रिटर्न फाइल होने पर बढ़ गया 1000 करोड़ का राजस्व, इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़झाला

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 9:09pm

राज्य ब्यूरो, जागरण। GST Revised Return माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के जरिये कर चोरी को रोक देने का लक्ष्य था, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा। चूंकि जीएसटी में रिटर्न दाखिल होने के बाद ही सरकारी खजाने में कर की राशि आती है।

प्रारंभिक चरण में कर चोरी के लिहाज से कुछ कारोबारी रिटर्न भरने में कोताही ही नहीं, गड़बड़ी भी किए। विशेष अभियान चलाया गया तो रिटर्न के कॉलम भी सही तरीके से भर दिए गए और सरकारी खजाने में हजार करोड़ के लगभग अतिरिक्त राजस्व भी आया।

दरअसल, करदाताओं द्वारा सिर्फ रिटर्न दाखिल कर देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि यह भी आवश्यक है कि रिटर्न विवरणियां सही तरीके से भरी जाएं। वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी की गुणवत्तापूर्ण रिटर्न दाखिल करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

पूर्व के वर्षों के इनपुट टैक्स क्रेडिट, विशेषकर आइजीएसटी, का रिवर्सल करवाया गया। इससे सरकार को पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में लगभग हजार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिला।

गड़बड़झाला आईटीसी से

जीएसटी की गुणवत्तापूर्ण रिटर्न का उद्देश्य कर संग्रह में बढ़ोतरी और करदाताओं को परेशानी से बचना है। रिटर्न के विश्लेषण में पता चला कि करदाताओं द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आइटीसी, जो कि जीएसटी कानून के प्रविधानों के अंतर्गत मान्य नहीं है, को सही कॉलम में दर्ज नहीं किया जा रहा था। इस कारण राज्य सरकार को वांछित राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पा रही थी। यह एक तरह से आइटीसी की चोरी थी।

ये भी पढ़ें- Bihar Special Status: क्या बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा? निर्मला सीतारमण ने दे दिया फाइनल जवाब

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: 'रोहिणी आचार्य के साथ क्यों घूम रहे थे...', भोला यादव का नाम लेकर RJD पर भड़की जदयू

Categories: Bihar News

Bihar Special Status: क्या बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा? निर्मला सीतारमण ने दे दिया फाइनल जवाब

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 8:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Nirmala Sitharaman On Bihar Special Status बिहार की बर्बादी के लिए लालू-राबड़ी के साथ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा कि मोदी सरकार में 2047 के विकास भारत के लिए पूर्वी राज्य इंजन की भूमिका में होंगे।

इन राज्यों में बिहार भी है, जो जंगल-राज के कारण आर्थिक पिछड़ेपन के लिए अभिशप्त हुआ। हालांकि, अब डबल इंजन की सरकार में वह आगे बढ़ने लगा है और इसमें मोदी सरकार से मिलने वाली विशेष आर्थिक सहायता की बड़ी भूमिका है।

2015 में बिहार को 1.25 लाख करोड़ का विशेष पैकेज दिया गया था। इसके अलावा भी आर्थिक सहायता दी जा रही है, लेकिन विशेष राज्य के दर्जा के लिए केंद्रीय वित्त आयोग की अनुशंसा आवश्यक है। उसके बाद ही इस बारे में आगे विचार-विमर्श संभव है।

उद्यमियों और बुद्धिजीवियों के साथ की बैठकें

चुनावी यात्रा पर पटना पहुंची निर्मला ने उद्यमियों और बुद्धिजीवियों के साथ दो बैठकें भी कीं। उससे पहले भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेस-वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि जंगल-राज का प्रभाव आम आदमी के जीवन पर भी पड़ता है। इसके लिए उन्होंने प्रति व्यक्ति आय के आंकड़े गिनाए।

प्रति व्यक्ति आय की तुलनी की

उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि 1991 में बिहार की प्रति व्यक्ति आय (21,282 रुपये) ओडिशा (20,591 रुपये) से अधिक थी। अगले दशक के दौरान ओडिशा की प्रति व्यक्ति आय 31 प्रतिशत बढ़ गई, लेकिन 2002 तक बिहार की प्रति व्यक्ति आय 32-33 प्रतिशत गिरकर 14,209 रुपये हो गई। 2019 तक यह जाकर 37,000 रुपये हुई।

लालू-राबड़ी का जंगल-राज नहीं होता सामान्य विकास दर (5.5 प्रतिशत वार्षिक) से भी बिहार की प्रति व्यक्ति आय 2019 तक बढ़कर 95,330 रुपये हो गई होती। जब आप विकास नहीं चाहते थे, तो आपकी प्रति व्यक्ति आय एक दशक तक स्थिर रही। दरअसल, जंगल-राज वाले कहा करते थे कि सम्मान चाहिए, विकास नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सम्मान के साथ विकास में भी विश्वास रखती है।

कांग्रेस ने किया पीछे

कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति के तहत बिहार को पिछड़ा रखा गया। यहां उद्योग नहीं आने का सबसे बड़ा कारण फ्रेट इक्वलाइजेशन पॉलिसी रही। 1952 से यहां के खनिज बाहर भेज दिए जाते रहे, लेकिन कारखाने नहीं लगे। लोगों को पलायन करना पड़ा। मोदी सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। 9500 करोड़ रुपये का निवेश कर बरौनी उर्वरक कारखाने को पुनर्जीवित किया गया।

वित्त आयोग की अनुशंसा पर बिहार को वर्ष 2004 से 2014 के बीच 2.04 लाख करोड़ रुपये मिले, जबकि 2014 से 2024 के बीच यह राशि बढ़कर 7.04 लाख करोड़ हो गई है। बिहार में 1.16 लाख स्ट्रीट वेंडरों को स्वनिधि योजना के तहत ऋण दिया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहे उपस्थित

प्रेस वार्ता में असम के सांसद दिलीप सैख्या, राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा, महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता सुरेश रूंगटा आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस पर किया कटाक्ष

प्रतिवाद करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी बातें बंद कर देनी चाहिए कि राजग संविधान को बदलने का इरादा रखता है, क्योंकि कांग्रेस-जन अपनी ही पार्टी के संविधान को नहीं मानते। कांग्रेस एक परिवार को बढ़ावा देने वाली पार्टी है।

उसे याद रखना चाहिए कि तत्कालीन अध्यक्ष सीताराम केसरी को किस तरह बाथरूम में बंधक बनाकर सोनिया गांधी को अध्यक्ष बना दिया गया था। इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद वंचित व पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी मारकर मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की मंशा रखते हैं।

जो संविधान के विरुद्ध है। कर्नाटक में कांग्रेस ऐसा कर चुकी है। भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न राजग सरकार ने दिया। उनके जीवन से जुड़े पांच स्थानों पर पंचतीर्थ की परिकल्पना मोदी सरकार ने की।

ये भी पढे़ं-

Tejashvi Yadav: 'जब तक मोदी जी को बेड रेस्ट नहीं दिलाएंगे...', प्रधानमंत्री पर तेजस्वी यादव ने बोल दी बड़ी बात

Bihar Politics: बिहार को केंद्र सरकार ने कैसे ठगा? कांग्रेस ने गिनवाए आंकड़े, जयराम बोले- न तस्वीर बदली और न तकदीर

Categories: Bihar News

Bihar Sand Mining: 18 जिलों के 500 बालू घाटों से जल्द शुरू होगा खनन, 337 नए क्लस्टर नीलाम होंगे

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 8:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Sand Mining In Bihar प्रदेश के 18 जिलों के करीब पांच सौ आठ नदी घाटों से बालू का खान जल्द शुरू होगा। तीव्र गति से इस कार्य को करने के लिए प्रक्रियागत औपचारिकताएं तेज कर दी गई है। इसके तहत करीब 337 नए क्लस्टरों की नीलामी होगी।

अभी इन 18 जिलों के 118 घाटों से बालू का खनन हो रहा है। सबसे अधिक भोजपुर जिले में 28 घाट से खनन हो रहा है। जबकि पटना में 17 घाट, गया और जमुई में 14-14, रोहतास में 10 बालू घाटों से खनन हो रहा है।

पटना में 17 बालू घाटों से हो रहा खनन

विभाग के अनुसार, अधिकांश लाल बालू वाले घाट पटना, मुंगेर मगध, और भागलपुर प्रमंडल में पड़ते हैं। इन चारों प्रमंडल के 18 जिलों में बालू घाट के कुल 626 क्लस्टर हैं। पटना में सबसे अधिक 172 कलस्टर हैं जिनमें 22 की नीलामी हुई है और 17 घाटों से बालू खनन हो रहा है।

पिछली विभागीय समीक्षा बैठक में सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को स्थानीय जिलाधिकारी से समन्वय कर बालू का खनन प्रक्रिया में तेजी लाने की कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इस प्रक्रिया के साथ विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है।

विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह के निर्देश पर पटना, मगध, मुंगेर और भागलपुर प्रमंडल में 13 मई से 19 मई के बीच विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान रोहतास में पर्यावरण स्वीकृति प्राप्त घाट पर निर्धारित से ज्यादा गहराई तक खनन पाए जाने पर छह लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया। नवादा में एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। आठ के विरूद्ध प्राथमिकी की गई।

इसी प्रकार गया के ब्लॉक 39 में उत्पादन बंद होने के बाद भी खनन हो रहा था। जिसके बाद यहां से एक पोकलेन एक हाइवा जब्त किया गया। मोरहर में बंदोबस्तधारी पर्यावरण स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खनन करते पाए गए। इन पर 5.11 लाख का जुर्माना लगाया गया। लखीसराय में भी करीब छह लाख का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़ें- Rohini Acharya: 'रोहिणी आचार्य के साथ क्यों घूम रहे थे...', भोला यादव का नाम लेकर RJD पर भड़की जदयू

ये भी पढ़ें- Bihar Balu Ghat Tender: इस जिले में 14 बालू घाटों की होगी नीलामी, 20 जून तक डाले जाएंगे टेंडर

Categories: Bihar News

Rohini Acharya: 'रोहिणी आचार्य के साथ क्यों घूम रहे थे...', भोला यादव का नाम लेकर RJD पर भड़की जदयू

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 8:09pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू विधान पार्षद व पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद से यह जवाब मांगा है कि छपरा में राजद की प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ पार्टी के नेता भोला यादव किस हैसियत से मतदान केंद्रों पर घूम रहे थे?

नीरज ने राजद से यह पूछा है कि क्या यह सही नहीं है कि चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक जो लोग संबंधित लोकसभा क्षेत्र के वोटर नहीं होते हैं उन्हें मतदान के एक दिन पहले उस लोकसभा क्षेत्र को छोड़ना है जहां वह घूम रहे होते हैं? ऐसे में लालू प्रसाद के राजनीतिक सिपहसालार भोला यादव किस हैसियत से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ मतदान केंद्रों पर घूम रहे थे।

नीरज कुमार ने पूछा, क्या मतदान केंद्रों पर पहुंचने के दौरान रोहिणी आचार्य की गाड़ी की वीडियो फुटेज की जांच नहीं होनी चाहिए? नीरज ने यह मांग की है कि छपरा में हुई हिंसा के संदर्भ में लालू प्रसाद व उनके परिवार के लोग तथा राजद के चुनाव प्रबंधन में जुटे लोगों के मोबाइल नंबर के सीडीआर की जांच होनी चाहिए।

हिंसा के जरिए चुनाव को प्रभावित करना राजद की पुरानी प्रवृत्ति: उमेश

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि हिंसा के जरिए चुनाव को प्रभावित करना राजद की पुरानी प्रवृत्ति रही है। छपरा में चुनावी हिंसा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह इस बात का संकेत है कि लालू प्रसाद और उनका परिवार बिहार में पुन: जंगलराज की वापसी चाहता है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हार के भय से विपक्ष के लोग अपना आपा खो चुके हैं। इसका नतीजा है कि अब ये लोग उत्पात और तांडव मचाने पर उतर आए हैं। हिंसा के जरिए चुनाव को प्रभावित करना राजद की पुरानी परंपरा रही है। लालू-राबड़ी की सरकार में चुनावी हिंसा आम बात हुआ करती थी। पर 2005 में नीतीश सरकार आने के बाद बिहार में हिंसा का दौर पूरी तरह से समाप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि छपरा की घटना के बाद बिहार की जनता के सामने राजद का चेहरा फिर से बेनकाब हुआ है। राजद के लोग जनता को डरा और धमका कर चुनावी लाभ लेना चाहते हैं। अशांति और उपद्रव फैलाने वालों को बिहार की जनता कभी स्वीकार और माफ नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें- Tejashvi Yadav: 'एनडीए सरकार ने सिर्फ लोगों को ठगा', चुनावी सभा में राजग पर बरसे तेजस्वी यादव

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव के बीच झटका, कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा

Categories: Bihar News

KK Pathak ने कर लिया फैसला, वेतन भुगतान की व्यवस्था में होने जा रहा बड़ा बदलाव; पढ़ें पूरी डिटेल

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 7:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के खाते में शिक्षा विभाग द्वारा सीधे वेतन भुगतान किया जाएगा। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा नई व्यवस्था को जल्द अमल में लाने के लिए पोर्टल तैयार किया गया है।

मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी की ओर से एक पोर्टल के संचालन को लेकर 25 एवं 27 मई को सभी कुलसचिवों, वित्तीय परामर्शियों एवं वित्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु सभी संबंधित विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है। साथ ही महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए कहा गया है।

पोर्टल पर अपलोड रहेगी शिक्षकों व कर्मियों के बारे में सूचनाएं

शिक्षा विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों से कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों (महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय) का वेतन अलग-अलग सीधे उनके खाते में भुगतान किये जाने पर विचार चल रहा है।

इस कार्य के लिए एक पोर्टल का निर्माण किया गया है। इसके संचालन के संबंध में प्रधानाचार्य, कुलसचिव, वित्तीय परामर्शी एवं वित्त पदाधिकारी का प्रशिक्षण किया जाना है, ताकि पोर्टल पर वेतन भुगतान संबंधी सारी प्रक्रिया से अवगत हो सकें।

पोर्टल पर शिक्षकों व कर्मियों के बारे में सारी जानकारियां उपलब्ध होंगी। इसके लिए फार्मेट भी उपलब्ध कराया गया है। इसमें शिक्षक या गैर शिक्षक की जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, पैन नंबर, आधार नंबर, बैंक एकाउंट नंबर आदि कालम दिए गए हैं।

प्रशिक्षण में ये विश्वविद्यालय के अफसर होंगे शामिल

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं दूसरी पाली में मुंगेर विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त परामर्शी, वित्त पदाधिकारी और सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य व बर्सर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar School Holiday: स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाना चाहते हैं राज्यपाल, अब क्या करेंगे KK Pathak?

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: सरकारी जमीन की भी अब ऑनलाइन कायम होगी जमाबंदी, 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

Categories: Bihar News

Bihar School Holiday: स्कूलों में गर्मी की छुट्टी बढ़ाना चाहते हैं राज्यपाल, अब क्या करेंगे KK Pathak?

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 7:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Summer Vacation 2024 गर्मी और तेज धूप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर से चिंतित राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी जून के पहले हफ्ते तक बढ़ाने को कहा है।

इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल.चोंग्थू ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव द्वारा मुख्य सचिव को संबोधित पत्र में कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है तथा प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई तक ही निर्धारित किया गया था।

क्या बढ़ाई जाएंगी गर्मी की छुट्टियां?

राज्य में भीषण गर्मी पड़ने तथा विद्यालयों को खोले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस क्रम में राज्यपाल द्वारा राज्य में भीषण गर्मी एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर इसके बुरे प्रभाव पड़ने के कारण इसे विस्तारित करने का अनुरोध किया गया है।

अतः राज्य के विद्यालयों के ग्रीष्मकालीन अवकाश को जून के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित करने के लिए पत्र में मुख्य सचिव से कहा गया है, ताकि विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: सरकारी जमीन की भी अब ऑनलाइन कायम होगी जमाबंदी, 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग का फैसला; चुनाव बाद होगी 85 हजार नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, पढ़ें सारी डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar Jamin Jamabandi: सरकारी जमीन की भी अब ऑनलाइन कायम होगी जमाबंदी, 30 जून तक चलेगा विशेष अभियान

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 7:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Land News सरकारी जमीन की जमाबंदी भी अब ऑनलाइन कायम होगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट के माध्यम से यह संभव हो सकेगा। विभाग के सचिव जय सिंह ने मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर यह जानकारी दी है।

शिकायत यह मिल रही थी कि विभागों के अनुरोध के बावजूद सरकारी जमीन की जमाबंदी कायम नहीं हो पा रही है। इसके कारण स्वामित्व के निर्धारण में परेशानी हो रही थी। अतिक्रमण की शिकायतें भी मिल रही थी।

सरकारी जमीन का निर्धारण कई श्रेणियों में किया गया है। इनमें विभिन्न योजनाओं के लिए अधिग्रहित जमीन के अलावा भूमिहीनों को दी गई जमीन भी शामिल हैं। हर श्रेणी की जमीन की दाखिल-खारिज के अलावा जमाबंदी कायम करने की प्रक्रिया भी अंचलाधिकारी के माध्यम से शुरू होगी।

अंचलाधिकारी के पास देना होगा ऑनलाइन आवेदन

संबंधित विभाग जमीन के स्वामित्व संबंधी कागजात के साथ अंचलाधिकारी के पास ऑनलाइन आवेदन करेंगे। पत्र में कहा गया है कि विशेष अभियान चलाकर सरकारी जमीन का पूरा विवरण इस साल 30 जून तक अपलोड किया जाएगा।

इसके आधार पर पहले दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी होगी। उसके बाद संबंधित विभाग के नाम पर जमाबंदी कायम हो जाएगी। अंचलाधिकारियों को कहा गया है कि वे इस विषय को प्राथमिकता सूची में रखें।

ये भी पढ़ें- Kharif Crops Season: क्लस्टर बनाकर किसान करेंगे मोटे अनाज की खेती, अनुदान पर मिलेगा बीज

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार को लोकसभा चुनाव के बीच झटका, कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा

Categories: Bihar News

Patna Gold Silver Price: आसमान छू रहा सोने का भाव, चांदी भी खूब चमक रही; पढ़ें ताजा कीमतें

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 5:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Gold Silver Price Today वैश्विक बाजार के प्रभाव से मंगलवार को भी स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में चांदी 100 रुपये प्रति किलो और मजबूत हुई। सोना भी 200 रुपये महंगा हुआ। चांदी बढ़त के उपरांत 89,900 रुपये प्रति किलो की कीर्तिमान तेजी पर आ गयी।

चांदी ने दो दिन के कारोबार में 2100 रुपये की बढ़त हासिल की है। इसी प्रकार सोना के भाव 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।

सोना में मजबूती के उपरांत सोना विठूर 73,600 रुपये व 22 कैरेट 73,450 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गयी। दो दिन में सोना 700 रुपये की बढ़त हासिल की। शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकी मांग पहले से कमजोर हुई है।

कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा

इसी बीच धातुओं की उड़ान से खरीदार हाथ खींच खरीद कर रहे हैं। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई देने लगा है।

वैश्विक बाजार की चकाचौंध से प्रभावित बाजार में धातुओं की तेजी से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़नें वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-

Patna Gold Silver Price : मांग कमजोर होने के बाद भी चांदी चमकी, सोना भी हुआ मजबूत; पढे़ं नई कीमत

Patna Gold Silver Price: चांदी का दाम ठहरा, सोना एक सौ चढ़ा; पढ़ें आज की नई कीमतें

Categories: Bihar News

Swati Maliwal: बिभव को मुंबई क्यों ले गई दिल्ली पुलिस? बिहार के इस छोटे से गांव से गहरा नाता; खुल गया एक और राज

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 5:23pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Swati Maliwal Case स्वाति मालीवाल मामले में बिभव कुमार को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया। उनके ऊपर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप है।

अब इस मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम कड़ी दर कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में अब बिभव को लेकर दिल्ली पुलिस मुंबई जा रही है। पुलिस का मानना है कि बिभव ने अपने फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया है। ऐसे में वहां ले जाने के बाद बिभव के फोन से डाटा दोबारा हासिल करेगी।

बिभव की गिरफ्तारी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में आइए यह जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार कौन हैं और उनका बिहार से क्या कनेक्शन है।

कौन है बिभव कुमार?

स्वाति मालीवाल मामले में गिरफ्तार बिभव कुमार बिहार में सासाराम के प्रखंड क्षेत्र कोचस स्थित खुदरु गांव के रहने वाले हैं। वह अरविंद केजरीवाल के व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों तरह से करीबी सहयोगी और प्रबंधक हैं। वह पत्रकारिता की पढ़ाई भी पूरी कर रखी है।

बिभव कुमार शुरुआती समय में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की एक गैर संचालित में काम किया। इसके बाद उनको वर्ष 2015 में अरविंद केजरीवाल का निज सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया। वहीं, 2020 में दिल्ली में जब दूसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो फिर से उन्हें निज सचिव का ही दायित्व दिया गया।

बिभव के पिता ने क्या कहा

इधर, बिभव की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता महेश्वर राय उर्फ बड़े लाल राय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे ने ईमानदारी की बदौलत ही इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने आगे बताया कि एक दौरा था जब बिभव को आप ने राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली थी। हालांकि, बिभव ने मना कर दिया था।

वहीं, शराब घोटाले में बिभव से पूछताछ हुई थी, लेकिन वह बेदाग निकले। इस घटना को लेकर उनके गांव के लोग हतप्रभ हैं। उनके पिता का मानना है कि हमारा बेटा निर्दोष है और स्वाति मालीवाल केस में भी बेदाग जेल से बाहर निकलेगा।

ये भी पढ़ें-

Swati Maliwal Case : बिभव ने ठुकराया था ये ऑफर, चौंकाने वाली बात सामने आई; बिहार में पिता बोले- केजरीवाल के जेल...

Swati Maliwal : 'बेहद पीड़ा, दर्दनाक और शर्मिंदगी...', स्वाति मालीवाल ने LG को फोन पर बताई आपबीती

Categories: Bihar News

मैं विजय बोल रहा हूं... मामा की आवाज में फोन पर पहले पूछा हाल-चाल, फिर ठगों ने युवती को लगाया 15 हजार का चूना

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 4:31pm

जागरण संवाददाता, पटना। साइबर ठगों ने मामा की आवाज में भांजी को काल कर खाते में 15 हजार रुपये जमा करवा लिए। घटना 11 मई की रात आठ बजे की है, लेकिन युवती के पिता ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद कदमकुआं थाने में प्राथमिकी कराई। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित का पता लगाया जा रहा है।

मूलरूप से कैमूर निवासी विजय कुमार तिवारी पश्चिमी लोहानीपुर की उपाध्याय लेन में रहते हैं। उनके साले का नाम भी विजय है। उनकी बेटी को कॉल आया और कहा गया कि मैं विजय मामा बोल रहा है। हाल-समाचार लेने के बाद कहा कि बैंक का सर्वर डाउन है।

झांसे में लेकर उसने विजय की बेटी से यूपीआइ के माध्यम से 15 हजार रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद युवती और उनके पिता को ठगी की जानकारी हुई।

मरीज बनकर लिए रुपये और साइबर अपराध का किया मुकदमा

पटना के पीरबहोर थाने में एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। मरीज बनकर व्यवसायी से रुपये मांगे और मददगार पर ही साइबर अपराध का मुकदमा कर दिया। पीड़ित अभिषेक कुमार केशरी ने इस बाबत प्राथमिकी कराई। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

बताया जाता है कि मखनियांकुआं निवासी अभिषेक कुमार केशरी 11 मई की शाम साढ़े पांच बजे दुकान पर बैठे थे। तभी एक युवक आया और बताया कि वह पीएमसीएच में उपचार करवा रहा है। उसके पे-फोन का स्कैनर मांगा और कहा कि उसका भाई रुपये भेजेगा, जिसके बदले में उसे नकदी चाहिए।

अभिषेक उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गए। उसके मोबाइल पर 14,500 रुपये आए, जिसके बदल अभिषेक ने नकदी दे दी।

कुछ दिन बाद उन्होंने मालूम हुआ कि उस लड़के ने साइबर सेल में शिकायत की है कि अभिषेक ने उसके घर से मोबाइल चोरी कर पे-फोन के जरिये रुपये निकाल लिए। अभिषेक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तस्वीर निकाल कर पुलिस को दी है।

यह भी पढ़ें-

फिर उठा बहानगा रेल हादसे का मुद्दा, अब हाई कोर्ट ने CBI को भेजा नोटिस; तीन रेल कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर उठा सवाल

Bihar Land registry: जमाबंदी कानून पर रोक के बाद बढ़ी चहल-पहल, इस जिले से एक दिन में 14 लाख आया राजस्व

Categories: Bihar News

Patna News : सुपौल DM समेत आधा दर्जन घरों को कर दिया था साफ, दो चोरों को पुलिस ने दबोचा; अन्य की तलाश जारी

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 4:17pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। चौक थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए सुपौल डीएम समेत बाइपास थाना क्षेत्र के आधा दर्जन घरों में हुई चोरी मामले का उद्भेदन कर दो चोरों को रुपये, लोहा का कटर व चांदी के सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस लल्लू बाबू का कूचा मोहल्ले में भी चोरी का उदभेदन किया है। गिरफ्तार चोरों ने फरार अन्य साथियों की भी जानकारी पुलिस को दी है। चौक थाना पुलिस फरार चोरों की खोज में छापेमारी कर रही है।

चौक थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने सोमवार को बताया कि 13 मई की रात लल्लू बाबू का कूचा मोहल्ला में अज्ञात चोरों द्वारा वन विभाग से सेवानिवृत्त सहायक गृहस्वामी 70 वर्षीय उदय शंकर सहाय ने घर में चोरी का मामला दर्ज कराया।

पूर्वी एसपी के निर्देश पर डीएसपी-2 डा. गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया। छानबीन के क्रम में सीसीटीवी से रात में घर में घुसे दो चोरों के हुलिया की पहचान की गई।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने खाजेकलां थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला के वेद प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के सुनील पंडित के पुत्र छोटू पंडित को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारों के पास से पुलिस ने इक्कीस हजार एक सौ पांच रुपये, पांच फीट लंबा लोहा का कटर व दस ग्राम का चांदी का सिक्का बरामद किया।

गिरफ्तार चोरों ने बताया कि चोरी के जेवरातों को खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदर गली स्थित दुकानदार रजत खत्री व फतुहा थाना क्षेत्र के समसपुर जफराबाद निवासी आयुष राज के हाथों बेच दिया। पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार किया। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, दारोगा विपुल कुमार सिंह समेत अन्य थे।

सुपौल डीएम के घर हुई चोरी का सामान 1.10 लाख में बेचा

गिरफ्तार चोरों ने बताया कि चौक थाना क्षेत्र के कालीस्थान मोहल्ले में सुपौल के डीएम कौशल कुमार के घर जनवरी माह में लगभग पांच लाख की संपत्ति चोरी कर लिया।

चोरों ने पुलिस को बताया कि चांदी का 160 सिक्का सत्तर हजार व एक सोने का सिक्का 40 हजार में दीदारगंज में बेचा था। पुलिस कांड में फरार अन्य चोरों की खोज में छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें-

Ara News : नौकरी करने ईरान गए युवक को बंधक बनाकर मांगी दो करोड़ की फिरौती, FIR दर्ज; सामने आया ड्रग्स का एंगल

बिहार का वो दौर: जब एक ही सीट पर उतरे चार दिग्गज, आयोग को रद्द करना पड़ा था चुनाव, वजह चौंका देगी

Categories: Bihar News

Rohini Nakshatra 2024: किसानों के लिए जरूरी खबर, 25 मई से शुरू हो जाएगा कृषि नक्षत्र रोहिणी

Dainik Jagran - May 21, 2024 - 3:04pm

जागरण संवाददाता, पटना। खरीफ फसल के लिए रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू हो जाएगा। छह जून तक रोहिणी नक्षत्र के दौरान खेतों में धान का बिचड़ा डालने के लिए उत्तम समय रहेगा। धान के अगात प्रभेद का चयन कर उत्पादकता बढ़ाने के लिए कृषि विभाग से गुणवत्तापूर्ण प्रभेद की जानकारी किसान ले सकते हैं।

किसान समय पर धान के नए और गुणवत्तपूर्ण प्रभेद के चयन और फसल प्रबंधन पर ध्यान दें तो वे ज्यादा उत्पादन कर सकते हैं। इसके साथ ही किसानों को बीज की खरीदारी हमेशा प्रमाणित एजेंसी से ही करनी चाहिए।

रोहिणी नक्षण में किसान लगाए ये प्रभेद

बीज दुकानदार आशीष बताते हैं कि रोहिणी नक्षत्र के दौरान किसान नाटी मंसूरी 150 दिन, राजेंद्र श्वेता 130 दिन और राजेंद्र मंसूरी 130 दिन, बेडा प्लस 130 दिन , एमटीयू 7029 (145) दिन में तैयार होने वाले प्रभेद लगा सकते हैं।

लंबी अवधी के धान जिसमें राजेंद्र मंसूरी, नाटी मंसूरी, स्वर्णा सभ वन, सबौरा हीरा, सबौर संपन्न आदि 150 से 160 दिन में पैदा होने वाले धान की उपज 60 से 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। संसाधन के अनुसार इस धान का बिचड़ा 25 मई से 10 जून के बीच में डालना चाहिए।

धान की सुगंधित किस्म

धान की सुगंधित किस्मों की उपज क्षमता 40 से 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है। इसके तैयार होने की अवधी 130 से 160 दिन होती है। सुगंधित किस्मों में राजेंद्र कस्तुरी, सबौर सुरभीत, सबौर सोना, सोनाचुर, भागलपुर कतरनी, गोविंद भोग, राजेंद्र सुहासिनी आदि शामिल है। सुगंधि प्रभेद धान की नर्सरी 10 से 25 जून के बीच में डालनी चाहिए।

प्रति हेक्टेयर बीज की मात्रा

मोटे धान में 15-20 किलोग्राम, मध्यम धान में 12-15 किलोग्राम और महीन धान में 10-12 किलोग्राम। प्रति हेक्टेयर बीज प्रयाप्त होता है। राज्य के कृषि विश्विवद्यालयों के अधीन कृषि विज्ञान केंद्रों और शोध संस्थानों में बीज उपलब्ध है बिक्री के लिए।

बीज का शोधण बेहद जरूरी

बीज डालने से पहले बीज का शोधण बहुत जरूरी है। बीज शोधण के लिए फाइरम या कैपटान दवा का घोल बनाकर हल्के पानी में बीज का शोधण करना चाहिए। तीन ग्राम प्रति किलोग्राम में घोल बना लेना चाहिए। बाबीस्टीन अथवा कैप्टान अथवा थाइरम ढाइ से तीन ग्राम दवा को प्रति किलो बीज में शोधण करना चाहिए।

बीज भीगोने के बाद आठ से दस घंटा छाव में सुखा लेना चाहिए। अब बीज को तैयार खेत में छिड़काव कर बिचड़ा तैयार कर लेना चाहिए। धान का का बिचड़ा 20 से 25 दिन के बाद रोपाई की जा सकती है।

धान की अच्छी उपज के लिए नौ विकसित प्रभेदों का चयन और गुणवत्तापूर्ण बीज को ही किसान भाई को प्रयोग करना चाहिए। जिससे उन्हें अच्छी उपज की प्राप्ती हो सके। धान की खेती के दौरान परंपरागत के साथ वैज्ञानिकों एवं कृषि पदाधिकारियों की सलाह के अनुसार खेती करने से अच्छी उपज प्राप्त होगी। - डॉ. प्रकाश सिंह, धान विशेष विज्ञानी

ये भी पढ़ें- Bihar Land registry: जमाबंदी कानून पर रोक के बाद बढ़ी चहल-पहल, इस जिले से एक दिन में 14 लाख आया राजस्व

ये भी पढ़ें- Anant Singh In Jail: फिर बेउर जेल गए अनंत सिंह, पैरोल की अवधि समाप्त

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar