Bihar News

BSEB News: इस तारीख से शुरु होगी कक्षा 9वीं और 10वीं मासिक परीक्षा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 4:14pm

जागरण संवाददाता, पटना। BSEB Class 9th and 10th Monthly Examination बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board ) ने कक्षा नौवीं और 10 वीं की मासिक परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 27 से 29 मई तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 6.30 से आठ बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 8.30 से 10 बजे तक संचालित होगी।

परीक्षा समिति ने कहा है कि राज्य के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए यह परीक्षा आवश्यक है, ताकि विद्यार्थियों का सतत मूल्यांकन हो सके। मई 2024 की मासिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि एजेंसी के माध्यम से मासिक परीक्षा के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा से संबंधित गोपनीय प्रश्न-पत्र 24 मई तक संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय में पहुंच जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रश्न -पत्र सहित अन्य कागजात को सुरक्षित रखवा लें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने जिले के मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्तर के प्रधान या उनके प्रतिनिधि को गोपनीय सामग्री को प्राप्त कराने की व्यवस्था करेंगे साथ ही विद्यालय के प्रधान अपने प्रतिनिधि को स्पष्ट निर्देश देंगे किसी भी परिस्थिति में गोपनीयता भंग नहीं हो पाए।

गोपनीय सामग्रियों के सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्रधान की होगी। विद्यालय के प्रधान का यह दायित्व होगा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 24 मई तक प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे। मासिक परीक्षा से संबंधित जानकारी विद्यालय के सूचना पट या शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों को अवगत कराएंगे।

नौवीं व 10 वीं की परीक्षा का कार्यक्रम तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली 27 मई मातृभाषा(हिंदी, बंग्ला, उर्दू, मैथिली) द्वितीय भारतीय भाषा (संस्कृत, हिंदी, अरबी, फारसी, भोजपूरी) 28 मई विज्ञान, (संगीत- केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) सामाजिक विज्ञान 29 मई गणित, (गृह विज्ञान- केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए) अंग्रेजी (सामान्य)

यह भी पढ़ें: KK Pathak के रडार पर प्राइवेट स्कूल, जारी हो गया नया फरमान; हर रोज 2 शिफ्ट में होगा ये काम

NEET UG Answer Key 2024: इंतजार खत्म! इस दिन जारी हो सकती है नीट यूजी आंसर-की, रिजल्ट पर भी आया अपडेट

Categories: Bihar News

Patna Park: कैश नहीं तो क्या हुआ! अब राजधानी पटना के पार्कों में ये सुविधा दिलाएगी एंट्री

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 3:38pm

जागरण संवाददाता, पटना। Digital Payment In Patna Park पटना शहर के पार्क में टिकट काउंटर पर पेमेंट क्यूआर कोड लगा दिया गया। माेबाइल से स्कैन कर यूपीआइ से भुगतान कर हार्ड कापी में प्रवेश टिकट उपलब्ध करा दिया जाएगा। टिकट लगने वाले सभी पार्कों में लागू होगी। ट्रायल सफल रहा है।

पटना पार्क प्रमंडल का बैंक के साथ समझौता के अनुसार, कार्ड बनाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। राजधानी वाटिका सहित बड़े पार्कों में प्रति शिशु 10 रुपये और प्रति व्यस्क 20 रुपये है, जबकि छोटे पार्को में प्रति शिशु पांच रुपये और प्रति व्यस्क 10 रुपये शुल्क लगता है। शहर के 104 पार्कों में सिर्फ 14 पार्कों में प्रवेश शुल्क लगता है। अन्य में नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

इन पार्कों में लगेंगे प्रवेश शुल्क

बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित गांधी पाक्र, बहादुरपुर सेक्टर चार पार्क, अनीसाबाद पुलिस कालोनी में दो पार्क, एजी कालोनी पार्क, लोहिया पार्क कंकड़बाग सहित अन्य पार्कों में प्रवेश शुल्क लगाने की योजना है। मार्निंगवाक नि:शुल्क रहेगा।

छूटे पैसे के चक्कर में नागरिकों को टिकट लेने में परेशानी होती है। काउंटर पर तैनात कर्मी भी तनाव में रहते हैं। लोगों की लगातार मांग हो रही थी। डिजिटल युग के अनुसार, पार्क प्रमंडल भी कार्य कर रहा है। शहर के पार्क लोगों का पसंदीदा जगह बन गया है। मोबाइल से स्कैन करते ही प्रवेश टिकट मिल जाएगा।- गोपाल सिंह, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, पटना।

ये भी पढ़ें- 

Railway News: रेलवे की इस नई तकनीक से फटाफट होंगे ये काम, बिहार के स्टेशनों पर भी बहाल होगी सुविधा

Bihar Rain Update: बिहारवासियों के लिए 'गुड न्यूज', इस तारीख के बाद झमाझम बारिश के आसार

Categories: Bihar News

जहानाबाद में JDU सांसद से क्यों गुस्सा हैं पुराने वोटर? कुछ इस अंदाज में दुहाई देकर मनाने में जुटे पार्टी नेता

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 3:16pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में जदयू अपने पुराने वोटरों का गुस्सा बदले अंदाज में शांत कर रहा है। सातवें चरण में यहां मतदान होना है और अब मुख्यमंत्री की चुनावी सभा भी जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में आरंभ हो गयी है।

जहानाबाद में जदयू के पुराने वोटर का गुस्सा इस बात को लेकर है कि उनके सांसद उनके पास नहीं आए। गुस्से का एक कोण यह भी है कि जिस दबंग जाति के लोगों ने जदयू को पिछली बार वोट दिए थे, उस जाति से प्रत्याशी नहीं मिला। वैसे इस पर भी आश्वासन मिलने की बात चर्चा में है। गुस्से के हर एक कोण को जदयू ने नेतृत्व के स्तर से शांत करने की कोशिश की जा रही।

इधर-उधर हुए तो जीत उसे मिलेगी जिसे आप नहीं चाहते

जिस जाति के लोग जहानाबाद में जदयू प्रत्याशी से गुस्सा हैं, उन्हें यह समझाया जा रहा कि अगर गुस्से में वह अपना वोट किसी दूसरे को दे देते हैं तो जीत उसे मिल जाएगी, जो उनकी पसंद नहीं है।

ऐसे में यह उन्हें तय करना है कि उनका गुस्सा उन पर हावी रहेगा या फिर कुछ और। पुराने वाकये को भी याद दिलाया जा रहा है।

वोटों का बिखराव रोकने की बात खूब कही जा रही

पटना से जो नेता जहानाबाद जाकर कैंप कर रहे उनकी कोशिश उन गांवों में विशेष रूप से घूमने की रहती है, जहां से उसके पुराने वोटों में बिखराव की सूचना मिलती है। यह समझाया जा रहा कि उनके वोट में अगर बिखराव हुआ, तो फिर उनके समीकरण के हिसाब से मामला आगे नहीं बढ़ेगा।

कुछ जगहों पर माफी भी मांग रहे जदयू नेता

जदयू के कई नेता जहानाबाद में कैंप कर रहे हैं। उनका यह अनुभव है कि लोगों की यह शिकायत है कि सांसद उनके पास नहीं आए। जदयू के संबंधित नेता इसके लिए माफी भी मांग ले रहे हैं।

जिस जाति के लोग गुस्सा, उस जाति के नेताओं को जुटाया जा रहा

जिस जाति के लोग खुलेआम जदयू प्रत्याशी के खिलाफ बोल रहे उस जाति के लोगों को जदयू जहानाबाद में जुटा रहा। नियमित रूप से यह कवायद चल रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : यादव समाज को अमित शाह ने दे दिया बड़ा संदेश, बोले- आरा वालों आपको मोदी जी ने...

Bihar Politics : प्रधानमंत्री मोदी बार-बार क्यों आ रहे बिहार? RJD के इस कद्दावर नेता ने बता दी बड़ी वजह

Categories: Bihar News

Railway News: रेलवे की इस नई तकनीक से फटाफट होंगे ये काम, बिहार के स्टेशनों पर भी बहाल होगी सुविधा

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 3:14pm

जागरण संवाददाता, पटना। Railway News भारतीय रेल की ओर से पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली की व्यवस्था बहाल कर दी गई है। नई प्रणाली से मात्र 10 मिनट में ट्रेनों में पानी भरा जा सकता है। इससे ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाले समय में काफी बचत होगी और ट्रेनों में पानी की उपलब्धता बढ़ जाएगी।

त्वरित जल प्रणाली से प्रति मिनट 200 लीटर पानी ट्रेनों में भरा जा सकता है। 24 कोच वाली ट्रेनों में मात्र आठ मिनट में पानी भर दिया जाएगा। साथ ही 12 अन्य स्टेशनों पर भी त्वरित जल प्रणाली की व्यवस्था की जा रही है।

वर्तमान में पूर्व मध्य रेल के पटना जंक्शन, डीडीयू जंक्शन, धनबाद, बरकाकाना, चोपन, नेसुबो-गोमो स्टेशन, मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, जयनगर एवं नरकटियागंज रेलवे पर त्वरित जल प्रणाली की व्यवस्था की गई है।

आरा, दानापुर एवं बक्सर में जल्द शुरू होगी नई सुविधा

इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों पर जल्द ही त्वरित जल प्रणाली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। इसके तहत आरा, बक्सर, दानापुर, पाटलिपुत्र, इस्लामपुर, बख्तियारपुर, किऊल, राजगीर, सिंगरौली, गया, सहरसा एवं समस्तीपुर में जल्द ही त्वरित जल प्रणाली की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा सीतामढ़ी और न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन पर भी त्वरित जल प्रणाली बहाल करने की तैयारी चल रही है।

नई प्रणाली से होगी पानी और समय की बचत

त्वरित जल प्रणाली से पानी की बचत होगी। पुरानी जल प्रणाली से ट्रेनों में पानी भरने के दौरान पानी की काफी बर्बादी होती थी। साथ ही ट्रेनों में पानी भरने में भी काफी समय लगता था। इससे पर्यावरण संरक्षण में भी काफी मदद मिलेगी। रेलवे की नई व्यवस्था के तहत ट्रेनों को पानी के लिए देर तक ठहराव खत्म हो जाएगा।

जिन ट्रेनों का पटना जंक्शन एवं अन्य स्टेशनों पर दस मिनट या उससे अधिक ठहराव होगा वहां पर त्वरित जल प्रणाली से आसानी से पानी भर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'जब BJP ने मुकेश सहनी को 11 टिकट दिए तो...', नीतीश कुमार के मंत्री का 'विस्फोटक' खुलासा!

Bihar Politics : यादव समाज को अमित शाह ने दे दिया बड़ा संदेश, बोले- आरा वालों आपको मोदी जी ने...

Categories: Bihar News

NEET UG Answer Key 2024: इंतजार खत्म! इस दिन जारी हो सकती है नीट यूजी आंसर-की, रिजल्ट पर भी आया अपडेट

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 3:03pm

जागरण टीम, पटना/मुजफ्फरपुर। NEET UG Answer Key 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नीट यूजी पांच मई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में देशभर के 24 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया है। अब इन उम्मीदवारों को नीट आंसर-की का इंतजार है।

एनटीए जल्द ही नीट यूजी आंसर-की जारी करेगा। वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। 28 मई को आंसर नीट आंसर-की से उम्मीदवार अपने नीट स्कोर का भी अंदाजा लगा सकते हैं।

कब आएगा नीट यूजी का परिणाम? NEET UG Result Date

आंसर की आपत्ति के बाद जून पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। जून के अंतिम सप्ताह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

नीट यूजी स्कोर 2024 का उपयोग देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस कोर्सों में प्रवेश के लिए किया जाता है। नीट 2024 का प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों का था, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलाजी से प्रश्न थे।

मुजफ्फरपुर: आरबीबीएम कॉलेज में संचालित होंगे सात वैल्यू एडेड कोर्स

आरबीबीएम कॉलेज में सात नए वैल्यू एडेड कोर्स शुरू होंगे। छह माह की अवधि वाले डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स से छात्राओं का कौशल विकास होगा। इन कोर्सों के संचालन के लिए कॉलेज की ओर से विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इसे न्यू टीचिंग प्रोग्राम एंड एफलिएशन कमेटी की बैठक में सशर्त पारित किया गया है।

अगले दो दिनों में कोर्स के बायलाज से लेकर संचालन के लिए संस्थान में उपस्थित आधारभूत संरचना समेत अन्य की रिपोर्ट विश्वविद्यालय के इंस्पेक्टर आफ कालेजेज साइंस कार्यालय में उपलब्ध करानी है। इसी आधार पर इन कोर्सों का प्रस्ताव 26 मई को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा।

आरबीबीएम की प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने बताया कि कॉलेज में करीब 3900 छात्राएं नामांकित हैं। इनके कौशल विकास के लिए यह जरूरी है कि नए मूल्य वर्धित कोर्स का संचालन शुरू किया जाए। इसके लिए कॉलेज की ओर से प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जब BJP ने मुकेश सहनी को 11 टिकट दिए तो...', नीतीश कुमार के मंत्री का 'विस्फोटक' खुलासा!

ये भी पढ़ें- 23 जून को NEET की परीक्षा, फिर मिलेगा कॉलेज में दाखिला; SNMMC के मेडिसिन विभाग में पहली बार शुरू होगी PG की पढ़ाई

Categories: Bihar News

MBBS सप्लीमेंट्री परीक्षा पर उठे सवाल, निजी कॉलेज वाले पास तो सरकारी वाले फेल

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 2:18pm

जागरण संवाददाता, पटना। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) की मूल्यांकन व्यवस्था पर एमबीबीएस विद्यार्थियों ने सवाल खड़ा किए हैं। 2022 बैच के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि सप्लीमेंट्री परीक्षा में लगभग निजी मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं, जबकि सरकारी के विद्यार्थी को फेल कर दिए गए।

इस तरह की दोहरी नीति विश्वविद्यालय प्रशासन अपना रहा है, जो बिल्कुल गलत है। उनका कहना था कि सभी विद्यार्थियों को समान नजर से देखने की जरूरत है। मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से बात करने की कोशिश की जाती है तो विद्यार्थियों को भगा दिया जाता है।

बुधवार को हुआ था प्रदर्शन

मामले में बुधवार को काफी संख्या में विद्यार्थी एकेयू पहुंच गए और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग करने को लेकर प्रदर्शन करने लगे। मामले में एक दर्जन से अ​धिक विद्या​र्थियों पर सरकारी संप​त्ति के नुकसान पहुंचाने की एफआइआर की गई है।

विद्यार्थियों ने बताया कि कई को पांच, किसी को 10 तो किसी को 20 अंक दिए गए हैं। परीक्षा 100 अंकों की थी। विद्या​र्थियों ने बताया कि फर्स्ट ईयर की परीक्षा में 400 से अधिक विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री लगा था। इसमें से 129 के करीब निजी कालेज के विद्यार्थी थे, वे लगभग सभी पास हो गए, जबकि सरकारी कालेजों के विद्यार्थी फेल हो गए।

विद्यार्थियों की सुनने वाला कोई नहीं

विद्यार्थियों ने कहा कि सत्र 2021 बैच का भविष्य से भी एकेयू प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है। मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन से बातचीत करने की कोशिश की गई तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने फोन नहीं उठाया। मैसेज करने पर रिप्लाइ भी नहीं मिला। कुलसचिव डा. शंकर कुमार ने बताया कि मामला पूरी तरह परीक्षा विभाग के अधीन है। ऐसे में वह कुछ नहीं बता सकते।

प्रश्नपत्र लीक पर अब तक एफआइआर नहीं

एकेयू के एमबीबीएस की बीते पांच मई की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए थे। जांच में यह बात सामने आई। इसके बाद छात्रों की दूसरी बार परीक्षा ली गई। परीक्षा बोर्ड ने निर्णय लिया था कि इस मामले में एफआइआर कराई जाए, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। इससे पूरी व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कमाल का 'क्विक वॉटरिंग सिस्टम', ट्रेन आते ही 10 मिनट में 24 कोच लबालब

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : यादव समाज को अमित शाह ने दे दिया बड़ा संदेश, बोले- आरा वालों आपको मोदी जी ने...

Categories: Bihar News

Bihar Politics : प्रधानमंत्री मोदी बार-बार क्यों आ रहे बिहार? RJD के इस कद्दावर नेता ने बता दी बड़ी वजह

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 1:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा व मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में पांच चरणों के चुनाव के बाद बदलाव की ललक स्पष्ट रूप से दिख रही है। बच्चा-बच्चा, चप्पा-चप्पा कह रहा कि नौकरी मतलब तेजस्वी, विकास मतलब तेजस्वी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी मुद्दों से भटकाने के लिए अब टोटी, लोटा, भैंस, बिजली काटने और मंगलसूत्र छीनने की बात से आगे बढ़कर यह कहने लगे हैं कि उन्हें परमात्मा ने दूत के रूप में भेजा है।

पार्टी के दोनों नेता शुक्रवार को राजद कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे। दोनों नेताओं ने कहा कि संविधान को मानने वाले बिना किसी डर के काम करें और पक्षपात से बचे।

दोनों नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह की बात कर रहे हैं, वैसे लोगों को घर के लोग भी पसंद नहीं करते हैं और कहते हैं कि अब इन्हें बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री जी बार-बार बिहार क्यों आ रहे है?- मनोज झा

मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बार-बार बिहार आ रहे हैं। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो कार्य किए वे उन्हें बिहार आने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मोदी जी हताश और निराश हो चुके हैं,इसीलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो जनता के मुद्दे और जनता के हितों से अलग है।

इन्होंने सारण चुनाव पर अधिकारियों से कहा कि डरिये मत और किसी के दबाव में काम मत करिये। जिस व्यक्ति की बात सुन रहे हैं वो व्यक्ति अर्श से फर्श पर जल्द ही आने वाला है। सभी अधिकारियों को भारत के संविधान पर विश्वास करके मजबूत संकल्पों के साथ बिना भेदभाव के काम करना चाहिए। कोई भी अधिकारी संविधान के दायरे से बाहर जाकर अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि संविधान को बचाने वाले इस तरह का प्रतिकार करेंगे।

बिहार में तंत्र-मंत्र और षडयंत्र उनका- मनोज झा

दोनों नेताओं ने कहा कि सच तो यह है कि बिहार में तंत्र-मंत्र और षडयंत्र उनका है और शासन और प्रशासन भी उन्हीं का है, लेकिन भारत का संविधान सभी को बेहतर ढंग से काम करने का अधिकार देता है। अगर कोई गलत करेंगे तो उनपर निगाह है।

संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- 

Bihar News : भागलपुर के स्कूल में सिलेंडर ब्लास्ट, खाना बनाते समय हुआ हादसा; तीन लोग घायल

कांग्रेस क्यों सत्ता से हुई बाहर? BSP सुप्रीमो मायावती ने बता दी वजह, BJP के भी खोले गहरे राज!

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '...आज बंगाल घुसपैठियों-आतंक का रंगमंच', विजय सिन्हा का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 11:50am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि नीति, नीयत और नेता विहीन विपक्ष का एजेंडा ही देश को गुमराह और तबाह करने का रहा है। बात-बात में लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देने वालों को बंगाल के नंदीग्राम की घटना पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि बंगाल जो कभी शक्ति की उपासना का केंद्र माना जाता था। उसे आज घुसपैठियों की तुष्टीकरण और आतंक के शक्ति प्रदर्शन का रंगमंच बना दिया गया है। सबसे दुखद पहलू तो यह है कि जिस बंगाल में यह कुकृत्य हुआ है, वहां एक महिला के हाथों में ही सत्ता है। इस घटना से आज बंगाल ही नहीं, पूरा देश शर्मसार है।

ममता बनर्जी पर विजय सिन्हा ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और आइएनडीआइए की राजनीति एक ही धारा है। ये सभी भय, भूख और भ्रष्टाचार का माहौल बनाकर अपना लूटतंत्र कायम करना चाहते हैं। बिहार ने भी आंतक और बर्बरता का ऐसा एक दौर देखा है। लोग यह भी नहीं भूले कि उस दौर में उस जंगलराज का संचालन कौन कर रहा था?

ये भी पढ़ें- 

Bihar Politics: 'अरे, उससे बड़ा एटम बम हमारे पास है', पाक का राग अलापने वालों को CM योगी का सीधा संदेश

Bihar Crime: पटना में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, CCTV फुटेज से मिले ये अहम सुराग

Categories: Bihar News

Bihar Election 2024 : वादों के सागर में तलाश रहे हकीकत के मोती, कभी यहां तो कभी वहां गोता लगा रहे दल

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 9:43am

जागरण संवाददाता, पटना। चुनाव के शोर में गारंटी बनाम गारंटी की गूंज है। महिला, बुजुर्ग और युवाओं को अपने पाले में करने के लिए गारंटी भुना लेना आसान नहीं। नेताजी के वादों के सागर में जनता हकीकत के मोती तलाश रही है। जीत की राह पर निकलने के लिए कांग्रेस ने वार रूम में योजना बन रही है। मतदाताओं को रिझाने के लिए गारंटी पत्र के साथ एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब पर पार्टी सक्रिय है।

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में चुनाव को लेकर सुबह 10 से रात आठ बजे तक 11 कार्यकर्ता मुस्तैद हैं। इनका कार्य विपक्ष की ओर से आ रहे हर बयान पर नजर रखना है। जवाब कैसे देना है? इसकी योजना पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करता है। एक्स, फेसबुक पर अन्य दल लिखने-बोलने पर नजर रखने के साथ? विरोधियों के झूठे वादों की खबर ली जाती है।

नौ लोकसभा क्षेत्रों पर खासतौर पर नजर- कांग्रेस

बिहार कांग्रेस मीडिया प्रमुख व प्रवक्ता राजेश राठौर ने बताया कि प्रचार सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है, मगर नौ लोकसभा पर खासतौर पर नजर बनी है। लक्ष्य पांच न्याय एवं 25 गारंटी को मतदाताओं तक पहुंचाना है। गारंटी हमारे विरोधी भी दे रहे, पर उनकी वाली हवा में है।

हम एक पेज की गारंटी जनता तक पहुंचा रहे। गारंटी पत्र के नीचे के हिस्से में वोटर का नाम व पता लेकर वापस ले लिया जाता है। ताकि समय पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके, साथ ही हमारा भी नंबर पत्र में रहता है।

मतदाताओं को रिझाने के लिए फोटो-वीडियो पर जोर- राजेश

राठौर कहते हैं कि इंटरनेट मीडिया पर पार्टी की सक्रियता से पता चल रहा है कि महिलाओं को एक लाख रुपये देने, युवा को रोजगार और किसानों के लिए किए गए हमारे वादे को जनता पसंद कर रही है। वोटरों को फायदे की बातों को फोटो और वीडियो के माध्यम से साझा करने पर जोर दिया जा रहा है।

एक्स-फेसबुक पर 30-30 सेकेंड के वीडियो और जनता के साथ नेताओं की तस्वीरों को प्रमुखता से साझा किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर सहयोगी दलों के प्रत्याशियों का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है।

ये भी पढ़ें-

'15 साल में कितनी...', बिहार में 'Employment War' पर नीतीश का तेजस्वी पर पलटवार; कह दी चुभने वाली बात

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग कल, नेपाल-यूपी की सीमा पर अलर्ट; बढ़ी चौकसी

Categories: Bihar News

Bihar Crime: पटना में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, CCTV फुटेज से मिले ये अहम सुराग

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 9:30am

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह लोगों ने 25 वर्षीय युवक को चोरी के संदेह में दबोच लिया और लाठी डंडे से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। उसका शव रामनगर मोड़ से कुछ दूर आगे चबूतरा के पास मिला। पुलिस छानबीन में जुट गई।

थानेदार एचएन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद पता चला कि वह पटना जंक्शन की तरफ से रामनगर स्थित एक बिल्डिंग के पास आया था। फुटेज में यह भी दिखा कि दो युवक लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर रहे हैं और चार नाबालिग भी वहीं पर खड़े हैं। दोनों युवक बिल्डिंग में किराएदार बताए जा रहे हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

पूछताछ में पता चला कि वह स्टेशन के आसपास ही रहता था। संभावना जताई जा रही है कि उसके साथ एक अन्य भी था, जो फरार हो गया। उसके स्वजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। युवक के हाथ पर टैटू बना था, जिस पर विक्की के और मां लिखा हुआ था। रामनगर में प्रह्लाद का चार मंजिला मकान है। उसमें कई किरायेदार रहते हैं।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात विक्की अपने साथी के साथ उस मकान में घुस गया। मकान के नीचे लोहा और अन्य पुराना सामान रखा हुआ है। वहीं, एक कमरे में रहने वाले लोग घर में नहीं थे। लोहा या अन्य सामान चोरी की नियत से दोनों मकान में घुसे थे। एक किरायेदार का मोबाइल के संदेह में विक्की को दबोच लिया। शोर सुनकर मकान में रहने वाले अन्य लोग भी जाग गए।

युवक की पिटाई कर उसे सुबह तक बिठाए रखा। इस बात की सूचना किसी ने थाने में नहीं दी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे छोड़ दिया। वह वहां से भागकर जक्कनपुर थाने की तरफ जाने लगा। इसके बाद दो युवक और तीन चार नाबालिग पीछे से लाठी डंडा लेकर आए और रेस्टोरेंट के पास उसकी पिटाई कर दी। वह घायल अवस्था में पास के ही चबूतरा पर गिर गया। इसके बाद सभी आरोपित वहां से भागते हुए दिखे। कुछ देर बाद घायल युवक की मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से बिल्डिंग तक पहुंची पुलिस

शुरुआती जांच में पुलिस के सामने कोई कुछ भी बोलने से बच रहा था। पुलिस की दो टीम आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। फुटेज से पता चला कि वह बुधवार की रात करीब तीन बजे स्टेशन की तरफ से रामनगर आते दिखा। दूसरा फुटेज में सुबह करीब आठ बजे घटनास्थल के पास का मिला, जिसमें कुछ लोग लाठी डंडे लेकर चोर चोर कहते हुए विक्की का पीछा करते दिखे।

वहीं, लोग उसकी पिटाई कर रहे थे। वहां चबूतरा के पास गिर गया तो सभी वहां से भाग गए। इसके बाद पुलिस प्रह्लाद के मकान पर गई। पिटाई के दौरान एक लाल रंग का शर्ट पहने हुए युवक भी दिखा जो उसके मकान में किराएदार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें-

'15 साल में कितनी...', बिहार में 'Employment War' पर नीतीश का तेजस्वी पर पलटवार; कह दी चुभने वाली बात

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग कल, नेपाल-यूपी की सीमा पर अलर्ट; बढ़ी चौकसी

Categories: Bihar News

KK Pathak: केके पाठक के विभाग का नया फरमान, अब इन स्कूलों की TC होगी अमान्य; अभिभावक-छात्र की बढ़ेगी टेंशन!

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 8:58am

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग बिना पंजीयन कराए चल रहे निजी स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी में है। निजी स्कूल संचालकों को अब ई-शिक्षा पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा।

अगर वे ई-शिक्षा पोर्टल पर पंजीयन नहीं करते है तो उनके द्वारा बच्चों को जारी किए जाने वाला टीसी मान्य नहीं होगा और जारी करते हैं तो वह अपराध श्रेणी में माना जाएगा। विभाग उन पर फर्जी टीसी जारी करने के आरोप में निजी स्कूल के संचालकों पर प्राथमिकी भी कर सकता है।

जिले में है मात्र 856 पंजीकृत निजी स्कूल

जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार जिले में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई करने वाले 35 सौ स्कूल संचालित हो रहे है। इनमें से मात्र 856 निजी स्कूलों ने ही ई-शिक्षा पोर्टल पर पंजीयन कराया है। विभाग का कहना है कि गली-मुहल्ले में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई करने वाले निजी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में न तो जगह होती है और न ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था।

स्कूल करकट में संचालित किए जा रहे हैं। इनके पास बच्चों के खेलने के लिए परिसर भी नहीं होता। अभिभावकों को भ्रमित कर बच्चों को नामांकन करा लिया जाता है। ऐसे स्कूलों को टीसी जारी करने का अधिकारी नहीं है। क्यों कि इनके पास सरकार द्वारा जारी पंजीयन नंबर नहीं होता है।

एक बच्चे का नवोदय विद्यालय में नहीं हो पाया नामांकन

जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारी बताते हैं कि पिछले महीने पटना सिटी के निजी स्कूल में पढ़ रहे पांचवीं कक्षा के बच्चे ने नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दी थी। वह प्रवेश परीक्षा में पास भी कर गया। उक्त निजी विद्यालय ने बच्चे को पांचवीं कक्षा का टीसी जारी कर दिया।

नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी का हस्ताक्षर चाहिए था। जब उक्त निजी स्कूल की सूची जब ई-शिक्षा पोर्टल पर देखी गई तक उसका नाम कहीं नहीं मिला। स्कूल की लापरवाही के कारण बच्चे का नवोदय विद्यालय में नामांकन नहीं हो पाया। इस तरह के हजारों निजी स्कूल है जो बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।

डीईओ ने की अभिभावकों से अपील

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि बिना पंजीयन के चल रहे निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक से अपील है कि वे बच्चों का नामांकन कराने से पहले उक्त निजी स्कूल के बार में पता कर ले कि वह विभाग से पंजीकृत है या नहीं।

ये भी पढ़ें- 

KK Pathak: 'केके पाठक तो नीतीश कुमार के...', कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; 2020 के चुनाव से जोड़ा लिंक

KK Pathak के आदेश को ठेंगा! स्कूलों में अभी भी जारी है शिक्षकों का प्रतिनियोजन

Categories: Bihar News

Bihar Election : लू से बचाने के लिए बूथों पर पिलाई जाएगी ये दवा, महज दो बूंद ही हीट स्‍ट्रोक पर सीधे करेगी वार

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 8:51am

जासं, पटना। Bihar Election 2024 : मतदान के दिन यदि तेज धूप हो तो उससे डर कर अपने अधिकार प्रयोग से वंचित रहने की जरूरत नहीं है। सिविल सर्जन की ओर से हर बूथ पर ओआरएस घोल पिलाने का प्रबंध है तो राज्य आयुष समिति ने होमियोपैथी दवा ग्लोनोनियम 200 उपलब्ध कराई है।

हीट स्‍ट्रोक में यह दवा है काफी प्रभावी

यह दवा हीट स्ट्रोक यानी लू के लक्षण दिखने पर काफी प्रभावी होती है। राज्य आयुष समिति के नोडल पदाधिकारी वैद्य डा. धनंजय शर्मा ने बताया कि हर बूथ पर ग्लोनोनियम 200 दवा भिजवा दी गई है।

सिविल सर्जन व राज्य आयुष समिति की टीम मतदान कर्मियों व मतदाताओं को लू से बचाव के लिए इस दवा की दो बूंद देंगे। सारण में आमचुनाव के दौरान हर बूथ पर सभी को इस दवा की दो बूंद दी गई थीं।

इस दवा की दो बूंद ही है काफी

डा. धनंजय शर्मा ने बताया कि आजकल तापमान कुछ ठीक है लेकिन 25 मई या एक जून को कैसी धूप रहेगी किसी को नहीं पता है। गर्मी के दिनों में लू-हीट स्ट्रोक एक सामान्य रोग है। इसका तुरंत उपचार नहीं होने पर रोगियों में गंभीर लक्षण उभर सकते हैं।

होमियोपैथी की इस दवा को लेने से लू लगने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसके अलावा यदि मतदान करने आए लोगों को धूप के कारण सिरदर्द, चक्कर, बुखार, घबराहट, शरीर का तापमान बहुत बढ़ गया हो, मिचली आए, धड़कन बढ़ जाए या बीपी बढ़ने के साथ सांस लेने में तकलीफ हो तो इस दवा की दो बूंद काफी कारगर साबित होती हैं।

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग कल, नेपाल-यूपी की सीमा पर अलर्ट; बढ़ी चौकसी

Mohan Yadav: 'पंडित नेहरू से लेकर आज तक...' बिहार में ओबीसी कार्ड खेल गए मोहन यादव; ममता पर भी किया अटैक

Categories: Bihar News

'15 साल में कितनी...', बिहार में 'Employment War' पर नीतीश का तेजस्वी पर पलटवार; कह दी चुभने वाली बात

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 8:27am

जागरण टीम, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को बक्सर के नावानगर और रोहतास के करगहर में सहयोगी दल भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा में कहा कि भाजपा के साथ रहने पर राज्य का तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जम कर हमला बोला। राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राजद के जंगल राज की याद दिलायी।

नीतीश कुमार ने कहा कि अब न 15 साल पहले वाला बिहार रहा और न 10 साल पहले का भारत। सब कुछ बदल रहा है। मुस्लिम वोटरों को आगाह किया कि अगर उनलोगों (आइएनडीआइए) को वोट दिया तो 2005 से पहले वाली स्थिति बन जाएगी। वे ही लोग हिंदू-मुस्लिम में दंगा कराते थे, जिसे हमलोगों ने रोका।

उन्होंने बक्सर के नावानगर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार के दौरान बिहार और पूरे देश में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया।

बिहार में आठ लाख लोगों को नौकरियां दी गई- नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बिहार में आठ लाख लोगों को नौकरियां दी गई हैं। अभी दो लाख और लोगों को नौकरी दी जाएगी। आरक्षण में सबको हिस्सेदारी दी। जाति आधारित गणना के आधार पर गरीब चिह्नित परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बक्सर से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मतदान की अपील की।

तेजस्वी यादव पर नीतीश कुमार ने फिर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि रोहतास के करगहर के जगजीवन राम स्टेडियम में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री कहा कि बिहार का परिदृश्य बदलने में भाजपा ने भरपूर सहयोग किया, तभी जंगलराज खत्म हुआ है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा नौकरी देने के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल में कितनी नौकरी उनकी पार्टी ने दी है, यह सबको पता है। चार लाख सरकारी नौकरी और एक लाख लोगों को रोजगार राज्य की एनडीए सरकार ने दिया है।

मुख्यमंत्री ने सासाराम से एनडीए के भाजपा उम्मीदवार शिवेश राम को समर्थन करने की अपील की। दोनों सभाओं को मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- 

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग कल, नेपाल-यूपी की सीमा पर अलर्ट; बढ़ी चौकसी

Bihar Politics: चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी के 4 हिंदू ट्रंपकार्ड, I.N.D.I.A ही नहीं NDA की भी बढ़ी सिरदर्दी!

Categories: Bihar News

यूं ही नहीं करता कोई किसी पर शक... यह है दिमाग का केमिकल लोचा, क्‍या सिजोफ्रेनिया का इलाज है संभव?

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 8:25am

जागरण संवाददाता, पटना। World Schizophrenia Day 2024 : भागमभाग वाली आधुनिक जीवनशैली व पर्यावरण मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। ऐसा ही एक मानसिक रोग है सिजोफ्रेनिया। इसके मरीज को काल्पनिक आवाजें व दृश्य दिखाई पड़ते हैं, उसके अंदर ये शक बैठ जाता है कि कोई उसे जहर देकर मारना चाहता है।

छह महीने में पूरी तरह से स्‍वस्‍थ हो जाते हैं मरीज

वह भगवान के दिखने या उनकी बातें सुनाई देने का दावा करता है। हमेशा मरने या अनहोनी का डर सताता है, यहां तक कि उसके घरवाले भी धीमी आवाज में बातें करते हैं तो उसे यही अहसास होता कि उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। अब छह माह में ये रोगी पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं।

ये बातें आइजीआइएमएस की वरिष्ठ मनोचिकित्सक डा. निष्का सिंह व मनोवैज्ञानिक परामर्शी प्रिया कुमारी ने गुरुवार को विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस की पूर्व संध्या पर कहीं। आमजन को इस रोग से आगाह करने के लिए शुक्रवार को आइजीआइएमस समेत कई जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

पटना में तेजी से बढ़ रही रोगियों की संख्या

डा. निष्का सिंह के अनुसार, देश व प्रदेश में हर सौ लोगों में से एक स्त्री या पुरुष सिजोफ्रेनिया का रोगी होता है। 20 से 35 वर्ष के लाेग इसकी चपेट में अधिक आते हैं।

वहीं निजी मनोचिकित्सकों के अनुसार हाल के वर्षों में पटना जिले में सिजोफ्रेनिया के रोगी तेजी से बढ़े हैं। यहां हर 10 में से एक व्यक्ति को सिजोफ्रेनिया की चपेट में आने का खतरा है।

रोग बढ़ने के तनाव भरी जिंदगी समेत कई कारक

आपाधापी भरी जिंदगी से बढ़े तनाव और उसके कारण मस्तिष्क में डोपामाइन रसायन का स्तर बढ़ने या घटने को इस रोग का प्रमुख कारण माना जाता है।

इसके अलावा कुछ लोगों को पर्यावरणीय तो कुछ को आनुवंशिक कारणों से यह रोग होता है। इससे भी घातक यह कि इसके रोगी खुद को मरीज नहीं मानते इसलिए रोग गंभीर होने तक दवा नहीं खाते हैं।

दवाओं के साथ घरवालों के सहयोग की जरूरत

मनो परामर्शी प्रिया कुमारी ने कहा कि दवा व काउंसलिंग से सिजोफ्रेनिया तेजी से ठीक होने वाला रोग है। इसमें परिवार के सदस्यों की भी काउंसलिंग जरूरी है क्योंकि रोगी की इच्छाशक्ति बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका होती है।

ये भी पढ़ें: 

BSP Candidate Arrest: 25 मई को चुनाव, आज गिरफ्तार हो गया मायावती का ये कैंडिडेट; कर दी थी बड़ी गलती

Bihar Bijli Deferment Charges: डिफरमेंट चार्ज कटने से उपभोक्ता परेशान, विभाग नहीं दे रहा जवाब

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 8 सीटों पर वोटिंग कल, नेपाल-यूपी की सीमा पर अलर्ट; बढ़ी चौकसी

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 7:54am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज (सुरक्षित), सिवान एवं महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को छठे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया। अब शुक्रवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओें से विजयी बनाने की गुहार लगाएंगे। इसके बाद शनिवार (25 मई) को आठ सीटों पर मतदान होगा।

इस चरण में कुल 86 प्रत्याशियों में आठ महिला भी ताल ठोक रही हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 1,49,32,165 है। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र की 29 बूथों एवं रामनगर विधानसभा क्षेत्र की 25 बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक होगा। शेष सभी लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक होगा।

छह राष्ट्रीय एवं छह क्षेत्रीय दल के लड़ाके

छठे चरण में छह राष्ट्रीय एवं छह क्षेत्रीय दल के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनके कुल प्रत्याशियों की संख्या 21 है। गैर पंजीकृत मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवारों की संख्या 30 है। वहीं, 35 निर्दलीय प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं। इस चरण में सर्वाधिक 15 प्रत्याशी वैशाली लोकसभा क्षेत्र में हैं। वहीं, सबसे कम पांच प्रत्याशी महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से भाग्य आजमा रहे हैं।

सर्वाधिक सीटों पर लड़ रही बसपा

बड़े दलों में इस चरण की कुल आठ में सर्वाधिक सात सीटों पर बसपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि राजद व जदयू के चार-चार, भाजपा के तीन कांग्रेस के दो एवं लोजपा के एक प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। एक अहम तथ्य यह है कि छठे चरण में क्षेत्रफल के गणित से सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र सिवान है, जबकि सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र में वाल्मीकिनगर है।

वहीं, मतदाता की सबसे कम संख्या पश्चिम चंपारण में 17,59234 में हैं। सर्वाधिक 20,27,054 मतदाता गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में हैं।

नेपाल और यूपी की सीमा पर अलर्ट

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में आठ सीटों पर शनिवार को एक साथ वोट डाले जाएंगे। इनमें आधा दर्जन सीटें नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटी हैं। इसको लेकर नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस चरण में 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को लगाया गया है।

इसके अलावा 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। छपरा में हुई चुनावी हिंसा के बाद महाराजगंज में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मानीटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है।

किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, छठे चरण के चुनाव में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Politics: चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी के 4 हिंदू ट्रंपकार्ड, I.N.D.I.A ही नहीं NDA की भी बढ़ी सिरदर्दी!

Bihar Deled College List: बिहार बोर्ड ने जारी की मान्यता प्राप्त डीएलएड संस्थानों की सूची, इस वेबसाइट पर देखें

Categories: Bihar News

Bihar Weather Update: बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, राजधानी का कुछ ऐसा रहेगा हाल; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Dainik Jagran - May 24, 2024 - 7:24am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Update बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा के कारण प्रदेश का मौसम सामान्य बना हुआ है। पुरवा के चलते आर्द्रता में वृद्धि होने के साथ भीषण गर्मी व लू (हीट वेव) से लोगों को राहत मिली है। अगले पांच दिनों तक मौसम सामान्य बना रहेगा।

गुरुवार को पटना समेत आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। वहीं, उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है।

पटना सहित कई इलाकों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बांग्लादेश व उससे सटे प​श्चिम बंगाल पर व प​श्चिम बिहार के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव बना है। इनके प्रभाव से पटना समेत अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ तेज हवा का प्रवाह जारी रहेगा।

बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई। मधेपुरा के कुमारखंड में सर्वाधिक वर्षा 110.2 मिमी दर्ज की गई। राजधानी के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री गिरावट के साथ 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीते तीन वर्षों के दौरान राजधानी का सबसे कम अधिकतम तापमान गुरुवार को दर्ज किया गया। 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान अरवल जिला में दर्ज किया गया। 

प्रदेश के इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा

स्थान-                          वर्षा (मिमी में)

मुजफ्फरपुर -                      105.8

समस्तीपुर पूसा-                   64.6

दरभंगा के घनश्यामपुर-        63.2

मधुबनी के पंडौल -              62.2

पूर्णिया के बनमखी -            52.2

नालंदा के सरमेरा -             47.2 

प्रमुख शहरों का तापमान (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

शहर             अधिकतम            न्यूनतम 

पटना              34.9                  26.3

गया                36.2                 25.4

भागलपुर         36.2                 25.0

मुजफ्फरपुर      31.0                  24.2

ये भी पढ़ें- 

Bihar Weather : बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, आज इन जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट; पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम

Bihar Rain News: झमाझम बारिश से खेतों में लौटी नमी, भीषण गर्मी से लोगों को राहत

Categories: Bihar News

Bihar Politics: चुनावी रण में असदुद्दीन ओवैसी के 4 हिंदू ट्रंपकार्ड, I.N.D.I.A ही नहीं NDA की भी बढ़ी सिरदर्दी!

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 11:45pm

रमण शुक्ला, पटना। बिहार में किसी गठबंधन में न रहने के बावजूद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) दोनों प्रमुख गठबंधन राजग एवं आइएनडीआइए के उम्मीदवारों को कुछ सीटों पर परेशान कर रही है।

राज्य में आठ संसदीय सीटों पर एआइएमआइएम ने प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। पहले चरण में किशनगंज के बाद सीधे पांचवें, छठें और सातवें चरण में एआइएमआइएम ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज, पाटलिपुत्र और काराकाट जैसी सीट शामिल हैं।

चार सीटों पर हिंदू उम्मीदवार

चार सीटों पर मुसलमान तो चार पर हिंदू उम्मीदवार हैं। ओवैसी ने जिन सीटों पर हिंदू प्रत्याशी दिए हैं उनमें शिवहर, गोपालगंज, महाराजगंज एवं काराकाट हैं।

दूसरे उम्मीदवारों के लिए परेशानी पैदा हो या न हो, ओवैसी के उम्मीदवारों की परेशानी इस बात से बढ़ी हुई है कि अधिसंख्य सीटों पर उन्हें वोट काट कर किसी का खेल बिगाड़ने वाला मान लिया गया है। ये उम्मीदवार सीधे मुकाबले में अपने लिए तीसरा कोण भी नहीं बना पा रहे हैं।

शिवहर में राणा रणजीत सिंह दे पाएंगे टक्कर?

शिवहर में राणा रणजीत सिंह बतौर एआइएमआइएम प्रत्याशी अपने दिवंगत पिता सीताराम सिंह की हार का बदला लेने के लिए जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के विरुद्ध ताल ठोक रहे हैं।

राणा रणजीत के भाई राणा रणधीर शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन से भाजपा के विधायक हैं। एमआइएम प्रत्याशी को यहां अपने सगे भाई का भी समर्थन नहीं है। रणधीर राजग उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे हैं।

महराजगंज सीट पर AIMIM अखिलेश्वर ठोंक रहे ताल

छठे चरण के रण में महाराजगंज संसदीय सीट पर एआइएमआइएम से ताल ठोक रहे अखिलेश्वर प्रसाद सिंह तीसरे धनवान लड़ाके हैं। पर, वे भाजपा सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश सिंह के बीच के मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की स्थिति में नहीं दिख रहे हैं।

गोपालगंज में मांझी ने झोंकी ताकत

सुरक्षित सीट गोपालगंज में जदयू के सांसद डॉ. आलोक सुमन के सामने एआईएमआईएम ने दीनानाथ मांझी को उतारा है। हालांकि मांझी जदयू एवं वीआइपी (विकासशील इंसान पार्टी) के प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पासवान के बीच आमने-सामने की लड़ाई में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब देखना यह है कि मांझी को मतदाताओं का कितना आशीर्वाद मिलता है।

काराकाट में प्रियंका चौधरी कर पाएंगी कमाल?

वहीं, काराकाट सीट पर प्रियंका प्रसाद चौधरी को एआइएमआइएम ने प्रत्याशी बनाया है। प्रियंका चौधरी मल्लाह (सहनी) समुदाय से आती हैं।

इस सीट पर प्रियंका कुशवाहा और क्षत्रिय वोटों के बंटवारे अपना भविष्य देख रही हैं। जबकि, मधुबनी में वकार सिद्दीकी, मुजफ्फरपुर में मो. अंजारुल हसन एवं पाटलिपुत्र में संसदीय क्षेत्र से फारूकी राजा बतौर एआइएमआइएम प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

अब चुनाव परिणाम बताएगा कि 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 18वीं लोकसभा के दंगल में ओवैसी की पार्टी का बिहार में खाता खुलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें: KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!

Tejashwi Yadav ने लोकसभा चुनाव के बीच बनाया नया रिकॉर्ड, PM Modi और Nitish Kumar से थी टक्कर!

Categories: Bihar News

Bihar Deled College List: बिहार बोर्ड ने जारी की मान्यता प्राप्त डीएलएड संस्थानों की सूची, इस वेबसाइट पर देखें

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 10:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Deled College List बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीई से मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण संस्थानों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए एनसीटीई मान्यता प्राप्त और परीक्षा समिति से संबद्ध संस्थानों में स्वीकृत सीटों की संख्या समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड है।

प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य वेबसाइट पर अपलोड की गई सूची में कोई आपत्ति हो तो वे 23 से 25 मई, शाम पांच बजे तक ईमेल आइडी coevividhbseb@gmail.com पर भेज सकते हैं। 25 मई के बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

छात्रों के लिए पठन-पाठन संग व्यायाम जरूरी

बिहार बाल भवन किलकारी परिसर में गुरुवार से ग्रीष्मकालीन बाल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। उद्घाटन करते हुए तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पठन-पाठन के साथ व्यायाम करना जरूरी है।

किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों के पास प्रतिभा है, तकनीक की जानकारी उन्हें बड़े मंच पर चमकने का अवसर देगी।

बिहार बाल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि शिविर का प्रथम सत्र सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपराहन 3.30 बजे से 6.30 बजे तक संचालित होगा।

ये भी पढ़ें- 'मेरे चाचा ने कहा था...', प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, Amit Shah का लिया नाम

ये भी पढ़ें- बछवाड़ा-हाजीपुर NH 122 (बी) का निर्माण शुरू, 90 KM रह जाएगी दूरी; पटना आना-जाना होगा आसान

Categories: Bihar News

दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने पटना पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, परिजनों को बंधाया ढांढस

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 9:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार देर शाम राजेंद्र नगर स्थित उनके आवास पहुंचे। इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सुशील मोदी के स्वजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

इस मौके पर शाह ने सुशील मोदी की पत्नी प्रो. डॉ. जेसी सुशील मोदी, उनके बेटे अक्षय अमृतांशु और पुत्र वधू स्वाती के अलावा छोटे भाई मनीष मोदी भाजपा एमएलसी राजेंद्र गुप्ता एवं एमएलसी अनिल शर्मा उपस्थित थे।

अमित शाह ने कहा कि सुशील मोदी का असामयिक निधन भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनके पास लंबा राजनीतिक एवं प्रशासनिक अनुभव था, जिसका फायदा पार्टी को मिलता था। अमित शाह गुरुवार की रात पटना में ही रुके। शुक्रवार को वह आरा और जहानाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी और जेपी नड्डा भी आ चुके हैं पटना

अमित शाह से पहले सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पटना आए थे। बीते 20 मई को प्रधानमंत्री मोदी पूर्व उप मुख्यमंत्री आवास गए थे और उनके स्वजन को सांत्वना दी थी। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में सम्मिलित होने के लिए पटना पहुंचे थे।

कैंसर से हुई थी सुशील मोदी की मौत

कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी का 13 मई को दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया था। इसके बाद उनका शव पटना लाया गया। गंगा किनारे दीघा घाट पर उनकी अंत्येष्टि हुई थी।

यह भी पढ़ें: 'मेरे चाचा ने कहा था...', प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, Amit Shah का लिया नाम

KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!

Categories: Bihar News

'मेरे चाचा ने कहा था...', प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, Amit Shah का लिया नाम

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 9:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को भाजपा का एजेंट बताया है। वहीं, उन्होंने लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर कहा कि चिराग पासवान भले ही खुद को भाजपा का हनुमान कहें, लेकिन भाजपा ने उनके साथ जो किया, वह उचित नहीं था। भाजपा का यह बर्ताव स्वीकार योग्य नहीं।

तेजस्वी यादव गुरुवार को चुनावी प्रचार से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर को लेकर तल्ख टिप्पणी की और कहा कि भाजपा जब हारने लगी तो तीसरे और चौथे चरण के बाद माहौल बनाने के लिए उनकी मदद ले रही है।

'मेरे चाचा ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर...'

उन्होंने एक वीडियो का हवाला देकर कहा कि मेरे चाचा (नीतीश कुमार) ने कहा था कि अमित शाह के कहने पर उन्होंने प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था। अमित शाह ने आज तक उसका खंडन नहीं किया। प्रशांत किशोर तो शुरू से भाजपा के साथ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये वैसे नेता हैं जो अपने जिलाध्यक्ष सैलरी पर रखते हैं। पता नहीं इनके पास पैसा कहां से आता है। इधर का डाटा उधर और उधर का डाटा इधर करते हैं। भाजपा के एजेंट हैं और भाजपा रणनीति के तहत इन्हें घुमा रही है।

चिराग पासवान को लेकर तेजस्वी ने कहा कि भले ही वे खुद को भाजपा के हनुमान मानें, लेकिन उनके साथ भाजपा का बर्ताव ठीक नहीं रहा। पहले रामविलास पासवान की तस्वीर फेंकी गई। मूर्ति तोड़ी गई। उनकी पार्टी तोड़ी गई। यह सब हमें ठीक नहीं लगा।

चिराग पर भड़के तेजस्वी

तेजस्वी ने राबड़ी आवास पहुंची एसआइटी की टीम को रुटीन पूछताछ बताया। चिराग पासवान द्वारा नादान कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा कौन-सी नादानी की। लोकतंत्र बचाने के लिए डबल सेंचुरी हम करते हैं तो इसमें क्या नादानी है। कमर में चोट होने के बाद भी रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं इसमें कौन-सी नादानी है।

'पीएम बार-बार बिहार आ रहे हैं'

प्रधानमंत्री की लगातार बिहार यात्रा पर बोले, पीएम बार-बार आ रहे हैं। अमित शाह रुके रहे हैं। हर दो दिन पर प्रधानमंत्री दो-तीन सभाओं के लिए आते हैं क्योंकि इन्हें अच्छा फीडबैक नहीं मिल रहा, इसलिए बिहार में जोर लगा रहे हैं। हमलोग जानते हैं वे बार-बार क्यों आ रहे हैं। राजभवन में किन-किन लोगों को बुलाया जाता है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि आज की जरूरत है नौकरी-रोजगार। मगर ये घुमा रहे हैं। 30 लाख नौकरी एक सेकेंड में दे सकते हैं। इसके साथ ही तेजस्वी ने एक बार फिर दोहराया कि टनाटन माहौल, टनाटन टनाटन नौकरी मिले, फटाफट फटाफट दीदी के खाते में एक लाख जाएं, खटखटा खटखटा और भाजपा का हाल हो गया सफाचट सफाचट महागठबंधन को वोट पड़ेगा टकाटक टकाटक टकाटक।

ये भी पढ़ें- Misa Bharti की नैया पार लगाएंगे Arvind Kejriwal! लालू यादव ने खेल दिया बड़ा दांव, 25 मई के बाद...

ये भी पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी फिर होंगे एक? बिहार CM ने BJP कैंडिडेट के सामने कर दिया बड़ा एलान; सियासत तेज

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar