Bihar News

Mukesh Sahani: 'सातवें चरण में छक्का मारने की जरूरत है', VIP चीफ मुकेश सहनी ने इंडी गठबंधन के लिए मांगा वोट

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 11:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Mukesh Sahani विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षो के शासन में युवाओं, किसानों, गरीबों से जो भी वादे किए उनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए। मोदी सरकार सत्ता में तो रहना चाहती है लेकिन, गरीबों को उनका अधिकार नहीं देना चाहती।

सहनी मंगलवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ बक्सर, रोहतास, भभुआ, गया, जहानाबाद और पटना में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे थे। मुकेश सहनी ने चुनावी सभाओं के दौरान बिहार के मतदाताओं से केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंके।

महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए की वोट की अपील

क्योंकि इस सरकार की नीतियों की वजह से पिछड़े और गरीब पचास साल पीछे चले गए हैं। महागठबंधन प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के हाथों और लालू प्रसाद की सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत बनाना है।

सातवें चरण का मतदान पहली जून को और सातवें चरण में छक्का मारने की जरूरत है। छह चरणों के चुनाव के बाद तय हो गया है कि इस बार देश में आईएनडीआईए की सरकार बन रही है।

भाजपा पर बोला हमला

वीआईपी नेता ने कहा कि यह चुनाव खास है। यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। संविधान ही है कि आज हम लोग यहां तक पहुंचे। केंद्र की सरकार को इस संविधान पर विश्वास नहीं है।

उन्होंने कहा कि आज जब जब मोदी बिहार आ रहे हैं तो मंदिर, मस्जिद की बात कर रहे हैं, रोजगार पर कोई बात करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आज भी जुमला ही बोल रहे है। बोले, जनता दस सालों में भाजपा को पहचान गयी है।

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'टोपी पहनकर लालू यादव ने मुसलमानों को...', RJD सुप्रीमो पर ये क्या बोल गए BJP नेता

Bihar Politics: 'राजग क्लीन स्वीप करेगी', नीतीश के मंत्री का दावा; कहा- RJD-Congress को कोई अवसर नहीं मिलेगा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'टोपी पहनकर लालू यादव ने मुसलमानों को...', RJD सुप्रीमो पर ये क्या बोल गए BJP नेता

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 10:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने मंगलवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के ईमारत-ए-शरिया, खानकाह-ए-मुजीबिया जाने और टोपी पहनने पर कहा कि लालू ने आज तक मुसलमानों को ठगा है।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने अब तक मुसलमानों की टोपी पहनकर मुसलमानों को 'टोपी' पहनाई है। उन्होंने कहा कि हकीकत में लालू ने मुसलमानों को जीवनभर मूर्ख बनाया है। जब भी सरकार में मौका मिला मुसलमानों को कभी न उप मुख्यमंत्री बनाया और न हीं कभी उन्हें अच्छा या महत्वपूर्ण विभाग दिया।

उन्होंने कहा कि परिवारवादी पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को जब पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में हार का डर सताने लगा तो फिर आज टोपी पहनने और खुद को मुसलमानों के हितैषी बताने उनके बीच पहुंच गए।

देश और बिहार में लोकतंत्र एनडीए ही दे सकती : संजय

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद संजय सिंह ने मंगलवार को जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में कई जगहों पर जदयू प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जहानाबाद से मैदान में डटे जदयू के प्रत्याशी भी मौजूद थे। संजय ने कहा कि देश और बिहार में मजबूत लोकतंत्र एनडीए ही दे सकती हौ।

जदयू विधान पार्षद ने कहा कि यह चुनाव जहानाबाद के लिए महत्वपूर्ण है। एनडीए उम्मीदवार के सामने आईएनडीआईए का खौफनाक चेहरा है। महिलाओं के बारे में आईएनडीआईए के प्रत्याशी अपमानजनक टिप्पणी करते रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का गौरव बढ़ाया है, इसलिए यह जरूरी है कि लोग देशहित में मतदान करें।

संजय ने जहानाबाद में घूम-घूम कर एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। उनके जनसंपर्क अभियान में वीरेंद्र सिंह, सप्पू सिंह मुखिया, जदयू के प्रदेश महासचिव शंकर सिंह, अवधेश सिंह मुखिया व अशोक चंद्रवंशी आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के 'खटाखट' का जवाब मांझी ने 'धकाधक' से दिया, पूर्व CM बोले- कई लोगों को मिर्गी आएगी...

ये भी पढ़ें- 'मोदी और नीतीश कुमार की...', चिलचिलाती धूप में दिखे Pawan Singh के गर्म तेवर! दे दिया ऐसा बयान

Categories: Bihar News

Human Trafficking: नौकरी के नाम पर युवक को कंबोडिया भेज पाकिस्तानी को बेचा, NIA और पुलिस ने की छापेमरी

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 10:29pm

जागरण टीम, पटना/गोपालगंज। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विदेश भेजने के नाम पर मानव तस्करी करने के मामले में बिहार के गोपालगंज समेत आधा दर्जन राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश के 15 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

एनआईए और स्थानीय पुलिस के द्वारा सोमवार को हुई इस कार्रवाई में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें गोपालगंज से गिरफ्तार एजेंट प्रह्लाद सिंह भी शामिल है।

गोपालगंज थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी

गिरफ्तार एजेंट प्रह्लाद सिंह पर एक युवक को कंबोडिया भेजने के साथ ही पाकिस्तानी नागरिक के हाथों दो हजार डॉलर में बेचने का आरोप लगाते हुए गोपालगंज के नगर थाने में प्राथमिकी भी कराई गई है।

एनआईए व पुलिस की टीम ने सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपित को मंगलवार को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया। उसके मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।

सेफ्टी इंजीनियर का कार्य करने के लिए कंबोडिया भेजा था

गिरफ्तार आरोपित प्रह्लाद सिंह ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के संजीत कुमार यादव को 24 अगस्त 2023 को सेफ्टी इंजीनियर का कार्य करने के लिए कंबोडिया भेजा था।

वहां पहुंचने के बाद उसे एक पाकिस्तानी नागरिक को सौंप दिया गया। पाकिस्तानी नागरिक ने काम समझाने के बहाने संजीत को आनलाइन कार्य में लगा दिया। इस दौरान उसे प्रताड़ित करने लगा।

पाकिस्तानी नागरिक ने दो हजार डॉलर की मांग की

संजीत ने जब घर लौटने की बात कही तो पाकिस्तानी नागरिक ने उससे दो हजार डॉलर की मांग की। तब संजीत ने विदेश भेजने वाले एजेंट प्रह्लाद सिंह को फोन पर जानकारी दी और भारत बुलाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया। जैसे-तैसे वह भारत पहुंचा और नगर थाने में 26 मई को एजेंट प्रह्लाद पर प्राथमिकी करा दी।

आरोप लगाया कि उसे कंबोडिया में एक पाकिस्तानी नागरिक के हाथों दो हजार डॉलर में बेच दिया था। पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि इसी बीच मानव तस्करी की भनक और पाकिस्तानी कनेक्शन देख एनआइए की टीम गोपालगंज पहुंची। नगर थाने की पुलिस के साथ मिलकर प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

एनआईए ने की छह राज्यों में छापेमारी, आठ प्राथमिकी दर्ज

मानव तस्करी और साइबर ठगी के मामले में एनआइए ने महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 15 स्थानों पर कार्रवाई की है। इस मामले में गोपालगंज के प्रह्लाद सिंह के अलावा वडोदरा के मनीष हिंगू, दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नबियालम रे, गुरुग्राम के बलवंत कटारिया और चंडीगढ़ के सरताज सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

एनआईए ने सभी स्थानों पर राज्य पुलिस बलों और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वित अभियान चलाया। तलाशी में दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, हस्तलिखित रजिस्टर, कई पासपोर्ट, फर्जी विदेशी रोजगार पत्र सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। विभिन्न राज्य व केंद्रशासित प्रदेश में पुलिस के द्वारा आठ नई प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये भी पढे़ं-

Bihar Crime News: मधुबनी में 5 युवकों ने विवाहिता से किया सामूहिक दुष्कर्म; 1 गिरफ्तार, बाकी फरार

Online Fraud: 'तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है ', लड़की के पिता के फोन पर आई अनजान कॉल, फिर लग गया चूना

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'राजग क्लीन स्वीप करेगी', नीतीश के मंत्री का दावा; कहा- RJD-Congress को कोई अवसर नहीं मिलेगा

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 9:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कांग्रेस, राजद और वाम मोर्चा की तिकड़ी राज्य में पूरी तरह से बेअसर साबित होगी। आईएनडीआईए कोई भी हथकंडा अपना ले और 2024 में सौ सीटों का आंकड़ा पार करने का भी कोई चांस नहीं है।

वहीं, बिहार की जनता ने यह ठान लिया है कि इस बार 39 नहीं 40 की 40 सीट राजग की झोली में डालना है। कांग्रेस की स्थिति देशभर में 2014 से भी खराब होने वाली है, तो राजद का एक बार फिर खाता नहीं खुलने जा रहा है।

'राजग क्लीन स्वीप करेगी'

कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष सरकार बनाने का ख्वाब देख रही है, लेकिन परिणाम आने के बाद इन पार्टियों को निराशा हाथ लगना तय है।

पांडेय ने कहा कि राजग क्लीन स्वीप करेगा और अपने सभी रिकॉर्ड को तोड़ देश में तीसरी बार फिर से सरकार बनाएगी। नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने से न सिर्फ अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि भारत दुनिया में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा।

भ्रष्टाचार व परिवारवाद कांग्रेस की विरासत : तारकिशोर प्रसाद

पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की पांच पीढ़ियां इस देश पर शासन कर चुकी हैं, परंतु कभी इन्हें रोजगार और गरीबों की चिंता नहीं हुई, केवल तुष्टिकरण के सहारे लोगों को जात-पात और धर्म के नाम पर गुमराह करके छद्म हितैषी बनने का स्वांग रचते रहे।

अब जब उनकी राजनीतिक रूप से कलई खुल रही है, तो इनकी बेचैनी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे हवा-हवाई बातें कर रहे हैं, सेकंड में देश की गरीबी दूर करने की बात करते हैं। इनका वादा झूठ का पुलिंदा है। बिहार और देश की जनता अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है।

ये भी पढे़ं-

तेजस्वी के 'खटाखट' का जवाब मांझी ने 'धकाधक' से दिया, पूर्व CM बोले- कई लोगों को मिर्गी आएगी...

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने CM नीतीश की गिनाई उपलब्धियां, बोले- जनता ने खुलकर दिया आशीर्वाद

Categories: Bihar News

हिंदी भाषा में संभव होगी मेडिकल की पढ़ाई, स्वास्थ्य विभाग ने गठित की टीम

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 9:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश अगर रंग लाई तो आने वाले समय में बिहार के मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी हो सकेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई आरंभ हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

टीम में राज्य स्वास्थ्य समिति के मानव संसाधन प्रभारी राजेश कुमार, बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के एकेडमिक डीन डा मिथिलेश प्रताप और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्लिनिकल पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र प्रसाद को शामिल किया गया है।

विभाग ने दल को निर्देश दिया है कि वह पांच जून तक अपना रिपोर्ट विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को सौंप दे। यहां बता दें कि वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा वहां के मेडिकल कालेज में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराई जा रही है।

स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश के बाद तीन सदस्यीय टीम मध्यप्रदेश का दौरा करेगी। वहां मेडिकल कालेजों में हिंदी में जो पढ़ाई हो रही है उसका विस्तृत जानकारी प्राप्त करेगी।

साथ ही टीम यह भी मुआयना करेगी कि किस प्रकार से हिंदी में एमबीबीएस सहित अन्य उच्चतर पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। शिक्षक किस प्रकार विद्यार्थियों को अपनी मातृ भाषा में अंग्रेजी के जटिल विषय पढ़ा रहे हैं। यह दल भोपाल में दो दिनों तक इसका अध्ययन करेगा।

ये भी पढ़ें- Ration Card : बंद होने वाला है इन लोगों का राशन कार्ड! बिना देरी के फटाफट करवा लें ये काम

ये भी पढ़ें- तेजस्वी के 'खटाखट' का जवाब मांझी ने 'धकाधक' से दिया, पूर्व CM बोले- कई लोगों को मिर्गी आएगी...

Categories: Bihar News

तेजस्वी के 'खटाखट' का जवाब मांझी ने 'धकाधक' से दिया, पूर्व CM बोले- कई लोगों को मिर्गी आएगी...

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 8:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राजद नेता तेजस्वी यादव की भाषा-शैली में विपक्षी दलों को जवाब दिया है। तेजस्वी के खटाखट, ठकाठक का जवाब उन्होंने धकाधक, फटाफट और चटाचट जैसे शब्दों से दिया है।

हम के संरक्षक मांझी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया- चार जून को आइएनडीआइए वालों के आंसू गिरेंगे, धकाधक... धकाधक... धकाधक। ईवीएम पर आरोप लगेगा, फटाफट... फटाफट... फटाफट। कइयों को मिर्गी आएगी चटाचट... चटाचट... चटाचट।

मालूम हो कि तेजस्वी चुनावी रैली में कुछ इसी अंदाज में भाषण दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन, टनाटन। आइएनडीआइए की सरकार बनी तो नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट, महिलाओं के खाते में एक लाख जाएगा खटाखट, खटाखट, खटाखट। भाजपा हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट।

मोदी सरकार ने युवाओं के लिए खोले अवसर के अनेक दरवाजे : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में युवा मतदाताओं के एकमुश्त समर्थन के कारण भी बेहद खास है। देश के कुल मतदाताओं में 22 प्रतिशत मतदाता 18 से 29 वर्ष की आयु के हैं। इस मतदाता वर्ग ने क्षेत्र, जाति, धर्म, वर्ग और लिंग की सीमाओं को तोड़कर जिस प्रकार अबतक मोदी की गारंटी को गले लगाया है, उससे आइएनडीआइए की हवा निकल गई है।

सिन्हा ने कहा कि देश के नौजवानों ने देखा है कि मोदी की सरकार में हर हफ्ते औसतन उच्च शिक्षा का एक संस्थान खोला गया, स्टार्ट अप, मुद्रा और कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार को प्रेरित किया गया।

ये भी पढ़ें- 'मोदी और नीतीश कुमार की...', चिलचिलाती धूप में दिखे Pawan Singh के गर्म तेवर! दे दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें- खेला होगा? नीतीश कुमार 4 जून के बाद... तेजस्वी की 'भविष्यवाणी' के बाद आ गया बिहार CM का रिएक्शन

Categories: Bihar News

JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने CM नीतीश की गिनाई उपलब्धियां, बोले- जनता ने खुलकर दिया आशीर्वाद

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 8:04pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने मंगलवार को कहा कि नालंदा के विभिन्न इलाकों 27 व 28 मई को हुए नीतीश कुमार के रोड शो में जनता ने उन्हें खुलकर आशीर्वाद दिया। नीतीश कुमार के प्रयासों से नालंदा फिर से एक बार शिक्षा के हब के रूप में उभर रहा है।

वहां नालंदा विश्वविद्यालय, पावापुरी मेडिकल कॉलेज, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और केके यूनिवर्सिटी की स्थापना की गयी। राजगीर में वन्यप्राणि सफारी, फिल्म सिटी व क्रिकेट स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने शोषितों, वंचितों व युवाओं के हक के लिए भी कई ऐतिहासिक काम किए हैं।

महिलाओ के लिए बढ़ा आरक्षण

उन्होंने अति पिछड़ा समाज के लोगों को बदहाली से निकालने के लिए आरक्षण को बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक कर दिया। महिलाओं को पंचायत व नगर निकायों में 50 प्रतिशत का आरक्षण मिल रहा है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहाप में निवेश और रोजगार के मौके में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जीविका के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं तक आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।

जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम लेने से डरते हैं तेजस्वी : जदयू

जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने मंगलवार को कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम लेने से डरते हैं तेजस्वी यादव। अति पिछड़ों को राजद ने कभी उनका हक और सम्मान नहीं दिया। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। जदयू के मीडिया पैनलिस्ट इम्तियाज अहमद अंसारी भी इस मौके पर मौजूद थे।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम राजनीति करने वाले लालू प्रसाद के मन में उनके प्रति दुराग्रह था। उन्होंने हमेशा आरक्षण को लेकर जननायक के फैसले पर सवाल उठाया। अति पिछड़ों को लेकर उनका प्रेम दिखावा है।

ये भी पढे़ं-

'मोदी और नीतीश कुमार की...', चिलचिलाती धूप में दिखे Pawan Singh के गर्म तेवर! दे दिया ऐसा बयान

Samrat Chaudhary: डिप्टी CM ने PM मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, बोले- पूरी दुनिया में भारत का...

Categories: Bihar News

Bihar RERA Rules: रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का आदेश न मानने वाले प्रमोटरों की संपत्ति होगी जब्त, जाएंगे जेल

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 7:04pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar RERA Rules रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के आदेशों का पालन नहीं करने वाले प्रमोटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार रेरा ऐसे प्रमोटरों के खिलाफ कानून के प्रविधान के अनुसार संभावित कार्रवाई करेगा। इसके अंतर्गत जुर्माना लगाने और डिफॉल्टर की चल-अचल संपत्ति तो जब्त होगी ही, आवश्यक हो तो दोषियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

बिहार रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रमोटरों की कार्यशाला में यह बातें कहीं। इस कार्यशाला में ऐसे 41 प्रमोटरों को आमंत्रित किया गया था, जिनके रियल इस्टेट प्रोजेक्ट का निबंधन इस साल 30 सितंबर तक समाप्त होने वाला है।

'निबंधन के लिए ठीक से होमवर्क कर लें...'

रेरा अध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण परियोजना को समय पर पूरा करने के पक्ष में है। कार्यशाला का उद्देश्य पंजीकरण समाप्त होने से पहले समय पर हस्तक्षेप करना है। उन्होंने प्रमोटरों से आग्रह किया कि वे अपनी परियोजनाओं को रेरा में निबंधन कराने के लिए आवेदन करने से पहले ठीक से होमवर्क कर लें तथा आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं, ताकि इसका त्वरित निपटारा किया जा सके।

निबंधन की अवधि सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही बढ़ाई जाएगी और इसके लिए प्रमोटरों से अतिरिक्त अधिभार (सरचार्ज) और आवंटियों से संबंधित अन्य विवरण भी लिया जाएगा। रेरा बिहार की सदस्य नूपुर बनर्जी ने कहा कि प्रोजेक्ट के पंजीकरण के समय से ही प्रमोटरों को सक्रिय रहने की जरूरत है, ताकि सभी काम निर्धारित समय पर पूरा हो सके।

'जुर्माना तभी लगाया जाता है, जब...'

रेरा बिहार के सदस्य एसडी झा ने कहा कि जुर्माना तभी लगाया जाता है जब प्रमोटर अधिनियम के प्रविधानों और प्राधिकरण के निर्देशों का पालन करने में विफल रहते हैं। कार्यशाला में एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया जिसमें उन बिंदुओं की जानकारी दी गई, जिसमें प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने में सहायता मिलेगी।

प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रमोटरों की शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यशाला में रेरा बिहार के सचिव राजेश थदानी, न्याय निर्णायक अधिकारी ए के तिवारी और वरिष्ठ कानूनी सलाहकार वेद प्रकाश सहित रेरा के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें- PM Jeevan Jyoti Bima Yojana: बीमा रिन्यूअल को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 31 मई से पहले करना होगा ये काम

ये भी पढ़ें- LPG Gas Connection: बिहार के लोग ध्यान दें! अगर ये काम नहीं किया तो 1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन

Categories: Bihar News

Patna Gold Silver Price: चांदी 91 हजार के पार तो सोने की कीमतें भी छू रही आसमान, एक क्लिक में पढ़ लें ताजा रेट

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 5:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Gold Silver Price Today वैश्विक बाजार के प्रभाव में तेज उड़ान भर रही चांदी कीर्तिमान स्थापित कर गई। स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी 1700 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर 91,200 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई।

बीते सप्ताह में चांदी 90,500 रुपये की तेजी को ध्वस्त कर नए शिखर पर आया है। महज दो दिन के व्यापारिक कामकाज में चांदी 3100 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल की है।

चांदी की रिकार्ड तेजी के साथ सोना 300 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल कर एक दिन पहले की खामोशी तोड़ी। बढ़त के बाद सोना विठूर 72,400 रुपये व 22 कैरेट 72,250 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया।

ग्राहकी मांग कमजोर होने की स्थिति में निरंतर सता रही सोना-चांदी की तेजी से खरीदारी प्रभावित है। बाजार की स्थिति यह है कि धातुओं में कायम तेजी से खरीदार हाथ खींच खरीद रहे हैं।

इस वजह से कारखानेदारों की खरीदारी धीमी

खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई देने लगा है। शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम के कारण ग्राहकी मांग पहले से कमजोर है। इसी बीच धातुओं की उड़ान से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है।

इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्थिति चाहे जो भी हो खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद लगाए जा रहे हैं। बाजार विशेषज्ञ का मानना है वैश्विक बाजार के चाल से प्रभावित में निरंतर मजबूत हो रही चांदी एक लाख रुपए की रिकार्ड ऊंचाई को छू सकती है।

ये भी पढ़ें- 

Patna Gold Silver Price : चांदी की कीमत में फिर उछाल, सोना अभी भी स्थिर; पढ़ें गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट

Gold Silver Price In Patna: चांदी की तेजी को विराम, धराशायी हुए दाम; सोना भी हुआ सस्ता

Categories: Bihar News

JEE Advanced में अलग-अलग प्रश्न पर अलग-अलग Marking Scheme, सही जवाब पर 3 अंक और गलत पर...

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 3:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। JEE Advanced Marking Scheme जेईई एडवांस की परीक्षा में इस वर्ष अलग-अलग प्रश्न पर अलग-अलग मार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुल प्रश्नों की संख्या 51 रही। तीनों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथेमेटिक्स में 17-17 प्रश्न विभाजित किए गए थे।

सही जवाब देने पर तीन अंक एवं गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रविधान है। तीन मल्टीपल प्रश्न पूछे गए, जिसमें सही जवाब देने पर चार अंक एवं गलत जवाब देने पर माइनस दो अंक का प्रावधान है।

न्यूमेरिकल एवं इंटीजर टाइप के कुल छह प्रश्न आये थे। इसमें सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग नहीं थी। मैच द कॉलम के चार प्रश्न पूछे गए जो कि एक तरह से सिंगल करेक्ट प्रश्नों की तरह होता है। इसमें सही जवाब देने पर विद्यार्थी को तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रविधान है।

पेपर-2 में भी अलग-अलग मार्किंग का किया गया प्रविधान

पेपर-2 भी कुल 180 अंकों का रहा। इसमें भी कुल 51 प्रश्न पूछे गए। जिन्हें 17-17 प्रश्नों के आधार पर तीनों विषयों से प्रश्न पूछे गए। इसमें चार सिंगल करेक्ट प्रश्न थे। सही जवाब पर तीन अंक एवं गलत पर माइनस एक अंक का प्रविधान है। तीन मल्टी करेक्ट प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें सही आंसर पर चार अंक एवं गलत आंसर पर माइनस दो अंक का प्रविधान है।

दो पैराग्राफ भी आए थे एवं प्रत्येक पैराग्राफ से दो-दो प्रश्न पूछे गए। सही आंसर पर तीन अंक मिलेंगे जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रविधान नहीं है। इसी प्रकार छह नॉन नेगेटिव इंटीजर टाइप प्रश्न पूछे गये। सही आंसर पर चार अंक मिलेंगे जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रविधान है।

ये भी पढ़ें- BBA BCA BMS Scholarship: इन कॉलेजों की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, AICTE हर साल देगा 25,000 रुपये

ये भी पढ़ें- Niyojit Teacher Posting: 6505 नियोजित शिक्षकों की नए स्कूलों में पदस्थापना की तैयारी, 6 जून को पोस्टिंग की संभावना

Categories: Bihar News

Sand Mines : बालू का अवैध धंधा करने वालों को सबक सिखाएगा खनन विभाग, इस तरीके से तुरंत पकड़े जाएंगे फर्जी चालान

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 3:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Sand Mining बालू घाटों से जारी होने वाले ई-चालान में ठेकेदारों के स्तर पर गड़बड़ी का मामला नया नहीं है। मामले की जानकारी होने के बाद से इसे लेकर सख्ती हो रही है लेकिन, कई जिलों से अब भी गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। जिसके बाद खान एवं भू-तत्व विभाग ने नए सिरे से फर्जी ई-चालान को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों ई-चालान में गड़बड़ और फर्जी चालान जारी होने के बाद मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा के स्तर पर एक बैठक कर निर्णय लिया गया था कि जो घाट चालू हैं उनसे जारी होने वाले ई-चालान विभाग के स्तर पर जारी होंगे। साथ ही यह वाटर मार्क युक्त चालान होंगे।

कुछ जिलों में अब भी घाटों से चालान जारी हो रहे

इस पूरी कवायद का मकसद फर्जी चालान के कारोबार पर रोक लगाना था। मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिलों में यह कार्य शुरू भी हुआ। लेकिन, कुछ जिलों में अब भी घाटों से चालान जारी हो रहे हैं।

इसके अलावा खनिज पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि उनके स्तर पर प्रत्येक सप्ताह कम से कम पांच बालू घाट का निरीक्षण कर फर्जी ई-चालान रोक के निर्देश दिए गए थे।

जिलों में यह कवायद चल रही है। अधिकांश जिलों में वाटर मार्क युक्त ई-चालान भी जारी हो रहे हैं। बावजूद सभी जिलों को नए सिरे से यह निर्देश दिए गए हैं कि जहां अब तक यह व्यवस्था प्रभावी नहीं हुई है उन जिलों में फर्जी चालान पर रोक के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं। ताकि करोड़ों रुपये की राजस्व चोरी पर अंकुश लगाया जा सके। जिलों को इस आदेश का अनुपालन गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें-

बिहार के इस बड़े अस्पताल में 'सिलेंडर बम' का खतरा, शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो मरीजों को बचाना होगा मुश्किल

Tender Commission Scam : दूसरे समन पर ED ऑफिस पहुंचे IAS मनीष रंजन, आलमगीर के सामने बिठाकर होगी जोरदार पूछताछ

Categories: Bihar News

BBA BCA BMS Scholarship: इन कॉलेजों की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, AICTE हर साल देगा 25,000 रुपये

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 2:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। इंजीनियरिंग के बाद अब मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में भी बेटियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए योजना शुरू हो गई है। तकनीकी कॉलेजों में छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2024 से विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू की जा रही है।

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की ओर से बीबीए, बीसीए और बीएमएस प्रोग्राम की मेधावी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राओं को स्कॉलरशिप के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। इस योजना पर करीब 7.5 करोड़ रुपये सालाना खर्च होंगे।

यह योजना का लाभ सत्र 2024-25 से बीबीए, बीसीए और बीएमएस की छात्राओं को मिलेगा। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की 3000 से अधिक मेधावी छात्राओं को लाभ दिया जाएगा। उन्हें 25 हजार रुपये हर वर्ष मिलेगा।

एआइसीटीई के अधिकारियों के अनुसार, इंजीनियरिंग में अतिरिक्त सीट और स्कॉलरशिप के कारण छात्राओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसी कारण अब प्रबंधन और कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में बेटियों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर होगा। अभी तक इंजीनियरिंग क्षेत्र में बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रगति योजना में स्कॉलरशिप दी जाती है। इसमें 50 हजार रुपये सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है।

मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही लाभ

एआइसीटीई पहली बार आगामी सत्र से बीबीए, बीसीए और बीएमएस प्रोग्राम को पढ़ाने की मंजूरी दे रहा है। अभी तक यह तीनों प्रोग्राम को पढ़ाने की मंजूरी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से मिलती थी। इसीलिए एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की छात्राओं को इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा।

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के कारण छात्राओं की संख्या में लगातार सुधार हो रहा है। वर्ष 2019 में बेटियों की संख्या 29 फीसदी थी। 2020 में 30 फीसदी और 2021 में यह आंकड़ा 36 फीसदी तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में मुसलमानों पर सियासत तेज, CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर दे दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election: सातवें चरण में राजद-कांग्रेस के साथ माले की भी होगी परीक्षा, NDA के सामने भी बड़ी चुनौती

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार में मुसलमानों पर सियासत तेज, CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर दे दिया ऐसा बयान

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 2:32pm

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा)। Nitish Kumar On Muslims मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसने मुसलमानों के लिए एक काम भी नहीं किया है और बोलते रहता है कि मुस्लिम उनके साथ है। मुस्लिम कमेटी के लोगों को कहेंगे कि उन लोगों को कोई काम देता था, सब झगड़ा करते रहते थे। हम लोगों ने उनके आपस का झगड़ा बंद कराया। हिंदू-मुस्लिम झगड़े को भी खत्म कर दिया।

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि मदरसों को सरकारी सहायता दी। आठ हजार से ज्यादा कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई और एक हजार की घेराबंदी करने जा रहे हैं, इसलिए विरोधियों के झांसे में नहीं आना है, एक बार फिर केंद्र में एनडीए सरकार बनाना है।

'8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी'

उन्होंने कहा कि राजग सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, नौकरी व रोजगार समेत हर क्षेत्र में विकास किया है। वह सोमवार को हिलसा के कचहरी रोड में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, हम लोग और भाजपा 2005 से मिलकर काम करना शुरू किए और हर क्षेत्र में विकास किया है। 2005 से 2020 के बीच आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी।

नीतीश कुमार ने कर दिया एक और वादा

नीतीश वे कहा, हमने और भाजपा ने तय किया है कि 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख लोगों को रोजगार देंगे। विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख लोगों को नौकरी और पांच लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 2005 के पहले प्रदेश में डर व भय का माहौल था। शाम के बाद कोई घर से निकल नहीं पाता था। पढ़ाई का हाल बहुत खराब था, बहुत कम बच्चे पढ़ते थे। लोगों को ये सब याद दिलाते हुए कहा, भूलिएगा नहीं।

जनसभा के बाद मुख्यमंत्री ने हिलसा से राजगीर तक पार्टी के बसनुमा रथ से रोड शो किया और नालंदा से राजग के जद यू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में मतदान की अपील की। जनसभा को राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व विधायक राजीव रंजन, पूर्व विधायक ईं. सुनील कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ईं. रविशंकर, एमएलसी रीना यादव एवं अन्य ने भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election: सातवें चरण में राजद-कांग्रेस के साथ माले की भी होगी परीक्षा, NDA के सामने भी बड़ी चुनौती

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav : नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? तेजस्वी के नए बयान से बिहार में मची खलबली, CM को दे दिया खुला ऑफर

Categories: Bihar News

बिहार के इस बड़े अस्पताल में 'सिलेंडर बम' का खतरा, शॉर्ट सर्किट से आग लगी तो मरीजों को बचाना होगा मुश्किल

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 2:26pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में ऑक्सीजन सिलेंडर बम का खतरा मंडरा रहा है। यहां के दो मैनीफोल्ड में ऑक्सीजन और नाइट्रस ऑक्साइड के भरे हुए सिलेंडर रखे हैं। बिजली के जर्जर तारों के बीच रखें दर्जनों सिलेंडरों में शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना बनी हुई है।

खतरा उत्पन्न होने की स्थिति में आग पर नियंत्रण पाने के लिए अस्पताल में न तो फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था है और न ही किसी मैनीफोल्ड कक्ष में अग्निशमन यंत्र लगा है। एनएमसीएच में तीन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट होने के बावजूद इन दोनों मैनीफोल्ड से ऑक्सीजन और नाइट्रस ऑक्साइड का वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में इस्तेमाल होता है।

मैनीफोल्ड कक्ष में ही सक्शन मशीन लगी है, जिसका इस्तेमाल लगातार होता रहता है। एनएमसीएच में शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी और वार्ड के पीछे स्थित इस मैनीफोल्ड में दर्जनों सिलेंडर असुरक्षित रखे हैं। बचाव के नाम पर यहां एक पानी का साधारण सा नल लगा है।

मैनीफोल्ड में दर्जनों ऑक्सीजन और नाइट्रस ऑक्साइड के सिलेंडर

इस मैनीफोल्ड से सटे प्रधानमंत्री जन औषधि की दुकान, सामने में अस्पताल की सेंट्रल इमरजेंसी और कुछ कदम की दूरी पर केंद्रीय रजिस्ट्रेशन काउंटर है। इन सभी जगहों पर हर समय मरीजों और स्वजनों की भीड़ लगी रहती है। शिशु रोग विभाग की इमरजेंसी में जर्जर विद्युत वायरिंग के कारण भी शॉट सर्किट से आग लगने के खतरे की संभावना हर समय बनी रहती है।

इसी तरह स्त्री एवं प्रसूति विभाग के भूतल में स्थित मैनीफोल्ड में दर्जनों ऑक्सीजन और नाइट्रस ऑक्साइड के सिलेंडर लगे हैं। पुरानी वायरिंग के बीच यहां भी सक्शन मशीन लगी है। इस मैनीफोल्ड से ऑक्सीजन नाइट्रस ऑक्साइड और सक्शन मशीन का निरंतर इस्तेमाल इसी भवन में स्थित कई ओटी में किया जाता है। यहां की लापरवाह व्यवस्था से संभावित खतरों के बीच चिंता इस बात की है कि आग से बचाव के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। एक भी अग्निशमन यंत्र नहीं लगा है।

कर्मियों ने बताया कि बिजली की वायरिंग पुरानी होने के कारण शॉर्ट लगने की संभावना हर समय बनी रहती है। कई बार अस्पताल की वायरिंग में शॉट लगने से आग लग भी चुकी है।

क्या कहते हैं NMCH के उपाधीक्षक

अस्पताल में खरीदा गया करीब 600 सिलेंडर उपलब्ध है। लगभग 126 आक्सीजन सिलेंडर मैनीफोल्ड में लगा है। तीन आईएमओ होने के कारण इसका इस्तेमाल नहीं होता है। आग से सुरक्षा के लिए आवश्यक हाइड्रेंट अस्पताल में नहीं है। इसके लिए बीएमएसआईसीएल को कई बार लिखा जा चुका है।- डॉ. सरोज कुमार, उपाधीक्षक, एनएमसीएच

ये भी पढ़ें- 

लीची किसानों के लिए रेलवे की खास पहल, देश के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंच सकेगी बिहार की मिठास

Lalu Yadav : 'चलिए हटिए, मोदी गए अब...', सभा से पहले पुराने अंदाज में दिखे लालू; नए बयान से बढ़ी सियासी हलचल

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Election: सातवें चरण में राजद-कांग्रेस के साथ माले की भी होगी परीक्षा, NDA के सामने भी बड़ी चुनौती

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 2:17pm

सुनील राज, पटना। Bihar Lok Sabha Election Seventh Phase लोकसभा चुनाव की लंबी अवधि समय के साथ पटाक्षेप की ओर बढ़ रही है। पहली जून को सात बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके बाद चार जून को मतगणना और परिणाम की प्रतीक्षा होगी। इसके पहले दोनों गठबंधन की ओर से लगातार यहां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं।

दोनों गठबंधनों के लिए आखिर दौर की यह लड़ाई बेहद अहम है। एनडीए के सामने अपना रिकॉर्ड बचाने की चुनौती है तो महागठबंधन उस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की जुगत में है। बिहार के जिन आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है वे सीटें हैं नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, पाटलिपुत्र, पटना साहिब, सासाराम और काराकाट।

ये वे सीटें हैं जहां 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ही 2014 में एनडीए एलायंस ने जिसमें जदयू नहीं था उस दौरान उसने लोकजन शक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और विरोधियों को बुरी तरह से शिकस्त दी थी। इस बार एनडीए के साथ जदयू भी है। जबकि दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से इन सीटों पर जीत की लड़ाई का बड़ा दारोमदार राजद, भाकपा माले और कांग्रेस के ऊपर होगा।

सातवें चरण की आठ सीटों में तीन पर राजद, तीन पर भाकपा माले और दो पर राजद का मुकाबला एनडीए उम्मीदवारों से होगा। लोकसभा चुनाव के पुराने रिकार्ड बताते हैं कि इन सभी आठ सीटों पर बीते 10 वर्षों से एनडीए ने जो बिसात बिछा रखी है उसका मुकाबला महागठबंधन के लिए आसान नहीं होने जा रहा।

नालंदा हो, पटना साहिब हो, पाटलिपुत्र हो या फिर दूसरी कोई सीट एनडीए का यहां 10 वर्षों से जादू रहा है। नालंदा संसदीय सीट की बात करें तो 2014 और 2019 में जदयू के कौशलेंद्र कुमार के आगे किसी की नहीं चली। भाजपा से अलग लड़ते हुए भी 2014 में कौशलेंद्र ने जदयू के टिकट पर यहां से भाजपा की सहयोगी लोजपा उम्मीदवार सत्यानंद शर्मा को पराजित किया।

2019 में कौशलेंद्र ने इस रिकॉर्ड को बनाकर कर रखा और महागठबंधन की सहयोगी हम उम्मीदवार अशोक आजाद चंद्रवंशी को पराजित किया। इस बार इस सीट पर जदयू बनाम भाकपा माले संदीप सौरभ के बीच लड़ाई है। पाटलिपुत्र सीट पर राजद दो बार से भाजपा के रामकृपाल को पराजित करने के लिए लड़ रहा है।

रामकृपाल के मुकाबले दोनों चुनाव में लालू प्रसाद ने अपनी बेटी मीसा भारती को उम्मीदवार बनाया, लेकिन जीत प्राप्त नहीं हो पाई। इस बार भी इस सीट पर रामकृपाल के सामने राजद ने मीसा भारती को टिकट देकर खड़ा किया है। पटना साहिब सीट की बात की जाए तो यहां से लगातार भाजपा विजयी होती रही है। 2014 में शत्रुघ्न ने भाजपा के टिकट पर कांग्रेस के कुणाल सिंह को हराया।

2019 में भाजपा के रविशंकर ने कांग्रेस के शत्रुघ्न को पराजित किया था। इस बार भाजपा प्रत्याशी रविशंकर के मुकाबले महागठबंधन ने कांग्रेस की बड़ी नेता मीरा कुमार के पुत्र अंशुल अभिजीत को मैदान में उतारा है। आरा में 2014 और 2019 में आरके सिंह भाजपा की विजय दीवार की तरह खड़े रहे और उन्होंने 2014 में राजद उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाहा और 2019 में राजद समर्थित सीपीआइ एमएल उम्मीदवार राजू यादव को पराजित किया।

इस बार फिर आरके सिंह के सामने भाकपा माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद को खड़ा किया है। इन सीटों के साथ ही बक्सर, सासाराम,जहानाबाद और काराकाट का इतिहास भी कुछ अलग नहीं रहा है। इन चारो सीटों पर एनडीए के आगे महागठबंधन पराजित होता रहा है। इस चुनाव लालू प्रसाद और सहयोगी दलों के बड़े नेताओं ने काफी सोच-विचार करने के बाद प्रत्याशी खड़े किए हैं।

चुनाव जीतने की रणनीति भी सहयोगी दलों के साथ मिलकर बनाई है, लेकिन सातवें चरण की आठ सीटों पर लड़ाई को दोनों गठबंधन बेहद अहम मानकर लड़ रहे हैं। यह तो मतदान के बाद परिणाम तय करेंगे कि सभी सीटों पर एनडीए अपना रिकॉर्ड बचाने में सफल होता है या फिर महागठबंधन उस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में सफल होता है।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav : नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? तेजस्वी के नए बयान से बिहार में मची खलबली, CM को दे दिया खुला ऑफर

ये भी पढ़ें- Samrat Chaudhary : सम्राट चौधरी ने एक-एक NDA नेताओं को दे दिया बड़ा टास्क, बोले- लिस्ट बनाकर दीजिए चुनाव से पहले...

Categories: Bihar News

लीची किसानों के लिए रेलवे की खास पहल, देश के किसी भी हिस्से में आसानी से पहुंच सकेगी बिहार की मिठास

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 2:07pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर एवं आसपास के जिलों में पैदा होने वाली लीची आजकल दिल्ली एवं मुंबई के बाजारों में अपनी मिठास बिखेर रही है। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वर्तमान में मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पाटलिपुत्र एवं पटना जंक्शन से लीची दिल्ली एवं मुंबई भेजी जा रही है। राज्य से लीची भेजने का सिलसिला 15 मई को शुरू की गई थी। पिछले बारह दिनों में 2318 क्विंटल लीची दिल्ली, मुंबई, पूणे एवं बेंगलुरु के बाजारों में भेजी गई है।

रेलवे ने व्यापारियों के लिए जारी किया नंबर

इससे रेलवे को 8.46 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। रेलवे की पहल पर राज्य के लीची उत्पादक कम लागत में अपना माल महानगरों में भेज रहे हैं। रेलवे का मुख्य उद्देश्य है प्रदेश के लीची उत्पादकों को सही मूल्य मुहैया कराना। व्यापारियों को लीची की ढुलाई में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए चौबीस घंटे सेवा मुहैया कराई जा रही है।

रेलवे की ओर से व्यापारियों के लिए संपर्क नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर वे संपर्क कर अपनी लीची राज्य से बाहर भेज सकते हैं। रेलवे ने सोनपुर मंडल के लिए 9771429999, समस्तीपुर मंडल के लिए 9771428963 एवं दानापुर मंडल के लिए 7759070004 संपर्क नंबर जारी किया है।

ये भी पढ़ें- 

Bihar News : बिहार के इस टॉप मेडिकल कॉलेज में बिजली-पानी की समस्या, जूनियर डॉक्टरों ने काटा बवाल; OPD भी कराया बंद

Patna News : पटना में खुसरूपुर थानाध्यक्ष की पिटाई, हमलावरों ने पुलिस गाड़ी को भी किया क्षतिग्रस्त

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? तेजस्वी के नए बयान से बिहार में मची खलबली, CM को दे दिया खुला ऑफर

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 1:53pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने खुला ऑफर दे दिया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि नीतीश कुमार चार जून के बाद पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी फैसला ले सकते हैं।

तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे चाचा जो हैं, पिछड़ों की राजनीति और अपनी पार्टी को बचाने के लिए चार जून के बाद कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं। इन दिनों नीतीश कुमार लगातार यह कह रहे हैं कि अब वह इधर-उधर कहीं नहीं जाएंगे, इस बीच तेजस्वी का ऐसा बयान कई तरह के संकेत देता है। 

नीतीश चाचा पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला 4 जून के बाद ले सकते हैं। :- तेजस्वी यादव जी pic.twitter.com/uTfe9Eo7SF

— Sachin Yadav (@SachinYadavRJD) May 28, 2024 कुछ महीनों पहले नीतीश ने तोड़ा था राजद से नाता

नीतीश कुमार ने कुछ ही महीने पहले गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राजद (RJD) का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद भाजपा के साथ बिहार में सरकार बना ली। इससे पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर एक बार फिर लोगों को बहलाने के आरोप लगाया था।

उन्होंने अपने एक्स पर लिखा कि पहले मोदी जी लोगों को बहलाते (एम्यूज) करते हैं। फिर भी बात नहीं बने तो दुरुपयोग (मिसयूज) करते हैं। और यदि छात्र, नौजवान, रोजगार, नौकरी भर्ती मांगे तो उनका अधिकार देने से साफ इंकार (रिफ्यूज) कर पुलिस की लाठी से उनकी मांग से इंकार (डिफ्यूज) कर देते हैं।

यह भी पढ़ें-

Samrat Chaudhary : सम्राट चौधरी ने एक-एक NDA नेताओं को दे दिया बड़ा टास्क, बोले- लिस्ट बनाकर दीजिए; चुनाव से पहले...

Lalu Yadav : 'चलिए हटिए, मोदी गए अब...', सभा से पहले पुराने अंदाज में दिखे लालू; नए बयान से बढ़ी सियासी हलचल

Categories: Bihar News

Samrat Chaudhary : सम्राट चौधरी ने एक-एक NDA नेताओं को दे दिया बड़ा टास्क, बोले- लिस्ट बनाकर दीजिए चुनाव से पहले...

Dainik Jagran - May 28, 2024 - 12:51pm

संवाद सहयोगी, राजपुर (डुमरांव)। Bihar Politics News Hindi बिहार में सातवें चरण का चुनाव 1 जून को है। इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने एनडीए नेताओं को नया टास्क दे दिया है। एक सभा में उन्होंने कह कि देश को एक मजबूत सरकार चाहिए और मजबूत सरकार आपके आशीर्वाद से चाहिए।

उन्होंने कहा कि आपने 1947 के बाद कांग्रेस की सरकार बनाई। अब तक कई सरकारें आईं और गईं। 70 बरस की आजादी में अकेले 55 वर्षों तक कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया। ये बातें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजपुर प्रखंड के बन्नी गांव में चुनावी जनसभा के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि भारत का स्वर्णिम इतिहास है। कभी मोहम्मद गजनी ने भारत की विरासत को लूटा। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार में 55 लाख लोगों को पक्का मकान मिला। एनडीए के साथी वैसे लोगों की एक सूची बनाकर दें, जो अब तक झोपड़ी में रहते हैं।

क्या बोले सम्राट चौधरी? 

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि 2025 के विधानसभा के चुनाव के पहले एक सूची बनाकर दे दीजिए। उनका घर भी बन जाएगा। मोदी सरकार ने गैस कनेक्शन दिया। कोरोना काल में खाने के लिए अनाज मोदी सरकार ने दिया। उन्होंने कहा कि बालू, जमीन एवं शराब माफिया को जेल भेजेंगे।

पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि कुछ लोगों को सत्ता की आदत लग गई है। उनको रोजगार के कारोबार में सबसे ज्यादा फायदा दिखता है, क्योंकि इसके लिए वे गरीबों की जमीन लेते हैं। इस दौरान राजपुर के पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह एवं कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का दामन थामा।

इस मौके पर रानी चौबे, विंध्याचल कुशवाहा, दयाशंकर सिंह, मनोज कुशवाहा, गोल्डन सिंह, सत्येंद्र कुशवाहा, फुटूचंद कुशवाहा, हिमांशु चतुर्वेदी, पूनम रविदास आदि मौजूद रहे।

बक्सर से मिथिलेश तिवारी व काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा को वोट देने की अपील

आधुनिक युग में जब एलईडी का जमाना है, तब बुझी हुई लालटेन व फूटा हुआ शीशा लेकर घूम रहे हैं। एनडीए गठबंधन में एक चेहरा है नरेंद्र मोदी, पर विपक्ष की तरफ से एक भी चेहरा हो तो बताएं। दावथ खेल मैदान में सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि राजग प्रत्याशी शाहाबाद की सभी चार सीटों पर भारी मतों से विजयी होंगे। बक्सर लोकसभा से मिथिलेश तिवारी व काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने लालू प्रसाद पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक बिहार की जनता ने जंगलराज को झेला है।

उन्होंने कहा कि उन दिनों क्या बिहार के युवाओं के लिए वैकेंसी नहीं थी। उन्होंने सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया। मैं वादा करता हूं 2025 के चुनाव से पहले पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का काम हमारी सरकार करेगी। तभी मैं वोट मांगने आऊंगा अन्यथा नहीं।

उन्होंने मौजूद लोगों से मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ को मजबूत करने की अपील की।

सभा को उप मुख्यमंत्री के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र के विकास मे अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। अध्यक्षता हृदया कुशवाहा व संचालन पूर्व जिला पार्षद पुष्पा चौहान ने किया।

यह भी पढ़ें-

Lalu Yadav : 'चलिए हटिए, मोदी गए अब...', सभा से पहले पुराने अंदाज में दिखे लालू; नए बयान से बढ़ी सियासी हलचल

Bihar Politics : बिहार कांग्रेस प्रमुख ने इस पॉपुलर नेता को दे दिया 'विकास' का क्रेडिट, नए बयान से सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत को लेकर क्या कहता है हिंदू पंचांग, ये तीन मुहूर्त सबसे ज्यादा अहम

Dainik Jagran - May 27, 2024 - 9:37pm

जागरण संवाददाता, पटना। Vat Savitri Vrat 2024 अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागिन छह जून गुरुवार को ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या युक्त रोहिणी नक्षत्र व धृति योग में वट सावित्री का व्रत करेंगी। इस दिन वट की वृक्ष की पूजा कर महिलाएं देवी सावित्री के त्याग, पति प्रेम और पतिव्रत धर्म का स्मरण करेंगी।

व्रत स्त्रियों के लिए सौभाग्य वर्धक, पापहारक व धन-धान्य प्रदान करने वाला होता है। वट वृक्ष में ब्रह्मा, शिव, विष्णु व सावित्री विराजमान रहती हैं। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, वट सावित्री के दिन सूर्य पुत्र शनि की जयंती मनेगी।

(Vat Savitri Vrat Hindu Panchang) हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ अमावस्या तिथि पांच जून को शाम 7.54 बजे से आरंभ होगी। तिथि का समापन छह जून को शाम 6.07 मिनट पर होगा। उदया तिथि को देखते हुए वट सावित्री व्रत छह जून को मनेगा।

वैदिक ग्रंथों में वट वृक्ष को अमूल्य बताया गया है। इसकी जड़, छाल, पत्ता, दूध, छाया मनुष्यों के साथ जीव-जंतुओं के लिए जीवन रक्षक माना गया है।

वट सावित्री व्रत के तीन मुहूर्त (Vat Savitri Vrat Shubh Muhurat)
  • पूजन मुहूर्त : गुली काल : सुबह 8.24 बजे से 10.06 बजे तक
  • अभिजीत मुर्हूत : सुबह 11.21 बजे से दोपहर 12.16 बजे तक
  • चर लाभ अमृत मुर्हूत : सुबह 10.06 बजे से दोपहर 3.13 बजे तक

ये भी पढ़ें- Vat Savitri 2024: ...तो इसलिए महिलाएं रखती हैं वट सावित्री का व्रत, बड़ी रोचक है '14 पंखों' वाली परंपरा

ये भी पढ़ें- Hanuman Dhara: कहां है हनुमान धारा और क्यों यह स्थल राम भक्तों के लिए है बेहद खास?

Categories: Bihar News

SSC JE Admit Card 2024: एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी, ये रहा डाउनलोड लिंक

Dainik Jagran - May 27, 2024 - 8:44pm

जागरण संवाददाता, पटना। SSC JE Admit Card Download एसएससी की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2024 का प्रवेश पत्र जारी हो गया है। पांच जून से शुरू हो रहे एसएससी जेई परीक्षा का प्रवेश पत्र ssc.gov.in व रीजनल वेबसाइट्स sscnr.nic.in, sscer.org, sscnwr.org, www.sscwr.net पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।

जूनियर इंजीनियर के 958 पद भरे जाएंगे। पहले यह परीक्षा चार जून से होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के नतीजे उसी तारीख को होने के कारण इसे पांच से किया गया है। अब परीक्षा पांच, छह और सात जून को आयोजित की जाएगी।

स्कूल निरीक्षण के बाद निरीक्षण कर्मी भेजेंगे अपना फोटो

निरीक्षण कर्मी द्वारा स्कूलों की निरीक्षण में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय सख्त हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है निरीक्षण कर्मी प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जिन स्कूलों का वे निरीक्षण करेंगे वहां से अपना फोटो जिला शिक्षा कार्यालय को भेजेंगे।

आदेश में यही भी कहा गया है निरीक्षण कर्मी स्कूल का निरीक्षण करने के बाद समय पर नहीं आते हैं, बल्कि कहीं और चले जाते हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय आने का आदेश दिया है और कहा है कि ऐसा नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

निरीक्षण कर्मी कक्षाओं के संचालन को भी देखेंगे। स्कूल परिसर का भ्रमण भी करेंगे। ताकि स्कूल की व्यवस्था की जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें- Bihar Smart Meter: स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिरदर्द साबित, शिकायतों का नहीं होता निपटारा; अचानक कट रहे पैसे

ये भी पढ़ें- Bihar BEd CET 2024: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कल तक कर ले आवेदन, इसके बाद लगेगा विलंब शुल्क

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar