Bihar News

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, BPSC को दिया OMR शीट दोबारा जांचने का आदेश

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 9:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने कक्षा छह से आठ तक के लिए शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में ओएमआर शीट की दोबारा जांच करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण की एकलपीठ ने शबनम कुमारी एवं अन्य तीन याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया।

एकल पीठ ने यह पाया कि अभिलेखों के अवलोकन से यह तथ्य स्वीकार किया गया है कि कक्षा नौवीं से दसवीं तक के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की दोबारा जांच की गई, लेकिन कक्षा छह से आठ तक के आवेदकों को इससे वंचित कर दिया गया।

कोर्ट ने बीपीएससी को आवेदकों का ओएमआर शीट, जिन्होंने कक्षा छह से आठवीं तक के लिए शिक्षकों के पद पर विज्ञापन संख्या 27/2023 के लिए आवेदन किए हैं, दो सप्ताह के भीतर दोबारा जांच करने का आदेश दिया है।

याचिकाकर्ता के वकील शशि भूषण सिंह द्वारा कोर्ट को बताया कि बीपीएससी ने अंतिम समय में ओएमआर शीट के उत्तर पुस्तिका का क्रम बदल दिया गया था, जिसके कारण अभ्यर्थियों द्वारा राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र विषय में दिए गए उत्तर को इतिहास का उत्तर मानकर मूल्यांकन किया गया। परिणामस्वरूप इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए।

उनका कहना था कि प्रवेश-पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार मूल्यांकन किया गया होता तो आवेदक शिक्षक पद पर नियुक्ति होने के लिए योग्य हो जाते।

बीपीएससी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि परीक्षा के पूर्व शिक्षक पद के अभ्यर्थियों को विषय बदलाव करने का पूरा मौका दिया गया था, लेकिन आवेदकों ने समय रहते विषय बदलाव नहीं किया।

यह भी पढ़ें: Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Bihar Politics: 'लालटेन का खत्म हो गया है तेल', राजनाथ सिंह ने आरजेडी-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आ गया है रामराज्य

Ration Card: 15 जून को ब्लॉक हो जाएगा राशन कार्ड, नहीं मिलेगा अनाज! फटाफट करवा लें ये काम

Categories: Bihar News

'लालू यादव की दोनों बेटियों की...', Lalu Family पर ये क्या बोल गए BJP नेता; लगा दिया 'राजनीति का छौंक'!

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 9:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने राजद प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव 43 डिग्री तापमान पर परिवारवाद की खिचड़ी पका रहे हैं। इस चुनाव में लालू ने परिवारवाद का नया छौंक लगाया है।

उन्होंने कहा कि लालू की दो-दो बेटियां इस बार चुनावी मैदान में हैं। सारण संसदीय सीट का चुनाव हो चुका है, जहां राजद समर्थकों ने रोहणी आचार्य को चुनाव जिताने के लिए हर कुकृत्य किया, लेकिन इसके बावजूद रोहणी आचार्य की करारी हार होने जा रही है।

'मीसा हार की हैट्रिक लगाएंगी'

उन्होंने यह भी कहा कि पाटलिपुत्र सीट से लालू की बड़ी पुत्री मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं। मीसा भारती पाटलिपुत्र से हार की हैट्रिक लगाएंगी। लालू परिवारवाद के इतने बड़े उस्ताद हैं कि अपने परिवार का हित साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।

उन्होंने कहा, लालू को यह याद रखना चाहिए कि कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें पेरोल दिया है। वे अपनी बेटियों का हित साधने के लिए अपने स्वास्थ्य का नुकसान न करें।

लालू-राबड़ी की सरकार में कितने को मिला आरक्षण : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद से पूछा है कि जब लालू-राबड़ी की सरकार थी तब कितने को आरक्षण मिला? ऐसा कोई चुनाव नहीं होता है जब राजद के नेता आरक्षण पर हल्ला नहीं मचाते हों। जबकि सच्चाई है कि राजद से बड़ा आरक्षण विरोधी दल कोई और नहीं है। इनके राज में न तो जातियों की किसी प्रकार की गणना हुई, न ही इन्होंने पहले से चले आ रहे आरक्षण में कोई बढ़ोतरी की।

'राजद के राज में आम लोगों को आरक्षण का लाभ भी नहीं मिला'

राजीव रंजन ने आरोप लगाया कि राजद के राज में आम लोगों को आरक्षण का लाभ भी नहीं मिला। राजद के नेताओं यह जान लेना चाहिए कि बिहार में सिर्फ कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार ही ऐसे राजनेता हुए हैं जिन्होंने समाज के हर वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया। यह सच्चाई है कि कर्पूरी-नीतीश ने आम गरीबों को आरक्षण का अधिकार दिया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सर्वे में 33 सीट मिल रही, लेकिन NDA...'; अब नीतीश कुमार के पुराने दोस्त ने कर दी भविष्यवाणी!

ये भी पढ़ें- Giriraj Singh: '1947 में अगर सरकार मुसलमानों को...', लोकसभा चुनाव के बीच गिरिराज सिंह का बड़ा दावा

Categories: Bihar News

'मुख्यमंत्री जी इतना कमजोर क्यों...', नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी, इशारों में केके पाठक पर भी किया अटैक

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 9:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेखपुरा के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बिहार में न तो लोकतंत्र बचा है न ही सरकार। केवल नौकरशाही रह गई है।

केके पाठक की तरफ इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आलम यह है कि मुख्यमंत्री तक की बात नहीं सुनी जाती है। समझ जाइये क्या स्थिति है?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इतना कमजोर क्यों हो गए हैं। तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया है। इस हिसाब से जो छोटे बच्चे है उन्हें थोड़ी राहत मिलनी चाहिए, उनकी सुविधा का ध्यान लोगों को देना चाहिए। यह बात तो हर कोई कहेगा कि इस तापमान में बच्चों के लिए स्कूल खोलने की क्या जरूरत पड़ गई।

उन्होंने आधारभूत संरचना को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि बिहार में स्कलों की आधारभूत संरचना ऐसी नहीं है कि बच्चे स्कूल जाएंगे और सुरक्षित रहेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा क नौकरशाही किसी की बात नहीं सुन रही बावजूद मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं। स्पष्ट दिख रहा है कि मुख्यमंत्री को लोगों ने घेर रखा है और इनके हाथ में अब कुछ भी नहीं है।

तेजस्वी यादव ने समझाया रामराज्य मतलब

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना : प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रामराज्य की अवधारणा को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को जमकर घेरा है। बुधवार को चुनाव पर निकलने के क्रम में मीडिया से बात कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने रामराज्य को लेकर मोदी की नीतियों पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि हमारी रामराज्य की अवधारणा में युवाओं को एक करोड़ नौकरी, गरीब महिलाओं को एक लाख सालाना, गरीबों को दस किलो राशन, सभी धर्मो और वर्गो में आपसी प्रेम, भाईचारा, समता, बंधुत्व और एक समान विकास है।

उन्होंने कहा कि रामराज्य वहां है जहां बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, नफरत, महिलाओं का अपमान और शोषण नहीं है, गैर-बराबरी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा को शिक्षा-स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है।

तेजस्वी ने कहा कि वो धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं का दोहन कर केवल वोट बटोरना चाहते है। दस वर्षों में इन्होंने बिहार के लोगों को क्या दिया और गुजरात के लोगों को क्या दिया? यह हर बिहारी जानना चाहता है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लालटेन का खत्म हो गया है तेल', राजनाथ सिंह ने आरजेडी-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आ गया है रामराज्य

Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Categories: Bihar News

Rashifal 31st May, 2024: मई का आखिरी दिन रहेगा विशेष, बनेगा चतुर्ग्रही योग संयोग; इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 9:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। Rashifal 31st May, 2024 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मई का आखिरी दिन विशेष रहेगा। तर्क, बुद्धि, वाणी, विवेक, ज्ञान के कारक ग्रह बुध 31 मई शुक्रवार को दोपहर 12.13 बजे मेष राशि से निकल कर शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करेंगे। यहां पर 14 दिन रहेंगे।

इसके बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को वृष राशि में जाने से पहले वहां पहले से मौजूद शुक्र, गुरु और सूर्य के साथ मौजूद रहेंगे। इस कारण चतुग्रही योग का संयोग बनेगा।

बुध व सूर्य के युति से बुधादित्य राजयोग, बुध व शुक्र रहने से लक्ष्मी नारायण राजयोग, शुक्र व गुरु के संयोग से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा। ऐसे में विभिन्न राशि वालों को अनेक प्रकार से लाभ मिलने की संभावना है। ग्रहों के मंत्रिमंडल में बुध को राजकुमार बताया गया है।

यह ग्रह जिस राशि में बैठता है वैसा ही हो जाता है। बुध मिथुन व कन्या राशि का स्वामी है। कुंडली में बुध ग्रह उच्च होने पर लोग बुद्धिमान, चतुर वक्ता होता है। बुध ग्रह मजबूत होने पर सुख, व्यापार में वृद्धि प्रदान करता है। बुध के राशि परिर्वतन होने पर विभिन्न राशि वाले लोगों को मिलाजुला प्रभाव पड़ेगा।

विभिन्न राशियों पर प्रभाव :
  • मेष : वर्चस्व में वृद्धि, शत्रुओं में वृद्धि
  • वृष : नए लोगों से भेंट , देशाटन का लाभ
  • मिथुन : रुका हुआ धन मिलेगा, आय के स्त्रोत बनेगा
  • कर्क : वाहन की खरीदारी, विवाह संबंधी परेशानी दूर होगी
  • सिंह : नौकरी में पदोन्नति, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी
  • कन्या : स्वास्थ्य प्रभावित होगा, धन संबंधी रुकावट आएगी
  • वृश्चिक : कार्य पूर्ण होंगे, स्वास्थ्य की चिंता, सामान्य लाभ
  • धनु : प्रतियोगी परीक्षा में सफलता, सुखद परिणाम
  • मकर : मानसिक अशांति, यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत
  • कुंभ : आध्यात्मिक उन्नति, नए लोगों से भेंट होगी
  • मीन : आर्थिक उन्नति, विषम परिस्थितियों में सफलता

ये भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत को लेकर क्या कहता है हिंदू पंचांग, ये तीन मुहूर्त सबसे ज्यादा अहम

Categories: Bihar News

Patna University के सभी Boys Hostel को 31 मई तक खाली करने का निर्देश, कुलसचिव ने जारी की अधिसूचना

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 7:54pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna University Boys Hostel पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने अधीन तथा कॉलेजों के अधीन सभी छात्रावासों को 31 मई तक खाली कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

बुधवार को नोटिस जारी कर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी ब्वायज हास्टल में रह रहे छात्रों को 31 मई की शाम चार बजे तक हॉस्टल खाली करने हैं। विश्वविद्यालय के सभी यूजी और पीजी हास्टल के छात्रों को 31 मई शाम चार बजे तक अपने सभी सामानों को भी हटा लेने है।

31 मई तक हॉस्टल खाली नहीं करने पर प्रशासन की मदद से हॉस्टल को खाली कराया जाएगा। बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की हत्या के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुये अगले आदेश तक सभी ब्वायज हास्टल को खाली करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की ओर से केवल महिला छात्रावास में रह रही छात्रों को रियात दी गयी है।

छात्र हत्याकांड के की तलाश में पीयू के हास्टलों में छापे, एक हिरासत में

ला कालेज परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज (22) की पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित आरोपितों की तलाश में एसआइटी (विशेष अनुसंधान इकाई) ने बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के पांच हास्टलों में छापेमारी की।

एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली गई। वहां रह रहे युवकों के पहचानपत्र देखे गए। हालांकि, किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान अथवा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। वहीं, दूसरी तरफ एक फरार आरोपित के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Board ने जारी किया इंटरमीडिएट और मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

ये भी पढ़ें- Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Categories: Bihar News

Bihar Board ने जारी किया इंटरमीडिएट और मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 7:42pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक विशेष तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षाफल वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर तथा मैट्रिक के परीक्षा फल को वेबसाइट https://results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं।

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 में उत्तीर्णता प्रतिशत रहा 59.68 प्रतिशत रहा। वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा 57.88 प्रतिशत रहा। इसके साथ मैट्रिक की विशेष परीक्षा 2024 में 63.72 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थियों में 35.47 प्रतिशत विद्यार्थी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के तहत उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में 2,290 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 में 6,283 छात्र एवं 4,768 छात्राओं सहित कुल 11,051 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 3,565 छात्र एवं 3,030 छात्राओं सहित कुल 6,595 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्णता 59.68 प्रतिश्त रहा। इस परीक्षा में 2,290 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 3,155 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 850 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

संकायवार परीक्षा फल
  • विज्ञान संकाय - इस संकाय में 4,907 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,016 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
  • कला संकाय - इस संकाय में 5,701 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,233 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
  • वाणिज्य संकाय - इस संकाय में 441 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 344 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57.88 प्रतिशत सफल

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में 19,776 छात्र एवं 17,314 छात्राओं सहित कुल 37,090 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 11,165 छात्र एवं 10,302 छात्राओं सहित कुल 21,467 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल उत्तीर्णता 57.88 प्रतिशत रहा है।

मैट्रिक विशेष परीक्षा में 2,974 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल

मैट्रिक विशेष परीक्षा 2024 में 5,915 छात्र एवं 5,341 छात्राओं सहित कुल 11,256 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 3,951 छात्र एवं 3,221 छात्राओं सहित 7,172 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में कुल उत्तीर्णता 63.72 प्रतिशत रहा। इस प्रकार, विशेष परीक्षा के जारी परीक्षा फल में 2,974 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2,714 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 1,484 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत 35.47 प्रतिशत रहा

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में 18,045 छात्र एवं 24,202 छात्राओं सहित कुल 42,247 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 7,049 छात्र एवं 7,938 छात्राओं सहित कुल 14,987 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल उत्तीर्णता 35.47 प्रतिशत रहा।

बिहार बोर्ड परीक्षा चक्र किया पूरा: आनंद किशोर

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर बिहार बोर्ड ने कीर्तिमान स्थापित किया तथा राज्य के विद्यार्थियों के हित में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक विशेष परीक्षा तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का आयोजन कर देश में सबसे पहले इसका परिणाम भी समिति द्वारा 29 मई को जारी किया गया। परीक्षा चक्र बोर्ड ने पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न परीक्षा बोर्डों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट अभी जारी ही किया जा रहा है। ऐसे में मई माह में ही बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हजारों विद्यार्थियों के हित में है क्योंकि समय पर इन परीक्षाओं का रिजल्ट आने से ऐसे विद्यार्थी इसी सत्र में उच्चतर कक्षाओं में अपना नामांकन ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना बहुमूल्य एक वर्ष नहीं गंवाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

ये भी पढ़ें- पटना हाई कोर्ट ने BPSC शिक्षक भर्ती पर लगाई रोक, नीतीश सरकार को दिया ये आदेश; 1 महीने की डेडलाइन

Categories: Bihar News

Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 6:37pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar School Closed भीषण गर्मी और भयंकर लू के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव को ये आदेश दिया है।

सरकार द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भीषण गर्मी और भयंकर लू की चपेट से राज्य में आपदा की स्थिति बन रही है।

इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मुख्य सचिव ने दिया ये आदेश

नीतीश कुमार के आदेश के बाद मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है कि विगत कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू (Heat wave) के प्रकोप में बिहार राज्य के अधिकांश जिले हैं। कुछ जिलों में यथा गया, औरंगाबाद, कैमूर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियत से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। यही स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है।

दिनांक 29.05.2024 को आहूत आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की बैठक में IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के प्रतिनिधि के द्वारा यह अनुमान बताया गया है कि ऐसी स्थिति 8 जून, 2024 तक बने रहने की संभावना है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित ) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 मई, 2024 से 8 जून, 2024 तक शिक्षण कार्य बंद रखा जाए, ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।

नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है।

Categories: Bihar News

पटना हाई कोर्ट ने BPSC शिक्षक भर्ती पर लगाई रोक, नीतीश सरकार को दिया ये आदेश; 1 महीने की डेडलाइन

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 6:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna High Court On BPSC Teacher Recruitment पटना हाई कोर्ट ने राज्य के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (सेकेंडरी स्कूलों) में अतिथि शिक्षकों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में वरीयता/ वेटेज के लिए (प्रतिवर्ष पांच अंक और अधिकतम 25 अंक) प्रदान करने के मामले में राज्य सरकार को एक माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

BPSC शिक्षक भर्ती पर लगी रोक

न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण ने संदीप कुमार झा एवं अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी है। बीपीएससी ने राज्य में 85 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 22/24, दिनांक 07 फरवरी, 2024 को निकाला था।

पहली बार प्रश्न पत्र लीक होने पर मार्च, 2024 को परीक्षा रद्द कर दी गई थी। कोर्ट ने जानना चाहा कि जब अतिथि शिक्षकों व संविदा शिक्षकों के कार्य समान हैं, तो अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष पांच अंकों का लाभ क्यों नहीं दिया जाए?

कोर्ट ने राज्य सरकार को इस बारे में एक माह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग के शिक्षकों को प्रतिवर्ष के अनुभव के लिए पांच अंक दिया जाता है, जो कि अधिकतम 25 अंकों तक होता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सर्वे में 33 सीट मिल रही, लेकिन NDA...'; अब नीतीश कुमार के पुराने दोस्त ने कर दी भविष्यवाणी!

ये भी पढ़ें- Patna Gold Silver Price: 91,500 रुपये पर पहुंच चांदी ने रचा कीर्तिमान, गोल्ड के रेट में भी आई तेजी

Categories: Bihar News

Patna Gold Silver Price: 91,500 रुपये पर पहुंच चांदी ने रचा कीर्तिमान, गोल्ड के रेट में भी आई तेजी

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 5:48pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Gold Silver Price स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में तेज उड़ान भर रही चांदी ने बुधवार को 300 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर एक दिन पहले स्थापित 91,200 रुपए के कीर्तिमान को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

चांदी इस बढ़त के साथ 91,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। तीन दिन के कारोबार में चांदी ने 3400 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल की है। चांदी की रिकॉर्ड तेजी के साथ गोल्ड ने 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।

पटना में गोल्ड का रेट

सोना बढ़त के उपरांत सोना विठूर 72,600 रुपये व 22 कैरेट 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। दो दिन के व्यापारिक कामकाज में सोना 500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।

वैश्विक बाजार में क्या है स्थिति?

वैश्विक बाजार के प्रभाव से तेज उड़ान भर रही धातुओं में बढ़त के उपरांत ग्राहकी मांग कमजोर पड़ गयी है। शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं की उड़ान ने कारोबार को प्रभावित कर दिया है।

बाजार की स्थिति यह है कि धातुओं में कायम तेजी से खरीदार हाथ खींच खरीद कर रहे हैं। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई पड़ रहा है।

वैश्विक बाजार के चाल से प्रभावित में निरंतर मजबूत हो रही चांदी एक लाख रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकती है। इसी तर्क के बीच एक तबका आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- District Judge के ऑफिस में नौकरी का मौका, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास-आयु सीमा 18 से 59 वर्ष

ये भी पढ़ें- LPG Gas E-Kyc: 1 जून से नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर! फटाफट करवा लें ई-केवाईसी, सिर्फ ये 2 डॉक्यूमेंट लगेंगे

Categories: Bihar News

बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट की गूंज; राहुल-मोदी और तेजस्वी ने छेड़ा नया राग

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 2:56pm

सुनील राज, पटना। लोकसभा चुनावों की लंबी मियाद बीतने का समय नजदीक आ रहा है। इससे पहले देश के साथ बिहार में सातवें चरण में तमाम राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं।

पहली जून को सातवें चरण के मतदान और चार जून को मतगणना के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि जनता ने देश के तख्तोताज पर आखिर किसे बैठने की अनुमति दी, लेकिन इससे पहले अंतिम चरण के मतदान के ऐन पहले बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द मतदाताओं का ध्यान खूब आकर्षित कर रहे हैं।

पांचवे चरण के मतदान के ठीक बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मैदान में इन शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद बिहार में मुख्य विपक्षी दल ने तो अपने विरोधियों पर हमले के लिए इन शब्दों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

तेजस्वी ने बोले- ठकाठक, फटाफट और सफाचट

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक करीब सवा दो सौ से ज्यादा चुनावी सभाएं कर चुके हैं, वे इन दिनों अपनी कमोबेश हर चुनावी सभा मे ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्दों का जमकर उपयोग कर रहे हैं।

तेजस्वी को उनके विरोधी जवाब भी उसी अंदाज में दे रहे हैं। मंच से नेता प्रतिपक्ष कहते हैं मिजाज रखिये टनाटन, टनाटन, टनाटन, मतदान के दिन वोट डालिये खटाखट, खटाखट, खटाखट। चार जून के बाद भाजपा हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट। नौकरी मिलेगी फटाफट, फटाफट, फटाफट। दीदी के खाते में एक लाख जाएंगे सटासट, सटासट, सटासट।

अमूमन तेजस्वी अपनी हर सभा में इन शब्दों का इस्तेमाल कर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हैं। तेजस्वी यादव के इस प्रकार से हमले के बाद विरोधी भी चुप नहीं बैठते। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी जैसे नेता तेजस्वी को उनके ही अंदाज में जवाब भी देते हैं।

मांझी ने उसी अंदाज में दिया जवाब

मांझी ने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि चार जून को इनके आंसू गिरेंगे धकाधक, धकाधक, धकाधक। ईवीएम पर आरोप लगेगा फटाफट, फटाफट, फटाफट। कइयों को आएगी मिर्गी चटाचट,चटाचट, चटाचट। मांझी अकेले नेता नहीं है जो इस प्रकार से महागठबंधन पर हमलावार होते उनके जैसे कई और नेता भी हैं जो महागठबंधन पर जुबानी हमलों के लिए फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द उपयोग में ला रहे हैं।

मोदी भी नहीं रहे पीछे

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों फतेहपुर की अपनी एक चुनावी सभा मे संबोधन के दौरान कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट, खटाखट। अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट।

इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच से खटाखट,खटाखट शब्दों का उपयोग किया था। इन शब्दों का चुनाव में प्रयोग इंटरनेट मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से प्रचारित होने के बाद बढ़ा। वीडियो को अमेठी का बताया गया। इस वीडियो में एक बुजुर्ग मतदाता कह रहे हैं कि अमेठी में खटाखट खटाखट कांग्रेस को वोट पड़ेगा और स्मृति ईरानी फटाफट-फटाफट हारेंगी।

इसके बाद से बिहार की राजनीति में इन शब्दों ने काफी जोर पकड़ा हुआ है और मतदाताओं को भी फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द काफी पसंद भी आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'टोपी पहनकर लालू यादव ने मुसलमानों को...', RJD सुप्रीमो पर ये क्या बोल गए BJP नेता

ये भी पढ़ें- 'मोदी और नीतीश कुमार की...', चिलचिलाती धूप में दिखे Pawan Singh के गर्म तेवर! दे दिया ऐसा बयान

Categories: Bihar News

KK Pathak का पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, 42 हजार सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को होगा लाभ

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 2:18pm

दीनानाथ साहनी, पटना। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों में सेवानिवृत्त करीब 42 हजार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के पेंशन भुगतान की प्रक्रिया बदलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तय किया है कि जितने भी सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी है, उनके बैंक खातों में विभाग द्वारा हर माह सीधे पेंशन की राशि भेजी जाएगी।

यह नई व्यवस्था अगले माह से लागू करने की तैयारी है। वर्तमान में विश्वविद्यालयों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों को पेंशन भुगतान किया जाता है।

पेंशन पर हर माह 312 करोड़ रुपये व्यय

शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के ऊपर प्रतिमाह करीब 312 करोड़ रुपये खर्च किया जाता है। यह राशि विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को उपलब्ध करायी जाती है। फिर यह पेंशन राशि विश्वविद्यालयों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजी जाती है।

हालांकि, अब शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है कि पेंशन की राशि विश्वविद्यालयों के माध्यम से नहीं जारी किया जाएगा बल्कि सीधे लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि भेजी जाएगी।

यहां बता दें कि विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सीधे वेतन भुगतान की तैयारी की है। इस प्रस्तावित व्यवस्था के क्रियान्वयन को लेकर विभाग द्वारा हाल में विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के अफसरों को दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है।

इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा अंगीभूत महाविद्यालयों से तीस तरह की सूचनाएं ली जा रही हैं। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा है कि शिक्षकों और कर्मचारियों को सीधे वेतन भुगतान सुनिश्चित किये जाने के बाद दूसरे चरण में पेंशन भुगतान की प्रक्रिया में बदलाव लाया जाएगा।

उनके मुताबिक पहले चरण में जिस प्रक्रिया के तहत वर्तमान में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की व्यवस्था की जा रही है, इसी प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण में पेंशन भुगतान की प्रक्रिया भी बदलेगी।

ये भी पढ़ें- KK Pathak के नए फरमान से स्कूल-कॉलेजों में मची खलबली, अभिभावक और छात्र परेशान

ये भी पढ़ें- KK Pathak : सिर्फ अटेंडेंस ही नहीं... इस लापरवाही पर भी कट जाएगा शिक्षकों का वेतन, नए आदेश स्कूलों में मची खलबली

Categories: Bihar News

Bihar Politics : चुनाव के बीच रामकृपाल यादव ने लोगों से कर दी बड़ी अपील, कहा- इतना याद रखिएगा...

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 2:13pm

मृत्युंजय मानी, पटना। Bihar Politics News Hindi पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव मंगलवार की सुबह नहा-धोकर तैयार हैं। दानापुर व दियारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे।

उन्होंने कहा कि हर जगह कहते हैं, हम तो उनके सेवक हैं। हम तो सालों भर आप लोगों के ही बीच रहते हैं। जरा उनसे पूछिए कि पांच साल कहां थे? आज पूरा परिवार वोट मांगने आया है। किसी के कहने पर बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।

नौजवानों को भाई से संबोधित करते एक ही बात, सवाल देश का है

जनसंपर्क अभियान के दौरान दानापुर-खगौल रोड से विजय सिंह पथ, आनंदबाजार मुबारकपुर होते दियारा क्षेत्र के गांवों में पहुंचते हैं। कहीं चाची, कहीं चाचा कहकर हाथ जोड़ लेते हैं। नौजवानों को भाई से संबोधित करते एक ही बात, सवाल देश का है। इतना याद रखिएगा।

रामकृपाल यादव का काफिला मंगलवार की सुबह 9.30 बजे दानापुर स्थित आदमपुर गांव पुहंचता है। आदमपुर मुसहरी की महिलाओं से वोट देने की अपील करते हुए कहते हैं, बचे हुए लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए वोट दें। आरआर बिल्डिंग पहुंचकर पंपलेट सभी को पहुंचाने का आग्रह किया।

विजय सिंह पथ स्थित ओम वामिका अपार्टमेंट पहुंचे, वहां जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां से रथ पर भाजपा और जदयू नेताओं के साथ उम्मीदवार भी सवार हो गए। कार्यकर्ता आगे-आगे नारे लगा रहे थे।

ऐसी है प्लानिंग

10.35 बजे आशोपुर पहुंचे। गलियों के ऊपरी भाग में 11केवी का खुला तार रहने के कारण सवारी से उतरकर पैदल चल दिए। गांव में भ्रमण कर 11.22 बजे सरारी गुमटी के पास शहीद सत्यनारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

11.35 बजे शिवाला पर मुखिया पति सागर कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत करने को लोग खड़े थे। 12.00 बजे भगवतीपुर गांव में मतदान करने के लिए लोगों से आग्रह करते हुए उसरी चौक होते हुए 12.40 बजे जमसौत पहुंचते हैं। सड़क निर्माण के कारण रूट में बदलाव करना पड़ा।

मुख्य सड़क से नरगदा होते हुए आनंदबाजार मुबारकपुर दोपहर 1.30 बजे पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। गंगा में पीपापुल पार कर दियारा क्षेत्र के गांवों में भ्रमण की तैयारी हुई और काफिला निकल गया। जगह-जगह मंदिरों में माथा टेकते रहे।

अकलूचक में जदयू का झंडा लिए वंचित समाज की महिलाओं ने स्वागत किया। इस बस्ती में पानी निकासी की समस्या सुनने के बाद रामकृपाल ने चार जून के बाद समाधान का आश्वासन दिया। संपर्क करते-करते शाम ढल जाती है। काफिला रात में भी दूसरे गांवों के लिए निकल रहा है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak जी! स्कूलों में बच्चे झेल रहे भीषण गर्मी की मार, अब इस जिले में भी छात्राएं हुईं बेहोश

Odisha News : जेल में बंद BJP विधायक प्रशांत जगदेव की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में कराए गए एडमिट

Categories: Bihar News

Land For Jobs Scam: लालू और राबड़ी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI को दिया ये आदेश

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 2:11pm

डिजिटल डेस्क, पटना/नई दिल्ली। Land For Jobs Scam लालू यादव और राबड़ी देवी से जुड़े जमीन के बदले नौकरी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने सीबीआई को कन्क्लूडिंग चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय दिया है। मामले में अगली सुनवाई सात जून को होगी।

ये है पूरा मामला

यह आरोप लगाया गया है कि 2004-2009 की अवधि के दौरान तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री (लालू यादव) ने ग्रुप डी पद पर अलग-अलग पदों पर नियुक्ति के बदले में अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भूमि संपत्ति के हस्तांतरण के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त किया था।

यह भी आरोप लगाया गया कि जोनल रेलवे में स्थानापन्न की ऐसी नियुक्तियों के लिए कोई विज्ञापन या कोई सार्वजनिक सूचना जारी नहीं की गई थी, फिर भी जो नियुक्त व्यक्ति पटना के निवासी थे, उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में स्थानापन्न के रूप में नियुक्त किया गया था।

नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है।

Categories: Bihar News

Most Wanted Criminal : पटना जिले का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अरेस्ट, रंगदारी से परेशान थे दुकानदार; STF के हत्थे चढ़ा

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 12:03pm

संवाद सूत्र, नौबतपुर (पटना)। Bihar Crime News एसटीएफ की टीम और नौबतपुर पुलिस ने विशेष जांच के दौरान मंगलवार की सुबह चिरौरा के पास एक लाख के इनामी बदमाश किशन को उसके दोस्त विक्कू कुमार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों नौबतपुर के रहने वाले हैं।

दोनों बदमाशों के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, चार हजार नकद, 10 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन मोबाइल, चेन बरामद की गई। किशन कुमार के विरुद्ध नौबतपुर थाने में 11 आपराधिक मामले और विक्रम थाना में एक मामला दर्ज है। रंगदारी और हत्या की कई घटना में वह शामिल रहा।

बाजार के आधे से ज्यादा दुकानदारों से वह रंगदारी वसूलता था। इससे पूर्व पुलिस ने उसे जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी से नौबतपुर के व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है।

धनरुआ में एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हमला करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

सोमवार की देर शाम दोलता गांव में एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हमला करने वाला एक व्यक्ति प्रकाश कुमार उर्फ विकास को धनरुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

थानेदार ललित विजय ने बताया कि विकास ने एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हमला कर चालक के साथ मारपीट करने का आरोप था,अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है।

बता दें एनडीए के प्रचार गाड़ी पर 25 अज्ञात लोगों ने हमला कर चालक के साथ मारपीट किया था।अन्य शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics में मछली के बाद अब मटन की एंट्री, तेजस्वी ने यूं किया स्वागत तो राहुल बोले- मैं और मेरी बहन...

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने फिर PM का नाम लेकर कह दी ऐसी बात, बिहार में मचा सियासी बवाल; कहा- म से मछली...

Categories: Bihar News

Bihar Politics में मछली के बाद अब मटन की एंट्री, तेजस्वी ने यूं किया स्वागत तो राहुल बोले- मैं और मेरी बहन...

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 11:39am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार में चार जनसभाएं की और उनमें चार संदेश दिए। इस बार बहुत अधिक आलोचना-अवहेलना से परे राहुल ने साफगोई से अपनी बातें की। वादे गिनाए तो उसे पूरा करने का आधार भी बताया। यह भी कि ये चुनावी वादे नहीं, बल्कि जन-अपेक्षाएं हैं।

भारत जोड़ो यात्रा व न्याय यात्रा के दौरान जन-संवाद में जो अपेक्षाएं जताई गईं, उन्हें ही पांच न्याय व पांच गारंटियों के रूप में संकलित किया गया है। वहीं, सभा के बाद उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के साथ लंच किया। इस दौरान, उन्होंने मटन का स्वाद चखा। 

मटन का स्वाद लेने के बाद राहुल ने क्या कहा? 

इसके बाद, मटन का स्वाद चखने के बाद तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने जब कहा कि राहुल जी दो बार मटन खा चुके हैं तो इसका जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि अब हमें खिलाना पड़ेगा। अब मेरी बारी है, मैं और मेरी बहन इन्हें निमंत्रण देंगे।

बता दें कि लंच के दौरान तेजस्वी, मीसा और राहुल ने देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा की। इस दौरान, तीनों ने तमाम मुद्दों पर भाजपा को घेरा।

भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनता पस्त कर रही है। Video Courtesy- @RahulGandhi Ji pic.twitter.com/qenxaZIRvd

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 28, 2024 27 मई को बिहार में तीन जनसभाएं हुईं

गौरतलब है कि 20 अप्रैल को भागलपुर की पहली जनसभा के बाद राहुल की तीन जनसभाएं 27 मई को हुईं। ये चारों जनसभाएं उन संसदीय क्षेत्रों में हुईं, जो कांग्रेस व सहयोगी दलों के लिए अर्से से अभेद्य रहे हैं।

ऐसे क्षेत्रों में भी चुनावी सभाएं कर राहुल ने संघर्ष के लिए साहस का परिचय दिया। जीत-हार का निर्णय जनता का, लेकिन राहुल ने उन क्षेत्रों में सुसुप्त पड़े समर्थकों को भविष्य की राजनीतिक संभावना के प्रति चैतन्य कर दिया। 

यह भी पढ़ें-

आमने-सामने बैठे आलमगीर और IAS मनीष रंजन, फिर शुरू हुआ सवालों का सिलसिला; ED ने ऐसे समझा कमीशन का पूरा खेल

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने फिर PM का नाम लेकर कह दी ऐसी बात, बिहार में मचा सियासी बवाल; कहा- म से मछली...

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने फिर PM का नाम लेकर कह दी ऐसी बात, बिहार में मचा सियासी बवाल; कहा- म से मछली...

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 10:41am

जागरण टीम, बक्सर/सासाराम। Bihar Politics News राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मंगलवार की जनसभाओं में पूरे रौब में दिखे। कहा कि माहौल है टनाटन, भाजपा हो गई सफाचट। महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये मिलेंगे खटाखट, एक करोड़ नौकरियां देंगे फटाफट, आईएनडीआई गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक।

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनका भाषण अब कोई नहीं सुनना चाहता है। वे जब भी बिहार आते हैं, खाली म म...का उपयोग करते हैं। उनका एजेंडा है म से मछली, म से मटन, म से मंगलसूत्र, म से मंदिर, म से मस्जिद, लेकिन म से महंगाई भूल जाते हैं।

क्या बोले तेजस्वी यादव?

वह बक्सर क्षेत्र के डुमरांव व दावथ में राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह तथा सासाराम क्षेत्र के हाटा स्थित श्रीश्री 108 हाई स्कूल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज राम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, नरेन्द्र मोदी तेजस्वी को जेल भेजने की बात करते हैं। मालूम है क्यों- मेरा कसूर बस इतना ही है कि गरीबों की आवाज उठाई।

चुनौतीपूर्ण लहजे में कहा कि जब हमार बाबूजी ना डेरईले, त बेटा डेराई हो...। उन्होंने कहा कि हमने 17 माह में पांच लाख लोगों को नौकरी दी। बीच में चाचा पलट गए नहीं तो आठ लाख लोगों को नौकरी देते। नरेन्द्र मोदी 75 साल का होकर पांच साल और मांग रहे हैं, जबकि नौजवानों के लिए लाए हैं अग्निवीर योजना।

उन्होंने कहा कि नौजवानों को 18 साल में ज्वाइनिंग और 22 साल में रिटायरमेंट दे देंगे। 22 साल में रिटायरमेंट के बाद नौजवान क्या करेंगे। इस बात पर उपस्थित युवाओं ने झंडा लहराकर और हाथ हिलाकर समर्थन किया। पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव व वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी सभा को संबोधित किया।

टेंट के पोल में टकराया तेजस्वी के हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा, हादसा टला

Bihar News चैनपुर प्रखंड की हाटा नगर पंचायत में श्रीश्री 108 हाई स्कूल के मैदान की जनसभा में पहुंचे तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी व तेज प्रताप यादव का हेलिकाप्टर का पिछला हिस्सा दर्शक दीर्घा के टेंट के पोल से टकरा गया। फिर भी पायलट ने सूझ बूझ से हेलिकाप्टर को सुरक्षित उतार लिया।

हाई स्कूल के मैदान में तीन तरफ से टेंट लगा था। एक तरफ हेलीपैड बना था। हेलीपैड पर हेलीकाप्टर उतारने के दौरान लगभग 50 मीटर पीछे खड़े टेंट के लोहे के पोल में हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा टकरा गया। इससे पाइप दूसरी ओर लटक गया।

शुक्र रहा कि टकराने के बाद हेलिकॉप्टर थोड़ा आगे बढ़ गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हेलिकाप्टर के डैने के कारण उस समय उड़ रही तेज धूल के कारण लोगों को ये बात समझ में नहीं आई।

यह भी पढ़ें-

रांची-बनारस वंदे भारत में TTE के बदले तेवर, महिला यात्री के बगल में बैठ करने लगा छेड़खानी; अब होगी कार्रवाई

Heat Wave : गर्मी से एक ही स्कूल के दो दर्जन बच्चे बेहोश, लोगों का फूटा गुस्सा; KK Pathak के खिलाफ खोला मोर्चा

Categories: Bihar News

Patna Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, चालक की मौत; 14 यात्री जख्मी

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 9:46am

जागरण संवाददाता, बिक्रम। पटना जिले के बिक्रम में बस और ट्रक के बीच भीषण हो गई। इस हादसे में 14 यात्री घायल हो गए हैं। बस में फंसे हुए चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर थी। अब सूचना मिल रही है चालक की मौत हो गई है।

प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बिक्रम पीएचसी से चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया है। घटना के बाद जाम में कई वाहन फंस गए हैं। दोनों वाहन को किनारे करा पुलिस ने परिचालन शुरु कराया। बिक्रम थाना के गोरखरी मोड़ के समीप एनएच 139 पर हादसा हुआ है। 

खबर पर अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें-

Jharkhand News : थानेदार या जल्लाद! युवक को लाठियों से खूब पीटा, थूक भी चटाया; झारखंड की रूह कंपा देने वाली घटना

Ranchi में मतगणना के लिए जमकर हो रही तैयारी, काउंटिंग के लिए लगाए जाएंगे 139 टेबल; 700 कर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Categories: Bihar News

Patna News : पटना में इसलिए हुई छात्र की हत्या, पुलिस के सामने आरोपी ने उगला सच; 30 मई तक बंद रहेगा पटना विवि

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 9:02am

जागरण संवाददाता, पटना। पटना लॉ कालेज में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज (22) की पीटकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपित चंदन यादव (अमहारा, बिहटा) को एसआइटी ने गिरफ्तार कर लिया। वह पटना विश्वविद्यालय के जैक्सन छात्रावास में रहता था। उसने हत्या में संलिप्त आठ और साथियों के नाम बताए हैं।

जिनकी तलाश मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बेगूसराय और नालंदा जिलों में की जा रही है। गिरफ्तार चंदन ने पुलिस को हत्या का कारण गत वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर मिलर स्कूल ग्राउंड में डांडिया नाइट्स के दौरान मारपीट का प्रतिशोध बताया। इधर, मंगलवार को साथी की हत्या के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतर गए।

कारगिल चौक पर टायर आदि जलाकर वाहनों का आवागमन रोक दिया। सूचना मिलते ही गांधी मैदान और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों को उठाने की कोशिश की तो वे पुलिस से भिड़ गए।

दोनों ओर से धक्का-मुक्की होने लगी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। मौके से आधा दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया। उन्हें देर शाम निजी मुचलके पर मुक्त कर दिया गया।

पहले भी जेल जा चुका है चंदन

सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी ने बताया कि चंदन समेत अन्य आरोपितों का आपराधिक इतिहास रहा है। सभी पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। चंदन के पिता जितेंद्र यादव जमीन की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। वह दो भाइयों में बड़ा है। उसका छोटा भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है।

उसके दादा दीपा यादव परिवार के साथ खगौल सरारी में घर बनाकर रहने लगे थे। उसने बताया कि डांडिया नाइट्स में वह दोस्तों के साथ गया था। वहां एंट्री को लेकर हर्ष से झड़प हो गई थी। कार्यक्रम में रहे बाउंसर ने चंदन और उसके दोस्तों की पिटाई कर दी थी।

हर्ष ने पुलिस बुला ली थी, इस कारण चंदन और उसके दोस्तों को वहां से भागना पड़ा था। उनकी काफी किरकिरी हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए वे सही मौके का इंतजार कर रहे थे।

घात लगाकर कर रहे थे इंतजार

चंदन और उसके साथियों ने लॉ कालेज की अच्छी तरह रेकी कर ली थी। सोमवार की दोपहर गर्मी का फायदा उठा कर वे लोग चेहरा ढंक कर कालेज के पास आ गए थे। हाथ में रखे स्टंप और डंडे भी छिपा कर रख दिए थे। चूंकि, परीक्षा के कारण छात्रों की आवाजाही हो रही थी। इस कारण किसी का ध्यान आरोपितों की ओर नहीं गया।

आशंका है कि परीक्षा के दौरान हर्ष को हमलावरों के मंसूबे की जानकारी मिल गई थी। उसने 20 मिनट पहले ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिख कर वीक्षक को कापी दे दी और बाहर निकल गए। उन्हें बाइक की तरफ बढ़ता देख कर हमलावर झुंड बना कर कालेज परिसर में घुसे और ताबड़तोड़ वार करने लगे।

अचानक हुए हमले से हर्ष ने सुध-बुध खो दिया। अचेत होकर गिर पड़ा, इसके बाद हमलावरों ने ईंट-पत्थर से उनका सीना कूच डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ बाइक से फरार हो गए तो कुछ पैदल आगे जाकर आटो से भाग निकले।

दोस्तों से पूछताछ में आया चंदन का नाम

पुलिस राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और डांडिया नाइट्स का विवाद, दोनों ही मामलों पर पड़ताल कर रही थी। हर्ष के करीबी दोस्तों से आयोजन से जुड़े विवाद के बारे में पूरी जानकारी ली गई तो उसमें चंदन का नाम सामने आया।

चंदन की मोबाइल लोकेशन खंगाली गई, जिससे कुछ नंबर मिले। सभी की लोकेशन जैक्सन और ला कालेज के पास मिली थी। इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया। अन्य आरोपित भाग कर पटना से बाहर चले गए, जबकि चंदन बिहटा चला गया था। बताया जाता है कि चंदन भी एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार कर रहा था।

30 तक बंद रहेंगे पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय और कॉलेज

परीक्षा केंद्र पर पटना विश्वविद्यालय के बीएन कालेज के छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले को लेकर छात्रों में आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 मई तक मुख्यालय और कालेजों को बंद कर दिया है। इस बाबत कुलसचिव डा खगेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी।

छात्र कल्याण दिन प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय मुख्यालय पर आंदोलित छात्रों के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के मद्देनजर विश्वविद्यालय के छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के सभी इकाइयों एवं मुख्यालय को 30 मई तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान सभी गतिविधियां बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें-

Ranchi में मतगणना के लिए जमकर हो रही तैयारी, काउंटिंग के लिए लगाए जाएंगे 139 टेबल; 700 कर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Jamui News : बिहार के जमुई में गर्भवती की मौत के बाद हंगामा, डॉक्टर को पीटने के बाद लोगों ने क्लिनिक को भी कर दिया बर्बाद

Categories: Bihar News

Bihar Weather : बिहार में तूफान रेमल पड़ा कमजोर, 43 डिग्री पार पहुंचा पटना का पारा; आज इन पांच जिलों में लू की चेतावनी

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 7:52am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Update बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान रेमल के कमजोर पड़ने के साथ प्रदेश के तापमान में वृद्धि होने के साथ मौसम शुष्क बना हुआ है। पूर्वी व उत्तरी भागों में गरज वाले बादल बनने के साथ इन जगहों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है, जबकि राजधानी समेत शेष भागों का मौसम शुष्क बना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बुधवार को पटना समेत दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। पांच जिलों के बक्सर, औरंगाबाद, गया, भभुआ एवं रोहतास में उष्ण लहर हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया।

सात जिलों के सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद एवं नवादा में गर्म रात्रि रहने की संभावना है। मंगलवार को वाल्मीकि नगर, गोपालगंज, मोतिहारी, मधुबनी को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पांच डिग्री बढ़ा पटना का पारा

मंगलवार को पटना के अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री वृद्धि के साथ 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सीजन का पटना का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसके पूर्व 18 मई को पटना का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

47.7 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में (हीट वेव) लू का प्रभाव बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 42.4 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।

पश्चिम चंपारण के अलग-अलग हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई। गोपालगंज के कुचायकोट में 14.6 मिमी, बक्सर व रोहतास में हल्की वर्षा 2.2 मिमी दर्ज हुई। पटना व आसपास इलाकों में सूर्य के तल्ख तेवर व गर्म हवा के कारण लोग परेशान रहे।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि शहर वृद्धि तापमान

पटना में 5 डिग्री बढ़कर 42.8 डिग्री 

गया में  6.8 डिग्री बढ़कर 46.8 डिग्री

भागलपुर में 2.2 डिग्री बढ़कर 39.0 डिग्री 

मुजफ्फरपुर में 0.9 डिग्री बढ़कर 36.4 डिग्री

छपरा में 1.4 डिग्री बढ़कर 41.0 डिग्री

डेहरी में 6.6 डिग्री बढ़कर 47.0 डिग्री

शेखपुरा में 5.7 डिग्री बढ़कर 42.9 डिग्री

बक्सर में 7.8 डिग्री बढ़कर 46.4 डिग्री 

औरंगाबाद में 9.3 डिग्री बढ़कर 47.7 डिग्री

राजगीर में 6.8 डिग्री बढ़कर 44.1 डिग्री

(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें- 

Jharkhand Weather Update : झारखंड में सूरज के तेवर गर्म, 17 जिलों का तापमान 40 के पार; यलो अलर्ट जारी

स्वर्ण जयंती-कोसी एक्सप्रेस समेत 36 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, रेलवे ने जारी की नई समय सारिणी

Categories: Bihar News

Bihar News: पटना-गया रेलखंड पर जटडुमरी रेलवे स्टेशन बनेगा जंक्शन, रेल लाइन पास; यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Dainik Jagran - May 29, 2024 - 12:44am

जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरूण प्रकाश ने मंगलवार को दानापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक ने यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म, डिस्प्ले बोर्ड, कैटरिंग स्टाल, पैदल ऊपरगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया।

पटना-गया रेलखंड के नवनिर्मित जटडुमरी स्टेशन का निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि इसी स्टेशन से नेउरा-दनियावां व पटना-गया रेललाइन पास कर रही है। जटडुमरी स्टेशन जंक्शन के रूप में विकसित किया गया है। यहां उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी क्रम में महाप्रबंधक तारेगना और जहानाबाद स्टेशन भी गए जहां उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, प्रतीक्षालय सहित यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने पटना-गया रेलखंड के स्टेशनों पर जारी रेल विकास से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने तारेगना, जहानाबाद स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जारी स्टेशन पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ नियत समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

इसके बाद महाप्रबंधक द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के इसमाइलपुर और रफीगंज स्टेशन का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, रिले रूम, पैनल रूम के साथ-साथ यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा गया-अनुग्रह नारायण रोड रेल खंड पर टक्कररोधी स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘‘कवच‘‘ की स्थापना हेतु रफीगंज स्टेशन के रिले रूम में लगे ‘‘कवच‘‘ प्रणाली से संबंधित उपकरणों का निरीक्षण किया गया। विदित हो कि ‘‘कवच‘‘ एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है जो ट्रेनों को सुरक्षा और स्वचालित ब्रेक सिस्टम प्रदान कराती है। निरीक्षण में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता अपने-अपने क्षेत्राधिकार में महाप्रबंधक के साथ उपस्थित थे ।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar