Bihar News

नेपाल और यूपी की सीमा पर अलर्ट, SSB के जवानों को किया गया तैनात

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 7:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में आठ सीटों पर शनिवार को एक साथ वोट डाले जाएंगे। इनमें आधा दर्जन सीटें नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटी हैं। इसको लेकर नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

इस चरण में 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को लगाया गया है। इसके अलावा 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। छपरा में हुई चुनावी हिंसा के बाद महाराजगंज में विशेष चौकसी बरती जा रही है।

पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, छठे चरण के चुनाव में भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। अभी तक पहले चरण में चार जबकि अन्य चार चरणों में पांच-पांच सीटों पर एक साथ मतदान हुआ है। इस बार पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती इसलिए भी अधिक है क्योंकि लगभग दोगुने क्षेत्र में एक साथ मतदान हो रहा है।

वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण और शिवहर लोकसभा सीट की सीमा जहां नेपाल से सटी है, वहीं वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से सीमा साझा करते हैं।

वैशाली और पूर्वी चंपारण में भी होगा मतदान

इसके अलावा वैशाली और पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होना है। नेपाल की सीमा पर एसएसबी के जवानों को लगाया गया है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्ती की जा रही है। इसके अलावा मतदान को लेकर अतिरिक्त अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्ट भी बनाकर वाहनों की विशेष जांच की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा बलों को सेटेलाइट फोन, बम निरोधक दस्ता और वायरलेस सेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी फिर होंगे एक? बिहार CM ने BJP कैंडिडेट के सामने कर दिया बड़ा एलान; सियासत तेज

ये भी पढ़ें- Pawan Singh: पहले पवन सिंह BJP से आउट, अब ऐसे नेताओं को भी मिल गई चेतावनी!

Categories: Bihar News

Gold Silver Price In Patna: चांदी की तेजी को विराम, धराशायी हुए दाम; सोना भी हुआ सस्ता

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 6:17pm

जागरण संवाददाता, पटना। Gold Silver Latest Price वैश्विक बाजार के चालक पर सर्वोच्च शिखर पर पहुंची चांदी की चमक गुरुवार को धराशायी हो गई। स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में चांदी की चमक को विराम लगा। चांदी 1900 रुपये प्रति किलो प्रति की जोरदार गिरावट के बाद 88,600 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई।

एक दिन पहले खामोश हुए सोना ने भी 800 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत दी। सोना में मिली राहत के बाद सोना विठूर 72,800 रुपये व 22 कैरेट 72,650 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गई।

धातुओं में मिली राहत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार में निवेशक की रुझान में आई चंचलता और बिकवाली का प्रभाव मान रहे हैं। स्थिति चाहे जो भी हो शादी- विवाह के मौसम पर लगे विराम के कारण से ग्राहकी मांग घटने से धातुओं में और राहत मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी फिर होंगे एक? बिहार CM ने BJP कैंडिडेट के सामने कर दिया बड़ा एलान; सियासत तेज

वहीं, धातुओं की उड़ान से खरीदार हाथ खींच खरीदारी कर रहे हैं। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई देने लगा है। बाजार में धातुओं की तेजी से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़नेवालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद है। धातुओं की उड़ान से हाथ खींच खरीद कर लोगों की खरीदारी राहत से बढ़ सकती है। खासतौर पर चांदी में कारखानेदार की मांग आ सकती है। धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में धातुओ में मिली राहत से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालो और कारखानेदारो की खरीदारी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Balu Ghat Tender: 82 बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए विभाग ने निकाली निविदा, 27 जून को लगेगी बोली

Categories: Bihar News

KK Pathak: 'केके पाठक तो नीतीश कुमार के...', कांग्रेस नेता का बड़ा दावा; 2020 के चुनाव से जोड़ा लिंक

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 4:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Congress On KK Pathak शिक्षकों को विद्यालयों में 05:45 बजे प्रात:काल उपस्थिति देनी है। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बयान जारी कर इसे शिक्षकों का प्रताड़ित करने वाला आदेश बता रहे।

उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोहरा मात्र हैं। उन्हीं के शह पर वे उलूल-जुलूल निर्देश दे रहे। 2020 के विधानसभा चुनाव की टीस मुख्यमंत्री के मन में आज तक है और वे शिक्षकों को अब भी अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर देख रहे हैं।

इस आदेश को उन्होंने शिक्षकों के मानवाधिकार का हनन बताया है। इसी के साथ उन्होंने आग्रह किया है कि शिक्षकों से केवल रचनात्मक कार्य ही लिया जाए।

छपरा के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस की युवा इकाई

छपरा में चुनावी हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने कहा कि उस घटना से लोकतंत्र कलंकित हुआ है। उनका आरोप है कि भाजपा समर्थकों द्वारा जातीयता में राजद कार्यकर्ताओं पर फायरिंग की गई। उस घटना ने बिहार में सुशासन की पोल खोल कर रख दी है। चुनाव आयोग का चुप्पी भी अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही है।

कांग्रेस ने छपरा के पुलिस अधीक्षक से आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी और स्पीडी ट्रायल की मांग की है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घटनास्थल पर जाकर अमन-चैन की अपील कर रहे। युवा कांग्रेस की टीम यथाशीघ्र पीड़ित परिवारों से मिलेगी और उनको न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करेगी।

ये भी पढ़ें- KK Pathak के आदेश को ठेंगा! स्कूलों में अभी भी जारी है शिक्षकों का प्रतिनियोजन

ये भी पढ़ें- 'एक्शन मैन' KK Pathak का एक और आदेश, विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम; वरना...

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में 12 हजार वाहनों को नोटिस, 27 मई से करना होगा ये काम; तुरंत पढ़ लें पूरी डिटेल

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 3:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। जिला परिवहन कोषांग ने 12 हजार वाहनों को चुनाव कार्य के लिए जमा करने का नोटिस जारी कर दिया है। 27 मई से वाहनों को जमा करना है। गांधी मैदान में पूर्ण रूप से वाहन कोषांग कार्य करने लगेगा। पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के लिए चार हजार वाहनों की जरूरत है।

जिला कोषांग वाहनों की जरूरतों का आकलन रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सौंप दिया है। वाहन कोषांग बुधवार को पटना से बाहर फोर्स भेजने के लिए 100 बसों को जब्त करेगा। 250 वाहन जब्त करके चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो पेट्रोल पंप

जब्त वाहनों के ईंधन भराने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो पेट्रोल पंपों का चयन कर लिया गया है। यहां सभी वाहन ईंधन भराएंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश ने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र में 12 विधानसभा क्षेत्र है। 24 पेट्रोल पंप का चयन हो गया है।

आवश्यकता से अधिक को नोटिस

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आवश्यकता से अधिक वाहन मालिकों को नोटिस देकर वाहन जमा करने का निर्देश दिया गया है। वाहन जमा नहीं करने पर कार्रवाई होगी। वाहन भी जब्त किए जाएंगे। चुनाव कार्य के लिए वाहन देना अनिवार्य है।

गांधी मैदान में रखे जाएंगे वाहन

गांधी मैदान में वाहनों को रखा जाएगा। यहां से चुनाव कार्य के लिए रवाना किया जाएगा। चालकों को ठहरने और मनोरंजन की व्यवस्था की गई।

वाहन पकड़े जाने में ओनर दें अपना खाता

चुनाव कार्य के लिए वाहन पकड़े जाने पर वाहन मालिक को अपना बैंक खाता देना है। लॉगबुक बनेगा और सीधे राशि का भुगतान होगा। जिला परिवहन पदाधिकारी का कहना है कि जब्त वाहनों के राशि का भुगतान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Bijli Deferment Charges: डिफरमेंट चार्ज कटने से उपभोक्ता परेशान, विभाग नहीं दे रहा जवाब

ये भी पढ़ें- CSIR UGC NET 2024: आगे बढ़ी सीएसआईआर यूजीसी नेट के आवेदन की आखिरी तारीख, इस वेबसाइट पर आज ही करें आवेदन

Categories: Bihar News

Patna News: पति को ढूंढने निकली महिला के साथ दोस्तों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 3:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पति को ढूंढने में मदद के नाम पर बचपन के दोस्त ने पीड़िता के साथ मारपीट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

पीड़िता के बयान पर पुलिस दानिश और राजा नाम के दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन कर रही है। पीड़िता बेगूसराय की रहने वाली है। वह पति संग पटना सिटी स्थित अपने मामा के घर आई थी।

इधर, गांधी मैदान थानेदार ने बताया कि पीड़िता द्वारा बस इतना बताया गया कि गांधी मैदान के आसपास घटना को अंजाम दिया गया। घटनास्थल का पता लगाया जा रहा है। दोनों आरोपितों की तलाश की जा रही है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 19 मई को पति संग पटना सिटी आई थी। 20 मई को पटना सिटी स्थित मामा के घर उसके पति ने कहा कि कुछ देर में बाहर से आता हूं। उसे लगा कि वह उसे छोड़कर चला गया है।

फोन करने पर पता चला कि वह गांधी मैदान की तरफ है। वह उनकी खोज में गांधी मैदान की तरफ जाने के लिए सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी बीच उसके दोनों दोस्त मिल गए। उसने उन्हें पूरी बात बताई। तब दोनों दोस्तों ने पति को ढूंढने में मदद के नाम पर उसे ऑटो से लेकर गांधी मैदान की तरफ लेकर आए।

एक दोस्त ऑटो में बैठा रहा और दूसरा महिला को साथ लेकर एक कमरे में गया। वहां उसके साथ गलत किया और मारपीट करने लगा। मारपीट से वह बेहोश हो गई। होश आने पर पीड़िता उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उसे धमकी दिए थे कि इस बात की जानकारी किसी हो हुई, तो वह उसके पति को बता देंगे। पुलिस उसे उपचार के लिए पीएमसीएच ले गई। इसके बाद उसने दुष्कर्म की बात बताई। पुलिस दोनों आरोपितों और घटनास्थल के बारे में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें: 36 साल से मालखाने में कैद हैं भगवान राधा-कृष्ण, अब रिहाई की जगी आस; SSP ने गठित की टीम

Sand Mining : अवैध खनन को लेकर कई प्रतिबंधित बालू घाटों पर हुई छापामारी, पुलिस को ऐसे चकमा देकर भाग जाते हैं तस्कर

Categories: Bihar News

CSIR UGC NET 2024: आगे बढ़ी सीएसआईआर यूजीसी नेट के आवेदन की आखिरी तारीख, इस वेबसाइट पर आज ही करें आवेदन

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 3:07pm

जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (CSIR-UGC) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 मई (रात 11.50 बजे) बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 21 मई थी। इसी अवधि तक निर्धारित परीक्षा शुल्क भी भरना होगा। इसके बाद उम्मीदवार 29 से 31 मई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे। अभ्यर्थी csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा 25, 26 और 27 जून को आनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों है। परीक्षा की अवधि 180 मिनट है। पेपर में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे।

परीक्षा में पांच पेपर रसायन विज्ञान, पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान शामिल है।

सीएसआइआर-यूजीसी नेट परीक्षा जून-2024 जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पुरस्कार और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्रता निर्धारित करेगा। इसके साथ ही यूजीसी नेट जो 83 विषयों के लिए होगा उसके आवेदन में अभ्यर्थी 23 मई तक सुधार कर सकते हैं।

सीबीएसई ने कक्षा नौवीं के पाठ्यक्रम में किया बदलाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने की कक्षा नौवीं के आप्शनल विषय में बदलाव किया है। कक्षा नौवीं में एआइ विषय में तीन नये चैप्टर्स को जोड़ा गया है। कक्षा नौवीं में पांच कोर विषय के अलावा विद्यार्थियों को एक इलेक्टिव विषय भी रखना होता है।

किसी लैंग्वेज विषय में स्कोर कम हो और आप्शनल विषय में अंक अधिक हो तो आप्शनल विषय का अंक जोड़ दिया जाता है। स्किल विषय को भी आप्शनल विषय में रखा जा सकता है।

नौवीं के विद्यार्थी अब कोर विषय गणित, विज्ञान, सोशल साइंस और दो लैंग्वेज विषय के अलावा तीसरा स्किल बेस्ड आप्शनल विषय चुन सकेंगे। यह व्यवस्था नए सत्र 2024-25 से लागू होगी।

इससे विद्यार्थी के अगर कोर विषय में अंक कम आते हैं और स्किल विषय में अंक अधिक आते हैं तो फाइनल रिजल्ट स्किल विषय में मिले अंक आधार पर तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!

'एक्शन मैन' KK Pathak का एक और आदेश, विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम; वरना...

Categories: Bihar News

Bihar EV Charging Stations: 300 से अधिक जगहों पर ईवी चार्जिंग सुविधा उपलब्ध, एक हजार का लक्ष्य

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 2:16pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar EV Charging Station इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए राज्य में चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राज्य में अगले एक साल में एक हजार चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। वर्तमान में करीब 300 चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध करने का दावा परिवहन विभाग ने किया है।

ईवी चार्जिंग स्टेशनों को लेकर बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकारी, गैर सरकारी स्टेक होल्डर्स विभाग के प्रतिनिधि, तेल कंपनी, ईवी डीलर्स और दूसरे राज्यों से आए चार्जिंग इंफ्रा संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

विभिन्न स्टेक होल्डर्स और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का आश्वासन दिया। नीति आयोग के सलाहकार सुधेन्दु ज्योति सिन्हा ने कहा कि बिहार में एक साल में 1000 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक निश्चित दूरी पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, ताकि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ईवी उपयोगकर्ताओं को कोई असुविधा न हो। इसकी जानकारी गूगल मैप से भी ली जा सकेगी।

इसके साथ ही शहर के विभिन्न मार्गों, पेट्रोल पंपों, बस टर्मिनल, बस डिपो, स्कूल-कॉलेज इत्यादि जगहों पर भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। वर्तमान में राज्य के विभिन्न पेट्रोल पंप और अन्य जगहों पर 300 से अधिक ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।

सभी पुलों के नीचे खाली जगह पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के सभी पुलों के नीचे की खाली जगह में चार्जिंग लगाने के लिए पटना नगर निगम को प्राधिकृत किया गया। पटना नगर आयुक्त को इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है कि नगर निगम द्वारा अपने स्तर से भी पटना के महत्वपूर्ण जगहों को पार्किंग के लिए चिह्नित करते हुए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की कार्रवाई करे।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति, 2023 को अधिसूचित किया गया है। इस नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को सुगमता से चार्जिंग सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए राज्य में अधिक से अधिक चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जानी है।

चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना पर अनुदान दिए जाने का प्रविधान किया गया है। मौके पर पटना नगर निगम आयुक्त अनिमेष पराशर, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav ने लोकसभा चुनाव के बीच बनाया नया रिकॉर्ड, PM Modi और Nitish Kumar से थी टक्कर!

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं...', लोकसभा चुनाव के बीच मांझी ने रख दी बड़ी डिमांड

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav ने लोकसभा चुनाव के बीच बनाया नया रिकॉर्ड, PM Modi और Nitish Kumar से थी टक्कर!

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 2:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav News चुनावों की लंबी प्रक्रिया करीब-करीब पटाक्षेप की ओर बढ़ रही है। 25 मई को छठे और एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद करीब तीन महीने लंबा चला चुनाव समाप्त हो जाएगा। बिहार के मतदाताओं ने इस चुनाव में कई नई चीजें महसूस की।

लोगों ने प्रधानमंत्री को करीब से देखा, सुना तो वहीं एक लंबे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी रू-ब-रू हुए। वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने भी अपनी तमाम शारीरिक परेशानियों के बीच दो सौ से अधिक चुनावी सभाएं करने का रिकॉर्ड भी बनाया।

मैदान में पीएम, सीएम समेत बड़े नेता, दूसरी ओर तेजस्वी अकेले

बिहार के नेता प्रतिपक्ष ने चार अप्रैल से अपना चुनावी अभियान शुरू किया था। एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर तेजस्वी यादव और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी लगातार बिहार के प्रत्येक जिले के एक-एक प्रखंड और पंचायत में पहुंचे और चुनावी रैलियां, सभाएं कर अपने मतदाताओं से संवाद बनाया और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया।

चुनाव मैदान पर उनके सामने एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा जैसे राजनीति के दिग्गजों ने मोर्चा संभाला हुआ था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी जैसे दिग्गजों मैदान में डटे रहे। लेकिन, दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल रखा था।

कमर और रीढ़ दर्द के बाद भी नहीं रोकी कोई चुनावी सभा

सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव का प्रचार शुरू होने के कुछ समय के बाद ही नेता प्रतिपक्ष को कमर और रीढ़ के दर्द ने परेशान करना शुरू कर दिया। लेकिन, वे रुके नहीं। खुद एक दिन अस्पताल पहुंचे, एमआरआइ कराने के बाद शारीरिक दिक्कतों को समझा और कमर में मेडिकल बेल्ट पहन प्रचार में जुटे रहे।

सहयोगियों का सहारा लेकर हेलीकाप्टर से बाहर आते, मंच तक सहारा लेकर पहुंचते और कुर्सी पर बैठ सभा को संबोधित करते रहे। इसी अवस्था में प्रत्येक दिन वे चार से सात तक चुनावी सभाएं करते रहे। करीब 50 दिनों की अवधि में तेजस्वी यादव ने दो सौ पांच रिकार्ड सभाएं की।

गुरुवार को तेजस्वी और सहनी ने काटा केक, मनाई खुशी

गुरुवार को तेजस्वी एक बार फिर मुकेश सहनी के साथ चुनावी सभाओं के लिए निकले। गुरुवार को उनकी छह सभाएं होनी है। इससे पहले हेलीकॉप्टर में बैठे तेजस्वी को सहनी ने दो सौ सभाएं पूरी होने की याद दिलाई और कहा कि इस मौके पर वे खुशी मनाना चाहते हैं। सहनी तेजस्वी के लिए केक लेकर आए थे। इस केक को दोनों नेताओं ने काटा और खुशियां मनाई।

इस दौरान तेजस्वी ने कहा जनता ने उन्हें अपार प्यार और समर्थन दिया। कड़ी धूप में भी युवा, महिलाएं, बुजुर्ग घंटों उन्हें सुनने के लिए डटे रहे। उन्होंने कहा यह चुनाव जनता के अपार समर्थन और प्यार के लिए हमेशा याद रहेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics : 'तेजस्वी जिस विभाग के मंत्री थे...', नीतीश के इस खास मंत्री ने बताई अंदर की बात; सियासी हलचल तेज

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने अब आदिवासियों से कर दिया बड़ा वादा, इन चीजों में मिलेगा अधिकार; कहा- सरकार बनी तो...

Categories: Bihar News

KK Pathak : हेडमास्टरों को हर दिन करना होगा यह भी काम, केके पाठक के नए ऑर्डर से सरकारी स्कूलों में बढ़ी हलचल!

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 1:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Government School राज्य में संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अब हर दिन 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का ब्योरा शिक्षा विभाग को देना होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने 11वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं की हर दिन की उपस्थिति का ब्योरा लेने का निर्देश दिया है।

इसके तहत हर जिले के जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से शिक्षा विभाग को 11वीं कक्षा में हर दिन उपस्थित होने वाले छात्र-छत्राओं का ब्योरा शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। इससे संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से मांगा बैंक खातों का ब्योरा

Bihar News शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के पीएल खाता सहित सभी बैंक खातों और उसमें अद्यतन जमा राशि का ब्योरा मांगा है। इस संबंध में बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के हस्ताक्षर से सभी कुलपतियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया गया।

शिक्षा विभाग द्वारा कुलपतियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्लूजेसी संख्या-7084/2024 (मगध विश्वविद्यालय बनाम राज्य सरकार एवं अन्य) एवं समरूप मामलों में 3 मई और 17 मई को पारित आदेश के अनुपालन में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं।

विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के सभी बैंक खातों का खाता संख्या, अंतिम अपडेट की तिथि, उपलब्ध कुल राशि (फिक्स्ड डिपाजिट सहित) के साथ कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर से यह प्रमाण-पत्र मांगा गया है कि उक्त खातों के अलावा विश्वविद्यालय में कोई अन्य खाता संधारित नहीं है एवं यदि अन्य खाता बाद में संधारित पाया जाता है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

मांगे गए बैंक एकाउंट के ब्योरे में वेतन, पेंशन, अन्य एवं कुल राशि का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। अंगीभूत कालेजों के बैंक खातों का ब्योरा भी मांगा गया है, जिसमें वेतन, पेंशन, अन्य एवं कुल राशि का उल्लेख होगा। अन्य ब्योरे भी मांगे गए हैं। फार्मेट पर कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर के साथ कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी एवं वित्तीय परामर्शी के हस्ताक्षर होंगे।

यह भी पढ़ें-

Tender Commission Scam : ED की रडार पर चंपई कैबिनेट के दो और मंत्री, करीबियों से टेंडर के बदले कमीशन वसूलने के आरोप

Giridih Election 2024 : गिरिडीह में आज शाम पांच बजे के बाद से नहीं बिकेगी शराब, इन जिलों में भी बंद रहेगा ठेका

Categories: Bihar News

Bihar Politics : 'तेजस्वी जिस विभाग के मंत्री थे...', नीतीश के इस खास मंत्री ने बताई अंदर की बात; सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 12:49pm

संवाद सूत्र, रामनगर। Bihar Politics News विरोधी दल भ्रम फैला रहे हैं कि आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा, लेकिन बाबा साहेब के संविधान को कोई खत्म नहीं कर सकता। इस बात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं। ये बातें बुधवार को रामनगर-भैरोगंज मुख्य सड़क पर एक विवाह भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहीं।

उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अनुसूचित जाति के आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है। अति पिछड़ा वर्ग का 18 से बढ़ाकर 25, पिछड़ा वर्ग के लिए 12 से 18 कर दिया है। साढ़े आठ लाख नौकरी के नाम पर भी लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी (Tejashwi Yadav बताएं कि जिन पांच विभागों के वह मंत्री थे, उसमें कितने लोगों को नौकरी दी। नौकरी लोगों को मुख्यमंत्री के प्रयास से मिली है। मौके पर एमएलसी सह जेडीयू ज़िलाध्यक्ष भीष्म सहनी, जदयू प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद, विधानसभा प्रभारी अजय कुशवाहा, संजय मालाकार, सुरेंद्र बैठा आदि मौजूद थे।

विकास के नाम पर जदयू के नेताओं ने मांगा वोट

Bihar News एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में बुधवार को जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हरनौत विधान सभा क्षेत्र के नगरनौसा में जन संपर्क किया।

ई.इंजीनियर अशोक और चन्द्र उदय कुमार ने परसडीहा में ग्रामीणों से मिलकर साधु शरण प्रसाद इंद्रजीत कुमार परमेश्वर प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों से मिले। वहां के ग्रामीणों ने कुछ नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे सांसद सरल और सुशील हैं। सुलभ होते हैं। वोट मांगने वालों को युवाओं की नाराजगी भी झेलनी पड़ी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के नाम पर कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। नगरनौसा और अन्य गांवों में जाकर जन संपर्क किया गया। इसमें जदयू के कार्यकर्ता आलोक कुमार, पिंटू कुमार, गीता देवी आदिक शामिल थे।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने अब आदिवासियों से कर दिया बड़ा वादा, इन चीजों में मिलेगा अधिकार; कहा- सरकार बनी तो...

Pawan Singh : कैसे बढ़ेगा रोजगार? पवन सिंह ने वचन पत्र में बताया सबकुछ, BJP के एक्शन पर भी दिया रिएक्शन

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : तेजस्वी ने अब आदिवासियों से कर दिया बड़ा वादा, इन चीजों में मिलेगा अधिकार; कहा- सरकार बनी तो...

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 11:43am

जागरण टीम, पटना। Bihar Politics In Hindi पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि राज्य में 17 व केंद्र में 10 सालों से एनडीए की सरकार है। बावजूद इसके क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। आदिवासी व किसान आज भी विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पाए हैं।

उन्होंने कहा कि संविदा व आउटसोर्सिंग के नाम पर बेरोजगारों को ठगा जा रहा है। अगर केंद्र में आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनी तो आदिवासियों को जंगल व बालू पर अधिकार मिलेगा। ममता, आशा, रसोइयों सहित अन्य संविदाकर्मियों को राजस्व कर्मी का दर्जा दिया जाएगा।

इन जिलों पहुंचे थे तेजस्वी यादव

वे बुधवार को बगहा-दो (पश्चिम चंपारण) के हरनाटांड़ में वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से राजद प्रत्याशी दीपक यादव, सिवान जिले में दरौली के दोन स्थित द्रोणाचार्य उच्च विद्यालय परिसर व सदर प्रखंड के टड़वा खेल मैदान में राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी तथा गोपालगंज जिले के जादोपुर स्थित रामरतन शादी उच्च विद्यालय के मैदान में वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

बगहा को जिला बनाने पर उन्होंने कहा कि हमारे पिता ने पुलिस जिला बनाया था। हमारी सरकार बनी तो जिला भी बनाएंगे। तेजस्वी ने कहा कि नोटबंदी कर लोगों को लाइन में खड़ा करा परेशान किया गया। प्रधानमंत्री को तो काम है नहीं, बस प्रचार करना है।

पीएम मोदी के बारे क्या बोले तेजस्वी? 

Bihar News उन्होंने कहा कि जनता अब उनकी चालबाजी अच्छी तरह समझ गई है। अब झांसे में नहीं आने वाली है। अब तक लोगों को विकास के नाम पर ठगा है। बिहार ने पिछले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को 40 में से 39 सीटें दीं। प्रधानमंत्री ने दस साल में बिहार के लोगों के लिए क्या किया, रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।

तेजस्वी ने कहा कि पहले की चुनावी सभाओं में चीनी मिल व रोजगार की बात की थी। अब वे केवल नफरत की राजनीति करने बिहार आते हैं। हमको शाहजादा कहते हैं। अब हम भी उनको पीरजादा यानी बुजुर्ग कहेंगे।

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत चार साल की नौकरी दे रहे हैं। खुद 75 साल में पांच साल और सरकार चलाने के लिए वोट मांग रहे हैं। यह ठीक है क्या? उन्होंने कहा कि हमलोगों ने संकल्प लिया है कि भाजपा को भगाना है, संविधान व लोकतंत्र को बचाना है।

सभा में फिर नौकरी देने की बात

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता खुलेआम बाबा साहब के संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होंने देंगे। पहले ही चरण में 400 का फिल्म फ्लाप हो गया है। मुझे बिहार में 17 माह कार्य करने का अवसर मिला। तेजस्वी ने कहा कि हमने शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में चार लाख नौकरियां दीं।

उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की सरकार बनने पर एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हर गरीब परिवार की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना यानी हर माह आठ हजार 333 रुपये खाते में खटाखट भेजे जाएंगे। अग्निवीर योजना समाप्त कर दी जाएगी। गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा तथा दो सौ यूनिट बिजली फ्री में देंगे। पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे।

यह भी पढ़ें-

अब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए बच्‍चों की होगी कक्षा में उपस्थिति की जांच, इस वजह से लिया गया फैसला

Pawan Singh : कैसे बढ़ेगा रोजगार? पवन सिंह ने वचन पत्र में बताया सबकुछ, BJP के एक्शन पर भी दिया रिएक्शन

Categories: Bihar News

Bihar Politics : अब मीसा भारती पर लालू परिवार का फोकस, बेटी के लिए खुद मैदान में उतरेंगी राबड़ी; ये है RJD का प्लान

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 11:17am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi एक ओर लालू प्रसाद अपनी बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के लिए छपरा में कैंप कर उनके पक्ष में प्रचार करते रहे। इसी कड़ी में अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपनी बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र सीट से प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती (Misa Bharti) की पक्ष में वोट मांगने के लिए चुनाव मैदान में उतरेंगी।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि राबड़ी देवी (Rabri Devi) पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की महागठबंधन उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में प्रचार करने के लिए 23 मई को फुलवारी शरीफ प्रखंड के 70 फीट से बल्लमीचक तक जनसंपर्क अभियान और रोड शो करेंगी। यहां वे आम लोगों से मुलाकात भी करेंगी।

कार्यकर्ताओं ने कहा, हैप्पी बर्थडे दीदी

बुधवार की सुबह दानापुर स्थित लालू खटाल में राजद कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ। हरा-कुर्ता पायजामा और माथे पर लालटेन बांधे फुलवारी शरीफ के ताज मोहल्ला निवासी चट्टान वहां आकर्षण का केंद्र बने रहे। यहां से पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी डॉ. मीसा भारती जनसंपर्क में निकलीं।

11 बजे मीसा भारती बाहर आईं। कार्यकर्ता उनके पास पहुंचे। गुलदस्ता देकर हैप्पी बर्थ डे दीदी कहने वालों की कतार लग गई। उनका जन्मदिन था। मीसा को यहां से दुल्हिन बाजार जाना था। सफेद कार में वे सवार हो गईं। लगातार जनसंपर्क के कारण वे कुछ अस्वस्थ लग रहीं थीं।

गाड़ी से उतरकर चलते समय उन्हें सहयोग की जरूरत पड़ी। उनका काफिला प्रखंड कार्यालय से सटे ऐनखां पहुंचा। संबोधन की बारी आई तो उन्होंने कहा, हम थोड़े अस्वस्थ हैं, बैठकर बोल लें? समर्थकों ने एक स्वर में हां कहा। फिर उन्होंने बैठकर वहां अपनी बातें रखीं।

यहां से कादिरगंज, दुल्हिन बाजार, अमरपुरा, बड़की खडवा, भागा बिगहा, अलीपुर भरतपुरा और पंसारी में जनसंपर्क अभियान के दौरान तबीयत ठीक नहीं रहने से महिला कार्यकर्ताओं का सहयोग लेकर चल रहीं थीं। भरतपुरा में नुक्कड़ सभा में बोलीं, 2014 और 2019 के चुनाव में झूठे वादे और जुमलेबाजी को लोग समझ गए हैं।

भाजप पर मीसा ने साधा निशाना

Bihar News उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े वादे कर चुनाव जीता गया था। बिहार के युवाओं, किसानों व छात्रों को ठगा गया हैं। वादा किया गया था कि बिहार की बंद चीनी मिल को चालू करवाएंगे। यहीं की चीनी से चाय पीयेंगे। पता नहीं कब चीनी मिल चालू करेंगे और कब चाय पीयेंगे।

भाजपा पर निशाना साधते हुए भाषण चलता रहा। समर्थक रह-रहकर नारे लगा रहे थे। सबसे मिलती-जुलती रहीं। रास्ते में महिलाएं दिखीं। रुककर बात की। हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्हें देखने को महिलाएं विशेष रूप से आ रही थीं।

भाजपा पर निशाना साधते हुए मीसा ने कहा कि इनलोगों ने चार सौ पार का नारा इसलिए दिया है, ताकि संविधान को बदला जा सके। ओबीसी व दलित-महादलित की हकमारी हो सके। जनता को पता है कि बिहार में नौकरी किसने दी। रोजगार देने का काम तेजस्वी यादव ने किया।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो जिस गैस सिलिंडर की कीमत 1200 रुपये है, उसे 500 रुपये किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया है। वृद्धा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा। उनके साथ पूर्व मंत्री व पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती समेत स्थानीय कार्यकर्ता थे।

यह भी पढ़ें-

इरफान अंसारी पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप, BJP कार्यकर्ता ने कराया केस दर्ज; पढ़ें पूरा मामला

अब 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल हुए बच्‍चों की होगी कक्षा में उपस्थिति की जांच, इस वजह से लिया गया फैसला

Categories: Bihar News

Chhapra Violence : रोहिणी के खिलाफ दो केस दर्ज, छपरा हिंसा का क्या है सिंगापुर कनेक्शन? मांझी ने कर दिया साफ

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 9:17am

जागरण संवाददाता, छपरा। Bihar Politics In Hindi सारण संसदीय क्षेत्र की राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पर बुधवार को दो अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में कराई गई। पहली प्राथमिकी भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह ने कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि राजद प्रत्याशी के द्वारा शांतिपूर्ण मतदान में बाधा डाला गया।

समर्थकों को उकसा कर मतदान केंद्र पर हंगामा कराया गया। वहीं दूसरी प्राथमिकी छपरा सदर के अंचलाधिकारी कुमारी आंचल ने कराई है।

इसमें आरोप लगाया गया है कि राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के द्वारा मतदान केंद्र पर आदर्श आचार संहिता का उलंघन कर सरकारी कार्य में बाधा डाला गया। इससे वहां शांति भंग हुई। नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि दो प्राथमिकी कराई गई है।

छपरा कांड में सिंगापुर की कंपनी पर हो कार्रवाई : मांझी

Bihar News छपरा में चुनावी हिंसा मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने इशारों-इशारों में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कार्रवाई की मांग की है। मांझी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया- पहले लोगों को भड़का कर गोलीबारी करवाओ, फिर घड़ियाली आंसू बहाओ और सरकार पर तोहमत लगाओ। ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि छपरा गोलीकांड को भड़काने वाली सिंगापुर की एलपीवाई एंड कंपनी पर कड़ी करवाई करें, जिससे उन्हें पता लग जाए कि कानून का राज किसे कहते हैं।

हिंसा में मारे गए युवक के पिता ने 12 को किया नामजद

नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा में मतदान के दौरान बूथ पर टकराव के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह भिखारी चौक के समीप हुई मारपीट व फायरिंग में युवक चंदन कुमार की मौत मामले में पिता नागेंद्र राय ने प्राथमिकी कराई है।

नगर थाने में कराई गई प्राथमिकी में भाजपा नेता रामाकांत सिंह सोलंकी, रविकांत सिंह, मनोज सिंह, चंदन सिंह, मिंटू सिंह, पिंटू सिंह, सत्यानंद सिंह, मनीष कुमार सिंह सहित 12 लोगों को नामजद किया गया है, वहीं कई अज्ञात भी हैं। आवेदन के अनुसार चंदन भिखारी चौक पर था।

इसी बीच आरोपित घेर कर मारपीट करने लगे। देसी कट्टा से फायरिंग की गई। जिसकी गोली लगने से चंदन मौत हो गई। इसे मिलाकर मामले में टाउन थाने में कुल पांच प्राथमिकी हो चुकी है।

बता दें कि घटना के ठीक बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित भाजपा नेता रामाकांत सिंह सोलंकी एवं ग्रामीण के नाते से भाई रविकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया था।

सोलंकी की लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली थी, उस वक्त माना गया था कि गोली उसी से चलाई गई, परंतु मृतक के पिता ने कट्टे से गोली मारने का उल्लेख किया है। अब पुलिस हत्या में प्रयुक्त कट्टे की टोह में है।

इधर, गिरफ्तार दोनों आरोपितों को बुधवार की दोपहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में कई भाजपा नेता व समर्थक मौजूद रहे।

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनील कुमार त्रिपाठी ने छपरा नगर थाना कांड संख्या 346/24 अंदर दफा 147 148 149 307 302 120 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया।

मामले में पांच प्राथमिकी

इस प्रकरण में पहली प्राथमिकी 20 मई सोमवार को मतदान के दिन भिखारी चौक के निकट बड़ा तेलपा बूथ पर भाजपा समर्थकों से टकराव के बाद राजद के अभिकर्ता नवल किशोर राय ने टाउन थाने में कराई थी। जिसमें बूथ पर पहुंचीं राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य से दुर्व्यवहार व जानलेवा हमले का आरोप लगाया गया है।

अज्ञात भाजपा समर्थक इस मामले में आरोपित किए गए हैं। दूसरी प्राथमिकी मंगलवार को चुनाव बाद हिंसा में युवक की मौत के बाद मृतक के स्वजन सहित अन्य लोगों द्वारा हंगामा करने एवं भिखारी चौक पर सड़क जाम कर विधि व्यवस्था भंग करने के आरोप में टाउन थाना पुलिस ने कराई है।

तीसरी प्राथमिकी मृतक के पिता ने मंगलवार की रात कराई, जिसमें भाजपा नेता समेत 12 को नामजद किया। बुधवार को चौथी व पांचवीं प्राथमिकी सारण से राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य पर टाउन थाने में कराई गई। एक प्राथमिकी भाजपा कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह ने कराई है।

इसमें आरोप है कि राजद प्रत्याशी ने शांतिपूर्ण चल रहे मतदान में बाधा डाली। समर्थकों को उकसा कर मतदान केंद्र पर हंगामा कराया। वहीं, छपरा सदर की अंचलाधिकारी कुमारी आंचल ने भी प्राथमिकी कराई है।

इसमें आरोप है कि राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य ने मतदान केंद्र पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर सरकारी कार्य को बाधित किया। इससे वहां शांति भंग हुई। नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि डॉ. रोहिणी पर दो प्राथमिकी कराई गई है।

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों प्राथमिकी में बूथ संख्या 318, 319 प्राथमिक विद्यालय, बड़ा तेलपा, मठिया महावीर मंदिर का उल्लेख है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics : आखिरी चरण के 50 कैंडिडेट करोड़पति, पवन सिंह के पास कितनी संपत्ति? रविशंकर भरते हैं सबसे ज्यादा टैक्स

Ranchi में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो हजार घरों में कट जाएगा कनेक्‍शन, 25 मई से पहले फटाफट करें ये काम

Categories: Bihar News

Bihar Politics : आखिरी चरण के 50 कैंडिडेट करोड़पति, पवन सिंह के पास कितनी संपत्ति? रविशंकर भरते हैं सबसे ज्यादा टैक्स

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 8:25am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) एवं बिहार इलेक्शन वाच ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के अंतिम (सातवें) चरण के 134 प्रत्याशियों के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की है।

इसमें सातवें चरण की आठ सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट एवं जहानाबाद में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों की संपत्ति, उन पर दर्ज आपराधिक मुकदमे एवं अन्य जानकारी का विश्लेषण किया गया है।

बिहार इलेक्शन वाच के स्टेट कोर्डिनेटर राजीव कुमार ने बताया कि सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 134 प्रत्याशियों में 50 करोड़पति हैं। वहीं, उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.50 करोड़ रुपये हैं। 30 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले हैं। 26 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इनमें 10 प्रत्याशियों ने अपने ऊपर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले को घोषित किया है। यानी शपथ पत्र में उन्होंने इस आशय की जानकारी दी है। इस चरण में कुल 42 निर्दलीय उम्मीदवारों में 16 करोड़पति हैं।

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के आठ में सात प्रत्याशी करोड़पति हैं। भाजपा के पांच, राजद के तीन, कांग्रेस के दो, एआइएमआइएम के दो व जदयू के दो प्रत्याशी करोड़पति हैं।

रविशंकर प्रसाद हैं सबसे धनवान

Bihar News रिपोर्ट के अनुसार सातवें चरण के प्रत्याशियों में सबसे धनवान पटना साहिब के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद हैं। रविशंकर के पास 40 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है। दूसरे व तीसरे नंबर पर दो निर्दलीय हैं।

इनमें पटना साहिब से ही नीरज कुमार के पास 23 करोड़ रुपये से अधिक एवं काराकाट से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी गायक एवं अभिनेता पवन सिंह के पास करीब 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

उधर, सर्वाधिक आयकर देने वाले में भी रविशंकर प्रसाद का नाम सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर जहानाबाद से चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव और तीसरे नंबर पर पाटलिपुत्र से राजद प्रत्याशी मीसा भारती हैं।

पांचवीं पास भी आजमा रहे भाग्य

रोचक तथ्य यह भी है कि पांचवीं पास प्रत्याशी भी 18वीं लोकसभा के चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं, साक्षर प्रत्याशियों की संख्या 11 है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Weather : बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, आज इन जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट; पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather : झारखंड में मानसून की आहट के बीच घटने लगा तापमान, रिमझिम बौछारों व तेज हवाओं ने लौटाई ठंडक

Categories: Bihar News

Bihar Weather : बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, आज इन जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट; पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम

Dainik Jagran - May 23, 2024 - 7:56am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहां से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा का प्रवाह होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। राजधानी व आसपास इलाकों में बादल छाए रहेंगे। पटना समेत दक्षिण पश्चिम भागों के गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, सिवान में वर्षा की संभावना कम है।

उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में 28 मई तक मौसम सामान्य बने रहने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

प्रदेश के एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा का रफ्तार होने के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया में सर्वाधिक वर्षा 96.4 मिमी दर्ज हुई।

इतना रहा पटना का तापमान 

Bihar Weather राजधानी का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, 38.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम में आए बदलाव के कारण पटना समेत शेष जिलों के अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।

प्रदेश के उत्तरी भागों के 21 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई जबकि पटना समेत शेष जिलों के तापमान में वृद्धि हुई। बुधवार को पटना समेत आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।

इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा

बांका के बौसी में 88.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 83.2 मिमी, लखीसराय के हलसी में 42.2 मिमी, भागलपुर के सबौर में 36.2 मिमी, भागलपुर में 33.3 मिमी, लखीसराय में 33.2 मिमी एवं बांका के चंदन में 33.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 35.8 27.7

गया 36.9 27.4

भागलपुर 29.0 23.5

मुजफ्फरपुर 32.0 26.9

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Weather : झारखंड में मानसून की आहट के बीच घटने लगा तापमान, रिमझिम बौछारों व तेज हवाओं ने लौटाई ठंडक

जागरण Exclusive : देश की एक और कंपनी कंगाली की कगार पर, कभी शान से बनाती थी स्कूल बैग और पुलिस के जूते

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'बड़े अंतर से चुनाव हार रहे Chirag Paswan', तेजस्वी का बड़ा दावा; Pawan Singh पर कही ऐसी बात

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। बुधवार को चुनाव प्रचार पर निकलने से पूर्व उन्होंने पटना में मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री बुरी तरह से थक चुके हैं और नाउम्मीद भी हो चुके हैं। उन्होंने चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी बड़े दावे किए।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री रात को पटना आते हैं। उनके आने के बाद कुछ लोगों को बुलाकर विशेष निर्देश दिए जाते हैं।

तेजस्वी का दावा- बड़े अंतर से हार रहे चिराग पासवान

एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को सबसे पहले हार की मुबारकबाद देना चाहता हूं। हमारे पास जो सूचना आई है उसके अनुसार चिराग बड़े अंतर से चुनाव हार रहे हैं। उनके पास चुनाव का कोई प्रबंधन नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा और उनके कुछ लोगों ने मिलकर उन्हें चुनाव हरवा दिया।

कुशवाहा को हराने की साजिश का लगाया आरोप

पवन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि उनको भाजपा से निकाला गया है, यह हमारा मुद्दा नहीं है। उनसे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। काराकाट के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को लेकर तेजस्वी ने कहा कि कुशवाहा को हराने की साजिश हुई है। दिखावटी कार्रवाई की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाले अंदर ही अंदर उपेंद्र कुशवाहा को पराजित कराना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: देश ही नहीं विदेशों में भी मुजफ्फरपुर की लीची की धूम, लंदन और दुबई भेजी जाएगी खेप; अपेडा करेगी मदद

सारण में 25 मई तक जारी रहेगी इंटरनेट सेवा पर रोक, महाराजगंज सीट पर होने वाले चुनाव के चलते लिया गया फैसला

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं...', लोकसभा चुनाव के बीच मांझी ने रख दी बड़ी डिमांड

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 10:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। छपरा में चुनावी हिंसा मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इशारों-इशारों में लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मांझी ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया- पहले लोगों को भड़का कर गोलीबारी करवाओ, फिर घड़ियाली आंसू बहाओ और सरकार पर तोहमत लगाओ। ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा।

उन्होंने लिखा, "मैं नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि छपरा गोलीकांड को भड़काने वाली सिंगापुर की एलपीवाई एंड कंपनी पर कड़ी करवाई करें, जिससे उन्हें पता लग जाए कि कानून का राज किसे कहतें है"।

शब्दों की हिंसा से अब शारीरिक हिंसा पर उतरा विपक्ष : विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि चुनाव के नतीजों की आहट से अब आइएनडीआइए के नेताओं के दम फूलने लगे हैं। अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में जनता ने जाति, मजहब और क्षेत्र की सीमाओं को तोड़कर जिस तरह से मोदी जी की गारंटी को गले लगाया है, उसे देखकर इन्हें कोई रास्ता नहीं सूझ रहा। लिहाजा ये लोग शब्दों की हिंसा से आगे बढ़कर अब शारीरिक हिंसा जैसे हथकंडे अपनाने पर उतर आए हैं।

सिन्हा ने किसी भी चुनाव में कोई पार्टी या गठबंधन अपना रिपोर्ट कार्ड, अपना एजेंडा और अपना विजन आगे रखकर जनता के बीच जाती है, लेकिन इंडी अलायंस ने ऐसा कुछ नहीं किया। एक तो न ये ढंग से अपना गठबंधन बना पाए, न कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय कर पाए और न ही एक घोषणापत्र बना पाए।

उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन के पांच सितारा होटलों में शानदार डिनर पार्टियों से इनकी चुनावी रणनीति की कवायद शुरू हुई, इसलिए इनका एजेंडा भी मटन की रेसिपी तक सिमट कर रह गया। घोषणापत्र की बात करें तो "जितने चेहरे उतने बोल" की तर्ज पर हर पार्टी का अलग-अलग घोषणापत्र इन्होंने जारी किया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'भोला यादव ने रॉन्ग नंबर डायल कर दिया...', रोहिणी का नाम लेकर गुस्से में आए JDU नेता

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'वो मुझे शहजादा कहते हैं, इसलिए मैं उन्हें...'; PM Modi को ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव

Categories: Bihar News

'एक्शन मैन' KK Pathak का एक और आदेश, विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम; वरना...

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 9:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak News शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के पीएल खाता सहित सभी बैंक खातों और उसमें अद्यतन जमा राशि का ब्योरा मांगा है। इस संबंध में बुधवार को उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के हस्ताक्षर से सभी कुलपतियों को पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया गया।

शिक्षा विभाग द्वारा कुलपतियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा सीडब्लूजेसी संख्या-7084/2024 (मगध विश्वविद्यालय बनाम राज्य सरकार एवं अन्य) एवं समरूप मामलों में 3 मई और 17 मई को पारित आदेश के अनुपालन में मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं।

ये जानकारी देनी होगी

विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के सभी बैंक खातों का खाता संख्या, अंतिम अपडेट की तिथि, उपलब्ध कुल राशि (फिक्स्ड डिपॉजिट सहित) के साथ कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर से यह प्रमाण-पत्र मांगा गया है कि उक्त खातों के अलावा विश्वविद्यालय में कोई अन्य खाता संधारित नहीं है एवं यदि अन्य खाता बाद में संधारित पाया जाता है, तो आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।

मांगे गए बैंक अकाउंट के ब्योरे में वेतन, पेंशन, अन्य एवं कुल राशि का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। अंगीभूत कालेजों के बैंक खातों का ब्योरा भी मांगा गया है, जिसमें वेतन, पेंशन, अन्य एवं कुल राशि का उल्लेख होगा। अन्य ब्यौरे भी मांगे गए हैं।

फॉर्मेट पर कुलपति के प्रतिहस्ताक्षर के साथ कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी एवं वित्तीय परामर्शी के हस्ताक्षर होंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar IPS Rakesh Dubey: भोजपुर के पूर्व SP राकेश दुबे को बड़ी राहत, तीन साल बाद हटा सस्पेंशन

ये भी पढ़ें- UPSC Exam 2024: यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 14 जुलाई को, इस वेबसाइट पर देखें एग्जाम शेड्यूल

Categories: Bihar News

सारण में 25 मई तक जारी रहेगी इंटरनेट सेवा पर रोक, महाराजगंज सीट पर होने वाले चुनाव के चलते लिया गया फैसला

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 9:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Chhapra Violence । छपरा में चुनावी हिंसा के बाद सारण जिले में इंटरनेट मीडिया पर लगाई गई रोक को अब 25 मई तक बढ़ा दिया गया है। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इससे जुड़ा नया आदेश जारी कर दिया है।

पहले 23 मई तक ही इंटरनेट सेवा बाधित रखने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में महाराजगंज सीट पर होने वाले चुनाव को देखते हुए अब इस रोक की अवधि को बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया गया है।

विभागीय आदेश के अनुसार, सारण के डीएम और एसपी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है कि महाराजगंज में होने वाले चुनाव में सारण के कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट का इस्तेमाल आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार या अफवाह फैलाने में कर सकते हैं।

ऐसे में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट मीडिया पर रोक की अनुशंसा की गई है। आदेश के अनुसार, बैंकिंग, रेलवे व अन्य सरकारी इंटरनेट सेवा पर इस रोक का प्रभाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Board ने जारी की विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा की Answer Key, कल तक दर्ज करें आपत्ति

Lok Sabha Election : शर्त बहुत साफ है... लोकसभा चुनाव ने बढ़ाई धुकधुकी, विधायकों को इस बात का सता रहा डर

देश ही नहीं विदेशों में भी मुजफ्फरपुर की लीची की धूम, लंदन और दुबई भेजी जाएगी खेप; अपेडा करेगी मदद

Categories: Bihar News

UPSC IES ISS Exam: यूपीएससी ने जारी किया आईईएस और आईएसएस परीक्षा का कार्यक्रम, 21 से 23 जून तक होंगे एग्जाम

Dainik Jagran - May 22, 2024 - 9:05pm

जागरण संवाददाता, पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकी सेवा (आइईएस, आइएसएस) परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है।

आइईएस, आइएसएस की परीक्षा 21 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

सामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक) परीक्षा

21 जून को पहली पाली में सामान्य अंग्रेजी (वर्णनात्मक) की परीक्षा नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन (वर्णनात्मक) की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा।

सामान्य अर्थशास्त्र-1 परीक्षा

22 जून को पहली पाली में सामान्य अर्थशास्त्र-1 की परीक्षा नौ से 11 बजे तक व दूसरी पाली में सामान्य अर्थशास्त्र-2 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक व सांख्यिकी-2 (उद्देश्य) की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगा।

23 जून को सामान्य अर्थशास्त्र-3 व सांख्यिकी-3 की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। दूसरी पाली में भारतीय अर्थशास्त्र व सांख्यिकी–4 की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी।

ये भी पढ़ें- 'एक्शन मैन' KK Pathak का एक और आदेश, विश्वविद्यालयों को जल्द से जल्द करना होगा ये काम; वरना...

ये भी पढ़ें- UPSC Exam 2024: यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 14 जुलाई को, इस वेबसाइट पर देखें एग्जाम शेड्यूल

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar