Bihar News

I.N.D.I.A ने भी 'किंगमेकर' Nitish Kumar से कर दी ये बड़ी डिमांड, कहा- PM Modi से गारंटी लें CM

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 8:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र में बनने जा रही एनडीए सरकार के महत्वपूर्ण सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और देश में जातीय गणना कराने की गारंटी लेनी चाहिए।

दीपांकर ने आगे कहा कि युवाओं के हित में अग्निवीर योजना को वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से गारंटी लेनी चाहिए। उन्होंने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के प्रदर्शन पर कहा कि जो जनादेश मिला है, उस जनादेश की भावना को आगे बढ़ाने के लिए इंडी गठबंधन एकजुट है।

उन्होंने कहा कि 4 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट और छोटे निवेशकों को 30 लाख करोड़ का नुकसान काे सामना करना पड़ा है। इसकी जांच जरूरी है।

उन्होंने नीट परीक्षा में हुई धांधली और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया। काराकाट के सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन को समर्थन देना चाहिए। जनादेश मोदी के खिलाफ है।

आरा के सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि हम सदन के अंदर किसानों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाएंगे। विधायक संदीप सौरव ने कहा कि हम शिक्षा-रोजगार और विस्थापन के सवाल पर अभियान चलाएंगे और उन मुद्दों को विधानसभा के अंदर उठाएंगे।

प्रेस वार्ता में दीपंकर के साथ पार्टी के राज्य सचिव कुणाल व पोलित ब्यूरो के सदस्य तरारी से निर्वाचित विधायक शिव प्रकाश रंजन भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में न हो जाए खेला! अभी से फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, इस लिस्ट में दिख गया डेमो

भाकपा के पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह का निधन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह का निधन हो गया। पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय एवं राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र नाथ ओझा ने शोक प्रकट करते हुए बताया कि रामाश्रय सिंह के निधन गुड़गांव के एक अस्पताल में हुआ। वे बक्सर जिले के डुमरांव से विधायक निर्वाचित हुए थे।

उन्होंने 1977 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री सरदार हरिहर सिंह को हराया था। रामाश्रय सिंह ने मजदूरों, किसानों तथा जनता के संघर्षों का नेतृत्व किया। वे शोषित पीड़ित जनता के नायक के रूप में याद किए जाते रहेंगे।

Samastipur Lok Sabha Result: शांभवी चौधरी को जिताने में किसका हाथ? राज से उठा पर्दा; ऐसे रचा गया चक्रव्यूह

Categories: Bihar News

Patna News: पटना के एजी कॉलोनी में ASI के बेटे की हत्या से हड़कंप, शराब की बोतलों के साथ दोस्त के फ्लैट पर मिला शव

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 7:25pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार की राजधानी पटना में शास्त्री नगर थानांतर्गत एजी कालोनी में एएसआइ श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन राज (18) की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। उसका शव शनिवार को दोस्त आकाश के फ्लैट में मिला। वहां से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। फ्लैट में रहने वाले सभी लोग फरार हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि शुक्रवार की रात फ्लैट में जमकर जश्न मनाया गया था। इसी दौरान आपस में झड़प हुई, जिसके बाद आर्यन की हत्या कर दी गई।

थानेदार अमर कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच से अनुमान लगाया जा रहा है कि फ्लैट में तीन-चार लोग और महिला थी। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

पटेल नगर में रहता है एएसआइ का परिवार

पुलिस मुख्यालय में तैनात एएसआइ श्याम रंजन सिंह मूलरूप से भोजपुर के निवासी हैं। वे परिवार के साथ पटेल नगर इलाके में किराये पर फ्लैट लेकर रहते हैं।

उनके बेटे आर्यन ने इसी वर्ष डीएवी से बारहवीं की परीक्षा पास की थी। वहीं, जिसके फ्लैट से आर्यन का शव मिला, वह ठेकेदार सुदेश यादव ने किराये पर ले रखा है। सुदेश स्वयं पत्नी और दो बेटे विकास व आकाश के साथ यहां रहते हैं। यह मकान लालमोहन सिंह का है।

आर्यन बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर शुक्रवार की शाम घर से निकला था। देर रात तक नहीं पहुंचा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की।

फ्लैट में अकेले रह रहा था आकाश

पड़ताल में मालूम हुआ कि सुदेश यादव मूलरूप से गोपालगंज जिले के फुलवरिया के रहने वाले हैं। वे पत्नी और बड़े बेटे के साथ चुनाव में मतदान करने गांव गए थे। यहां आकाश अकेले रह रहा था।

शुक्रवार की देर रात तक आर्यन के घर नहीं लौटने पर उसके पिता ने शास्त्री नगर थाने को काल कर जानकारी दी।

इसके बाद पुलिस आकाश के फ्लैट पर पहुंची, जहां मुख्य द्वार पर बाहर से ताला लगा था। पुलिस को अंदेशा हुआ कि आकाश और आर्यन कहीं चले गए हैं। इसके बाद पुलिस टीम लौट आई।

सुबह एफएसएल के साथ पहुंची पुलिस

आर्यन के माता-पिता को अनहोनी की आशंका सता रही थी। उनके बार-बार आग्रह करने पर पुलिस शनिवार की सुबह साढ़े 11 बजे एफएसएल की टीम के साथ पहुंची और फ्लैट का ताला तोड़ा।

अंदर एक चौकी के नीचे से आर्यन का शव बरामद किया गया। वहां खून के धब्बे भी मिले, जिसे टीम ने साक्ष्य के रूप में एकत्र किया।

इसके अलावा, शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान भी एफएसएल भेजा गया है। जूठे बर्तन और गिलास से भी फिंगर प्रिंट उठाए गए हैं।

हड्डी तोड़े जाने की आशंका

सूत्र बताते हैं कि आर्यन के हाथ की हड्डी भी टूटी थी। इससे संदेह है कि हत्या से पूर्व फ्लैट में रहे युवकों के बीच किसी बात को लेकर हिंसक झड़प हुई। मारपीट में आर्यन की हड्डी टूट गई।

इसी दौरान आवेश में आकर युवकों ने उसकी हत्या कर दी। हालांकि, विवाद का मूल कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। आकाश की गिरफ्तारी के बाद सच सामने आएगा।

यह भी पढ़ें: दूसरी शादी का विरोध करने पर हैवान बना पिता, गला दबाकर 15 साल की बेटी की ले ली जान

Patna News: एकतरफा प्यार में हैवान बना रिक्शा चालक, लड़की पर ताबड़तोड़ चाकू से हमले; बड़ी बहन की आंतें बाहर निकाली

Categories: Bihar News

Bihar BEd CET 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्डतोड़ आवेदन, पुरुष ज्यादा महिलाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 7:08pm

नलिनी रंजन, पटना। ललित नारायाण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित हो रहे दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में इस वर्ष रिकार्ड आवेदन आएं है। इन अभ्यर्थियों के लिए नामांकन परीक्षा 25 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2024) आयोजित होगी।

इस बार पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक 2,08,818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 1,04,881 महिला व 1,03,934 पुरुषों एवं तीन थर्ड जेंडर शामिल हैं।

वहीं, शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया, इनमें से 129 महिला एवं 257 पुरुष शामिल हैं। प्रस्तुत है नलिनी रंजन की रिपोर्ट।

पटना में परीक्षा केंद्र, अभ्यर्थियों की पहली पसंद

सीईटी-बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में पटना को सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के लिए पहली पसंद दिया है।

दो लाख आठ हजार 818 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक पटना के लिए 61580 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर परीक्षा केंद्रों के लिए 25916 ने आवेदन किया है।

महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग होगा सेंटर

कुलपति ने कहा कि प्रत्येक शहर में महिलाओं के लिए अलग एवं पुरुषों के लिए अलग परीक्षा केंद्र होंगे। राज्य नोडल अधिकारी प्रो अशोक मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 17 जून से अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 25 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा ढ़ाई घंटा पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और इमेल आइडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

परीक्षा केंद्र शहर आवेदक महिला पुरुष परीक्षा केंद्र शहर आवेदक  महिला पुरुष पटना 61580 28986 32592 मुजफ्फरपुर   25916 13946 11970 दरभंगा 23668 12369 11298 गया 27306 12370 14936 भागलपुर 13372 7374 5998 मधेपुरा 10458 4939 5519 पूर्णिया 9829 5273 4556 आरा 13103 6594 6509 हाजीपुर 8361 4487 3874 मुंगेर 7241 3978 3263 छपरा 7598 4436 3162

यह भी पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri: पंचायती राज विभाग ने खोला नौकरियों का पिटारा, इन 15,610 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

Career After 12th: साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद क्या करें? इन कोर्सों को प्राथमिकता दे रहे छात्र

Categories: Bihar News

PU: पटना यूनिवर्सिटी ने जारी की 4 वर्षीय ग्रेजुएशन का कटऑफ, इस तारीख तक जरूर करा लें नामांकन; पढ़ें डिटेल

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 6:38pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र (2024 - 28) के प्रथम सेमेस्टर नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया। कुलपति प्रो. केसी सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष से वेबसाइट पर जारी किया।

छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवार अपना एलाटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे। इसके बाद 10 से 12 जून तक एलाटेड कॉलेज में जाकर काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेनी है।

इसके लिए चयनित उम्मीदवार एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, एलाटमेंट लेटर में लिखे सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट छायाप्रति ( स्व अभिप्रमाणित ) तथा चार पासपोर्ट साइज अपना फोटो लेकर एलाटेड कॉलेज में जाएंगे।

काउंसिलिंग एवं नामांकन सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी। चयनित उम्मीदवार यदि काउंसिलिंग के लिए संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होते है तो उनका नामांकन की दावेदारी समाप्त हो जाएगी।

मनचाहा कॉलेज व विषय के लिए कर सकेंगे स्लाइड-अप

छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कॉलेज बदलना चाहेंगे तो उनके लिए स्लाइड-अप करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गई है।

स्लाइड अप होने पर आवेदक का नाम दूसरे मेरिट लिस्ट में दिखेगा और स्लाइड अप होने पर उनका पूर्व का एलोटेड विषय एवं कॉलेज का अभ्यर्थित्व स्वतः समाप्त हो जाएगा।

स्लाइड अप हुए आवेदकों को फिर से काउंसिलिंग के लिए जाने की जरूरत नहीं है। यदि आवेदक अपने स्लाइड अप से संतुष्ट होंगे, तो उन्हें फिर पोर्टल पर लागिन होकर स्लाइड अप बटन से स्लाइड-अप आप्शन को बंद करना पड़ेगा। अन्यथा फिर वो अगले लिस्ट के लिए स्लाइड अप हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Modi 3.0 में दिखेगी किंगमेकर Nitish Kumar की धमक, अटल सरकार की तरह मिलेंगे मलाईदार मंत्रालय?

Bihar Politics; विधानसभा चुनाव में न हो जाए खेला! अभी से फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, इस लिस्ट में दिख गया डेमो

Categories: Bihar News

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में न हो जाए खेला! अभी से फूंक-फूंककर कदम रख रही भाजपा, इस लिस्ट में दिख गया डेमो

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 6:10pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद बिहार में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को साधे रखने के लिए भाजपा फूंक-फूंक कदम रख रही है। इसकी पुष्टि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में रविवार को बिहार से दिल्ली बुलाए गए राजग के जनप्रतिनिधियों के लिए जारी चिट्ठी कर रही है।

दरअसल, भाजपा के इस पहल के पीछे अगले वर्ष विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजग को मजबूती से एक सूत्र में बांधे रखने की जुगत के रूप में गठबंधन दलों के बीच देखा जा रहा है।

बिहार भाजपा के मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की ओर से जारी पत्र में भाजपा के साथ राजग के सभी विधायक एवं विधान पार्षदों को आमंत्रित किया गया है।

समारोह में नौ जून की शाम राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगे। प्रधानमंत्री के अलावे भाजपा एवं राजग घटक दल के सांसद भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी भारत पहुंच रहे हैं। ऐसे में भाजपा भी मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर अपने स्तर से तैयारी कर रही है।

बिहार भाजपा नेताओं की बड़ी फौज ही दिल्ली जा रही है। बिहार से न सिर्फ भाजपा के नेता बल्कि राजग के सभी विधायक-विधान पार्षदों को भी न्योता दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार की शाम शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजग नेताओं को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर रात्रि भोज रखा गया है।

दिल्ली कूच कर रही भाजपा की फौज

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की ओर से दिल्ली में पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों से लेकर क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजकों को बुलाया गया है। बिहार भाजपा की तरफ से इस संबंध में सूचित किया गया है।

शर्मा के पत्र के अनुसार, बिहार भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी हैं, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य हैं एवं विशेष आमंत्रित सदस्य हैं वे भी प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किए गए हैं।

इसके अलावा, बिहार प्रदेश के सभी पदाधिकारी, मोर्चा के अध्यक्ष एवं मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, बिहार भाजपा कोर कमेटी के सभी सदस्यों को भी बुलाया गया है।

राजग के इन नेताओं को निमंत्रण

लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसद, 2024 लोकसभा के राजग के सभी प्रत्याशी के अलावा, निवर्तमान लोकसभा के सांसद, सभी विधायक और विधान पार्षद आमंत्रित किए गए हैं। राजग के सभी विधायकों एवं विधान पार्षदों को बुलाया गया है। बिहार भाजपा की तरफ से इस संबंध में आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

अहम यह है कि बिहार से जो पार्टी के नेता, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दिल्ली पहुंचने उनकी सुविधा के लिए पार्टी की तरफ से तीन नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर एवं राजेश वर्मा के अतिरिक्त संजय गुप्ता दिल्ली में पार्टी नेताओं के आवभगत में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Modi 3.0 में दिखेगी किंगमेकर Nitish Kumar की धमक, अटल सरकार की तरह मिलेंगे मलाईदार मंत्रालय?

Categories: Bihar News

दूसरी शादी का विरोध करने पर हैवान बना पिता, गला दबाकर 15 साल की बेटी की ले ली जान

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 4:41pm

संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना)। बिहार के पटना में फुलवारी शरीफ क्षेत्र में परसा बाजार थाना के दरियापुर गांव में एक पिता ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। गला पर निशान देख अन्य स्वजन ने पिता को कब्जे में कर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस बेटी की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार कर थाना ले आई। बाद में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। मामले में मां ने पति के खिलाफ बेटी की हत्या का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस का कहना है की बेटी अपने पिता की दूसरी शादी का विरोध कर रही थी, जिसके चलते उसकी हत्या की गई।पुलिस के मुताबिक परसा बाजार थाना क्षेत्र के दरियापुर चंदा चक में रहने वाले बंटी शर्मा ने दूसरी शादी कर ली थी, उसे पहली शादी से 15 वर्षीय बेटी है।

इस शादी का पत्नी और बेटी लगातार विरोध कर रही थी। पहली पत्नी पिंकी देवी और 15 वर्षीय बेटी तनु कुमारी अपने पिता के कारनामों से तंग आ चुकी थी।

बंटी शर्मा पहली पत्नी पिंकी देवी और बेटी तनु को कई बार मारपीट कर मुंह बंद करने की धमकी दे चुका था। इसके बावजूद मां बेटी दोनों विरोध कर रही थी। गांव वालों ने भी पुलिस को बताया कि बेटी के विरोध के चलते पिता काफी गुस्से में था।

परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि गुरुवार की आधी रात करीब दो बजे घर में सो रही 15 वर्षीय बेटी तनु कुमारी की गला दबाकर पिता बंटी शर्मा ने हत्या कर दी। इससे पहले मां-बेटी के साथ पिता कई बार मारपीट भी कर चुका था। गांव वालों ने इस घटना की सूचना 112 डायल टीम को दी। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: पंचायती राज विभाग ने खोला नौकरियों का पिटारा, इन 15,610 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

Patna News: एकतरफा प्यार में हैवान बना रिक्शा चालक, लड़की पर ताबड़तोड़ चाकू से हमले; बड़ी बहन की आंतें बाहर निकाली

Categories: Bihar News

Bihar Sarkari Naukri: पंचायती राज विभाग ने खोला नौकरियों का पिटारा, इन 15,610 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 4:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 10 लाख नौकरी देने की घोषणा को पूरा करने में पंचायती राज विभाग तेजी से जुट गया है। विभाग में विभिन्न स्तर के रिक्त 15610 पदों पर अगले तीन-चार माह में नियुक्ति करने की तैयारी कर ली है।

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि विभाग को जल्द नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 4351 पदों पर स्थायी नियुक्ति की जा रही है, जबकि 11259 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मंत्री शुक्रवार को विभागीय कार्यों की जानकारी पत्रकारों के साथ साझा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि जिन स्थायी पदों पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है उसमें पंचायती राज अधिकारी के 112 पद, अंकेक्षक के 28 पद, पंचायत सचिव के 3525 पद, निम्न वर्गीय लिपिक (क्षेत्रीय स्थापना) के 504 पद, निम्न वर्गीय लिपिक (मुख्यालय स्थापना) के एक पद, कार्यालय परिचारी के पांच पद, जिला परिषद कनीय अभियंता के 104 पद और जिला परिषद में निम्न वर्गीय लिपिक के 72 पद शामिल हैं।

इसके साथ ही 11259 संविदा आधारित पदों पर नियुक्ति की जाएगी उसमें लेखापाल सह आइटी सहायक के 7070 पद, तकनीकी सहायक के 556 पद, कार्यपालक सहायक सह डाटा इंट्री आपरेटर के तीन पद, ग्राम कचहरी सचिव के 1400 पद और ग्राम कचहरी न्याय मित्र के 2230 पद सम्मिलित हैं।

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों और अंकेक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी से, जबकि पंचायत सचिव, निम्नवर्गीय लिपिक कार्यपालक परिचारी और जिला परिषद में निम्नवर्गीय लिपिक की नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। एक प्रश्न के उत्तर मिहिर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3090 करोड़ स्वीकृत किया गया है।

अगले तीन-चार माह में हर वार्ड में 10-10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग के निदेशक हिमांशु राय के अलावा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Modi 3.0 में दिखेगी किंगमेकर Nitish Kumar की धमक, अटल सरकार की तरह मिलेंगे मलाईदार मंत्रालय?

Niyojit Shikshak: अगले महीने पूरी हो जाएगी नियोजित शिक्षकों की सबसे बड़ी मुराद, विभाग ने ले लिया ये बड़ा फैसला

Categories: Bihar News

Bihar Politics: जेडीयू से कौन-कौन बनेगा केंद्रीय मंत्री? इन 6 नामों की चर्चा जोरों पर; 3 का ही होगा सेलेक्शन

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 4:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में बिहार से भाजपा को छोड़ एनडीए के घटक दल जदयू, लोजपा और हम से किस-किस नेता को जगह मिलेगी, उसकी चर्चा तेज हो गई है। ऐसी चर्चा है कि जदयू से तीन, लोजपा से एक और हम से एक को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

जदयू कोटे से इनकी है मंत्री बनने की चर्चा

ऐसी चर्चा है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के जदयू से तीन मंत्री होंगे। जो नाम चर्चा में हैं उनमें मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्यसभा सदस्य संजय झा, राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार और नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार शामिल हैं।

जदयू के जो तीन नाम केंद्र में मंत्री बनने को लेकर चर्चा में हैं उनमें तीनों सवर्ण हैं। ऐसे में दो लोग सवर्ण कोटे से मंत्री बन जाएं तो यह बड़ी बात होगी। जिस अति पिछड़े के नाम की चर्चा हो रही वह राज्यसभा से हैं। पिछड़ा वर्ग से दो सांसदों के नाम चल रहे।

चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की भी हो रही बात 

बिहार से लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व हम के संरक्षक जीतन राम मांझी के मंत्री बनने की बात भी खूब चल रही। चिराग के पास पांच सांसद हैं। ऐसे में उनका दावा बन रहा।

यह भी पढ़ें

Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज

Pappu Yadav: नायक के अंदाज में पप्पू यादव ने लिया एक्शन, पूरे पूर्णिया में हो रही तारीफ; तुरंत दे दिया ये ऑर्डर

Categories: Bihar News

Modi 3.0 में दिखेगी किंगमेकर Nitish Kumar की धमक, अटल सरकार की तरह मिलेंगे मलाईदार मंत्रालय?

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 3:55pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। राजनीतिक गलियारे में इन दिनों 20 साल बाद खूब गूंज रहा। यह कोई हिट फिल्म का नया वर्जन नहीं है। संदर्भ यह है कि केंद्र की सरकार में 20 साल बाद जदयू के एक से अधिक मंत्री दिखेंगे। वर्ष 2004 में मई के बाद जदयू के लिए इस तरह की उपलब्धि नहीं थी।

नरेंद्र मोदी की सरकार में 2021-22 में कुछ दिनों के लिए जदयू के राज्य सभा सदस्य आरसीपी सिंह मंत्री जरूर हुए थे, पर इनके अलावा मई 2004 के बाद से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू की किसी भी तरह की उपस्थिति नहीं थी। बीच में यूपीए की सरकार केंद्र में बन गयी।

वर्ष 2014 का चुनाव जदयू ने अलग होकर लड़ा और 2019 में जब केंद्रीय मंत्रिमंडल का गठन हो रहा था तब जदयू को एक मंत्री पद मिल रहा था जो उस वक्त उन्हें मंजूर नहीं था।

2004 में मई तक जॉर्ज, शरद व नीतीश तीनों थे केंद्र में मंत्री

2004 के मई तक केंद्रीय मंत्रिमंडल में जॉर्ज फर्नांडीस, शरद यादवऔर नीतीश कुमार तीनों मंत्री थे। यह 2001 की सरकार थी, जब जदयू कुछ दिनों तक समता पार्टी के रूप में था।

तब जॉर्ज फर्नांडिस के पास रक्षा मंत्रालय का कामकाज था। वह बिहार व जदयू का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। शरद यादव के पास 2001 की केंद्र सरकार में कई विभाग थे। वह श्रम मंत्री भी रहे पर 2004 में वह उपभोक्ता मामले के मंत्री थे।

बिहार से नीतीश कुमार तीसरे मंत्री के रूप में थे। आखिरी बार मई 2004 तक केंद्र में मंत्री थे। तब उनके पास रेल मंत्रालय का कामकाज था। यानी तीन महत्वपूर्ण मंत्रालय एनडीए गठबंधन में जदयू के दिग्गजाें के पास थे। जदयू से एक समय दिग्विजय सिंह भी केंद्र में मंत्री रहे।

वर्तमान में जदयू की मौजूदगी

वर्तमान में केंद्र की राजनीति में जदयू की मौजूदगी केवल हरिवंश के रूप में है। जदयू के राज्य सभा सदस्य हरिवंश राज्य सभा के उपसभापति पद पर हैं। वह अपने दूसरे टर्म में हैं।

मोदी 3.0 में जदयू के कितने मंत्री होंगे?

रविवार को यह तय हो जाएगा कि कितनी संख्या में जदयू के मंत्री इस बार केंद्र में दिखेंगे। वहीं इस बात की चर्चा है कि जदयू से तीन मंत्री बन सकते है। यह संख्या चार भी हो सकती है।

टीडीपी के 16 सांसदों के बाद सबसे अधिक 12 सांसद जदयू के पास है। सरकार के गठन में जदयू की यह संख्या बहुत मायने रखती है।

यह चर्चा है कि चार सांसद पर एक मंत्री बन सकते हैं। ऐसे में जदयू को तीन मंत्री पद मिल सकते हैं। इस लिहाज से बिहार से भाजपा के तीन व लाेजपा का एक मंत्री पद पर दावा बनता है।

यह भी पढ़ें: Land For Job Scam: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन में CBI, Lalu Yadav के खिलाफ दाखिल कर दी फाइनल चार्जशीट

Nitish Kumar: पीएम मोदी से नीतीश कुमार ने कर दी स्पेशल डिमांड..., पूरी होने पर बिहार की होगी 'बल्ले-बल्ले'

Categories: Bihar News

July Shadi Muhurat 2024: शादी-ब्याह के लिए जुलाई में 10 दिनों का शुभ मुर्हूत, पढ़ें पंडितों की राय

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 3:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। July Shadi Muhurat 2024: शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण जून मास में शादी-विवाह पर विराम है। महीने भर लोगों को इंतजार करना होगा। जुलाई में शादी के गिने-चुने दिन है। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार जुलाई में शुक्र के उदय होने के बाद शादी-ब्याह का सिलसिला आरंभ हो जाएगा। हालांकि, 17 जुलाई को हरिशयन एकादशी के बाद से चार माह तक मांगलिक कार्य बंद रहेंगे।

जुलाई में इन 10 दिनों पर होगी शादी

विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ एवं अगहन मास में हो तो अत्यंत शुभ होता है।शादी-विवाह के शुभ लग्न मुहूर्त: मिथिला पंचांग के अनुसारजुलाई: 10,11,12 बनारसी पंचांग के मुताबिक जुलाई: 9,10,11,12,13,14,15 नवंबर: 16,17,22,23,24,25,26,28,29 दिसंबर: 2,3,4,5,9,10,11,14,15

चार्तुमास के दौरान मांगलिक कार्य नहीं होंगे

मिथिला पंचांग के अनुसार जुलाई में तीन दिन व बनारस पंचांग के अनुसार सात दिन शादी का मुर्हूत है। चार्तुमास के दौरान मांगलिक कार्य नहीं होंगे। शादी ब्याह के लिए शुभ लग्न व मुर्हूत निर्णय के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु एवं मीन लग्न में से किन्ही एक का होना जरूरी है।

वहीं नक्षत्रों में अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, चित्रा, स्वाति,श्रवणा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र व उत्तरा आषाढ़ में किन्ही एक का रहना जरूरी है । अति उत्तम मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा या हस्त नक्षत्र में से किन्ही एक की उपस्थिति आवश्यक है।

यह भी पढ़ें

Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज

Pappu Yadav: नायक के अंदाज में पप्पू यादव ने लिया एक्शन, पूरे पूर्णिया में हो रही तारीफ; तुरंत दे दिया ये ऑर्डर

Categories: Bihar News

Niyojit Shikshak: अगले महीने पूरी हो जाएगी नियोजित शिक्षकों की सबसे बड़ी मुराद, विभाग ने ले लिया ये बड़ा फैसला

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 3:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 1 लाख 87 हजार 615 नियोजित शिक्षकों के पदस्थापन हेतु शिक्षा विभाग द्वारा काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है। काउंसिलिंग जून के अंत होगा। जुलाई में शिक्षकों के पदस्थापन के लिए चयनित जिले में विद्यालय आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन से होगा।

विद्यालय आवंटन के पहले सभी संबंधित शिक्षकों की काउंसिलिंग राज्य मुख्यालय में होगी। फिलहाल, काउंसिलिंग में शिक्षकों के उन सभी प्रमाण-पत्रों एवं कागजात का सत्यापन होगा, जो सक्षमता परीक्षा के आनलाइन फार्म भरते समय दिए गए थे। काउंसिलिंग का शिड्यूल जल्द जारी होगा।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सक्षमता परीक्षा में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के 5 हजार 313, नौवीं-दसवीं के 20 हजार 354, छठी-आठवीं के 22 हजार 941 और पहली से पांचवीं कक्षा के 1 लाख 39 हजार 10 शिक्षक सफल हुए हैं। ये सभी विशिष्ट अध्यापक बनने वाले हैं।

इन शिक्षकों से सक्षमता परीक्षा का फार्म भरते वक्त ही तीन जिलों के विकल्प लिए गए थे। शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में प्राप्त अंक एवं आरक्षण के आधार पर जिला आवंटित किया गया है।

आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से संबंधित शिक्षकों का पदनाम बदल कर विशिष्ट अध्यापक का हो जाएगा। इसके साथ ही योगदान की तिथि से ही इन्हें राज्यकर्मी का दर्जा भी मिल जाएगा।

कैसी होगी विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया

सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया वही होगी, जो बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के आधार पर विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए अपनायी गई थी। विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय आवंटन साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन के आधार पर हुआ था।

यह भी पढ़ें: Bihar Teacher: KK Pathak के छुट्टी पर जाते ही शिक्षकों के लिए आई गुड न्यूज! अब Snacks Break के लिए मिलेगा इतना टाइम

Bihar Teachers: शिक्षा विभाग का प्रभार लेते ही एक्शन में ACS एस. सिद्धार्थ, खटाखट ले लिए ये बड़े फैसले

Categories: Bihar News

Patna News: एकतरफा प्यार में हैवान बना रिक्शा चालक, लड़की पर ताबड़तोड़ चाकू से हमले; बड़ी बहन की आंतें बाहर निकाली

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 10:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दीघा थानांतर्गत रामजीचक की ब्रह्मस्थानी गली में शुक्रवार को एकतरफा प्रेम में सनकी युवक ने दिनदहाड़े घर में घुस कर सगी बहनों को चाकू गोद दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों बहनों को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है।

सूचना मिलते ही एएसपी दिनेश कुमार पांडेय और थानेदार ब्रजकिशोर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपित गोविंद युवती के पड़ोस में ही रहता है। वह ई-रिक्शा चलाता है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह फरार मिला। एएसपी ने बताया कि एक दिन पहले दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई थी। आरोपित की तलाश में छापेमारी जारी है।

गोविंद एकतरफा प्यार करता था

बताया जाता है कि गोविंद के पड़ोस में लड़की रहती है, जिससे वह एकतरफा प्रेम करता था। लड़की की मंझली बहन की शादी वर्ष 2019 में हो चुकी है, मगर वह मां की देखभाल के लिए मायके में ही रहती है। सबसे बड़ी बहन  राजीव नगर स्थित ससुराल में रहती है। उनके पिता का देहांत हो चुका है। उनकी मां घरों में काम कर परिवार का भरण-पोषण करती हैं।

लड़की की शादी एक नवंबर को होने वाली थी। बावजूद इसके गोविंद उसे परेशान करता रहता था। उसने लड़की के मंगेतर को काल कर अनाप-शनाप कह दिया था, जिसके कारण शादी टूटने के कगार पर आ गई। इस वजह से दोनों बहन ने गोविंद को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। गोविंद ने भी बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।

शुक्रवार को चाकू लेकर लड़की के घर में धमक गया

शुक्रवार की सुबह वह चाकू लेकर पूजा के घर में धमक गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक उसने कृति के पेट में चाकू गोद दिया। कई बार चाकू को अंदर घुमाया, जिससे बड़ी बहन की आंत बाहर निकल आई। इसके बाद उसने सीने पर भी कई वार किए। बचाव करने पहुंची लड़की के हाथ और सीने पर भी चाकू से वार किया और भाग निकला। दोनों बहनें जमीन पर गिर कर छटपटाने लगीं। शोर-शराबा सुन कर पड़ोसी दौड़े तो देखा कि गोविंद खून से सना चाकू लेकर भाग रहा था।

यह भी पढ़ें

Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज

Pappu Yadav: नायक के अंदाज में पप्पू यादव ने लिया एक्शन, पूरे पूर्णिया में हो रही तारीफ; तुरंत दे दिया ये ऑर्डर

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: पीएम मोदी से नीतीश कुमार ने कर दी स्पेशल डिमांड..., पूरी होने पर बिहार की होगी 'बल्ले-बल्ले'

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 9:28am

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। Bihar Political News Today: शुक्रवार को दिल्ली में राजग संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, पर इशारे-इशारे में उन्होंने बिहार के चिर प्रतीक्षित विशेष राज्य के दर्जे की मांग को फिर से आगे कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने काम करने वाला नेता बताया और उसके बाद यह जोड़ा कि इस बार बिहार का वह सब काम हो जाएगा, जो कुछ बचा हुआ है। प्रधानमंत्री उसे पूरा कर देंगे।

इशारे-इशारे में रख दी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

दरअसल, 'बिहार के लिए जो कुछ काम बाकी है' का आशय राजनीतिक गलियारे में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग है। लंबी अवधि से जदयू की केंद्र से यह मांग रही। चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू किंग मेकर के रूप में सामने आया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पुन: तेज है। बिहार का यह काम शेष है और केंद्र सरकार को ही इस पर निर्णय लेना है।

बिहार में जो काम बचा है उसे पूरा कर देंगे पीएम मोदी: नीतीश कुमार

जिस वक्त मुख्यमंत्री ने यह बात कही उस समय प्रधानमंत्री गंभीर थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना पर सीधे तो कुछ नहीं कहा पर उनके संबोधन में जदयू का यह स्टैंड भी इशारे में ही मुखर रहा। उन्होंने कहा कि दस साल से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे। पूरे देश की सेवा की है उन्होंने। अब जो कुछ बचा है उसे भी वह पूरा कर देंगे। नीतीश देश स्तर पर जाति आधारित गणना की बात करते रहे हैं।

विपक्ष पर भी हमलावर रहे नीतीश कुमार

नीतीश विपक्ष पर भी अपने संबोधन में हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि उल्टा-पुल्टा बोलकर आ गए हैं। अगली बार सभी हारेंगे। बिना मतलब की बात की है विपक्ष के लोगों ने। आज तक कोई काम नहीं किया है। इधर-उधर कोई करना चाहता है उसका कोई लाभ नहीं है।

सभी घटक दलों ने नीतीश कुमार के संबोधन को गंभीरता से सुना

एनडीए की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन को घटक दलों ने काफी गंभीरता के साथ सुना। जब उन्होंने यह कहा कि हमारी पार्टी जदयू, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी को पीएम पद के लिए समर्थन देती है तो जबर्दस्त तालियां बजीं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को यह आश्वस्त भी किया कि आप जो चाहेंगे उसके पीछे हमलोग खड़े रहेंगे। हमलोग मिलकर काम करेंगे। अपने संबोधन को खत्म कर मुख्यमंत्री जब डायस पर पहुंचे तो प्रधानमंत्री मोदी का उन्होंने झुककर अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री खड़े हो गए और नीतीश कुमार के हाथ को अपने हाथ में ले लिया।

यह भी पढ़ें

Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज

Pappu Yadav: नायक के अंदाज में पप्पू यादव ने लिया एक्शन, पूरे पूर्णिया में हो रही तारीफ; तुरंत दे दिया ये ऑर्डर

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 10 जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार, मौसम विभाग का अलर्ट जारी; यहां पड़ेगी भीषण लू

Dainik Jagran - June 8, 2024 - 7:26am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के उत्तरी भाग के 10 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। किसानों और नाविकों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं, इस बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

इन 10 जिलों में बारिश के आसार

पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा जिला, सुपौल, सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय में बारिश के आसार हैं। किसानों और आम लोगों में खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है।

राजधानी पटना में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज

Bihar News: राजधानी पटना में इस सीजन का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। शनिवार को राजधानी व आसपास इलाकों में गर्म हवा के प्रवाह से लोगों को बुरा हाल रहा। दक्षिणी भागों में तापमान के उतार-चढ़ाव के साथ शुष्क पछुआ हवा के कारण उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना हुआ है।

उत्तरी भागों में बंगाल की खाड़ी से आनी वाली नमीयुक्त पुरवा के कारण आर्द्रता में वृद्धि होने से मौसम दक्षिणी भागों की तुलना में सामान्य बना हुआ है। इन जगहों पर छिटपुट वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है।

इन जिलों में कम रहेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज जिलों को छोड़ कर पटना सहित सभी जिलों में गर्म दिन रहने की संभावना है। दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है।  

सात दिनों के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में सात दिनों के दौरान काफी अंतर आया है। पटना व वैशाली के अधिकतम तापमान में छह डिग्री, बेगूसराय में पांच डिग्री, भागलपुर में 4.6 डिग्री, बांका में सात डिग्री समेत अन्य जिलों के तापमान में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें

Ramkripal Yadav: रामकृपाल यादव का खेल किसने किया खराब? राज से हट गया पर्दा; सियासी हलचल हुई तेज

Pappu Yadav: नायक के अंदाज में पप्पू यादव ने लिया एक्शन, पूरे पूर्णिया में हो रही तारीफ; तुरंत दे दिया ये ऑर्डर


Categories: Bihar News

Bihar Teachers: हाईकोर्ट आदेश के बावजूद विश्वविद्यालय के शिक्षकों को नहीं मिली सैलरी, आखिर कबतक करना होगा इंतजार?

Dainik Jagran - June 7, 2024 - 11:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उच्च न्यायालय के आदेश पर भी राज्य के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों व कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग से विश्वविद्यालयों को राशि जारी नहीं हुई है। इससे शिक्षकों से लेकर पेंशनधारकों में त्राहिमाम मचा है।

शिक्षा विभाग के वर्तमान रुख को देखते हुए 15 जून से पहले वेतन भुगतान संभव नहीं है, क्योंकि अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने 10 से 12 जून तक कुलपतियों की बैठक बुलाई है। बता दें कि पांच मई को पटना उच्च न्यायालय ने वेतन भुगतान करने का आदेश शिक्षा विभाग को दिया था।

अफसरों को मिल चुकी है वेतन रोकने की चेतावनी

बीते 17 मई को पटना उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालयों के मामले में सुनवाई के दौरान शिक्षा विभाग के अफसरों को चेतावनी दी थी कि शिक्षा विभाग विश्वविद्यालयों को बजट राशि दे, अन्यथा आला अधिकारियों के वेतन पर रोक लगेगी। अब उच्च न्यायालय में 25 जून को रोक सुनवाई होनी है।

अब देखना है कि शिक्षा विभाग द्वारा न्यायालय में सुनवाई से पहले विश्वविद्यालयों को बजट राशि जारी की जाती है या नहीं।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 10 से 12 जून तक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के कार्यालय कक्ष में कुलपतियों की बैठक बुलायी गयी है। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा और समीक्षा होगी। इसके बाद विश्वविद्यालयों को बजट राशि जारी किए जाने पर विचार होगा।

यह भी पढ़ें: Bihar Teachers: सरकारी स्कूलों में अभी और बढ़ेगी सख्ती! औचक निरीक्षण के लिए विभाग ने ले लिया ये बड़ा फैसला

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अब कभी नहीं करेंगे ये काम, लोकसभा रिजल्ट से हैरान PK ने कर दिया बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Bihar Teacher: KK Pathak के छुट्टी पर जाते ही शिक्षकों के लिए आई गुड न्यूज! अब Snacks Break के लिए मिलेगा इतना टाइम

Dainik Jagran - June 7, 2024 - 10:44pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। बिहार के सरकारी विद्यालयों के लिए लागू की गयी नई समय सारणी में शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों को 20 मिनट का अल्पाहार अवकाश मिलेगा। इससे संबंधित आदेश शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।

विभागीय आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी विद्यालयों में 10 जून से 30 जून तक शैक्षणिक कार्यों के संचालन के लिए गुरुवार को समय-सारणी निर्धारित की गयी है। उसमें विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए अल्पाहार अवकाश के लिए समय तय किया गया है।

इसके मद्देनजर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य हेतु निर्धारित अवधि में परिवर्तन किये बगैर आवश्यकतानुसार किसी एक घंटी के पश्चात स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए, यदि आवश्यक हो, तो विद्यालयों में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लिए 20 मिनट के अल्पाहार अवकाश के लिए अपने स्तर से निर्णय लें। उल्लेखनीय है कि 10 जून से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूल सबेरे 6.30 से 12.10 बजे दिन तक चलेंगे।

नीट में हुई धांधली, समिति गठित कर जांच हो : राजेश राठौड़

बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने शुक्रवार को बयान जारी कर नीट में धांधली का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आनन-फानन में परीक्षा परिणाम जारी हुआ।

एक ही परीक्षा केंद्र के आठ परीक्षार्थियों को 720 अंक आने से पता चलता है कि परीक्षा में धांधली सरकार संपोषित गिरोह ने कराई।

कांग्रेस की मांग है कि समिति बनाकर इस मामले की निष्पक्ष जांच हो। दोषी लोगों को जेल भेजने के साथ उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।

नीट के प्रतिभागियों पर पहले से ही अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहता है। ऐसे में परीक्षा और परिणाम की पारदर्शी व्यवस्था नहीं होने से नई पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो जाता है।

यह भी पढ़ें: Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अब कभी नहीं करेंगे ये काम, लोकसभा रिजल्ट से हैरान PK ने कर दिया बड़ा एलान

Bihar Teachers: सरकारी स्कूलों में अभी और बढ़ेगी सख्ती! औचक निरीक्षण के लिए विभाग ने ले लिया ये बड़ा फैसला

Categories: Bihar News

Bihar Teachers: शिक्षा विभाग का प्रभार लेते ही एक्शन में ACS एस. सिद्धार्थ, खटाखट ले लिए ये बड़े फैसले

Dainik Jagran - June 7, 2024 - 10:26pm

दीनानाथ साहनी, पटना। बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छत्राओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।

विद्यार्थियों को बिना आधार के साइकिल और पोशाक समेत अन्य योजनाओं के पैसे नहीं मिलेंगे। हालांकि, जिन छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड नहीं है, उनके आधार कार्ड इसी माह में ही बनवाये जाएंगे।

इस संबंध में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिया गया है।

प्रशिक्षण नहीं लेने वाले शिक्षकों का इंक्रीमेंट बंद होगा

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए सेवाकालीन प्रशिक्षण अनिवार्य किया है। प्रशिक्षण नहीं लेने वाल शिक्षकों को इंक्रीमेंट नहीं मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों का आंतरिक मूल्यांकन भी होगा।

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आगाह किया गया है कि शिक्षकों को वेतन या सेवानिवृत्ति लाभ नहीं मिलने की शिकायत शिक्षा विभाग में नहीं पहुंचनी चाहिए।

यह भी हिदायत दी गई है कि छात्रों के टीसी पर काउंटर सिग्नेचर के लिए पैसे लेने की शिकायत बिल्कुल नहीं आनी चाहिए।

जिला शिक्षा पदाधिकारी क्षेत्र में घूमेंगे। अगर बच्चे कहीं खेलते पाये जाएंगे, तो उनसे यह पूछेंगे कि वे किस स्कूल के हैं। अगर बच्चे अनामांकित होंगे, तो उनका दाखिला कराएंगे।

शिक्षकों की आवश्यकता का आकलन होगा। आवश्यकता के अनुसार अब शिक्षकों की नियुक्ति होगी। विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात भी तय होगा।

मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता जांचेंगी जीविका दीदियां

शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच जीविका दीदियां करेंगी।

दीदियां यह भी देखेंगी कि तय मात्रा के मुताबिक बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जा रहे हैं या नहीं। जांच के क्रम में किचेन की व्यवस्था भी देखी जाएगी।

सभी स्कूलों में आधारभूत संसाधन को सुदृढ़ करने का फैसला 

शिक्षा विभाग ने सभी 75 हजार सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संसाधन को सुदृढ़ करने का फैसला किया है। विद्यालयों में किताबों की 10 लाख प्रतियां जल्द उपलब्ध होंगी।

ये किताबें विद्यालयों के पुस्तकालयों में रखी जाएंगी। इन किताबों को वैसे बच्चे पढ़ेंगे, जिनकी किताबें फट गई हों या खो गई हों।

मंत्री सुनील कुमार ने अपर मुख्य सचिव के साथ शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों व जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

यह भी पढ़ें: Bihar Teachers: सरकारी स्कूलों में अभी और बढ़ेगी सख्ती! औचक निरीक्षण के लिए विभाग ने ले लिया ये बड़ा फैसला

प्रशांत किशोर अब कभी नहीं करेंगे ये काम, लोकसभा रिजल्ट से हैरान PK ने कर दिया बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: प्रशांत किशोर अब कभी नहीं करेंगे ये काम, लोकसभा रिजल्ट से हैरान PK ने कर दिया बड़ा एलान

Dainik Jagran - June 7, 2024 - 9:56pm

डिजिटल डेस्क, पटना। लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद प्रशांत किशोर ने स्वीकार किया है कि सीटों को लेकर भविष्यवाणी करने में उनसे बड़ी भूल हुई है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि सीटों को लेकर पूर्वानुमान लगाने में गलती हुई है और वह इसे लेकर माफी मांगने के लिए तैयार हैं।

प्रशांत किशोर ने यह भी घोषणा की कि अब वह चुनावों में सीटों का पूर्वानुमान लगाने की कोई भविष्यवाणी नहीं करेंगे।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सीटों की भविष्यवाणी को लेकर हुई गलती को स्वीकार किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस चुनाव में मैं और मेरे जैसे पोलस्टर की भविष्यवाणी गलत साबित हुई है। मैं इसके लिए माफी मांगने के लिए तैयार हूं।

प्रशांत किशोर से जब यह पूछा गया कि क्या वह इस तरह की भविष्यवाणी आगे भी करते रहेंगे, तो उन्होंने कहा कि मैं अब चुनावों में सीटों को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं करूंगा।

बता दें कि प्रशांत किशोर को एक प्रतिष्ठित चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना जाता है। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया उनका विश्लेषण पूरी तरह गलत साबित हुआ है।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भाजपा पहले से अच्छा प्रदर्शन करेगी। प्रशांत ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी होने के बावजूद 2019 के चुनाव से बेहतर प्रदर्शन करेगी। पीके ने कहा था कि भाजपा को एक बार फिर 300 से अधिक सीटें मिलेंगी।

लेकिन, उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई है। इस चुनाव में भाजपा को जहां सिर्फ 240 सीटें मिली हैं, वहीं एनडीए भी 293 पर सिमट गई है।

यह भी पढ़ें: Ara Lok Sabha Result 2024: RK सिंह के हार की बड़ी वजह आ गई सामने! इस 10% के अंतर ने मोदी के मंत्री दे दी चौंकाने वाली मात

Land For Job Scam: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन में CBI, Lalu Yadav के खिलाफ दाखिल कर दी फाइनल चार्जशीट

Categories: Bihar News

Bihar Teachers: सरकारी स्कूलों में अभी और बढ़ेगी सख्ती! औचक निरीक्षण के लिए विभाग ने ले लिया ये बड़ा फैसला

Dainik Jagran - June 7, 2024 - 9:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सरकारी विद्यालयों की निगरानी और निरीक्षण में अफसरों को अहम जिम्मेवारी दी गई है। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों का निरीक्षण के लिए मुख्यालय से सभी 38 जिलों के लिए एक-एक अफसर की तैनाती की है। प्रत्येक अफसर को तीन माह के लिए जिला आवंटन किया गया है।

इन अफसरों को हर सप्ताह कम-से-कम पांच विद्यालयों का निरीक्षण करना होगा और उसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करके भेजनी होगी।

निरीक्षण में विद्यालयों की संपूर्ण गतिविधि पर फोकस शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और अन्य सभी गतिविधियों पर फोकस करने को कहा है।

शिक्षकों की विद्यालयों में मौजूदगी और बच्चों की पढ़ाई का अनुश्रवण आवश्यक किया गया है। इसकी रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अनुश्रवण कोषांग को उपलब्ध कराना अनिवार्य किया गया है। बिना सूचना दिए गैरहाजिर पाये जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी होगी।

इन अफसरों को मिली जिम्मेवारी

शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक, विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव को दरभंगा, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी को पूर्वी चंपारण, विशेष सचिव सतीश चन्द्र झा को बांका, उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को मुंगेर जिले की जिम्मेवारी दी गई है।

इसके अलावा, प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र को बक्सर, शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक सज्जन आर. को सुपौल, अपर सचिव संजय कुमार नवादा, बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को बेगूसराय, निदेशक (प्रशासन) व अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी को सारण जिले की जिम्मेवारी दी गई है।

वहीं, जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को समस्तीपुर, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को रोहतास, आशुतोष कुमार को वैशाली, डॉ. विमल ठाकुर को मधुबनी, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक नसीम अहमद को पूर्णिया, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ. दीपक कुमार सिंह को सीवान, उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दिवेश कुमार चौधरी को पटना जिले की जिम्मेवारी दी गई है।

इसके अलावा, शंकर कुमार को भागलपुर, जनशिक्षा की सहायक निदेशक सीमा रानी को जहानाबाद, शोध एवं प्रशिक्षण के सहायक निदेशक रमेश चन्द्रा को कैमूर, अवकाश रक्षित पदाधिकारी (मुख्यालय) आभा रानी को मुजफ्फरपुर, शोध एवं प्रशिक्षण के उपनिदेशक डॉ. सत्येंद्र नारायण सिन्हा को लखीसराय, मध्याह्न भोजन योजना के रूपेंद्र कुमार सिंह को पश्चिम चंपारण, उप सचिव शाहजहां को किशनगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी विनिता को भोजपुर जिले की जिम्मेवारी दी गई है।

जबकि, विशेष कार्य पदाधिकारी मुकेश रंजन को खगड़िया, विशेष कार्य पदाधिकारी सुषमा को औरंगाबाद, विशेष कार्य पदाधिकारी आरूप को शिवहर, माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिन्द्र कुमार को मधेपुरा, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को जमुई, प्राथमिक शिक्षा की उपनिदेशक उर्मिला कुमारी को अरवल जिले की जिम्मेवारी दी गई है।

वहीं, प्राथमिक शिक्षा के उपनिदेशक नीरज कुमार को सीतामढ़ी, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी को कटिहार, गायत्री शाही को नालंदा, शिवनाथ प्रसाद को शेखपुरा, माध्यमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक सुनील दत्त त्रिपाठी को अररिया, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक नरेन्द्र कुमार को सहरसा जिले की जिम्मेवारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Ara Lok Sabha Result 2024: RK सिंह के हार की बड़ी वजह आ गई सामने! इस 10% के अंतर ने मोदी के मंत्री दे दी चौंकाने वाली मात

Ganga Dussehra 2024: हिंदू धर्म के लिए विशेष है गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी, यहां पढ़ें समय, विधि व महत्व सबकुछ

Categories: Bihar News

बिहार के मदरसों के लिए बड़ी खबर! नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए एक्शन में आई सरकार

Dainik Jagran - June 7, 2024 - 8:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के मदरसों में भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी मदरसों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने का फैसला किया है। मदरसों की मौजूदा व्यवस्था का अध्ययन करने हेतु शिक्षा विभाग ने एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है।

यह कमेटी प्रदेश में मदरसा शिक्षा की वर्तमान संरचना का अध्ययन कर इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने एवं विज्ञान, मानविकी समेत अन्य आधुनिक विषयों में शिक्षण पद्धति को सुदृढ़ करने के साथ-साथ विभिन्न व्यावसायिक विषयों को भी शामिल करने के लिए सरकार से अनुशंसा करेगी। कमेटी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम जारी करने की भी सिफारिश करेगी।

डॉ. इम्तियाज अहमद को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया

शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार के हस्ताक्षर से कमेटी गठित किये जाने संबंधी अअधिसूचना जारी की गई है। कमेटी के अध्यक्ष डॉ. इम्तियाज अहमद करीमी बनाया गया है। डॉ. करीमी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं।

यूनिसेफ के वरीय सलाहकार डॉ. सैय्यद अब्दुल मोईन, ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी, इम्तियाज आलम और मधुबनी जिले के मदरसा इस्लामिया राघव नगर (भौवारा) के वरीय शिक्षक मो. अनीसुर रहमान कमेटी के सदस्य बनाये गए हैं। कमेटी एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड (संशोधन) अधिनियम, 2024 की धारा-5 के मदरसा शिक्षा संचरना के अध्ययन एवं सिफारिश हेतु कमेटी का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Ara Lok Sabha Result 2024: RK सिंह के हार की बड़ी वजह आ गई सामने! इस 10% के अंतर ने मोदी के मंत्री दे दी चौंकाने वाली मात

Ara Lok Sabha Result 2024: RK सिंह के हार की बड़ी वजह आ गई सामने! इस 10% के अंतर ने मोदी के मंत्री दे दी चौंकाने वाली मात

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar