Feed aggregator

Danapur News: दानापुर में ट्रेन में चढ़ी पुलिस, गेट पर दिखा लावारिस बैग; फिर खोलते ही मचा हड़कंप

Dainik Jagran - March 7, 2025 - 11:59pm

संवाद सूत्र, खगौल (पटना)। Danapur News: खगौल रेल पुलिस ने दानापुर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12149 डाउन से मिले दो बैग एवं एक काला रंग का झोला बरामद किया। इसमें से पुलिस ने करीब 25.470 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।

बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 12149 के दानापुर स्टेशन पर पहुंचते ही रेल पुलिस ने जांच के दौरान बोगी संख्या A1 के गेट के पास मार्ग रक्षी दल ने दो पिट्ठू बैग एवं एक काला रंग का झोला बरामद किया।

जांच में उसमें रखे अंग्रेजी शराब मिली। रेल पुलिस न लावारिस हाल में पड़े बैग व थैला से विभिन्न ब्रांड के 750 एमएल के 15 बोतल व 180 एमएल के 79 पीस टेट्रा पैक बरामद किया।

सोनपुर में एक करोड़ के शराब मामले में एक आरोपी रुस्तमपुर से गिरफ्तार

वहीं, एक अन्य मामले में लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य के 800 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामदगी मामले में सोनपुर पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। वह जिस स्कार्पियो पर सवार था, उसे भी जब्त कर ली गई है।

थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि इस कांड में गिरफ्तार सोनपुर के सबलपुर माही किनारा निवासी रमेश राय का पुत्र राजेश कुमार की गिरफ्तारी वैशाली जिले के राघोपुर दियारे में रुस्तमपुर से की गई है।

मालूम हो कि मंगलवार को एक 18 चक्का हाईवा पर लदे 800 कार्टन अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद की थी। इस दौरान इस मौके से एक एसयूवी कार, एक पिकअप, एक आई-ट्वेंटी कार और दो बाइक जब्त की गई थी। इस मामले में चार लोगों के विरुद्ध सोनपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन नामजद आरोपियों पर पहले से ही शराब से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। जिसमें राजेश की गिरफ्तारी हुई है।

बक्सर में चौसा चेक पोस्ट से शराब लदी कार जब्त, एक गिरफ्तार

वहीं एक अन्य घटना में बक्सर जिले के चौसा चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, उत्पाद पुलिस ने मोहम्मद आरिफ नामक एक व्यक्ति को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 101 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इसके अतिरिक्त, शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली कार को भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, जो खुर्शीद आलम का पुत्र है। वह सठियाव चौक, मुबारकपुर, जिला आजमगढ़ का निवासी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरिफ अवैध शराब को ले जा रहा था जब उसे चौसा चेक पोस्ट पर रोका गया।

उसकी उम्र लगभग 34-30 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चौसा चेक पोस्ट के रास्ते अवैध शराब की तस्करी होने वाली है। इस सूचना के आधार पर चौसा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई और आरिफ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें

Katihar News: कटिहार में चल रही थी चेकिंग, पुलिस ने ट्रक की जांच की तो उड़ गए होश; ड्राइवर को खींचकर लाया थाने

Saharsa News: राज्य रानी एक्सप्रेस से हो जाता भयंकर हादसा, ट्रेन चालक की सूझबूझ से बच गई सैकड़ों लोगों की जान

Categories: Bihar News

Holi 2025: बिहार में होली पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, ड्रोन से की जाएगी निगरानी, बवाल किया तो खैर नहीं

Dainik Jagran - March 7, 2025 - 11:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। होली पर शराब की तस्करी और सेवन को रोकने के लिए पुलिस प्लान बनाने में जुट गई है। इस दौरान पुलिस को पेट्रोलिंग, छापेमारी और सख्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

ग्रामीण और दियारा क्षेत्र के अलावा होली पर शहरी क्षेत्र के होटल, रेस्तरां, ढाबा और लाइन होटल के आसपास भी ड्रोन से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। होली को लेकर 16 मार्च तक सभी मद्यनिषेध पदाधिकारियों और कर्मियों का अवकाश रद कर दिया गया है।

उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने दिया निर्देश

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी चौकी प्रभारी और वरीय मद्यनिषेध पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है।

प्रत्येक जिले में 24 घंटे पेट्रोलिंग के लिए तीन-तीन टीमें गठित कर उनकी विवरणी एवं मोबाइल नंबर मुख्यालय के कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने को कहा गया है। दस मार्च तक सभी होटल, रेस्तरां, ढाबा और लाइन होटल में निरीक्षण कर शराब के सेवन-बिक्री को लेकर सख्त चेतावनी देने को कहा गया है।

सभी जिलों में डीएम-एसपी की अध्यक्षता में होटल-रेस्तरां मालिक और जनप्रतिनिधियों की बैठक करने को कहा गया है। ढाबा और लाइन होटल के आसपास लगे टैंकर, कंटेनर और ट्रक आदि की जांच हैंड हेल्ड स्कैनर से करने का निर्देश दिया गया है। शराब की होम डिलीवरी की आशंका को देखते हुए सघन जांच करने को कहा गया है।

जहां जहरीली शराब के मामले, वहां विशेष सतर्कता

उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने मद्यनिषेध अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित करने को कहा है, जहां पूर्व में जहरीली शराब से जुड़ी घटनाएं हुई हैं। इन इलाकों में विशेष निगरानी रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

होली समापन के दो से तीन दिनों बाद तक पीएचसी, सिविल सर्जन और स्थानीय एंबुलेंस से संपर्क बनाकर रखने को कहा गया है। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

सहायक आयुक्त और मद्यनिषेध अधीक्षकों को 16 मार्च तक विशेष रूप से सक्रिय रहने और मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

वहीं, दूसरी ओर नालंदा के इस्लामपुर नगर के कर्पूरी टाउन हाल में शुक्रवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी पूजा माला, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय भी उपस्थित हुए।

बीडीओ ने कहा कि होली पर्व आपसी सद्भाव का पर्व है, इसे मिलजुल कर आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। इस पर्व में जो भी समस्या आती है, उसे स्थानीय प्रशासन से साझा करें ताकि कोई दिक्कत ना हो।

बीडीओ ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में होलिका दहन, होली मिलन समारोह, मटका फोड़ सहित अन्य तथ्यों की जानकारी ली। इसी अवसर पर थानाध्यक्ष ने होली में किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देने, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, लोगों को शराब से दूर रहने की अपील की।

उन्होंने कहा कि होली में शराबियों की खैर नहीं, खासकर वैसे लोग जो चोरी-छिपे शराब बेचते हैं और जो लोग पीकर हंगामा करते हैं, वो अभी से सचेत हो जाएं, अन्यथा उन लोगों की खैर नहीं है। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से शांति पूर्वक होली मनाने की अपील की।

इस अवसर पर उप मुख्य पार्षद तनवीर आलम, पूर्व जिप सदस्य निवास शर्मा, प्रो. उमेश प्रसाद, रवि सिंह एवं अन्य ने होली से जुड़ी समस्याओं से पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।

यह भी पढ़ें- 

Holi 2025 Date: किस दिन खेली जाएगी होली, आपको भी है कन्फ्यूजन? एक क्लिक में जानिए सही तारीख

Holi Date: तो 14 मार्च को नहीं खेली जाएगी होली, क्या कहता है पंचांग? पंडित जी ने दूर किया कन्फ्यूजन

Categories: Bihar News

बिहार के इन 8 जिलों से गुजरेगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, छह लेन में होगा निर्माण; केंद्र ने दी मंजूरी

Dainik Jagran - March 7, 2025 - 11:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Gorakhpur-Siliguri Expressway: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण छह लेन में होगा। एक्सप्रेस-वे का 73 प्रतिशत से अधिक हिस्से का निर्माण बिहार में होना है।

यह 568 किमी लंबाई में बनेगा जिसमें 417 किमी बिहार में होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्र द्वारा इस एक्सप्रेस-वे की मंजूरी पर केंद्र का आभार जताया है।

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे बिहार के परिवहन नेटवर्क को आधुनिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 37,645 करोड़ निर्धारित की गयी है।

बिहार में इस सड़क के निर्माण पर 27,552 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। एक्सप्रेस-वे को 120 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के हिसाब से डिजायन किया गया है।

आठ जिलों से होकर गुजरेगा

यह एक्सप्रेस-वे आठ जिलों से हाेकर गुजरेगा। इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है। इस क्रम में यह राज्य के 39 प्रखंडों तथा 313 गांवों से गुजरेगा। इस परियोजना के अंतर्गत गंडक और कोसी नदी के पुल के रिएलायनमेंट की योजना है।

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से यह अनुरोध किया था बेतिया, मोतिहारी, दरभंगा और मधुबनी जैसे निकटवर्ती जिला मुख्यालय को भी इस एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए। इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है।

साढ़े पांच करोड़ रुपये से लालगंज नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों का निर्माण

वहीं, दूसरी ओर लालगंज नगर परिषद क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सड़क मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के घाघरा चौक से नहर पुल होते हुए गांधी चौक, वहां से दक्षिण बांध रोड अवधानपीर से रेपुरा जवाहर चौक तक पीसीसी सड़क एवं आरसीसी नाला का निर्माण का काम अतिशीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए नगर परिषद लालगंज के सभापति कंचन कुमार साह ने बताया कि सड़क एवं पीसीसी नाला निर्माण की कुल राशि 05 करोड़ 34 लाख 94 हजार 900 रुपये है। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं विभागीय मंत्री जीवेश मिश्रा को धन्यवाद दिया है।

सभापति ने बताया कि उक्त सड़क के लिए वर्ष 2017 में नगर परिषद की ओर से योजना ली गई थी। विभाग की ओर से राशि भी मुहैया कराई गई, परंतु तब कार्य नहीं किया गया। तब से ही आमजन जर्जर सड़क पर चलने को मजबूर थे। जहां बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती थी।

सड़क के निर्माण का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। उन्होंने बताया कि डैमेज ड्रेनेज को तोड़कर एक बाई एक मीटर का आरसीसी ड्रेन एवं 08 इंच पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाना है।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों विकास के अन्य विभिन्न कार्यों को किया जाएगा। इसकी योजनाएं ली जा चुकी हैं और विभाग में स्वीकृति के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की स्वीकृति की घोषणा से आम लोगों में हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़ें-

Bihar: नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी! बिहार में बनेंगी 18000 KM लंबी सड़कें, नेशनल हाईवे भी बनेंगे

मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा समेत 6 जिलों में बनेगा रिंग रोड, हर 20 KM पर होगी फोरलेन सड़क

Categories: Bihar News

राजीव गांधी के दो बार फेल होने के बयान पर मणिशंकर का भाजपा पर पलटवार, बोले- 10 सेकेंड और सुनते...

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 11:50pm

पीटीआई, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शैक्षणिक रिकॉर्ड पर अपनी कथित टिप्पणी को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शुक्रवार को भाजपा पर दो घंटे से अधिक समय के साक्षात्कार का छोटा सा क्लिप जारी करने के लिए पलटवार किया।

उन्होंने कहा कि उसी साक्षात्कार में उन्होंने राजीव गांधी को उत्कृष्ट प्रधानमंत्री कहा था। भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अय्यर का 55 सेकेंड का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए एक्स पर कहा था, ''राजीव गांधी ने पढ़ाई में काफी संघर्ष किया था, यहां तक कि कैंब्रिज में भी फेल हो गए थे, जहां पास होना अपेक्षाकृत आसान है। इसके बाद वे लंदन के इंपीरियल कॉलेज चले गए, लेकिन वहां भी फेल हो गए। कई लोगों ने सवाल उठाया कि उनके जैसे अकादमिक रिकार्ड वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है।''

अय्यर ने भाजपा पर लगाए आरोप

इस पोस्ट पर अय्यर ने कहा कि उनका साक्षात्कार दो घंटे 23 मिनट का था। इसमें से मालवीय ने 50 सेकेंड का हिस्सा निकाल लिया। अगर मालवीय या मीडिया में किसी और ने 10 सेकेंड और सुना होता तो उन्होंने मुझे यह कहते हुए भी सुना होता, 'और आज शायद मैं वही हूं जो कहता हूं कि बहुत ही बेहतर प्रधानमंत्री कोई भी रहे, तो वह हैं राजीव गांधी।'

यह भी पढ़ें: T-72 टैंक उड़ाएंगे दुश्मनों की नींद, भारत और रूस में हुआ इतने करोड़ का सौदा

Categories: Hindi News, National News

US space shuttle returns from secret mission

Business News - March 7, 2025 - 11:25pm
The U.S. military's classified mini space shuttle returned to Earth on Friday after circling the world for 434 days. The space plane blasted into orbit from NASA's Kennedy Space Center in December 2023 on a secret mission. Launched by SpaceX, the X-37B vehicle carried no people, just military experiments. Its predawn touchdown at Vandenberg Space Force Base in California was not announced until hours after the fact. Photos showed the white-and-black space plane parked on the runway in darkness. It's the seventh flight of one of these test vehicles. Space Force officials said the mission successfully demonstrated the ability to change orbits by using atmospheric drag to slow down, saving fuel. It's "an exciting new chapter in the X-37B program," program director Lt. Col. Blaine Stewart said in a statement. First launched in 2010, the Boeing-made, reusable space planes have spent as long as 908 days in space at a time. They're 29 feet (9 meters) long with a wingspan of almost 15 feet (4.5 meters).
Categories: Business News

Bihar Tourism: पटना वालों की बल्ले-बल्ले, दीघा घाट से लेकर इन 2 जगहों तक चलेगी स्टीमर; 5 स्टार होटल बनाने का एलान

Dainik Jagran - March 7, 2025 - 10:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Tourism: पटना के दीघा घाट से सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर और दीघा घाट से कंगन घाट तक स्टीमर सेवा शुरू की जा सकती है। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्टीमर परिचालन की संभावनाओं पर काम करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही पटना में बनने वाले तीन नए फाइव स्टार होटलों के निर्माण की निविदा प्रक्रिया को जल्द अंतिम स्वरूप देने का निर्देश मंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा कि निजी होटलों की बुकिंग भी विभागीय पोर्टल से कराई जाए।

पर्यटन निदेशालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में मंत्री ने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में स्वीकृत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। बिहार पर्यटन नीति में मैरेज हाल से संबंधित योजनाओं पर अनुदान की संभावनाओं को तलाशने का निर्देश भी दिया गया।

अभियंताओं के पद पर भी नियुक्ति की प्रकिया

इसके साथ ही बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम में अभियंताओं के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी करने, विभिन्न पौराणिक मेला-महोत्सव को भव्य रूप में मनाने की कार्ययोजना बनाने को कहा गया।

पदभार ग्रहण करने के बाद आयोजित पहली बैठक में पर्यटन मंत्री का स्वागत पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने किया। सचिव ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मंत्री को विभिन्न पर्यटन सर्किट और राज्य एवं केंद्र की योजनाओं के अद्यतन स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

इन योजनाओं पर होने वाले व्यय की राशि से भी अवगत कराया गया। बैठक में पर्यटन निदेशक उदयन मिश्रा, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंद किशोर, महाप्रबंधक चंदन चौहान आदि उपिस्थत थे।

स्टीमर क्या होता है?

स्टीमर एक प्रकार का जलयान होता है, जो भाप के इंजन से चलने वाला होता है। यह जलयान जल पर चलता है और इसका उपयोग मुख्य रूप से नदियों, झीलों और तटीय क्षेत्रों में यात्रियों और माल को परिवहन करने के लिए किया जाता है।

स्टीमर में एक भाप इंजन होता है, जो जल को गर्म करके भाप बनाता है। यह भाप तब एक टरबाइन या पिस्टन इंजन को घुमाती है, जो जलयान को आगे बढ़ाता है।

स्टीमर का उपयोग मुख्य रूप से 19वीं और 20वीं शताब्दी में किया जाता था, जब यह जल परिवहन का एक मुख्य साधन था। हालांकि, आधुनिक समय में, स्टीमर का उपयोग मुख्य रूप से पर्यटन और मनोरंजन के लिए किया जाता है।

ये पढ़ें

Ara News: आरा के रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, मिल गई एक और सेमी हाई-स्पीड ट्रेन; दिल्ली जाना होगा आसान

अब RAC टिकट वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे का नया नियम हुआ लागू; सीट पर मिलेगी खास सुविधा

Categories: Bihar News

रमजान में 'मुसलमानों की छुट्टी' के खिलाफ सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट का इनकार, पीठ ने कही ये बात

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 10:41pm

 पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकारों द्वारा 'रमजान में मुसलमानों की छुट्टी' के फैसलों के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। दोनों राज्य की सरकारों द्वारा मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के पवित्र महीने के दौरान एक घंटा पहले दफ्तर छोड़ने की अनुमति दी गई है।

पीठ ने कही ये बात

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह अपनी शिकायत संबंधित हाई कोर्ट में ले जाएं। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि याचिका में दोनों सरकारों के परिपत्रों को चुनौती दी गई है।

पीठ द्वारा याचिका की सुनवाई में अनिच्छा दिखाने के बाद शंकरनारायणन ने संबंधित हाई कोर्ट में जाने की स्वतंत्रता के साथ याचिका वापस ले ली।

शिकायत हाई कोर्ट में ले जाने की स्वतंत्रता

पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता के वकील संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत संबंधित हाई कोर्ट में जाने की स्वतंत्रता के साथ वर्तमान याचिका वापस लेने की अनुमति चाहते हैं। याचिकाकर्ता को अपनी शिकायत हाई कोर्ट में ले जाने की स्वतंत्रता प्रदान की।

इबादत और रहमत का महीना है रमजान

इस्लाम धर्म के लोगों के लिए रमजान का महीना बहुत महत्व रखता है। इस दौरान लोग ज्यादा से ज्यादा नमाज पढ़ते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में पड़ने वाला इस महीने में लोग सुबह से लेकर शाम तक पूर्ण पवित्रता के साथ 29 से 30 दिनों तक रोजा रखते हैं, जिसकी शुरुआत और अंत चांद दिखने के साथ होता है। कहा जाता है कि इस पाक माह (Ramadan 2025) में बहुत सारे ऐसे काम हैं, जिन्हें जरूर करना चाहिए, तो चलिए ''मौलाना मोहम्मद मुबारक हुसैन (इमाम, मस्जिद ए आयशा)'' से जानते हैं इस बारे में।

रमजान से जुड़ी प्रमुख बातें (Ramadan 2025 Rules)

रमजान को नेकियों का महीना भी कहा जाता है। इस पूरे माह इस्लाम समुदाय के लोग अच्छे काम करते हैं। इस दौरान सिर्फ रोजा रखना ही नहीं बल्कि जरूरतमंदों की मदद करना, लोगों को खाना-पीना खिलाना, अल्लाह की इबादत जैसे काम करने चाहिए। इसके अलावा दूसरों की बुराई करने, झूठ बोलने और झूठी कसमें खाने से तौबा करनी चाहिए। आसान शब्दों में कहा जाए, तो कुछ बुरा बोलने, देखने और सुनने से बचना चाहिए।

इन बातों को न करें अनदेखा

मौलाना मोहम्मद मुबारक हुसैन (इमाम, मस्जिद ए आयशा) के मुताबिक अल्लाह की राह में खर्च करना बहुत अच्छा (अफजल) माना जाता है। भले ही कोई जरूरतमंद व्यक्ति अन्य धर्म के ही क्यों न हों, उनकी भी मदद करनी चाहिए, क्योंकि दूसरों के काम आना भी इबादत है। रोजे का मतलब बस उस अल्लाह के नाम पर भूखे-प्यासे रहना ही नहीं है, इस दौरान आंख, कान और जीभ का भी रोजा होता है।

Categories: Hindi News, National News

एक्शन में पटना नगर निगम, बकायेदारों की संपत्ति कुर्की के लिए बनाई 6 टीमें; 66 हजार को दिया नोटिस

Dainik Jagran - March 7, 2025 - 10:09pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना नगर निगम नोटिस के बाद भी संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले टैक्स डिफाल्टर की संपत्ति का कुर्की करना शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन कुर्की के लिए सभी छह अंचलों को 12-12 पुलिस एवं एक-एक दंडाधिकारी दिया है।

उनके माध्यम से कुर्की के लिए प्रतिदिन टीम निकलने लगी है। पूर्व में नोटिस के बाद संस्थान भुगतान नहीं करने वाले संस्थानों की कुर्की के लिए टीम निकल रही है। एक साथ छह टीमें निकल रही है।

वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। पटना नगर निगम संपत्ति कर जमा करने को लेकर विशेष अभियान चला रहा है। नगर निगम अंचल वार 66535 बकायेदारों का क्यूआर कोड आधारित डिमांड बिल प्रिंट कर सफाई पर्यवेक्षकों के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है।

संपत्ति धारक घर बैठे बिल पर लगे क्यूआर कोड स्कैन कर शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। मार्च माह में सभी रविवार एवं सामान्य अवकाश के दिन टैक्स काउंटर खुले रखने का आदेश निर्गत कर दिया है। आमजन बिना किसी परेशानी के संपत्ति कर का भुगतान कर सकते है।

संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने पर सील की जा रही प्रॉपर्टी

बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 एवं इसके अंतर्गत अधिसूचित बिहार नगरपालिका संपत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण और वसूली) नियमावली, 2013 और पटना नगर निगम कर तथा गैर-कर राजस्व वसूली विनियम, 2013 के अनुसार सभी संपत्तिधारकों को अपनी संपत्ति/सम्पत्तियों एवं रिक्त भूमि के संपत्ति कर/रिक्त भूमि कर निर्धारण कर स-समय भुगतान करना अनिवार्य है।

ऐसा नहीं करने पर उक्त अधिनियम, नियमावली और विनियम के अनुसार विभिन्न कार्रवाई जिसमें मांग-पत्र जारी करना, निगम सेवायें बंद करना, चल संपत्ति की जब्ती और उसकी बिक्री, अचल संपत्ति की कुर्की और बिक्री, बैंक एकाउंट की कुर्की का प्राविधान है।

वॉट्सऐप चैटबॉट से शहरवासी घर बैठे करें पेमेंट, तुरंत मिलेगी रसीद

पटना नगर निगम द्वारा वॉट्सऐप चैटबॉट 9264447449 के माध्यम से अब आमजन संपत्ति कर का भी भुगतान कर सकते है। पटना नगर निगम के वाट्सअप चैटबोट पर संपत्ति करके भुगतान एवं स्वं निर्धारण (सेल्फ एसेसमेंट) इसकी सुविधा 24x7 दी जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा आयोजित इस सुविधा को आमजनों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है।

पटना नगर निगम वासियों को इस वॉट्सऐप चैटबॉट पर भुगतान करने पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है। पेमेंट करने के तुरंत बाद ही रसीद भी मिलेगी। पटना नगर निगम की सुविधा शुरू की जा चुकी है जिसकी जानकारी/आम जनों को एसएमएस के माध्यम से भी दी जा रही है।

कैसे कर सकते हैं भुगतान?

  • वॉट्सऐप चैटबॉट 9264447449 पर एचआई लिखकर मैसेज करें।
  • अपनी भाषा चुनें
  • सेवाओं में संपत्ति कर भुगतान का चयन करें।
  • पीआइडी द्वारा भुगतान के बटन पर क्लिक करें।
  • भुगतान करें एवं अपनी रसीद प्राप्त करें।

पटना नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल https://www.pmc.bihar.gov.in/ के माध्यम से घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं।

पटना नगर निगम के मुख्यालय एवं अंचल कार्यालयों में भी जाकर संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकता है।

आयकर गोलंबर के पास संपत्ति कर संग्रहण के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है।

Paytm, PhonePe, GPay एवं अन्य UPI के माध्यम से घर बैठे अपना संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना में इस जगह 8 घंटे तक चलता रहा बुलडोजर, अधिकारी को देखते ही भागने लगे लोग; जमकर मची तोड़फोड़

ये भी पढ़ें- Patna News: स्कूटी से आ रही थी 8 महीने की गर्भवती सिपाही, फिर हुआ कुछ ऐसा कि पूरे परिवार में मच गया कोहराम

Categories: Bihar News

T-72 टैंक उड़ाएंगे दुश्मनों की नींद, भारत और रूस में हुआ इतने करोड़ का सौदा

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 9:45pm

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत टी-72 टैंकों के लिए रूस से इंजन खरीदेगा। रक्षा मंत्रालय ने टी-72 टैंकों के लिए इंजन की खरीद के लिए रूस की सरकारी कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट के साथ 24.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर का समझौता किया है।

सौदे के तहत रूसी कंपनी चेन्नई के अवाडी स्थित भारत की सरकारी कंपनी आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड को प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण भी करेगी।

2,156 करोड़ रुपये की डील

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा, टी-72 टैंकों के लिए 1,000 एचपी इंजन की खरीद के लिए रोसोबोरोनएक्सपोर्ट (आरओई) के साथ 24.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 2,156 करोड़ रुपये) के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से कुछ इंजन पूरी तरह से तैयार मिलेंगे।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का प्रावधान

रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देने के लिए इस सौदे में यह प्रविधान भी है कि एकीकरण और इंजनों के लाइसेंस प्राप्त उत्पादन के लिए आरओई आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड को प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) करेगी। टी-72 टैंक भारतीय सेना का मुख्य लड़ाकू टैंक है। इस समय यह टैंक 780 एचपी इंजन से लैस हैं। टी-72 टैंकों के बेड़े को 1000 एचपी इंजन से लैस करने से सेना की ताकत और बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: NH से जुड़े मध्यस्थता मामलों की हर 15 दिन में समीक्षा करेगा सड़क परिवहन मंत्रालय, राज्यों को भेजा निर्देश

Categories: Hindi News, National News

बांग्लादेश में हिंसक चरमपंथियों की रिहाई पर भारत ने जताई चिंता, कहा- अब स्थिति और बदतर

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 9:36pm

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंसक चरमपंथियों को रिहा किए जाने को लेकर चिंता जताई। साथ ही इस बात को रेखांकित किया कि यह अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ ही इनकी धार्मिक संस्थाओं की भी रक्षा करे।

नई दिल्ली ने यह भी कहा कि वह स्थिर, शांतिपूर्ण, समावेशी और प्रगतिशील बांग्लादेश का समर्थन करता है, जहां सभी मुद्दों का समाधान लोकतांत्रिक तरीकों और समावेशी व भागीदारीपूर्ण चुनावों के माध्यम से किया जाए।

चरमपंथियों की रिहाई पर जताई चिंता
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हम बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंतित हैं। यह स्थिति गंभीर अपराधों में सजा पाए हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और बदतर हो गई है।'
  • उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 से 16 फरवरी, 2025 तक दर्ज की गईं 2374 घटनाओं में से सिर्फ 1254 की पुलिस द्वारा पुष्टि की गई है। इन 1254 घटनाओं में से 98 प्रतिशत को राजनीतिक प्रकृति वाला माना गया है।
  • जायसवाल ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश पूरी जांच करेगा और हत्या, हिंसा एवं आगजनी में लिप्त सभी अपराधियों को बगैर भेदभाव के न्याय के कठघरे में लाएगा।'
पीएम मोदी अगले हफ्ते जाएंगे मॉरीशस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले सप्ताह मॉरीशस की यात्रा करने जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 11 मार्च से मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर रहेंगे और इस देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी भी समारोह में भाग लेगी।

भारत-भूटान पर सीमा मुद्दे पर बैठक

भारत और भूटान के बीच सीमा संबंधी कार्यों को लेकर बैठक हुई। यह दो दिवसीय बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में समाप्त हुई। यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब चीन की ओर से भूटान के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बैठक की जानकारी शुक्रवार को दी।

यह भी पढ़ें: 'जब तक चुनाव घोषित नहीं होते, नया निवेश नहीं मिलेगा', बांग्लादेश के जातीय पार्टी के नेता ने कर दी बड़ी अपील

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar