Feed aggregator
Bihar Politics: 'बिहार में B नहीं A टीम बनकर लड़ेगी कांग्रेस', प्रदेश प्रभारी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल
राज्य ब्यूरो, पटना। भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में अभी पांच-छह महीने बाकी हैं, लेकिन राजनीति दलों के बीच जुबानी जंग अभी से शुरू हो चुकी है। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होंगे। इस बार चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस भी बेहद आक्रामक होकर चुनावी तैयारियों में जुटी है।
बिहार में ए टीम बनकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू लगातार बिहार में कैंप कर रहे हैं और जिलों में जाकर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से संवाद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को बिहार पहुंचे कृष्णा अलावारू ने बड़ा दांव खेला।
- उन्होंने कांग्रेस की बी टीम के सवाल पर कहा कि कांग्रेस किसी की बी टीम नहीं। पार्टी इस बार जमता की ए टीम बनकर चुनाव लड़ेगी। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।
बी टीम पर बिहार कांग्रेस प्रभारी की प्रतिक्रिया आने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता विधायक भाई वीरेंद्र ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालू यादव और सोनिया गांधी के रिश्ते काफी अच्छे हैं।
कौन क्या बोलता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। उनका आशय था कांग्रेस भले ही ए टीम की बात कर रही हो, लेकिन राजद को भरोसा है कि गठबंधन की गाड़ी आगे भी पटरी पर दौड़ेगी।
कृष्णा अल्लावारू ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमलापटना में संविधान बचाओ, बिहार बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कृष्णा अल्लावारू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार खटारा से भी गई गुजरी है। जनता को पूछना चाहिए कि 20 साल में नीतीश सरकार ने क्या किया?
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर दी प्रतिक्रियावहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलों पर भी कांग्रेस नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार और एनडीए जानें कि निशांत राजनीति में एंट्री लेंगे या नहीं, लेकिन अगर कोई जनता के लिए अच्छा काम करेगा तो हम उसका राजनीति में स्वागत करेंगे।
2020 में 70 सीटों पर लड़ा चुनावसाल 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव राजद-कांग्रेस के साथ ही अन्य वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
इसके अलावा सीपीआइ को छह तो सीपीएम को चार सीट दी गई। इस बार भी राजद और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस 70 या उससे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
ये भी पढ़ें
IPO Calendar: Muted market sentiments limit offerings to just 1 this week
SaaS player Excelsoft Technologies files DRHP with Sebi for Rs 700 crore IPO
Pages
