Feed aggregator

Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों में 'लू' का अलर्ट, 26 अप्रैल से 9 जिलों में बदलेगा मौसम

Dainik Jagran - April 24, 2025 - 7:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: अप्रैल में बिहार में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। आरंभ के दिनों में गरज-तड़क के साथ वर्षा से मौसम सामान्य बना रहा तो इधर चार-पांच दिनों से पछुआ के कारण मौसम शुष्क बने होने के साथ हीट वेव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो से तीन दिनों तक बिहार में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं 26 अप्रैल से फिर से तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश वाले जिलों की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

इन 17 शहरों में भीषण गर्मी का अलर्ट

इस दौरान उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भीषण लू का अलर्ट है। राजधानी समेत 17 शहरों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा , जमुई, खगड़िया, भागलपुर,मुंगेर एवं बांका में माैसम शुष्क रहने के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी दी है।

इन 4 शहरों में 'लू' का अलर्ट

पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, गोपालगंज जिले में हीट वेव (उष्ण लहर) को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।

26 अप्रैल से 9 जिलों में फिर मौसम बदलेगा करवट

26 अप्रैल से एक बार फिर बिहार का मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर से आफत की वर्षा और आंधी-पानी बिजली का अलर्ट जारी किया है। 

सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार और बेगूसराय जिले में एक बार फिर से तेज आंधी-बारिश की चेतावनी है। मंगलवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में सामान्य से अधिक वृद्धि दर्ज की गई।

गर्मी की मार से दिनभर राजधानीवासी परेशान रहे

मौसम की बेरहमी ने लोगों का बेहाल कर दिया और तीखी धूप ने चैन सोख लिया। इधर, भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक सूर्य किरण की टीम का सभ्यता द्वार के सामने शौर्य प्रदर्शन समाप्त होने के बाद वापस जेपी गंगा पथ पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। एनसीटी घाट, कृष्णा घाट से लेकर कमिश्नर आफिस से होते हुए गांधी मैदान तक वाहन रेंगते रहे।

यातायात पुलिस भी पसीना बहाती रही

जाम और तीखी धूप में राहगीर बेचैन दिखे। यातायात पुलिस भी वाहनों का दबाव कम करने के लिए पसीना बहाती रही। इसी तरह राजीव नगर में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अटल पथ फ्लाईओवर के नीचे से चारों तरफ वाहन जाम में फंस गए। इसका असर राजीव नगर रोड नंबर छह तक देखने को मिला। हालांकि, कुछ देर बाद वाहनों का दबाव कम होने पर स्थिति सामान्य हुई।

एरोबेटिक सूर्य किरण टीम के शौर्य प्रदर्शन को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया था। सुबह नौ बजे से जेपी गंगा पथ से दीघा से गायघाट की तरफ जाने वाले वाहनों को एलसीटी घाट के पास से डायवर्ट कर दिया गया।

इसी तरह गायघाट से आने वाले वाहनों को कृष्णा घाट से मोड़ दिया गया था। शौर्य प्रदर्शन देखने के लिए दर्शकों भी भीड़ जुटी। इनके वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था थी।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार के 26 शहरों में होगा 'लू' का अटैक, 5 से 6 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान; येलो अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली में इस दिन से पड़ेगी गर्मी की मार, दो दिन के लिए 'लू' का येलो अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

Military options on table for India to hit back

Business News - April 24, 2025 - 6:00am
India continues to weigh its options, including military action, even as it took several steps to downgrade diplomatic ties with Pakistan after the deadliest attack on civilians in Jammu and Kashmir.Following a meeting of the Cabinet Committee on Security (CCS) on Wednesday, foreign secretary Vikram Misri announced that the Indus Waters Treaty has been held in abeyance till Islamabad acts on terror organisations on its soil. A number of other diplomatic steps were announced that include declaring the Pakistani army, navy and air attachés as persona non grata and reducing Pakistani High Commission strength from 55 to 30. Visas for Pakistani nationals have been cancelled and the Wagah-Attari border has been closed.Defence minister Rajnath Singh vowed a resolute response to the attack that left at least 26 dead, after terrorists swarmed a popular tourist spot near Pahalgam town. He said the civilians were targeted for their religion and a strong response will be delivered in the “near future,” including to those involved in the conspiracy. 120562126“India cannot be intimidated by such terrorist activities. The people responsible for such acts will get a resolute reply in the near future,” the minister said. Misri said the CCS reviewed the overall security situation and has directed the forces to maintain high vigil. “It resolved that the perpetrators of the attack will be brought to justice and their sponsors held to account,” he said. Misri added that as with the recent extradition of Tahawwur Rana, India will be unrelenting in the pursuit of those who have committed acts of terror, or conspired to make them possible.The government is also expected to call an all-party meeting on Thursday. As India looks to search out perpetrators of the attack, and a large-scale operation is on, all available evidence — including intelligence intercepts — is being examined to establish the chain of command. People familiar with the matter said there is a clear cross-border connection.Robust Military MightTwo of the four to five terrorists believed to be involved in the attack are suspected to be Pakistani nationals. The remaining received arms training in camps across the border. Misri also said the CCS has been briefed on the cross-border links and noted that the attack has come in the wake of successful elections in the Union Territory. Military options on the table include a suspension of the ceasefire agreement on the Line of Control (LoC) to punish Pakistani authorities that facilitate infiltration from terror launch pads.However, given the gravity of the attack – such large-scale violence on tourists is unprecedented – stronger options, such as targeting the leadership of terrorist groups that operate from Pakistan, will be under discussion, the people cited said. In the past two instances when Pakistan-based terrorist groups crossed the red line, Indian military action targeted terror launch pads and a training establishment. In 2016, after the Uri attack, the Indian Army carried out shallow strikes to take down launch pads where terrorists were housed before getting pushed across the border. In 2019, after the Pulwama attack, aerial strikes were carried out against a terrorist training camp in Balakot.This time, the military option could include targeting the headquarters and leadership of terrorist groups such as the Lashkar-e-Taiba (LeT), which is suspected to be behind the attack. In 2019, the option of hitting the well-protected LeT headquarters in Bahawalpur was discussed but taken off the table, with one consideration being the possibility of collateral, civilian damage, according to people in the know.With the Pahalgam attack, another line has been crossed, with civilians being targeted by terrorists suspected to be trained and commanded by aPakistan-based group. The defence minister said the conspirators behind the attack will not be spared. “We will not only reach those who have carried out this incident, we will also reach those who, sitting behind veils, have conspired to commit such nefarious acts on the soil of India,” Singh said.Other options include combined tri-services action against terrorist launch pads, training establishments and leadership operating across the border. Higher up the escalatory ladder are options such as limited border action for taking over and securing terrorist infiltration routes like the Haji Pir pass on the Line of Actual Control (LAC).India is much more prepared to act against terrorist groups in Pakistan than in 2019, given the addition of assets such as Rafale fighter jets, the S-400 air defence system and a range of stand-off weapons like loitering munitions, said people with knowledge of the matter. For instance, the Rafales, equipped with the 300 km-plus range SCALP ground attack missiles, can strike targets with pinpoint accuracy deep inside Pakistan, while still flying over Indian territory.DiplomacyAmong the steps taken, suspension of the Indus Waters Treaty ends a unique 64-year-old watersharing agreement that has survived wars. The pact, signed in 1960 and brokered by the World Bank, governs the use of six rivers in the Indus Basin, with three allocated to each nation. Usage is heavily skewed in Pakistan’s favour and may not impact India.Pakistani nationals will not be permitted to travel to India under the SAARC Visa Exemption Scheme visas. Pakistani nationals currently in India have been given 48 hours to leave India. The defence/military, naval and air advisers in the Pakistani High Commission in New Delhi have a week to leave India. India will be withdrawing its own military advisers from Islamabad.
Categories: Business News

Pahalgam Attack: बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, Visa पर भी रोक; भारत के 5 बड़े फैसले

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 12:09am

जयप्रकाश रंजन/नीलू रंजन, नई दिल्ली। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद भारत ने बुधवार को पांच बड़े फैसले किये जिसे सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा सकती है।

बुधवार शाम पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई जिसमें भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1960 में किये गये सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया।

पाकिस्तान की इकोनमी हो सकती है बदहाल

पाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक यह समझौता रुका रहेगा। इस फैसले की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि पूर्व में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति में भी भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द नहीं किया था।

इस समझौत के तहत दोनों देशों के बीच साझा छह नदियों के जल के बंटवारे का प्रबंधन है। समझौता का रद होना पहले से ही खस्ताहाल पाकिस्तान की इकोनमी को और बदहाल कर सकता है। सीसीएस के फैसलों के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी।

सीसीएस का दूसरा अहम फैसला है पंजाब प्रांत की सीमा पर स्थित अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करना। जिन पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी सीमा से भारत में प्रवेश किया है उन्हें एक मई, 2025 तक लौट जाने को कहा गया है।

तीसरा, फैसला यह है कि पाकिस्तान के ऐसे नागरिक जिन्हें सार्क वीजा एक्जेंपशन स्कीम (एसवीईएस) के तहत भारत आने की छूट खत्म कर दी गई है। पूर्व में इसके तहत जिन पाकिस्तानी नागरिकों को यह वीजा दिया गया है उसे रद्द कर दिया गया है।

वर्ष 1992 से यह स्कीम लागू थी जिसके तहत पाकिस्तान के विशिष्ठ नागरिकों (पत्रकारों, उद्योगपतियों, कलाकारों, राजनेताओं आदि) को विशेष सुविधा के तहत भारत आने की छूट होती है। भारत ने कहा है कि अगर कोई पाकिस्तान नागरिक उक्त वीजा स्कीम के तहत भारत में है तो उसे 48 घंटे के तहत भारत छोड़ना होगा।

सीसीएस का चौथा फैसला यह है कि भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग में सैन्य, नौ सेना और वायु सेना सलाहकारों को अवांछित (पर्सन नान ग्राटा) घोषित कर दिया है। इन सलाहकारों को एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।

साथ ही भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने दूतावास से भी इन पदों पर तैनात अधिकारियों को वापस बुला लिया है। दोनों उच्चायोगों से पाच सहायक कर्मचारियों को भी बुलाने का फैसला किया गया है।

सीएस का पांचवां व अंतिम फैसला यह है कि पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटा कर 30 कर दिया गया है। भारत ने एक तरह से पाकिस्तान के राजकीय स्तर को और घटा दिया है। वर्ष 2019 में जब भारत ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया था, उसके बाद पाकिस्तान ने अपने उच्चायोग को वापस बुला लिया था। भारत ने भी ऐसा ही किया था।

ढाई घंटे तक चली मीटिंग में क्या-क्या हुआ?

तकरीबन ढ़ाई घंटे चली सीसीएस की बैठक के बारे में विदेश सचिव मिसरी ने यह बताया कि, “सीसीएस ने पूरी स्थिति की समीक्षा की और सभी सैन्य बलों को उच्चस्तरीय सतर्कता बरतने का आदेश दिया। यह संकल्प लिया गया कि पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित किया जाएगा और उनके आकाओं को भी दोषी ठहराया जाएगा। हाल ही में जैसे भारत ने तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण किया है वैसे ही भारत इन आतंकी वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई में भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा।''

मिसरी ने यह संकेत दिया कि पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से भारत को वैश्विक समर्थन मिला है और इस घटना की निंदा हुई है, उससे पाकिस्तान के खिलाफ बेहद सख्त कदम उठाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि. “कई सरकारों ने हमें काफी मजबूत समर्थन दिया है और सभी ने इस घटना की निंदा की है। हम इन समर्थन की प्रशंसा करते हैं और यह बताता है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति होनी चाहिए।''

मीटिंग में इन नेताओं ने की शिरकत

बैठक में पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, पीएम के विशेष सचिव डॉ. शक्तिकांत दास, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और रा प्रमुख रवि सिन्हा उपस्थित थे।

पीएम मोदी बुधवार सुबह ही सऊदी अरब की यात्रा से लौटे हैं। दिन भर उन्होंने पहलगाम हमले से जुड़े तथ्यों पर अलग-अलग बैठकें की। कई चरणों में विमर्श के बाद सीसीएस की बैठक में उक्त फैसलों पर मुहर लग सकी। मिसरी ने बताया कि, सीसीएस के समक्ष यह बात रखी गई कि हाल ही में जम्मू व कश्मीर राज्य में हुए सफल चुनाव व वहां हो रही चौतरफा विकास की गति को रोकने के लिए इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है।

तीनों सेना के प्रमुखों के साथ तीन घंटे तक बैठक कर चुके रक्षा मंत्री सिंह ने भी सीसीएस को सैन्य तैयारियों की जानकारी दी। पूरी बैठक के दौरान पीएम मोदी की मुद्रा गंभीर थी। उनका स्पष्ट रुख था कि भारत आतंकियों और उनका पोषण करने वालों को करारा जवाब देने से बिल्कुल नहीं हिचकेगा।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में हड़ताल, पाकिस्तान के झंडे जले... Pahalgam आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हुए देशवासी

Categories: Hindi News, National News

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले को लेकर आज सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस भी करेगी इमरजेंसी मीटिंग

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 12:04am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है। इसके पहले सीसीएस की बैठक में सिंधु जल समझौता रद करने और अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे कई अहम फैसले किए गए।

वहीं कांग्रेस ने भी गुरूवार को पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पहलगाम में पर्यटकों पर क्रूर आतंकी हमले को पूरी सख्ती से निपटने की देश की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पार्टी इस घटना के गुनहगारों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मुखर आवाज उठाएगी।

केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को श्रीनगर पीसीआर अस्पताल जाकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुरुवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक होगी।

दिल्ली से श्रीनगर के पीसीआर अस्पताल में मारे गए पर्यटकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वेणुगोपाल ने एक्स पोस्ट पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूरे वातावरण में दुख का माहौल था, परिवार बिखर गए, मासूम जिंदगियां खत्म हो गईं। सपने खिलने से पहले ही बुझ गए। वहां खड़े होकर दर्द और खामोशी के बीच कोई भी व्यक्ति आतंक की क्रूरता और मानवता पर उसके असहनीय बोझ को महसूस किए बिना नहीं रह सकता।

सोनिया गांधी भी होंगी शामिल
  • कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें न केवल शोक में बल्कि हिंसा और आतंक के खिलाफ अपने अडिग संकल्प में भी एकजुट होना चाहिए। भारत कभी नहीं भूलेगा। कांग्रेस कार्यसमिति की इस आपात बैठक में निर्दोष नागरिकों की आतंकियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की कठोर निंदा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी और शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
  • इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के भी कार्यसमिति की बैठक से पहले अमेरिका यात्रा से लौटने की संभावनाएं जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: भारत के एक्शन के डर से टेंशन में पाकिस्तान, रातभर जागे रहे सेना के अधिकारी; बॉर्डर और आसमान पर रही नजर

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar