Feed aggregator

PM Modi Bihar Visit: बिहार को आज पीएम मोदी क्या-क्या देने वाले हैं? पढ़ लीजिए सौगातों की लिस्ट

Dainik Jagran - April 24, 2025 - 10:48am

राज्य ब्यूरो, पटना। PM Modi Madhubani Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल यानी आज बिहार का दौरा करेंगे। वे आज मधुबनी आने वाले हैं। वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे तथा इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।

मिथिलांचल की जनता को मिलेगी सौगात

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को बिहार के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी और विभिन्न योजनाओं के लाभ देकर उनके सपने साकार करेंगे। मिथिलांचल की जनता को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण-उद्घाटन करेंगे।

बिजली परियोजना, लपीजी बॉटलिंग प्लांट समेत कई सौगात

1173 करोड़ की बिजली परियोजना और बिहार के गोपालगंज में रेल अनलोडिंग सुविधा सहित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। जिसकी लागत करीब 340 करोड़ रुपये होगी। इससे आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने और थोक एलपीजी परिवहन की दक्षता में सुधार करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पूरे देश में 15 लाख आवास बनाने की स्वीकृति दी, जिनमें 5.20 लाख मकान बिहार के गरीबों को मिलेंगे।

10 लाख परिवार को आवास की सौगात

वहीं, देश में 10 लाख परिवारों को आवास की पूर्णता पर 4000 करोड़ रुपये दिये गए, जिसमें बिहार के लाभार्थियों की संख्या 60 प्रतिशत (6.5 लाख परिवार) है।

इन परिवारों को मकान बनाने के लिए कुल 2600 करोड़ रुपये दिए गए। गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण, उद्घाटन और लाभार्थियों के बीच धनराशि का वितरण करेंगे।

ये भी पढ़ें

PM Awas Yojana: '8 लाख आवास लाभार्थियों का पैसा रिलीज करेंगे पीएम', डिप्टी सीएम सम्राट ने दिया अपडेट

PM Awas Yojana: बिहार को केंद्र सरकार की एक और सौगात, प्रधानमंत्री आवास योजना की वेटिंग खत्म

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar