Feed aggregator

Bihar Politics: 'पहचान पूछकर गोली मारने वालों को...', पहलगाम हमले के बाद बिहार के डिप्टी सीएम ने दे दिया बड़ा मैसेज

Dainik Jagran - April 23, 2025 - 10:02pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कायराना करतूत बताते हुए कहा है कि पहचान पूछकर गोली मारने वालों को देश कभी माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि नाम पूछा गया, धर्म पूछा गया और फिर गोली चला दी गई। यह न सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला है। बल्कि सनातन की अस्मिता और भारत की एकता पर सीधा हमला है।

सिन्हा ने पहलगाम की इस जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि भारत के शांतिपूर्ण सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का मुगालता पालने वाले आतंकियों का मंसूबा कभी सफल नहीं होने वाला है।

आतंक के विरुद्ध भारत एकजुट है और इसका करारा जवाब दिया जाएगा। ऐसे कायराना कुकृत्य करने वाले को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

आतंकियों की पहचान तथा इस हमले से जुड़े संगठन की संलिप्तता को भारत अपने उच्च स्तरीय एजेंसी व सेना के सर्वोच्च अधिकारियों के सहयोग से ढूंढ़ने में लगे हैं और इसमें बहुत जल्द सफलता भी मिलेगी।

पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय- जायसवाल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इस घटना को दुखद बताया है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है। आतंकी हमला घोर निंदनीय है। जायसवाल ने सभी दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

उन्होंने कहा कि यह नया भारत है, जिसमें जघन्य कृत्य करने वालों को छोड़ा नहीं जाता है। इसके पहले भी सरकार ने आतंकियों को सबक सिखाया था।

इस जघन्य कृत्य में सम्मिलित आतंकियों को भी कड़ा सबक सिखाया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री जम्मू-कश्मीर पहुंचकर स्थितियों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश का दौरा छोटा कर लौट आए, यह सरकार की गंभीरता को दिखाता है।

जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की हालत बदल गई है, जो इन आतंकियों के आकाओं को अच्छा नहीं लग रहा था।

पहलगाम के हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा : पांडेय

स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय ने अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को हुए आतंकी हमले पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि आतंकियों के इस कायराना करतूत से पूरा देश गुस्से में है। हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पांडेय ने कहा जिस बर्बरता से बेगुनाह पर्यटकों की जान ली गई है, वह घोर निंदनीय व शर्मनाक है। इस दिल दहलाने वाले आतंकी हमले के बाद पूरे देश मे गुस्सा व आक्रोश का माहौल है।

देश के लोगों की भावना है कि आतंकियों व उनके हैंडलर को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। वैश्विक स्तर पर भी इस घटना की तीव्र भर्त्सना हो रही है।

आतंकियों के इस कायराना हरकत का भारत जरूर पूरी सख्ती से जवाब देगा। भारत के लोग इस घटना के विरोध में अपनी एकजुटता दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आतंकियों को करारा जवाब देने के लिए कृत संकल्पित है।

यह भी पढ़ें-

PM Modi: पहलगाम हमले के बाद पहली बार मंच पर आएंगे पीएम मोदी, मिथिलांचल से देंगे दूरगामी संदेश

Categories: Bihar News

India starts diplomatic strikes on Pakistan

Business News - April 23, 2025 - 9:12pm
India on Wednesday announced a slew of stringent diplomatic measures against Pakistan in response to the Pahalgam terrorist attack that left 26 dead."CCS condemned Pahalgam attack in strongest terms and expressed its deepest condolences to families of victims," said Foreign Secretary Vikram Misri.The Ministry of External Affairs' Secretary Misri announced during a press briefing that Pakistani visas will be cancelled while the Wagah-Attari border will be closed with immediate effect. Moreover, the Indus Waters Treaty between the two countries will also be suspended with immediate effect.Also Read | India pulls the plug on Indus Waters Treaty: What it means Here are key decisions:The Indus Waters Treaty of 1960 will be held in abeyance with immediate effectThe Integrated Check Post Attari will be closed with immediate effect. Those with valid endorsements may return through that route before May 1, 2025.Pakistani nationals will not be permitted to travel to India under the SAARC Visa Exemption Scheme (SVES) visas. Any SVES visas issued in the past to Pakistani nationals are deemed cancelled. Any Pakistani national currently in India under SVES visa has 48 hours to leave India.The Defence/Military, Naval and Air Advisors in the Pakistani High Commission in New Delhi are declared Persona Non Grata. They have a week to leave India. India will be withdrawing its own Defence/Navy/Air Advisors from the Indian High Commission in Islamabad. These posts in the respective High Commissions are deemed annulled. Five support staff of the Service Advisors will also be withdrawn from both High Commissions. The overall strength of the High Commissions will be brought down to 30 from the present 55 through further reductions, to be effected by May 1, 2025.Also Read | Pahalgam attack: How trade, other ties will be impacted after India shuts Wagah-Attari route, cancels Pakistani SAARC visasA day after a dastardly terror attack in Pahalgam, Prime Minister Narendra Modi on Wednesday chaired a meeting of the Cabinet Committee on Security (CCS), which lasted over two hours. PM Modi cut short his two-day visit to Saudi Arabia in the wake of the Pahalgam terror attack and returned to Delhi on Wednesday morning.What do initial investigations reveal? Initial investigations into the audacious terror attack in Pahalgam that claimed the lives of 26 people indicate that the number of terrorists involved could range from five to seven, aided by at least two local militants who received training in Pakistan, officials said on Wednesday. According to the officials piecing together the available evidence, the role of Aadil Thokar alias Aadil Guree, a resident of Bijbehara, has emerged based on identification by the wife of one of the deceased tourists.Also Read | Pahalgam attack: India downsizes diplomatic ties with Pakistan; how will it impact embassy, defence personnel?Officials believe that Aadil Thokar crossed over to Pakistan in 2018 where he underwent armed training with the banned Lashkar-e-Taiba (LeT) terror outfit before infiltrating back into India to carry out attacks.The probe suggests that while four terrorists lined up the tourists at the Baisaran meadows on Tuesday before firing at them from a point-blank range, at least one to three terrorists were strategically positioned to maintain watch for any approaching security forces.The terrorists were carrying body cameras to record their barbaric act, the officials said quoting eyewitnesses.At least six to seven pictures were shown to eyewitnesses out of which one identified Aadil as the terrorist who was pulling the trigger, the officials said, adding after the incident the terrorists vanished into the thick pine tree jungles of Pir Panjal.The officials said that while dozens of people had been rounded for questioning, efforts had been scaled up to nab the actual perpetrators of the heinous crime.Security agencies also released the sketches of three men suspected to be involved in the terror attack. The men, all three Pakistanis, are Asif Fauji, Suleman Shah and Abu Talha, officials said.They had code names -- Moosa, Yunus and Asif -- and were involved in terror-related incidents in Poonch.Police also announced a bounty of Rs 20 lakh for information leading to the neutralisation of terrorists involved in the gruesome killings.How will Indus Waters Treaty's suspension impact Pakistan?The suspension of the Indus Waters Treaty could severely impact Pakistan, as the country heavily relies on the Indus river system for its water needs. Pakistan receives around 80% of the total water from this network, which includes the Indus, Jhelum, and Chenab rivers. These rivers are essential for irrigation, meeting nearly a quarter of Pakistan’s agricultural water demand. Since agriculture supports 68% of Pakistan’s rural population, any reduction in water availability could directly threaten food security and livelihoods. With major dams like Mangla and Tarbela providing only limited storage—just 10% of the annual water share—Pakistan lacks the capacity to store large amounts of water in case of shortages.Read more: India suspends Indus Waters Treaty: How it can hit Pakistan where it hurts most
Categories: Business News

दरभंगा-बरौनी-मोकामा के रास्ते जयनगर और पटना के बीच दौड़ेगी नमो भारत रैपिड रेल, जानिए टाइमिंग और रूट

Dainik Jagran - April 23, 2025 - 8:59pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में तेजस से शुरू हुई यात्रा अब वंदे भारत व अमृत भारत एक्सप्रेस होते हुए नमो रेल तक पहुंच गई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से अब दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा के रास्ते जयनगर और पटना के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त नमो भारत रैपिड रेल का परिचालन कल से ही शुरू होने जा रहा है।

हालांकि, इस ट्रेन का उद्घाटन गुरुवार से ही होने जा रहा है परंतु नियमित परिचालन शुक्रवार से होने लगेगा। गाडी सं. 94803/94804 जयनगर-पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल पटना से शनिवार को छोड़कर तथा जयनगर से रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जाएगी।

जयनगर-पटना नमो रैपिड रेल का रूट

गुरुवार को गाड़ी सं. 05597 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल स्पेशल ट्रेन के रूप में जयनगर से 11.40 बजे चलकर 12.25 बजे मधुबनी, 12.55 बजे सकरी, 13.40 बजे दरभंगा, 15.00 बजे समस्तीपुर, 16.15 बजे बरौनी, 17.15 बजे मोकामा, 17.38 बजे बाढ़ रुकते हुए 18.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

शुक्रवार को नियमित परिचालन के रूप में गाड़ी सं. 94803 जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से 05.00 बजे चलकर 05.28 बजे मधुबनी, 05.43 बजे सकरी, 06.15 बजे दरभंगा, 07.25 बजे समस्तीपुर, 08.45 बजे बरौनी, 09.24 बजे मोकामा, 09.41 बजे बाढ़ रुकते हुए 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी।

वापसी का रूट-टाइमिंग

वापसी में गाड़ी सं. 94804 पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड रेल पटना से 18.05 बजे चलकर 18.42 बजे बाढ, 18.58 बजे मोकामा, 20.00 बजे बरौनी, 21.00 बजे समस्तीपुर, 22.08 बजे दरभंगा 22.38 बजे सकरी एवं 23.00 बजे मधुबनी रुकते हुए 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी ।

जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल के प्रारंभ होने से निम्नलिखित ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है-

  • शुक्रवार से जोगबनी से चलने वाली गाड़ी सं. 15502 जोगबनी-रक्सौल एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.50/07.20 बजे होगा।
  • सियालदह से चलने गाड़ी सं. 13185 सियालदह-जयनगर गंगा सागर एक्सप्रेस का दरभंगा में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 06.37/06.52 बजे होगा।
  • लालगढ़ से चलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का बरौनी में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 08.55/09.05 बजे होगा।
  • गाड़ी सं. 63222 पटना-मोकामा मेमू का पटना से संशोधित प्रस्थान समय 18.15 बजे होगा।
  • गाड़ी सं. 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस तथा 15235 हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस का बरौनी में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 20.30/20.40 बजे, समस्तीपुर में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 22.00/22.05 बजे, मुजफ्फरपुर में संशोधित आगमन/प्रस्थान समय 23.10 बजे तथा दरभंगा में 23.15 बजे होगा।

ये भी पढ़ें- बिहार को मिलेगी नई अमृत भारत, 130 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन; 450 रुपये में होगा 1000 KM का सफर

ये भी पढ़ें- धनबाद से दिल्ली होकर बठिंडा के लिए चल सकती है नई साप्ताहिक ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

BPSC 70th Exam: बीपीएससी मुख्य परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम पर रोक लगाने से किया इनकार

Dainik Jagran - April 23, 2025 - 8:28pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की मुख्य परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

कोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाने वाली याचिकाएं खारिज कर दीं। बीपीएससी की मुख्य परीक्षा शुक्रवार 25 अप्रैल को होनी है।

ये आदेश न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और मनमोहन की पीठ ने 70वीं बीपीएससी कंबाइंड कंपटिटिव प्रिलिमिनरी परीक्षा रद करने की मांग वाली याचिकाएं खारिज करते हुए दिये।

इससे पहले पटना हाई कोर्ट भी याचिका खारिज कर चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता पेपर लीक होने के आधार पर सभी परीक्षार्थियों के लिए दोबारा परीक्षा कराने के बारे में कोई ठोस सबूत नहीं पेश कर सके।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने हर परीक्षा को अदालत में चुनौती देने की प्रवृत्ति पर भी नाराजगी जताई और कहा कि इन वजहों से अक्सर भर्ती में देरी होती है क्योंकि प्रक्रिया अदालत में उलझ जाती है।

इससे पहले याचिकाकर्ताओं की ओर से बहस करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अंजना प्रकाश देसाई ने दलील दी कि वाट्सअप मैसेज और अन्य डिजिटल सबूत से पता चलता है कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक हो गए थे।

उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक वीडियो में कथित तौर पर एक परीक्षा केंद्र पर लाउडस्पीकर के जरिए उत्तर घोषित किए जाते हुए दिखाया गया है। इस पर कोर्ट ने सवाल किया कि क्या मोबाइल की अनुमति थी।

वकील ने कहा कि आधिकारिक तौर पर नहीं थी। जिस पर कोर्ट ने कहा कि तब तो हमें मानना पड़ेगा कि मोबाइल की अनुमति नहीं थी।

ठोस आधार नहीं दे पा रहे- कोर्ट

कोर्ट ने कहा कि आप गंभीर आरोप लगा रहे हैं लेकिन ठोस आधार नहीं दे पा रहे। दूसरी तरफ बिहार सरकार और बीपीएससी की ओर से पेश सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता की तरफदारी करते हुए कहा कि हमेशा प्रश्नपत्र के चार सेट तैयार किये जाते हैं जिसमें प्रश्न ऊपर नीचे होते हैं ताकि सभी में समानता न रहे।

इस तरह लाउडस्पीकर के जरिए प्रश्नपत्र बताना संभव नहीं है। मेहता ने को¨चग सेंटर की सामग्री से प्रश्नपत्र में समानता पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि 150 प्रश्नों में सिर्फ दो प्रश्न ऐसे थे जो पूरी तरह समान मिले।

पीठ ने पेपर लीक के बारे में पेश किये गए डिजिटल साक्ष्यों की सत्यता और दायरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि पेपर लीक के आरोप एक परीक्षा केंद्र बापू परीक्षा परिसर तक ही सीमित हैं, जहां प्रभावित 10000 उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा हो चुकी है।

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने ये भी कहा कि ऐसा लगता है कि कथित पेपर लीक, छात्रों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के बाद हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला पटना हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर दिया है।

जिसमें से एक याचिकाकर्ता आनंद लीगल एड फोरम भी था। हाई कोर्ट ने भी यह कहते हुए याचिकाएं खारिज कर दीं थीं कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गड़बडि़यों के कोई सटीक साक्ष्य नहीं हैं। 

यह भी पढ़ें-

BPSC 70th Exam: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 12 अप्रैल को रिलीज होगा एडमिट कार्ड

Categories: Bihar News

Bihar Police Salary: 1632 दारोगा-इंस्पेक्टर को मिलेगा एसीपी का लाभ, सैलरी में होगा इजाफा

Dainik Jagran - April 23, 2025 - 8:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के इंस्पेक्टर-दारोगा से लेकर लिपिक श्रेणी में कुल 1,632 पुलिस कर्मचारियों को एसीपी (सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) और एमएसीपी (रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) का लाभ मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, महानिदेशक पर्षद की बैठक में 2,150 से अधिक पुलिसकर्मियों के एसीपी-एमएसीपी संबंधित प्रस्ताव आये थे। इनमें करीब 250 इंस्पेक्टर, 1310 दारोगा और 72 लिपिक को एसीपी-एमएसीपी की मंजूरी दी गई है।

वहीं, 74 इंस्पेक्टर, 350 दारोगा और 100 से अधिक लिपिकों को अब भी इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा। कई पुलिसकर्मियों की वार्षिक गोपनीय व चरित्र अभियुक्ति लंबित होने की वजह से इसका लाभ नहीं मिल सका।

वेतनवृद्धि का मिलेगा लाभ

सूत्रों के अनुसार, एसीपी के तहत कर्मियों को नियमित पदोन्नति नहीं होने पर भी निश्चित समय सीमा के बाद वित्तीय उन्नयन यानी वेतनवृद्धि (Bihar Police Salary Hike) का लाभ मिलता है।

वहीं, एमएसीपी के तहत, वित्तीय उन्नयन प्राप्त करने के लिए कुछ विशिष्ट प्रदर्शन बेंचमार्क निर्धारित किए गए हैं, जिन्हें कर्मचारी को वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रदर्शित करना होता है।

ये भी पढ़ें- Bihar: नीतीश सरकार ने किया 17 IPS अधिकारियों का तबादला, नोटिफिकेशन जारी; सामने आई नामों की लिस्ट

ये भी पढ़ें- Bihar IPS Officers: बिहार से दिल्ली जाएंगे 2 आईपीएस अफसर, गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

Categories: Bihar News

PM Modi: पहलगाम हमले के बाद पहली बार मंच पर आएंगे पीएम मोदी, मिथिलांचल से देंगे दूरगामी संदेश

Dainik Jagran - April 23, 2025 - 8:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दो महीने के अंतराल पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान मोदी मिथिलांचल की धरती से दूरगामी संदेश देंगे। साथ ही कई समीकरण साधेंगे। इससे पहले मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आए थे। अब राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर मधुबनी जिले झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान आ रहे हैं। ऐसे में संभव है की मिथिलांचल की धरती से मोदी स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषय को अपने संबोधन में समाहित कर सकते हैं।

कारण यह है कि पहलगाम में आतंकी हमले के उपरांत मोदी पहली बार सार्वजनिक मंच पर होंगे। ऐसे में आंतकियों को ठौर देने वाले एवं राष्ट्र विरोधियों के विरुद्ध सख्ती दिखाएंगे। वैसे कार्यक्रम का उद्देश्य सीधे तौर पर विधानसभा चुनाव को लेकर मिथिलांचल में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के लिए माहौल बनाना है।

डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनानी है। भविष्य की योजनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट करना है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री द्वय सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा मंच साझा करेंगे।

राजग कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के साथ ही राजग के अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह है।भाजपा की ओर से पार्टी के दस जिलों के बूथ से लेकर जिला स्तर तक के संगठन पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें पार्टी के फ्रंटल संगठन (मोर्चा, मंच, प्रकोष्ठ एवं विभागों) के कार्यकर्ताओं को सभा स्थल पर लाने एवं पहुंचाने का संपूर्ण प्रबंध राजग के जनप्रतिनिधियों की ओर की गई है।

सीधे तौर पर मिथिलांचल के 10 जिले के 12 सांसद, 70 विधायक, दस विधान पार्षद के अतिरिक्त पूर्व विधायकों को दायित्व दिया गया है। इसके अतिरिक्त नगर निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को कार्यक्रम से सीधे तौर पर जोड़ा गया है। सीधे तौर राजग के विधायक एवं सांसदों को न्यूनतम पांच से दस हजार लोगों को सभा स्थल जुटाने का दायित्व राजग के शीर्ष नेतृत्व की ओर से दी है।

ग्राम सभाओं को करेंगे संबोधित

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मोदी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे और विशेष श्रेणी के राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2025 भी प्रदान करेंगे। पहली बार पंचायती राज दिवस को संपूर्ण-सरकार दृष्टिकोण के साथ एक प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें छह केंद्रीय मंत्रालय- ग्रामीण विकास, आवास एवं शहरी कार्य, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, ऊर्जा, रेल और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की सहभागिता सम्मिलित हैं।

मोदी इस अवसर पर इन मंत्रालयों से जुड़ी कई प्रमुख परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें एलपीजी बाटलिंग प्लांट, विद्युतीकरण परियोजनाएं, आवास योजनाएं, रेलवे अवसंरचना और सड़क विकास आदि प्रमुख हैं, जिनकी लागत लगभग 13,500 करोड़ रुपये है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) एवं डीएवाई-एनआरएलएम के तहत वित्तीय सहायता भी वितरित की जाएगी। जलवायु सुदृढ़ीकरण, वित्तीय आत्मनिर्भरता और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में कई पंचायतों ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया है। पुरस्कार विजेताओं का चयन बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और असम से किया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar High Alert: पहलगाम आतंकी हमले के बाद बिहार में हाई अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में विशेष चौकसी

ये भी पढ़ें- PM मोदी का कानपुर दौरा रद, पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम की मौत के कारण लिया फैसला

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar