Feed aggregator

Retailers take big q-comm hit in urban centres

Business News - March 16, 2025 - 8:30am
The rise of quick commerce has caused a significant decline in the sale of food, beverages and confectionery in urban centres, as 52 per cent of physical store retailers reported experiencing the drop, according to a report by global consulting firm PwC.The report says that beyond food, personal care (47 per cent) and household cleaning (33 per cent) are also experiencing significant sales reductions.This suggests that quick-delivery models are more disruptive for consumables that consumers frequently purchase in-store.Quick commerce, also known as q-commerce or on-demand delivery, is a type of e-commerce that can deliver orders in 10 to 30 minutes or less.However, the report added that despite the downturn in essential categories, niche markets such as childcare, beauty, and wellness appear to be less affected.This could point to the fact that these categories often involve more considered purchasing decisions, where customers may prefer to shop in-store or may have less immediate need for quick delivery services.On the flip side, q-commerce's expansion into tier 2 and tier 3 regions, as per our research, reveals a contrasting narrative as non-metro cities' retailers remain largely unpressured by Q-commerce's entry.On the other hand, q-commerce's growth in tier 2 and tier 3 cities tells a different story. Retailers in the non-metro areas are largely unaffected by q-commerce.The challenges in these regions include high delivery costs due to longer distances and inefficient inventory management caused by scattered demand, the report added.The report adds that despite the aggressive expansion of quick commerce businesses in India, brick-and-mortar retail remains a robust channel in the tier 2 and tier 3 cities.While several striking findings emerged in the survey, one that caught PwC's attention was the continued success of brick-and-mortar retail in tier 2 and 3 cities.The retail market in India is expected to grow to USD 1,892 billion by 2029-30, at a compound annual growth rate (CAGR) of 10.3 per cent, with e-commerce, the fastest growing channel, notching a CAGR of 22.5 per cent and touching USD 220 billion by 2029-30, as per the report.The PwC report found that nearly 50 percent of Indian consumers prefer a hybrid model, including both online and offline options, when making purchases.
Categories: Business News

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने बढ़ाई टेंशन, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा; ये जिला रहा सबसे गर्म

Dainik Jagran - March 16, 2025 - 7:32am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च के महीने में ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को खगड़िया का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने के आसार हैं, जिससे लोगों को मार्च के महीने में ही मई वाली गर्मी का अहसास होगा।

राजधानी पटना के मौसम का हाल

शनिवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गया का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

किशनगंज और छपरा में गिरा पारा
  • शनिवार को प्रदेश के किशनगंज और छपरा में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। किशनगंज का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरावट के साथ 29.2 दर्ज किया गया।
  • वहीं, छपरा का तापमान 0.5 डिग्री गिरावट के साथ 32.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सभी शहरों के अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया।
बादल छाए रहने के आसार

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पिछले 1-2 दिन में कई राज्यों में ओलावृष्टि और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में बिहार में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के असर की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू है। हालांकि, इस बीच प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे बादल पूर्व की ओर बढ़ेंगे बिहार में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

हालांकि, पश्चिम विक्षोभ के असर के बाद भी बिहार वासियों को बढ़ते तापमान से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या

मौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिलता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों के हैं। 

बदलते मौसम के बीच बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही बाहर की चीजें खाने से बचें।

ये भी पढ़ें

Weather: बारिश ने बदला दिल्ली-यूपी का मौसम, पहाड़ों पर हिमपात जारी; इन राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी

Bihar Weather Today: बिहार में होली के जश्न में खलल डाल सकती है बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Categories: Bihar News

Weather: बारिश ने बदला दिल्ली-यूपी का मौसम, पहाड़ों पर हिमपात जारी; इन राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी

Dainik Jagran - National - March 16, 2025 - 6:47am

 जागरण, नई दिल्ली। मौसम के करवट लेने के साथ शुक्रवार शाम से ही दिल्ली और आसपास के राज्यों में गर्मी से राहत मिली, मौसम यहां तापमान में कुछ गिरावट भी हुई। शुक्रवार शाम के बाद शनिवार सुबह भी कई जगहों पर हल्की वर्षा हुई। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में तेज वर्षा भी हुई। हरियाणा के चार जिलों में ओलावृष्टि हुई।

किश्तवाड़ में हिमस्खलन होने से चार मकान क्षतिग्रस्त

वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में पर्वतीय इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में वर्षा का दौर जारी रहा। जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों पर भारी हिमपात होने के कारण हिमस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। शनिवार को भी किश्तवाड़ में हिमस्खलन होने से चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए।

आज भी ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से करीब 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था

जम्मू-कश्मीर में पहाड़ों पर बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भी उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले इलाकों में वर्षा का सिलसिला जारी रहा। ताजा बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है।

वहीं, बर्फबारी से कश्मीर के कई इलाके जिला मुख्यालयों से कटे हुए हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने रविवार दोपहर बाद से मौसम में सुधार आने की संभावना जताई है। उच्च पर्वतीय इलाकों में सड़कों पर बर्फ जमा होने तथा फिसलन से बांडीपोरा-गुरेज, कुपवाड़ा-करनाह समेत कई लिंक रोड लगातार बंद हैं, जिनके चलते दर्जनों इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है।

उत्तराखंड के निचले क्षेत्रों में झमाझम बरसे मेघ

उत्तराखंड में चारधाम समेत तमाम चोटियों पर भारी हिमपात हुआ। जिससे गंगोत्री, बदरीनाथ हाईवे समेत कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इसके अलावा निचले इलाकों में भी झमाझम वर्षा हुई और पहाड़ से मैदान तक पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिथौरागढ़ में बर्फबारी से चीन सीमा तक जाने वाला लिपुलेख राजमार्ग बाधित हैं। इस कारण चीन सीमा से संपर्क कट गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। निचले इलाकों में भी झमाझम वर्षा का क्रम बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक से लेकर आमतौर पर बादल छाये रह सकते हैं।

हिमाचल में अटल टनल व लाहुल स्पीति में हिमपात

हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में हिमपात हो रहा है। कुल्लू जिले के मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में वर्षा हुई है। मनाली के सोलंगनाला में बर्फ के फाहे गिरे। पांच दिन से लाहुल-स्पीति में रुक-रुककर हिमपात और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। रोहतांग, धुंधी व अटल टनल में हल्का हिमपात हुआ है।

अटल टनल रोहतांग अभी पर्यटकों के लिए बंद

प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं भारी वर्षा हुई है। अटल टनल रोहतांग अभी पर्यटकों के लिए बंद है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, सोलन व शिमला में रविवार को आंधी चलने और बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया है।

Categories: Hindi News, National News

होली के रंग में भंग की कोशिश...देश के कई शहरों में तनाव फैलाने का प्रयास; झारखंड-पंजाब में दर्ज हुईं घटनाएं

Dainik Jagran - National - March 16, 2025 - 6:46am

जागरण टीम, नई दिल्ली। प्रेम और सौहा‌र्द्र के पर्व होली पर रंग में भंग डालने की कोशिश से कई जगह सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। उप्र के संभल में तमाम आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुए लोगों ने होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया, लेकिन इसके एक दिन बाद शनिवार को उन्नाव में बच्चों के रंग डालने से एक मुस्लिम युवक बिफर पड़ा।

उपद्रवियों ने दो दर्जन से ज्यादा दुकान-वाहन फूंक दिए

बात इतनी बिगड़ी कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई। इससे तनाव व्याप्त हो गया। झारखंड के गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। उपद्रवियों ने दो दर्जन से ज्यादा दुकान-वाहन फूंक दिए।

बिहार के गया में जबरन रंग लगाने को लेकर दो समुदाय के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पंजाब के लुधियाना में नमाज के दौरान म्यूजिक सिस्टम बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी में चार पुलिस कर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए।

उन्नाव में बच्चों के रंग डालने पर बिफरे मुस्लिम युवक से मारपीट, हार्ट अटैक से मौत

जानकारी के मुताबिक, उन्नाव में होली के अगले दिन भी रंग खेलने की परंपरा है। शनिवार को बच्चों के रंग डालने से मुस्लिम युवक शरीफ अहमद भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। वहां मौजूद तीन युवकों ने एतराज जताया तो उनसे भी भिड़ गया। हाथापाई होने पर तीनों युवकों ने उसे दौड़ाया। सौ मीटर तक जाते-जाते वह गिर पड़ा और दम तोड़ दिया।

अहमद सऊदी अरब में वाहन चलाता था मृतक

घटना के बाद मुस्लिमों की भीड़ जमा होने लगी तो पांच थानों की फोर्स बुलाई गई। पुलिस ने स्थिति को संभाला। दो डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पोस्टमार्टम में शरीर में कोई चोट नहीं मिली और हार्टअटैक से मौत की पुष्टि हुई है। उन्नाव के कासिम नगर रबन्ना मस्जिद के पास रहने वाला शरीफ अहमद सऊदी अरब में वाहन चलाता था। रमजान में घर आया था।

प्रतापगढ़ में शुक्रवार दोपहर दो बजे से जुमा की नमाज होनी थी। इसको लेकर पुलिस ने भगवा चुंगी चौक समेत कई चौराहों पर होली खेल रहे युवाओं का म्यूजिक सिस्टम दोपहर 12:30 बजे से बंद करवा दिया। इस पर नाराजगी फैल गई।

गिरीडीह में तनाव, निषेधाज्ञा लागू

गिरिडीह में घोड़थम्बा पुलिस पोस्ट से कुछ दूरी पर शुक्रवार शाम लोग फगुआ गीत गाते हुए जुलूस की शक्ल में आगे बढ़ रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद हिंसा भड़क गई। दोनों तरफ से पथराव और आगजनी हुई। दो दर्जन से ज्यादा दुकान, गुमटी और वाहन फूंक दिए गए। हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं। पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोनों पक्षों के 40-40 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इलाके में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी घटना की निंदा की है।

गया में जबरन रंग लगाने को लेकर विवाद

बिहार में गया के जोड़ा मस्जिद मोहल्ले में एक दुकान में सामान खरीदने और जबरन रंग लगाने को लेकर दो समुदाय में विवाद हो गया। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले। कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाल लिया। बुनियादगंज थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जबरन रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था। सारण जिले के चकनूर सैदपुर में होली खेलने के क्रम में दो गुटों के बीच विवाद हो गया।

पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया तो उसे छुड़ाने के लिए 60-70 लोगों ने जमकर हंगामा किया। सासाराम के छोटका मोर गांव में साउंड बाक्स बजाने को लेकर हुए विवाद में एक गुट ने गोली मार दी, जिससे जख्मी युवक को भर्ती कराया गया है।

लुधियाना में म्यूजिक सिस्टम को लेकर हुई भिड़ंत

लुधियाना में चीमा चौक के पास स्थित बिहारी कालोनी में होली के दिन मस्जिद में नमाज पढ़े जाने के दौरान साउंड सिस्टम बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव हो गया। देखते ही देखते मियां मार्केट में दोनों ओर से एक-दूसरे पर जमकर पत्थर और बोतलें बरसाईं जाने लगीं। इस दौरान चार पुलिस कर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पांच को गिरफ्तार कर लिया है।

संभल में सूझबूझ से टला विवाद

हिंसा की आग में झुलसे संभल में होली पर माहौल बिगड़ने से बच गया। हयातनगर क्षेत्र के गांव लक्ष्मीनगर धुरैटा की मस्जिद के बाहर रंग से जय श्रीराम लिख दिया गया। साथ ही रंग भी डाल दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि होली खेली जा रही थी। मस्जिद के गेट के पास किसी ने रंग डाल दिया। दीवार पर जय श्रीराम लिख दिया गया। मुस्लिमों ने देखा, तो उनमें आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने भी सतर्कता बरतते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बाद में पता चला कि किसी बच्चे ने यह लिख दिया था। माहौल खराब करने की किसी की मंशा नहीं थी। मस्जिद कमेटी ने भी सौहार्द दिखाते हुए कोई कार्रवाई न करने के बारे में लिखकर दे दिया।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar