Feed aggregator
VIDEO: 'मुझे डंडों से पीटा गया, सात दिन तक खाई जेल की रोटी', अमित शाह ने असम में सुनाई कांग्रेस शासन की कहानी
एएनआई, गोलाघाट। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को असम के दौरे पर पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह ने डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान जनसभा को संबोधित भी किया।
अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल के दौरान उनकी नजरबंदी को याद किया। अमित शाह ने उस समय का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि असम में कांग्रेस सरकार के दौरान, उनके साथ मारपीट की गई और उन्होंने राज्य में सात दिनों तक जेल का खाना खाया।
जानिए शाह ने क्या कहा?डेरगांव में लचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए शाह ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस ने असम में शांति नहीं रहने दी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि असम में कांग्रेस सरकार ने मुझे भी पीटा है। हितेश्वर सैकिया असम के मुख्यमंत्री थे और हम पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के खिलाफ नारे लगाते थे कि 'असम की गलियां सुनी हैं, इंदिरा गांधी खूनी है'। मैंने भी असम में सात दिनों तक जेल का खाना खाया था और पूरे देश से लोग असम को बचाने के लिए आए थे। आज असम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
#WATCH | Assam: Speaking at the inaugural ceremony of Lachit Barphukan Police Academy in Dergaon, Union Home Minister Amit Shah says, "...I have also been beaten up by the Congress government in Assam. Hiteshwar Saikia was the Chief Minister of Assam and we used to raise slogans… pic.twitter.com/POgqpfuoP5
— ANI (@ANI) March 15, 2025जानकारी दें कि हितेश्वर सैकिया 1983 से 1985 तक और फिर 1991 से 1996 तक दो बार असम के मुख्यमंत्री रहे। अमित शाह ने कहा कि असम की लचित बरफुकन पुलिस अकादमी अगले 5 वर्षों में देश की शीर्ष पुलिस अकादमी बन जाएगी।
गृहमंत्री शाह ने असम के सीएम को दी बधाईकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि आने वाले पांच वर्षों में पुलिस अकादमी पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बन जाएगी। मैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को इसका नाम लाचित बरफुकन के नाम पर रखने के लिए धन्यवाद देता हूं। बहादुर योद्धा लाचित बरफुकन ने असम को मुगलों के खिलाफ विजयी होने में मदद की। लचित बरफुकन केवल असम राज्य तक ही सीमित थे, लेकिन आज लाचित बरफुकन की जीवनी 23 भाषाओं में पढ़ाई जा रही है और छात्रों को प्रेरित कर रही है।
असम में बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाएगी सरकारकार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार हाल ही में हुए कारोबारी सम्मेलन में प्रस्तावित 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश के अलावा असम में 3 लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं लाएगी।
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम के गोलाघाट जिले में लचित बरफुकन के नाम पर पुनर्निर्मित पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन किया। गृह मंत्री के साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सीएम सरमा भी रहे मौजूदबता दें कि इस कार्यक्रम में असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्मार्ट पुलिसिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लचित बरफुकन पुलिस अकादमी में एक हथियार सिम्युलेटर होगा, जो हमारे बलों को बिना किसी जोखिम और लागत के वास्तविक दुनिया के युद्ध परिदृश्यों के लिए तैयार करेगा और उनके बुनियादी प्रशिक्षण को सुनिश्चित करेगा।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को दो पूर्वोत्तर राज्यों (असम और मिजोरम) के तीन दिवसीय दौरे के लिए डेरगांव पहुंचे। गृह मंत्री 16 मार्च को असम के कोकराझार में ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (ABSU) के 57वें वार्षिक सम्मेलन के अंतिम सत्र में भाग लेंगे। ABSU का वार्षिक सम्मेलन 13 से 16 मार्च तक कोकराझार जिले के बोडोफा फवथर क्षेत्र में होगा।
यह भी पढ़ें: किसानों पर मेहरबान तमिलनाडु सरकार, विदेश भ्रमण पर भेजने की घोषणा; धान उत्पादकों के लिए विशेष पैकेज का भी ऐलान
यह भी पढ़ें: असम और मिजोरम के तीन दिनों के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, क्या है प्लान?
कंटेंट क्रिएटर्स के लिए केंद्र सरकार देगी 83 हजार करोड़ रुपये, WAVES 2025 समिट से पहले की घोषणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को बढ़ावा देने के लिए 1 अरब डॉलर (लगभग 83,000 करोड़ रुपये) के फंड की घोषणा की है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी WAVES 2025 समिट से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक में दी।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का मकसद विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) 2025 से पहले अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को शामिल करना था , जो 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में होने वाला है।
कई नेता और नौकरशाह रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में लगभग 100 राजदूत और उच्चायुक्त शामिल हुए।
यह इवेंट कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया पेशेवरों, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स और इंडस्ट्री लीडर्स को एक मंच पर लाएगा। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि इस फंड का उद्देश्य हाई-वैल्यू डिजिटल कंटेंट निर्माण को बढ़ावा देना और नई प्रतिभाओं को अवसर देना है। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान था, जिससे मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल आउटरीच में सहयोग मजबूत होगा।
अश्विनी वैष्णव और एस जयशंकर ने क्या कहा?
सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का संयोजन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और आगे बढ़ने की दिशा में एक नए स्तर पर पहुंच रहा है। सभी क्षेत्रों से क्रिएटर समुदाय उच्च मूल्य की सामग्री बना सकते हैं और यही वेव्स 2025 की मूल अवधारणा है।"
केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस आयोजन को मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए एक अहम मंच बताया। उन्होंने कहा कि वेव्स 2025 के जरिए नई संभावनाओं, इनोवेशन और इंडस्ट्री की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। डिजिटल युग में मीडिया तेजी से बदल रहा है, और इसके साथ कई नई चुनौतियां और अवसर भी सामने आ रहे हैं। इस सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्ट्रीमिंग क्रांति, बौद्धिक संपदा अधिकार (Intellectual Property Rights), फेक न्यूज और मीडिया इंडस्ट्री के भविष्य जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
Joined my cabinet colleague @AshwiniVaishnaw, CM @Dev_Fadnavis and @Murugan_MoS for a session on the upcoming 1st World Audio - Visual & Entertainment Summit #WAVES2025 in Mumbai. @WAVESummitIndia represents the coming together of cinema, the digital world, content revolution,… https://t.co/iQIdk35zbk pic.twitter.com/sVd8SdBNWR
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 13, 2025सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के बीच समझौते पर हस्ताक्षर
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर किए गए। इससे मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल सेक्टर में सहयोग को और मजबूती मिलेगी। WAVES 2025 भारत के मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का एक बड़ा अवसर होगा। सरकार का यह फंड नए और उभरते कंटेंट क्रिएटर्स को वित्तीय सहायता देगा, जिससे वे डिजिटल दुनिया में अपनी पहचान बना सकें।
Session on WAVES 2025 for Ambassadors and High Commissioners of Foreign Missions in New Delhi @DrSJaishankar @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @WAVESummitIndia https://t.co/NoMtNOqNsV
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) March 13, 2025यह भी पढ़ें: टाइम मैगजीन ने की 'World's Greatest Places' की लिस्ट जारी, भारत के इन दो होटलों को सूची में मिली जगह
A Lengthy & Powerful Speech By Revanth Reddy - Gulte
- A Lengthy & Powerful Speech By Revanth Reddy Gulte
- 'Came To Assembly Twice, Drew Rs 57 Lakh Salary': Revanth Reddy Slams KCR NDTV
- BRS boycotts CM’s speech, demands apology for remarks on KCR The Times of India
- Revanth challenges KCR to debate over Krishna water allocation in Telangana Assembly The Hindu
- Telangana CM Revanth Reddy alleges security concerns behind KCR’s isolation The New Indian Express
As Palestinian activist Mahmoud Khalil faces US deportation, Columbia Journalism School speaks out - Hindustan Times
- As Palestinian activist Mahmoud Khalil faces US deportation, Columbia Journalism School speaks out Hindustan Times
- 'Go home… or go to jail': Indian Green Card holders face deportation threats under Trump's hardline policy Business Today
- Lawyers for detained Columbia student ask for his release on bail Hindustan Times
- Who is Ranjani Srinivasan? Indian Columbia student self-deports after visa revocation India Today
- Columbia expels, suspends students after government threats: What we know Al Jazeera English
Private Lunar Lander Captures Stunning “Diamond Ring” Eclipse from the Moon’s Surface - The Daily Galaxy --Great Discoveries Channel
- Private Lunar Lander Captures Stunning “Diamond Ring” Eclipse from the Moon’s Surface The Daily Galaxy --Great Discoveries Channel
- The Blood Moon Rises: A Total Lunar Eclipse The New York Times
- A total lunar eclipse made its way across the U.S. Thursday night NBC News
- Blue Ghost captures breathtaking ‘diamond ring’ effect on the Moon | See photo Hindustan Times
- A blood moon is rising: When and how to watch the total lunar eclipse Al Jazeera English
'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस
डिजिटल डेस्क, पटना। Tej Pratap Yadav Holi Video: पूरे देश में होली का जश्न मनाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में होली का जश्न पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।
इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे ने जमकर होली खेली। वह होली मिलन समारोह के दौरान लोगों से मुलाकात की और जमकर अबीर-गुलाल लगाए।
इस समारोह के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तेज प्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान तेजप्रताप ने समर्थकों और पार्टी के सदस्यों के साथ जमकर होली खेली।
वायरल हो रहा वीडियोइसी दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।
इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा कि बुरा न मानो होली है…, उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इसके बाद तेजप्रताप यादव ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएंइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने जहां इसे होली की मस्ती कहा तो कुछ लोगों ने इसे रौब जताना बताया।
पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने जमकर खेली होलीइस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाया और सभी से बातचीत की।
होली पर आयोजित कार्यकर्म के दौरान उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं। होली का पर्व खुशियां बांटने का पर्व होता है।
जंगलराज की याद दिला रहे तेजप्रताप यादवपटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।
बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये बहुत निंदनीय है, तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
यह भी पढ़ें-
Bihar News: बिहार में बदलाव वाली होली, रंग में नहीं पड़ा भंग; प्रशासन के इस बड़े फैसले का दिखा असर
Over 800 smallcaps end the week in red. 116 stocks fall in double-digits up to 43%
Hyderabad: भूलक्ष्मी मंदिर के अकाउंटेंट पर अज्ञात व्यक्ति ने फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
एएनआई, हैदराबाद। सैदाबाद पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत आने वाले भूलक्ष्मी मंदिर में शुक्रवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के अकाउंटेंट पर केमिकल से हमला कर दिया। इस हमले में अकाउंटेंट नरसिंग राव को मामूली चोटें आईं।
पुलिस के अनुसार, "कल एक अज्ञात व्यक्ति भूलक्ष्मी मंदिर आया और मंदिर के अकाउंटेंट नरसिंग राव से अन्ना प्रसाद की कीमत के बारे में बातचीत करने लगा।"
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
उन्होंने आगे बताया, "बातचीत के दौरान उसने अचानक नरसिंग राव के सिर पर केमिकल डाल दिया, जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति की तलाश की जा रही हैं।"
बता दें, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात व्यक्ति को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
'Nahi thumka lagaoge toh suspend kar diye jaoge': Tej Pratap Yadav instructs policeman to dance at Holi e - The Times of India
- 'Nahi thumka lagaoge toh suspend kar diye jaoge': Tej Pratap Yadav instructs policeman to dance at Holi e The Times of India
- 'Paltu chacha kahan hain?': Tej Pratap's scooter ride outside Nitish Kumar's house on Holi - Watch The Times of India
- "Thumka Lagao Or Get Suspended": Tej Pratap Yadav's Order To Cop Sparks Row NDTV
- 'Thumka lagao' or get suspended: Tej Pratap's order to cop on Holi sparks row India Today
- 'Dance or I'll suspend you', Tej Pratap tells cop at Holi event, BJP says that's 'RJD culture' Hindustan Times
'The King is here': Virat Kohli arrives in Bengaluru for IPL 2025, fans go crazy - Watch - The Times of India
- 'The King is here': Virat Kohli arrives in Bengaluru for IPL 2025, fans go crazy - Watch The Times of India
- RCB hope 18 is the charm as hunt for IPL glory continues ESPNcricinfo
- IPL 2025: Full list of RCB captains over the years; captaincy record, stats, win-loss ratio Sportstar
- Virat Kohli joins RCB in ‘DON’ style before IPL 2025; Watch Champions Trophy 2025 winner’s iconic entry in viral video Mint
- Watch: Virat Kohli Joins Royal Challengers Bengaluru Squad Ahead Of IPL 2025 NDTV Sports
केरल में कॉलेज हॉस्टल से 2 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा; होली पर था ये प्लान
पीटीआई, कोच्चि। कलामसेरी स्थित सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में छापेमारी के बाद 2 किलो गांजा जब्त करने के मामले में केरल पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही तीन छात्रों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी आशिक और शारिल संस्थान के पूर्व छात्र हैं और उन पर हॉस्टल में प्रतिबंधित पदार्थ की आपूर्ति करने का शक है। पुलिस ने कहा कि मामले में पहले गिरफ्तार किए गए छात्रों के बयान के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारीमामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थ्रिक्कारा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पी वी बेबी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों ने जब्त किए गए गांजे के बारे में थोड़ी जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस साक्ष्य जुटाने के बाद ही इसकी पुष्टि करेगी।
एसीपी ने कहा, 'इस समय अधिक जानकारी का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि मामले में छात्र शामिल हैं।' अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने पहले भी मांग के आधार पर ड्रग्स की सप्लाई की। हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पहली बार हॉस्टल में लाया गया।
बिक्री और निजी इस्तेमाल के लिए था गांजा- पुलिस में मामले में अभी और कुछ गिरफ्तारियां होने के संकेत दिए हैं। बता दें कि गुरुवार को पुलिस ने हॉस्टल में छापा मारकर तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था। उनमें से दो को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया गया, जबकि एक को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है और घटना की आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के अनुसार, यह प्रतिबंधित पदार्थ बिक्री और निजी इस्तेमाल दोनों के लिए था। पुलिस ने यह भी कहा कि होली समारोह से पहले परिसर में बड़ी मात्रा में गांजा जमा होने की सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी।
- इस घटना के बाद केरल छात्र संघ भारतीय छात्र संघ के नेताओं सहित छात्र संगठन के नेताओं के बीच अपराध में अपने कार्यकर्ताओं की कथित संलिप्तता को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।
यह भी पढ़ें: सरकारी बस में कहां से आया 40 किलो गांजा? कंडक्टर की भी बढ़ी मुसीबत, 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
Why Trump is singling out South Africa
Google Assistant to shut down soon, Gemini ready to take control of your phone | Mint - Mint
- Google Assistant to shut down soon, Gemini ready to take control of your phone | Mint Mint
- The Assistant experience on mobile is upgrading to Gemini The Keyword
- Android users will soon be able set ChatGPT as their default digital assistant Moneycontrol
- Google set to replace Assistant with Gemini later this year The Indian Express
- Google is replacing Google Assistant with Gemini | Tap to know more | Inshorts Inshorts
Patna News: पटना शहर में अचानक क्यों दौड़ने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत एक बार फिर से बुलडोजर चलाया गया। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 28 हजार जुर्माना वसूला गया। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में आयकर गोलंबर से जीपीओ होते हुए स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया।
यहां हटाया गया अतिक्रमणपाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहा से सब्जी मंडी राजापुर के दोनों तरफ स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पटना सिटी अंचल में गुरु गोविंद सिंह पथ से बाइपास थाने तक तथा नगर परिषद दानापुर निजामत में रूपसपुर नहर से नहर रोड पिलर संख्या 242 तक अभियान चलाया गया।
सहरसा के तेलियाहाट में अतिक्रमणकारियों का कब्जासहरसा के बनमाईटहरी प्रखंड क्षेत्र का एक मात्र प्रमुख बाजार तेलियाहाट अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गया है। जिस कारण प्रतिदिन बाजार में जाम लगने से आमलोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण बाजार को पार करने में काफी समय बर्बाद होता है।
प्रखंड मुख्यालय के आमजनों से सरकारी कर्मचारियों को अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय जाने के लिए इसी बाजार से होकर गुजरना पड़ता है।
जिन्हें कार्यालय जाने में लेट हो जाता है। फुटपाथ व मुख्य सड़कों पर छोटी-छोटी दुकानें सजी रहती है। अधिकांश स्थाई दुकानदार द्वारा भी सड़क तक दुकान को फैला देता है। जिससे बाजार में जाम की समस्या बनीं रहती है। अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।
फुटकर दुकानदारों की मानें तो दुकान लगाने के बदले बाजार के ही लोगों द्वारा पैसे की उगाही की जाती है। अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर बाजार में घूमकर लोगों को सूचना दिया गया है। जल्द अतिक्रमण से मुक्त कराया।
ये भी पढ़ें
Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच
Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर
Pages
