Feed aggregator
Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, बनेगा ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर; युवाओं को होगा फायदा
दीनानाथ साहनी, पटना। तेजी से डिजिटल परिवर्तन और वैश्विक प्रतिस्पर्धा से मुकाबले के लिए बिहार में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (वैश्विक क्षमता केंद्र) बनाने की तैयारी हो रही है। यह पहल बिहार सरकार ने बिहार आइटी नीति, 2024 के लागू होने के बाद आइटी सेक्टर के विशेषज्ञों के सुझाव पर शुरू किया है।
निवेशकों की रुचि को देखते हुए फैसला- बिहार के आइटी क्षेत्र में निवेशकों की रूचि बढ़ रही है। इसलिए आइटी क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए सरकार के स्तर से सूचना प्रावैधिकी विभाग को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाने के लिए विशेष नीति बनाने का निर्देश दिया है।
- मुख्य सचिव के स्तर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि नवाचार को बढ़ावा देने और प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाए रखने के लिए लगातार नवीन रणनीतियों की जरूरत है।
सूचना प्रावैधिकी विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि बिहार विधान मंडल के बजट सत्र खत्म होने के बाद अप्रैल में बिहार ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर को आकार प्रदान करने पर कार्यारंभ होगा। इस सेंटर को बढ़ावा देने के लिए आइटी नीति में दी जाने वाली इंसेंटिव को लेकर विशेष नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा है।
इस नीति को बिहार में निवेश करने वाले उद्यमियों की आकांक्षाओं के मुताबिक सुविधाओं को ध्यान रखा जाएगा। साथ ही, इसकी बारीकियों को समझने और एक बेहतर नीति तैयार करने के लिए 'इंडस्ट्री विजिट' की भी योजना बनाई जा रही है।
उक्त अधिकारी के मुताबिक ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर (जीसीसी) एक रणनीतिक इकाई है, जो प्रौद्योगिकी, प्रतिभा और नवाचार के माध्यम से किसी संगठन के वैश्विक परिचालन को समर्थन प्रदान करती है।
रोजगार क्षमता सृजन और युवाओं को क्षमता विकास प्रशिक्षण भीविभाग ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 से राज्य में आइटी क्षेत्र में रोजगार सृजन और युवाओं को क्षमता विकास प्रशिक्षण पर भी कार्य योजना तैयार की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कार्य योजना बनाकर कार्य करने को कहा है।
दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया फैसला13 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में हुए मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन में टीयर-2 शहरों को आर्थिक विकास के केंद्र बिंदु में लाने पर चर्चा हुई थी। इसमें टीयर-2 शहरों में ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर (जीसीसी) विकसित करने पर दिशा-निर्देश दिया गया था।
बता दें कि ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर एक रणनीतिक इकाई है जो प्रावैधिकी, प्रतिभा और नवाचार के माध्यम से किसी संगठन के वैश्विक परिचालन के क्षमता वर्धन तथा लागत को कम करने में सहायक होती है। देश में लगभग 1700 ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर हैं, जिनमें से 400 ग्लोबल कैपिबिलिटी सेंटर की स्थापना विगत पांच वर्षों में की गई है।
अब बिहार में भी ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो रहा है, जो राज्य के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर होगा। इससे राज्य में रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होगा।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के फ्लाईओवर, ROB और बाईपास तय करेंगे अगली सरकार; JDU ने तय किया नया एजेंडा
Bihar News: पटना के लोगों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी; बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
5 Pakistani officers killed, 10 wounded after bomb explodes near bus in Balochistan - Hindustan Times
- 5 Pakistani officers killed, 10 wounded after bomb explodes near bus in Balochistan Hindustan Times
- Baloch insurgents release first visuals of attack on Pakistan military convoy India Today
- Baloch outfit kills 9, wounds 35 in suicide bombing of paramilitary convoy The Times of India
- Three paramilitary personnel, two civilians killed in terror attack in Balochistan Deccan Herald
- Separatist suicide attack in southwestern Pakistan kills at least five Hindustan Times
90 Pakistani Army Personnel Killed In Balochistan Car-Bus Collision; BLA Claims Responsibility - Zee News
- 90 Pakistani Army Personnel Killed In Balochistan Car-Bus Collision; BLA Claims Responsibility Zee News
- थर्रा उठा बलूचिस्तान! बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना पर कैसे किया हमला, खुद जारी किया वीडियो Aaj Tak
- अब पाकिस्तान के ग्वादर कोस्ट गार्ड पर हमला: सेना और लड़ाकों के बीच गोलीबारी जारी; सुबह बलूच आर्मी ने 90 सैन... Dainik Bhaskar
- BLA ने किया पाकिस्तान पर एक और बड़ा हमला, पाक आर्मी के काफिले को बम से उड़ाया India TV Hindi
Bihar News: पटना के लोगों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी; बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
राज्य ब्यूरो, पटना। आइटी सेक्टर की लगातार बढ़ती मांग और आइटी सेक्टर में लगातार हो रहे निवेश के मद्देनजर राज्य सरकार ने पटना में आइटी टावर निर्माण योजना पर काम प्रारंभ कर दिया है। नया आइटी टावर गर्दनीबाग-खगौल रोड में बनाने की सरकार की योजना है। सरकार के निर्देश के बाद भवन निर्माण विभाग ने निविदा पर भी काम प्रारंभ कर दिया है।
लगातार मिल रहे निवेश प्रस्ताव के बाद शुरू हुई ये पहल- दरअसल, राज्य सरकार को पिछले वर्ष नई आइटी नीति लागू होने के बाद से अब तक 40 से अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिसे देखते हुए आइटी टावर की पहल की जा रही है।
- भवन निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में सरकार निवेश को आकर्षित करने के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन दे रही है।
सरकार की नीति के तहत यदि कोई कंपनी आइटी सेक्टर में सौ करोड़ रुपये का निवेश करती है तो वैसी स्थिति में उसे राज्य की प्रोत्साहन नीति के तहत 70 प्रतिशत तक की छूट अथवा लाभ देने के प्रावधान किए गए हैं। इस नीति के प्रभावी होने के बाद से बिहार के प्रति आइटी सेक्टर में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
आइटी निवेशकों को बेहतर संसाधन मुहैया कराने के लिए सरकार ने आइटी टावर की योजना स्वीकृत की है।आइटी टावर पहले फेज के निर्माण के लिए खगौल-गर्दनीबाग में 3.80 एकड़ जमीन भी चिह्नित की जा चुकी है। जमीन चिह्नित करने के बाद अब सरकार ने इस भवन की डिजाइन बनाने के लिए बेहतर कंपनी की खोज शुरू कर दी है।
IT टावर में मिलेंगी कई सुविधाएंसूत्रों ने बताया आइटी टावर में कई प्रकार की सुविधाएं विकसित होगी। चिह्नित जमीन के अधिकांश भाग पर ऑफिस एरिया विकसित होगा। इसके अलावा बची हुई जमीन पर सहायक विभाग, कांफ्रेंस हाल, फिटनेस सेंटर, टेबल टेनिस, बिलयर्ड हॉल बनाए जाएंगे।
इसके अलावा यहां 50 लोगों की क्षमता का कैफेटेरिया, क्रेच रूम और चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।
आइटी टावर का निर्माण जल्द से जल्द हो सके इसके लिए भवन निर्माण विभाग की पहल प्रारंभ हो गई है। फिलहाल आइटी टावर के लिए डिजाइन कॉन्सेप्ट की मांग की गई है।
इसके लिए बड़ी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जो डिजाइन कॉन्सेप्ट में भाग ले सकेंगी। सूत्रों की माने तो इस वर्ष आइटी टावर निर्माण का कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के फ्लाईओवर, ROB और बाईपास तय करेंगे अगली सरकार; JDU ने तय किया नया एजेंडा
Bihar News: बिहार के फ्लाईओवर, ROB और बाईपास तय करेंगे अगली सरकार; JDU ने तय किया नया एजेंडा
राज्य ब्यूरो, पटना। सब कुछ ताजा रहे और लोगों की निगाह में दिखे इसे केंद्र में रख जदयू आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। चुनाव प्रचार के दौरान रहने वाले एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया गया है।
हर जिले के लिए जदयू ने यह तय कर लिया है कि अभी से ही कहां किन मुद्दों पर जोर देना है। जदयू के जिला प्रभारी जिले में क्या करेंगे इस पर भी नियोजित ढंग से पार्टी ने काम करना आरंभ कर दिया है।
प्रगति यात्रा की घोषणाओं पर अब नियमित रूप से चर्चा- विकास पर बात नई-नई चीजों के साथ हो इसे सभी विधानसभा क्षेत्रों में जदयू ने अलग स्वरूप में रखने की योजना पर काम शुरू किया है।
- पनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने किसी जिले में कौन-कौन सी घोषणा की और कौन-कौन विधानसभा क्षेत्र उस परिधि में आ रहे इस पर होमवर्क चल रहा।
- संबंधित जिले में यह नियमित रूप से लोगों को बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री ने कितनी मोटी राशि की योजना उनके लिए जिले को ध्यान में रख घोषित की। योजनाओं की घोषणा के बाद फिर उसे तुरंत कैबिनेट की मंजूरी दी गई।
- विकास की योजनाओं के बारे में लोगों को बताने के क्रम में पहले प्रगति यात्रा के दौरान की ली गई योजनाओं की चर्चा होगी। इसके बाद विगत 19 वर्षों के दौरान नीतीश सरकार द्वारा किए गए काम पर बात करेंगे।
जिलों में विकास पर चर्चा के क्रम में आधारभूत संरचना पर विशेष रूप से चर्चा होगी। इसमें जिले में पुरानी सड़क का विस्तार, नए फ्लाईओवर, आरओबी व बाईपास के निर्माण की घोषणा और उन्हें कैबिनेट से दी गई मंजूरी पर भी चर्चा होगी।
लोगों को यह बताया जाएगा कि सरकार ने किस तरह से उनके जिले का ख्याल रखा है। इसके अतिरिक्त शैक्षणिक व स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित आधारभूत संरचना के निर्माण पर भी चर्चा होगी।
जिला प्रभारियों को इस काम की मॉनिटरिंग का जिम्माजदयू ने अपने जिला प्रभारियों की इस काम की मॉनिटरिंग का जिम्मा दिया है। उन्हें अपने से संबंधित जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर इस पर काम करना है पूरे क्षेत्र में प्रगति यात्रा के दौरान जिन योजनाओं की घोषणा हुई और फिर मंजूरी मिली को लोगों को बताएं।
चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुरू की तैयारीझारखंड में इस साल के अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए जदयू ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के युवाओं को बेहतर भविष्य देने की कोशिश में जुटे PK, जनता से की ये बड़ी मांग
Ahead of Market: 10 things that will decide stock market action on Monday
FPIs continue sell-off; withdraw Rs 30,000 crore from equities in first fortnight in March - The Financial Express
- FPIs continue sell-off; withdraw Rs 30,000 crore from equities in first fortnight in March The Financial Express
- FPIs offload Indian stocks worth Rs 30,015 crore in first fortnight of March The Economic Times
- FPIs continue sell-off; withdraw Rs 30,000 cr from equities in first fortnight in March Moneycontrol
- Your Guide To FII Positions For March 17 Trade NDTV Profit
- FIIs Selling Decline In Indian Market, To Stabilise In Next Quarter: Experts Zee News
बेंगलुरु की होली पार्टी में खूनी खेल, नशे में धुत युवक ने महिला पर किया कमेंट तो हुआ बवाल; हाथापाई में 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली के दिन देश के कई हिस्सों से हिंसा और घटना की खबर सामने आई है। इसी कड़ी में कर्नाटक के बेंगलुरु से एक घटना सामने आई है, जहां होली की पार्टी के बाद तीन लोगों की मौत हो गई। नशे में धुत लोगों के एक समूह के बीच हुई लड़ाई में तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।
कैसे घटी घटना?
अधिकारियों ने बताया, अनेकल में रह रहे बिहार के एक ही गांव के छह मजदूरों के बीच एक महिला के बारे में अनुचित टिप्पणी को लेकर बहस शुरू हो गई थी।
ये सभी लोग एक निर्माणाधीन इमारत में पार्टी कर रहे थे। इन लोगों ने लड़ाई के दौरान लकड़ी के डंडे और लोहे की छड़ों का भी इस्तेमाल किया था।
अपार्टमेंट और आसपास मिले शव
इनके बीच हुई लड़ाई के बाद तीन लोग खून से लथपथ मिले थे। पहला शव अपार्टमेंट के रास्ते से बरामद किया गया, जबकि दूसरा एक कमरे के अंदर और तीसरा अपार्टमेंट के बाहर मिला।
दो की तलाश है जारी
दो लोगों की पहचान 22 वर्षीय अनसू और 23 वर्षीय राधे श्याम के रूप में हुई है, जबकि तीसरे पीड़ित की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इसके साथ ही एक घायल व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गय है और दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Astronaut crew docks with space station to replace 'Butch and Suni' - Moneycontrol
- Astronaut crew docks with space station to replace 'Butch and Suni' Moneycontrol
- ‘Great to see our friends arrive’: SpaceX capsule docks with ISS to bring back stranded Nasa astronauts The Guardian
- Sunita Williams and Butch Wilmore's joyful photos go viral as they return after nine months in Space, str The Times of India
- Sunita Williams' Homecoming Mission Highlights: NASA-SpaceX Crew Enters Space Station NDTV
- Dragon Crew Enters Station and Joins Expedition 72 Crew NASA
Karnataka's 'biggest' drug bust: How Mangaluru police cracked Rs 75-crore MDMA haul, arrested two foreign nationals - Deccan Herald
- Karnataka's 'biggest' drug bust: How Mangaluru police cracked Rs 75-crore MDMA haul, arrested two foreign nationals Deccan Herald
- 59 Trips To Bengaluru, Mumbai: 2 Foreigners Arrested With Rs 75 Crore Drugs NDTV
- Drugs worth Rs 275 crore seized, 2 South Africans arrested in Karnataka India Today
- CM, BJP laud Mangaluru city police for cracking a major drug trafficking network The Hindu
- Karnataka’s ‘biggest-ever drug haul’, MDMA worth ₹75 crore seized: WATCH Mint
The Diplomat Box Office Collection Day 2: Only 16% Growth On Saturday, Beats John Abraham’s Last Flop! - Koimoi
- The Diplomat Box Office Collection Day 2: Only 16% Growth On Saturday, Beats John Abraham’s Last Flop! Koimoi
- The Diplomat Box Office Collection Day 2: John Abraham's Film Sees A Slight Growth NDTV Movies
- The Diplomat Box Office collection Day 3: John Abraham’s movie struggles to keep up with Sunday spirit; earns THIS much Mint
- The Diplomat box office collection day 3: John Abraham-starrer finally crosses 10 crore, Chhaava manages to outperform Hindustan Times
- The Diplomat box office collection day 1: John Abraham’s political thriller delivers Rs 4 crore debut, falls short of Madras Cafe 12 years ago The Indian Express
Pathaan 2: Dangal’s Record Worth 2000 Crore In Danger? Shah Rukh Khan’s Magnum Opus To Witness The Biggest Casting Coup Ever [Reports] - Koimoi
- Pathaan 2: Dangal’s Record Worth 2000 Crore In Danger? Shah Rukh Khan’s Magnum Opus To Witness The Biggest Casting Coup Ever [Reports] Koimoi
- Allu Arjun To Play A Villain In Shah Rukh Khan's Pathaan 2? Netizens React To 'Strong Rumours' News18
- Allu Arjun to challenge Shah Rukh Khan as a ruthless villain in THIS film? Fans call it 'Strong...' Bollywood Life
- Pathaan 2: BIG South Superstar Likely to Join Shah Rukh Khan and Deepika Padukone! OTV News
- Allu Arjun To Play The Villain In 'Pathaan 2'?.. Greatandhra
F1 Australian GP 2025 Highlights: Lando Norris Clinches Victory In Dramatic Wet Race; Ferrari Flop - NDTV Sports
- F1 Australian GP 2025 Highlights: Lando Norris Clinches Victory In Dramatic Wet Race; Ferrari Flop NDTV Sports
- Norris beats Verstappen to victory in dramatic Australian GP opener amid late-race chaos Formula 1
- Aussie curse lives: Piastri podium bid spins away but late move stuns as teammate wins Fox Sports
- Piastri spins late as teammate Norris claims dramatic Australian Grand Prix ABC News
- Australian Grand Prix: Lando Norris wins from Max Verstappen after chaotic wet race BBC.com
Tej Pratap Yadav: मुश्किल में फंसे तेजप्रताप यादव! स्कूटी का कटा चालान, ठुमका लगाने वाले पुलिसकर्मी पर भी हुआ एक्शन
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में शनिवार को धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रहे। होली के जश्न के दौरान उन्होंने पुलिसकर्मी से वर्दी में डांस करने को कहा।
इसके साथ ही ऐसा नहीं करने पर निलंबन की भी चेतावनी दे डाली। इसका वीडियो सामने आने के बाद से लगातार बीजेपी सहित कई दलों के नेता उन पर हमलावर हैं। अब बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में उनकी मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही है।
होली के दिन पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की हरकतों को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है। साथ ही बड़ी कार्रवाई भी की गई है। तेज प्रताप के धमकाने पर ठुमका लगाने वाले सिपाही दीपक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
ट्रैफिक पुलिस ने भेजा 4000 का चालानदीपक पूर्व मंत्री का अंगरक्षक था। उस पर वर्दी में सार्वजनिक स्थान पर नाचने का आरोप लगा है। उसकी जगह दूसरे सिपाही को बॉडीगार्ड के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है। इधर, तेज प्रताप को ट्रैफिक पुलिस ने भी चार हजार का चालान भेजा है।
दरअसल, होली पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव स्कूटी से अपने आवास से एक अणे मार्ग के पास पहुंचे थे। वे फुलवारीशरीफ के कमरुल हुदा की स्कूटी चला रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था। स्कूटी का प्रदूषण सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस भी फेल था।
हेलमेट और प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने पर एक-एक हजार, जबकि बीमा फेल रहने के कारण दो हजार का जुर्माना लगा है। चार हजार का चालान कमरुल के रजिस्टर्ड मोबाइल पर गया है।
बॉडीगार्ड को कहा- नाचो नहीं सस्पेंड कर दिए जाओगेएक अणे मार्ग से गुजरते हुए तेज प्रताप एक मंच पर गए। वहां उन्होंने बॉडीगार्ड दीपक कुमार से अभद्रता के साथ बात की और कहा कि अभी जो गाना बजेगा उस पर ठुमका लगाओगे, वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे।
हालांकि, इसके तुरंत बाद तेज प्रताप ने कहा - बुरा न मानो होली है। पूर्व मंत्री का आदेश मिलते ही सिपाही दीपक वर्दी में ही नाचने लगा। इसका वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया प्रसारित होने लगा।
राजनीतिक जगत में भी बयानबाजी होने लगी। इसके बाद पुलिस ने दो कार्रवाई की। दीपक को लाइन हाजिर करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पूर्व मंत्री को समन किया गया।
ये भी पढ़ें
Fund Manager Talk: Indian IT to outpace global growth; SaaS, startups driving sectoral shift: Balakumar B
National Vaccination Day 2025: Date, history, significance - India Today
- National Vaccination Day 2025: Date, history, significance India Today
- National Vaccination Day 2025: History, Significance And Vaccination Schedule In India News18
- National Vaccination Day 2025: Wishes, Slogans, WhatsApp Messages, HD Images And Facebook Status To Share With All Frontline Warriors Jagran English
Pages
