Feed aggregator
Inter Miami player ratings vs Atlanta United: Lionel Messi returns to XI and scores as Herons steal late three points, secure revenge against Brad Guzan's Five Stripes - GOAL English
- Inter Miami player ratings vs Atlanta United: Lionel Messi returns to XI and scores as Herons steal late three points, secure revenge against Brad Guzan's Five Stripes GOAL English
- Lionel Messi On Target As Inter Miami Down Atlanta NDTV Sports
- WATCH: Lionel Messi dances around defender, chips goalkeeper to score in Inter Miami's win vs Atalanta Un The Times of India
- Lionel Messi turns back clock, drops defender and finishes it with chip over goalkeeper to score an incredible goal Hindustan Times
- Inter Miami vs Atlanta United live streaming, prediction, start time: When will Lionel Messi's team play i The Economic Times
US deportation case: Doctor at Brown University deported to Lebanon despite US judge's order - Deccan Herald
- US deportation case: Doctor at Brown University deported to Lebanon despite US judge's order Deccan Herald
- Religious, not political: Deported Brown University professor Rasha Alawieh on why she had Hezbollah lead The Times of India
- After Green Cards, is Trump now targeting H-1B visa holders? The Economic Times
- Doctor Deported To Lebanon Had Photos 'Sympathetic' To Hezbollah On Phone: US NDTV
- Brown University prof deported; she had pix sympathetic of Hezbollah on phone: US The Times of India
Parliament Budget Session resumes today
What is the ideal cash level for an MF?
Donald Trump deports hundreds as federal court order fails to turn around planes - Hindustan Times
- Donald Trump deports hundreds as federal court order fails to turn around planes Hindustan Times
- 'These were bad people': US deports hundreds of immigrants despite court order The Times of India
- Trump administration sends alleged Venezuelan gang members to El Salvador despite court block The Hindu
- US removes hundreds of Venezuelans to El Salvador despite court order to turn back deportation flights BBC.com
- Deported in Secret: Trump defies court, revives wartime ‘alien enemies act’ to expel immigrants Moneycontrol
Ram Navami 2025: होली खत्म होते ही राम नवमी को लेकर आ गया नया अपडेट, यहां तुरंत दूर कर लें सारा कन्फ्यूजन
जागरण संवाददाता, पटना। राम नवमी हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। इसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
इस दिन भक्त भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ घरों व मंदिरों में रामचरित मानस, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे।
वहीं, देवी दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा चैत्र नवरात्र के दौरान होगी। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9.40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग बना रहेगा।
पुष्य नक्षत्र का संबंध मां लक्ष्मी से होने से इस दिन भूमि, भवन की खरीदारी, पूंजी निवेश, नए कार्यों का शुभारंभ, वाहन, रत्न, आभूषण की खरीदारी के लिए शुभ रहेगा।
नवमी से जुड़ी खास बात- मंगलकारी सुयोग में प्रभु श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान जी की पूजा व आराधना से यश, बल, बुद्धि, एश्वर्य, उन्नति, आपसी प्रेम व भौतिक सुखों का विकास होता है।
- वैसे तो रामनवमी पर पूरे दिन घरों से लेकर मंदिरों में श्रीराम का पूजन होने के साथ महावीरी ध्वजा बदला जाएगा। राम नवमी के दिन श्रीराम की प्रतिमा का अभिषेक, मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजन होगा।
- वहीं, 18 अप्रैल गुरुवार को चैत्र शुक्ल विजयादशमी में देवी की विधिवत विदाई, जयंती धारण कर नवरात्र व रामनवमी व्रतधारी पारण करेंगे।
पकड़ीदयाल के श्रीराम-जानकी मंदिर में रामनवमी महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर शोभायात्रा, आयोजन की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और भक्तों की सुविधा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
समिति के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और भक्तों ने आयोजन में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम का आकर्षक रूप दिया जाए।
बता दें कि श्रीराम-जानकी मंदिर में प्रतिवर्ष श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी धूमधाम के उत्सव मनाने की योजना है।
संजय झा ने मां श्यामा की पूजा अर्चना कीराज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने रविवार को श्यामा माई मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में डा. सोमेश्वर नाथ झा दधीचि ने श्यामा माय के पंचोपचार पूजन एवं परिक्रमा कराई।
मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति डॉ.एसएम झा ने कहा कि न्यास की विगत बैठक में विवाह भवन के नवीनीकरण के लिए बजट स्वीकृत है। धरातल पर जल्द ही काम दिखेगा।
न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो.जयशंकर झा ने याज्ञवल्क्य तपोभूमि जगवन को राज्यसभा सदस्य द्वारा अपने एजेंडे में सम्मिलित करने के लिए साधुवाद दिया।
यह भी पढ़ें-
कब से शुरू है चैती छठ, नोट करें नहाय खाय और संध्या अर्घ्य की सही डेट
Short covering rally can take Nifty towards 23,100: Analysts
‘The Diplomat’ box office collection Day 3: John Abraham starrer makes Rs 13.30 crore in its opening week - TOI Etimes
- ‘The Diplomat’ box office collection Day 3: John Abraham starrer makes Rs 13.30 crore in its opening week TOI Etimes
- John Abraham's The Diplomat inches past his last release Vedaa in the first weekend TOI Etimes
- The Diplomat box office collection Day 3: John Abraham’s film outperforms Loveyapa, Emergency in opening weekend, earns Rs 13.30 cr The Indian Express
- Box Office Report: Did Vicky Kaushal's Chhaava overshadow John Abraham's The Diplomat on Sunday? India TV News
- The Diplomat Box Office Day 3: John Abraham’s movie crosses ₹10 crore mark despite Chhaava’s continued success Mint
Congress slams PM Modi over podcast with Lex Fridman: ‘Hypo(d)crisy’ - Hindustan Times
- Congress slams PM Modi over podcast with Lex Fridman: ‘Hypo(d)crisy’ Hindustan Times
- "Almost Irrelevant": PM Modi Slams UN, International Organisations On Podcast NDTV
- Congress slams PM's remarks on global organisations: 'Modi speaking Trump's language' Deccan Herald
- No limit to hypo(d)crisy: Congress's play on words slamming PM over his podcast The Hindu
- ‘False narrative created around 2002 Gujarat riots, courts proved our innocence’: PM Modi on Lex Fridman The Times of India
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को समन भेज सकती है SIT, पहले कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ
आईएएनएस, गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान से संबंध के मुद्दे पर एसआईटी के सामने पेश होने को लेकर तैयार है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं।
उन्होंने कहा कि जब भी एसआइटी बुलाएगी, मैं जांच दल के समक्ष उपस्थित हो जाऊंगा। उन्हें मुझे कॉफी या चाय भी देने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली और पंजाब में कई लोगों से पूछताछइससे पहले गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई के पाकिस्तान से संबंधों की जांच के लिए असम पुलिस द्वारा गठित एसआईटी दिल्ली और पंजाब में कई लोगों से पूछताछ कर वापस आ गई है।
जांच दल ने हाल ही में एक पर्यावरण विज्ञानी और दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के दो कर्मचारियों से पूछताछ की है और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गौरव गोगोई को भी पूछताछ के लिए एसआईटी की ओर से समन भेजा जाएगा।
पाकिस्तानी नागरिक अली का मामला- पुलिस के अनुसार, एसआईटी ने ब्रिटिश उच्चायोग के दो कर्मचारियों से पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ उनके संबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की। तौकीर शेख का नाम सांप्रदायिक सद्भाव को अस्थिर करने में भूमिका के लिए असम पुलिस की प्राथमिकी में दर्ज किया गया है।
- शेख राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी हासिल करने में अपनी भूमिका के लिए जांच के घेरे में हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एसआईटी को पाकिस्तानी नागरिक अली शेख से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।
Maharashtra alert over stir to raze Aurangzeb tomb - The Times of India
- Maharashtra alert over stir to raze Aurangzeb tomb The Times of India
- Hindu outfits threaten 'Babri-like' action if Aurangzeb tomb in Maharashtra not razed India Today
- Maharashtra Congress Chief's "Aurangzeb" Swipe At D Fadnavis Triggers Row NDTV
- Removal of Aurangzeb's grave won't serve any purpose: Athawale Deccan Herald
- When Shivaji’s grandson visited Aurangzeb’s tomb The Indian Express
दिल्ली से लखनऊ तक अमेजन-फ्लिपकार्ट के गोदामों में छापेमारी, BIS ने कई प्रोडक्ट किए जब्त
जेएनएन, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियों पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की कार्रवाई की कंफेडेरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सराहना की है। बीआईएस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट व बिग बास्केट जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के गोदामों में छापेमारी कर बिना बीआईएस मार्का के उत्पाद जब्त किए हैं।
इसके साथ ही कंपनियों को बगैर गुणवत्ता प्रमाण के उत्पाद बिक्री करने पर नोटिस भी जारी किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक से संसद सदस्य प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी पूंजी से संचालित ये ई-कॉमर्स कंपनियां बार-बार देश के कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं।
अमेजन इंडिया ने जारी किया बयानउन्होंने क्विक कॉमर्स कंपनियों पर भी नियमों के उल्लंघन और देश के छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। वह जल्द ही इन गड़बड़ियों को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात कर उनसे ठोस नीतियों और सख्त नियमों को लागू करने की मांग करेंगे।
एएनआई के अनुसार, अमेजन इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि वह अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित चयन बनाए रखने के लिए कार्रवाई कर रहा है, जिसमें गैर-अनुपालन वाले उत्पादों को हटाना भी शामिल है। सुनिश्चित करते हैं कि हमारा चयन उद्योग-स्वीकृत मानकों को पूरा करता हो। असुरक्षित उत्पादों को सूचीबद्ध होने से रोकने के लिए अभिनव उपकरण विकसित कर रहे हैं।
गुरुग्राम, दिल्ली और लखनऊ में चला अभियान- विदित हो कि बीआईएस ने लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली जैसे शहरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। लखनऊ में एक एमेजोन गोदाम में 7 मार्च को की गई छापेमारी में 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए।
- इससे पहले, फरवरी में गुरुग्राम में एक अमेजन गोदाम से 58 एल्यूमीनियम पन्नी, 34 धातु की पानी की बोतलें, 25 खिलौने, 20 हैंड ब्लेंडर, 7 पीवीसी केबल, दो फूड मिक्सर और एक स्पीकर जब्त किए गए थे। सभी गैर-प्रमाणित पाए गए थे।
- गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट के गोदाम पर छापेमारी में, बीआईएस ने 534 स्टेनलेस स्टील की बोतलें (वैक्यूम इंसुलेटेड), 134 खिलौने और 41 अप्रमाणित स्पीकर जब्त किए। जब्त सामानों में डिजीस्मार्ट, एक्टिवा, इनालसा, सेलो स्विफ्ट और बटरफ्लाई जैसे ब्रांड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स से खुदरा व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा कोई व्यवधान : गोयल
चंद्रयान-5 मिशन को केंद्र सरकार की मंजूरी, ISRO ने बताया आगे का प्लान; जानिए क्यों खास है ये प्रोजेक्ट
पीटीआई, चेन्नई। इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने चंद्रमा का अध्ययन करने के लिए महत्वाकांक्षी चंद्रयान-5 मिशन को हाल ही में मंजूरी दी है। नारायणन ने एक कार्यक्रम में कहा कि चंद्रयान-5 मिशन के तहत चंद्रमा की सतह का अध्ययन करने के लिए 250 किलोग्राम का रोवर ले जाया जाएगा।
चंद्रयान-3 मिशन में 25 किलोग्राम का रोवर प्रज्ञान चंद्रमा पर गया था। चंद्रयान मिशन के तहत चंद्रमा की सतह का अध्ययन किया जा रहा है। 2008 में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित चंद्रयान-1 ने चंद्रमा का रासायनिक, खनिज और फोटो-भूवैज्ञानिक डाटा जुटाया था। 2019 में लांच किया गया चंद्रयान-2 मिशन 98 प्रतिशत सफल रहा।
चंद्रयान मिशनों पर डाला प्रकाशइसरो प्रमुख नारायणन ने कहा कि चंद्रयान-2 पर लगा हाई रिजोल्यूशन कैमरा अभी भी सैकड़ों तस्वीरें भेज रहा है। चंद्रयान-3 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और रोवर की क्षमता का प्रदर्शन करना है।
चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की थी। चंद्रयान-4 मिशन को 2027 में प्रक्षेपित किये जाने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य चंद्रमा से एकत्रित नमूने लाना है।
नारायणन ने कहा, तीन दिन पहले ही हमें चंद्रयान-5 मिशन के लिए मंजूरी मिली है। हम इसे जापान के सहयोग से पूरा करेंगे। इसरो की भावी परियोजनाओं के बारे में नारायणन ने कहा कि गगनयान सहित विभिन्न मिशनों के अलावा भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Chandrayaan-4 और 5 के लिए क्या है ISRO का प्लान? पूर्व अध्यक्ष ने बताया मिशन अंतरिक्ष की कैसी चल रही तैयारी
Putin ‘accepts Trump’s philosophy’ on ending Ukraine war, says US Special Envoy Steve Witkoff - Mint
- Putin ‘accepts Trump’s philosophy’ on ending Ukraine war, says US Special Envoy Steve Witkoff Mint
- Ukraine war latest: Trump says he and Putin will discuss 'land and power plants' in Tuesday's Ukraine talks BBC.com
- Trump-Putin phone call on Tuesday amid Russia-Ukraine peace talks Hindustan Times
- Trump may speak to Putin on Ukraine this week, US envoy says The Times of India
- Trump and Putin to discuss proposed Ukraine ceasefire this week Al Jazeera English
Pages
