Feed aggregator

Gold Price Today: Yellow metal faces profit booking, silver holds above Rs 1 lakh/kg mark

Business News - March 17, 2025 - 11:39am
After reaching a new all-time high of Rs 88,310 per 10 grams on the MCX last week, gold April futures saw profit booking at elevated levels on Monday. As of 10:45 am, the contracts were trading 0.32% or Rs 278 lower at Rs 87,713 per 10 grams.Meanwhile, silver May futures on MCX managed to stay above the Rs 1 lakh per kg mark, despite some profit-taking. At the same time, silver contracts were trading 0.38% or Rs 379 lower at Rs 1,00,359 perOn Friday, gold and silver settled on a positive note in the domestic and international markets. Gold April futures contract settled at Rs 87,991 per 10 grams with a gain of 0.25% and silver May futures contract settled at Rs 1,00,738 per kilogram with a gain of 0.19%.Gold and silver prices showed solid strength last week amid uncertainty in the global financial markets due to U.S. trade tariffs. Internationally, gold prices crossed $3,000 per troy ounce for the first time in the international markets and silver prices hit 4-1/2 month highs amid safe-haven buying. “Global investor’s interest turned positive on gold ETF investments due to uncertainty and recession fears in the United States. Global gold ETF inflow hit 34 month highs in February month,” noted Manoj Kumar Jain of Prithvifinmart Commodity Research.Today, the US Dollar Index, DXY, was hovering near the 103.76 mark, gaining 0.04 or 0.04%.“The U.S. economic data was also disappointing as consumer confidence shaken and UOM inflation expectation surged to 4.9%. Fear of stagflation in the U.S. could continue to drive bullion prices,” Jain added.He expects gold and silver prices to remain volatile this week amid volatility in the dollar index, the US trade war and ahead of the US FED policy meetings but gold and silver could hold its key support levels of $2,922 and $32.40 per troy ounce levels respectively on a weekly closing basis.Ranges for gold and silver by Manoj Kumar Jain:At MCX, gold has support at Rs 87,550-87,200 and resistance at Rs 88,320-88,600Silver has support at Rs 1,00,000-99,200 and resistance at Rs 1,01,400-1,02,000.Jain suggests buying silver around Rs 1,00,000 with a stop loss of Rs 98,800 for a target of Rs 1,02,000.Gold rates in physical marketsGold Price today in DelhiStandard gold (22 carat) prices in Delhi stand at Rs 57,928/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 61,808/8 grams.Gold Price today in MumbaiStandard gold (22 carat) prices in Mumbai stand at Rs 57,008/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 60,752/8 grams.Gold Price today in ChennaiStandard gold (22 carat) prices in Chennai stand at Rs 56,864/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 60,592/8 grams.Gold Price today in HyderabadStandard gold (22 carat) prices in Hyderabad stand at Rs 56,768/8 grams while pure gold (24 carat) prices stand at Rs 60,496/8 grams.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of The Economic Times)
Categories: Business News

'एलन मस्क से मेरी पुरानी दोस्ती', पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की खूब की तारीफ; DOGE मिशन पर क्या बोले?

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 11:35am

डिजिटस डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट शो में दिखाई दिए। ये शो तीन घंटे का है और इस दौरान उन्होंने कई तरह की बातें साझा की। पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बारे में बात की।

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की उनकी अपने देश के प्रति समर्पण की सरहाना की। उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप में साहस है। हमारे बीच एक मजबूत संबंध है। हाल ही में उनके ऊपर हुए हमले के बाद भी वो अमेरिका के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से डगमगाए नहीं। उनका जीवन उनके राष्ट्र के लिए समर्पित है।

बता दें, पीएम मोदी ने हाल ही में अमेरिका का दौरा किया था और इस दौरान उन्होंने कई प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की थी। उनकी एलन मस्क, अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड और अमेरिकी उद्यमी व राजनेता विवेक रामास्वामी से मुलाकात हुई थी।

पीएम मोदी और एलन मस्क की दोस्ती

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क के बारे में बात करते हुए बताया कि वे मस्क को दस वर्षों से अधिक समय से जानते हैं। उन्होंने कहा, एलन मस्क के साथ उनकी मुलाकात काफी ज्यादा दोस्ती वाली और गर्मजोशी से भरी थी, क्योंकि वो अपने पूरे परिवार के साथ मिलने पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने कहा, "मैं उन्हें अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल से जानता हूं, वो अपने परिवार और बच्चों के साथ मिलने आए थे, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया था। बेशक, हमने कई विषयों पर बात की थी।"

कैसा था पहला व्हाइट हाउस दौरा?

पीएम मोदी ने एलन मस्क के DOGE मिशन की सराहना करते हुए कहा कि वो इस मिशन को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उन्होंने अपने पहले व्हाइट हाउस दौरे को याद करते हुए बतया, "जब मैंने पहली बार व्हाइट हाउस का दौरा किया था, तब मीडिया में राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में बहुत कुछ लिखा जा रहा था।"

उन्होंने कहा, "मुझे इस मुलाकात के लिए कई तरह से तैयार किया गया था, लेकिन जब में व्हाइट हाउस पहुंचा, तो ट्रंप ने तुरंत सारे औपचारिक प्रोटोकॉल तोड़ दिए। उन्होंने मुझे खुद व्हाइट हाउस का दौरा कराया था।"

कौन हैं लेक्स फ्रिडमैन?

पीएम मोदी को अपने पॉडकास्ट में शामिल करने वाले लेक्स फ्रिडमैन 2015 से मैसाचुसेट्स इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में रिसर्च साइंटिस्ट हैं। उनके पॉडकास्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वैश्विक राजनीति, क्रिप्टोकरेंसी, उत्पादकता और तकनीक विषयों पर चर्चा की जाती है। उनके यूट्यूब चैनल पर 4.8 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और 82 करोड़ से अधिक व्यूज हैं।

गुजरात में कैसे भड़के थे दंगे? पीएम मोदी ने सुनाया पूरा घटनाक्रम, कहा- केंद्र की सत्ता में बैठे लोग चाहते थे कि...

Categories: Hindi News, National News

Vadodara Car Accident: 'वो मजे के लिए गाड़ी को...', कार दुर्घटना में जिंदा बचे शख्स ने सुनाई हादसे की रात की आपबीती

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 9:49am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वडोदरा में हुई भयानक कार दुर्घटना में घायल हुए एक व्यक्ति ने अब बताया है कि आरोपी मजे के लिए गाड़ी तेज गति में चला रहा था और फिर उसने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

घायल व्यक्ति ने किया बड़ा दावा

घायल व्यक्ति की पहचान विकास केवलानी के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह अपनी सोसायटी के दो लोगों के साथ बाहर निकला था। बता दें, इस दुर्घटना में विकास केवलानी और अन्य तीन लोग घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हेमाली पटेल नामक एक महिला की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी।

#WATCH | One woman has died, and four others are injured after an overspeeding four-wheeler rammed into a two-wheeler on 14th March

Gujarat: Vikas Kewalani, Vadodara Car accident victim, says, " Two people from my society and I had gone out for refreshment. One of them was… pic.twitter.com/8HRauOVq1L

— ANI (@ANI) March 17, 2025

विकास केवलानी ने बताया कि, "मैं और मेरे सोसायटी के दो और लोग, जिसमें हेमाली पटेल और उसके पति शामिल हैं, हम अपनी बाइक से बाहर निकले थे। फिर अचानक एक तेज रफ्तार कार ने हमारे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। जब में गिरा जो मैं जाग गया और मैंने देखा कि कार ने दूसरे वाहन को भी टक्कर मारी है।"

घायल विकास ने दावा किया है कि आरोपी रक्षित चौरसिया मौज-मस्ती के लिए तेज गति से गाड़ी चला रहा था। उसने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी नशे में लग रहा था।

'आरोपी मौज-मस्ती के लिए कर रहा था ऐसा'

घायल व्यक्ति ने कहा, "ऐसी चीजों को सिर्फ जुर्माने से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। जुर्माना इसका समाधान नहीं है। उन्हें अपनी गलतियों का एहसास तभी होगा जब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी नशे में लग रहा था और वो मौज-मस्ती के लिए तेज गति से गाड़ी चला रहा था।"

वडोदरा कार दुर्घटना में क्या हुआ?

शुक्रवार की सुबह 23 वर्षीय रक्षित चौरसिया ने गुजरात के वडोदरा में कथित तौर पर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। रक्षित जो दुर्घटना के समय कथित तौर पर नशे की हालत में था, उसने नशे में होने से इनकार किया है।

उसने पुलिस को बताया कि वह 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार चलाकर जा रहा था। सड़क पर गड्ढों के कारण उसका नियंत्रण खो गया और यह दुर्घटना घट गई। हालांकि, आरोपी रक्षित को पकड़ने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वो नशे में लग रहा था और दुर्घटना के बाद कार से निकल कर वो 'एक और राउंड'-'एक और राउंड' चिल्ला रहा था।

Vadodara Car Accident: कौन है रक्षित चौरसिया? एक महीने पहले भी लगाए थे थाने के चक्कर; जानिए मामला

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar