Feed aggregator
होली के बाद शहर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से गुजरेंगी 78 स्पेशल ट्रेनें; आज ही बुक कर लें टिकट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Holi Special Trains: होली के त्योहार में घर जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। होली के बाद 18 मार्च को राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। प्रदेश से 78 ट्रेनें गुजरेंगी, जिससे शहर लौटने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां पर रुकते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी।
चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें- पटना से उदयपुर सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं जयपुर के रास्ते किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20 एवं 27 मार्च को पटना से 06.00 बजे खुलेगी।
- पटना से उधना के लिए जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे खुलेगी।
- पटना से जालना जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को पटना से 15.45 बजे खुलेगी, जो तीसरे दिन 05.35 बजे जालना पहुंचेगी।
- पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 17,24, एवं 31 मार्च को पटना से 22.30 बजे खुलेगी।
- दानापुर से हैदराबाद के लिए 21 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- दानापुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मार्च को किया जाएगा।
वहीं, दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 18 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 एवं 25 मार्च को किया जाएगा।
इसके अलावा राज्य के गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी,सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, जोगबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
पटना-पुरी स्पेशल गाड़ी को 29 जून तक होगा परिचालनभारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे पटना से खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी।
पटना से हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से लेकर 28 मई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से खुलेगी। दानापुर से वलसाड़ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।
गया : रेलवे ने होली के बाद स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कीहोली मनाने के बाद लोगों में कार्यस्थल पर वापस जाने की होड़ है। ऐसे में यात्रा के लिए सबसे आसान, सस्ता और सुगम माध्यम भारतीय रेलवे ही है, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
इसका कारण रेगुलर ट्रेनों में जितनी सीटों की उपलब्धता है, उससे कई गुना यात्री कन्फर्म टिकट की चाहत रखते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पटना, किऊल, डीडीयू, कोडरमा व दानापुर सहित अन्य स्टेशनों से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, ताकि प्रदेशों में आनेवाले लोगों को जाने में परेशानी न हो।कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी किया गया है।
सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
इन ट्रेनों का परिचालनगाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी आन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी आन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट ट्रेनट्रेन गया से 14.15 बजे चलती है और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है। यह ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को चलती है। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन में रुकती है।
वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए 08.20 बजे चलती है और देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है।
ये भी पढ़ें
दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग
Chandigarh: PGI survey uncovers hypertension fallacies among senior citizens - Hindustan Times
- Chandigarh: PGI survey uncovers hypertension fallacies among senior citizens Hindustan Times
- 8 foods to keep your kidneys healthy The Times of India
- World kidney day 2025: Essential tips for maintaining kidney health The Indian Express
- The Need for Early Detection and Prevention Daily Pioneer
- Kidney Health: Do Not Neglect These Early Warning Signs - Check Doctors Advice Zee News
WATCH: Yuvraj Singh and Tino Best clash as tempers flare; Brian Lara steps in to separate duo - The Times of India
- WATCH: Yuvraj Singh and Tino Best clash as tempers flare; Brian Lara steps in to separate duo The Times of India
- Video: Yuvraj Singh Involved In Heated Altercation With West Indies Masters Star, Umpires Intervene NDTV Sports
- WATCH: Sachin Tendulkar evokes nostalgia of the 90s with stunning stroke play The Times of India
- India Masters become champions of inaugural International Masters League with win over West Indies India TV News
- Rayudu, bowlers star as India beats West Indies to win inaugural International Masters League Sportstar
Bihar Weather Today: बिहारवासियों के लिए राहत, बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम; 2 दिन बाद सताएगी गर्मी
जागरण संवाददाता, पटना। Weather Today: रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों के अलावा प्रदेश के अन्य भागों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। राजधानी समेत दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से मौसम सामान्य बना रहा।
इन जिलों में हुई बारिशबक्सर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और समेत अन्य भागों मेघ गर्जन व आंधी-पानी की स्थिति बनी रही। बादल व हल्की वर्षा से मौसम ठंडा बना रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान व इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव व उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है।
तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट के आसारअगले 72 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी व 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम में सुधार होने के साथ तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा।
धूप से बढ़ेगा पारापछुआ के कारण सुबह-शाम मौसम अनुकूल बना रहेगा। हालांकि, दिन में धूप के प्रभाव से गर्मी का अहसास होगा। रविवार को पटना सहित अनेक भागों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 16.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
भागलपुर के बांका में 36 डिग्री के पार पहुंचा पारापटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान भागलपुर के बांका में दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों के तापमान गिरावटमौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, गया में 2.3 डिग्री, औरंगाबाद में 3.3, जमुई में 2.8, भोजपुर में तीन, बक्सर में 3.1, डेहरी में 8.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
जमुई में 2.8, बेगूसराय में 3.8, वैशाली में 5.1, गोपालगंज में 2.4, मोतिहरी में 2.7, मधुबनी में 9.4, वैशाली में 5.1, कटिहार में 3.8, खगड़िया में 5.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 32.2 23.2 गया 34.2 20.0 भागलपुर 33.9 20.7 मुजफ्फरपुर 33.0 20.3
ये भी पढ़ें
UP Weather Update: बढ़ रही गर्मी के बीच यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
Sunita Williams, Butch Wilmore to return to Earth on March 18: NASA - The Hindu
- Sunita Williams, Butch Wilmore to return to Earth on March 18: NASA The Hindu
- Watch: 'Alien' Encounter At Space Station As New Crew Meets Stranded Astronauts NDTV
- Sunita Williams' return: Hugs, handshakes as NASA's stuck astronauts welcome Crew-10 members in space. Wat The Economic Times
- Dragon Crew Enters Station and Joins Expedition 72 Crew NASA
- Sunita Williams’s Return Live Streaming: NASA confirms date and time – Here’s when and where to watch Earth splashdown The Financial Express
Mumbai Indians Star Breaches PSL Contract To Join IPL, Fuming PCB Sends Legal Notice - NDTV Sports
- Mumbai Indians Star Breaches PSL Contract To Join IPL, Fuming PCB Sends Legal Notice NDTV Sports
- Corbin Bosch served legal notice by PCB after late shift to IPL ESPNcricinfo
- Mumbai Indians pick Corbin Bosch as replacement for Lizaad Williams IPLT20.com
- Corbin Bosch served legal notice by PCB for breach of contractual obligation Cricbuzz
- MI all-rounder Corbin Bosch served legal notice by PCB for withdrawing from PSL | Bosch replaced Lizaad Williams in MI squad | Inshorts Inshorts
Inter Miami player ratings vs Atlanta United: Lionel Messi returns to XI and scores as Herons steal late three points, secure revenge against Brad Guzan's Five Stripes - GOAL English
- Inter Miami player ratings vs Atlanta United: Lionel Messi returns to XI and scores as Herons steal late three points, secure revenge against Brad Guzan's Five Stripes GOAL English
- Lionel Messi On Target As Inter Miami Down Atlanta NDTV Sports
- WATCH: Lionel Messi dances around defender, chips goalkeeper to score in Inter Miami's win vs Atalanta Un The Times of India
- Lionel Messi turns back clock, drops defender and finishes it with chip over goalkeeper to score an incredible goal Hindustan Times
- Inter Miami vs Atlanta United live streaming, prediction, start time: When will Lionel Messi's team play i The Economic Times
US deportation case: Doctor at Brown University deported to Lebanon despite US judge's order - Deccan Herald
- US deportation case: Doctor at Brown University deported to Lebanon despite US judge's order Deccan Herald
- Religious, not political: Deported Brown University professor Rasha Alawieh on why she had Hezbollah lead The Times of India
- After Green Cards, is Trump now targeting H-1B visa holders? The Economic Times
- Doctor Deported To Lebanon Had Photos 'Sympathetic' To Hezbollah On Phone: US NDTV
- Brown University prof deported; she had pix sympathetic of Hezbollah on phone: US The Times of India
Parliament Budget Session resumes today
What is the ideal cash level for an MF?
Donald Trump deports hundreds as federal court order fails to turn around planes - Hindustan Times
- Donald Trump deports hundreds as federal court order fails to turn around planes Hindustan Times
- 'These were bad people': US deports hundreds of immigrants despite court order The Times of India
- Trump administration sends alleged Venezuelan gang members to El Salvador despite court block The Hindu
- US removes hundreds of Venezuelans to El Salvador despite court order to turn back deportation flights BBC.com
- Deported in Secret: Trump defies court, revives wartime ‘alien enemies act’ to expel immigrants Moneycontrol
Ram Navami 2025: होली खत्म होते ही राम नवमी को लेकर आ गया नया अपडेट, यहां तुरंत दूर कर लें सारा कन्फ्यूजन
जागरण संवाददाता, पटना। राम नवमी हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है। इसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा।
इस दिन भक्त भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ घरों व मंदिरों में रामचरित मानस, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे।
वहीं, देवी दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा चैत्र नवरात्र के दौरान होगी। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9.40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग बना रहेगा।
पुष्य नक्षत्र का संबंध मां लक्ष्मी से होने से इस दिन भूमि, भवन की खरीदारी, पूंजी निवेश, नए कार्यों का शुभारंभ, वाहन, रत्न, आभूषण की खरीदारी के लिए शुभ रहेगा।
नवमी से जुड़ी खास बात- मंगलकारी सुयोग में प्रभु श्रीराम, माता सीता एवं हनुमान जी की पूजा व आराधना से यश, बल, बुद्धि, एश्वर्य, उन्नति, आपसी प्रेम व भौतिक सुखों का विकास होता है।
- वैसे तो रामनवमी पर पूरे दिन घरों से लेकर मंदिरों में श्रीराम का पूजन होने के साथ महावीरी ध्वजा बदला जाएगा। राम नवमी के दिन श्रीराम की प्रतिमा का अभिषेक, मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजन होगा।
- वहीं, 18 अप्रैल गुरुवार को चैत्र शुक्ल विजयादशमी में देवी की विधिवत विदाई, जयंती धारण कर नवरात्र व रामनवमी व्रतधारी पारण करेंगे।
पकड़ीदयाल के श्रीराम-जानकी मंदिर में रामनवमी महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर रविवार को बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर शोभायात्रा, आयोजन की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था और भक्तों की सुविधा के मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।
समिति के सदस्यों, कार्यकर्ताओं और भक्तों ने आयोजन में हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम का आकर्षक रूप दिया जाए।
बता दें कि श्रीराम-जानकी मंदिर में प्रतिवर्ष श्रीराम जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी धूमधाम के उत्सव मनाने की योजना है।
संजय झा ने मां श्यामा की पूजा अर्चना कीराज्यसभा सदस्य संजय कुमार झा ने रविवार को श्यामा माई मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में डा. सोमेश्वर नाथ झा दधीचि ने श्यामा माय के पंचोपचार पूजन एवं परिक्रमा कराई।
मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति डॉ.एसएम झा ने कहा कि न्यास की विगत बैठक में विवाह भवन के नवीनीकरण के लिए बजट स्वीकृत है। धरातल पर जल्द ही काम दिखेगा।
न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो.जयशंकर झा ने याज्ञवल्क्य तपोभूमि जगवन को राज्यसभा सदस्य द्वारा अपने एजेंडे में सम्मिलित करने के लिए साधुवाद दिया।
यह भी पढ़ें-
कब से शुरू है चैती छठ, नोट करें नहाय खाय और संध्या अर्घ्य की सही डेट
Pages
