Feed aggregator

Short covering rally can take Nifty towards 23,100: Analysts

Business News - March 17, 2025 - 5:58am
Technical charts suggest a short-covering rally in Nifty this week amid a decline in the dollar index and crude oil prices, according to analysts. The index is likely to move towards 22,900–23,100 zone in the short term. Stocks such as Bank of Baroda, NTPC, Kotak Bank, HDFC Bank, SRF, ABB, Siemens, BPCL, Ceat, Cipla, Navin Fluorine, and Sun Pharma are expected to retain their positive momentum, analysts said. JATIN GEDIATECHNICAL RESEARCH ANALYST, MIRAE ASSET SHAREKHANWhere is the Nifty headed? Nifty is all set for a short covering rally. The index on hourly-chart has formed a five-wave advance from the lows of 21,964 to the recent high of 22,677. Post the 700-point rally, the index has been consolidating and absorbing the selling pressure around the 50% Fibonacci retracement level (22,300). We expect the next set of fi ve wave advances to unfold during the week which could take Nifty towards 22,900– 23,100 zone. The outlook is bullish because the Nifty is not reacting adversely to the fall in the US markets and an unsystematic risk arising after a disclosure from a private bank in India. A fall in the dollar index, and continuous decline in crude price also auger well for emerging markets. What should investors do? Traders should actively look out for stocks showing relative outperformance over the last couple of weeks. Sectorally, CPSE, FMCG, metals, and pharma are looking positive from a short-term perspective. Bank of Baroda, NTPC, Ceat, Cipla, Coromandel International, EIH, MCX, MRPL, Navin Fluorine, Power Grid, and Sun Pharma are some of the stocks that have shown relative outperformance and are likely to witness continuation of positive momentum. 119093452PRITESH MEHTA EXECUTIVE VICE PRESIDENT – RESEARCH, YES SECURITIESWhere is the Nifty headed? Nifty struggled for direction yet showed resilience amidst ongoing weakness in US indices. Immediate support is seen around the midpoint of the current three-digit Gann channel (i.e., 22,150). Indian indices have witnessed a seasonal pattern—March tends to be the most opportune time to buy. After last week’s pause, we expect resumption for a potential move towards 22,900. What should investors do? With broader markets like Nifty Midcaps and Smallcaps 100 indices showing relative and absolute weakness, sticking with large-cap names would be ideal. The ratio of the Financials Services index vs Nifty on the pointand-fi gure (P&F) chart is witnessing anchor columns follow through, implying strength in fi nancials. Financials Services index rallied 0.7% the previous week, outpacing other key indices. Within the space, Chola Fin and Bajaj Finance are forming multiple bullish patterns, expecting a rally of 10% in next few weeks. Signs of relative strength are also seen in NTPC, BPCL, and BEL JATIN GEDIA, against Nifty.SACCHITANAND UTTEKAR VP-TECHNICAL & DERIVATIVES, TRADEBULLS SECURITIESWhere is the Nifty headed? While the broader market remains supportive, Nifty needs to establish a sustained close above 22,710 to confirm bullish momentum. Options data indicate a firm range between 22,200 and 22,700 for the week which could see an upward shift, implying a rally towards the major trend reversal confirmation breakout zone above 23,040– which would amplify buying signal and a sentiment shift. What should investors do? With infl ation cooling, both globally and locally, along with strong industrial growth and an upgraded GDP forecast, macroeconomic conditions favour a bullish market outlook. Investors should consider building aggressive long positions once Nifty sustains a close above 22,710–which would confi rm bullish momentum. Avoid a sell-on-rise strategy, as the market seems to be on the cusp of a turnaround. If a pullback occurs, it should be seen as a buying opportunity. Top picks for investors at this junction are Kotak Bank, HDFC Bank, SRF, ABB, Siemens, Indigo, Voltas, Varun Beverages, Escorts Hero Motocorp, Chambal Fertilisers, Home First Finance and Jio Financial Services.
Categories: Business News

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को समन भेज सकती है SIT, पहले कई लोगों से हो चुकी है पूछताछ

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 3:41am

आईएएनएस, गुवाहाटी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पाकिस्तान से संबंध के मुद्दे पर एसआईटी के सामने पेश होने को लेकर तैयार है। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार कहा है कि मैं किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि जब भी एसआइटी बुलाएगी, मैं जांच दल के समक्ष उपस्थित हो जाऊंगा। उन्हें मुझे कॉफी या चाय भी देने की जरूरत नहीं है।

दिल्ली और पंजाब में कई लोगों से पूछताछ

इससे पहले गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न गोगोई के पाकिस्तान से संबंधों की जांच के लिए असम पुलिस द्वारा गठित एसआईटी दिल्ली और पंजाब में कई लोगों से पूछताछ कर वापस आ गई है।

जांच दल ने हाल ही में एक पर्यावरण विज्ञानी और दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग के दो कर्मचारियों से पूछताछ की है और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गौरव गोगोई को भी पूछताछ के लिए एसआईटी की ओर से समन भेजा जाएगा।

पाकिस्तानी नागरिक अली का मामला
  • पुलिस के अनुसार, एसआईटी ने ब्रिटिश उच्चायोग के दो कर्मचारियों से पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के साथ उनके संबंधों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए पूछताछ की। तौकीर शेख का नाम सांप्रदायिक सद्भाव को अस्थिर करने में भूमिका के लिए असम पुलिस की प्राथमिकी में दर्ज किया गया है।
  • शेख राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारी हासिल करने में अपनी भूमिका के लिए जांच के घेरे में हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एसआईटी को पाकिस्तानी नागरिक अली शेख से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।

यह भी पढ़ें: 'बंदूक की नोक पर मणिपुर में नहीं आ सकती शांति', गौरव गोगोई ने संसद में सरकार पर साधा निशाना; वित्त मंत्री ने दिया करारा जवाब

Categories: Hindi News, National News

दिल्ली से लखनऊ तक अमेजन-फ्लिपकार्ट के गोदामों में छापेमारी, BIS ने कई प्रोडक्ट किए जब्त

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 2:54am

जेएनएन, नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियों पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की कार्रवाई की कंफेडेरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सराहना की है। बीआईएस ने अमेजन, फ्लिपकार्ट व बिग बास्केट जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के गोदामों में छापेमारी कर बिना बीआईएस मार्का के उत्पाद जब्त किए हैं।

इसके साथ ही कंपनियों को बगैर गुणवत्ता प्रमाण के उत्पाद बिक्री करने पर नोटिस भी जारी किया है। कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व चांदनी चौक से संसद सदस्य प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि विदेशी पूंजी से संचालित ये ई-कॉमर्स कंपनियां बार-बार देश के कानूनों का उल्लंघन कर रही हैं।

अमेजन इंडिया ने जारी किया बयान

उन्होंने क्विक कॉमर्स कंपनियों पर भी नियमों के उल्लंघन और देश के छोटे व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। वह जल्द ही इन गड़बड़ियों को लेकर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात कर उनसे ठोस नीतियों और सख्त नियमों को लागू करने की मांग करेंगे।

एएनआई के अनुसार, अमेजन इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि वह अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित चयन बनाए रखने के लिए कार्रवाई कर रहा है, जिसमें गैर-अनुपालन वाले उत्पादों को हटाना भी शामिल है। सुनिश्चित करते हैं कि हमारा चयन उद्योग-स्वीकृत मानकों को पूरा करता हो। असुरक्षित उत्पादों को सूचीबद्ध होने से रोकने के लिए अभिनव उपकरण विकसित कर रहे हैं।

गुरुग्राम, दिल्ली और लखनऊ में चला अभियान
  • विदित हो कि बीआईएस ने लखनऊ, गुरुग्राम और दिल्ली जैसे शहरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। लखनऊ में एक एमेजोन गोदाम में 7 मार्च को की गई छापेमारी में 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए।
  • इससे पहले, फरवरी में गुरुग्राम में एक अमेजन गोदाम से 58 एल्यूमीनियम पन्नी, 34 धातु की पानी की बोतलें, 25 खिलौने, 20 हैंड ब्लेंडर, 7 पीवीसी केबल, दो फूड मिक्सर और एक स्पीकर जब्त किए गए थे। सभी गैर-प्रमाणित पाए गए थे।
  • गुरुग्राम में फ्लिपकार्ट के गोदाम पर छापेमारी में, बीआईएस ने 534 स्टेनलेस स्टील की बोतलें (वैक्यूम इंसुलेटेड), 134 खिलौने और 41 अप्रमाणित स्पीकर जब्त किए। जब्त सामानों में डिजीस्मार्ट, एक्टिवा, इनालसा, सेलो स्विफ्ट और बटरफ्लाई जैसे ब्रांड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स से खुदरा व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा कोई व्यवधान : गोयल

Categories: Hindi News, National News

चंद्रयान-5 मिशन को केंद्र सरकार की मंजूरी, ISRO ने बताया आगे का प्लान; जानिए क्यों खास है ये प्रोजेक्ट

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 2:36am

पीटीआई, चेन्नई। इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने चंद्रमा का अध्ययन करने के लिए महत्वाकांक्षी चंद्रयान-5 मिशन को हाल ही में मंजूरी दी है। नारायणन ने एक कार्यक्रम में कहा कि चंद्रयान-5 मिशन के तहत चंद्रमा की सतह का अध्ययन करने के लिए 250 किलोग्राम का रोवर ले जाया जाएगा।

चंद्रयान-3 मिशन में 25 किलोग्राम का रोवर प्रज्ञान चंद्रमा पर गया था। चंद्रयान मिशन के तहत चंद्रमा की सतह का अध्ययन किया जा रहा है। 2008 में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित चंद्रयान-1 ने चंद्रमा का रासायनिक, खनिज और फोटो-भूवैज्ञानिक डाटा जुटाया था। 2019 में लांच किया गया चंद्रयान-2 मिशन 98 प्रतिशत सफल रहा।

चंद्रयान मिशनों पर डाला प्रकाश

इसरो प्रमुख नारायणन ने कहा कि चंद्रयान-2 पर लगा हाई रिजोल्यूशन कैमरा अभी भी सैकड़ों तस्वीरें भेज रहा है। चंद्रयान-3 मिशन का उद्देश्य चंद्रमा की सतह पर सुरक्षित लैंडिंग और रोवर की क्षमता का प्रदर्शन करना है।

चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की थी। चंद्रयान-4 मिशन को 2027 में प्रक्षेपित किये जाने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य चंद्रमा से एकत्रित नमूने लाना है।

नारायणन ने कहा, तीन दिन पहले ही हमें चंद्रयान-5 मिशन के लिए मंजूरी मिली है। हम इसे जापान के सहयोग से पूरा करेंगे। इसरो की भावी परियोजनाओं के बारे में नारायणन ने कहा कि गगनयान सहित विभिन्न मिशनों के अलावा भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना पर भी काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-4 और 5 के लिए क्या है ISRO का प्लान? पूर्व अध्यक्ष ने बताया मिशन अंतरिक्ष की कैसी चल रही तैयारी

Categories: Hindi News, National News

'वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम समाज में भ्रम', किरेन रिजिजू बोले- हिंदुस्तान कानून से चलता है

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 2:05am

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर मुस्लिम समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है। लाउडस्पीकर से गली-गली में गलत संदेश दिया जा रहा है कि सरकार वक्फ की जमीनें छीन लेगी, कब्रगाहों पर कब्जा कर लेगी। यह सारी गलत बातें हैं।

केंद्रीय मंत्री का यह रुख सोमवार को जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के धरना-प्रदर्शन से पहले आया है। रिजिजू रविवार को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में दिल्ली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी से इतर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप

उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान कानून से चलता है। कैसे कोई किसी की जमीन छिन सकता है? फिर भी अगर सरकार कुछ गलती करती है तो न्यायालय है। उन्होंने विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। कहा कि उनका काम विरोध करना है, लेकिन झूठ तो न बोलें।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार यह कानून मुस्लिम समाज की भलाई के लिए लाई है। वैश्विक स्तर पर देश में सर्वाधिक वक्फ की जमीन है, सरकार की जिम्मेदारी है कि उसका फायदा समाज को मिले। कहा कि जेपीसी पर सभी सवालों का जवाब दिया गया है। जब यह कानून संसद में आएगा तो एक-एक बात का जवाब दूंगा।

विपक्षी पार्टियों को भी निमंत्रण
  • उधर, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के एक पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को प्रदर्शन में जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जमात-ए- इस्लामी, जमीयत अहले हदीस व ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल जैसे धार्मिक संगठन भाग लेंगे।
  • इसी तरह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद से मनोज झा, आप से संजय सिंह समेत डीएमके, एआईएमआईएम, तृणमूल कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों को भी आमंत्रित किया गया है। कहा कि प्रदर्शन में केंद्र सरकार के विरुद्ध आगे के आंदोलन की घोषणा होगी।

यह भी पढ़ें: मदनी और ओवैसी जैसे नेता हैं वक्फ संपत्तियों के असल अवैध कब्जेदार, VHP का आरोप

Categories: Hindi News, National News

'भारत की कोशिश में चीन डाल रहा बाधा', आर्मी चीफ का बड़ा दावा; बोले- अगर जनरल बिपिन रावत होते तो...

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 2:00am

एएनआई, नई दिल्ली। थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि चीन का एक प्रमुख आर्थिक और सामरिक शक्ति के रूप में उदय भारत के 'ग्लोबल साउथ का स्वाभाविक नेता' बनने के प्रयास में बाधा डालता है। साथ ही भविष्य के शक्ति केंद्र के रूप में अफ्रीका की संभावनाओं पर विचार करने की भारत को जरूरत है।

उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा में उभरती प्रौद्योगिकियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'तकनीकी कौशल' संघर्ष रोकने की नई मुद्रा बन गया है और 'डाटा' व्यापार एवं सुरक्षा की नई राजधानी बन गया है।

बिपिन रावत की स्मृति में कार्यक्रम

वह रविवार को नई दिल्ली में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की स्मृति में 'उभरते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य में बदलते प्रतिमान' विषय पर आयोजित चौथे व्याख्यान में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मतलब युद्ध छेड़ने और युद्ध को रोकने की समग्र क्षमता है।

जनरल द्विवेदी ने कहा, 'स्वस्थ सैन्य-नागरिक समन्वयन, आत्मनिर्भर रक्षा औद्योगिक आधार, राष्ट्रीय स्तर पर दोहरे उपयोग वाली संपत्तियां, समय-सीमा के बारे में अच्छी तरह से सूचित और सशक्त निर्णयकर्ता और नागरिक योद्धाओं के लिए समावेशी दृष्टिकोण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।'

भारत के तालमेल के महत्व के बारे में भी बात की
  • उन्होंने कहा, 'मैं कभी-कभी यह सोचता हूं कि अगर जनरल रावत को सुरक्षा बलों की केंद्रीयता में उभरते सुरक्षा प्रतिमान में भारत की परिकल्पित भूमिका पर हमें कुछ दिशा-निर्देश देना होता तो वह हमें क्या कहते। उपनिवेशवाद विरोधी सहयोगी देश बहु-विश्व व्यवस्था के हिमायती हैं और राष्ट्रों का एक साथ आना संघर्ष को रोकने में मदद करता है। इसलिए हम शंघाई सहयोग संगठन, ब्रिक्स, बिम्सटेक, हिंद महासागर क्षेत्रीय संघ आदि जैसे सभी ढांचों का हिस्सा बनें।'
  • जनरल द्विवेदी ने ग्लोबल साउथ में अपने साझेदारों के साथ भारत के तालमेल के महत्व के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, 'ग्लोबल साउथ के प्रतिनिधियों को शामिल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार करें। वार्ताकार या मध्यस्थ के रूप में संघर्ष समाधान में सक्रिय भूमिका निभाएं।
  • कहा कि 'मानवीय मदद के लिए दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की सकारात्मक ताकत का उपयोग करें। वैश्विक वाणिज्य के लिए एक साझा मंच साझा करें, ग्लोबल साउथ के उद्भव को सक्षम करें, बेहतर सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए वंचितों के साथ अतिरिक्त संसाधनों को साझा करने में अग्रणी बनें।'

यह भी पढ़ें: शादी के एक महीने बाद ही सैनिक पति की मौत, सेना में अधिकारी बन महिला ने पेश की मिसाल; गजब है सोनी बिष्ट की कहानी

Categories: Hindi News, National News

गुजरात में कैसे भड़के थे दंगे? पीएम मोदी ने सुनाया पूरा घटनाक्रम, कहा- केंद्र की सत्ता में बैठे लोग चाहते थे कि...

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 2:00am

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि गुजरात में 2002 में गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को लेकर एक झूठी कहानी गढ़ने का प्रयास किया गया था और केंद्र की सत्ता में बैठे उनके राजनीतिक विरोधी चाहते थे कि उन्हें सजा मिले। लेकिन, अदालतों ने उन्हें निर्दोष साबित किया।

अमेरिका के जाने-माने पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत सूचना फैलाने का एक प्रयास था कि 2002 के दंगे गुजरात में अब तक के सबसे बड़े दंगे थे। हालांकि, अगर आप 2002 से पहले के आंकड़ों की समीक्षा करेंगे तो पाएंगे कि गुजरात में लगातार दंगे हुए।

गुजरात दंगों का किया जिक्र

उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं तो लगातार कर्फ्यू लगाया जाता था। 1969 में गुजरात में दंगे छह महीने से ज्यादा समय तक चले थे। मोदी ने कहा कि गोधरा ट्रेन अग्निकांड उनके गुजरात विधानसभा का सदस्य चुने जाने के मुश्किल से तीन दिन बाद हुआ। यह अकल्पनीय त्रासदी थी, लोगों को जिंदा जला दिया गया।

मोदी ने कहा कि कंधार विमान अपहरण, संसद पर हमला या यहां तक कि 9/11 जैसी घटनाओं की पृष्ठभूमि में आप कल्पना कर सकते हैं और फिर इतने सारे लोगों को मार दिया गया और जिंदा जला दिया गया। आप कल्पना कर सकते हैं कि स्थिति कितनी तनावपूर्ण और अस्थिर थी।

राजनीतिक विरोधियों पर लगाए आरोप
  • पीएम ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए। हम भी ऐसा ही चाहते हैं। हर कोई शांति चाहता है। उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे मोदी ने कहा कि गोधरा में हुई बड़ी घटना चिंगारी फैलने का केंद्र बिंदु थी और फिर हिंसा हुई। गोधरा मामले को लेकर फर्जी विमर्श गढ़ा गया। लेकिन, अदालतों ने मामले की पूरी तरह से जांच की और हमें पूरी तरह से निर्दोष पाया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हिंसा हुई तब उनके राजनीतिक विरोधी केंद्र की सत्ता में थे और चाहते थे कि इन आरोपों पर मुझे दंडित किया जाए। वे हमें सजा मिलते देखना चाहते थे। उनके अथक प्रयासों के बावजूद न्यायपालिका ने दो बार सावधानीपूर्वक स्थिति का विश्लेषण किया और अंतत: हमें पूरी तरह से निर्दोष पाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि गुजरात, जहां लगभग हर साल हिंसा होती थी, वहां 2002 के बाद से दंगे नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें: 'हर मोड़ पर धोखा दिया', पाकिस्तान पर पीएम मोदी का बड़ा हमला; कहा- आतंक का केंद्र बन गया है PAK

Categories: Hindi News, National News

'हर मोड़ पर धोखा दिया', पाकिस्तान पर पीएम मोदी का बड़ा हमला; कहा- आतंक का केंद्र बन गया है PAK

Dainik Jagran - National - March 17, 2025 - 1:04am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की तरफ से शांति के हर प्रयास का जवाब पाकिस्तान ने शत्रुता और विश्वासघात से दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उसे सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का मार्ग अपनाएगा। अमेरिका के मशहूर पॉडकास्ट होस्ट लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे लंबे पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बात करने के साथ ही अपने कूटनीतिक सोच को भी बेहिचक विश्व के सामने रखा।

खास तौर पर भारत-चीन के रिश्तों पर पीएम मोदी के शब्द शांति-सुलह के संदेश की बड़ी लकीर खींचते दिखाई दिए। दोनों देशों के गहरे सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार की तरह ही मतभेद भी होते हैं। यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि ये मतभेद विवाद में न बदल जाएं।

चीन के साथ बेहतर रिश्तों की उम्मीद

साथ ही कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है। भारत और चीन के बीच अच्छे संबंध न केवल लाभदायक हैं, बल्कि वैश्विक स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कूटनीति से जुड़े प्रश्नों पर खुलकर बात करते हुए कहा कि भारत और चीन के बीच संबंधों को संभालने में संवाद ही प्राथमिक दृष्टिकोण है।

जब प्रश्न पाकिस्तान का आया तो प्रधानमंत्री मोदी ने कड़वे अनुभव साझा करते हुए सख्त रुख दिखाया। कहा कि दुनिया को अब इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि आतंक की जड़ें कहां हैं। पाकिस्तान आतंक का केंद्र बन गया है, जिससे न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया को भारी पीड़ा हो रही है। उन्होंने शांति स्थापित करने के लिए भारत के कई प्रयासों पर प्रकाश डाला।

पाकिस्तान पर साधा निशाना
  • लाहौर की अपनी यात्रा से लेकर अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आमंत्रित करने तक का उल्लेख करते हुए बोले कि सुलह के हर प्रयास का नकारात्मक परिणाम मिला। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के लोग हिंसा और भय से मुक्त भविष्य के हकदार हैं। पाकिस्तान अपनी गलतियों से सीखे और सही रास्ता चुने।
  • पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की। कहा कि ट्रंप का अमेरिका फ‌र्स्ट दृष्टिकोण उनके अपने राष्ट्र प्रथम और भारत प्रथम के दर्शन से मेल खाता है। इससे दोनों नेताओं के बीच स्वाभाविक तालमेल को बढ़ावा मिलता है। साथ ही कहा कि विभिन्न मंचों पर उनकी सराहना करना ट्रंप की उदारता है। ट्रंप के लिए अमेरिका पहले है और मोदी के लिए हमेशा भारत पहले है। ट्रंप अपने मौजूदा कार्यकाल में अत्यधिक केंद्रित दिखाई देते हैं और उन्होंने एक मजबूत टीम बनाई है, जिसके साथ उन्हें मिलने का अवसर भी मिला।
  • कूटनीति पर बात करने के साथ ही पीएम मोदी ने भारत की आंतरिक राजनीति और यहां के हालात पर भी बात की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से रिश्तों की चर्चा के दौरान उन्होंने इसे अपना सौभाग्य बताया कि इस स्थायी विरासत का हिस्सा बने। कहा कि उन्हें अपने जीवन का उद्देश्य और निस्वार्थ सेवा के मूल्य आरएसएस से मिले।
आरएसएस को लेकर भी बोले मोदी

वैश्विक स्तर पर बड़े पैमाने पर आरएसएस की भूमिका की सराहना भी की। वामपंथी श्रमिक संघों और आरएसएस से जुड़े श्रमिक संघों के बीच अंतर को भी अपने शब्दों में समझाया। इसके अलावा इस बात को स्वीकार किया कि भले ही वह गलती कर सकते हैं, लेकिन वह कभी गलत इरादे से काम नहीं करेंगे। उनका हर कार्य राष्ट्र की सेवा करने की सच्ची इच्छा से प्रेरित होता है।

वहीं, किसी का नाम लिए बिना इंगित किया कि सार्थक बहस की जगह बिना शोध या तथ्यों के लगाए गए निराधार आरोपों ने ले ली है। कुछ व्यक्ति विशिष्ट एजेंडे और गलत इरादे से काम करते हैं। लोगों को गुमराह करने के लिए गलत सूचना का इस्तेमाल करते हैं। इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत आवाज, रूस और यूक्रेन से हुए संवाद और शांति की अपील के साथ-साथ गोधरा कांड जैसे कई विषयों पर भी बात की।

यह भी पढ़ें: 'ये समय युद्ध का नहीं', पुतिन-जेलेंस्की को सलाह; पीएम मोदी ने ट्रंप को लेकर क्या कहा?

Categories: Hindi News, National News

Podcast रिकॉर्ड करने से पहले अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने 45 घंटे का रखा था उपवास, पीएम मोदी भी हुए हैरान

Dainik Jagran - National - March 16, 2025 - 11:53pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपवास के बारे में तो सार्वजनिक है लेकिन अनोखी बात यह रही कि अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन ने भी प्रधानमंत्री के इंटरव्यू से पहले 45 घंटे का उपवास रखा था। लेक्स के साथ चर्चा में पीएम उस समय हैरान रह गए जब लेक्स ने बताया कि उन्होंने उपवास पर सवाल पूछने के लिए खुद 45 घंटों का उपवास रखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि उपवास सिर्फ भोजन छोड़ना नहीं है बल्कि ये एक वैज्ञानिक प्रक्रिया है और यह पारंपरिक और आयुर्वेदिक प्रथाओं से जुड़ा है। हमारे धर्म शास्त्रों में शरीर, मन, बुद्धि, आत्मा और मनुष्य तत्व को किस प्रकार से ऊंचाई पर ले जाया जाए, इन सारे विषयों की व्याख्या की गई है। कुछ परंपराएं भी हैं। इन्हीं में से एक है उपवास। ज्यादातर लोगों को लगता है कि उपवास का मतलब सिर्फ खाना छोड़ देना है लेकिन ऐसा नहीं है।

पीएम मोदी ने बताया उपवास कैसे करते हैं

पीएम ने बताया कि वह जून से अक्टूबर माह तक करीब साढ़े चार महीने का चातुर्मास रखते है। जिसमें वह पूरे दिन भर में एक बार ही भोजन करते है। वहीं नवरात्र के नौ दिनों में वह दिन भर में कोई एक फल एक बार ही लेते है। लेकिन उपवास रखने से पहले खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेट (पूरी तरह तरल पदार्थ) कर लेता हूं।

लेक्स ने पूछा उपवास के बीच किसी देश की यात्रा भी आपने की। इस पर पीएम मोदी ने बताया कि एक बार वह उपवास के दौरान अमेरिका की यात्रा पर थे। तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ उनकी बैठक थी। जिसमें डिनर भी था। जब उन्हें बताया गया कि मैं उपवास पर हूं तो वे परेशान हुए। दोबारा जब अमेरिका गए तो उन्होंने कहा कि इस बार तो आपको पिछली बार का हिस्सा भी खाना होगा।

ध्यान और गायत्री मंत्र के गिनाए फायदे

पीएम ने चर्चा के दौरान ध्यान और गायत्री मंत्र के फायदे गिनाए और बताया कि गायत्री मंत्र सूर्य की उपासना का मंत्र है। हिंदू पूजा पद्धति प्रकृति और वैज्ञानिक सोच से जुड़ी हुई है। इससे मन और मस्तिष्क दोनों को नई ऊर्जा मिलती है। लेक्स ने इस दौरान पीएम को गायत्री मंत्र और ओम शांति-ओम शांति के मंत्र भी सुनाए। साथ ही पीएम से पूछा भी क्या उन्होंने सही पढ़ा। पीएम ने कहा कि आप काफी करीब थे।

यह भी पढ़ें: लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, भारत-चीन के रिश्ते पर कही ये बात

Categories: Hindi News, National News

मेडिकल के क्षेत्र में भी AI करेगा कमाल, पांच बूंद खून से उम्र का लगेगा अनुमान; विकसित हुआ नया मॉडल

Dainik Jagran - National - March 16, 2025 - 11:49pm

आईएएनएस, नई दिल्ली। अब केवल पांच बूंद खून से पता चल जाएगा कि किसी व्यक्ति की उम्र कितनी है। जापान के ओसाका विश्वविद्यालय के विज्ञानियों ने उम्र का अनुमान लगाने के लिए नया एआई मॉडल विकसित किया है।

यह मॉडल जन्म से लेकर अब तक के वर्षों की गिनती करने के बजाय यह मापता है कि समय के साथ शरीर में क्या बदलाव हुए हैं। इस नए तरीके में खून की सिर्फ पांच बूंदों का उपयोग करके 22 प्रमुख स्टेरायड और उनके असर का विश्लेषण किया जाता है।

स्वास्थ्य प्रबंधन की दिशा में बड़ी उपलब्धि

साइंस एडवांसेज में प्रकाशित यह अध्ययन स्वास्थ्य प्रबंधन की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। इससे आयु-संबंधी स्वास्थ्य जोखिमों का पहले ही पता लगाया जा सकेगा और उनके अनुरूप इलाज संभव हो सकेगा।

अध्ययन के लेखक डॉ. कियुई वांग ने कहा कि हमारा शरीर होमियोस्टेसिस बनाए रखने के लिए हार्मोनों पर निर्भर करता है, इसलिए हमने सोचा कि क्यों न इन्हें उम्र बढ़ने के प्रमुख संकेतकों के रूप में उपयोग किया जाए? टीम ने स्टेरायड हार्मोन पर गौर किया, जो मेटाबोलिज्म, इम्यून सिस्टम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

रिसर्च में मिले चौंकाने वाले निष्कर्ष

होमियोस्टेसिस का मतलब है शरीर में संतुलित अवस्था को बनाए रखना। यह जीवित रहने और सही ढंग से काम करने के लिए जरूरी है। टीम ने डीप न्यूरल नेटवर्क (डीएनएन) माडल विकसित किया है। अध्ययन के सबसे चौंकाने वाले निष्कर्षों में से एक कार्टिसोल है, जो एक स्टेरायड हार्मोन है जो आमतौर पर तनाव से जुड़ा होता है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि जब जैविक आयु लगभग 1.5 गुना बढ़ती है तो कार्टिसोल का स्तर दोगुना हो जाता है। इससे पता चलता है कि दीर्घकालिक तनाव जैव-रासायनिक स्तर पर उम्र बढ़ने को तेज कर सकता है।

यह भी पढें: 'कांग्रेस के डीएनए में है आपातकाल', यूट्यूबर्स को धमकी देने के मामले में सीएम रेवंत पर हमलावर BJP

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार के निशाने पर अवैध बांग्लादेशी, फेक आधार कार्ड बनाने वाले पर भी होगी कार्रवाई; भारत से डिपोर्ट की प्लानिंग

Categories: Hindi News, National News

'कांग्रेस के डीएनए में है आपातकाल', यू-ट्यूबर्स को धमकी देने के मामले में सीएम रेवंत पर हमलावर BJP

Dainik Jagran - National - March 16, 2025 - 11:35pm

एएनआई, विजयवाड़ा। यू-ट्यूबर्स को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया के अधिकारों पर हमला करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही 'आपातकाल' है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेलंगाना में हुई एक हालिया घटना का जिक्र किया, जहां कथित तौर पर किसानों की दुर्दशा को उजागर करने के बाद एक महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ''जब वह किसानों की आवाज बनीं, तो कांग्रेस ने उन पर हमला किया।''

"कांग्रेस के मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि ये यू-ट्यूबर्स कौन हैं? ये पत्रकार नहीं हैं। वे अपशब्द कहेंगे और मैं उनके कपड़े उतार दूंगा, उन्हें अपमानित करूंगा, उन्हें पीटूंगा, उन्हें सड़कों पर घुमाऊंगा।" शहजाद पूनावाला, भाजपा प्रवक्ता

अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने भी उठाए सवाल

उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कांग्रेस के मुख्यमंत्री की भाषा है? पार्टी ने तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञ समूह में फ्रेंच अर्थशास्त्री थामस पिकेटी को शामिल करने की भी आलोचना की। पार्टी नेता अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि क्या प्रदेश सरकार को इस काम को करने के लिए कोई योग्य भारतीय विशेषज्ञ नहीं मिला।

Which legal provision grants the Telangana Chief Minister the right to strip people naked and parade them publicly? If someone makes an offensive remark, there are legal remedies to address it. The law of the land must always prevail. This is an abusive and inappropriate… pic.twitter.com/hxu8qRpmKz

— Amit Malviya (@amitmalviya) March 16, 2025

मालवीय ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस अभी भी जार्ज सोरोस के प्रभाव में है और देश के सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले मार्ग का अंधानुकरण कर रही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से संवेदनशील जाति आंकड़ों के विश्लेषण में एक विदेशी को शामिल करने के अपने निर्णय के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।

यह भी पढ़ें: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में धरना-प्रदर्शन बैन, बीजेपी-बीआरएस भड़की; तेलंगाना सरकार पर तानाशाही का आरोप

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar