Feed aggregator
Ajay Singh to infuse Rs 294 cr into SpiceJet
Bihar Politics: बिहार में ठुमकों पर सियासत हाई, तेजप्रताप के बाद निशाने पर चिराग पासवान; रोहिणी आचार्य ने पूछा सवाल
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics: बिहार में होली के जश्न के बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव द्वारा पुलिस कर्मी से वर्दी में डांस करवाने और निलंबन की धमकी देने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
एक ओर एनडीए (NDA) के नेताओं ने तेजप्रताप के वायरल वीडियो को लेकर निशाना साधा है। वहीं, अब इस मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी मुखर हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके विपक्ष पर हमला बोला है।
रोहिणी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने एक्स पर किया पोस्टखुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा - कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ? .. अजब दस्तूर, विरोधाभासी चरित्र है भाजपा , उसके गठबंधन के साथियों और भाजपा की पोसुआ मीडिया का " खुद ( अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल - पीला… pic.twitter.com/LXFPxPDzFc
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 16, 2025रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चिराग होली के मौके पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो शेयर करते हुए रोहिणी ने सवाल करते हुए लिखा कि 'खुद को मोदी जी का हनुमान बताने वाले इस शख्स के साथ जम कर ठुमके लगा रहे सुरक्षा-कर्मियों को भी सस्पेंड किया जाएगा क्या ?
उन्होंने विपक्ष और भारतीय जनता पार्टी पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा। रोहिणी ने लिखा कि खुद (अपने) करें तो रासलीला और दूसरों के करने पर लाल-पीला।
चिराग पासवान के इस वीडियो को रोहिणी आचार्य के साथ ही राष्ट्रीय जनता दल के एक्स अकाउंट से भी शेयर किया गया है। साथ ही इसमें लिखा है कि 'और नाचने वाले इन अंगरक्षकों को प्रमोशन दे दिया गया है।' तेजप्रताप यादव के बाद चिराग पासवान के वायरल वीडियो से एक बार फिर बिहार में सियासी घमासान तेज हो गया है।
तेजप्रताप के वीडियो से शुरू हुआ सियासी घमासानबता दें कि शनिवार को होली के जश्न के दौरान तेजप्रताप यादव का एक वीडियो सामने आया था। इसमें तेजप्रताप अपनी सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी को डांस करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे थे।
इसके साथ ही मजाकिया अंदाज में नहीं नाचने पर सस्पेंड कर दिए जाने की बात कह रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने पर विपक्ष ने उन पर जमकर हमला बोला था।
इतना ही नहीं, मामले को बढ़ता हुआ देख तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात जवान को लाइन हाजिर भी कर दिया गया। इसके साथ ही उनकी सुरक्षा में दूसरे जवान को तैनात किया गया। इसके बाद अब रोहिणी आचार्य ने इस पूरे मामले पर एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा है।
ये भी पढ़ें
Yemen conflict: Iran-backed Houthis, U.S. both vow escalation; death toll rises to 53 - The Hindu
- Yemen conflict: Iran-backed Houthis, U.S. both vow escalation; death toll rises to 53 The Hindu
- LIVE: US keeps up attacks on Yemen; Israel-Hamas talks continue Al Jazeera English
- Houthi rebels post animated video of flag-draped coffins and destroyed US warship India Today
- Iran's Revolutionary Guards slam Trump's warnings, warn of 'decisive' responses The Times of India
- Video | Yemen's Houthis Attack US Aircraft Carrier Twice , Call It Retaliation For US Strikes NDTV
Tata Motors shares jump over 1% as board considers Rs 2,000 crore NCD issuance
आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारत-अमेरिका में बन गया प्लान! अजीत डोभाल और तुलसी गबार्ड के बीच हुई अहम बैठक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) और अमेरिकी नेशनल इंटेलिजेंस प्रमुख तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) की दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। इस बैठक के दौरान भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते और आपसी हित से जुड़े मुद्दे पर गहनता से बातचीत हुई।
तुलसी गबार्ड कई देशों की यात्रा पर निकली हैं। इसी क्रम में वो भारत पहुंची थीं। गबार्ड रायसीना डायलॉग में भी शिरकत करेंगी। भारत की यात्रा के बाद तुलसी गबार्ड जापान और थाईलैंड की यात्रा पर जाने वाली हैं।
'चाइल्ड ऑफ पैसिफिक'
तुलसी गबार्ड खुद को चाइल्ड ऑफ पैसिफिक बताती हैं। डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में शामिल होने के बाद गबार्ड की यह दूसरी विदेश यात्रा है। इससे पहले वो जर्मनी गई थीं, जहां उन्होंने म्यूनिक सेक्युरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था।
रायसीना डायलॉग में लेंगी हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुलसी गबार्ड को रायसीना डायलॉग में शामिल होने के लिए न्योता दिया था। 18 मार्च को वो इसमें शिरकत करेंगी। इस सम्मेलन में गबार्ड भारत और अन्य देशों के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। बता दें, रायसीना डायलॉग ऐसा मंच है, जहां जियोपॉलिटिक्स, जियोइकोनॉमिक्स से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाती है।
समीर सरन के साथ गबार्ड की होगी खास चर्चा
भारतीय थिंक टैंक ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) के अध्यक्ष समीर सरन के साथ तुलसी गबार्ड मुलाकात करने वाली हैं और दोनों के बीच अहम चर्चा होगी। बता दें, रायसीना डायलॉग 17 से 19 मार्च तक चलेगा और इसकी मेजबानी ओआरएफ और विदेश मंत्रालय साथ मिलकर करता है।
अजीत डोभाल ने की बैठक की अध्यक्षता
एनएसए अजीत डोभाल की अध्यक्षता में हुई खुफिया प्रमुखियों के सम्मेलन में गबार्ड के अलावा शीर्ष कनाडाई खुफिया अधिकारी डैनियल रॉजर्स और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-6 (MI-6) के प्रमुख रिचर्ड मूर भी मौजूद थे। सम्मेलन में आतंकवाद और उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न खतरों सहित विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित किया गया।
Apple-Google likely partnership to bring RCS messaging to Indian iPhones - Moneycontrol
- Apple-Google likely partnership to bring RCS messaging to Indian iPhones Moneycontrol
- Apple’s blue bubble chat to pop up on Indian android phones The Economic Times
- Soon, Android users in India will see Apple's blue chat bubble: Report Business Standard
- Android and iPhone users will finally be able to send encrypted text messages to each other The Indian Express
- RCS Universal Profile 3.0 brings interoperable E2EE to messaging and more FoneArena
Who Is Gauri Spratt? Aamir Khans New Bengaluru-Based Girlfriend Who Owns A Salon In Mumbai - In Pics - Zee News
- Who Is Gauri Spratt? Aamir Khans New Bengaluru-Based Girlfriend Who Owns A Salon In Mumbai - In Pics Zee News
- Why did Gauri Spratt fall in love with Aamir Khan? She answers India Today
- After Shah Rukh And Aamir, Will Salman Khan Find His "Gauri"? Lagaan Actor Reacts NDTV Movies
- As Aamir Khan introduces his new girlfriend Gauri Spratt, revisiting the time when Kiran Rao said she was TOI Etimes
- ‘I wanted a caring gentleman,’ says Aamir Khan’s girlfriend Gauri Spratt: ‘I’ve only seen Lagaan and Dil Chahta Hai’ The Indian Express
होली के बाद शहर लौटने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से गुजरेंगी 78 स्पेशल ट्रेनें; आज ही बुक कर लें टिकट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Holi Special Trains: होली के त्योहार में घर जाने वाले लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। होली के बाद 18 मार्च को राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पटना, डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। प्रदेश से 78 ट्रेनें गुजरेंगी, जिससे शहर लौटने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
राजगीर से आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 18 मार्च को राजगीर से 23.30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन 02.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वहां पर रुकते हुए आनंद विहार के लिए रवाना होगी।
चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें- पटना से उदयपुर सिटी के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरा, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं जयपुर के रास्ते किया जाएगा। यह ट्रेन पटना से 20 एवं 27 मार्च को पटना से 06.00 बजे खुलेगी।
- पटना से उधना के लिए जाने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को पटना से 13.05 बजे खुलेगी।
- पटना से जालना जाने वाली होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को पटना से 15.45 बजे खुलेगी, जो तीसरे दिन 05.35 बजे जालना पहुंचेगी।
- पटना-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 17,24, एवं 31 मार्च को पटना से 22.30 बजे खुलेगी।
- दानापुर से हैदराबाद के लिए 21 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
- दानापुर से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 19 मार्च को किया जाएगा।
वहीं, दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 18 मार्च को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। दानापुर से अहमदाबाद के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 एवं 25 मार्च को किया जाएगा।
इसके अलावा राज्य के गया, मुजफ्फरपुर, बरौनी,सहरसा, दरभंगा, जयनगर, समस्तीपुर, जोगबनी, रक्सौल, सीतामढ़ी स्टेशन से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
पटना-पुरी स्पेशल गाड़ी को 29 जून तक होगा परिचालनभारतीय रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पटना से पुरी जाने वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जून तक करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को 13.30 बजे पटना से खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी।
पटना से हैदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से लेकर 28 मई तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना से खुलेगी। दानापुर से वलसाड़ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन एक जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी।
गया : रेलवे ने होली के बाद स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी कीहोली मनाने के बाद लोगों में कार्यस्थल पर वापस जाने की होड़ है। ऐसे में यात्रा के लिए सबसे आसान, सस्ता और सुगम माध्यम भारतीय रेलवे ही है, लेकिन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है।
इसका कारण रेगुलर ट्रेनों में जितनी सीटों की उपलब्धता है, उससे कई गुना यात्री कन्फर्म टिकट की चाहत रखते हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विभिन्न स्टेशनों से होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। गया से आनंद विहार, हावड़ा, रांची व गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पटना, किऊल, डीडीयू, कोडरमा व दानापुर सहित अन्य स्टेशनों से 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है, ताकि प्रदेशों में आनेवाले लोगों को जाने में परेशानी न हो।कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव भी किया गया है।
सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
इन ट्रेनों का परिचालनगाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल : प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे खुलकर 15.06 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 15.24 बजे डेहरी आन सोन, 15.42 बजे सासाराम, 16.14 बजे भभुआ रोड, 17.20 बजे डीडीयू, 19.50 बजे प्रयागराज रुकते हुए अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 03698 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट प्रत्येक सोमवार को छोड़कर आनंद विहार से 08.20 बजे खुलकर 17.20 बजे प्रयागराज, 21.05 बजे डीडीयू, 21.58 बजे भभुआ रोड, 22.34 बजे सासाराम, 22.52 बजे डेहरी आन सोन, 23.08 बजे अनुग्रह नारायण रोड रुकते हुए 00.30 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 02397 गया से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट ट्रेनट्रेन गया से 14.15 बजे चलती है और अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचती है। यह ट्रेन सप्ताह के हर रविवार को चलती है। यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर स्टेशन में रुकती है।
वापसी में गाड़ी संख्या 02398: आनंद विहार से गया के लिए 08.20 बजे चलती है और देर रात 12.30 बजे गया पहुंचती है।
ये भी पढ़ें
दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग
Chandigarh: PGI survey uncovers hypertension fallacies among senior citizens - Hindustan Times
- Chandigarh: PGI survey uncovers hypertension fallacies among senior citizens Hindustan Times
- 8 foods to keep your kidneys healthy The Times of India
- World kidney day 2025: Essential tips for maintaining kidney health The Indian Express
- The Need for Early Detection and Prevention Daily Pioneer
- Kidney Health: Do Not Neglect These Early Warning Signs - Check Doctors Advice Zee News
WATCH: Yuvraj Singh and Tino Best clash as tempers flare; Brian Lara steps in to separate duo - The Times of India
- WATCH: Yuvraj Singh and Tino Best clash as tempers flare; Brian Lara steps in to separate duo The Times of India
- Video: Yuvraj Singh Involved In Heated Altercation With West Indies Masters Star, Umpires Intervene NDTV Sports
- WATCH: Sachin Tendulkar evokes nostalgia of the 90s with stunning stroke play The Times of India
- India Masters become champions of inaugural International Masters League with win over West Indies India TV News
- Rayudu, bowlers star as India beats West Indies to win inaugural International Masters League Sportstar
Bihar Weather Today: बिहारवासियों के लिए राहत, बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम; 2 दिन बाद सताएगी गर्मी
जागरण संवाददाता, पटना। Weather Today: रविवार को पटना सहित आसपास इलाकों के अलावा प्रदेश के अन्य भागों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। राजधानी समेत दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसकी वजह से मौसम सामान्य बना रहा।
इन जिलों में हुई बारिशबक्सर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और समेत अन्य भागों मेघ गर्जन व आंधी-पानी की स्थिति बनी रही। बादल व हल्की वर्षा से मौसम ठंडा बना रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान व इसके आसपास पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव व उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने से प्रदेश के मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है।
तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट के आसारअगले 72 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी व 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम में सुधार होने के साथ तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा।
धूप से बढ़ेगा पारापछुआ के कारण सुबह-शाम मौसम अनुकूल बना रहेगा। हालांकि, दिन में धूप के प्रभाव से गर्मी का अहसास होगा। रविवार को पटना सहित अनेक भागों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 16.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
भागलपुर के बांका में 36 डिग्री के पार पहुंचा पारापटना का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 36.9 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान भागलपुर के बांका में दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों के तापमान गिरावटमौसम में आए बदलाव के कारण पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, गया में 2.3 डिग्री, औरंगाबाद में 3.3, जमुई में 2.8, भोजपुर में तीन, बक्सर में 3.1, डेहरी में 8.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
जमुई में 2.8, बेगूसराय में 3.8, वैशाली में 5.1, गोपालगंज में 2.4, मोतिहरी में 2.7, मधुबनी में 9.4, वैशाली में 5.1, कटिहार में 3.8, खगड़िया में 5.3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 32.2 23.2 गया 34.2 20.0 भागलपुर 33.9 20.7 मुजफ्फरपुर 33.0 20.3
ये भी पढ़ें
UP Weather Update: बढ़ रही गर्मी के बीच यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
Sunita Williams, Butch Wilmore to return to Earth on March 18: NASA - The Hindu
- Sunita Williams, Butch Wilmore to return to Earth on March 18: NASA The Hindu
- Watch: 'Alien' Encounter At Space Station As New Crew Meets Stranded Astronauts NDTV
- Sunita Williams' return: Hugs, handshakes as NASA's stuck astronauts welcome Crew-10 members in space. Wat The Economic Times
- Dragon Crew Enters Station and Joins Expedition 72 Crew NASA
- Sunita Williams’s Return Live Streaming: NASA confirms date and time – Here’s when and where to watch Earth splashdown The Financial Express
Mumbai Indians Star Breaches PSL Contract To Join IPL, Fuming PCB Sends Legal Notice - NDTV Sports
- Mumbai Indians Star Breaches PSL Contract To Join IPL, Fuming PCB Sends Legal Notice NDTV Sports
- Corbin Bosch served legal notice by PCB after late shift to IPL ESPNcricinfo
- Mumbai Indians pick Corbin Bosch as replacement for Lizaad Williams IPLT20.com
- Corbin Bosch served legal notice by PCB for breach of contractual obligation Cricbuzz
- MI all-rounder Corbin Bosch served legal notice by PCB for withdrawing from PSL | Bosch replaced Lizaad Williams in MI squad | Inshorts Inshorts
Pages
