Feed aggregator

'कांग्रेस के डीएनए में है आपातकाल', यू-ट्यूबर्स को धमकी देने के मामले में सीएम रेवंत पर हमलावर BJP

Dainik Jagran - National - March 16, 2025 - 11:35pm

एएनआई, विजयवाड़ा। यू-ट्यूबर्स को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मीडिया के अधिकारों पर हमला करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में ही 'आपातकाल' है।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तेलंगाना में हुई एक हालिया घटना का जिक्र किया, जहां कथित तौर पर किसानों की दुर्दशा को उजागर करने के बाद एक महिला पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ''जब वह किसानों की आवाज बनीं, तो कांग्रेस ने उन पर हमला किया।''

"कांग्रेस के मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) धमकी दे रहे हैं। कह रहे हैं कि ये यू-ट्यूबर्स कौन हैं? ये पत्रकार नहीं हैं। वे अपशब्द कहेंगे और मैं उनके कपड़े उतार दूंगा, उन्हें अपमानित करूंगा, उन्हें पीटूंगा, उन्हें सड़कों पर घुमाऊंगा।" शहजाद पूनावाला, भाजपा प्रवक्ता

अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने भी उठाए सवाल

उन्होंने सवाल किया कि क्या यह कांग्रेस के मुख्यमंत्री की भाषा है? पार्टी ने तेलंगाना में जातिगत सर्वेक्षण का विश्लेषण करने वाले विशेषज्ञ समूह में फ्रेंच अर्थशास्त्री थामस पिकेटी को शामिल करने की भी आलोचना की। पार्टी नेता अमित मालवीय और सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि क्या प्रदेश सरकार को इस काम को करने के लिए कोई योग्य भारतीय विशेषज्ञ नहीं मिला।

Which legal provision grants the Telangana Chief Minister the right to strip people naked and parade them publicly? If someone makes an offensive remark, there are legal remedies to address it. The law of the land must always prevail. This is an abusive and inappropriate… pic.twitter.com/hxu8qRpmKz

— Amit Malviya (@amitmalviya) March 16, 2025

मालवीय ने कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस अभी भी जार्ज सोरोस के प्रभाव में है और देश के सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले मार्ग का अंधानुकरण कर रही है। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से संवेदनशील जाति आंकड़ों के विश्लेषण में एक विदेशी को शामिल करने के अपने निर्णय के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।

यह भी पढ़ें: उस्मानिया यूनिवर्सिटी में धरना-प्रदर्शन बैन, बीजेपी-बीआरएस भड़की; तेलंगाना सरकार पर तानाशाही का आरोप

Categories: Hindi News, National News

Israeli raids in Gaza kill 14

Business News - March 16, 2025 - 11:33pm
Categories: Business News

Vande Bharat Express: वापस लौटने का हो गया इंतजाम! पटना से दिल्ली के लिए इस तारीख तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Dainik Jagran - March 16, 2025 - 11:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। होली के बाद पटना से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

यह ट्रेन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी। केवल सप्ताह में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। पटना में यह ट्रेन 08.30 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी एवं उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 मार्च तक चलेगी।

राजेन्द्र नगर टर्मिनल से चलाई जाएगी क्लोन स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा रेलवे ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 31 मार्च तक चलाई जाएगी। सप्ताह में केवल गुरुवार को नहीं चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी।

राजेन्द्रनगर से यह ट्रेन 19.45 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। दानापुर से आनंद विहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन डीडीयू एवं प्रयागराज के रास्ते चलाई जाएगी।

दानापुर से आनंद विहार के स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16, 23 एवं 30 मार्च को किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर से 07.30 बजे चलेगी, जो देर रात 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

पटना से दिल्ली के लिए चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

18 मार्च तक पटना से दिल्ली के लिए सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन पटना से 17.50 बजे चलेगी, जो अगले दिन 10.25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी।

इन ट्रेनों से राज्य के यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से राज्य से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वे अपने परिवार के साथ होली के बाद लौट सकते हैं।

गया-आनंद विहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

वहीं, दसरी ओर रोहतास में भी होली का त्योहार खत्म होते ही लोगों की वापसी का भी काम शुरू हो गया है। वापसी में यात्रियों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े, इस उद्देश्य से रेलवे विशेष ट्रेनों का परिचालन कर रहा है।

स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी रविवार से शुरू हो गया है। गाड़ी संख्या डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च को गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

यह ट्रेन अनुग्रहण नारायण रोड, डेहरी आनसोन, सासाराम रुकते हुए आनंद विहार को जाएगी। उसी प्रकार सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 03697 गया-आनंद विहार सुपर फास्ट स्पेशल 31 मार्च 2025 तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर गया से 14.15 बजे चलकर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

जबकि डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते गाड़ी संख्या 04063 गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च को सुबह में गया से 06.40 बजे चलकर उसी दिन 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन भी रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ठहरते हुए जाएगी।

यह भी पढ़ें-

Vande Bharat: दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, होली से पहले आ गया ताजा अपडेट; देखें रूट चार्ट

दरभंगा और रक्सौल वालों के लिए खुशखबरी, मिल गई एक और एक्सप्रेस ट्रेन; जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

IPS Amit Lodha: अमित लोढ़ा पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, दे दिया प्रमोशन; गृह विभाग से जारी हुआ नया नोटिफिकेशन

Dainik Jagran - March 16, 2025 - 9:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में नीतीश सरकार अमित लोढ़ा पर मेहरबान हो गई है। फिलहाल एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 1986 अधिकारी अमित लोढ़ा को प्रोन्नति का लाभ दिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

अधिसूचना के मुताबिक लोढ़ा जो कि अभी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने महानिरीक्षक कोटि से प्रोन्नति देकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है।

लोढ़ा को यह प्रोन्नति उनके कनीय अधिकारी रत्न संजय कटियार की सापेक्षता में दी गई है। लोढ़ा को प्रोन्नति कनीय को मिली प्रोन्नति की तिथि से वैचारिक रूप से जबकि पदस्थापन के बाद पदभार ग्रहण की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी।

आईएएस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भमिका : नीतीश
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2023 बैच के बिहार कैडर के प्रशिक्षु अधिकारियों से भेंट की।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि सरकार की नीतियों को क्रियान्वित करने में आईएएस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि आप 10 प्रशिक्षु आईएएस में छह महिलाएं हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं। इससे मुझे प्रसन्नता होती है।
महिलाएं समाज में नेतृत्व को आगे आ रहीं

हमलोगों ने पंचायत व नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया। ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बिहार बना।

महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलने से बड़ी संख्या में महिलाएं समाज में प्रतिनिधित्व करने आगे आ रही हैं। पुलिस में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

बिहार पुलिस में जितनी संख्या महिलाओं की है उतनी देश में कहीं नहीं है। राज्य की सभी सरकारी सेवाओं में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।

इन प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट की

गरिमा लोहिया, तुषार कुमार, अनिरुद्ध पांडेय, कृतिका मिश्रा, आकांक्षा आनंद, अंजली शर्मा, प्रद्युम्न सिंह यादव, रोहित कर्दम, शिप्रा विजय कुमार चौधरी व नेहा कुमारी। सभी ने ट्रेनिंग के दौरान जिले में किए कार्यों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किय।

ये रहे मौजूद

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि तथा मुख्यमंत्री के विेशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

IPS Amit Lodha: बिहार कैडर के आईपीएस अमित लोढ़ा को पटना हाईकोर्ट से झटका, इस मामले में FIR खारिज करने से किया इनकार

IPS Amit Lodha: IIT में हुए थे डिप्रेशन के शिकार, पहले प्रयास में बने IPS; पढ़ें बिहार के 'सुपर कॉप' की कहानी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar