Feed aggregator
Bihar Politics: 'बिहार में B नहीं A टीम बनकर लड़ेगी कांग्रेस', प्रदेश प्रभारी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल
राज्य ब्यूरो, पटना। भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में अभी पांच-छह महीने बाकी हैं, लेकिन राजनीति दलों के बीच जुबानी जंग अभी से शुरू हो चुकी है। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होंगे। इस बार चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस भी बेहद आक्रामक होकर चुनावी तैयारियों में जुटी है।
बिहार में ए टीम बनकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस- कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू लगातार बिहार में कैंप कर रहे हैं और जिलों में जाकर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं से संवाद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को बिहार पहुंचे कृष्णा अलावारू ने बड़ा दांव खेला।
- उन्होंने कांग्रेस की बी टीम के सवाल पर कहा कि कांग्रेस किसी की बी टीम नहीं। पार्टी इस बार जमता की ए टीम बनकर चुनाव लड़ेगी। हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।
बी टीम पर बिहार कांग्रेस प्रभारी की प्रतिक्रिया आने के बाद राजद के वरिष्ठ नेता विधायक भाई वीरेंद्र ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालू यादव और सोनिया गांधी के रिश्ते काफी अच्छे हैं।
कौन क्या बोलता है, इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं। उनका आशय था कांग्रेस भले ही ए टीम की बात कर रही हो, लेकिन राजद को भरोसा है कि गठबंधन की गाड़ी आगे भी पटरी पर दौड़ेगी।
कृष्णा अल्लावारू ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला हमलापटना में संविधान बचाओ, बिहार बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कृष्णा अल्लावारू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होते हुए कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार खटारा से भी गई गुजरी है। जनता को पूछना चाहिए कि 20 साल में नीतीश सरकार ने क्या किया?
निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर दी प्रतिक्रियावहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलों पर भी कांग्रेस नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार और एनडीए जानें कि निशांत राजनीति में एंट्री लेंगे या नहीं, लेकिन अगर कोई जनता के लिए अच्छा काम करेगा तो हम उसका राजनीति में स्वागत करेंगे।
2020 में 70 सीटों पर लड़ा चुनावसाल 2020 में बिहार में हुए विधानसभा चुनाव राजद-कांग्रेस के साथ ही अन्य वाम दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। राजद ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
इसके अलावा सीपीआइ को छह तो सीपीएम को चार सीट दी गई। इस बार भी राजद और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस 70 या उससे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
ये भी पढ़ें
IPO Calendar: Muted market sentiments limit offerings to just 1 this week
SaaS player Excelsoft Technologies files DRHP with Sebi for Rs 700 crore IPO
TMC Alleges 'Voter Fraud', Flags Duplicate EPIC Numbers in Rolls; EC Clarifies - The Quint
- TMC Alleges 'Voter Fraud', Flags Duplicate EPIC Numbers in Rolls; EC Clarifies The Quint
- Same Voter ID Number In 2 States? Poll Body Counters Mamata Banerjee Charge NDTV
- ECI statement on EPIC duplication proves Mamata’s allegations of poll fraud are true: Trinamool The Hindu
- EC says it will ensure allotment of unique EPIC number to registered electors amid duplicate voter ID row Deccan Herald
- Fraud of EPIC proportions: Trinamool after poll body clarification on voter IDs India Today
Amazon launches AI-powered Alexa, Microsoft to retire Skype, job cuts at Google and other top tech news o - The Times of India
- Amazon launches AI-powered Alexa, Microsoft to retire Skype, job cuts at Google and other top tech news o The Times of India
- Introducing Alexa+, the next generation of Alexa About Amazon
- With Alexa Plus, Amazon finally reinvents its best product The Verge
- Amazon Plans to Unveil New Alexa Devices in the Fall, CEO Says Bloomberg
- Anthropic’s AI powers advanced features in new Amazon Alexa devices, sources say - CNBC Investing.com India
Israel cuts off Gaza aid to pressure Hamas to accept new ceasefire proposal - The Hindu
- Israel cuts off Gaza aid to pressure Hamas to accept new ceasefire proposal The Hindu
- US backs Israeli position in hostage talks, but doesn’t say Witkoff behind proposal The Times of Israel
- Israel stops entry of humanitarian aid to Gaza as ceasefire expires, Ramadan begins India Today
- Israel suspends aid, strikes Gaza as Hamas sees 'coup' against truce The Economic Times
- NGOs petition High Court to bar government from cutting aid to Gaza The Times of Israel
दिल्ली नहीं इस शहर में खुलेगा Tesla का पहला शोरूम, एक महीने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी कारोबारी और अरबपति एलन मस्क जल्द ही भारत में अपनी कंपनी टेस्ला का शोरूम खोलने वाले हैं। इसके बाद भारत की सड़कों पर टेस्ला की कारें देखने को मिल जाएगी। एलन मस्क भारत आने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
एलन मस्क ने ये भी डिसाइड कर लिया है कि भारत में टेस्ला का पहला शोरूम किस शहर में होगा? ऐसे में लोगों के दिमाग में सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली का नाम सामने आएगा, लेकिन मस्क दिल्ली नहीं बल्कि महानगरी मुंबई में शोरूम खोलने की तैयारी में हैं।
जानकारी के अनुसार, टेस्ला के अधिकारियों ने मुंबई में जगह की तलाश भी कर ली है और जल्द ही ये ओपन भी हो जाएगा। इससे पहले टेस्ला कंपनी ने दिल्ली, मुंबई और बाकी इलाकों के लिए 13 पदों पर जॉब भी निकाली थी। इसके बाद से ही टेस्ला के भारत आने की बात सामने आ गई थी।
कहां होगा पहला शोरूम और कितना होगा किराया?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाने के महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अपना पहला शोरूम स्थापित करने के लिए बड़ी डील कर ली है।
ऐसा कहा जा रहा है कि, कथित तौर पर यह लीज एग्रीमेंट समझौता देश में किसी कमर्शियल स्थान के लिए सबसे बड़ा लीज एग्रीमेंट में से एक होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि, टेस्ला बीकेसी में एक कमर्शियल टॉवर के बेसमेंट में 4 हजार वर्ग फुट की जगह लेगी।
इस जगह पर कंपनी अपनी कार मॉडल को प्रदर्शित करेगी। इस जगह का मासिक लीज किराया लगभग 900 रुपये प्रति वर्ग फुट हो, जो लगभग 35 लाख रुपये प्रति माह है। लीज पांच साल की अवधी के लिए तय की गई है।
दिल्ली के एयरोसिटी में भी खुलेगा शोरूम
- टेस्ला दिल्ली के एयरोसिटी में भी शोरूम खोलने की योजना में कर रही है काम
- अमेरिकी में पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात के कुछ ही हफ्तों बाद इस समझौते को दिया गया अंतिम रूप
- टेस्ला कंपनी ने भारत में 13 नौकरियों की रिक्तियां कीं पोस्ट
'भारत कर रहा टेस्ला को मजबूर'
- टेस्ला आने वाले महीनों में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही चर्चाओं के अनुरूप लॉन्च के लिए हो सकता है तैयार।
- पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक के बाद हुई थी इसकी घोषणा।
- वर्तमान में भारत वाहनों पर 110 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगाता है।
- ट्रंप का तर्क- इतने हाई टैरिफ टेस्ला को देश में एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए किया जा रहा मजबूर।
टेस्ला इंडिया ने निकाली रिक्तियां
- टेस्ला ने भारत में नियुक्ति प्रक्रिया की शुरू।
- कस्टमर सर्विस, ऑपरेशन और सेल्स भूमिकाओं को कवर करते हुए लिंक्डइन पर 13 नौकरी के अवसर किए गए सूचिबद्ध।
- इनमें पांच पद मुंबई और दिल्ली दोनों जगह उपलब्ध हैं, बाकि के सभी मुंबई में स्थित हैं।
- सेल्स, ऑपरेशन, टेक्नीकल सपोर्ट और कस्टमर सर्विस सहित डिफ्रेंट डिपार्टमेंट में 13 पदों का विज्ञापन दिया गया।
- इनसाइड सेल्स एडवाइजर, टेस्ला एडवाइजर, सर्विस एडवाइजर, ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट, सर्विस मैनेजर, स्टोर मैनेजर, पार्ट एडवाइजर, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट, सर्विस टेकनीशियन, कंज्यूमर एंगेजमेंट मैनेजर, कस्टमर सपोर्ट एडवाइजर और डिलिवरी ऑपरेशंस स्पेशलिस्ट शामिल हैं।
कितनी होगी भारत में टेस्ला कार की कीमत
- CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला बर्लिन से कारों को इंपोर्ट करने और शुरुआत में उन्हें भारत में बेचने पर कर रही है विचार।
- शुरुआत में भारत में 25 हजार डॉलर से कम कीमत में ईवी लाने की है योजना।
- अमेरिका में फैक्ट्री लेवल पर 35 हजार डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) से होती है शुरू।
भारत आ रही Tesla, जल्द शुरू होगी बिक्री; PM Modi से Elon Musk की मीटिंग का दिखा असर
Class 12 girl ends life after being sexually harassed by invigilator at exam centre - OTV News
- Class 12 girl ends life after being sexually harassed by invigilator at exam centre OTV News
- Odisha girl dies by suicide after male teacher frisked her at examination hall Hindustan Times
- Girl kills self after lecturer ‘molests’ her on campus The Times of India
- Odisha Student Allegedly Dies By Suicide Over "Inappropriate Frisking" By Male Teacher NDTV
- Odisha college girl ends life after teacher touches her inappropriately on pretext of checking for malpractice Sambad English
मणिपुर के 5 जिलों में लोगों ने 42 हथियार किए सरेंडर, पांच अवैध बंकर ध्वस्त; 6 मार्च तक का अल्टीमेटम
पीटीआई, इंफाल। हिंसा से प्रभावित मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद हालात अब सुधरने लगे हैं। पांच जिलों में लोगों ने 42 आग्नेयास्त्रों और कारतूसों को सरेंडर किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंफाल पश्चिम और पूर्व, चुराचांदपुर, बिष्णुपुर और तामेंगलोंग जिलों में इन हथियारों को जमा कराया गया है। सुरक्षाबलों ने दो स्थानों पर पांच अवैध बंकरों को भी ध्वस्त किया है।
बिष्णुपुर जिले में दो पिस्तौल, छह ग्रेनेड और 75 से अधिक कारतूसों समेत 5 आग्नेयास्त्रों और तामेंगलोंग जिले के कैमाई पुलिस स्टेशन में 17 देशी बंदूक, 9 पोम्पी और कारतूसों को सरेंडर किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने मुताबिक याइंगंगपोकपी, पोरोमपट, चुराचांदपुर और लामसांग पुलिस थानों में 10 आग्नेयास्त्रों और कारतूसों को सरेंडर किया गया है। सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले के मार्क हिल में दो अवैध बंकरों को ध्वस्त किया है। वाकन पहाड़ी रेंज में भी तीन अन्य अवैध बंकरों को नष्ट किया गया है।
भारी मात्रा में हथियार बरामदइंफाल पश्चिम जिले के सैरेमखुल में तलाशी अभियान के दौरान 20 राउंड गोला-बारूद से भरी एक मैगजीन, एक इंसास एलएमजी, एक एके-56 राइफल, तीन एसएलआर राइफल, एक एसएमजी 9एमएम कार्बाइन, एक .303 राइफल, एक डीबीबीएल गन, बिना डेटोनेटर के चार ग्रेनेड, एक चीनी हथगोला और अन्य सामान पकड़ा गया है।
राज्यपाल ने दिया हथियार जमा कराने का अल्टीमेटममणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने 20 फरवरी को हिंसा में शामिल समूहों से लूटे गए और अन्य अवैध हथियारों को सात दिनों के भीतर जमा कराने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद इंफाल घाटी और पहाड़ों में बसे लोगों ने अतिरिक्त समय की मांग की। बाद में राज्यपाल ने हथियारों को जमा कराने की समय सीमा को बढ़ाकर 6 मार्च तक कर दिया। सात दिनों के भीतर घाटी के जिलों में 300 से अधिक आग्नेयास्त्रों को जनता ने जमा करवाया है।
सीएम के इस्तीफे के बाद लगा राष्ट्रपति शासनबता दें कि मई 2023 में मैतेई और कुकी समूहों के बीच जातीय हिंसा भड़की थी। 22 महीने की हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अब तक हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। पिछले महीने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद 13 फरवरी को मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया।
यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ-माणा में बचाव अभियान में तेजी, वायुसेना का Mi-17 और चीता हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए तैनात
यह भी पढ़ें: ओवैसी ने पूछा- मराठों को आरक्षण क्यों नहीं? रामदास अठावले का पलटवार, EWS के तहत 10% मिल रहा
Trade Setup for March 3: Does the Nifty have more pain left before it finds a floor? - CNBCTV18
- Trade Setup for March 3: Does the Nifty have more pain left before it finds a floor? CNBCTV18
- Stocks to buy or sell: Dharmesh Shah of ICICI Securities suggests buying Kotak Mahindra Bank tomorrow - 3 March 2025 Mint
- Sensex prediction for tomorrow, 3 March: 'Potential for a...' - Watch these support and resistance levels ET Now
- D-Street Ahead: How will the Indian stock market move next week? Key technical levels for Nifty, Sensex MSN
- Vinay Rajani of HDFC Securities shares Nifty outlook, 2 stocks to buy today Business Standard
Pages
