Feed aggregator

UAE में दो भारतीय नागरिकों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जानिए क्यों नहीं हुई वतन वापसी

Dainik Jagran - National - March 6, 2025 - 11:47pm

पीटीआई, नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो भारतीय नागरिक शाहजादी खान और मुहम्मद रिनाश अरंगीलोट्टू को गुरुवार को उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, शाहजादी और अरंगीलोट्टू को यूएई के नियमों का पालन करते हुए दफनाया गया। इसलिए वतन वापसी नहीं हुई। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की तीस वर्षीय शहजादी को पिछले महीने फांसी दी गई थी।

अबू धाबी में दफनाया गया

एक अदालत ने उसे चार महीने के बच्चे की कथित हत्या का दोषी पाया था। वहीं, केरल के कन्नूर के रहने वाले रिनाश को यूएई के एक नागरिक की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी और कुछ हफ्ते पहले उसे फांसी पर लटका दिया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि शहजादी खान को अबू धाबी में दफनाया गया।

मस्जिद में अंतिम संस्कार की नमाज

दफन से पहले शहजादी के परिवार के लोगों ने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। वे मस्जिद में अंतिम संस्कार की नमाज में भी शामिल हुए। दूतावास के अधिकारियों ने इस संबंध में परिवार के लोगों की सहायता की और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।

अंतिम श्रद्धांजलि देने और दफनाने से पहले प्रार्थना

शहजादी को 15 फरवरी को फांसी दी गई, जबकि रिनाश की फांसी की तारीख का अभी पता नहीं चल पाया है। संकेत मिले हैं कि उसे पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े में फांसी दी गई थी। मुहम्मद रिनाश अरंगीलोट्टू के परिवार के सदस्य भी उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने और दफनाने से पहले प्रार्थना में भाग लेने के लिए मौजूद थे।

Categories: Hindi News, National News

Ranya Rao: सोना की तस्करी में फंसी रान्या राव तो पिता ने जताई चिंता, बोले- परिवार का भविष्य धूमिल हो रहा

Dainik Jagran - National - March 6, 2025 - 11:42pm

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बिटिया और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव 15 किलोग्राम सोने तस्करी का आरोप में पकड़ी गई है। वहीं, आईपीएस अधिकारी ने उससे खुद को और दूर कर लिया है, उन्होंने कहा कि उसकी शादी चार महीने पहले हुई थी और तब से वह संपर्क में नहीं है।

आईपीएस अधिकारी रामचंद्र ने कही ये बात

आईपीएस अधिकारी रामचंद्र ने बयान में कहा गया है कि मैंने लोगों की सेवा करने और अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की प्रतिबद्धता के साथ अपने काम को सबसे ऊपर रखा है। यह बेहद दुखद है कि इस आजीवन समर्पण के बावजूद, मेरी प्रतिष्ठा और परिवार का भविष्य अब हमारे नियंत्रण से परे किसी चीज से धूमिल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि इस तरह के अटकलों के समय में, मेरी वर्षों की कड़ी मेहनत को इन घटनाओं से अनुचित रूप से जोड़ा जा सकता है... मैं सभी से सम्मानपूर्वक अपने और अपने परिवार के प्रति निष्पक्षता की मांग करता हूं। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव श्री राव की दूसरी पत्नी की दो बेटियों में से एक हैं।

केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था

बता दें कि 33 वर्षीय रान्या राव को सोमवार को राजस्व खुफिया निदेशालय या डीआरआई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया था। वह 12 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलोग्राम सोना ले जा रही थी, जिसका एक हिस्सा उसने अपने कपड़ों में छिपा रखा था। ऐसी भी खबरें हैं कि दो सहयोगियों ने ब्रीफकेस में सोने की छड़ें रखी थीं। पिछले साल उसने दुबई की 27 यात्राएं कीं। सूत्रों ने बताया कि इस बार वह सुरक्षा जांच में सफल रही और निकास द्वार से कुछ ही फीट की दूरी पर पकड़ी गई।

फ्लैट से करोड़ों का माल जब्त

डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, 14.2 किलोग्राम सोना हाल के दिनों में बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सबसे बड़ी जब्ती में से एक है। रान्या की गिरफ्तारी के बाद अधिकारियों ने बुधवार को बेंगलुरु के लावेल रोड स्थित उसके फ्लैट पर छापे मारे, जहां वह अपने पति के साथ रहती हैं। तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। वहां उसने कथित तौर पर किराये के रूप में 4.5 लाख रुपये का भुगतान किया था। मामले में अब तक 17.29 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है।

IPS अधिकारी की सौतेली बेटी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रान्या वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी है। रामचंद्र राव ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद एक महिला से शादी की थी जिसकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। रान्या उनमें से एक है।

Categories: Hindi News, National News

Patna News: पटना घाट से इस वर्ष जुड़ जाएगा जेपी गंगा पथ, पूर्वी और पश्चिमी भाग के बीच सुहाना होगा सफर

Dainik Jagran - March 6, 2025 - 11:16pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। गंगा किनारे दीघा से दीदारगंज तक निर्मित 21 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ पर कंगन घाट तक वाहनों का परिचालन जारी है। कंगन घाट से लेकर दीदारगंज तक गंगा पथ पर 31 मार्च से गाड़ियां दौड़ने लगेंगी।

दीघा से दीदारगंज तक के इस मार्ग से लोगों का सफर आसान हो जाएगा। यह बातें पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को जेपी गंगा पथ के अंतिम सेगमेंट का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कंगन घाट से दीदारगंज तक पांच किलोमीटर दूरी के जेपी गंगा पथ का जायजा लिया।

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पटना घाट के सम्पर्क पथ से जेपी गंगा पथ इसी वर्ष जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि कंगन घाट से दीदारगंज जेपी गंगा पथ का निर्माण कार्य 31 मार्च तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।

इस निर्माण की महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पथ एक तरफ जहां जेपी गंगा पथ से जुड़ रहा है तो दूसरी ओर सिक्स लेन ब्रिज से जुड़ रहा है। इस पथ के प्रारंभ होने से उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी।

उन्होंने बताया कि अभी दीदारगंज से शहर में प्रवेश करने में नागरिकों को दो घंटा लगता है। पथ के प्रारंभ होने से नागरिकों का समय भी बचेगा। मंत्री ने बताया कि इस पैच को गायघाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ समेत कई स्थानों से जोड़ने के कारण राजधानी में बढ़ते यातायात दबाव में कमी आयेगी।

जेपी गंगा पथ का निरीक्षण करते पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व अधिकारी। (फोटो जागरण)

निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य पथ निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, अभियंता प्रमुख सुनील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण चंद्र गुप्ता, महाप्रबंधक अरुण कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा समेत अन्य थे।

जेपी गंगा पथ का कोईलवर और मोकामा तक होगा विस्तार

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार विकास कार्यों को दोगुनी गति से कर रही है। इस वर्ष के अंत तक जेपी गंगा पथ पटना घाट से भी जुड़ जाएगा।

दीघा से दीदारगंज तक आवागमन सुचारु होने के बाद विभाग जेपी गंगा पथ का दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक के बीच विस्तारीकरण और नई कनेक्टिविटी का कार्य करेगा। मंत्री ने बताया कि पूरे पैच को मुख्यमंत्री समग्र उद्यान योजना से जोड़ने की योजना है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में सात किलोमीटर तक के पैच को जोड़ा जाएगा। जेपी गंगा पथ के दोनों ओर हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा, जिससे पटना शहर के पर्यावरण में भी सुधार होगा।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2013 के 11 अक्टूबर को जेपी गंगा पथ की आधारशिला लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर रखी गयी थी। वर्ष 2024 के 24 जून को दीघा से पीएमसीएच तक पहले चरण में आवागमन प्रारंभ किया गया। दूसरे चरण में वर्ष 2023 के 14 अगस्त को पीएमसीएच से गायघाट तक आवागमन शुरू किया गया।

तीसरे चरण में वर्ष 2024 के 10 जुलाई को कंगन घाट तक आवागमन शुरू हुआ। अब चौथे चरण में 31 मार्च तक कंगन घाट से दीदारगंज तक आवागमन प्रारंभ हो जाएगा।

यह भी पढे़ं- 

Patna News: गंगा के 7 पुलों से जुड़ेगा जेपी गंगा पथ, नहीं लगेगा टोल टैक्स; 142 KM का है प्रोजेक्ट

Bihar News: मिनटों में तय होगा दीघा से दीदारगंज का सफर, इस महीने से सड़कों पर दौड़ेंगी गाड़ियां

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar