Feed aggregator
J&K encounters: Army JCO killed in Akhnoor; 2 terrorists gunned down in Kishtwar - The Tribune
- J&K encounters: Army JCO killed in Akhnoor; 2 terrorists gunned down in Kishtwar The Tribune
- Pakistan violates ceasefire along LoC, Army JCO killed during encounter with terrorists Times of India
- Soldier Killed In Action As Army Stops Infiltration Attempt Along Line Of Control NDTV
- Army officer injured in gunfight with Pakistani infiltrators in J&K dies India Today
- Terrorist Encounter in J&K: 2 Jaish-e-Mohammad Militants Killed in Kishtwar Operation Deccan Herald
Weather: दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, फसलों को भारी नुकसान; यूपी के कई जिलों में बत्ती गुल
जागरण टीम, नई दिल्ली। मौसम का मिजाज शुक्रवार को भी बदला दिखा। सुबह का समय सुहना रहा तो दिन में खिली धूप ने लोगों को परेशान किया। शाम के समय उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार व झारखंड के साथ ही कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?पिछले 3-4 दिनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी बूंदाबांदी और आंधी देखी जा रही है। दोनों राज्यों में आज (12 अप्रैल) को भी बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चलने के आसार हैं।
आंधी-बारिश के कारण बिहार में पिछले तीन दिनों में 80 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो 22 लोगों की यूपी में भी मौत हो चुकी है।
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियइससे पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी अछूते नहीं रहे। वहां बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। आंधी की अधिकतम गति 84 किमी प्रति घंटे तक रही। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।
गुरुवार को भी दिन में तेज धूप के बाद शाम के समय कई जगह आंधी आने के साथ बारिश हुई थी। जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को कई राज्यों में तेज हवाओं के बीच वर्षा हुई। बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे बने रहने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा, जिसके चलते उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा होगी। विक्षोभ का प्रभाव 21 अप्रैल तक बना रहेगा।
आज आंधी व बिजली गिरने की चेतावनीमौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी रहेगा। हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हिमपात, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है। अधिकतर स्थानों पर मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
हिसार में पीएम की रैली का पंडाल टूटाहिसार में पीएम की रैली का पंडाल टूट गया तो चरखी दादरी में मंत्री के कार्यक्रम का टेंट उखड़ गया। कई जिलों में बिजली के खंभे टूटे और टेंट उखड़ गए।
ओलावृष्टि से सेब को नुकसानहिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों बारालाचा, कुंजुम व रोहतांग में दूसरे दिन भी हिमपात का क्रम जारी रहा, जबकि कांगड़ा, चंबा, शिमला व किन्नौर जिलों में वर्षा हुई। शिमला और ऊपरी क्षेत्रों ठियोग, कुफरी, जुब्बल कोटखाई, चौपाल व रोहड़ू में दूसरे दिन भी ओलावृष्टि हुई। इस कारण सेब में लगे फूल झड़ गए। मटर और गोभी को भी हल्का नुकसान हुआ है।
42 उड़ानों को किया गया डाइवर्टतेज आंधी के कारण विमान सेवाओं पर असर पड़ा। आइजीआइ एयरपोर्ट पर अलग-अलग दिशाओं से आ रही एक के बाद एक उड़ानों को डाइवर्ट कर नई दिल्ली के बजाय दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर उतरने के निर्देश दिए गए। 42 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया। नौ विमानों को जयपुर डाइवर्ट किया गया।
वहां भी मौसम खराब होने पर नौ विमानों को लखनऊ की ओर डाइवर्ट किया गया। दो विमानों को वाराणसी और एक विमान को देहरादून में उतारा गया।
अमृतसर में आठ व चंडीगढ़ में सात विमानों को उतारा गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर विमानों को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बारिश के साथ गिरे ओले; खंभे और बिजली की तारें टूटने से ब्लैकआउट की स्थिति
Trump opens door to Iran deal, warns of consequences if talks fail - The Tribune
- Trump opens door to Iran deal, warns of consequences if talks fail The Tribune
- Iran seeks 'fair agreement' in nuclear talks with US BBC
- US-Iran nuclear talks in Oman updates: Iran, U.S. ‘indirect’ talks begin in Oman The Hindu
- Trump says Tehran may soften stance on nukes amid military and economic strain Times of India
- Why Iran's Supreme Leader came around to nuclear talks with US Deccan Herald
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने किया कमेटी का गठन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में जिन शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए पटना जिला आवंटित किया गया है, उनके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ. दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपने का आदेशयह कमेटी शिक्षकों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करके पांच दिनों के भीतर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से शुक्रवार को इस कमेटी के गठन का आदेश जारी किया गया।
कमेटी में शामिल सदस्यउच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह कमेटी के अध्यक्ष होंगे। प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सदस्य होंगे और माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।
स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रियाविशेष समस्याओं से जूझ रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं से पिछले साल 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे ताकि उन्हें स्थानांतरण मिल सके।
स्थानांतरण आदेश और जिला आवंटनविशेष समस्या वाले और पति-पत्नी के आधार पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण के लिए 28 फरवरी, 24 मार्च और 30 मार्च को स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के अनुसार जिला आवंटन की सिफारिश की गई थी।
दस्तावेजों की समीक्षाई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के बाद जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पटना जिला आवंटित किया गया है, उनके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की समीक्षा यह तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। इसके बाद जल्द ही शिक्षकों को पोस्टिंग मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: बिहार के 21 शिक्षकों पर निगरानी का एक्शन, दर्ज हुई FIR; सामने आई ये वजह
Hrithik Roshan, Saba Azad pose with Priyanka Chopra and ‘incredible’ Nick Jonas after watching his musical. See pics - Hindustan Times
- Hrithik Roshan, Saba Azad pose with Priyanka Chopra and ‘incredible’ Nick Jonas after watching his musical. See pics Hindustan Times
- How Much Is Priyanka Chopra Charging For Her Comeback To Krrish 4 With Hrithik Roshan? Newsx
- Hrithik Roshan-Saba Azad hang out with Priyanka Chopra-Nick Jonas in unseen pic from NY; fans say ‘Krrish 4 incoming’ Hindustan Times
- Hrithik Roshan drops photos with Priyanka Chopra amid ‘Krrish 4’ casting buzz Telegraph India
- Hrithik Roshan Meets Priyanka Chopra And Nick Jonas Amid Krrish 4 Cast Rumours NDTV
Is Indian stock market open or closed on Monday? - Mint
- Is Indian stock market open or closed on Monday? Mint
- Stock Market Holiday on Monday and Friday: BSE, NSE head for 3-session week The Economic Times
- Bank holiday today: Are banks open or closed on Saturday, April 12? Check here Mint
- NSE, BSE to open for just 3 days next week amid stock market holidays Moneycontrol
- Indian banks closed for 3 days BusinessLine
DMK को जल्द उखाड़ फेंकेंगे...AIADMK के NDA में शामिल होने पर क्या बोले पीएम मोदी?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर तमिलनाडु की सियासत में भारी उलटफेर देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की बागडोर नयनार नागेंद्रन को देने का फैसला कर लिया है। वहीं, AIADMK ने NDA में शामिल होने का एलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि तमिलनाडु के विकास के लिए हम सभी मजबूती से एक-दूसरे के साथ खड़े हैं।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल, भूपेंद्र बघेल और चंद्रशेखर राव की गई कुर्सी... क्या सीएम स्टालिन पर भी भारी पड़ेगा शराब घोटाला?
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि तमिलनाडु की प्रगति के लिए हम सभी एक होकर काम करेंगे। मुझे खुशी है कि AIADMK भी अब NDA परिवार में शामिल हो गई है। अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर हम पूरी लगन से राज्य की सेवा करेंगे और तमिलनाडु को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। हम राज्य में एक ऐसी सरकार स्थापित करेंगे, जो MGR और जयललिता के सपने को साकार करेगी।
पीएम मोदी ने लिखा कि तमिलनाडु की प्रगति और तमिल संस्कृति को संजोने के लिए भ्रष्ट और विभाजनकारी DMK को जल्द से जल्द उखाड़ फेंकना बेहद जरूरी है। यह काम हमारा गठबंधन करेगा।
Stronger together, united towards Tamil Nadu’s progress!
Glad that AIADMK joins the NDA family. Together, with our other NDA partners, we will take Tamil Nadu to new heights of progress and serve the state diligently. We will ensure a government that fulfils the vision of the…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025गृह मंत्री ने की थी घोषणा
बता दें कि शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने AIADMK के NDA गठबंधन में शामिल होने की घोषणा की थी। गृह मंत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव साथ लड़ने का जिक्र करते हुए कहा था कि AIADMK और बीजेपी नेताओं ने गठबंधन बनाने पर सहमति दर्ज की है। अगले साल यानी 2026 में तमिलनाडु में चुनाव हो सकते हैं।
सियासी समीकरण
बीजेपी पिछले काफी समय से तमिलनाडु में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रही है। लोकसभा चुनाव 2024 में भी बीजेपी ने तमिलनाडु में जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। हालांकि दक्षिण भारत के राज्यों में पार्टी कोई सीट नहीं जीत सकी। वहीं, AIADMK भी तमिलनाडु में वापसी की जद्दोजहद में जुटी है।
2021 में भी हुआ था गठबंधन
2016 में जयललिता के निधन के बाद AIADMK एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन में है। इससे पहले 2021 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियों ने हाथ मिलाया था। इस दौरान बीजेपी को 4 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि 2023 में यह गठबंधन टूट गया। मगर अब दोबारा AIADMK और बीजेपी ने साथ आने की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष बनेंगे नयनार नागेंद्रन, आधिकारिक घोषणा जल्द; इस बयान के बाद आए थे चर्चा में
Bihar Teacher News: बिहार के 21 शिक्षकों पर निगरानी का एक्शन, दर्ज हुई FIR; सामने आई ये वजह
राज्य ब्यूरो,पटना। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त करने के मामले में 21 नई प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इसके पहले मार्च महीने में निगरानी ने फर्जी प्रमाण पत्र मामले में 20 लोगों पर प्राथमिकी की थी।
2006 से 2025 के बीच नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की हो रही जांचनिगरानी पटना हाईकोर्ट के आदेश पर वर्ष 2006 से 2025 के बीच नियोजित शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच कर रही है। अब तक निगरानी पटना ने सत्यापन कराए गए 6,33,908 प्रमाण पत्रों की जांच की है। इस जांच के दौरान बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाण पत्रों की पुष्टि हुई।
31 मार्च 2025 तक दर्ज हुए 1609 मामलेइसके बाद 31 मार्च 2025 तक 1609 मामले दर्ज किए गए और 2814 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है। निगरानी से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शिक्षकों ने जिस बोर्ड और विश्वविद्यालय से परीक्षा पास की उक्त संस्थान से उनके प्रमाणपत्रों की पुष्टि कराते हुए यह देखा जा रहा है कि नौकरी के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जो प्रमाण पत्र जमा किए वे असली हैं अथवा फर्जी।
मार्च में 20 फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकीसत्यापन में पुष्टि होने और फर्जी प्रमाण पत्र पाए जाने के बाद मधुबनी के राजनगर में दो, पंडौल में तीन, दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में तीन, सिवान में एक, मोतिहारी में दो, भोजपुर में दो, समस्तीपुर में सात कुल 20 कांड विभिन्न थानों में दर्ज कराए गए हैं।
अप्रैल में 21 शिक्षकों पर प्राथमिकीइसी क्रम में अप्रैल 2025 में फर्जी प्रमाण पत्र की पुष्टि होने के बाद 11 अप्रैल 2025 शुक्रवार को निगरानी ने विभिन्न थानों में 21 कांड दर्ज करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिन जिलों के फर्जी शिक्षकों से जुड़े ये मामले हैं उनमें दरभंगा का एक, भोजपुर के दो, कैमूर के तीन, नालंदा के दो, सहरसा का एक, जमुई का एक, भागलपुर के 11 मामले हैं। जिनके खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: वैशाली जिले में 4824 शिक्षक पहुंचे लेट, 106 ने लिया मार्क ऑन ड्यूटी का सहारा
Trump says 'in very good shape'
Bihar Weather Today: बिहार में आज भी जारी रहेगा आंधी-बारिश और बिजली का कहर, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बने होने व चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, एक द्रोणिका पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश से झारखंड होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है।
पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास हवा का परिसंचरण बना है। इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश के मौसम में अभी बदलाव जारी रहेगा।
12 जिलों में बारिश के आसारमौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान 12 जिलों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, जमुई व बांका जिले में गरज-तड़क के साथ 30-40 किमी प्रतिघंटा से हवा चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है।
पटना में हल्की बारिश की संभावनाकुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है, जबकि पटना सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है। तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
पटना सहित 7 जिलों में गिरा पाराशुक्रवार को पटना सहित सात जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस व 35.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
शेष जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम सामान्य बना रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 31.8 20.5 गया 34.2 18.5 भागलपुर 30.5 20.0 मुजफ्फरपुर 31.0 20.7
ये भी पढ़ें
Understanding The Nuances Of Parkinson’s Disease : By Dr. Sreekanta Swamy, Lead Senior Consultant – Neurology, Aster Rv Hospital. - TRIPURA STAR NEWS
- Understanding The Nuances Of Parkinson’s Disease : By Dr. Sreekanta Swamy, Lead Senior Consultant – Neurology, Aster Rv Hospital. TRIPURA STAR NEWS
- World Parkinson's Day 2025: Breaking the Myths About Parkinson's Disease NDTV
- World Parkinson’s Awareness Day observed at BHU Times of India
- When Parkinson’s strikes early The Hindu
- Parkinson's to affect 25 million by 2050; early signs, treatments explained Business Standard
Phule director Ananth Mahadevan clarifies CBFC suggested 'no cuts', says row over film is 'exaggerated, unnecessary' - Hindustan Times
- Phule director Ananth Mahadevan clarifies CBFC suggested 'no cuts', says row over film is 'exaggerated, unnecessary' Hindustan Times
- There was nothing that would have hurt people’s sentiments, says Phule director The Indian Express
- Phule director Ananth Mahadevan clears the air on the CBFC controversy, saying the film faces no cuts Times of India
- BJP-RSS want to erase Dalit-Bahujan history at every step: Rahul Gandhi on 'Phule' row Deccan Herald
- Phule row: Pratik Gandhi and Patralekhaa's film postponed hours before release, CBFC asks team to make these changes Hindustan Times
Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: Ajith's Actioner Holds Strong in Tamil Nadu - Oneindia
- Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: Ajith's Actioner Holds Strong in Tamil Nadu Oneindia
- Good Bad Ugly box office collection day 3: Ajith Kumar-Trisha film witnesses little growth, crosses 60 crore mark Hindustan Times
- 'Good, Bad, Ugly' movie review: Nothing more than an ode to Ajith Deccan Herald
- Simran reflects on her reunion with Ajith in 'Good Bad Ugly,' calling it 'a blast.' Times of India
- Good Bad Ugly Box Office Collection Day 2: Next Stop For Ajith Kumar's Film - Rs 50 Crore NDTV
तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष बनेंगे नयनार नागेंद्रन, आधिकारिक घोषणा जल्द; इस बयान के बाद आए थे चर्चा में
एएनआइ, चेन्नई। तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष नयनार नागेंद्रन (64) अब राज्य के पार्टी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उन्होंने इस पद के लिए नामांकन भर दिया है। इस पद के लिए वह इकलौते उम्मीदवार हैं और के अन्नामलाई का स्थान लेंगे।
अमित शाह ने उनके नाम की घोषणा कीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा, ''तमिलनाडु भाजपा राज्य अध्यक्ष पद के लिए केवल नयनार नागेंद्रन का नामांकन मिला है। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के रूप में के अन्नामलाई की उपलब्धियां सराहनीय हैं।
चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को लोगों तक ले जाने की बात हो या पार्टी की परियोजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की, अन्नामलाई का योगदान बहुत बड़ा है। भाजपा अन्नामलाई के संगठनात्मक कौशल का इस्तेमाल पार्टी के राष्ट्रीय ढांचे में करेगी।''
नागेंद्रन ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सलाह पर यह नामांकन भरानामांकन दाखिल करने के बाद नागेंद्रन ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सलाह पर यह नामांकन भरा है और तमिलनाडु राज्य इकाई के अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अंतिम निर्णय लेंगे।
कौन हैं नागेंद्रनअन्नाद्रमुक के पूर्व नेता नागेंद्रन हिंदुत्व को लेकर अपने कट्टर विचारों के लिए पहचाने जाते हैं। पूर्व अन्नाद्रमुक प्रमुख और मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत के बाद पार्टी से दरकिनार किए जाने के बाद वह 2017 में भाजपा से जुड़ गए थे। चुनावी नीतियों के विशेषज्ञ नागेंद्रन जयललिता कैबिनेट में पूर्व राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।
2001, 2011 में अन्नाद्रमुक और 2021 में भाजपा की टिकट से तिरुनेलवेली विधानसभा से जीत हासिल करने वाले नागेंद्रन का जन्म कन्याकुमारी जिले के पड़ोसी वदीवीस्वरम में हुआ था।
नागेंद्रन 2018 में आए थे चर्चा में2018 में नागेंद्रन उस वक्त चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने अंडल देवी के प्रति विवादास्पद बयान देने वाले तमिल गीतकार वैरामुथु की जीभ काटकर लाने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने हिंदुत्व के खिलाफ बोलने वालों को भी गंभीर नतीजा भुगतने की चेतावनी दी थी।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल, भूपेंद्र बघेल और चंद्रशेखर राव की गई कुर्सी... क्या सीएम स्टालिन पर भी भारी पड़ेगा शराब घोटाला?
'I got every answer right!' Trump claims perfect score on cognitive exam - Times of India
- 'I got every answer right!' Trump claims perfect score on cognitive exam Times of India
- Good heart, good soul: Trump says 'in very good shape' after physical examination The Economic Times
- Trump says ‘I did well’ after health checkup, but he guzzles Diet Coke and dodges greens Telegraph India
- White House promises details as Donald Trump, oldest president in US history, has medical check-up The Guardian
- "Was In Very Good Shape": Donald Trump, 78, After Annual Health Checkup NDTV
European countries vow billions in military support for Ukraine as U.S. envoy meets Putin - The Hindu
- European countries vow billions in military support for Ukraine as U.S. envoy meets Putin The Hindu
- British Troops Could Be Deployed In Ukraine For 5 Years: Report NDTV
- Ukraine allies pledge €21bn in fresh military aid BBC
- Ukraine to receive $580 million of UK-led military support The Economic Times
- Europe holds fresh 'coalition of willing' talks on Ukraine Hindustan Times
A major geological event is splitting India apart - The Brighter Side of News
Pages
