Feed aggregator
Garena Free Fire MAX redeem codes for April 12: Win free prizes and rewards like diamonds, skins, and mor - Times of India
- Garena Free Fire MAX redeem codes for April 12: Win free prizes and rewards like diamonds, skins, and mor Times of India
- Garena Free Fire MAX redeem codes for April 12: Win free gifts, rewards, and know how to redeem codes Moneycontrol
- Free Fire Max Redeem Codes for April 12: Claim free rare outfits, diamonds, emotes today India TV News
- Garena Free Fire Max: Redeem codes for April 11 to win rewards and diamonds Business Standard
- Garena Free Fire MAX Redeem Codes For April 11, 2025: How To Grab Exclusive In-Game Rewards HerZindagi
Patna News: बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती परिणाम घोषित, देखें कितना रहा Cutoff
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 42,397 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इन सभी के कटऑफ भी जारी किया गया है।
परिणाम वेबसाइट पर
22 दिसंबर को आयोजित इस परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट https//patna.dcourts.gov.in/notice-category/recruitments/ पर अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना परिणाम वेबसाइट पर देख सकते हैं।
7692 पदों पर भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 7692 पदों को भरा जाना है। इनमें क्लर्क के 3325 पद, स्टेनोग्राफर के 1562 पद, कोर्ट रीडर के 1132 पद और प्यून के 1673 पद शामिल हैं।
वर्गवार कटऑफ और चयनित अभ्यर्थी
विभिन्न वर्गों के लिए रिक्तियों की संख्या, कटऑफ अंक और चयनित अभ्यर्थियों की संख्या इस प्रकार हैं
- सामान्य वर्ग 1330 पद, कटऑफ 70 अंक, चयनित 17,043
- अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस 332 पद, कटऑफ 65, चयनित 4,176अभ्यर्थी
- पिछड़ा वर्ग (बीसी) 399 पद, कटऑफ 67 अंक, चयनित 4,968 अभ्यर्थी
- ईबीसी 599 पद, कटऑफ 63 अंक, चयनित 8,269 अभ्यर्थी
- एससी 532 पद, कटऑफ 57 अंक, चयनित 6,495 अभ्यर्थी
- एसटी 33 पद, कटऑफ 391 अंक, चयनित 391 अभ्यर्थी
- डब्ल्यूबीसी 100 पद, कटऑफ50 अंक, चयनित 1055 अभ्यर्थी
ये भी पढ़ें
'Stampede-like situation at T3': 50 flights delayed at Delhi airport, passengers allege 'held hostage' by - Times of India
- 'Stampede-like situation at T3': 50 flights delayed at Delhi airport, passengers allege 'held hostage' by Times of India
- Dust Storm INSIGHTS IAS
- ‘Felt like a 20-minute earthquake’: Delhi-NCR residents left shaken after sudden dust storm Hindustan Times
- Chaos After Delhi Dust Storm: 205 Flights Delayed, Departures An Hour Late NDTV
- Delhi hit by dust storm, flights disrupted; heatwave to return next week Business Standard
President Must Decide On Bills Reserved By Governor Within 3 Months; States Can Approach Courts Against... - Live Law
- President Must Decide On Bills Reserved By Governor Within 3 Months; States Can Approach Courts Against... Live Law
- Supreme Court Sets 3-Month Deadline For President To Decide On Bills NDTV
- Supreme Court puts President on a deadline, says prudent to consult apex court before taking a call on State Bills The Hindu
- Supreme Court Uploads Judgment In TN Governor Case, Directs Sending Of Judgment Copy To All Governors &... Live Law
- Governors case verdict: Supreme Court limits President's powers on withholding bills passed by State Bar and Bench
IPL 2025: KL Rahul’s Kantara-style celebration goes viral after Delhi’s thrilling win - Gulf News
- IPL 2025: KL Rahul’s Kantara-style celebration goes viral after Delhi’s thrilling win Gulf News
- "You Went Till Rs 23 Crore...": KL Rahul's Fiery Celebration Against Royal Challengers Bengaluru Dec.. NDTV Sports
- 'Change dressing rooms. It sounds so silly but...': Doull's unusual advice for RCB to turn around Chinnaswamy fortunes Hindustan Times
- Here's why KL Rahul did 'mera ground hai' celebration vs RCB Times of India
- How To Win At Home In IPL 2025? Simon Doull Tells RCB 'Just Change Dressing Rooms' News18
दुष्कर्म पीड़िता का नाम गुप्त मगर आरोपी का उजागर क्यों? MP हाई कोर्ट ने 4 हफ्ते में सरकार से मांगा जवाब
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। दुष्कर्म के मामलों में अक्सर पीड़िता की पहचान छिपा दी जाती है। पीड़िता का नाम और पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है। हालांकि यही व्यवहार दुष्कर्म के आरोपी के साथ क्यों नहीं होता? मध्य प्रदेश की हाई कोर्ट ने सरकार से इसी सवाल का जवाब मांगा है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि दुष्कर्म पीड़िता की तरह दुष्कर्म के आरोपी का नाम क्यों नहीं छिपाया जाता है? अदालत ने इसका जवाब देने के लिए सरकार को 4 हफ्तों की मोहलत दी है।
लगेगा 15 हजार का जुर्माना
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति विवेक जैन की पीठ ने मध्य प्रदेश सरकार को 4 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। वहीं, अगर सरकार ने बताई गई समयसीमा के भीतर जवाब नहीं दिया, तो 15 हजार रुपए का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। इस राशि को हाई कोर्ट विधिक सहायता कमेटी में जमा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- 'मैं विदेश मंत्रालय की सराहना करता हूं', तहव्वुर राणा को भारत लाने पर पी चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ
हाई कोर्ट में याचिका दायर
दरअसल जबलपुर निवासी डॉ. पीजी नाजपांडे और डॉ. एमए खान ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनके वकील अजय रायजादा ने सुनवाई के दौरान दलील देते हुए कहा कि आपराधिक नियम में दुष्कर्म पीड़िता का नाम गुप्त रखने का प्रावधान है। मगर आरोपी क नाम उजागर कर दिया जाता है। यह लैंगिक भेदभाव को दर्शाता है, जो संविधान के बिल्कुल खिलाफ है।
याचिका में हुई मांग
अजय रायजादा ने कहा कि कानूनी रूप से अपराध साबित न होने तक आरोपी निर्दोष होता है। ऐसे में दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों में आरोपी का नाम सार्वजनिक करने से उसकी छवि को गहरा धक्का लगता है। अजय रायजादा ने फिल्म इंडस्ट्री का हवाला देते हुए कहा कि मधुर भंडारकर जैसी कई बड़ी हस्तियां ऐसे आरोपों में बेगुनाह साबित हुई हैं, लेकिन नाम सामने आने से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो गई। अजय ने अदालत से मांग की कि ट्रायल पूरा होने तक दुष्कर्म के आरोपी का नाम भी गुप्त रखा जाए।
अदालत ने पूछा सवाल
याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस सुरेश कुमार कैत और विवेक जैन की पीठ ने राज्य सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा है। अगर राज्य सरकार 4 हफ्ते के बाद जवाब देती है, तो उसे जवाब के साथ 15 हजार रुपए का जुर्माना भी अदा करना होगा।
यह भी पढ़ें- DMK को जल्द उखाड़ फेंकेंगे...AIADMK के NDA में शामिल होने पर क्या बोले पीएम मोदी?
The deepening toll of Long COVID after 5 years of the pandemic - World Socialist Web Site
- The deepening toll of Long COVID after 5 years of the pandemic World Socialist Web Site
- Do you have long COVID? Check for these symptoms Times of India
- Long COVID activists fought Trump team’s research cuts and won ― for now Nature
- Long COVID 2025: Symptoms, diagnosis, post-COVID treatments and the latest long COVID research American Medical Association
- Navigating Long COVID: A story of resilience SSM Health
'मैं विदेश मंत्रालय की सराहना करता हूं', तहव्वुर राणा को भारत लाने पर पी चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ
एएनआई, नई दिल्ली। मुंबई आतंकी हमले के 16 साल बाद भारत को आतंकी तहव्वुर राणा को अमेरिका से लाने में सफलता मिली है। इस बीच पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने आतंकी तहव्वुर राणा के सफल प्रत्यर्पण पर केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में इस प्रक्रिया में तेजी आई।
चिदंबरम के मुताबिक यूपीए सरकार में तत्कालीन मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव रंजन मथाई ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने यह भी कहा कि मैं भाजपा प्रवक्ताओं को गंभीरता से नहीं लेता हूं। मुझे विदेश मंत्रालय के आधिकारिक बयान का इंतजार है। बता दें कि 26/11 मुंबई हमलों के मुख्य आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद।
2009 में शुरू हो गई थी प्रक्रियापूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि यह प्रक्रिया 2009 में शुरू हुई थी। इसके बाद 2011 में मामले ने उस वक्त रफ्तार पकड़ी जब अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने तहव्वुर राणा की पहचान की। मैं विदेश मंत्रालय, खुफिया एजेंसियों और एनआईए को एक लंबी और कठिन लड़ाई के बाद राणा को भारत वापस लाने पर बधाई देता हूं।
सलमान खुर्शीद ने अहम भूमिका निभाईचिदंबरम का कहना है कि यूपीए सरकार में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और विदेश सचिव रंजन मथाई ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी। मुझे यकीन है कि मौजूदा मोदी सरकार में भी कई विदेश सचिवों और मंत्रियों ने भी भूमिका निभाई है। मैं अमेरिका की तत्कालीन और वर्तमान सरकार को भी धन्यवाद देता हूं।
मैं भाजपा प्रवक्ता को गंभीरता से नहीं लेतापी चिदंबरम ने आगे कहा कि मैं भाजपा प्रवक्ता को गंभीरता से नहीं लेता। मैं विदेश मंत्रालय या गृह मंत्रालय से आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहा हूं। मैं तथाकथित आधिकारिक प्रवक्ता के विचारों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि धैर्य और मेहनती कूटनीतिक प्रयासों व कानूनी कूटनीति के कारण राणा को भारत लाया गया है।
एनआईए की 18 दिन की हिरासत में राणाउधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों की हिरासत में लिया है। एजेंसी को शक है कि देश के अन्य शहरों में भी ऐसी ही साजिश रची गई थी। माना जा रहा है कि एजेंसी राणा को हमले से जुड़े स्थानों पर ले जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए 26/11 मुंबई आतंकी हमलों की जांच का विस्तार कर रही है।अब तहव्वुर राणा को देशभर में विभिन्न स्थानों पर ले जाने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: व्हाइट हाउस में ओबामा की जगह लगाई गई ट्रंप की जानलेवा हमले वाली फोटो, बुश की तस्वीर भी होगी शिफ्ट
यह भी पढ़ें: करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन आज: क्षत्रिय समाज के नेताओं की चेतावनी, 'सपा और सुमन को इतिहास बताने आए हैं'
#WATCH | Delhi | On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana's extradition to India, Former Finance Minister and Congress leader P Chidambaram says, "... This process began in 2009 and then gathered pace 2011 when the US intelligence identified Rana... I compliment the external… pic.twitter.com/yJgp3RG679
— ANI (@ANI) April 12, 2025J&K encounters: Army JCO killed in Akhnoor; 2 terrorists gunned down in Kishtwar - The Tribune
- J&K encounters: Army JCO killed in Akhnoor; 2 terrorists gunned down in Kishtwar The Tribune
- Pakistan violates ceasefire along LoC, Army JCO killed during encounter with terrorists Times of India
- Soldier Killed In Action As Army Stops Infiltration Attempt Along Line Of Control NDTV
- Army officer injured in gunfight with Pakistani infiltrators in J&K dies India Today
- Terrorist Encounter in J&K: 2 Jaish-e-Mohammad Militants Killed in Kishtwar Operation Deccan Herald
Weather: दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश, फसलों को भारी नुकसान; यूपी के कई जिलों में बत्ती गुल
जागरण टीम, नई दिल्ली। मौसम का मिजाज शुक्रवार को भी बदला दिखा। सुबह का समय सुहना रहा तो दिन में खिली धूप ने लोगों को परेशान किया। शाम के समय उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार व झारखंड के साथ ही कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया।
यूपी-बिहार में कैसा रहेगा मौसम?पिछले 3-4 दिनों से बिहार और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी बूंदाबांदी और आंधी देखी जा रही है। दोनों राज्यों में आज (12 अप्रैल) को भी बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी चलने के आसार हैं।
आंधी-बारिश के कारण बिहार में पिछले तीन दिनों में 80 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो 22 लोगों की यूपी में भी मौत हो चुकी है।
हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रियइससे पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी अछूते नहीं रहे। वहां बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। आंधी की अधिकतम गति 84 किमी प्रति घंटे तक रही। शनिवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है।
गुरुवार को भी दिन में तेज धूप के बाद शाम के समय कई जगह आंधी आने के साथ बारिश हुई थी। जम्मू-कश्मीर व हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को कई राज्यों में तेज हवाओं के बीच वर्षा हुई। बारिश के चलते तापमान सामान्य से नीचे बने रहने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा, जिसके चलते उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में वर्षा होगी। विक्षोभ का प्रभाव 21 अप्रैल तक बना रहेगा।
आज आंधी व बिजली गिरने की चेतावनीमौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर शनिवार को भी रहेगा। हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हिमपात, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है। अधिकतर स्थानों पर मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
हिसार में पीएम की रैली का पंडाल टूटाहिसार में पीएम की रैली का पंडाल टूट गया तो चरखी दादरी में मंत्री के कार्यक्रम का टेंट उखड़ गया। कई जिलों में बिजली के खंभे टूटे और टेंट उखड़ गए।
ओलावृष्टि से सेब को नुकसानहिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों बारालाचा, कुंजुम व रोहतांग में दूसरे दिन भी हिमपात का क्रम जारी रहा, जबकि कांगड़ा, चंबा, शिमला व किन्नौर जिलों में वर्षा हुई। शिमला और ऊपरी क्षेत्रों ठियोग, कुफरी, जुब्बल कोटखाई, चौपाल व रोहड़ू में दूसरे दिन भी ओलावृष्टि हुई। इस कारण सेब में लगे फूल झड़ गए। मटर और गोभी को भी हल्का नुकसान हुआ है।
42 उड़ानों को किया गया डाइवर्टतेज आंधी के कारण विमान सेवाओं पर असर पड़ा। आइजीआइ एयरपोर्ट पर अलग-अलग दिशाओं से आ रही एक के बाद एक उड़ानों को डाइवर्ट कर नई दिल्ली के बजाय दूसरे शहरों के एयरपोर्ट पर उतरने के निर्देश दिए गए। 42 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया। नौ विमानों को जयपुर डाइवर्ट किया गया।
वहां भी मौसम खराब होने पर नौ विमानों को लखनऊ की ओर डाइवर्ट किया गया। दो विमानों को वाराणसी और एक विमान को देहरादून में उतारा गया।
अमृतसर में आठ व चंडीगढ़ में सात विमानों को उतारा गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर विमानों को नई दिल्ली के लिए प्रस्थान के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही, बारिश के साथ गिरे ओले; खंभे और बिजली की तारें टूटने से ब्लैकआउट की स्थिति
Trump opens door to Iran deal, warns of consequences if talks fail - The Tribune
- Trump opens door to Iran deal, warns of consequences if talks fail The Tribune
- Iran seeks 'fair agreement' in nuclear talks with US BBC
- US-Iran nuclear talks in Oman updates: Iran, U.S. ‘indirect’ talks begin in Oman The Hindu
- Trump says Tehran may soften stance on nukes amid military and economic strain Times of India
- Why Iran's Supreme Leader came around to nuclear talks with US Deccan Herald
Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने किया कमेटी का गठन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी स्कूलों में जिन शिक्षकों को स्थानांतरण के लिए पटना जिला आवंटित किया गया है, उनके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा के उपनिदेशक डॉ. दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपने का आदेशयह कमेटी शिक्षकों द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करके पांच दिनों के भीतर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से शुक्रवार को इस कमेटी के गठन का आदेश जारी किया गया।
कमेटी में शामिल सदस्यउच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह कमेटी के अध्यक्ष होंगे। प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी सदस्य होंगे और माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक अब्दुस सलाम अंसारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।
स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रियाविशेष समस्याओं से जूझ रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं से पिछले साल 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे ताकि उन्हें स्थानांतरण मिल सके।
स्थानांतरण आदेश और जिला आवंटनविशेष समस्या वाले और पति-पत्नी के आधार पर शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण के लिए 28 फरवरी, 24 मार्च और 30 मार्च को स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के अनुसार जिला आवंटन की सिफारिश की गई थी।
दस्तावेजों की समीक्षाई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के बाद जिन शिक्षक-शिक्षिकाओं को पटना जिला आवंटित किया गया है, उनके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों की समीक्षा यह तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। इसके बाद जल्द ही शिक्षकों को पोस्टिंग मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: बिहार के 21 शिक्षकों पर निगरानी का एक्शन, दर्ज हुई FIR; सामने आई ये वजह
Hrithik Roshan, Saba Azad pose with Priyanka Chopra and ‘incredible’ Nick Jonas after watching his musical. See pics - Hindustan Times
- Hrithik Roshan, Saba Azad pose with Priyanka Chopra and ‘incredible’ Nick Jonas after watching his musical. See pics Hindustan Times
- How Much Is Priyanka Chopra Charging For Her Comeback To Krrish 4 With Hrithik Roshan? Newsx
- Hrithik Roshan-Saba Azad hang out with Priyanka Chopra-Nick Jonas in unseen pic from NY; fans say ‘Krrish 4 incoming’ Hindustan Times
- Hrithik Roshan drops photos with Priyanka Chopra amid ‘Krrish 4’ casting buzz Telegraph India
- Hrithik Roshan Meets Priyanka Chopra And Nick Jonas Amid Krrish 4 Cast Rumours NDTV
Is Indian stock market open or closed on Monday? - Mint
- Is Indian stock market open or closed on Monday? Mint
- Stock Market Holiday on Monday and Friday: BSE, NSE head for 3-session week The Economic Times
- Bank holiday today: Are banks open or closed on Saturday, April 12? Check here Mint
- NSE, BSE to open for just 3 days next week amid stock market holidays Moneycontrol
- Indian banks closed for 3 days BusinessLine
Pages
