Feed aggregator
Delhi-NCR hit by intense thunderstorm
Bihar News: छोटे शहरों में होटल खोलने पर ग्रांट देगी नीतीश सरकार, बिहार में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के छोटे शहरों में भी होटल खोलने के लिए अब राज्य सरकार अनुदान देगी। इसके लिए पर्यटन नीति 2023 में संशोधन किया गया है। पुरानी पर्यटन नीति में न्यूनतम दस करोड़ की लागत से चार सितारा (फोर स्टार) या उससे ऊपर की श्रेणी के होटल बनाने के लिए ही 25 प्रतिशत तक पूंजीगत अनुदान की व्यवस्था थी।
पर्यटन विभाग ने सुझावों के बाद संशोधित नीति में अब न्यूनतम पांच करोड़ की लागत से दो सितारा होटल बनाने पर भी पूंजीगत अनुदान की व्यवस्था की है। सूचना भवन के संवाद कक्ष में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह और पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
सचिव ने बताया कि प्रमुख पर्यटन केंद्रों जैसे पटना, गया-बोधगया, राजगीर-नालंदा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर को छोड़कर जिला मुख्यालयों में चार स्टार होटल की सीमा तथा निवेश की राशि को कम कर दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश कर सकें। जिला मुख्यालयों में थ्री स्टार और 7.5 करोड़ रुपये के निवेश तो अनुमंडल में टू स्टार और पांच करोड़ की निवेश सीमा तय की गयी है।
इसके अलावा, स्वीकृत परियोजना लागत के 100 प्रतिशत की अधिकतम सीमा के अंतर्गत एसजीएसटी के 80 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति अब पांच की जगह सात वर्षों तक की जाएगी। इसके अलावा नई पर्यटन परियोजनाओं को पांच वर्षों की अवधि के लिए ईएसआई और ईपीएफ योजना में नियोक्ता अंशदान के लिए व्यय का 100% अथवा 3,000 रुपये प्रति कर्मी, जो भी कम हो, की प्रतिपूर्ति होगी।
यह प्रतिपूर्ति बिहार के निवासियों के संबंध में ही अनुमान्य होगा। वहीं दिव्यांगों को रोजगार प्रदान करने वाली पात्र पर्यटन परियोजनाओं को प्रति कर्मी 1,500 रुपये प्रति माह के पारिश्रमिक की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
पटना में तीन नए पांच सितारा होटल के निविदा प्रकाशित:मंत्री ने बताया कि राज्य में वर्ष 2024-25 में 1328.00 करोड़ रुपये की नई पर्यटन परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड तथा सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर बनने वाले तीन नए पांच सितारा होटलों के लिए निविदा प्रकाशित की जा चुकी है, इससे राज्य में लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश आने की संभावना है। इसका निर्माण पीपीपी मोड पर होगा।
पर्यटकों की सुविधा के लिए सीतामढ़ी, रोहतास एवं बक्सर जिलों में बजट होटलों के निर्माण के लिए 84.27 करोड़ रुपये तो मुंगेर जिले के असरगंज में तीर्थयात्री शेड तथा कैफेटेरिया के निर्माण के लिए 14.88 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
पुनौराधाम में होगा मां जानकाी जन्मभूमि मंदिर का निर्माणमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार रामायण सर्किट, बौद्ध सर्किट, सूफी सर्किट, इको सर्किट में विकास के काफी कार्य कर रही है। राम मंदिर की तर्ज पर पुनौराधाम में मां जानकी जन्मभूमि मंदिर का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 120 करोड़ रुपये की लागत से 50 एकड़ जमीन अधिगृहित करने का कार्य चल रहा है।
वाल्मिकी नगर में लवकुश आश्रम, बक्सर में रामरेखा घाट, अहिल्या स्थान और फुलहर स्थान में भी विकास योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। राजगीर के ब्रह्मकुंड का विकास भी सरकार कर रही है। प्रेस वार्ता में प्रबंध निदेशक नंदकिशोर, उप सचिव इंदु कुमारी एवं महाप्रबंधक चंदन चौहान सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- Rajgir Station: अब नए लुक में दिखेगा राजगीर स्टेशन, मिलेगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी; 50 करोड़ होंगे खर्च
ये भी पढ़ें- Sitamarhi News: जाम से मिलेगी मुक्ति, रिंग बांध पर बनेगी 20 फीट चौड़ी सड़क; मिली प्रशासनिक मंजूरी
Rajgir Station: अब नए लुक में दिखेगा राजगीर स्टेशन, मिलेगी वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी; 50 करोड़ होंगे खर्च
जागरण संवाददाता, पटना। पूर्व मध्य रेल के 93 से अधिक स्टेशनों को अमृत भारत योजना से विश्व स्तरीय रूप दिया जाएगा। अकेले दानापुर मंडल के 25 से अधिक स्टेशनों को इस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इसी क्रम में राजगीर स्टेशन को भी इस योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। राजगीर स्टेशन को भी विकसित करने का कार्य तेजी से जारी है।
राजगीर स्टेशन (Rajgir Railway Station) को विकसित करने के लिए 40 से 50 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के दिसंबर माह तक इस स्टेशन के विकास का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। राजगीर स्टेशन के बाहरी व भीतरी दीवारों पर राजगीर व बौद्ध से जुड़े जरासंध समेत अन्य महापुरुषों की तस्वीरें उकेरी जाएंगी।
स्टेशन पर बनेंगे एक्स्ट्रा प्लेटफॉर्म और एस्केलेटरइस स्टेशन पर अतिरिक्त प्लेटफॉर्म के साथ-साथ एस्केलेटर व लिफ्ट लगाए जाएंगे। पर्यटन दृष्टिकोण से महत्चपूर्ण इस स्टेशन पर विश्व स्तरीय स्टेशनों पर मिलने वाली तमाम यात्री सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा। यहां वीवीआईपी लाउंज के साथ-साथ खान-पान के उत्कृष्ट स्टाल व रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जाएगी।
सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल से आगे बढ़ी बातइस संबंध में दानापुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक आधार राज ने बताया कि नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार की पहल पर रेल मंत्रालय की ओर से राजगीर व बिहार शरीफ स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया। दोनों स्टेशनों को इस ससाल के अंत तक विकसित कर लिया जाएगा।
राजगीर में बनेगी एक और वॉशिंग पिटराजगीर स्टेशन पर एक और वॉशिंग पिट बनाने की घोषणा की गई है। चार करोड़ की लागत से बनने वाली इस वॉशिंग पिट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके बन जाने से दो-तीन नए ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा।
नई ट्रेनों सेवासांसद की पहल पर आज से राजगीर से ऋषिकेश (Rajgir Rishikesh Train) वाया पटना जंक्शन के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की गई है। सांसद कौशलेंद्र ने राजगीर स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया। सोमवार से राजगीर से माता वैष्णोदेवी (Rajgir Katra Train) वाया पटना जंक्शन के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- डबल होगी नरकटियागंज-गोरखपुर रेलवे लाइन, 23 दिनों तक पैसेंजर ट्रेन कैंसिल; पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट चेंज
ये भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद-चंडीगढ़ की दोनों ट्रेनों में बुकिंग शुरू, गरीब रथ में चुकाना होगा कम किराया
Indian EVMs not connected to Internet, Wi-Fi, says Election Commission amid Tulsi Gabbard’s comments - The Hindu
- Indian EVMs not connected to Internet, Wi-Fi, says Election Commission amid Tulsi Gabbard’s comments The Hindu
- Electronic voting systems vulnerable to hackers: US intelligence chief Tulsi Gabbard advocates for paper b The Economic Times
- As Tulsi Gabbard Sparks EVM Debate In US, Why Indian Ones Are Foolproof NDTV
- 'Simple, correct and accurate calculators': EC sources back Indian EVMs amid Tulsi Gabbard's tampering remarks Deccan Herald
- SC should take notice of EVM-hacking issue, order probe after Gabbard’s statement: Surjewala ThePrint
Samsung Unveils Odyssey Gaming Monitors, First-Ever Glasses-Free 3D & 4K 240Hz OLED in India - indiaeducationdiary.in
- Samsung Unveils Odyssey Gaming Monitors, First-Ever Glasses-Free 3D & 4K 240Hz OLED in India indiaeducationdiary.in
- Samsung launches glasses free 3D and 4K 240Hz Odyssey gaming monitors in India The Indian Express
- Samsung launches India’s first glasses-free 3D monitor, 4K 240Hz OLED gaming display Telangana Today
- Tech Wrap April 9: Samsung Odyssey monitors, Realme Narzo, Instagram app Business Standard
- Take $920 off on Samsung’s 49-inch OLED ultrawide gaming monitor today PCWorld
Can China keep raising tariffs on US as trade war continues? What Beijing said - Hindustan Times
- Can China keep raising tariffs on US as trade war continues? What Beijing said Hindustan Times
- Analysis: Why Beijing is not backing down to Trump on Tariffs BBC
- Global tariffs gave Canada unexpected advantage. How Trump's pause narrows Windsor's silver lining CBC
- Trump Tariffs Live Updates: China Raises Tariffs on U.S. Imports to 125% The New York Times
- US and China hurtling towards total breakdown of ties Times of India
Strong dust storms in Delhi, 15 flights diverted, one killed in wall collapse - India Today
- Strong dust storms in Delhi, 15 flights diverted, one killed in wall collapse India Today
- 1 dead as strong dust storm hits Delhi-NCR; IMD issues red alert, flights diverted Hindustan Times
- Cloudy sky, light drizzle bring relief to Delhiites amid heatwave The Hindu
- Dust is in the air: Strong storm in Delhi-NCR brings temperature down, flights diverted Times of India
- Delhi-NCR Weather Update: 3 injured, 15 flights diverted as massive dust storm hits Delhi NCR for second day, IMD sounds red alert The Indian Express
April Pink Moon 2025 To Appear As ‘Micromoon’: When And How To Watch In India - Jagran English
- April Pink Moon 2025 To Appear As ‘Micromoon’: When And How To Watch In India Jagran English
- April's Full Pink Moon will rise as a 'micromoon' this weekend — what to expect from the smallest full moon of 2025 Space.com
- What is a pink micromoon? You'll find out this weekend Earth.com
- Watch April's Full Pink 'micromoon' rise this weekend with a free telescope livestream Space.com
US wholesale inflation falls in March
Bihar Bhumi: भूमि सर्वे के बीच लैंड म्यूटेशन को लेकर आई नई जानकारी, मंत्री ने दिए ये निर्देश
राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता की सेवा ही पदाधिकारियों का मूल कर्तव्य है। वे शुक्रवार को भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय में जिलों के अपर समाहर्त्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्धाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
शिविर में विभाग के सचिव जय सिंह, विशेष सचिव अरुण सिंह एवं भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक कमलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
सरावगी ने सभी अपर समाहर्त्ताओं से कहा कि जनता की सुविधा के लिए ही विभाग की सभी सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है, लेकिन अभी उन्हें इसका पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।
दाखिल-खारिज को लेकर मंत्री सख्तउन्होंने कहा कि आप से अपेक्षा है कि जिलों की कार्यप्रणाली में सुधार लाएं। अभी सर्वाधिक शिकायत दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्लस के मामलों में है। अकारण दाखिल-खारिज (Bihar Land Mutation) के मामले लंबित रखे जा रहे हैं।
बिना उचित कारण के मामले रिजेक्ट किए जा रहे हैं। कई जिलों में पेंडिंग केस बहुत अधिक हैं। परिमार्जन प्लस के मामलों में 30 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं होती और उसके पश्चात एकाएक रिजेक्ट कर दिया जाता है।
'फुलप्रूफ होनी चाहिए निगरानी की व्यवस्था'मंत्री ने कहा कि भूमिहीनों को जमीन देने की योजना में भी तेजी लाने की जरूरत है। सभी गरीबों को उनका हक देना सरकार की पहली जिम्मेदारी है। यह विभाग आम जनता के सरोकार का सबसे बड़ा विभाग है। निरीक्षण की फुलप्रूफ व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि फील्ड के अधिकारियों में भय का माहौल बने और परेशान जनता की भीड़ में कमी आए।
सचिव जय सिंह ने कहा कि राजस्व कार्यों का पर्यवेक्षण और न्यायालय का काम आपकी महती जिम्मेवारी है। आपकी कार्यप्रणाली में गुणोत्तर सुधार के लिए इस दो दिवसीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिले में उनकी व्यस्तता की बात करते हुए राजस्व मामलों में अधिक समय देने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें- Bihar Land Survey: जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने बढ़ा दिया भूमि सर्वे का समय
ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: बिहार में फ्लैट खरीदारों को लगा बड़ा झटका, अपार्टमेंट की जमीन के दाखिल-खारिज पर रोक
World Parkinson's Day: Why younger brains are falling prey to an old-age disease - Firstpost
- World Parkinson's Day: Why younger brains are falling prey to an old-age disease Firstpost
- When Parkinson’s strikes early The Hindu
- World Parkinson's Day 2025: Breaking the Myths About Parkinson's Disease NDTV
- World Parkinson’s Awareness Day observed at BHU Times of India
- Can Parkinson's Disease Be Managed With Timely Medications And Support? Expert Weighs In OnlyMyHealth
Amit Shah announces AIADMK-BJP alliance for 2026 Tamil Nadu polls - CNBC TV18
- Amit Shah announces AIADMK-BJP alliance for 2026 Tamil Nadu polls CNBC TV18
- Tamil Nadu BJP set to get next chief; what now for Annamalai? Amit Shah answers Hindustan Times
- ‘Alliance of defeat’: MK Stalin hits out at Amit Shah over AIADMK-BJP tie-up in Tamil Nadu Times of India
- India Politics LIVE | Spineless leader Stalin will reinstate Ponmudy in few months: AIADMK on sexist remark Deccan Herald
- Tamil Nadu Assembly election 2026: BJP-AIADMK alliance is good maths, but will it score in chemistry? India Today
It’s official: AIADMK, BJP to fight Tamil Nadu Assembly polls together - The Indian Express
- It’s official: AIADMK, BJP to fight Tamil Nadu Assembly polls together The Indian Express
- "He Is Still...": Amit Shah On K Annamalai 'Being Removed' For AIADMK Alliance NDTV
- Nainar Nagendran set to be new Tamil Nadu BJP chief Hindustan Times
- AIADMK, BJP seal deal for 2026 Tamil Nadu Assembly elections The Hindu
- Next stop, Delhi? What’s ahead for K Annamalai as Tamil Nadu BJP gets new chief Times of India
Gold price climbs to fresh record-high above $3,230 as US-China trade war deepens - FXStreet
- Gold price climbs to fresh record-high above $3,230 as US-China trade war deepens FXStreet
- 4 reasons gold hit an ‘all-time high’ overnight financialexpress.com
- Commodity Radar: Overbought gold appears vulnerable to a fall. Here’s what RSI, MACD, other technical indi The Economic Times
- Gold prices surge to new record high amid worries about impact of Trump tariffs on global economy Hindustan Times
- Gold price breaks $3,200 barrier for first time as dollar sinks, trade war jitters Times of India
iQOO Z10, Z10x launched in India: 7300mAh battery, Snapdragon chip, and everything you get - Hindustan Times
- iQOO Z10, Z10x launched in India: 7300mAh battery, Snapdragon chip, and everything you get Hindustan Times
- iQOO Z10 5G, Z10x 5G launched in India, price starts at ₹13,499. Check full price, specs and more Mint
- Big battery inside a slim 8mm phone is key breakthrough in Z10, says iQOO India Today
- iQoo Z10x, iQoo Z10 smartophones with 50MP camera, military grade certification launched in India: Price, Times of India
- iQOO Z10 with 6.77″ FHD+ 120Hz AMOLED display, Snapdragon 7s Gen 3, 7300mAh battery launched in India starting at Rs. 21,999 FoneArena.com
Mohun Bagan vs Bengaluru FC: India's best teams face up to unpredictable ISL Final - ESPN India
- Mohun Bagan vs Bengaluru FC: India's best teams face up to unpredictable ISL Final ESPN India
- A Blue Tricolour - How Bengaluru FC's unique Indian backline set up an ISL Trophy charge ESPN India
- ISL 2024-25, Final: Key battles to watch out for in MBSG vs Bengaluru FC Indian Super League | Official Website
- Sunil Chhetri Aims For Glory As Bengaluru FC Face-Off Against Mohun Bagan In ISL Final NDTV Sports
- ISL final: Bengaluru between ‘football machine’ and a first double Hindustan Times
Char Dham Yatra duty to count as mandatory district training for post-grad medical students—NMC - ThePrint
- Char Dham Yatra duty to count as mandatory district training for post-grad medical students—NMC ThePrint
- Char Dham Yatra duty included for PG medical students’ district training: NMC Hindustan Times
- Char Dham Yatra medical duty under district residency programme for PG students: NMC Deccan Herald
- NMC Includes Char Dham Yatra Medical Duty Under District Residency Programme for PG Medicos Medical Dialogues
- Voluntary duty at Char Dham Yatra included for PG medical students ThePrint
Pages
