Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 52 min 47 sec ago

Harsh Murder Case : छात्र हत्याकांड के आरोपितों की तलाश में छात्रावासों में छापे, तीन दिन बाद पुलिस लेगी ये एक्शन

May 30, 2024 - 9:58am

जागरण संवाददाता, पटना। लॉ कालेज परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज (22) की पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित आरोपितों की तलाश में एसआइटी (विशेष अनुसंधान इकाई) ने बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के पांच हास्टलों में छापेमारी की। एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली गई। वहां रह रहे युवकों के पहचानपत्र देखे गए।

हालांकि, किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान अथवा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। वहीं, दूसरी तरफ एक फरार आरोपित के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो वह आरोपित पटेल छात्रावास में रहता है। मोबाइल स्विचऑफ करने से पहले उसने रिश्तेदार से फोन पर बात की थी।

सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी ने बताया कि पांच हास्टलों की तलाशी ली गई। हास्टल में ही हर्ष की हत्या की साजिश रची गई थी। सूचना थी कि कुछ आरोपित अब भी विश्वविद्यालय के हास्टलों में छिपे हैं। इस कारण पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया था।

एक साथ काम कर रहीं दो टीमें

हत्याकांड के मुख्य आरोपित सह साजिशकर्ता चंदन यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले में चार्जशीट दायर करने की तैयारी में जुट गई है। एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इस एसआइटी के तहत दो टीमें काम कर रही हैं।

एक टीम फरार आरोपितों की धर-पकड़ के लिए सूचना के आधार पर दबिश दे रही है, जबकि दूसरी साक्ष्य संकलन पर काम कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, अब तक के साक्ष्य से यह स्पष्ट हो चुका है कि चंदन ने लाइनर की भूमिका अदा की थी। उसने कई बार विधि महाविद्यालय के चक्कर लगाए थे। इसके बाद काल कर बाकी साथियों को बुलाया और वारदात के समय घटनास्थल पर मौजूद था। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कांड का स्पीडी ट्रायल करा सकती है।

डांडिया नाइट्स के बाद दो गुट में बंट गए थे छात्र

सूत्र बताते हैं कि पिछले वर्ष मिलर स्कूल ग्राउंड में डांडिया नाइट्स कार्यक्रम में विवाद के बाद चंदन की पिटाई और एक छात्र का सिर फटने की घटना के बाद से विद्यार्थी दो गुटों में बंट गए थे। सात महीने से चंदन ने गुस्सा पाल कर रखा था, क्योंकि हर्ष कभी अकेले नहीं चलते थे।

उसे मालूम हुआ था कि वे परीक्षा देने के लिए अकेले ही ला कालेज जाएंगे। तब उसे जैक्सन हास्टल के एक कमरे में साथियों के साथ बैठक की। इसमें पटेल छात्रावास के कुछ युवक भी शामिल हुए। वे स्टंप, लाठी आदि भी साथ लेकर गए थे।

क्या है मामला

सोमवार की दोपहर ला कालेज में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देकर निकले बीएन कालेज हास्टल के छात्र हर्ष राज पर नकाबपोश बदमाशों ने हमला बोल दिया था। उनकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिस कारण पीएमसीएच में उपचार के दौरान हर्ष ने दम तोड़ दिया था। हर्ष वैशाली जिले के लालगंज के रहने वाले थे।

वे आगामी पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए हुंकार भरने वाले थे। समाजसेवी के साथ छात्र राजनीति में भी उभर रहे थे।

करीबियों से पूछताछ और पिटाई का प्रसारित वीडियो के आधार पर पुलिस ने बिहटा के अम्हारा निवासी चंदन यादव को गिरफ्तार कर था। पुलिस का दावा है कि उसने हत्याकांड में संलिप्तता स्वीकार करने के साथ आठ साथियों के भी नाम बताए हैं।

पकड़ में नहीं आए तो तीन दिनों में होगी कुर्की

सिटी एसपी ने बताया कि पांच आरोपितों के नाम और पते का सत्यापन करा लिया गया है। इस हत्याकांड का अनुसंधानकर्ता सुल्तानगंज थानेदार को बनाया गया है। बुधवार को उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट लेने की अर्जी दी गई है।

अगर वे पकड़ में नहीं आए तो अगले तीन दिनों में उनके घर की कुर्की की जाएगी। गिरफ्तार चंदन यादव ने कई तरह की जानकारी दी है। उसके बयान का भी सत्यापन कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election : 'हाथी' की चाल पर निर्भर 'लालटेन' और 'तीर' की मंजिल, इस सीट का रक्तरंजित रहा है इतिहास

भीषण गर्मी से राहत देने के मूड में नहीं KK Pathak! स्कूल बंद; फिर भी शिक्षकों को मिला ये नया ऑर्डर

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024 : बिहार में तीसरे कोण ने चुनाव के अंतिम चरण को बनाया रोचक, इन 3 सीटों पर टिकी सबकी नजरें

May 30, 2024 - 9:29am

कुमार रजत, पटना। Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बिहार की आठ सीटों पर होने वाले मतदान को तीसरे कोण ने रोमांचक बना दिया है। इसमें काराकाट, जहानाबाद और बक्सर पर सबसे अधिक नजरें हैं।

यह तीसरा कोण जीतने की क्षमता रखता हो या नहीं, मगर हराने में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। ऐसे में वोटों की सेंधमारी रोकना बड़ी चुनौती है। यही कारण है कि अंतिम समय तक राजग और महागठबंधन के उम्मीदवार पूरी ताकत लगाकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

काराकाट में दिख रही सबसे रोचक लड़ाई

अंतिम चरण में सबसे रोचक लड़ाई काराकाट में दिख रही। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के उपेंद्र कुशवाहा यहां राजग उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला महागठबंधन के राजा राम सिंह कुशवाहा (भाकपा माले ) से है। दोनों कुशवाहा नेताओं के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की निर्दलीय उम्मीदवारी सुर्खियां बटोर रही हैं।

पवन सिंह और उनके समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए आने वाले भोजपुरी सितारों को देखने-सुनने बड़ी भीड़ आ रही है। यह भीड़ वोट में कितना बदल पाती है, यह देखने वाली बात होगी।

इसकी काट के लिए दोनों गठबंधनों की ओर से प्रमुख स्टार प्रचारकों के साथ विशेष तौर पर राजपूत समाज के नेताओं को काराकाट में उतारा गया है। पिछली बार काराकाट में जीत का अंतर महज 84 हजार वोट का था, ऐसे में निर्दलीय उम्मीदवार को मिलने वाला वोट निर्णायक हो सकता है।

जहानाबाद में पुराने दावेदार, पिछली बार 1751 वोट का था अंतर

जहानाबाद में इस साल भी पुराने उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला दिख रहा है। जदयू से चंदेश्वर प्रसाद और राजद से सुरेंद्र प्रसाद यादव हैं, तो बसपा के हाथी पर सवार डा. अरुण कुमार तीसरा कोण बना रहे।

अरुण कुमार पिछली बार भी मैदान में थे और 34 हजार 558 वोट ही ला पाए थे मगर यह वोट इसलिए निर्णायक साबित हुए क्योंकि यहां जीत-हार का अंतर महज 1751 मतों का था। जदयू के चंदेश्वर प्रसाद तीन लाख 35 हजार 584 वोट पाकर विजयी हुए थे तो सुरेंद्र यादव तीन लाख 33 हजार 833 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे।

बक्सर में निर्दलियों से वोट बचाना चुनौती

बक्सर में भी निर्दलियों ने दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारों की धुक-धुकी बढ़ाई हुई है। यहां भाजपा ने पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी को तो राजद ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है।

मुख्य लड़ाई भी इन्हीं दोनों के बीच दिख रही मगर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक ददन यादव और पूर्व आइपीएस आनंद मिश्रा की मौजूदगी वोटों में सेंध लगा रही।

ददन यादव राजद तो आनंद मिश्रा राजग के वोट में ज्यादा सेंधमारी लगा रहे। विशेषज्ञों के अनुसार, इस सेंधमारी को अधिक से अधिक रोकने वाला ही जीत का सफर आसानी से तय कर पाएगा।

यूपी से सटे इलाकों में बसपा की सेंधमारी

उत्तरप्रदेश से सटे बिहार के इलाकों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार भी वोट की सेंधमारी करते रहे हैं। खासकर आरा, बक्सर, सासाराम और काराकाट में बसपा उम्मीदवार वोट काटते हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार बक्सर और सासाराम में तीसरे स्थान पर रहे थे। बक्सर में बसपा को करीब 80 हजार जबकि सासाराम में 86 हजार मत मिले थे। वहीं आरा और काराकाट में बसपा प्रत्याशी को चौथा स्थान मिला था। दोनों ही जगहों पर तीसरे स्थान पर नोटा रहा था।

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election : 'हाथी' की चाल पर निर्भर 'लालटेन' और 'तीर' की मंजिल, इस सीट का रक्तरंजित रहा है इतिहास

'लालू यादव की दोनों बेटियों की...', Lalu Family पर ये क्या बोल गए BJP नेता; लगा दिया 'राजनीति का छौंक'!

Categories: Bihar News

Rajnath Nath : राजनाथ सिंह ने डायनासोर से की कांग्रेस की तुलना, माले को बताया मुड़ी कटवा; नए बयान से सियासत तेज

May 30, 2024 - 9:26am

जागरण टीम, पटना। Bihar Politics News Hindi रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि जिस तरह डायनासोर पृथ्वी से लुप्त हो गए, उसी तरह भारत से दस साल बाद कांग्रेस भी लुप्त हो जाएगी। एनडीए का मतलब भारत जोड़ो होता है, आइएनडीआइए का मतलब भारत तोड़ो होता है। भाकपा-माले मुड़ी कटवा पार्टी है। ऐसी पार्टी से सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष महंगाई का शोर मचा रहा है। जबकि, भारत की महंगाई दर दुनिया के किसी भी देश से बहुत कम यानी तीन प्रतिशत से भी कम है।

राजनाथ सिंह ने यहां की चुनावी सभा 

वे बुधवार को बिक्रमगंज के गांधी मैदान व औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण सिन्हा स्टेडियम में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के रालोमो प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, पटना साहिब क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद व बक्सर लोकसभा क्षेत्र के दिनारा में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

राजनाथ ने कहा कि राजद (RJD) में परिवारवाद भरा है। लालटेन का तेल समाप्त हो रहा है। बुझने की कगार पर है, इसलिए भभक रहा है। सवर्णों के गरीबों को देश में पहली बार नरेन्द्र मोदी सरकार ने 10 प्रतिशत आरक्षण दिया। हमने वादे के अनुसार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवाया।

अब कोई आतंकी घटना को अंजाम देकर भाग नहीं सकता- राजनाथ सिंह

उन्होंने कहा कि रामराज्य लाना है तो नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है। बिहार के लोग राजनीतिक दृष्टि से बहुत आगे हैं, वे सब समझते हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि अब कोई आतंकी घटना को अंजाम देकर भाग नहीं सकता। हमारे बहादुर सैनिक उसे वहीं ढेर कर देंगे और जरूरत पड़ती है तो घर में घुस कर भी मारते हैं।

उन्होंने कहा कि अब सीमा पर गोलीबारी की स्थिति में हमारे सैनिक बिना आदेश की प्रतीक्षा किए जवाबी कार्रवाई करते हैं। यह 56 इंच सीने का कमाल है। 52 साल के कांग्रेस काल में भारत का जो कद होना चाहिए था, वह नहीं हो पाया। आज पूरा विश्व भारत की सुनता है। पहले बम, गोली, फाइटर, जेट, मिसाइल सब कुछ दूसरे देश से खरीदते थे, अब सुरक्षा यंत्र का निर्माण भारत खुद कर रहा है।

यह भी पढ़ें-

झुलस रहा झारखंड, राज्‍य के कई हिस्‍सों में पारा 45 डिग्री के पार; अभी इस दिन तक राहत की नहीं कोई उम्‍मीद

'अचानक क्‍यों बिगड़ी नवीन बाबू की तबीयत...?' मयूूरभंज में CM पटनायक को लेकर चिंति‍त दिखे PM मोदी, कहा- हो सकती है साजिश

Categories: Bihar News

भीषण गर्मी से राहत देने के मूड में नहीं KK Pathak! स्कूल बंद; फिर भी शिक्षकों को मिला ये नया ऑर्डर

May 30, 2024 - 8:49am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teachers भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर सरकारी स्कूलों में आठ जून तक कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्कूल बंद नहीं किया गया है, बल्कि कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

इस दौरान शिक्षण कार्य नहीं होंगे, लेकिन शिक्षक पूर्व घोषित समयानुसार सुबह छह बजे स्कूल आएंगे और दोपहर 1.30 बजे तक स्कूल में रहेंगे। शिक्षक स्कूल में रहते हुए नामांकन, कापी जांच सहित अन्य कार्य करेंगे।

वे स्कूल से संबंधित कार्य में प्रधानाध्यापक का सहयोग करेंगे। स्कूलों का निरीक्षण कार्य भी चलता रहेगा। उन्होंने शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल आने के लिए निर्देशित किया है।

गर्मी की मार से हर दिन सैकड़ों लोग पहुंच रहे अस्पताल

उमस भरी भीषण गर्मी से हर दिन सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। राजधानी पटना में हीट स्ट्रोक व लू के बजाय उल्टी-दस्त, पेट दर्द यानी गैस्ट्रोइंट्राइटिस के रोगी ज्यादा आ रहे हैं। 103-104 डिग्री का तेज बुखार, जो सात दिन तक उतरने का नाम नहीं लेता, ऐसे रोगी भी अधिक हैं।

इसके अलावा अधेड़ व बुजुर्ग में ब्रेन हैमरेज, धड़कन बढ़ना, बेचैनी व ब्लाकेज की समस्या मिली है। श्वांस रोग के साथ कुछ लोगों का सीरम क्रिएटेनिन स्तर बढ़ा मिल रहा है। आइजीआइएमएस में गत चार दिनों से औसतन सात मरीज ब्रेन हैमरेज के भर्ती हो रहे हैं।

छह माह से कम उम्र के बच्चे तेज बुखार लेकर आ रहे

चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल के अनुसार बुधवार को इमरजेंसी में कुल 18 ब्रेन हैमरेज के मरीज भर्ती थे। आइजीआइसी के शिशु रोग विशेषज्ञ डा. बिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छह माह से कम उम्र के बच्चे तेज बुखार लेकर आ रहे हैं और स्थिति यह है कि पोछने व दवाओं से भी उतर नहीं रहा है।

इसका कारण घर का अत्यधिक तापमान भी हो सकता है। सिविल सर्जन डा. मिथिलेश्वर कुमार ने बताया कि मार्च से अब तक हीट स्ट्रोक-लू के जिले में 20 मामले ही दर्ज किए गए हैं। आम जन को गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए नियमित तौर पर अस्पतालों में जागरूक करने वाली जानकारी दी जा रही हैं।

अस्पतालों में फ्ल्यूड से लेकर जरूरी दवाओं तक का पर्याप्त भंडार है। बताते चलें कि बुधवार को पीएमसीएच में 18 लोग मुख्य व शिशु इमरजेंसी में भर्ती कराए गए। न्यू गार्डिनर रोड में छह लोगों को स्लाइन के साथ इंजेक्शन दिए गए। आइजीआइएमएस में पांच ब्रेन हैमरेज के रोगी भर्ती किए गए।

यह भी पढ़ें-

AC का तापमान 18 व शहर का 44 डिग्री, शरीर कैसे करेगा बर्दाश्त? इसका दिमाग पर असर के साथ हैं और भी कई खतरे

झुलस रहा झारखंड, राज्‍य के कई हिस्‍सों में पारा 45 डिग्री के पार; अभी इस दिन तक राहत की नहीं कोई उम्‍मीद

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today : बिहार में प्रचंड गर्मी का कहर, अब रात में भी जलेगा शरीर; इन 13 जिलों में लू को लेकर अलर्ट

May 30, 2024 - 8:03am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today प्रदेश में मानसून के आगमन से पहले सूर्य के तल्ख तेवर से लोग परेशान हैं। राजस्थान से आ रही गर्म शुष्क पछुआ हवा व बंगाल की खाड़ी से नमीयुक्त पुरवा हवा के कारण रात्रि में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 48 पार पहुंच गया है।

वहीं, दूसरी ओर नौतपा के कारण प्रदेश में लू का कहर जारी है। बुधवार को पटना, बक्सर, डेहरी, खगड़िया, मुंगेर, वैशाली, कटिहार को छोड़ कर शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 48.2 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। औरंगाबाद के अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री ऊपर रहा।

इन जिलों में रात में भी पड़ेगी गर्मी 

Bihar News मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पटना समेत 13 जिलों में भीषण लू व पश्चिमी चंपारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पटना सहित सात जिलों के भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में गर्म रात्रि रहने को लेकर चेतावनी दी गई है।

अररिया, किशनगंज में छिटपुट वर्षा के आसार है। मौसम विज्ञानी एसके पटेल के अनुसार इन दिनों में राजधानी में पुरवा व पछुआ हवा के संयुक्त मिश्रण से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दिन में गर्म पछुआ के कारण जलन की तरह एहसास हो रहा तो रात्रि में पुरवा के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है।

पटना सहित दक्षिणी भागों में बादलों के न बनने व आर्द्रता में कमी आने के कारण तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। जबकि, तराई वाले इलाकों में दक्षिणी भागों की तुलना में तापमान कम होने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है।

मौसम विज्ञानी के अनुसार प्रदेश में मानसून (Bihar Heatwave) का आने के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि अभी लोगों को गर्मी से मुक्ति मिलने वाली नहीं है।

तीन जून तक रहेगा नौतपा का प्रभाव 

ज्येष्ठ कृष्ण द्वितीया तिथि शनिवार 25 मई को ग्रहों के देवता भगवान सूर्य कृतिका नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किए हैं। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य सात जून तक रहेंगे। वहीं 26 मई से नौतपा का आरंभ हो गया है जो तीन जून तक रहेगा।

ज्योतिष आचायों के अनुसार नौतपा में नौ दिनों तक अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान अधिक होने से लोग गर्मी से परेशान रहेंगे। ऐसा माना जाता है कि नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ती है, ऐसे में नौ दिन अधिक गर्म रहता है। इस दौरान सूर्य प्रचंड वेग से तपते हैं।

नौतपा के शुरुआती पांच दिन गर्मी ज्यादा पड़ती है। अन्य दिनों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी के आसार होने से नौतपा खंडित होता है। इसके कारण आषाढ़-सावन में वर्षा अधिक होने की संभावना बनती है।

इन जिलों में रहा लू का प्रभाव

गया, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, नवादा, राजगीर, अरवल एवं रोहतास के बिक्रमगंज में भीषण लू का प्रभाव रहा। जबकि डेहरी, वैशाली, सीतामढ़ी के पुपरी, सिवान के जीरादेई, मुंगेर में लू का प्रभाव रहा।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिशहर वृद्धि तापमान

पटना 4.2 42.0

गया 7.4 47.4

डेहरी 6.4 46.8

शेखपुरा 8.5 46.2

बक्सर 7.2 45.9

भोजपुर 8.5 46.6

औरंगाबाद 9.5 48.2

नवादा 9.3 47.3

राजगीर 7.8 45.6

अरवल 8.7 47.1

(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

झुलस रहा झारखंड, राज्‍य के कई हिस्‍सों में पारा 45 डिग्री के पार; अभी इस दिन तक राहत की नहीं कोई उम्‍मीद

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा पांडियन का यह वीडियो, BJP ने कहा- CM पटनायक संग ऐसा रवैया नहीं बर्दाश्‍त

Categories: Bihar News

Bihar Heatwave: बिहार में गर्मी से हाल हुआ बेहाल, 337 स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबियत; दारोगा समेत 12 की मौत

May 30, 2024 - 6:00am

जागरण टीम, पटना। राज्य में बढ़ते तापमान और हीट वेव की वजह से कुछ हिस्सों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इसकी वजह से विशेषकर स्कूली बच्चे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बुधवार को राज्यभर में लू लगने से एक दारोगा समेत 12 लोगों की मौत की सूचना है।

गर्मी की वजह राज्यभर में 337 विद्यार्थियों और शिक्षक- शिक्षिकाओं की तबीयत बिगड़ गई। कुछ की नाक से खून निकलने की भी शिकायत रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कोचिंग संस्थानों को 30 मई से आठ जून तक बंद करने का आदेश मुख्य सचिव को दिया है।

बच्चे, शिक्षक, सफाईकर्मी और रसोइया बेहोश

मालूम हो कि सूबे में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह छह से दोपहर एक बजे के बीच किया जा रहा था। जबकि निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है। पहले गर्मी की छुट्टी मई माह में होती थी मगर इस बार अप्रैल में ही कर दी गई। ऐसे में भीषण गर्मी की चपेट में आने से बच्चे तो बच्चे शिक्षक, सफाईकर्मी व रसोइया बेहोश हो गए।

मुख्य सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी

बुधवार को लू लगने के बाद अचेत हुए काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दारोगा देवनाथ राम की मौत हो गई। शेखपुरा में 50, नवादा में 10, गया में आठ, औरंगाबाद में आठ, गोपालगंज में 12 समेत कुल 88 छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इससे आक्रोशित अभिभावकों ने मनकौल गांव के पास-शेखपुरा-पकरीबरवां सड़क को जाम कर दिया और अपर मुख्य सचिव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Categories: Bihar News

बिहार के मेडिकल कॉलेजों में शिक्षकों की इतने प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य, कम हुई अटेंडेंस तो कटेगी सैलरी

May 29, 2024 - 10:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में जिला अस्पतालों की तरह बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी। जिन पदाधिकारियों के लिए यह नियम अनिवार्य किया गया है, उनमें प्रोफेसर से लेकर सीनियर रेजीडेट और ट्यूटर तक शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्यों और अधीक्षकों को इस संबंध में सूचना पत्र जारी कर दिया है। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के स्तर पर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण एवं मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी है। इसमें चिकित्सा शिक्षकों की उपस्थिति भी शामिल हैं।

एनएमसी ने चिकित्सकों की एईबीएएस (आधार इनबेल्ड बायोमीट्रिक एटेंडेंट सिस्टम) प्रणाली के तहत उपस्थिति शत प्रतिशत अनिवार्य की है।

...इसलिए लिगाया गया फैसला

हाल ही में एक समीक्षा के दौरान पाया गया कि मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा एईबीएएस प्रणाली में दर्ज बायोमीट्रिक उपस्थिति एनएमसी की वेबसाइट पर असंतोषजनक है। कुछ कॉलेजों को एनएमसी की ओर से इस मामले में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

विभाग ने निर्देश दिया है कि एनएमसी द्वारा लगाई गई एईबीएएस प्रणाली के उपकरण के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना शत प्रतिशत सुनिश्चित करें।

वेतन भुगतान के संबंध में होगी कार्रवाई

महीने के अंत में संस्थान के बायोमीट्रिक उपकरण (एईबीएएस) द्वारा दर्ज की गयी उपस्थिति की विवरणी के आधार पर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों के चिकित्सक शिक्षकों, सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर का वेतन भुगतान के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसमें लापरवाही होने पर प्राचार्य और अधीक्षक जवाबदेह माने जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लालटेन का खत्म हो गया है तेल', राजनाथ सिंह ने आरजेडी-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आ गया है रामराज्य

'PM Modi हार की आहट से घबरा गए हैं', मनोज झा ने किया बड़ा दावा; आत्मचिंतन की भी दी नसीहत

Categories: Bihar News

पटना के फ्रेजर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम; देखें Video

May 29, 2024 - 9:55pm

एएनआई, पटना। Fire Broke Out in Surya Apartment बिहार की राजधानी पटना में बुधवार होटल मौर्य के पीछे स्थित सूर्या अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग अपार्टमेंट के 9वें फ्लोर के दो फ्लेट में लगी है।

आग लगने से घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

#WATCH बिहार: पटना के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई। आग बुझाने का काम जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/7tJKcycGip

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024

जानकारी के मुताबिक, आग सबसे पहले एक फ्लैट में लगी थी, लेकिन कुछ ही देर में आग की तेज उठती लपटों ने दूसरे फ्लैट को भी अपने आगोश में ले लिया। हालांकि अबतक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस बीच, फायर ब्रिगेड आलाधिकारियों अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही स्थिति को नियंत्रण पा लिया जाएगा।

#WATCH बिहार: मृत्युंजय कुमार चौधरी (अग्निशमन विभाग, आईजी) ने कहा, "आग नियंत्रण में है। हमारे दमकल कर्मी आग को काबू करने में लगे हुए हैं। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। थोड़ी देर में पूर्ण रूप से आग पर हम लोग काबू पा लेंगे। जांच में पता चलेगा कि आग कैसी लगी। अब तक जनहानि की कोई… pic.twitter.com/RAJ9WynfbY

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2024

Categories: Bihar News

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा पर पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, BPSC को दिया OMR शीट दोबारा जांचने का आदेश

May 29, 2024 - 9:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने कक्षा छह से आठ तक के लिए शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में ओएमआर शीट की दोबारा जांच करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण की एकलपीठ ने शबनम कुमारी एवं अन्य तीन याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया।

एकल पीठ ने यह पाया कि अभिलेखों के अवलोकन से यह तथ्य स्वीकार किया गया है कि कक्षा नौवीं से दसवीं तक के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की दोबारा जांच की गई, लेकिन कक्षा छह से आठ तक के आवेदकों को इससे वंचित कर दिया गया।

कोर्ट ने बीपीएससी को आवेदकों का ओएमआर शीट, जिन्होंने कक्षा छह से आठवीं तक के लिए शिक्षकों के पद पर विज्ञापन संख्या 27/2023 के लिए आवेदन किए हैं, दो सप्ताह के भीतर दोबारा जांच करने का आदेश दिया है।

याचिकाकर्ता के वकील शशि भूषण सिंह द्वारा कोर्ट को बताया कि बीपीएससी ने अंतिम समय में ओएमआर शीट के उत्तर पुस्तिका का क्रम बदल दिया गया था, जिसके कारण अभ्यर्थियों द्वारा राजनीति विज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र विषय में दिए गए उत्तर को इतिहास का उत्तर मानकर मूल्यांकन किया गया। परिणामस्वरूप इस परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए।

उनका कहना था कि प्रवेश-पत्र में दिए गए विवरण के अनुसार मूल्यांकन किया गया होता तो आवेदक शिक्षक पद पर नियुक्ति होने के लिए योग्य हो जाते।

बीपीएससी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि परीक्षा के पूर्व शिक्षक पद के अभ्यर्थियों को विषय बदलाव करने का पूरा मौका दिया गया था, लेकिन आवेदकों ने समय रहते विषय बदलाव नहीं किया।

यह भी पढ़ें: Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Bihar Politics: 'लालटेन का खत्म हो गया है तेल', राजनाथ सिंह ने आरजेडी-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आ गया है रामराज्य

Ration Card: 15 जून को ब्लॉक हो जाएगा राशन कार्ड, नहीं मिलेगा अनाज! फटाफट करवा लें ये काम

Categories: Bihar News

'लालू यादव की दोनों बेटियों की...', Lalu Family पर ये क्या बोल गए BJP नेता; लगा दिया 'राजनीति का छौंक'!

May 29, 2024 - 9:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने राजद प्रमुख पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव 43 डिग्री तापमान पर परिवारवाद की खिचड़ी पका रहे हैं। इस चुनाव में लालू ने परिवारवाद का नया छौंक लगाया है।

उन्होंने कहा कि लालू की दो-दो बेटियां इस बार चुनावी मैदान में हैं। सारण संसदीय सीट का चुनाव हो चुका है, जहां राजद समर्थकों ने रोहणी आचार्य को चुनाव जिताने के लिए हर कुकृत्य किया, लेकिन इसके बावजूद रोहणी आचार्य की करारी हार होने जा रही है।

'मीसा हार की हैट्रिक लगाएंगी'

उन्होंने यह भी कहा कि पाटलिपुत्र सीट से लालू की बड़ी पुत्री मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं। मीसा भारती पाटलिपुत्र से हार की हैट्रिक लगाएंगी। लालू परिवारवाद के इतने बड़े उस्ताद हैं कि अपने परिवार का हित साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते।

उन्होंने कहा, लालू को यह याद रखना चाहिए कि कोर्ट ने स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें पेरोल दिया है। वे अपनी बेटियों का हित साधने के लिए अपने स्वास्थ्य का नुकसान न करें।

लालू-राबड़ी की सरकार में कितने को मिला आरक्षण : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने राजद से पूछा है कि जब लालू-राबड़ी की सरकार थी तब कितने को आरक्षण मिला? ऐसा कोई चुनाव नहीं होता है जब राजद के नेता आरक्षण पर हल्ला नहीं मचाते हों। जबकि सच्चाई है कि राजद से बड़ा आरक्षण विरोधी दल कोई और नहीं है। इनके राज में न तो जातियों की किसी प्रकार की गणना हुई, न ही इन्होंने पहले से चले आ रहे आरक्षण में कोई बढ़ोतरी की।

'राजद के राज में आम लोगों को आरक्षण का लाभ भी नहीं मिला'

राजीव रंजन ने आरोप लगाया कि राजद के राज में आम लोगों को आरक्षण का लाभ भी नहीं मिला। राजद के नेताओं यह जान लेना चाहिए कि बिहार में सिर्फ कर्पूरी ठाकुर और नीतीश कुमार ही ऐसे राजनेता हुए हैं जिन्होंने समाज के हर वर्ग को आरक्षण का लाभ दिया। यह सच्चाई है कि कर्पूरी-नीतीश ने आम गरीबों को आरक्षण का अधिकार दिया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सर्वे में 33 सीट मिल रही, लेकिन NDA...'; अब नीतीश कुमार के पुराने दोस्त ने कर दी भविष्यवाणी!

ये भी पढ़ें- Giriraj Singh: '1947 में अगर सरकार मुसलमानों को...', लोकसभा चुनाव के बीच गिरिराज सिंह का बड़ा दावा

Categories: Bihar News

'मुख्यमंत्री जी इतना कमजोर क्यों...', नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी, इशारों में केके पाठक पर भी किया अटैक

May 29, 2024 - 9:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शेखपुरा के सरकारी स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बिहार में न तो लोकतंत्र बचा है न ही सरकार। केवल नौकरशाही रह गई है।

केके पाठक की तरफ इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आलम यह है कि मुख्यमंत्री तक की बात नहीं सुनी जाती है। समझ जाइये क्या स्थिति है?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इतना कमजोर क्यों हो गए हैं। तापमान 47 डिग्री पर पहुंच गया है। इस हिसाब से जो छोटे बच्चे है उन्हें थोड़ी राहत मिलनी चाहिए, उनकी सुविधा का ध्यान लोगों को देना चाहिए। यह बात तो हर कोई कहेगा कि इस तापमान में बच्चों के लिए स्कूल खोलने की क्या जरूरत पड़ गई।

उन्होंने आधारभूत संरचना को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि बिहार में स्कलों की आधारभूत संरचना ऐसी नहीं है कि बच्चे स्कूल जाएंगे और सुरक्षित रहेंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा क नौकरशाही किसी की बात नहीं सुन रही बावजूद मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे हैं। स्पष्ट दिख रहा है कि मुख्यमंत्री को लोगों ने घेर रखा है और इनके हाथ में अब कुछ भी नहीं है।

तेजस्वी यादव ने समझाया रामराज्य मतलब

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना : प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रामराज्य की अवधारणा को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को जमकर घेरा है। बुधवार को चुनाव पर निकलने के क्रम में मीडिया से बात कर रहे थे।

तेजस्वी यादव ने रामराज्य को लेकर मोदी की नीतियों पर जोरदार प्रहार किया और कहा कि हमारी रामराज्य की अवधारणा में युवाओं को एक करोड़ नौकरी, गरीब महिलाओं को एक लाख सालाना, गरीबों को दस किलो राशन, सभी धर्मो और वर्गो में आपसी प्रेम, भाईचारा, समता, बंधुत्व और एक समान विकास है।

उन्होंने कहा कि रामराज्य वहां है जहां बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, नफरत, महिलाओं का अपमान और शोषण नहीं है, गैर-बराबरी नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा को शिक्षा-स्वास्थ्य से कोई मतलब नहीं है।

तेजस्वी ने कहा कि वो धर्म के नाम पर लोगों की भावनाओं का दोहन कर केवल वोट बटोरना चाहते है। दस वर्षों में इन्होंने बिहार के लोगों को क्या दिया और गुजरात के लोगों को क्या दिया? यह हर बिहारी जानना चाहता है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'लालटेन का खत्म हो गया है तेल', राजनाथ सिंह ने आरजेडी-कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आ गया है रामराज्य

Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Categories: Bihar News

Rashifal 31st May, 2024: मई का आखिरी दिन रहेगा विशेष, बनेगा चतुर्ग्रही योग संयोग; इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

May 29, 2024 - 9:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। Rashifal 31st May, 2024 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मई का आखिरी दिन विशेष रहेगा। तर्क, बुद्धि, वाणी, विवेक, ज्ञान के कारक ग्रह बुध 31 मई शुक्रवार को दोपहर 12.13 बजे मेष राशि से निकल कर शुक्र की राशि वृष में प्रवेश करेंगे। यहां पर 14 दिन रहेंगे।

इसके बाद बुध मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। बुध को वृष राशि में जाने से पहले वहां पहले से मौजूद शुक्र, गुरु और सूर्य के साथ मौजूद रहेंगे। इस कारण चतुग्रही योग का संयोग बनेगा।

बुध व सूर्य के युति से बुधादित्य राजयोग, बुध व शुक्र रहने से लक्ष्मी नारायण राजयोग, शुक्र व गुरु के संयोग से गजलक्ष्मी राजयोग बनेगा। ऐसे में विभिन्न राशि वालों को अनेक प्रकार से लाभ मिलने की संभावना है। ग्रहों के मंत्रिमंडल में बुध को राजकुमार बताया गया है।

यह ग्रह जिस राशि में बैठता है वैसा ही हो जाता है। बुध मिथुन व कन्या राशि का स्वामी है। कुंडली में बुध ग्रह उच्च होने पर लोग बुद्धिमान, चतुर वक्ता होता है। बुध ग्रह मजबूत होने पर सुख, व्यापार में वृद्धि प्रदान करता है। बुध के राशि परिर्वतन होने पर विभिन्न राशि वाले लोगों को मिलाजुला प्रभाव पड़ेगा।

विभिन्न राशियों पर प्रभाव :
  • मेष : वर्चस्व में वृद्धि, शत्रुओं में वृद्धि
  • वृष : नए लोगों से भेंट , देशाटन का लाभ
  • मिथुन : रुका हुआ धन मिलेगा, आय के स्त्रोत बनेगा
  • कर्क : वाहन की खरीदारी, विवाह संबंधी परेशानी दूर होगी
  • सिंह : नौकरी में पदोन्नति, समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी
  • कन्या : स्वास्थ्य प्रभावित होगा, धन संबंधी रुकावट आएगी
  • वृश्चिक : कार्य पूर्ण होंगे, स्वास्थ्य की चिंता, सामान्य लाभ
  • धनु : प्रतियोगी परीक्षा में सफलता, सुखद परिणाम
  • मकर : मानसिक अशांति, यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत
  • कुंभ : आध्यात्मिक उन्नति, नए लोगों से भेंट होगी
  • मीन : आर्थिक उन्नति, विषम परिस्थितियों में सफलता

ये भी पढ़ें- Vat Savitri Vrat 2024: वट सावित्री व्रत को लेकर क्या कहता है हिंदू पंचांग, ये तीन मुहूर्त सबसे ज्यादा अहम

Categories: Bihar News

Patna University के सभी Boys Hostel को 31 मई तक खाली करने का निर्देश, कुलसचिव ने जारी की अधिसूचना

May 29, 2024 - 7:54pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna University Boys Hostel पटना विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने अधीन तथा कॉलेजों के अधीन सभी छात्रावासों को 31 मई तक खाली कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए कुलसचिव ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

बुधवार को नोटिस जारी कर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी ब्वायज हास्टल में रह रहे छात्रों को 31 मई की शाम चार बजे तक हॉस्टल खाली करने हैं। विश्वविद्यालय के सभी यूजी और पीजी हास्टल के छात्रों को 31 मई शाम चार बजे तक अपने सभी सामानों को भी हटा लेने है।

31 मई तक हॉस्टल खाली नहीं करने पर प्रशासन की मदद से हॉस्टल को खाली कराया जाएगा। बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की हत्या के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुये अगले आदेश तक सभी ब्वायज हास्टल को खाली करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की ओर से केवल महिला छात्रावास में रह रही छात्रों को रियात दी गयी है।

छात्र हत्याकांड के की तलाश में पीयू के हास्टलों में छापे, एक हिरासत में

ला कालेज परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र हर्ष राज (22) की पीटकर हत्या करने के मामले में वांछित आरोपितों की तलाश में एसआइटी (विशेष अनुसंधान इकाई) ने बुधवार को पटना यूनिवर्सिटी के पांच हास्टलों में छापेमारी की।

एक-एक कमरे की सघन तलाशी ली गई। वहां रह रहे युवकों के पहचानपत्र देखे गए। हालांकि, किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान अथवा संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। वहीं, दूसरी तरफ एक फरार आरोपित के रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Board ने जारी किया इंटरमीडिएट और मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

ये भी पढ़ें- Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

Categories: Bihar News

Bihar Board ने जारी किया इंटरमीडिएट और मैट्रिक की विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम, यहां करें चेक

May 29, 2024 - 7:42pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बुधवार को इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक विशेष तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया। परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट विशेष व कंपार्टमेंटल परीक्षाफल वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर तथा मैट्रिक के परीक्षा फल को वेबसाइट https://results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं।

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 में उत्तीर्णता प्रतिशत रहा 59.68 प्रतिशत रहा। वहीं, इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में उत्तीर्णता का प्रतिशत रहा 57.88 प्रतिशत रहा। इसके साथ मैट्रिक की विशेष परीक्षा 2024 में 63.72 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थियों में 35.47 प्रतिशत विद्यार्थी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के तहत उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा में 2,290 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल

इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 में 6,283 छात्र एवं 4,768 छात्राओं सहित कुल 11,051 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 3,565 छात्र एवं 3,030 छात्राओं सहित कुल 6,595 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्णता 59.68 प्रतिश्त रहा। इस परीक्षा में 2,290 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 3,155 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 850 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

संकायवार परीक्षा फल
  • विज्ञान संकाय - इस संकाय में 4,907 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,016 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
  • कला संकाय - इस संकाय में 5,701 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,233 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
  • वाणिज्य संकाय - इस संकाय में 441 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 344 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में 57.88 प्रतिशत सफल

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में 19,776 छात्र एवं 17,314 छात्राओं सहित कुल 37,090 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 11,165 छात्र एवं 10,302 छात्राओं सहित कुल 21,467 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल उत्तीर्णता 57.88 प्रतिशत रहा है।

मैट्रिक विशेष परीक्षा में 2,974 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल

मैट्रिक विशेष परीक्षा 2024 में 5,915 छात्र एवं 5,341 छात्राओं सहित कुल 11,256 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 3,951 छात्र एवं 3,221 छात्राओं सहित 7,172 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में कुल उत्तीर्णता 63.72 प्रतिशत रहा। इस प्रकार, विशेष परीक्षा के जारी परीक्षा फल में 2,974 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2,714 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 1,484 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में उत्तीर्णता का प्रतिशत 35.47 प्रतिशत रहा

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में 18,045 छात्र एवं 24,202 छात्राओं सहित कुल 42,247 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 7,049 छात्र एवं 7,938 छात्राओं सहित कुल 14,987 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। कुल उत्तीर्णता 35.47 प्रतिशत रहा।

बिहार बोर्ड परीक्षा चक्र किया पूरा: आनंद किशोर

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर बिहार बोर्ड ने कीर्तिमान स्थापित किया तथा राज्य के विद्यार्थियों के हित में इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक विशेष परीक्षा तथा कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 का आयोजन कर देश में सबसे पहले इसका परिणाम भी समिति द्वारा 29 मई को जारी किया गया। परीक्षा चक्र बोर्ड ने पूरा कर लिया है।

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न परीक्षा बोर्डों द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट अभी जारी ही किया जा रहा है। ऐसे में मई माह में ही बिहार बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हजारों विद्यार्थियों के हित में है क्योंकि समय पर इन परीक्षाओं का रिजल्ट आने से ऐसे विद्यार्थी इसी सत्र में उच्चतर कक्षाओं में अपना नामांकन ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपना बहुमूल्य एक वर्ष नहीं गंवाना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

ये भी पढ़ें- पटना हाई कोर्ट ने BPSC शिक्षक भर्ती पर लगाई रोक, नीतीश सरकार को दिया ये आदेश; 1 महीने की डेडलाइन

Categories: Bihar News

Bihar School Closed: बिहार में 8 जून तक स्कूल बंद, भीषण गर्मी के चलते CM नीतीश कुमार ने लिया फैसला

May 29, 2024 - 6:37pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar School Closed भीषण गर्मी और भयंकर लू के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के मुख्य सचिव को ये आदेश दिया है।

सरकार द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भीषण गर्मी और भयंकर लू की चपेट से राज्य में आपदा की स्थिति बन रही है।

इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को निर्देश दिया है कि आवश्यकतानुसार वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के संबंध में समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित न हो।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देश दिया है कि वे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित कर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

मुख्य सचिव ने दिया ये आदेश

नीतीश कुमार के आदेश के बाद मुख्य सचिव ने सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है कि विगत कुछ दिनों से अप्रत्याशित भीषण गर्मी के साथ लू (Heat wave) के प्रकोप में बिहार राज्य के अधिकांश जिले हैं। कुछ जिलों में यथा गया, औरंगाबाद, कैमूर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियत से भी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। यही स्थिति कमोबेश अन्य सभी जिलों की भी है।

दिनांक 29.05.2024 को आहूत आपदा प्रबंधन समूह (CMG) की बैठक में IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) के प्रतिनिधि के द्वारा यह अनुमान बताया गया है कि ऐसी स्थिति 8 जून, 2024 तक बने रहने की संभावना है। अतः यह निर्णय लिया गया है कि सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (कोचिंग संस्थान सहित ) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 30 मई, 2024 से 8 जून, 2024 तक शिक्षण कार्य बंद रखा जाए, ताकि भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों को बचाया जा सके।

नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है।

Categories: Bihar News

पटना हाई कोर्ट ने BPSC शिक्षक भर्ती पर लगाई रोक, नीतीश सरकार को दिया ये आदेश; 1 महीने की डेडलाइन

May 29, 2024 - 6:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna High Court On BPSC Teacher Recruitment पटना हाई कोर्ट ने राज्य के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों (सेकेंडरी स्कूलों) में अतिथि शिक्षकों को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में वरीयता/ वेटेज के लिए (प्रतिवर्ष पांच अंक और अधिकतम 25 अंक) प्रदान करने के मामले में राज्य सरकार को एक माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

BPSC शिक्षक भर्ती पर लगी रोक

न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण ने संदीप कुमार झा एवं अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए शिक्षक नियुक्ति के लिए बीपीएससी द्वारा जारी विज्ञापन पर रोक लगा दी है। बीपीएससी ने राज्य में 85 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 22/24, दिनांक 07 फरवरी, 2024 को निकाला था।

पहली बार प्रश्न पत्र लीक होने पर मार्च, 2024 को परीक्षा रद्द कर दी गई थी। कोर्ट ने जानना चाहा कि जब अतिथि शिक्षकों व संविदा शिक्षकों के कार्य समान हैं, तो अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर प्रतिवर्ष पांच अंकों का लाभ क्यों नहीं दिया जाए?

कोर्ट ने राज्य सरकार को इस बारे में एक माह के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग के शिक्षकों को प्रतिवर्ष के अनुभव के लिए पांच अंक दिया जाता है, जो कि अधिकतम 25 अंकों तक होता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सर्वे में 33 सीट मिल रही, लेकिन NDA...'; अब नीतीश कुमार के पुराने दोस्त ने कर दी भविष्यवाणी!

ये भी पढ़ें- Patna Gold Silver Price: 91,500 रुपये पर पहुंच चांदी ने रचा कीर्तिमान, गोल्ड के रेट में भी आई तेजी

Categories: Bihar News

Patna Gold Silver Price: 91,500 रुपये पर पहुंच चांदी ने रचा कीर्तिमान, गोल्ड के रेट में भी आई तेजी

May 29, 2024 - 5:48pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Gold Silver Price स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में तेज उड़ान भर रही चांदी ने बुधवार को 300 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल कर एक दिन पहले स्थापित 91,200 रुपए के कीर्तिमान को ध्वस्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

चांदी इस बढ़त के साथ 91,500 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गई। तीन दिन के कारोबार में चांदी ने 3400 रुपये प्रति किलो की बढ़त हासिल की है। चांदी की रिकॉर्ड तेजी के साथ गोल्ड ने 200 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।

पटना में गोल्ड का रेट

सोना बढ़त के उपरांत सोना विठूर 72,600 रुपये व 22 कैरेट 72,450 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया। दो दिन के व्यापारिक कामकाज में सोना 500 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की।

वैश्विक बाजार में क्या है स्थिति?

वैश्विक बाजार के प्रभाव से तेज उड़ान भर रही धातुओं में बढ़त के उपरांत ग्राहकी मांग कमजोर पड़ गयी है। शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं की उड़ान ने कारोबार को प्रभावित कर दिया है।

बाजार की स्थिति यह है कि धातुओं में कायम तेजी से खरीदार हाथ खींच खरीद कर रहे हैं। खासतौर पर चांदी की तेज उड़ान का प्रभाव कारखानेदार की खरीदारी पर दिखाई पड़ रहा है।

वैश्विक बाजार के चाल से प्रभावित में निरंतर मजबूत हो रही चांदी एक लाख रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू सकती है। इसी तर्क के बीच एक तबका आने वाले समय में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव के बीच राहत मिलने की उम्मीद लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- District Judge के ऑफिस में नौकरी का मौका, शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास-आयु सीमा 18 से 59 वर्ष

ये भी पढ़ें- LPG Gas E-Kyc: 1 जून से नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर! फटाफट करवा लें ई-केवाईसी, सिर्फ ये 2 डॉक्यूमेंट लगेंगे

Categories: Bihar News

बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट की गूंज; राहुल-मोदी और तेजस्वी ने छेड़ा नया राग

May 29, 2024 - 2:56pm

सुनील राज, पटना। लोकसभा चुनावों की लंबी मियाद बीतने का समय नजदीक आ रहा है। इससे पहले देश के साथ बिहार में सातवें चरण में तमाम राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं।

पहली जून को सातवें चरण के मतदान और चार जून को मतगणना के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि जनता ने देश के तख्तोताज पर आखिर किसे बैठने की अनुमति दी, लेकिन इससे पहले अंतिम चरण के मतदान के ऐन पहले बिहार की राजनीति में ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द मतदाताओं का ध्यान खूब आकर्षित कर रहे हैं।

पांचवे चरण के मतदान के ठीक बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मैदान में इन शब्दों का इस्तेमाल किया। जिसके बाद बिहार में मुख्य विपक्षी दल ने तो अपने विरोधियों पर हमले के लिए इन शब्दों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

तेजस्वी ने बोले- ठकाठक, फटाफट और सफाचट

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जो लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक करीब सवा दो सौ से ज्यादा चुनावी सभाएं कर चुके हैं, वे इन दिनों अपनी कमोबेश हर चुनावी सभा मे ठकाठक, फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्दों का जमकर उपयोग कर रहे हैं।

तेजस्वी को उनके विरोधी जवाब भी उसी अंदाज में दे रहे हैं। मंच से नेता प्रतिपक्ष कहते हैं मिजाज रखिये टनाटन, टनाटन, टनाटन, मतदान के दिन वोट डालिये खटाखट, खटाखट, खटाखट। चार जून के बाद भाजपा हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट। नौकरी मिलेगी फटाफट, फटाफट, फटाफट। दीदी के खाते में एक लाख जाएंगे सटासट, सटासट, सटासट।

अमूमन तेजस्वी अपनी हर सभा में इन शब्दों का इस्तेमाल कर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हैं। तेजस्वी यादव के इस प्रकार से हमले के बाद विरोधी भी चुप नहीं बैठते। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम नेता जीतन राम मांझी जैसे नेता तेजस्वी को उनके ही अंदाज में जवाब भी देते हैं।

मांझी ने उसी अंदाज में दिया जवाब

मांझी ने अपने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहते हैं कि चार जून को इनके आंसू गिरेंगे धकाधक, धकाधक, धकाधक। ईवीएम पर आरोप लगेगा फटाफट, फटाफट, फटाफट। कइयों को आएगी मिर्गी चटाचट,चटाचट, चटाचट। मांझी अकेले नेता नहीं है जो इस प्रकार से महागठबंधन पर हमलावार होते उनके जैसे कई और नेता भी हैं जो महागठबंधन पर जुबानी हमलों के लिए फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द उपयोग में ला रहे हैं।

मोदी भी नहीं रहे पीछे

यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते दिनों फतेहपुर की अपनी एक चुनावी सभा मे संबोधन के दौरान कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट, खटाखट। अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए, खटाखट खटाखट। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है, खटाखट खटाखट।

इसके पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच से खटाखट,खटाखट शब्दों का उपयोग किया था। इन शब्दों का चुनाव में प्रयोग इंटरनेट मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से प्रचारित होने के बाद बढ़ा। वीडियो को अमेठी का बताया गया। इस वीडियो में एक बुजुर्ग मतदाता कह रहे हैं कि अमेठी में खटाखट खटाखट कांग्रेस को वोट पड़ेगा और स्मृति ईरानी फटाफट-फटाफट हारेंगी।

इसके बाद से बिहार की राजनीति में इन शब्दों ने काफी जोर पकड़ा हुआ है और मतदाताओं को भी फटाफट, खटाखट और सफाचट जैसे शब्द काफी पसंद भी आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'टोपी पहनकर लालू यादव ने मुसलमानों को...', RJD सुप्रीमो पर ये क्या बोल गए BJP नेता

ये भी पढ़ें- 'मोदी और नीतीश कुमार की...', चिलचिलाती धूप में दिखे Pawan Singh के गर्म तेवर! दे दिया ऐसा बयान

Categories: Bihar News

KK Pathak का पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, 42 हजार सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को होगा लाभ

May 29, 2024 - 2:18pm

दीनानाथ साहनी, पटना। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और अंगीभूत महाविद्यालयों में सेवानिवृत्त करीब 42 हजार शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के पेंशन भुगतान की प्रक्रिया बदलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तय किया है कि जितने भी सेवानिवृत्त शिक्षक और कर्मचारी है, उनके बैंक खातों में विभाग द्वारा हर माह सीधे पेंशन की राशि भेजी जाएगी।

यह नई व्यवस्था अगले माह से लागू करने की तैयारी है। वर्तमान में विश्वविद्यालयों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों को पेंशन भुगतान किया जाता है।

पेंशन पर हर माह 312 करोड़ रुपये व्यय

शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के ऊपर प्रतिमाह करीब 312 करोड़ रुपये खर्च किया जाता है। यह राशि विभाग द्वारा सभी विश्वविद्यालयों को उपलब्ध करायी जाती है। फिर यह पेंशन राशि विश्वविद्यालयों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों के बैंक खाते में भेजी जाती है।

हालांकि, अब शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है कि पेंशन की राशि विश्वविद्यालयों के माध्यम से नहीं जारी किया जाएगा बल्कि सीधे लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि भेजी जाएगी।

यहां बता दें कि विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सीधे वेतन भुगतान की तैयारी की है। इस प्रस्तावित व्यवस्था के क्रियान्वयन को लेकर विभाग द्वारा हाल में विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के अफसरों को दो दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया है।

इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा अंगीभूत महाविद्यालयों से तीस तरह की सूचनाएं ली जा रही हैं। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा है कि शिक्षकों और कर्मचारियों को सीधे वेतन भुगतान सुनिश्चित किये जाने के बाद दूसरे चरण में पेंशन भुगतान की प्रक्रिया में बदलाव लाया जाएगा।

उनके मुताबिक पहले चरण में जिस प्रक्रिया के तहत वर्तमान में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन भुगतान की व्यवस्था की जा रही है, इसी प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण में पेंशन भुगतान की प्रक्रिया भी बदलेगी।

ये भी पढ़ें- KK Pathak के नए फरमान से स्कूल-कॉलेजों में मची खलबली, अभिभावक और छात्र परेशान

ये भी पढ़ें- KK Pathak : सिर्फ अटेंडेंस ही नहीं... इस लापरवाही पर भी कट जाएगा शिक्षकों का वेतन, नए आदेश स्कूलों में मची खलबली

Categories: Bihar News

Bihar Politics : चुनाव के बीच रामकृपाल यादव ने लोगों से कर दी बड़ी अपील, कहा- इतना याद रखिएगा...

May 29, 2024 - 2:13pm

मृत्युंजय मानी, पटना। Bihar Politics News Hindi पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव मंगलवार की सुबह नहा-धोकर तैयार हैं। दानापुर व दियारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे।

उन्होंने कहा कि हर जगह कहते हैं, हम तो उनके सेवक हैं। हम तो सालों भर आप लोगों के ही बीच रहते हैं। जरा उनसे पूछिए कि पांच साल कहां थे? आज पूरा परिवार वोट मांगने आया है। किसी के कहने पर बहकावे में आने की जरूरत नहीं है।

नौजवानों को भाई से संबोधित करते एक ही बात, सवाल देश का है

जनसंपर्क अभियान के दौरान दानापुर-खगौल रोड से विजय सिंह पथ, आनंदबाजार मुबारकपुर होते दियारा क्षेत्र के गांवों में पहुंचते हैं। कहीं चाची, कहीं चाचा कहकर हाथ जोड़ लेते हैं। नौजवानों को भाई से संबोधित करते एक ही बात, सवाल देश का है। इतना याद रखिएगा।

रामकृपाल यादव का काफिला मंगलवार की सुबह 9.30 बजे दानापुर स्थित आदमपुर गांव पुहंचता है। आदमपुर मुसहरी की महिलाओं से वोट देने की अपील करते हुए कहते हैं, बचे हुए लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए वोट दें। आरआर बिल्डिंग पहुंचकर पंपलेट सभी को पहुंचाने का आग्रह किया।

विजय सिंह पथ स्थित ओम वामिका अपार्टमेंट पहुंचे, वहां जदयू के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां से रथ पर भाजपा और जदयू नेताओं के साथ उम्मीदवार भी सवार हो गए। कार्यकर्ता आगे-आगे नारे लगा रहे थे।

ऐसी है प्लानिंग

10.35 बजे आशोपुर पहुंचे। गलियों के ऊपरी भाग में 11केवी का खुला तार रहने के कारण सवारी से उतरकर पैदल चल दिए। गांव में भ्रमण कर 11.22 बजे सरारी गुमटी के पास शहीद सत्यनारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

11.35 बजे शिवाला पर मुखिया पति सागर कुमार के नेतृत्व में उनका स्वागत करने को लोग खड़े थे। 12.00 बजे भगवतीपुर गांव में मतदान करने के लिए लोगों से आग्रह करते हुए उसरी चौक होते हुए 12.40 बजे जमसौत पहुंचते हैं। सड़क निर्माण के कारण रूट में बदलाव करना पड़ा।

मुख्य सड़क से नरगदा होते हुए आनंदबाजार मुबारकपुर दोपहर 1.30 बजे पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं के साथ भोजन किया। गंगा में पीपापुल पार कर दियारा क्षेत्र के गांवों में भ्रमण की तैयारी हुई और काफिला निकल गया। जगह-जगह मंदिरों में माथा टेकते रहे।

अकलूचक में जदयू का झंडा लिए वंचित समाज की महिलाओं ने स्वागत किया। इस बस्ती में पानी निकासी की समस्या सुनने के बाद रामकृपाल ने चार जून के बाद समाधान का आश्वासन दिया। संपर्क करते-करते शाम ढल जाती है। काफिला रात में भी दूसरे गांवों के लिए निकल रहा है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak जी! स्कूलों में बच्चे झेल रहे भीषण गर्मी की मार, अब इस जिले में भी छात्राएं हुईं बेहोश

Odisha News : जेल में बंद BJP विधायक प्रशांत जगदेव की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्‍पताल में कराए गए एडमिट

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar