Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 hours 57 min ago

PPU PG Vocational Course Exam Form की डेट जारी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

May 26, 2024 - 12:36pm

जागरण संवाददाता, पटना। PPU PG Vocational Exam Form पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने पीजी वोकेशनल सेमेस्टर टू (2023-25) और चतुर्थ (2022-24) में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार के अनुसार 26 से 29 मई तक फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे।

जनरल और बीसी टू श्रेणी के विद्यार्थियों को 1,520 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अन्य आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 940 रुपये शुल्क देना होगा। सेमेस्टर चार के विद्यार्थियों को जनरल व बीसी टू श्रेणी के विद्यार्थियों को 2,420 व आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 1,840 रुपये जमा करना होगा।

खुद से भी आवेदन कर सकते आवेदन

विद्यार्थी खुद से भी आवेदन कर सकते हैं, जिनका डेटा नाट फाउंड हो रहा वे परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करेंगे। इसके बाद इसे भरकर अपने विभाग में जाकर वहां से जांच कराएंगे। इसके बाद पीपीयू के काउंटर पर इसे जमा करेंगे।

विश्वविद्यालय ने कहा कि यूजी रेगुलर व वोकेशनल कोर्स पार्ट वन (बैक व प्रमोटेड) के साथ 2023-26 के विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर पाएं हैं वे अपना आवेदन पीपीयू के काउंटर नंबर एक पर आ कर जमा करेंगे।

स्नातक में नामांकन के लिए अब आवेदन चार तक 

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने एक जून को पटना और नालंदा में लोकसभा चुनाव होने के कारण चार वर्षीय स्नातक (सत्र 2024-28) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। घोषित नए तिथि के अनुसार, विद्यार्थी चार जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित थी।

ये भी पढ़ें-

KK Pathak के ऑर्डर को भी दिखाया ठेंगा! सख्त निर्देश के बाद शिक्षक नहीं आ रहे बाज, लगातार कर रहे ये काम

Bihar Bijli News: बिजली विभाग का एक और एक्शन, पहले FIR फिर ठोक दिया जुर्माना; ये है आरोप

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : PM मोदी के बयान को लेकर बिहार में मची सियासी खलबली, तेजस्वी ने लिखा पत्र; कहा- धमकियां देकर...

May 26, 2024 - 9:18am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने भाषणों में लगातार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और निर्णय पर सवाल उठाते रहे हैं। अपनी चुनावी सभाओं में तेजस्वी लगातार जातिगत गणना, आरक्षण, संविधान समेत अन्य मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री पर हमलावर रहे हैं।

इसी कड़ी में अब जबकि सातवें चरण का चुनाव होना है इसके ठीक पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र जारी किया है। इसमें उन्होंने जातिगत गणना, संविधान, निजी क्षेत्र में आरक्षण समेत उन मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री से अपना पक्ष रखकर देश को बताने की मांग उठाई है।

चुनावी मौसम में ही आप बिहार आते हैं- तजस्वी यादव

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने पत्र में लिखा कि चुनावी मौसम में ही आप बिहार आते हैं। कल आप फिर बिहार आए और एक बार फिर आपने सभी लोगों को भ्रमित करने की असफल कोशिश की। मैं आपके समक्ष कुछ बातें रखना चाहता हूं।

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री जी! आपको याद होगा कि बिहार से हम सब अगस्त 2021 में आपके पास जातिगत जनगणना की मांग को लेकर आए थे। नीतीश (Nitish Kumar) जी की जदयू समेत और भी दल मेरी इस मांग के पक्ष में थे। जातिगत जनगणना का प्रस्ताव मेरी ही पहल पर सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा में पास कराया गया।

उन्होंने आगे लिखा कि हम सभी ने मिलकर आपसे जातिगत जनगणना की मांग की थी, लेकिन आपने एकदम हमारी यह मांग ठुकरा दी थी। हम सबको पीड़ा हुई आपकी संवेदनशून्यता से लेकिन क्या ही कहे।

जब हम बिहार में सरकार में आए तो हमने सरकार में आते ही राज्य के खर्चे पर जातिगत सर्वेक्षण कराया।

हकीकत से आपको भी अवगत कराया गया- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि उसकी हकीकत से आपको भी अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री (Modi) जी, हमने उस सर्वेक्षण के आलोक में आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत तक बढ़ाया और आपसे बार-बार गुजारिश करते रहे और हाथ जोड़कर मांग करते रहे कि इसको संविधान की नौंवी अनुसूची में डालिये, लेकिन प्रधानमंत्री जी, मूलतः आप पिछड़ा और दलित विरोधी मानसिकता के हैं।

उन्होंने कहा कि आपने हमारी इस महत्वपूर्ण आग्रह जिसके पक्ष में बहुजन स्वर था पर आपने कोई विचार नहीं किया। 10 दिसंबर 2023 को पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री से भी इसकी मांग की गयी थी। आप उनसे पूछ सकते हैं।

तेजस्वी ने आगे लिखा कि आज आप बिहार आये और यहां आ कर के आप जितनी कुछ आधारहीन, तथ्यहीन और झूठी बातें कर सकते थे, आपने की। अब आपसे अपेक्षा नहीं है कि आप अपने पद की गरिमा का ख़्याल रख विमर्श को ऊंचा रखेंगे। लेकिन आज आप “भैंस, “मंगलसूत्र” के रास्ते होते हुए “मुजरा” तक की शब्दावली पर आ गए।

आरक्षण खत्म करने का एक नायाब तरीका ढूंढा- तेजस्वी यादव

Bihar News उन्होंने कहा कि सच कहूं तो हमें आपकी चिंता होती है। क्या इस विशाल हृदय वाले देश के प्रधानमंत्री जी कि भाषा ऐसी होनी चाहिए? आप सोचिए और निर्णय कीजिए मुझे और कुछ नहीं कहना है।

आपने बाबा साहेब का आरक्षण खत्म करने का एक नायाब तरीका ढूंढा है। क्योंकि संविधान की धारा 15 और धारा 16 के तहत आरक्षण सरकारी नौकरियों में मिलता है।

तेजस्वी ने कहा कि आपने रेलवे, सेना और अन्य विभागों से सरकारी नौकरियां ही खत्म कर दीं, तो फिर आरक्षण की अवधारणा कहा जाएगी लेकिन ये गंभीर चिंता आपकी प्राथमिकताओं में है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि हम तो आप से कई बार आग्रह कर चुके हैं - संसद में, सड़क पर, सदन में, कि आप प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की व्यवस्था करिए ताकि एक व्यापक बहुजन आबादी दलित समुदाय और अन्य वंचित समूहों को उनको उनका वाजिब संवैधानिक हक मिले।

आपकी भाषा और भाव मूलतः गरीब विरोधी है- तेजस्वी

तेजस्वी ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी! पांच किलो राशन को भी आप 'मुफ्त' कहते रहते हैं। यह तो हमारे देश के नागरिकों का संविधान प्रदत्त न्यूनतम अधिकार है। आपकी भाषा और भाव मूलतः गरीब विरोधी है। मैं आपसे लगातार नौकरी, आर्थिक-सामाजिक न्याय और मंहगाई और बिहार को विशेष राज्य पर सवाल करता रहा हूँ लेकिन आपकी रहस्यमयी चुप्पी समस्त बिहारवासियों को हताश कर रही है।

उन्होंने कहा कि आपसे कितनी बातें कहूं ? बस इतना कह सकता हूँ की बस अब चुनाव का एक ही चरण बचा है। हमारी जो भी मांग है आरक्षण को लेकर , संविधान को लेकर और आर्थिक सामाजिक न्याय के संदर्भ में उन सब पर ग़ौर फरमाइए। सीधे तौर पर आकर कहिए कि आप अपने प्रेरणा स्रोत गुरुजी गोलवलकर की “बंच ऑफ़ थॉटस” किताब से सहमत नहीं है। क्या आप कह पायेंगे?

तेजस्वी ने कहा कि यह भी कह दीजिये की आप पिछड़े, अत्यंत पिछड़े, दलित, तमाम वर्गों को उनका समुचित आरक्षण प्राइवेट सेक्टर में भी देने की मांग से सहमत हैं। अगर आपसे यह सब नहीं कहते बन रहा है, तो जनता समझ लेगी कि आपकी चुनावी भाषणों का गिरता पैमाना ही आपकी राजनैतिक सोच का सही प्रतिबिम्ब है।

तेजस्वी ने कहा कि कौन भूल सकता है कि 1990 में जब मंडल कमीशन लागू हुआ था तब मंडल कमीशन के विरोध में आप आडवाणी जी के साथ आरक्षण विरोधी रथ के सारथी थे। बहुजन दलित समुदाय कैसे भूल जाएँ?

गुजरात में मुस्लिम समुदाय की जातियों को भी आरक्षण मिलता है- तेजस्वी 

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि समस्त दलित/पिछड़ा-अतिपिछड़ा और आदिवासी जानते है कि बीजेपी और आप बाबा साहेब, बिरसा मुंडा, मान्यवर कांशीराम लोहिया जी और मंडल कमीशन के कट्टर वैचारिक दुश्मन है। भाषण नहीं अपने एक्शन से बतायें श्रीमान जी। और हां!

उन्होंने कहा कि इस पत्र के साथ मैं गुजरात में ओबीसी कैटगरी के अंतर्गत मुस्लिम जातियों की सूची भी संलग्न कर रहा हूं I शायद आपको ज्ञान और ध्यान भी ना रहा हो कि गुजरात में मुस्लिम समुदाय की जातियों को भी आरक्षण मिलता है। आप 13 बरस से ज्यादा अरसे तक इस राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं I अतः भ्रम फ़ैलाने और नफरत परोसने की राजनीति से परहेज करिए।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने की बजाय आप युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए संघर्षशील एक 34 के युवा तेजस्वी को जेल भेजने की धमकी दे रहे है। क्या ऐसी धमकी देकर आप संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा रहे है? चुनाव आएंगे और जाएंगे लेकिन संविधान, देश की सामाजिक संरचना और इसकी बनावट पर अब और आघात मत कीजिए।

यह भी पढ़ें-

LJPR उम्मीदवार वीणा देवी पर पारू में हमला, पिस्टल दिखा जान से मारने की धमकी; शिकायत के बाद मची हलचल

Bihar Weather : बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, बांग्लादेश से आज टकराएगा तूफान; इन जिलों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट

Categories: Bihar News

Bihar Weather : बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, बांग्लादेश से आज टकराएगा तूफान; इन जिलों में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट

May 26, 2024 - 8:12am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रविवार की रात बांग्लादेश के तटीय इलाके से टकराएगा। इसका प्रभाव राज्य के वातावरण पर भी पड़ेगा और सोमवार से प्रदेश के तापमान में थोड़ी कमी आने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में तूफान बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग से गुजर रहा है।

तूफान के कारण प्रदेश के कुछ भागों में तेज हवा चलने के साथ वर्षा भी हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर शनिवार को भीषण गर्मी से प्रदेश का अधिकांश भाग तपता रहा। शनिवार को बक्सर राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। बक्सर में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बांका में राज्य में न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, राजधानी में अधिकतम तापमान 40.9 एवं न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार को भी राज्य में भीषण गर्मी जारी रहेगी।

राजधानी में सुबह से ही पसीने छुड़ाती रही गर्मी

Bihar News राजधानी समेत पूरे प्रदेश का वातावरण आजकल काफी गर्म है। शनिवार की सुबह से ही तीखी धूप एवं उमस ने पसीने छुड़ाना शुरू कर दिया। दोपहर में तो हवा इतनी गर्म हो गई कि सड़कों पर चलने पर लगता था कि बदन झुलस जाएगा। इसका असर राजधानी की सड़कों पर भी दिखा। दोपहर में बहुत कम लोग सड़कों पर दिखाई पड़े। दिन में राजधानी के बाजारों में भी भीड़ कम रही। सूर्यास्त के बाद भी हवा गर्म थी।

समय से राज्य में मानसून आने की उम्मीद

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस वर्ष समय से ही राज्य में मानसून आएगा। सामान्यत: राज्य में मानसून का आगमन 14 एवं 15 जून को होता है। इस वर्ष राज्य में मानसून की अच्छी वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है। प्राय: राज्य में एक हजार मिलीमीटर वर्षा होती है। वर्तमान में प्री-मानसून का दौर है। इस समय भी प्रदेश के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा हो रही है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'बाप रे बाप! डॉक्टर के पास ले चलो, दुनिया क्या सोच रही होगी', PM Modi के बयानों पर भड़की RJD

Bihar News : दमन में काम करता था युवक, अचानक गांव में पेड़ से लटका मिला शव, घर वालों को मिली सूचना तो उड़ गए होश

Categories: Bihar News

बिहार में 82 हजार बलों की कड़ी सुरक्षा में हुई वोटिंग, दबोचे गए 107 उपद्रवी; आचार संहिता के 65 मामले भी दर्ज

May 25, 2024 - 10:41pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को आठ सीटों पर मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। बाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, वैशाली, सिवान, महाराजगंज और गोपालगंज में 82 हजार से अधिक बलों की सुरक्षा में वोट डाले गए। इसमें 61 हजार 800 केंद्रीय व बिहार पुलिस के सुरक्षा बलों के साथ 20 हजार 800 गृहररक्षक बलों की तैनाती की गई थी।

मतदान के दौरान पुलिस-प्रशासन ने कुल 107 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें सर्वाधिक 42 को सिवान से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, शिवहर से 21, गोपालगंज से 20, पूर्वी चंपारण से 15 और बगहा से नौ को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, छठे चरण में नेपाल एवं उत्तरप्रदेश की सीमा और दियारा व नक्सली क्षेत्र प्रमुख चुनौती रहे। बगहा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी की नेपाल से लगी करीब 285 किमी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 136 चेकपोस्ट बनाए गए थे।

इसके अलावा, बगहा, सिवान, सारण और गोपालगंज की यूपी से लगी करीब 295 किमी सीमा पर 57 चेकपोस्ट बनाकर निगरानी की गई। बाल्मीकिनगर के 54 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित इलाकों में थे, जहां सशस्त्र बलों के साथ सैटेलाइट फोन और बम निरोधक दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

गंडक, बूढ़ी गंडक, सरयू, बागमती जैसी नदियों के दियारा एवं दुर्गम क्षेत्र में नदी गश्ती की व्यवस्था रही। एसडीआरएफ के 10 बोट पर 40 जवानों के साथ स्थानीय स्तर पर 80 नावों को चुनाव कार्य में लगाया गया था। दियारा में गश्ती के लिए 20 अश्वारोही दल भी लगाए गए थे।

आचार संहिता के 65 मामले दर्ज

छठे चरण में शांतिपूर्ण मतदान के लिए 5560 संवेदनशील एवं असुरक्षित टोलों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की गई थी। संदिग्धों की रोकथाम के लिए 201 अंतर जिला चेकपोस्ट भी बनाए गए। मतदान तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 65 मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस-प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 11 हजार 791 गैर जमानतीय वारंटों का निष्पादन किया है, जबकि 68 हजार से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

वहीं, 1361 लोगों पर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने 299 अवैध हथियारों की बरामदगी की है तथा 12 हजार लाइसेंस प्राप्त हथियारों को जमा कराया गया है।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: लालू यादव ने PM Modi से पूछे 8 तीखे सवाल, मीडिया पर भी उठाया सवाल

Bihar Sixth Phase Voting: बिहार में छठे चरण का मतदान खत्म, 55.45 प्रतिशत हुई वोटिंग, पश्चिम चंपारण रहा अव्वल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'भारत को कैसा प्रधानमंत्री चाहिए? दमदार या...' PM Modi ने बिहार की जनता से पूछा सीधा सवाल

May 25, 2024 - 10:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सातवें चरण के चुनाव वाले पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम कृषि फार्म हाउस से मुसलमानों को आरक्षण देने को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष। साथ ही बंगाल में पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों में बांटने पर प्रश्न खड़े किए।

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव को एक बार फिर विजयी बनाने की अपील करते हुए मोदी ने जनसमूह पूछा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए ? दमदार.. देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रखने वाला या...।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है। ऐसें में इस देश का क्या होगा। दावेदार कौन-कौन है....गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कांफ्रेंस वाले का बेटा, एनसीपी परिवार की बेटी, टीएमसी वाले का भतीजा, आप वाले की पत्नी, राजद वाले का बेटा या फिर बेटियां।

उन्होंने कहा ये सारे परिवारवादी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। आइएनडीआइए को घेरते हुए कहा कि घोर परिवारवादी आपका, आपके परिवार का आपके बिहार का और देश का भला नहीं कर सकते हैं ?

मोदी-मोदी के नारों से अभिभूत दिखे पीएम मोदी

इससे पहले जनसमूह को मगही में प्रणाम निवेदित करते हुए बिहार भाजपा के संस्थापक एवं भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र को नमन करते हुए संबोधन शुरू किया।

इस बीच जनसमूह की ओर से मोदी मोदी के गूंज के साथ स्वागत से अभिभूत होकर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है, आप लोग मनेर का ज्यादा लड्डू खा कर आ आए हो।

उन्होंने कहा कि आप लोग के अभिवादन से साफ है कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं। एग्जिट पोल भी आने लगे हैं। आप लोगों के उत्साह को देख आइएनडीआइए वाले ईवीएम को कोसने लगे हैं।

एक तरफ मोदी एक तरफ आईएनडीआईए 

उन्होंने कहा कि एक ओर 2024 के चुनाव में 24 घंटे मेहनत करने वाला मोदी है तो दूसरी ओर 24 झूठ बोलने वाला आईएनडीआईए वाले। विपक्ष के भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई जेल में विश्राम कर हैं तो कोई जेल से जमानत पर बाहर घूम रहे हैं।

लालू यादव पर किया अटैक

इस दौरान विपक्ष की चुटकी ली और कहा कि ये परिवारवादी लोग हैं। आप लोगों को कभी भला नहीं कर सकते हैं। वोट लेकर आपको ठगते रहेंगे। फिर लालू परिवार पर नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये वो लोग हैं।

पूछा- कैसा पीएम चाहिए?

इस दौरान प्रधानमंत्री ने 'अपना काम बनता, भार में जाए जनता...' के नारे लगवाए। भारत को कैसा पीएम चाहिए भीड़ से मोदी- मोदी जवाब मिला...। प्रधानमंत्री स्वयं को अति पिछड़ा का बेटा बताने से भी नहीं चुके। आरक्षण के तार को छेड़ा।

उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए वाले ओबीसी, ईबीसी एवं अनुसूचितों के आरक्षण को समाप्त कर वोट जिहाद वाले वोट बैंक को देना चाहते हैं। आरक्षण पर डाका डालने के प्रयास में जुट गए हैं। अब वोट जिहाद के लिए काम करने में जुट गए हैं। अपने वोट बैंक को खुश करने का षडयंत्र शुरू कर दिया। अल्पसंख्यक संस्थानों के नामांकन में एक भी ओबीसी, ईबीसी एवं अनुसूचितों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया।

ईवीएम पर सवाल उठाने पर दिखाया आईना

प्रधानमंत्री ने कहा कि आइएनडीआइए वाले जब सोते-जागते ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें तो समझिए की एक्जिट पोल का रिजल्ट आ गया है।

उन्होंने कहा कि चार जून को देश में नया रिकार्ड बनेगा। मोदी आत्म निर्भर भारत बनाने में जुटा है, देश की सुरक्षा बढ़ाने में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ आइएनडीआइए वाले के पास काम नहीं है, समय ही समय है। देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है।

शीर्ष नेता रहे मौजूद

इससे पहले जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर एवं पाटलिपुत्र के प्रत्याशी रामकृपाल यादव जनसभा को संबोधित किया। मंच संचालन पूर्व विधायक ऊषा विद्यार्थी ने किया।

यह भी पढ़ें: Bihar Sixth Phase Voting: बिहार में छठे चरण का मतदान खत्म, 55.45 प्रतिशत हुई वोटिंग, पश्चिम चंपारण रहा अव्वल

Lalu Yadav: लालू यादव ने PM Modi से पूछे 8 तीखे सवाल, मीडिया पर भी उठाया सवाल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'LED के जमाने में लालटेन लेकर घूम रहे', PM Modi का Lalu Yadav पर कटाक्ष; I.N.D.I.A के लिए कह दी ऐसी बात

May 25, 2024 - 9:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पीएम मोदी शनिवार 25 मई को पटना, काराकाट और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजद-कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन पर जमकर हमला बोला।

लालू यादव का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि एलईडी बल्ब के जमाने में बिहार में लालटेन लेकर घूम रहे हैं, यह लालटेन बिहार के केवल एक ही घर में रोशनी करती है। इस लालटेन ने बिहार में अंधेरा फैलाया है, लेकिन अब अब मोदी जनता के बिजली बिल को शून्य करने के लिए पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लेकर आया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन किया जाएगा और हर व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार बिजली का प्रयोग करेगा एवं अतिरिक्त बिजली सरकार को बेचकर कमाई भी कर पाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता अब तक बिजली का बिल देती थी, लेकिन अब बिजली से कमाई करेगी। सोलर पैनल लगाने के लिए भी इस योजना के तहत हर परिवार को 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस योजना का लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने की भी अपील की।

मतदाताओं से अधिक से अधिक वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री ने शनिवार को छठे चरण वाले आठ सीटों के मतदाताओं को प्रोत्साहित किया। मोदी ने कहा कि यह चुनाव केवल सांसद चुनने का नहीं, बल्कि देश का प्रधानमंत्री का चयन करने का चुनाव है। जनता का एक वोट इतना वजनदार है कि पाटलिपुत्र में बैठी जनता दिल्ली का निर्णय करेगी।

आइएनडीआइए वाले को मुजरा करना है, तो करें

आइएनडीआइए वाले संविधान बदल कर पूरे देश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की साजिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आइएनडीआइए वाले को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें, उनके घर जाकर मुजरा करना है तो करे, लेकिन जब तक मोदी जिंदा है, एससी, एसटी और ओबीसी के हक को छीनने नहीं दूंगा। मोदी के लिए संविधान और बाबा साहेब की भावना सर्वोपरि है। इनके हक के लिए लड़ता रहूंगा। यह मोदी की गारंटी है।

वोट जिहाद के षड्यंत्र का लगाया आरोप

मोदी ने कहा कि वोट जिहाद के षड्यंत्र का पर्दाफाश कलकत्ता उच्च न्यायालय ने किया है। आइएनडीआइए वालों ने पश्चिम बंगाल में 77 मुस्लिम जातियों को ओबीसी का दर्जा दे दिया और सरकारी नियुक्तियों में ओबीसी एवं अति पिछड़ों को मिलने वाला लाभ इन 77 मुस्लिम जातियों में बांट दिया। कांग्रेस ने कर्नाटक में रातों रात पूरे मुस्लिम समुदाय को ओबीसी घोषित कर किया। मोदी हर गरीब के बच्चे का पेट भरने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बाप रे बाप! डॉक्टर के पास ले चलो, दुनिया क्या सोच रही होगी', PM Modi के बयानों पर भड़की RJD

Bihar Sixth Phase Voting: बिहार में छठे चरण का मतदान खत्म, 55.45 प्रतिशत हुई वोटिंग, पश्चिम चंपारण रहा अव्वल

Categories: Bihar News

'I.N.D.I.A गठबंधन को मिल चुकी हैं 272 सीटें', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा दावा

May 25, 2024 - 9:20pm

राज्य ब्यूरो, पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा है कि हार के डर से भाजपा और सहयोगी दलों के नेता नींद की गोली खाने लगे हैं। यही कारण है कि असम सहित देश भर में नींद की गोली की कमी हो गई है। खेड़ा शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने भाजपा के 400 पार के नारे पर कहा कि उन्हें (भाजपा) को 200 से भी कम सीटें मिलेंगी। कांग्रेस और आइएनडीआइए को उम्मीद से ज्यादा जनता का समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सालाना 30 लाख नौकरी की गारंटी पर नौजवानों में बहुत अधिक उत्साह है। आत्मनिर्भर भारत के नाम पर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन पर निर्भर करा दिया।

किया दावा- गठबंधन को मिल चुकी हैं इतनी सीटें

खेड़ा ने कहा कि देश में सरकार बदल रही है। पिछले पांच चरणों के चुनाव में ही देश भर में कांग्रेस सहित इंडी गठबंधन के दलों को 272 से अधिक सीटें मिल चुकी हैं। चार जून को रिजल्ट इंडी गठबंधन के पक्ष में आना तय है।

पीएम मोदी पर लोगों को साइडलाइन करने का लगाया आरोप

खेड़ा ने कहा कि 2014 में जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्हें लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं जरूरत नहीं रही। बाद में उन्हें आरएसएस की भी जरूरत नहीं रही।

पीएम मोदी पर पद की गरिमा करने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री चुनावी भाषण में अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियां नहीं गिना रहे। बल्कि मछली, मंगलसूत्र की बात कर रहे। प्रधानमंत्री के बयान पर पूरा विश्व हंस रहा है। उन्होंने पद की गरिमा कम की है। इस मौके पर आलोक शर्मा, प्रेमचंद्र मिश्र, राजेश राठौर, डॉ मधुबाला, प्रो.अंबुज किशोर झा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Sixth Phase Voting: बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग खत्म, 55.45 प्रतिशत हुआ मतदान, यहां पढ़ें किस सीट का कैसा रहा हाल

Bihar Politics: 'बाप रे बाप! डॉक्टर के पास ले चलो, दुनिया क्या सोच रही होगी', PM Modi के बयानों पर भड़की RJD

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'बाप रे बाप! डॉक्टर के पास ले चलो, दुनिया क्या सोच रही होगी', PM Modi के बयानों पर भड़की RJD

May 25, 2024 - 5:12pm

एएनआई, पटना। राज्यसभा सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बयानों पर आपत्ति जताई है। राजद नेता ने कहा कि पहले मैं प्रधानमंत्री के बयानों से असहमत होता था, लेकिन अब मुझे चिंता होने लगी है। वे (पीएम मोदी) मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जबान मंगलसूत्र, भैंस, मछली मटन मुजरा है? प्रधानमंत्री आखिर कौन-सी फिल्में देखकर ऐसे डायलॉग लिख रहे हैं....?

मनोज झा ने आगे कहा कि अगर कोई यह कहे कि मैं दिव्य रास्ते से आया हूं, मेरा जन्म बायोलॉजिकल तरीके से नहीं हुआ है, अगर हम और आप ये बात कहें तो लोग कहेंगे कि इसे डॉक्टर के पास ले चलो...।

#WATCH पटना: राजद नेता मनोज झा ने कहा, "मैं पहले प्रधानमंत्री से असहमत होता था... अब मुझे प्रधानमंत्री की चिंता हो रही है। वे मेरे देश के प्रधानमंत्री हैं, दुनिया में क्या सोचा जा रहा होगा कि मेरे देश के प्रधानमंत्री की राजनीतिक जुबान कैसी है... कौन सी फिल्में देख देख कर ये… https://t.co/0HXqL2eEQ9 pic.twitter.com/h6IPKPMboa

— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024

मुस्लिम आरक्षण पर दिए बयान पर भी उठाया सवाल

मुस्लिम आरक्षण पर पीएम मोदी के आरोपों पर मनोज झा ने कहा कि मैं बार-बार कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट पढ़िए। मंडल कमीशन की रिपोर्ट में तीन हजार सात सौ 43 जातियां हैं और उनमें गैर हिंदू जातियां भी हैं, जिन्हें आरक्षण देने की सिफारिश की गई है। गुजरात में जहां प्रधानमंत्री मोदी सालों तक मुख्यमंत्री रहे, वहां मुस्लिम समुदाय की जातियों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें आरक्षण दिया गया है। क्या वे इसे नकार देंगे?

यह भी पढ़ें: कौन कर रहा मुजरा? PM मोदी ने भरी सभा में किसकी तरफ किया इशारा, यादव समेत इन वर्गों को दिया बड़ा संदेश

इंडी गठबंधन में PM पद के कौन-कौन दावेदार? बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया सबकुछ, बढ़ी सियासी हलचल

Categories: Bihar News

Bihar News: पटना में होटल से डेढ़ साल का बच्चा चोरी होने से हड़कंप, फरार कर्मचारी की तलाश में जुटी पुलिस

May 25, 2024 - 4:01pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना जंक्शन के पास स्थित एक होटल से शुक्रवार की सुबह डेढ़ वर्षीय मासूम के चोरी का मामला सामने आया है। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद बच्चा नहीं मिला, तब उसकी मां कोतवाली पहुंची। उसने होटल के एक कर्मचारी पर संदेह जताया है, जो खोजबीन शुरू होते ही फरार हो गया।

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में होटल संचालक बिपिन महतो (सीतामढ़ी) और कर्मचारी अशोक कुमार (हजारीबाग, झारखंड) को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

थानेदार राजन कुमार ने बताया कि महिला ने अब तक लिखित शिकायत नहीं दी है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस छानबीन में जुट गई।

पश्चिम बंगाल की रहने वाली है महिला

मिली जानकारी के मुताबिक, महिला अपने मासूम बेटे के साथ दिल्ली से पटना आई थी। वह मूलरूप से पश्चिम बंगाल के वर्धमान की रहने वाली है। उसने दसवीं तक पढ़ाई की है। हालांकि, दिल्ली में रहकर घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती है।

उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली में एक युवक के साथ वह लिव इन रिलेशनशिप में थी। जब वह गर्भवती हो गई तो उसका साथी शादी से मुकर गया और उसे छोड़कर फरार हो गया। उसने बच्चे को जन्म दिया और तब से अकेले ही उसका भरण-पोषण कर रही है।

इसलिए कर्मचारी पर बच्चे को गायब करने का शक

महिला ने बताया कि वर्धमान जाने के लिए वह दिल्ली से पटना आई थी। यहां सुबह साढ़े पांच बजे ट्रेन से उतरी और पास के ही एक होटल में नाश्ता करने गई। तभी, होटल के एक कर्मचारी ने उससे बच्चा ले लिया और कहा कि तुम यहां नाश्ता करो, बच्चे को अंदर सुला देता हूं।

उसकी बातों पर यकीन कर उसने बच्चे को सौंप दिया। जब नाश्ता कर उठी तो कर्मचारी वहां नहीं था। उसने जिस कमरे में बच्चे को रखा था, उस पर ताला लगा था। ताले को खुलवा कर देखा तो वहां बच्चा नहीं था।

29 अप्रैल को लापता 3 माह के बच्चे का नहीं मिला कोई सुराग 

कोतवाली थाना क्षेत्र में बुद्ध मार्ग स्थित बिहार इंटरमीडिएट काउंसिल के समीप 29 अप्रैल से लापता तीन महीने के बच्चे का अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

इस मामले में चार लोगों को आरोपित किया गया था। सभी आरोपित समस्तीपुर के निवासी हैं। एक मई को बच्चे के पिता संतोष सिंह के बयान पर प्राथमिकी की गई थी।

बच्चे के माता-पिता पुलिस के वरीय अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगाते थक गए, लेकिन बच्चा बरामद नहीं हो सका।

करीब एक वर्ष पूर्व सिन्हा लाइब्रेरी रोड में फुटपाथ पर रहने वाले एक परिवार का एक वर्षीय बालक चोरी हो गया था। उसका भी पता नहीं चल पाया।

यह भी पढ़ें: इंडी गठबंधन में PM पद के कौन-कौन दावेदार? बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया सबकुछ, बढ़ी सियासी हलचल

Patna News : सुलेशन सूंघ-सूंघ कर क्राइम से नाता जोड़ रहे बच्चे, पटना में ऐसे पनप रहा नशे का कारोबार

Categories: Bihar News

Bihar News : मोस्ट वांटेड नक्सली राजकुमार भोजपुर जिले से गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा STF के हत्थे

May 25, 2024 - 1:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Crime News बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने भोजपुर से वांछित नक्सली राजकुमार सिंह उर्फ विजय सिंह उर्फ शुक्ला जी को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर एसटीएफ और भोजपुर जिला बल ने भोजपुर के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर नक्सली को गिरफ्तार किया।

नक्सली राजकुमार सिंह के विरुद्ध भोजपुर और औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई नक्सली कांड दर्ज हैं।

नक्सली राजकुमार उक्त नक्सली हमले का भी आरोपित

वर्ष 2018 में औरंगाबाद जिले के देव थाना अंतर्गत ग्राम सुदी बिगहा में एमएलसी राजन सिंह के घर पर नक्सलियों ने हमला कर उनके चाचा की हत्या की थी। इस दौरान परिसर में खड़े वाहनों में भी आग लगा दिया गया था। नक्सली राजकुमार उक्त नक्सली हमले का भी आरोपित है।

इसके एक दिन पूर्व एसटीएफ ने औरंगाबाद से नक्सली संगठन से जुड़े फरार अभियुक्त राजेश सिंह उफ्र राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया था। उसके पास से नक्सली पर्चा, लेवी रसीद और अर्द्धनिर्मित हथियार भी बरामद किए गए थे। उसके विरुद्ध औरंगाबाद जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : नीतीश ने तेजस्वी यादव के बारे में क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मची सियासी खलबली, कहा- उनसे पूछिए...

इंडी गठबंधन में PM पद के कौन-कौन दावेदार? बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया सबकुछ, बढ़ी सियासी हलचल

Categories: Bihar News

इंडी गठबंधन में PM पद के कौन-कौन दावेदार? बिहार में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया सबकुछ, बढ़ी सियासी हलचल

May 25, 2024 - 12:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सातवें चरण के चुनाव वाले पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम कृषि फॉर्म हाउस से आरक्षण को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष। साथ ही बंगाल में पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों में बांटने पर प्रश्न खड़े किए।

पीएम मोदी ने जनसमूह संवाद करते हुए पूछा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए ? दमदार.. देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रख सके। ऐसा पीएम चाहिए। दूसरी ओर इंडी वाले हैं।

इनकी योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है। ऐसें में इस देश का क्या होगा। दावेदार कौन-कौन है....गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कांफ्रेंस वाले का बेटा, एनसीपी परिवार की बेटी, टीएमसी वाले का भतीजा, आप वाले की पत्नी, आरजेडी वाले का बेटा या फिर बेटियां।

ये सारे परिवारवादी पीएम की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। घोर परिवारवादी आपका, आपके परिवार का आपके बिहार का और देश का भला नहीं कर सकते हैं ?

आपलोग मनेर का लड्डू खाकर आए हो?- पीएम मोदी

इससे पहले 11.55 बजे मगही में जनसमूह को प्रणाम निवेदित करते हुए बिहार भाजपा के संस्थापक एवं भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र को नमन करते हुए संबोधन शुरू किया। इस बीच जनसमूह के मोदी मोदी के संबोधन के स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि ऐसा लग रहा है आप लोग मनेर का लड्डू खाकर आए हो।

पीएम ने कहा कि आपलोग के अभिवादन से चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं इसका एग्जिट पोल भी आने लगे हैं। आप लोगों के उत्साह को आइएनडीआइए वाले ईवीएम को कोसने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में 24 घंटे मेहनत करने वाला मोदी है। तो दूसरी ओर झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन हैं। कोई जेल में विश्राम कर हैं तो कोई जेल से जमानत पर बाहर घूम रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर ली चुटकी

इस दौरान विपक्ष की चुटकी ली और कहा कि अपना काम बनता, भार मे जाए जनता... नारे लगवाए। भारत को कैसा पीएम चाहिए भीड़ से मोदी-मोदी का जवाब मिला...। प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। घोर परिवारवादी हैं। घोर सामप्रदायिक हैं। अति पिछड़ा का बेटा बताने से भी नहीं चुके। आरक्षण के तार को छेड़ा। ओबीसी, ईवीसी एवं अनुसूचितों का आरक्षण को समाप्त कर अपने वोट बैंक को देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि आरक्षण पर डाका डालने के प्रयास में जुट गए हैं। अब वोट जिहाद के लिए काम करने में जुट गए हैं। अपने वोट बैंक को खुश करने का षडयंत्र शुरू कर दिया। अल्पसंख्यक संस्थानों में एक भी ओबीसी, ईवीसी एवं अनुसूचितों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया। इंडी गठबंधन वाले जब सोते-जागते ईवीएम को गाली देना शुरू कर दें तो समझिए की एक्जिट पोल का रिजल्ट आ गया है।

4 जून को देश में नया रिकॉर्ड बनेगा- प्रधानमंत्री

उन्होंने कहा कि 4 जून को देश में नया रिकार्ड बनेगा। एक तरफ चौबीस घंटे मेहनत करने वाला मोदी है तो दूसरी तरफ 24 घंटे आपसे झूठ बोलने वाला इंडी गठबंधन है। मोदी आत्म निर्भर भारत बनाने में जुटा है, देश की सुरक्षा बढ़ाने में जुटा है। वहीं, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के पास काम नहीं है, समय ही समय है। देशवासियों ने उनकी छुट्टी कर दी है। वे लोग जेल में विश्राम करते हैं या बाहर विश्राम करते हैं। ये लोग दिन-रात मोदी को गाली देने में जुटे रहते हैं। वोट बैंक को खुश करने में जुटा है। 

ये भी पढ़ें-

Nitish Kumar : नीतीश ने तेजस्वी यादव के बारे में क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मची सियासी खलबली, कहा- उनसे पूछिए...

छपरा चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन, वैशाली तक पहुंची गोलीकांड की आंच, राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड

Categories: Bihar News

Patna News : सुलेशन सूंघ-सूंघ कर क्राइम से नाता जोड़ रहे बच्चे, पटना में ऐसे पनप रहा नशे का कारोबार

May 25, 2024 - 12:19pm

व्यास चंद्र, पटना। 10-12 वर्ष के बच्चे। सात-आठ वर्ष की उम्र वाले भी हैं। नशे के आदी हो चुके हैं। इन्हें इसकी लत लगाई भी जाती है। नशे के रूप में पंचर साटने वाले केमिकल का प्रयोग करते हैं। आम बोलचाल में इसे सुलेशन कहते हैं। इसकी आसानी से उपलब्धता है और सस्ता भी। बचपन इसकी चपेट में आ रहा है। नशे की शुरुआत यहां से होती है और फिर धीरे-धीरे ब्राउन शुगर और दूसरे नशीले पदार्थों तक पहुंच जाते हैं।

एक दिन पहले गुरुवार को पटना जंक्शन के पास चार ऐसे बच्चों को प्रशासन ने अपने संरक्षण में लिया। इससे पहले भी बच्चे मुक्त कराए गए हैं। नशे के इस खेल के पीछे पूरा नेटवर्क है। इनसे चोरी-छिनतई जैसे अपराध भी कराए जाते हैं। बदले में नशा मिल जाता है।

महावीर मंदिर के आसपास नशे में धुत बच्चे मिल जाएंगे

इसे रोकने की बड़ी चुनौती है, अन्यथा यही बच्चे आगे चलकर अपराध की दुनिया में कदम रखेंगे। इसका प्रशिक्षण अभी से मिल रहा है। पटना जंक्शन और महावीर मंदिर के आसपास नशे में धुत बच्चे मिल जाएंगे। इनमें नाबालिग लड़कियां भी होती हैं।

पिछले वर्ष दैनिक जागरण ने इस संबंध में रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी, जिस पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने संज्ञान लिया था। उनकी पहल पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तो कई बच्चों को मुक्त कराया गया। कुछ समय के लिए तो ठीक-ठाक रहा, पर हाल के दिनों में ऐसे बच्चे फिर देखे जा रहे हैं।

केवल यहीं नहीं, नेहरू पथ, राजवंशी नगर, पटेल नगर, बोरिंग रोड, कदमकुआं, राजेंद्र नगर समेत कई अन्य क्षेत्रों में इस तरह के बच्चे सुलेशन सूंघते दिख जाएंगे। इससे समझा जा सकता है कि नशे का कैसा खेल चल रहा है। ई-रिक्शा चलाने वाले किशोरवय भी इसकी चपेट में हैं। एक तो नाबालिग के हाथ में ई-रिक्शा, उस पर नशा।

क्या कहते हैं सेवानिवृत्त शिक्षक?

सेवानिवृत्त शिक्षक तरुण सिन्हा कहते हैं कि जब तक ऐसी सामग्री बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, बच्चों को उसकी चपेट में आने से बचाना संभव नहीं है। ऐसा नहीं है कि केवल झुग्गियों में रहने वाले बच्चे ही इसकी चपेट में आ रहे हैं, कई अच्छे घरों के बच्चे भी इसका शिकार हैं।

पटेल नगर में रहकर घरों में दाई का काम करने वाली एक महिला के दोनों बेटों की उम्र 12 और 15 साल है। दोनों बच्चे दिनभर सुलेशन सूंघते रहते हैं।

महिला ने बताया कि शुरू में तो लगा कि ऐसे ही पालिथिन सूंघ रहे हैं, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों सुलेशन सूंघते हैं। अब तो वे घर में चोरी करने लगे हैं। क्या करें, समझ नहीं आता। पिछले दिनों एजी कालोनी मोड़ के पास साइकिल चुराकर भागते एक किशोर को लोगों ने पकड़ा। वह नशे में धुत था।

पिटाई का भी असर नहीं हो रहा था। पूछने पर उसने बताया कि सुलेशन खरीदने के लिए वह साइकिल, लोहे की जाली आदि चुराता है। ऐसी कहानी एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों बच्चों की है।

जब भी ऐसे बच्चों को रेस्क्यू किया जाता है, उन्हें पुनर्वास गृह में रखा जाता है। अभिभावकों को सौंपा जाता है तो फिर से वे इस दलदल में फंस जाते हैं। अब सघन अभियान चलाया जाएगा। ऐसे बच्चों को रेस्क्यू करने के साथ ही उन्हें इस तरह के पदार्थ बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। -उदय कुमार झा, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, पटना

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : नीतीश ने तेजस्वी यादव के बारे में क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मची सियासी खलबली, कहा- उनसे पूछिए...

'मोदी के नाम पर मतदान... 39 सीटें जीतेगी राजग' पीएम मोदी से लेकर बिहार चुनाव पर क्या बोले तारकिशोर प्रसाद? पढ़िए खास बातचीत

Categories: Bihar News

Nitish Kumar : नीतीश ने तेजस्वी यादव के बारे में क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मची सियासी खलबली, कहा- उनसे पूछिए...

May 25, 2024 - 11:40am

जागरण टीम, सासाराम/जहानाबाद। Bihar Politics News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि हमने लोगों को नौकरियां दीं और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शिक्षक बहाली का झूठा क्रेडिट ले रहे हैं। यह बात उनसे पूछिए कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में 50 एवं अन्य सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रविधान किसने बनाया।

तंज कसते हुए कहा कि 2005 से 2020 तक पांच लाख नौकरियों का भी क्रेडिट क्यों नहीं ले लेते हैं। आज बिहार पुलिस में महिलाकर्मियों की भागीदारी देश में सर्वाधिक है। मुख्यमंत्री ने लालू (Lalu Yadav) पर परोक्ष तौर पर हमला करते हुए कहा कि कोई नौ बच्चा पैदा करता है। उन लोगों को तो सिर्फ बेटे-बेटियों की चिंता है।

उन्होंने कहा कि हम भी दो बार गलतफहमी से उन लोगों के साथ चले गए थे, लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे। भाजपा के साथ रह कर विकास की गति को तेज करेंगे।

उन्होंने मुस्लिम भाइयों से कहा कि याद करिए राजद (RJD) के राज में कितना दंगा होता था। जब हमने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई तो एक भी दंगा नहीं हुआ। प्रदेश से भय का माहौल खत्म किया।

इन जगहों पर जनता को संबोधित कर रहे थे नीतीश

Bihar News मुख्यमंत्री शुक्रवार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के नोखा बाजार समिति प्रांगण में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष व प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा एवं अरवल जिले के कुर्था में जहानाबाद से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

नीतीश कुमार ने बिहार में आधी आबादी के सशक्तीकरण को सामाजिक क्रांति बताया। कहा कि बिहार में महिलाओं के बदलावों की कहानियां और उनकी आत्मनिर्भरता में वृद्धि के बिहार माडल को देश दुनिया में नजीर बताया जा रहा है। आज देश महिला सशक्तीकरण के बिहार मॉडल को अपना रहा है।

मुख्यमंत्री का 18 मिनट भाषण महिलाओं पर केंद्रित रहा

काराकाट के नोखा में अपने 28 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री का 18 मिनट भाषण महिलाओं पर केंद्रित रहा। कहा कि पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला बिहार पहला राज्य है। पिछले चार चुनावों में लाखों महिलाओं को अपने गांव-समाज का नेतृत्व करने का अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि उनका मान-सम्मान बढ़ा है, उनकी आवाज बुलंद हुई है। बालिका साइकिल योजना ने बेटियों के लिए न सिर्फ घर से स्कूल तक की दूरी तय करना आसान बनाया, बल्कि उसे समाज की पुरातन सोच से परे जाकर अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए पंख दे दिए हैं। जीविका समूह की उपलब्धियों को भी गिनाया।

उन्होंने कहा कि आज 10 लाख 51 हजार सहायता समूह हैं, जिनसे एक करोड़ 31 लाख महिलाएं जुड़ी हैं। जीविका के जरिए गरीब परिवार की महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं। सभा को जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां ने भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें-

प्रेमी ने दिया धोखा तो पुलिस के पास पहुंची महिला, थाने में ही कर दिया कुछ ऐसा; अब जिंदगी भर होगा पछतावा

छपरा चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन, वैशाली तक पहुंची गोलीकांड की आंच, राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड

Categories: Bihar News

PM Modi In Bihar : पीएम मोदी की जनसभा आज, सुरक्षा इतनी टाइट कि परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर; यहां पढ़ें ट्रैफिक प्लान

May 25, 2024 - 10:39am

संवाद सूत्र, बिक्रम। Bihar Politics News खोरैठा कृषि फार्म में शनिवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंच से दर्शक दीर्घा तक चार स्तरीय सुरक्षा होगी, जहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। इसके पांच किलोमीटर की परिधि को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

शुक्रवार सुबह नौ से शनिवार रात नौ बजे तक ड्रोन समेत किसी भी प्रकार की उड़ान भरने वाली मशीन अथवा वस्तु वहां से नहीं गुजर सकते। वहीं, पीएम के चौपर उतरने के लिए कृषि फार्म में मंच से लगभग 200 मीटर दूर तीन हेलिपैड बनाए गए हैं। यहां से वे वाहन से मंच तक आएंगे।

शुक्रवार की शाम एसएसपी राजीव मिश्रा समेत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही पूर्वाभ्यास भी किया गया। अभेद्य सुरक्षा में चूक की गुंजाइश न रहे, इसलिए सभास्थल पर एसपीजी और केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है। उस स्थान से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही है।

तीसरे सुरक्षा घेरे के बाद होगा पंडाल

अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सभास्थल को चार जोन में बांटा गया है। तीसरे सुरक्षा घेरे के बाद पंडाल होगा, जिसमें दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके दाएं एवं बाएं आम दर्शकों के लिए दो और पंडाल बनाए गए हैं। मंच के नजदीक सिर्फ पासधारक रहेंगे। उनके पैतृक व वर्तमान पते का सत्यापन कराया गया है।

इसके बाद वाले घेरे में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक रहेंगे। सभी घेरों में बिहार पुलिस के जवान सादे लिबास में भी तैनात होंगे। दर्शक दीर्घा में भी सुरक्षाबलों की तैनाती रहेगी।

वायुसेना के चार चौपर स्टैंड बाय मोड पर

सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 11 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। पटना एयरपोर्ट पर वायुसेना के चार चौपर स्टैंड बाय मोड पर हैं।

विशेष विमान से पीएम पटना एयरपोर्ट आएंगे और वहां से चौपर द्वारा खोरैठा कृषि फार्म पहुंचेंगे। उनके चौपर के दाएं और बाएं भी हवाई सुरक्षा होगी। हेलिपैड पर चौपर के लैंड करने के बाद वे वाहन से मंच तक पहुंचेंगे। ग्रीन रूम की भी व्यवस्था रहेगी।

सुबह छह बजे से बदले रहेंगे रूट, परिवर्तित मार्ग का करें उपयोग

दुल्हिन बाजार से आने वाले व्यवसायिक वाहन, जिन्हें कार्यक्रम में नहीं जाना उन्हें दुल्हिन बाजार से पालीगंज या पीपलांवा नौबतपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। l

कनपा गोलंबर से सभी व्यवसायिक वाहनों, ट्रकों को महाबलीपुर की ओर या फिर अम्हरा, बिहटा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। l

नौबतपुर बाजार से या नहर रोड से आने वाले व्यवसायिक वाहनों को बिहटा-सरमेरा फ्लाइओवर के नीचे से बिहटा सरमेरा रोड में या नौबतपुर लख से पिपलांवा-दुल्हिनबाजार होते हुए पाली-अरवल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

कनपा गोलंबर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को एनएच-139 पर खोरठा गोलंबर की तरफ जाने दिया जाएगा, वैसे वाहन जिन्हें कार्यक्रम में नहीं जाना है उन्हें महाबलीपुर की ओर या अम्हरा, बिहटा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। l

हसपुरा बिक्रम लख पर आने वाल सभी वाहनों को नौबतपुर जाने वाले नहर रोड में या दुल्हिन बाजार की ओर या कनपा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। l

खोरैठा गोलंबर पर आने वाले सभी वाहनों को पार्किंग स्थल की ओर या बिहटा या नौबतपुर की ओर जाने दिया जाएगा। गोरखरी गोलंबर से बिक्रम थाना की ओर आने वाले सभी वाहनों को नौबतपुर की ओर या खोरैठा गोलंबर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

इन मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक

नगहर मोड़ एवं खोरैठा हनुमान मंदिर मोड़ से कार्यक्रम स्थल की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। कोई वाहन कनपा गोलंबर से नहर रोड में बिक्रम की ओर नहीं जाएंगे।

यहां करें वाहनों की पार्किंग प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग खोरैठा हनुमान मंदिर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले रोड के उत्तर पूरब में होगी। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छोटी गाड़ियों की पार्किंग एनएच-139 के दक्षिण एवं बड़े वाहनों की पार्किंग उत्तर में की गई है।

यह भी पढ़ें-

छपरा चुनावी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ एक्शन, वैशाली तक पहुंची गोलीकांड की आंच, राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड

Cyclone Remal को लेकर रेलवे अलर्ट, लंबी दूरी की छह ट्रेनें रद्द; एक को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

Categories: Bihar News

Bihar Weather : आज वोटिंग वाले क्षेत्रों में मौसम देगा साथ, इन जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट; ये है ताजा अपडेट

May 25, 2024 - 7:34am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस दौरान मौसम शिवहर, वैशाली, महाराजगंज, वाल्मीकि नगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज एवं सिवान के मतदाताओं का साथ देगा। अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आ रही नहीं नमी युक्त पुरवा हवा के कारण बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। आर्द्रता में बढ़ोतरी होने के साथ उमस बनी रहेगी। वैशाली, शिवहर के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। जबकि अन्य मतदान वाले क्षेत्रों का मौसम शुष्क बना रहेगा।

दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने से मौसम सामान्य बना रहेगा। पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज में अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। वैशाली, शिवहर, महाराजगंज 40-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहने की संभावना है।

राजधानी में उमस भरी गर्मी

Bihar News राजधानी समेत प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली पुरवा हवा के कारण मौसम सामान्य बना हुआ है। बादलों की आवाजाही बने होने के साथ आर्द्रता में वृद्धि होने से दिन में लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शनिवार को राजधानी समेत प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे।

उत्तर-मध्य भाग के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर व उत्तर पूर्व भागों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया एवं कटिहार के एक या दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। प्रदेश में तेज हवा के प्रवाह के साथ गरज-तड़क को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

शुक्रवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 42.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

बीते 24 घंटों में ऐसा रहा हाल

Patna Weather बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। मधुबनी के झंझारपुर में 16.0 मिमी वर्षा, बेगूसराय के मटियानी में 14.2 मिमी, शेखपुरा के बरबिगहा में 11.2 मिमी, सासाराम में 11.0 मिमी, नवादा के कौआकोल में 8.2 मिमी, बक्सर के राजपुर में 5.4 मिमी, भभुआ में 3.8 मिमी, नवादा में 3.0 मिमी, बांका में 1.5 मिमी, भभुआ के रामपुर में 1.4 मिमी, भभुआ के चांद व कुदरा में 1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

तूफान का उत्तरी भागों में पड़ेगा प्रभाव मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे तूफान के भीषण चक्रवात में तब्दील होने और 26 मई को पश्विम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर पहुंचने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में मानसून से पहले इस सीजन का यह पहला चक्रवाती तूफान होगा।

मछुओं को उत्तर बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी

हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण की प्रणाली के अनुसार इसका नाम रेमल रखा गया है। इस नाम का सुझाव ओमान ने दिया है। मौसम विभाग ने मछुओं को रविवार तक उत्तर बंगाल की खाड़ी में नहीं जाने की चेतावनी दी है।

इसके प्रभाव से 26-27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम और दक्षिण मणिपुर के तटीय जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञानी एसके पटेल के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने तूफान का प्रभाव प्रदेश के उत्तरी भागों में विशेषकर होगा। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ तेज हवा के प्रवाह होने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 39.5 29.2

गया 39.9 27.8

भागलपुर 38.3 27.5

मुजफ्फरपुर 35.6 27.8

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Bihar Sixth Phase Voting Live : बिहार की आठ सीटों पर मतदान शुरू, इन नेताओं की किस्मत दांव पर

Rohini Acharya: 'रोहिणी आचार्य के साथ क्यों घूम रहे थे...', भोला यादव का नाम लेकर RJD पर भड़की जदयू

Categories: Bihar News

Saran Internet Ban: सारण में फिर बढ़ाई गई इंटरनेट सेवा पर रोक, महराजगंज सीट पर वोटिंग को लेकर फैसला

May 24, 2024 - 10:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर सारण जिले में इंटरनेट मीडिया पर रोक की अवधि को अब 25 मई को रात आठ बजे तक बढ़ा दिया गया है।

पहले रोक की समयसीमा सुबह पांच बजे तक ही थी। महाराजगंज लोकसभा सीट में सारण का बड़ा क्षेत्र शामिल है। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इससे जुड़ा नया आदेश जारी कर दिया है।

यह दूसरी बार है, जब सारण में इंटरनेट मीडिया पर रोक बढ़ाई गई है। सबसे पहले 23 मई तक ही इंटरनेट सेवा बाधित रखने का निर्देश दिया गया था मगर दो दिन पूर्व इस अवधि को बढ़ाकर 25 मई की सुबह पांच बजे तक कर दिया गया था।

अब मतदान समाप्ति के बाद रात आठ बजे तक रोक लगाई गई है। विभागीय आदेश के अनुसार, सारण के डीएम और एसपी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है कि महाराजगंज में होने वाले चुनाव में सारण के कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट का इस्तेमाल आपत्तिजनक सामग्री के प्रसार या अफवाह फैलाने में कर सकते हैं। बैंकिंग, रेलवे व अन्य सरकारी इंटरनेट सेवा पर इस रोक का प्रभाव नहीं होगा।

हर बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती

शनिवार को वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज, शिवहर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसके लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षा बलों को लगाया गया है।

हर बूथ पर सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।

इस चरण में आधा दर्जन लोकसभा सीटें नेपाल और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगी हैं, जिसको लेकर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई है।

पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Patna News: पटना जंक्शन पर युवक के ऊपर से गुजर गई वास्को-डी-गामा ट्रेन, बचाओ-बचाओ हुआ शोर तो...

Lalu Yadav: '...बुरी नजर से देखा तो बजा देंगे ईंट से ईंट', लालू यादव की भाजपा को खुली चेतावनी

Categories: Bihar News

केंद्र ने बिहार सरकार से पद्म अवार्ड के लिए मांगी अनुशंसा, इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलता है पुरस्कार

May 24, 2024 - 10:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र सरकार ने बिहार सरकार से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर दिए जाने वाले पद्म अवार्ड से संबंधित अनुशंसा आमंत्रित की है। राज्य सरकार से आग्रह किया है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर अपनी अनुशंसा हर हाल में 15 सितंबर तक मुहैया करा दें।

पद्म अवार्ड नागरिक पुरस्कार है। यह पुरस्कार उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा, सामाजिक कार्य, शिक्षा, नृत्य, कला-संस्कृति, खेल, सामाजिक जीवन, स्वास्थ्य समेत अन्य उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है।

केंद्र सरकार की ओर से बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को लिखे पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार अपने स्तर पर संबंंधित क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति संबंधित सिफारिशें हर हाल में 15 सिंतबर तक केंद्र सरकार को मुहैया करा दें।

पत्र में कहा गया है कि जिस भी व्यक्ति की सिफारिश पद्म अवार्ड के लिए की जा रही है, उसके संबंध में कम से कम आठ सौ शब्दों में विस्तार से जानकारी भी दें। संबंधित किस क्षेत्र में अपनी कला, संस्कृति, सामाजिक कार्य या फिर अन्य प्रक्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।

मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार के इस पत्र के बाद सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिला के स्तर पर संबंधित प्रक्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति के नामों की अनुशंसा राज्य सरकार को अविलंब मुहैया कराएं। ताकि राज्य सरकार केंद्र को संबंधित लोगों की जानकारी राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर उपलब्ध करा सके।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मुस्लिम बहुल इलाकों में बुर्के की आड़ में...', ये क्या बोल गए बिहार के पूर्व मंत्री

Lalu Yadav: '...बुरी नजर से देखा तो बजा देंगे ईंट से ईंट', लालू यादव की भाजपा को खुली चेतावनी

Patna News: पटना जंक्शन पर युवक के ऊपर से गुजर गई वास्को-डी-गामा ट्रेन, बचाओ-बचाओ हुआ शोर तो...

Categories: Bihar News

Bihar Politics: ...इसलिए बिहार आते हैं PM Modi, तेजस्वी के दावे के बाद विजय सिन्हा का रिएक्शन

May 24, 2024 - 9:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एकबार फिर से बिहार आना राज्य से उनके विशेष लगाव का प्रमाण है। पिछले 10 वर्षों के उनके कार्यकाल में देश ने देखा है कि चुनावी दौरे के इतर भी मोदी जनता बीच सबसे अधिक समय रहने वाले प्रधानमंत्री हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार जैसे विकासशील राज्य मोदी के दिल के सबसे करीब हैं। इसीलिए उनकी सरकार की सर्वग्राही, सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी योजनाओं का सबसे अधिक लाभ बिहार जैसे राज्यों को मिला।

विजय सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में औसतन हर सप्ताह उच्च शिक्षा का एक संस्थान खुला, जिसका सर्वाधिक लाभ देश के सबसे युवा राज्यों में शुमार होने वाले हमारे प्रदेश के नौजवानों को मिल रहा है।

सिन्हा ने कहा कि जो बिहार पति-पत्नी के अराजक शासन में महिला उत्पीड़न के लिए बदनाम था वहीं राजग शासन के दौर में आज महिलाएं राज्य के विकास में नेतृत्वकारी भूमिका निभा रही हैं।

विपक्ष के झूठ और दुष्प्रचार से लोग ऊब चुके हैं : राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के झूठ और दुष्प्रचार से लोग ऊब चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों में दीवानगी दिख रही है। जनता के रूख से साफ है कि एनडीए के विजय रथ को रोकना विपक्ष के लिए नामुमकिन हो चुका है।

राजीव रंजन ने कहा कि हकीकत में जनता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के सुशासन को देख चुकी है। राजद और कांग्रेस के जंगलराज को भी देखा है।

राजीव रंजन ने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस के कारण ही बिहार का विकास दशकों तक बाधित रहा। राजद और कांग्रेस को वोट देने का मतलब देश और बिहार में हुए विकास को गर्त में पहुंचा देना है। बिहार के लाेग दोबारा लालटेन युग में नहीं जाने वाले।

यह भी पढ़ें: PM Jivan Bima: जीविका दीदियों को मिलेगा PM जीवन बीमा योजना का लाभ, उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

Bihar Politics: 'मुस्लिम बहुल इलाकों में बुर्के की आड़ में...', ये क्या बोल गए बिहार के पूर्व मंत्री

Categories: Bihar News

Patna News: पटना जंक्शन पर युवक के ऊपर से गुजर गई वास्को-डी-गामा ट्रेन, बचाओ-बचाओ का हुआ शोर तो...

May 24, 2024 - 9:42pm

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी के पटना जंक्शन पर शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना घट गई। सुबह 11 बजे पटना जंक्शन पर वास्को-डी-गामा ट्रेन खड़ी हुई तभी एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन के नीचे घुस गया। यहां से ट्रेन को यार्ड में जाना था।

थोड़ी देर बाद ट्रेन यार्ड के लिए चल पड़ी तभी तो सभी की नजर ट्रेन के नीचे घुसे व्यक्ति पर पड़ी। ट्रेन के नीचे व्यक्ति को देखकर स्टेशन पर हड़कंप मच गया। लोग बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे परंतु उस दौरान बचना संभव नहीं था।

बाल-बाल बची जान

ट्रेन खुलते ही व्यक्ति सावधान हो गया और अपने को नीचे दबा लिया, इसलिए उसकी जान बच गई। ट्रेन गुजरने के बाद आरपीएफ के जवानों ने उसे रेल पटरी से बाहर निकाला। तब तक कई यात्रियों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो कई मीडिया चैनलों पर भी काफी देर तक चलता रहा।

क्या बोले रेलवे अधिकारी?

पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक अरूण कुमार का कहना है कि वास्को-डी-गामा ट्रेन पटना जंक्शन पर लगने के बाद एक विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन के अन्दर घुस गया। जब तक सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ती तब तक ट्रेन खुल गई। हालांकि व्यक्ति सुरक्षित बच गया, जिसे बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर निकाला।

सख्त की गई स्टेशन की सुरक्षा

मिली जानकारी के मुताबिक, वह एक विक्षिप्त व्यक्ति था, जो अक्सर स्टेशन एवं आसपास के इलाके में घुमता रहता है। घटना के बाद से स्टेशन की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। यात्रियों की समुचित जांच के उपरांत ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: Lalu Yadav: '...बुरी नजर से देखा तो बजा देंगे ईंट से ईंट', लालू यादव की भाजपा को खुली चेतावनी

Bihar Politics: 'मुस्लिम बहुल इलाकों में बुर्के की आड़ में...', ये क्या बोल गए बिहार के पूर्व मंत्री

PM Jivan Bima: जीविका दीदियों को मिलेगा PM जीवन बीमा योजना का लाभ, उपलब्ध कराए गए आवेदन फॉर्म

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: '...बुरी नजर से देखा तो बजा देंगे ईंट से ईंट', लालू यादव की भाजपा को खुली चेतावनी

May 24, 2024 - 9:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान और आरक्षण समाप्त करने को लेकर पक्ष और विपक्ष की ओर से एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए गए। यहां तक की चुनाव आयोग को भी राजनीतिक दलों से कहना पड़ा कि दलों को ऐसे बयान से बचना चाहिए। बावजूद संविधान और आरक्षण को लेकर विपक्ष का सत्ता पक्ष पर हमला जारी है।

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने इस मुद्दे पर एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। लालू प्रसाद ने शुक्रवार को अपने एक्स भाजपा के खिलाफ हमलावर तेवर दिखाए और चेतावनी देते हुए कहा कि संविधान को बुरी नजर से देखा तो ईट से ईट बजा देंगे।

राजद प्रमुख ने लिखा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखा था; इसलिए नरेन्द्र मोदी, भाजपा और संघ भारत का संविधान एवं आरक्षण खत्म करना चाहते है।

बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा था इसलिए नरेंद्र मोदी, बीजेपी और संघ भारत का संविधान एवं आरक्षण ख़त्म करना चाहते है।

बीजेपी वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफ़रत क्यों करती है? बीजेपी चाहे कितनी भी चालाकी और साजिशें कर लें लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और…

— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 24, 2024

वंचित वर्ग के महापुरुषों से नफरत करती है भाजपा

लालू यादव ने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा वंचित वर्गों के महापुरुषों से इतनी नफरत क्यों करती है? वह कितनी भी चालाकी और साजिशें कर लें लेकिन वो बाबा साहेब के नाम, काम और संविधान को कभी भी नहीं मिटा सकते। न ही हम वंचित, उपेक्षित, दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़े, अतिपिछड़े एवं न्यायप्रिय वर्गों के लोग ऐसा होने देंगे।

कहा - ...ईंट से ईंट बजा देंगे

उन्होंने लिखा कि भाजपा वालों कान खोल सुन लो, बाबा साहेब अवतारी पुरुष थे, उनका कार्य अमिट है। बाबा साहेब के संविधान की तरफ बुरी नजर से देखा तो तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'मुस्लिम बहुल इलाकों में बुर्के की आड़ में...', ये क्या बोल गए बिहार के पूर्व मंत्री

Misa Bharti की नैया पार लगाएंगे Arvind Kejriwal! लालू यादव ने खेल दिया बड़ा दांव, 25 मई के बाद...

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar