Feed aggregator
भारत-किर्गिस्तान संयुक्त अभ्यास 'खंजर' के लिए भारतीय सेना रवाना, दोनों देशों के बीच दोस्ती होगी मजबूत
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय सेना की टुकड़ी रविवार को भारत-संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर के लिए रवाना हुई। भारत और किर्गिस्तान के बीच अभ्यास खंजर का 12वां संस्करण 10 मार्च से 23 मार्च 2025 तक किर्गिस्तान में होगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2011 में अपनी शुरुआत के बाद से अभ्यास खंजर एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में विकसित हो गया है। इस अभ्यास का पिछला संस्करण जनवरी 2024 में भारत में आयोजित किया गया था।
कौन कर रहा भारतीय दल का प्रतिनिधित्व?भारतीय दल का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिक कर रहे हैं, तथा किर्गिस्तान दल का प्रतिनिधित्व किर्गिज स्कार्पियन ब्रिगेड कर रही है। इस अभ्यास का उद्देश्य शहरी और पर्वतीय उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवाद विरोधी और विशेष बल संचालन में अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।
दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन होंगे मजबूतअभ्यास में स्नाइपिंग, जटिल बिल्डिंग इंटरवेंशन और माउंटेन क्राफ्ट के उन्नत विशेष बल कौशल विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कठोर प्रशिक्षण के अलावा, अभ्यास में जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी शामिल होगा, जिसमें किर्गिज त्यौहार नौरोज का जश्न मनाना भी शामिल है। यह बातचीत दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें: काम के घंटे के बहस के बीच WHO की पूर्व चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने दिखाया 'आईना', दिया ये शानदार जवाब
यह भी पढ़ें: प्राइवेट कंपनी ने बनाया LCA का पिछला हिस्सा, HAL को सौंपकर रचा इतिहास; राजनाथ सिंह ने की तारीफ
IND vs NZ: भारत की तूफानी जीत पर बिहार में अनोखा जश्न, 2 बड़े शहरों की सड़कों पर दिखा अद्भुत नजारा; Photos
जागरण टीम पटना/ मुजफ्फरपुर। India Win Champions Trophy: दुबई में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया।
पटना में तिरंगे के साथ लोगों ने मनाया जश्न। (जागरण)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पूरे देश के साथ बिहार में भी जश्न का माहौल रहा।
भारत की जीत पर लोगों में दिखी खुशी। (जागरण)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को जीत मिलते ही बिहार का आसमान रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों से गूंज उठा।
भारत की जीत पर गूंज गईं गलियां, झूम उठा पटनाछुट्टी के दिन रविवार की दोपहर से पटना के खेल प्रेमी टीवी एवं मोबाइल पर नजरें गड़ा कर बैठ गए थे। घंटों की प्रतीक्षा का परिणाम रात 9 बजकर 49 मिनट पर जैसे ही आया, पटना में जमकर पटाखे छूटे। चैंपियंस ट्रॉफी अपने पास आने पर शांत रहने वाली गलियां तालियों से गूंज उठीं।
पटना के डाकबंगला चौराहे पर जश्न मनाते लोग।
भारत की जीत पर देर रात आराम फरमाने वाले राजधानीवासी खुशी से झूम उठे। रात्रि के अंधेरे में तिरंगा चमका।
तिरंगे और ट्रॉफी के साथ मनाया जश्न।
पटना के बोरिंग रोड, आर ब्लाक, नेहरू पथ, राजीव नगर, पाटलिपुत्रा कॉलोनी आदि इलाकों से भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष सुनाई देता रहा।
जमकर की गई आतिशबाजी।
कभी कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की जय-जय हुई तो कभी कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती के लिए तालियां बजीं।
जश्न मनाने को लेकर चौराहे पर उमड़ी लोगों की भीड़।
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने जैसे ही एक ओवर पहले लक्ष्य हासिल किया, शहर का नजारा ही बदल गया। खेल प्रेमियों ने भारत की जीत का जश्न एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मनाया।
जडेजा के विजयी चौका लगाते ही खुशी से झूम उठा शहर, होली के साथ मनी दीपावलीवहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में भी लोगों ने खूब जश्न मनाया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में जैसे ही रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया, शहर खुशी से झूम उठा। लोग घरों से निकल सड़क पर उतर आए। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रंग-गुलाल एवं आतिशबाजी के साथ लोगों ने जीत का जश्न मनाया।
जीत का जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी। (जागरण)
कल्याणी चौक पर देखते-देखते जीत के जश्न में शामिल होने सैकड़ों लोग जुट गए। एक-दूसरे को अबीर लगाकर टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने की बधाई दी। राज केशरी ने कहा कि मित्रों के साथ मिलकर उन्होंने सुबह में ही जीत का जश्न मनाने के लिए रंग-गुलाल के साथ पटाखे जुटा लिए थे।
लोगों ने जमकर खेली होली। (जागरण)
उनको उम्मीद थी कि भारत चैंपियन बनेगा। इसलिए टीम की जीत के साथ सबने जमकर जश्न मनाया। वहीं सूतापट्टी, कलमबाग चौक, सिकंदरपुर चौक पर जमकर आतिशबाजी हुई।
लोगों ने तिरंगा के साथ जीत का जश्न मनाया। कई उत्साही युवा भारत माता की जयकारा लगाते हुए सड़कों पर दौड़ते नजर आए। वहीं, भारतीय टीम की जीत पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशु कुमार, पूर्व खिलाड़ी नरेंद्र शर्मा, आमोद दत्ता, नीरज कुमार, सन्नी वर्मा आदि ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
यह भी पढ़ें-
India see off New Zealand to complete clinical Champions Trophy triumph - The Guardian
- India see off New Zealand to complete clinical Champions Trophy triumph The Guardian
- India triumph over New Zealand to win tournament | Match Highlights | Champions Trophy 2025 ICC Cricket
- The cup, the ghosts and the calm within the storm Cricbuzz
- President Murmu, PM Modi, Rajnath Singh hail India's victory in Champions Trophy The Times of India
- Rohit, Rahul, spinners lead India to third Champions Trophy title ESPNcricinfo
Shama Mohamed, Who Body-Shamed Rohit Sharma, Says This After India's Champions Trophy 2025 Win - NDTV Sports
- Shama Mohamed, Who Body-Shamed Rohit Sharma, Says This After India's Champions Trophy 2025 Win NDTV Sports
- 'Hats off to Rohit Sharma': Shama Mohamad hails India win in Champions Trophy The Times of India
- Champions Trophy 2025: Full list of ICC titles won by India since 1983 World Cup Sportstar
- ‘Superfit hai main!’: BJP defends Rohit Sharma after Congress leader's ‘fat’ remark Hindustan Times
- Hats off to Rohit Sharma: Shama Mohamed's huge praise days after fat-shaming him India Today
Mahesh Babu begins SSMB29 shooting in Odisha’s Deomali, fans flock to shooting-set - Kalinga TV
- Mahesh Babu begins SSMB29 shooting in Odisha’s Deomali, fans flock to shooting-set Kalinga TV
- Mahesh Babu's intense scene from SS Rajamouli's 'SSMB29' leaks online TOI Etimes
- SSMB 29 team triples security after TV channel leaks video of Mahesh Babu from set in Odisha: Report Hindustan Times
- SSR in Talks with Global Giants for SSMB29 Release.. Greatandhra
- Mahesh Babu, Prithviraj's clip from SSMB 29 leaked, makers take strict action India Today
Intuitive Machines Lander Fails Again, But Not Before Depositing Imagine Dragons Song On The Moon - Stereogum
- Intuitive Machines Lander Fails Again, But Not Before Depositing Imagine Dragons Song On The Moon Stereogum
- Lying sideways on the moon, the Athena lander is declared dead CNN
- Private US Spaceship Lands Near Moon's South Pole, But Awkwardly NDTV
- Where is Athena? A mysterious private moon landing leaves NASA guessing Business Today
- Ice-hunting Moon lander runs into trouble ― leaving scientists in suspense Nature.com
Bihar News: सिंगला कंपनी पर GST चोरी का आरोप, पटना में 3 ठिकानों पर हुई छापामारी; सामने आया करोड़ों का घालमेल!
जागरण संवाददाता, पटना। निर्माण क्षेत्र की बड़ी कंपनी सिंगला के तीन ठिकानों पर सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की अलग-अलग तीन टीमों ने छापेमारी की।
इसमें करीब तीन करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी की जानकारी मिली। मामले में सीजीएसटी के अधिकारियों के दवाब पर निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने 50 लाख रुपये से अधिक की राशि भी जमा कराई।
मामले में जांच व कार्रवाई जारी है। अब सीजीएसटी महानिदेशालय की टीम कंपनियों के अधिकारियों को नोटिस भेजकर शेष राशि जमा कराने व आवश्यक जानकारी मांगेगी।
बताया जाता है कि सीजीएसटी महानिदेशालय की टीम ने पटना के दो तथा हाथीदह में एक जगह पर टैक्स चोरी को लेकर छापामारी की।
निर्माण कंपनी पर अधिकारी काफी दिनों से नजर बनाए हुए थे। इसमें अधिकारियों को सेंट्रल जीएसटी की चोरी की जानकारी हाथ लगी थी।
यहां हुई छापामारी- इसके बाद सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने सिंगला के पटना में बोरिंग रोड स्थित पुष्पांजलि पैलेस स्थित अपार्टमेंट के फ्लैट में बने कार्यालय, पास स्थित गेस्ट हाउस एवं हाथीदह में औंता-सिमरिया गंगा ब्रिज के कार्यालय में एक साथ छापामारी की।
- इसमें गड़बड़ी को लेकर काफी पेपर भी बरामद किए गए। बताया जाता है कि सिंगला पर तीन करोड़ से अधिक के टैक्स चोरी की देनदारी बन रही थी। इसमें 50 लाख से अधिक राशि निर्माण कंपनी की ओर से जमा कराई गई।
उधर, पटना में एसएसपी अवकाश कुमार शनिवार की आधी रात में शहर के बाहर पुलिस पेट्रोलिंग का निरीक्षण करने निकले।
दीदारगंज, फतुहा, दनियावां के बाद शाहजहापुर थाना पहुंचे। थानों में मौजूद पुलिस पदाधिकारी, मालखाना और संसाधनों का हाल जाना।
साथ थाने में कितने आईओ ने ई-साक्ष्य एप पर केस से संबंधित तथ्यों को अपलोड कर रहे इसके बारे में भी जाना। स्थलीय जांच कर दनियावा और फतुहा में पास ट्रकों की वजह से जाम के पीछे वजह भी पता किए।
यहां नया टोल बना है। टोल से बचने के लिए कई ट्रक चालक दूसरे मार्ग से मुख्य मार्ग की तरफ आ रहे है। उन्होंने मौके पर मौजूद फतुहा एसडीपीओ और थानाध्यक्ष को इससे निजात के लिए आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया।
चारों थाना क्षेत्रों में वह रात करीब साढ़े दस बजे से रात दो बजे तक मौजूद रहे। सड़कों पर थाना पुलिस और डायल-112 की गाड़ी भी दिखी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को चौकसी और बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही गाड़ी में बैठे रहने की बजाए, वहां चेकिंग करने के साथ ही हर समय अलर्ट रहने को कहा। इसके पूर्व वह कोतवाली और राजीव नगर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें-
मुंगेर के लोगों को एक साथ मिल गई दो-दो खुशखबरी, अब इस काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर से बाहर
भागलपुर में बनेगा एक और एयरपोर्ट, जगह फाइनल; पुराने हवाई अड्डे को लेकर भी आ गया नया अपडेट
Dandiya with stumps! Virat Kohli, Rohit Sharma light up Champions Trophy celebration - Watch - The Times of India
- Dandiya with stumps! Virat Kohli, Rohit Sharma light up Champions Trophy celebration - Watch The Times of India
- Rohit Sharma not retiring from ODIs after Champions Trophy victory ESPNcricinfo
- "When You Leave...": Virat Kohli's Huge Comment Amid Retirement Buzz After India's Champions Trophy .. NDTV Sports
- 'Wanted to bounce back after a tough Australia tour' - Kohli Cricbuzz
- Rohit Sharma shares the secret of India's success ICC Cricket
University of Pittsburgh student Sudiksha Konanki vanishes on spring break while 'walking on beach', was - The Times of India
- University of Pittsburgh student Sudiksha Konanki vanishes on spring break while 'walking on beach', was The Times of India
- Indian-Origin Student In US Sudiksha Konanki Mysteriously Vanishes In Dominican Republic, Search Underway NDTV
- Who is Sudiksha Konanki? Indian-origin University of Pittsburgh student goes missing in Dominican Republic Hindustan Times
- Indian-Origin Student In US Vanishes In Beach.. Greatandhra
- Pitt student missing after traveling to the Dominican Republic MSN
Pages
