Feed aggregator

'ब्लू कॉलर जॉब, साढ़े तीन लाख की सैलरी...', कैसे एजेंट के जाल में फंस गया केरल का शख्स? जॉर्डन पुलिस ने मारी गोली

Dainik Jagran - National - March 8, 2025 - 3:57pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के रहने वाले थॉमस गैब्रियल परेरा की इजरायल और जॉर्डन बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जॉर्डन के सैनिकों ने परेरा को उस वक्त गोली मार दी जब, वो कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से इजराल में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था।

परेरा के साथ मेनमकुलम के रहने वाले उनके रिश्तेदार (बहनोई) एडिसन चार्ल्स भी थे। गोलीबारी में एडिसन चार्ल्स भी घायल हो गए। हालांकि, उनकी जान बच गई।

एजेंट को दिए थे लाखों रुपए

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, परेरा को और चार्ल्स को एजेंट ने जॉर्डन में 3,50,000 रुपये प्रति माह वेतन वाली नौकरी दिलाने का वादा किया था। भारत छोड़ने से पहले उन्होंने एजेंट को 2,10,000 रुपये का भुगतान किया था और टूरिस्ट वीजा पर जॉर्डन पहुंचने के बाद 52,289 रुपये ($600) अतिरिक्त दिए थे। हालांकि, जब वे फरवरी की शुरुआत में जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे, तो एजेंट ने उन्हें बताया कि वहां कोई नौकरी उपलब्ध नहीं है।

नौकरी की तलाश में इजरायल में दाखिल होना चाहते थे दोनों

एजेंट ने दोनों भारतीयों से कहा कि इजराइल में नौकरी के बहुत अवसर हैं और उन्हें सुझाव दिया कि वे अवैध रूप से देश में प्रवेश करने का प्रयास करें। 10 फरवरी को जब दोनों ने सीमा पार करने की कोशिश की तो जॉर्डन के सैनिकों ने उन्हें गोली मार दी। परेरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार्लास बच गया। इलाज के बाद उसे भारत वापस भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक,केरल में दोनों ऑटो रिक्शा चलाते थे।

जॉर्डन स्थित भारतीय दूतावास ने इस घटना पर चिंता जाहिर की। दूतावास ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,"दूतावास मृतक के परिवार के संपर्क में है और मृतक के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए जॉर्डन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।"

यह भी पढ़ें: इजरायल बॉर्डर पर भारतीय की हत्या, जॉर्डन की सेना ने क्यों चलाई गोली; जानिए पूरा मामला

Categories: Hindi News, National News

Railway News: पटना समेत देश के 60 स्टेशनों पर होने जा रहा यह काम, होली से पहले रेलवे ने कर दिया एक और बड़ा एलान

Dainik Jagran - March 8, 2025 - 3:27pm

जागरण संवाददाता, पटना। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बैठक में देशभर के 60 प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण को लेकर स्थाई तौर पर वेटिंग एरिया बनाने का निर्णय लिया गया है।

इसमें पटना, आनंद विहार, नई दिल्ली, वाराणसी, सूरत, उधना एवं अयोध्या आदि को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों पर वेटिंग एरिया स्टेशन के बाहरी भाग में बनाने का निर्णय लिया गया है।

इसका मुख्य उद्देश्य है यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करना। इन स्टेशनों पर यात्रियों को तभी प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जाएगी, जब ट्रेन आएगी।

कुंभ के दौरान इस तरह की व्यवस्था प्रयागराज में की गई थी। वहां के अनुभवों के आधार पर अन्य 60 स्टेशनों पर वेटिंग एरिया बनाई जा रही है।

केवल कंफर्म आरक्षण वाले यात्रियों को सीधे प्लेटफार्म तक जाने की अनुमति दी जाएगी। बिना टिकट वाले यात्री या प्रतीक्षा सूची वाले यात्री वेटिंग एरिया में रुकेंगे। सभी अनाधिकृत प्रवेश द्वार सील किए जाएंगे।

चौड़े फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

भीड़ वाले स्टेशनों पर 12 मीटर एवं छह मीटर चौड़ाई वाले दो नये स्टैंर्ड के फुटओवर ब्रिज तैयार किये जाएंगे। इस तरह के रैंप महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन में काफी कारगर साबित हुए थे।

भीड़ नियंत्रण में कैमरों ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। इन सभी स्टेशनों पर आसपास के क्षेत्रों में कैमरे लगाए जाएंगे। बड़े स्टेशनों पर वार रूम विकसित किए जाएंगे।

इन स्टेशनों पर अत्याधुनिक डिजाइन वाले संचार उपकरण लगाये जाएंगे। सभी कर्मियों के बदल जाएंगे आइडी कार्ड।

केवल अधिकृत कर्मियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।इसके अलावा सभी कर्मियों को नया डिजाइन यूनिफार्म दिए जाएंगे। इससे रेलकर्मियों को पहचानने में मदद मिलेगी।

प्रमुख स्टेशनों पर होगी निदेशक की तैनाती
  • सभी प्रमुख स्टेशनों पर एक वरिष्ठ अधिकारी को निदेशक के रूप में तैनात किया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी निदेशक को रिपोर्ट करेंगे।
  • स्टेशन निदेशक स्टेशनों के सुधार के लिए आवश्यक कदम उठायेंगे। स्टेशन निदेशक स्टेशन की क्षमता के अनुसार टिकटों की बिक्री को नियंत्रित कर सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे ने छात्राओं को दी छात्रवृत्ति

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे की ओर से छात्राओं को सम्मानित कर उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह एवं पूर्व मध्य रेलवे के महिला कल्याण संगठन के अध्यक्ष सुनिता सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया।

मौके पर 446 छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए कल्याण निधि से 80.30 लाख रुपये की राशि वितरित की। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने आधी आबादी के संघर्षों को याद करते हुए उनके विकास पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे में वर्तमान में एक लाख से अधिक महिलाएं कार्यरत हैं। वहीं, पांच हजार महिलाएं पूर्व मध्य रेलवे में अधिकारी, कर्मचारी, डाक्टर, पारा मेडिकल, स्टेशन मास्टर शामिल है।

मौके पर आयोजित चिकित्सा शिविर में डॉ. सुबोध कुमार मिश्र ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।

महिला स्वस्थ रहेगी तभी पूरा परिवार स्वस्थ रह सकता है। मौके पर 50 से अधिक महिला कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

यह भी पढ़ें-

होली पर यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों में Tatkal Ticket की मारामारी, लंबी होती जा रही है वेटिंग लिस्ट

दानापुर में ट्रेन में चढ़ी पुलिस, गेट पर दिखा लावारिस बैग; फिर खोलते ही मचा हड़कंप

Categories: Bihar News

Women's Day 2025: महिला दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दी बधाई, RJD को भी दे दिया बड़ा संदेश

Dainik Jagran - March 8, 2025 - 3:21pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के पहले जिन लोगों को मौका मिला, उन्होंने महिलाओं को आगे बढ़ाने का कोई काम नहीं किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह महिलाओं को बधाई देते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है।

उन्होंने कहा कि हम आरंभ से ही महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर काम कर रहे हैं, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। हर क्षेत्र में बड़ी संख्या में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं। यह देखकर मुझे काफी प्रसन्नता होती है।

जदयू प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित नारी शक्ति का सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ. भारती मेहता ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका अभिनंदन किया।

इस मौके पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री रंजू गीता सहित कई अन्य गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

बर्ड एवियरी का सीएम ने किया लोकार्पण

वाइल्ड लाइफ जू सफारी परिसर में नवनिर्मित बर्ड एवियरी का लोकार्पण सह शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रजातियों से लबरेज यह एवियरी अनोखा है। इसे पर्यटकों के लिए शीघ्र ही शुरू करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।

जू सफारी प्रबंधन ने बताया कि इस एवियरी का शुल्क अभी निर्धारित टिकट में रखा गया है ‌। बिहार के इस पहले एवियरी का निर्माण किया गया है। एवियरी एक विशेष प्रकार का संरचनात्मक क्षेत्र है, जहां विभिन्न प्रकार के विदेशी पक्षी सुरक्षित और स्वतंत्र रूप से रहते हैं।

नवनिर्मित बर्ड एवियरी का सीएम ने किया लोकार्पण।

इन पक्षियों के लिए यह एक आदर्श वातावरण प्रदान करता है, जो उनके प्राकृतिक आवास से मिलते-जुलते होते हैं। एवियरी में पक्षियों के लिए खुली जगह, पेड़-पौधे, और जल स्रोत होते हैं। जिससे उनकी प्राकृतिक आदतों का पालन किया जा सके।

विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को देख सकेंगे

बर्ड एवियरी का निर्माण मुख्यतः पक्षियों के संरक्षण तथा लुप्तप्राय पक्षियों के प्रजनन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों में पक्षियों की जानकारी एवं उनके संरक्षण की आवश्यकता के लिये जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है। विदेश में पाये जाने वाले विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को पर्यटक देख सकेंगे।

बर्ड एवियरी में पर्यटकों को देखने हेतु विदेशी पक्षियों की प्रजातियों उपलब्ध हैं, जैसे कि स्कार्लेट मैकाउ, सल्फर-क्रेस्टेड कॉकटू, बुडगेरिगर, कॉकटेल, इलिगर मैकाउ, मलार्ड डक, ब्लैक स्वान जैसे रंगीन और विविध प्रजातियों रखी गयी हैं।

बर्ड एवियरी में घूमते सीएम नीतीश कुमार।

प्रत्येक प्रजाति की अपनी खास जरूरतें एवं महत्व होती है, जैसे कि तापमान, आहार, और सामाजिक व्यवहार, जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें रखा गया है।

एवियरी को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि पक्षियों को पर्याप्त जगह मिल सके। इसमें खुले स्थान के साथ-साथ, उन्हें शरण लेने के लिए पेड़ और झाड़ियां भी उपलब्ध है। एवियरी का आकार पक्षियों की संख्या के अनुसार तय किया गया है।

महत्वपूर्ण है पक्षियों की सुरक्षा

पक्षियों की सुरक्षा एक महत्वपूर्ण तत्व है, ताकि पक्षी बाहर न निकल सकें और उनकी रक्षा की जा सके, इसको देखते हुये बर्ड एवियरी के चारों ओर मजबूत एस.एस. वेबनेट वायरमेश जाली का इस्तेमाल किया गया है, ताकि कोई शिकारी या बाहरी खतरा प्रवेश न कर सके।

एवियरी में प्राकृतिक वातावरण को बनाए रखने के लिए विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे, झाड़ियों और पानी के स्रोत जैसे तालाब और झरना लगाया गया है। इससे पक्षियों को अपने प्राकृतिक निवास स्थान जैसा महसूस होता है।

बर्ड एवियरी में पक्षियों के लिए उचित भोजन और स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी की गयी है। एवियरी में उन्हें उनके प्राकृतिक आहार के समान भोजन दिया जाता है।

बर्ड एवियरी के अन्दर 50 मीटर लम्बाई, 5 मीटर चौड़ाई एवं जमीनस्तर से 2.55 मीटर ऊंचाई के विजिटर डेक का निर्माण कार्य किया गया है। इसके अतिरिक्त विजिटर डेक के उपर 10 फीट ऊंचाई तक के टनल का निर्माण किया गया है, जिसके उपर वेबनेट वायरमेश लगाया गया है, ताकि पक्षियों एवं पर्यटकों में आवश्यक दूरी बनायी जा सके।

बर्ड एवियरी।

विजिटर डेक के दोनों तरफ 6.5 फीट ऊंचाई का Viewing glass का कार्य किया गया है, जिससे पर्यटक पक्षियों को देख सके एवं साथ ही यह पक्षियों एवं पर्यटकों के बीच सेफ्टी बैरियर के रूप में कार्य करेगा।

कॉरिडोर में दोनों तरफ पक्षियों की जानकारी देने के लिये साइनेजेस लगाए गए हैं। बर्ड एवियरी में जलीय पक्षियों के अधिवास प्रबंधन के लिये लगभग 550 वर्गमीटर के बड़े तालाब का निर्माण किया किया गया है जिसमें पक्षियों के लिये दो बड़े आईलैंड का निर्माण भी किया गया है।

पानी की स्वच्छता एवं पक्षियों की नैसर्गिक व्यवहार के आलोक में बहते स्ट्रीम से पानी की उपलब्धता, झरने का निर्माण, पक्षियों के रूस्टिंग हेतु आवश्यक व्यवस्था, सैंड बीच का निर्माण इत्यादि कार्य किया गया है।

पक्षियों के लिये बेहतर अधिवास निर्माण करने हेतु एवियरी के अन्दर फलदार एवं छायादार पौधों का पौधारोपन किया गया है। साथ ही पक्षियों को छुपने के लिये झाड़ियों को लगाया गया हैं।

एवियरी के चारों तरफ बटरफ्लाई के लिये होस्ट प्लांट का पौधारोपण कार्य किया गया है। ताकि पर्यटकों को एवियरी के बाहरी क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की तितलियों को नजदीक से देखा जा सकेगा।

यह भी पढें- 

Bihar Jobs 2025: बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले, विधानसभा चुनाव से पहले मिलेगा 38 लाख लोगों को रोजगार

Women's Day 2025: PM मोदी के एक्स हैंडल से नालंदा की अनीता देवी ने साझा की सक्सेस स्टोरी, कहा- मैं कर सकती हूं तो...

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar