Feed aggregator

Holi 2025: होली को लेकर DGP सख्त, DJ पर रहेगी रोक; इंटरनेट मीडिया पर भी रखी जाएगी कड़ी नजर

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 8:57am

राज्य ब्यूरो, पटना। होली को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। डीजीपी विनय कुमार ने सभी लोगों से आपसी सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि होली पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही डीजे पर अश्लील गीतों को बजाना भी अपराध है।

रात दस बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर बजाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान फेसबुक, एक्स, वाट्सएप जैसे इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित पोस्ट की पड़ताल जरूर करें। अफवाहों पर ध्यान न दें। ऐसे प्रसारित पोस्ट को लाइक, कमेंट या शेयर करने से बचें।

विनय कुमार, डीजीपी

यातायात नियमों का पालन करने की अपील

डीजीपी ने वीडियो संदेश में यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग नहीं करने तथा डीजे नहीं बजाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा नहीं दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिससे लोक व्यवस्था प्रभावित हो।

होली पर किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही लोगों को भी इनसे बचने की सलाह दी गई है।

बिक्रम : आपसी सौहार्द को बिगाड़ने व फूहड़ गीत बजाने पर होगी कार्रवाई

आपसी भाईचारे और समरसता के त्योहार होली पर फूहड़ और कानफाड़ू गीत बजाने वालों पर पुलिस प्रशासन सख्त है। बिक्रम थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने की।

उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों से रमजान एवं होली को मेलजोल के साथ मनाने में सहयोग की बात कही गई। उक्त मौके पर अंचलाधिकारी स्वयं प्रभा, इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद , शशि सिंह, पूर्व नगरध्यक्ष सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुब्रत वासुदेव, जितेंद्र यादव, दारोगा शुभम कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।

फतुहा : पुलिस जवानों ने किया फ्लैग मार्च

होली एवं रमजान पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को फतुहा शहर में थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें दर्जनों की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे।

थानाध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिया कि होली में हुड़दंग मचाने बालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। शांतिपूर्वक आपसी भाईचारा के साथ होली मनाने की अपील की गई।

ये भी पढ़ें

Holi 2025: इस बार 3 दिनों की होली, जानिए रंग खेलने की तारीख; पंडित जी बोले- भद्रा का साया भी रहेगा

Bihar Weather Today: होली खेलने वालों के लिए जरूरी खबर, जश्न के बीच सताएगी गर्मी और तेज हवाएं करेंगी परेशान

Categories: Bihar News

अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी मामले में कर्नाटक सरकार पलटी, CID जांच का आदेश लिया वापस

Dainik Jagran - National - March 13, 2025 - 8:26am

आईएएनएस, बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले की सीआईडी जांच नहीं करवाएगी। सरकार ने आपराधिक जांच विभाग (CID) की जांच का आदेश वापस ले लिया है। सरकार के नए फरमान से विवाद बढ़ सकता है। दो दिन पहले कर्नाटक सरकार ने पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल उल्लंघन का हवाला देते हुए सीआईडी ​​जांच का आदेश दिया था।

अपने आदेश में सरकार ने कहा था कि मीडिया रिपोर्ट में एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों द्वारा लापरवाही बरतने की जानकारी सामने आ रही है। इसके बाद सरकार ने सीआईडी ​​को जांच करने का निर्देश दिया था। हालांकि अब अचानक सरकार अपने फैसले से पलट गई है।

आईपीएस पिता की भूमिका की होगी जांच

नए आदेश में सरकार ने कहा, "10 मार्च को सरकार ने रान्या राव की विदेश यात्राओं के संबंध में पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई चूक की सीआईडी जांच का आदेश दिया था। इसके अलावा सरकार ने प्रोटोकॉल सुविधाओं का लाभ उठाने में रान्या राव की भूमिका और डीजीपी (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) के. रामचंद्र राव की संलिप्तता की जांच करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।"

इस वजह से आदेश लिया गया वापस

आदेश में आगे कहा, "चूंकि कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (डीपीएआर) ने पहले ही जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया है। इस वजह से सीआईडी ​​जांच को वापस लेने का निर्णय लिया गया है।"

प्रोटोकॉल उल्लंघन की होगी जांच

कर्नाटक गृह विभाग ने हवाई अड्डे पर अभिनेत्री को दिए गए प्रोटोकॉल विशेषाधिकारों की जांच का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक जांच में यह पता लगाया जाएगा कि क्या रान्या के सौतेले आईपीएस पिता रामचंद्र राव की सोने की तस्करी में कोई भूमिका है या नहीं। क्या उन्होंने दुबई से बेंगलुरु तक सोने को लाने के दौरान प्रोटोकॉल विशेषाधिकारों का दुरुपयोग किया था।

रान्या राव पर आरोप है कि उन्होंने सोना तस्करी करते वक्त आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के नाम का इस्तेमाल किया। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले ने सियासी मोड़ ले लिया है। उनका नाम कई प्रभावशाली नेताओं से जुड़ रहा है।

हवाला से सोना तस्करी का लिंक: डीआरआई

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को अदालत को बताया कि डीजीपी रैंक के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले का हवाला लिंक हैं। इससे यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला बन जाता है। डीआरआई के वकील मधु राव ने अदालत में रान्या राव की जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि तस्करी सिंडिकेट की संलिप्तता की जांच आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: अब सवालों के घेरे में रान्या राव के IPS पिता, सरकार ने दिया जांच का आदेश; CID करेगी लापरवाही की जांच

यह भी पढ़ें: क्या है सच्चाई: पाक सेना का दावा- ट्रेन हाईजैक ऑपरेशन खत्म; बलूच आर्मी बोली- 100 जवान मारे, 150 अभी भी बंधक

Categories: Hindi News, National News

साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में दिखा चूहा, यात्री ने शेयर किया वीडियो तो सोशल मीडिया पर मचा घमासान

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 8:20am

डिजिटल डेस्क, पटना। ट्रेन को देश की लाइफलाइन कहा जाता है, हर दिन इसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को उनके कोच के हिसाब से सुविधाएं भी दी जाती है। ट्रेन में यात्री जनरल, स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते हैं।

थर्ड, सेकंड या फर्स्ट एसी की टिकट बुक करने पर यात्रियों को बेहतरर सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन कई बार इनमें सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच में दिखा चूहा

हाल ही में ऐसा ही एक मामला साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच से सामने आया है, जहां कोच में चूहे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेन में यात्रा करने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद लोग इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

प्रशांत कुमार ने शेयर किा वीडियो

प्रशांत कुमार नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साउथ बिहार एक्सप्रेस के एसी कोच का वीडियो शेयर किया है, जिसमें चूहे रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रशांत ने IRCTC, रेल मंत्री और रेल मंत्रालय को भी इसमें टैग किया है।

@complaint_RGD @IRCTCofficial @RailMinIndia @RailwaySeva @AshwiniVaishnaw

PNR 6649339230, Train 13288, multiple rats in coach A1, rats are climbing over the seats and luggage.

Is this why I paid so much for AC 2 class?@ndtv @ndtvindia @aajtak @timesofindia @TimesNow @htTweets pic.twitter.com/vX7SmcfdDR

— Prashant Kumar (@pkg196) March 6, 2025

प्रशांत ने लिखा कि'पीएनआर 6649339230, ट्रेन 13288, कोच A1 में कई चूहे, चूहे सीटों और सामान पर चढ़ रहे हैं। क्या यही वजह है कि मैंने AC 2 क्लास के लिए इतना पैसा चुकाया?'

अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं सामने

प्रशांत के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

राम प्रसाद नाम के एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 'मैंने पिछले हफ्ते SMVT भुवनेश्वर हमसफर ट्रेन में यात्रा की थी। वहां भी चूहे थे, मैंने कोच अटेंडेंट से शिकायत भी की, लेकिन उसने कहा 'वो तो हमेशा रहते हैं, क्या करें?'

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

दरअसल, ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी ट्रेन में मिलने वाले खाने, एसी कोच में मिलनी वाले कबंल को लेकर शिकायतें सामने आती रही हैं।

इसके अलावा ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी गंदे बाथरूम की वजह से होती है। इसे लेकर अक्सर लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें

Holi 2025: होली पर पटना और पाटलिपुत्र से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में लंबे रूट की गाड़ियां भी शामिल

पटना-भागलपुर समेत 4 शहरों में चलेंगी पिंक बसें, सुबह 6 से रात 9 बजे की टाइमिंग; रूट भी हो गया फाइनल

Categories: Bihar News

होली पर बदलेगा मौसम, यूपी-हरियाणा और पंजाब समेत इन 11 राज्यों में दो दिन बारिश का अनुमान; पढ़िए वेदर अपडेट

Dainik Jagran - National - March 13, 2025 - 8:10am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आज बादल छाए रहने और रात में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर में आज रात से फिर मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

देश के कई राज्यों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। दक्षिणी तमिलनाडु के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिणी तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार हैं।

राजस्थान में बारिश की संभावना

आगामी दो दिनों में बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है और तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने के आसार हैं। वहीं संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान बुधवार सुबह 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कहां कैसा रहेगा मौसम?
  • आज यानी 13 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इससे लू वाले इलाकों को राहत मिलेगी।
  • वहीं, दिल्ली को भी दिनभर की गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन पहाड़ों पर बर्फबारी अभी जारी रहने वाली है। वहीं कुछ राज्यों में हीटवेव का दौर चल रहा है।
  • अब से 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
  • 14 मार्च को लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना है।
आज और कल इन राज्यों में बरसेंगे बादल

13 और 14 मार्च को और दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है। 14 मार्च तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

 नागालैंड, मणिपुर में बारिश के आसार 

16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बारिश संभव है। 13 से 14 मार्च को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Haryana Weather: हरियाणा में अभी से सताने लगी गर्मी, जींद में 30 डिग्री के पार पहुंचा पारा; कब से बदलेगा मौसम?

Categories: Hindi News, National News

Bihar Politics: 'राजनीति करने की क्या जरूरत है?', दरभंगा मेयर के बयान पर शशि थरूर ने दी नसीहत

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 7:53am

एएनआई, पटना। Bihar News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली और रमजान पर दिए गए बयान पर जोरदार निशाना साधा है। शशि थरूर ने जोर देकर कहा कि अगर समुदाय अपने-अपने त्योहार जैसे होली और रमजान को बिना मुद्दे का राजनीतिकरण किए एक साथ मना सकें तो यह एक बेहतरीन उदाहरण होगा।

मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि यह एक अच्छा उदाहरण होगा अगर एक समुदाय होली और दूसरा समुदाय रमजान एक साथ मनाए। इस मामले में राजनीति करने की क्या जरूरत है?

दरभंगा की मेयर ने होली पर 2 घंटे ब्रेक लगाने की अपील की थी

बता दें कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से कहा था कि जुमा का समय नहीं बदला जा सकता है। इसलिए होली पर 2 घंटे का ब्रेक लगाइए। हालांकि, भारी बवाल के बाद मेयर ने इस मामले में खेद व्यक्त कर दिया है।

मेयर ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं। कहा कि मुझे कोई बंगलादेशी कर रह है, तो कोई देशद्रोही।

मेरे बारे में जांच करा लीजिए, अगर कोई पुख्ता सबूत मिलता है, ताे जो सख्त कार्रवाई हो सकती वह मेरे ऊपर करवा लीजिए। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा अथवा कोई पार्टी अगर हमलावार है, तो उसे तो हम नहीं रोक सकते हैं। उसे जो सोचना है सोचे।

मेरी मंशा सिर्फ इतनी थी की दरभंगा शहर में शांति पूर्वक पर्व हो, इसी संदर्भ में मैं बोली थी। अगर इससे किसी के आस्था को ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं। मेरी मंशा कुछ और थी, इसे दूसरा रूप दे दिया गया। मेरे मुंह से निकल गया। ऐसा बयान मुझे नहीं देना चाहिए।

अन्य नेताओं के बयान आए सामने

इस मामले पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने दरभंगा मेयर के बयान की निंदा करते हुए कहा, होली सदियों से मनाई जाती रही है और इस पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है। वर्मा ने एएनआई से कहा , होली का त्योहार सदियों से चला आ रहा है। इस पर प्रतिबंध लगाना अच्छी बात नहीं है।

यह एकता का त्योहार है और गिले-शिकवे दूर करने का त्योहार है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। लेकिन फिर भी अगर कोई इसमें खलल डालने की कोशिश करता है तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा।

भाजपा सांसद डॉ.अशोक कुमार यादव ने दरभंगा मेयर के बयान की निंदा करते हुए उनसे इसे वापस लेने का आग्रह किया। यादव ने कहा कि होली साल में एक बार आती है। यह हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है। इस तरह की अभिव्यक्ति सांप्रदायिकता से प्रेरित है।

यह उनके जैसे प्रतिष्ठित नागरिक को शोभा नहीं देता। उन्हें होली के उत्सव में सहयोग करना चाहिए। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं और उनसे इसे वापस लेने का आग्रह करता हूं।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: 'जुमा का समय नहीं बढ़ेगा, लोग 2 घंटे होली न मनाएं', दरभंगा की मेयर ने अब इस बयान पर मांगी माफी

Bihar Politics: लालू, नीतीश या फिर होगा जनता का राज; बिहार के लोगों ने चुनाव से पहले कर दिया सब कुछ क्लियर

Categories: Bihar News

Stocks to buy: Swiggy, RVNL and TVS Motor on investors' radar

Business News - March 13, 2025 - 7:45am
Benchmark BSE Sensex dropped by 72 points on Wednesday, extending its losing run to the fourth day as IT shares retreated due to concerns over US growth.Stocks that were in focus include names like Swiggy, which fell 1.2% and RVNL, which gained 0.8% and TVS Motor, whose shares declined 1.5% on Wednesday.Here's what Viral Chheda, Sr Analyst at SSJ Finance and Securities, recommends investors should do with these stocks when the market resumes trading today.SwiggyThe stock is experiencing sideways momentum with key resistance at Rs 380 and support at Rs 340. Buying is advised only if it sustains above Rs 380, indicating strength.Current volume trends appear weak, suggesting a lack of strong buying interest. If Rs 340 is broken, the stock could decline further towards Rs 300.RVNLThe stock is moving in a consolidation phase, with resistance at Rs 393 and support at Rs 310. A breakout above Rs 390 is necessary for a bullish move, as volumes remain low.The Rs 310 level serves as a crucial support, and if breached, the stock may slide to Rs 290. Caution is advised until a decisive move occurs.TVS MotorThe stock is showing bullish momentum with strong support at Rs 2170 and resistance at Rs 2360. Buying is recommended with a stop loss at Rs 2170, as volumes indicate healthy participation.If the stock sustains above resistance, it may see further upside. The overall trend remains positive, favoring a buy-on-dips strategy.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Weather Today: होली खेलने वालों के लिए जरूरी खबर, जश्न के बीच सताएगी गर्मी और तेज हवाएं करेंगी परेशान

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 7:34am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में पछुआ के कारण आसमान साफ होने के साथ तापमान में क्रमिक वृद्धि जारी है। होली पर प्रदेश का तापमान 35 पार रहने के साथ कुछ स्थानों पर झोंके के साथ 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। पटना समेत आसपास इलाकों में 15-16 मार्च को मौसम साफ रहने के साथ कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।

35 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 13-15 मार्च के दौरान अधिसंख्य भागों का अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के बीच व न्यूनतम तापमान 18-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बीते वर्ष भी 13-15 मार्च के आसपास पटना का अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस रहा था।

15-25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

होली के मौके पर इस बार उत्तर मध्य व उत्तर पूर्व भागों में सतही हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-25 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

जबकि पटना समेत दक्षिण व उत्तर पश्चिम भाग में सतही हवा की गति 10-12 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

राजधानी सहित 25 शहरों के तापमान में हुआ इजाफा

बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहा। पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि 15.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

खगड़िया में 36 डिग्री के पार पहुंचा पारा

राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से 2.4 डिग्री वृद्धि के साथ बुधवार को 34.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 36.2 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। फारबिसगंज व किशनगंज को छोड़ कर पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना रहा।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि शहर
 वृद्धि (डिग्री सेल्सियस में)
तापमान (डिग्री सेल्सियस में) मोतिहारी  3.5 34.0 शेखपुरा  2.2 33.8 बांका  4.6 35.5 जमुई  3.2 34.0 नालंदा  2.8 33.4 गया 2.8 35.2 डेहरी  1.9 34.9 भोजपुर  2.0 33.9 सासाराम  1.7 33.8 गोपालगंज  1.3 33.1 प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना  34.0 20.3 गया 35.2 18.0 भागलपुर 33.8 18.7 मुजफ्फरपुर 32.4 19.9

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में अगले 72 घंटे में बढ़ेंगी मुश्किलें, होली से पहले मौसम विभाग ने बढ़ाई टेंशन

Weather: आज से मौसम लेगा करवट, हिमाचल-कश्मीर में हिमपात का दौर जारी; तीन दिन हल्की वर्षा के आसार

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar