Feed aggregator
Patna News: बाढ़ की थिनर फैक्ट्री में लगी आग, विस्फोट से मची अफरातफरी; 7 वाहन जलकर खाक
संवाद सहयोगी, बाढ़। थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित थिनर फैक्ट्री में सोमवार की शाम लग गई है। अग्निकांड के दौरान ड्रम में रखे रसायन विस्फोट के साथ फटने लगे, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं। इसके विकराल रूप को देखते हुए लोग स्वयं आग बुझाने में जुट गए।
बाढ़ एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि शाम लगभग सात बजे पुलिस को अग्निकांड की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने के लिए पटना के साथ नालंदा और लखीसराय जिलों से भी फायर ब्रिगेड की यूनिट मंगाई गई थी।
अब तक की जांच में मालूम हुआ कि फैक्ट्री के पास बंधी गाय की झुलस कर मृत्यु हो गई। इसके अलावा सात वाहन जल गए, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया है।आग में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति राख होने का आकलन किया गया है। आग के पूरी तरह से शांत होने पर घटनास्थल का मुआयना कराया जाएगा।
एक घंटे बाद पहुंचा दमकलबताया जाता है कि घनी आबादी के बीच रसायन के इस्तेमाल से बनने वाले थिनर की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। लेकिन, पुलिस-प्रशासन की नजर इस पर नहीं गई। आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार देख लोग दंग रह गए। इस बीच ड्रमों में रखे रसायन के फटने से अफरातफरी मच गई थी।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम। (जागरण)
सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल के वाहन पहुंचे, लेकिन आग की भयावहता के सामने उनके संसाधन नाकाफी थी। वहां खड़ा ट्रैक्टर भी धू-धूकर जल उठा। उसकी टंकी में आग लगने से धमाका भी हुआ।
कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में काम करने वाले लोग भी झुलस गए हैं। कुछ लोगों ने कहा कि अब भी कई कामगार फैक्ट्री में फंसे हैं। लेकिन, पुलिस ने इसे अफवाह बताया। हालांकि, भारी क्षति का अनुमान जताया जा रहा है।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहींजिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसका नाम मां दुर्गा केमिकल बताया जा रहा है। इसके प्रोपराइटर बिल्लौर निवासी सत्यम कुमार साहू बताए जाते हैं। अब तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)
एसडीपीओ का दावा है कि स्थिति नियंत्रित होने के बाद फैक्ट्री की जांच कराई जाएगी। पता लगाया जाएगा कि रसायन से स्प्रिट और थिनर बनाने का लाइसेंस मालिक के पास है या नहीं? कितने लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे? उनकी सुरक्षा और मानकों समेत अन्य बिंदुओं पर भी छानबीन की जाएगी।
वहीं, फायर ऑफिसर ने बताया कि अग्निकांड के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लिखित शिकायत प्राप्त होने पर नुकसान का सही जानकारी मिल पाएगी।
यह भी पढे़ं-
VIDEO: नवादा में सड़क पर चलती नई बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान; बोला- दुखी हूं
Bagaha News: गैस सिलेंडर फटने से 60 घर जलकर राख, आधा दर्जन झुलसे; तीन बच्चे लापता
Bajaj Hindusthan Sugar close to default
IB ऑफिसर आत्महत्या मामले में नया मोड़, सहकर्मी के खाते में ट्रांसफर होती थी सैलरी; पुलिस कर रही तलाश
आईएनएस, तिरुअनंतपुरम। केरल के तिरुअनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन विभाग में काम करने वाली 24-वर्षीय इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) अधिकारी मेघा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
पुलिस उसके सहकर्मी और मित्र सुकांत सुरेश की शिद्दत से तलाश कर रही है। मेघा का शव 24 मार्च को तिरुअनंतपुरम में रेलवे ट्रैक के पास मिला था। पुलिस ने दोनों के कॉल रिकार्ड खंगालने के बाद पाया कि ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने से कुछ सेकंड पहले मेघा और सुरेश के बीच चार बार कॉल हुई थी।
सहकर्मी को देती थी सैलरीरात को काम करने के बाद मेघा अपने घर लौटने के बजाय अपने कार्यस्थल के पास रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने चली गई। बाद में मेघा के पिता मधुसूदनन ने बताया कि दोनों एक-दूसरे के काफी करीब थे। मेघा के बैंक रिकॉर्ड से पता चला कि उसकी सारी तनख्वाह सुरेश के खाते में जाती थी और वह कभी-कभार उसके खर्च के लिए पैसे भेजता था।
जिस समय उसने आत्महत्या की, उसके बैंक खाते में मात्र 80 रुपये शेष थे, क्योंकि उसने फरवरी का अपना वेतन सुरेश के खाते में ट्रांसफर कर दिया था। पिता द्वारा पुलिस को सुरेश के बारे में सूचित किए जाने के बाद से पुलिस उसे खोजने की कोशिश कर रही है क्योंकि उसका फोन और उसके परिवार के सदस्यों के भी फोन बंद पाए गए हैं।
मलप्पुरम में उसके घर पहुंची पुलिस टीम को वहां ताला लगा मिलने के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। इस बीच, ऐसी खबरें सामने आई हैं कि सुरेश केरल हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में रिटायर्ड हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला
कितने अमीर हैं बिहार के मुख्य सचिव? गोल्ड के बड़े शौकीन; IAS एस सिद्धार्थ की प्रॉपर्टी का भी सामने आया ब्यौरा
राज्य ब्यूरो, पटना। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिन सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जो राज्य सरकार की सेवा में तैनात है, उन्होंने अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी।
राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकांश अधिकारियों को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन अपनी संपत्ति जो उन्होंने अर्जित की है, उसकी घोषणा कर दी है।
राज्य के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने संपत्ति की जो घोषणा की है, उसके मुताबिक उनके पास नगद के रूप में करीब 60000 रुपये हैं। उन्होंने बैंक और वित्तीय संस्थानों में करीब 37 लाख रुपये जमा किए हैं। उनकी पत्नी बर्फी मीणा के बैंक खातों में करीब 12.93 लाख जमा है।
पति-पत्नी हैं गोल्ड के शौकीनमीणा ने बांड्स और शेयर में करीब 40 हजार निवेश किए हैं। मुख्य सचिव को सोने का भी शौक है। उनके पास करीब 70 ग्राम सोने के जेवरात हैं, जबकि पत्नी के पास 450 ग्राम सोने के जेवरात और लगभग 2 किलो चांदी भी है।
मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के पास जयपुर में कुछ कृषि योग्य भूमि भी है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा द्वारा जारी संपत्ति के ब्योरा के अनुसार उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है। पत्नी के नाम पर दिल्ली में ढाई लाख और जयपुर में गैर कृषि योग्य 54 लाख की जमीन है।
पत्नी ने दिल्ली में 2 लाख 61 हजार की व्यवसायिक भूमि खरीदी है। मुख्य सचिव के नाम पर जयपुर और दिल्ली में एक अपार्टमेंट है। देनदानी के रूप में मुख्य सचिव ने दिल्ली के केनरा बैंक से 11 लाख का कर्ज लिया है।
IAS एस सिद्धार्थ के बैंक खाते में है 34 लाख रुपयेशिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के विभिन्न बैंकों के बचत खाता में 34.79 लाख है। 11 लाख के शेयर और बांड हैं। चार लाख की ज्वेलरी रखे हुए हैं। एक पिस्टल भी रखे हुए हैं।
दिल्ली के द्वारिका में 25 लाख का फ्लैट, तेलंगना के मेडचल जिले में 65 लाख का मकान और तमिलनाडु के निरकुंडरम में 1.35 करोड़ का फ्लैट है। बैंक का 90 लाख के लोन भी इनके ऊपर है। कृषि और गैर कृषि किसी तरह की भूमि नहीं है। कोई वाहन नहीं है।
आरएल चोंगूथू के पास हैं दो-दो चार कारभारतीय सेवा के अधिकारी और वर्तमान में राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर तैनात आरएल चोंगूथू के पास करीब 13 वर्ष एक पुरानी एक कार है। अर्टिगा नाम की यह गाड़ी को उन्होंने 2013 में खरीदी थी। इसके अलावा उनके पास एक मारुति ब्रेजा भी है जो उन्होंने 2018 में खरीदी थी।
नगद के रूप में इनके पास 10,000 रुपये है, जबकि बैंक बचत खातों में चोंगूथू करीब 20 लाख जमा कर रखे हैं। चोंगूथू के पास शिलांग में नौ हजार वर्गफुट का जमीन का एक टुकड़ा भी है, बाजार में जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।
रेजिडेंट कमिश्नर कुंदन कुमार के पास नगद मात्र 20 हजाररेजिडेंस कमिश्नर के पद पर तैनात कुंदन कुमार के पास नगद के रूप में महज 20 हजार रुपये हैं। इतनी ही राशि उनकी पत्नी के पास भी है। हालांकि कुंदन कुमार के बचत खाते में 11.44 लाख रुपये जमा है।
जबकि पत्नी के खाते में 1.65 लाख रुपये के आसपास हैं। कुंदन कुमार के पास एक हुंडई सैंट्रो कार भी है। उन्होंने म्युचुअल फंड में 47.37 लाख लगाए हैं, जबकि शेयर में कुछ पैसे लगाए हैं।
मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम के पास बेंगलुरु में है फ्लैटमुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत भारतीय सेवा के अधिकारी अनुपम कुमार के पास बेंगलुरु में एक फ्लैट है। जिसकी कीमत करीब 91 लाख रुपये हैं। इस फ्लैट में उनकी पत्नी का भी बराबरी का मालिकाना हक है।
यह फ्लैट 2017 में खरीदा गया था। नगद के रूप में अनुपम कुमार के पास महज 5000 है, जबकि पत्नी प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा के पास नगद के रूप में लगभग 25000 है।
अनुपम कुमार ने बैंक खाते में करीब 17 लाख रुपये जमा किया हैं। इन्होंने एसआईपी में मासिक 10 हजार रुपये का निवेश किया है।
यह भी पढ़ें-
Bihar Police: बिहार में थाना परिसर में रहेंगी महिला सिपाही, 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू
SpaceX Set to Launch Polar Spaceflight Funded by Crypto Investor - Mint
- SpaceX Set to Launch Polar Spaceflight Funded by Crypto Investor Mint
- SpaceX is set to launch 4 people on a first-of-its-kind mission around Earth’s poles. Here’s what to know CNN
- SpaceX Fram2 1st polar astronaut mission: Live updates Space.com
- SpaceX To Launch Private Astronauts On First Crewed Polar Orbit NDTV
- SpaceX's Fram2 mission: Private astronauts ready for historic polar flight Hindustan Times
ईद पर UP और राजस्थान में लहराए फिलिस्तीनी झंडे, नमाजियों ने बांधी काली पट्टी
जागरण टीम, नई दिल्ली: ईद-उल-फितर पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार व राजस्थान सहित कई राज्यों में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर वक्फ बिल के संशोधन का विरोध किया। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ और सहारनपुर और राजस्थान के बारां में फलस्तीन का झंडा लहराया गया।
मुरादाबाद में पुलिस से नोकझोंक के बाद नमाजियों ने जमकर हंगामा किया। अलबत्ता, ज्यादातर राज्यों में ईद का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। छिटपुट झड़प के बीच ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय ने लहराए फलस्तीन का झंडाइस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। उत्तर प्रदेश में ड्रोन और सीसीटीवी से छतों की निगरानी की गई। सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकालकर फलस्तीन का झंडा लहराते हुए समर्थन में नारे लगाए।
कई नमाजियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध जताया। इससे पहले नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह जाने के दौरान कई स्थान पर नमाजियों की पुलिस से झड़प हुई।
मेरठ में ईदगाह में नमाज पढ़ने से पहले फलस्तीन में शांति की अपील करते हुए हाथ में बैनर लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। यह पोस्टर मस्जिद के अंदर जाते और आते लोगों को दिखाया जा रहा था।
मुरादाबाद में पुलिस से नोकझोंकमुरादाबाद में अधिकारियों ने ईदगाह का मैदान भरने की बात कहकर नमाजियों को रोका तो उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई। नमाजियों ने मैदान में जगह होने की बात कहते हुए हंगामा करना कर दिया। हालात बिगड़ते नजर आए तो अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला। आनन-फानन में दोबारा से नमाज पढ़ा कराकर किसी तरह माहौल को शांत किया गया। इसे लेकर नमाजियों ने नारेबाजी भी की।
संभल में रही भारी सुरक्षा संभल शाही ईदगाह में 50 हजार से अधिक लोगों ने नमाज पढ़ी। मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने ईदगाह पर नमाजियों पर पुष्पवर्षा भी की। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस-पीएसी, आरएएफ व आरआरएफ की 10 कंपनियां तैनात रहीं। आगरा में नौ बजे ताजमहल में नमाज पढ़ी की गई। इस मौके पर ताजमहल में प्रवेश निश्शुल्क रहा। अलीगढ़ में कुछ नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर नमाज पढ़ी। हाथरस में धर्मगुरुओं ने समझाकर काली पट्टियां उतरवा दीं।
अखिलेश का सवाल- यह तानाशाही है या आपातकालसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को पुलिस पर उन्हें ईद के त्योहार में शामिल होने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि यह तानाशाही है या आपातकाल? ईद उल फितर के मौके पर लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह पहुंचे अखिलेश ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने के बाद कहा कि उन्होंने कभी इतनी बैरिकेडिंग नहीं देखी।
बोले कि जब मैं ईदगाह आ रहा था तो पुलिस ने मुझे जान-बूझकर रोका। जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी के पास कोई जवाब नहीं था। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी ईदगाह पहुंच कर सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी ऐशबाग ईदगाह पहुंचे।
ईदगाह मार्ग पर गेरू डालने पर हियुवा ने किया प्रदर्शनबिजनौर जिले के शेरकोट नगर पालिका क्षेत्र में ईदगाह को जाने वाले मार्ग पर पालिका द्वारा चूने के साथ गेरू रंग भी डाला गया। इसकी जानकारी होने पर हिंदू युवा वाहिनी (हियुवा) के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। प्रदर्शन कर ईओ का पुतला फूंका। सीओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Kishanganj News: ईद पर किशनगंज में बवाल, नमाज पढ़ने को लेकर आपस में भिड़े बिहार और बंगाल के लोग; चली लाठियां
Foxconn to double iPhone production in India this year - GSMArena.com news - GSMArena.com
- Foxconn to double iPhone production in India this year - GSMArena.com news GSMArena.com
- Foxconn To Double Down On iPhone Manufacturing In India In 2025 Inc42
- Foxconn India unit invests $32 million in equipment for Apple manufacturing financialexpress.com
- What’s on Foxconn’s plate this year? Up to 30 million Apples The Economic Times
- Foxconn Invests Rs 276 Crore in India for Apple Device Manufacturing Rediff MoneyWiz
MI register first win of IPL 2025
पत्नी का गला रेता और सूटकेस में बंद कर दी लाश... आरोपी ने अब तक नहीं बताई हत्या की वजह; पुलिस फिर करेगी पूछताछ
आईएएनएस, बेंगलुरु। बेंगलुरु में अपनी पत्नी का गला रेतकर उसकी लाश को सूटकेस में ठूंसने के आरोपी इंजीनियर को पुलिस हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है। आरोपी 36 वर्षीय राकेश राजेंद्र खेडकर फिलहाल बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद है।
कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। शनिवार रात को उसे मजिस्ट्रेट के सामने उसके घर पर पेश किया गया और उसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हत्या का सटीक मकसद नहीं बतायामामले की जांच कर रही हुलीमावु पुलिस ने अब उसे मंगलवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की तैयारी की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने गुस्से में आकर यह अपराध किया। हालांकि, उसने अभी तक अपनी 32 वर्षीय पत्नी गौरी राजेंद्र खेडकर की हत्या के पीछे का सटीक मकसद नहीं बताया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को पछतावा है और वह ज्यादातर चुप रहता है। एक बार जब वे उसे हिरासत में ले लेंगे, तो उन्हें उम्मीद है कि अपराध का सही मकसद और अपराध को कैसे अंजाम दिया गया, इसका पता चल जाएगा।
जांच के अनुसार, 19 मार्च को राकेश ने बेंगलुरु स्थित घर में अपनी पत्नी गौरी का गला रेता और पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद उसने उसके पैर मोड़कर शव को ट्राली बैग में भर लिया। घर को फिनाइल से साफ करने के बाद उसने बैग को टॉयलेट रूम के पास रख दिया और फरार हो गया।
Elon Musk’s Neuralink to implant Blindsight prosthesis in a human by 2025 end - The Economic Times
- Elon Musk’s Neuralink to implant Blindsight prosthesis in a human by 2025 end The Economic Times
- Elon Musk’s Neuralink to implant ‘Blindsight’ chip in first human by 2025 The Indian Express
- Musk's Neuralink to implant chip to restore vision this year NewsBytes
- Elon Musk touts human brain implant trial for the blind in 2025 as Neuralink patents Blindsight and Telekinesis Notebookcheck
- Musk announces first implant of Neuralink’s Blindsight vision chip in human by end of 2025 Wion
Sikandar box office collection day 2: Salman Khan and Rashmika Mandanna film witnesses growth, earns ₹55 crore - Hindustan Times
- Sikandar box office collection day 2: Salman Khan and Rashmika Mandanna film witnesses growth, earns ₹55 crore Hindustan Times
- Sikandar vs Pushpa 2 Box Office Collection Report: Salman Khan Film Lags Far Behind Allu Arjun On Day 1 And Day 2 NDTV
- Sikandar Box Office Collection Day 3: Salman’s Eid special fails to make it in top 5 earner’s list financialexpress.com
- ‘Life ki sabse wahiyat movie’: Moviegoers are rejecting Salman Khan’s Sikandar with brutal reviews Hindustan Times
- ‘Sikandar’ box office collection day 2: Salman Khan and Rashmika Mandanna’s film sees minimal growth on E Times of India
कौन हैं MA बेबी जो बन सकते हैं माकपा के महासचिव? ये दो नाम भी चर्चा में
आईएएनएस, तिरुवनंतपुरम। मदुरई में दो अप्रैल से शुरू होने वाली 24वीं माकपा पार्टी कांग्रेस में कुछ ही घंटे बचे हैं। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व पांच दिवसीय सम्मेलन से पहले नए महासचिव पर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहा है। माकपा के पार्टी सम्मेलन को पार्टी कांग्रेस कहा जाता है।
एमए. बेबी को चुना जा सकता है पार्टी का महासचिवबताया जा रहा है कि केरल से केंद्रीय समिति के वरिष्ठतम सदस्य एमए. बेबी को पार्टी का महासचिव चुना जा सकता है। बेबी पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं। इस पद के लिए महाराष्ट्र के किसान नेता अशोक धवले और बंगाल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम के नाम की भी चर्चा चल रही है। इस बार बेबी पर खास नजर होगी, क्योंकि 1992 में दिग्गज नेता ईएमएस नम्पूतिरिपाद के पद से हटने के बाद से केरल से कोई भी पार्टी महासचिव नहीं बना है।
केरल के सीएम के साथ नहीं रहा अच्छा तालमेलहालांकि बेबी के महासचिव बनने में एक अड़चन यह है कि बेबी का केरल के मुख्यमंत्री विजयन से अच्छा तालमेल नहीं है। यह भी देखना होगा कि पार्टी सेवानिवृत्त पोलित ब्यूरो सदस्यों में से किसी को सेवा विस्तार देगी या नहीं, क्योंकि पार्टी संविधान के अनुसार, 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी लोगों को पार्टी के सभी पदों से हटना पड़ता है। छूट और सेवा विस्तार पाने वाले एकमात्र व्यक्ति विजयन हैं।
इन नामों की भी चर्चा तेजविजयन धवले के पक्ष में भी नहीं हैं। हालांकि पासा बेबी के पक्ष में पूरी तरह से झुका हुआ है, लेकिन यह देखना बाकी है कि पार्टी कांग्रेस बेबी के पक्ष में जाएगी या विजयन के आगे झुक जाएगी। जहां तक सलीम की बात है तो वह पहले ही अपने गृह राज्य में ही रहने तथा पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है।
बंगाल में माकपा तीन दशक से अधिक समय तक सत्ता में थी, लेकिन ममता बनर्जी तथा भाजपा के मजबूत होने के कारण इस समय लगभग बिखर गई है। विजयन के अलावा, जो लोग पहले ही 75 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं उनमें वर्तमान प्रभारी महासचिव प्रकाश करात और उनकी पत्नी वृंदा करात, माणिक सरकार, सुभाषिनी अली, सूर्यकांत मिश्रा और जी. रामकृष्णन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, बैठक में अगले पांच वर्षों का एजेंडा होगा तय
NASA astronauts Williams, Wilmore thank Musk and Trump, share reactions to delayed return from space - The Tribune
- NASA astronauts Williams, Wilmore thank Musk and Trump, share reactions to delayed return from space The Tribune
- Did Boeing "Screw Up"? Sunita Williams And Butch Wilmore Say... NDTV
- Boeing or NASA? Astronauts reveal who’s responsible for their delayed return from space Mint
- Sunita Williams on spending 286 days in space: 'I was a little excited…’ Hindustan Times
- NASA astronauts Butch Wilmore, Suni Williams give first interview since return to Earth in Fox News exclusive Fox News
17 किलो सोना चुराया, लेकिन नहीं छोड़ा एक भी सबूत... पुलिस ने इस तरह गिरोह को पकड़ा
आईएएनएस, दावणगेरे। कर्नाटक पुलिस अक्टूबर 2024 में दावणगेरे जिले के न्यामती स्टेट बैंक में चोरी के मामले को उजागर करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है और और चोरी हुए सोने को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मदुरई जिले के एक गांव में कुएं से 17 किलोग्राम से अधिक चोरी किया गया सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है। यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती था, क्योंकि गिरोह ने फिंगरप्रिंट, सीसीटीवी फुटेज, टोल डेटा और फोन डेटा जैसे कोई सुबूत छोड़े बिना इस घटना को अंजाम दिया था।
जांच तकनीक का किया इस्तेमालदावणगेरे के पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत की देखरेख में एएसपी वर्गीस, ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक बी.एस. बसवराज और न्यामती पुलिस स्टेशन के निरीक्षक रवि एनएस के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।
इसके बाद आरोपियों का पता लगाने के लिए टीम द्वारा जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। हाल ही में टीम को कुछ तकनीकी सुबूत मिले, जिससे पता चला कि इस घटना में तमिलनाडु के लोग शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मनी हाइस्ट देखता था आरोपी- दावणगेरे के पूर्वी रेंज के आईजीपी डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने बताया कि दावणगेरे पुलिस को सोना चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 13 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 17 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। 26 अक्टूबर, 2024 को हुई चोरी के मामले में छह आरोपितों विजय कुमार, अजय कुमार, अभिषेक, मंजूनाथ, चंद्रू और परमानंद को गिरफ्तार किया गया है।
- इस घटना की योजना विजय कुमार ने बनाई थी। वह मनी हाइस्ट जैसी टीवी सीरीज और बैंक चोरी और डकैतियों से निपटने वाली अन्य फिल्मों से प्रेरित था। इसके अलावा, उसने घटना को अंजाम देने के लिए यूट्यूब का भी सहारा लिया।
यह भी पढ़ें: फैक्ट्री से चोरी का सोना बेचकर मेरठ में होटल खोलने का था प्लान, कारीगर और उसके दो साथी गिरफ्तार
Pages
