Feed aggregator
Hardik Pandya rewards Ashwani Kumar handsomely for making dream IPL debut; Mumbai Indians youngster reacts - Hindustan Times
- Hardik Pandya rewards Ashwani Kumar handsomely for making dream IPL debut; Mumbai Indians youngster reacts Hindustan Times
- Borrowed Rs 30 For Auto, Rejected By KKR, CSK, RR: MI's Ashwani Kumar Sets IPL On Fire NDTV Sports
- Ashwani Kumar makes record-breaking IPL debut for Mumbai Indians Al Jazeera
- IPL 2025: Piyush Chawla outlines 'best part' of Hardik Pandya's captaincy against KKR The Economic Times
- Ashwani Kumar is lot quicker than people recognise at first, says Ryan Rickelton The Hindu
Vodafone Idea share price targets: What are brokerages saying after govt hikes stake to 49%
लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, सरकार के सामने विपक्षी दलों ने रख दी ये मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक दोपहर 12 बजे विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधेयक को पेश करने की जानकारी दी गई।
विपक्ष ने बिल पर 12 घंटे चर्चा की मांग की। जबकि सरकार ने आठ घंटे का समय दिया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने सभी सांसदों को तीन लाइन का व्हिप भी जारी करेगी। पार्टी के सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहना होगा।
वक्फ बोर्ड में सुधार समय की जरूरतयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है। ठीक ऐसे ही वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया जा रहा है। उन्होंने विरोध करने वालों से पूछा कि क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमानों का कल्याण किया है? योगी ने आगे कहा कि इसमें सुधार समय की जरूरत है। वक्फ बोर्ड निजी स्वार्थ और सरकारी जमीन पर जबरन कब्जे का साधन बन गया है।
अभी तक नहीं मिलीं विधेयक की प्रतियां: बीजद सांसदबीजू जनता दल (बीजद) के सांसद सस्मित पात्रा ने कहा, "जहां तक विधेयक की बारीकियों का सवाल है तो इसकी प्रतियां अभी तक वितरित नहीं की गई हैं। इस विधेयक पर बीजद की गंभीर चिंताएं हैं। उन्होंने कहा कि चिंता यह नहीं है कि जेपीसी की बैठक हुई, बल्कि यह है कि विपक्ष की आवाज पर विचार किया गया है या नहीं।
हम भी लोहा लेने को तैयार हैं: चंद्रशेखरआजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि अगर केंद्र सरकार तैयार है तो हम भी लोहा लेने को तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। सरकार जैसा कह रही है... वैसा नहीं है। इससे नुकसान के अलावा कुछ नहीं होगा। यह धार्मिक विषय है। संविधान का अनुच्छेद 25 इसकी आजादी देता है। सरकार धार्मिक आजादी पर अतिक्रमण करना चाहती है। हम लोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
मिलिंद देवड़ा ने विपक्ष को घेराशिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि हम सभी समुदाय को साथ में लेकर चलना चाहते हैं। मेरा मानना है कि वक्फ संशोधन बिल अल्पसंख्यक खासकर मुसलमानों के हित में है। उन्होंने आगे कहा कि जब 2019 में सीएए लाया गया था तब विपक्ष के कुछ लोगों ने फर्जी नैरेटिव चलाया कि ये मुसलमानों के हित में नहीं और उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी। आज मैं उनको चुनौती देता हूं कि पिछले पांच साल में एक भी मुसलमान दिखाइये जिसकी नागरिकता छीनी गई हो।
अनुच्छेद 370 के हटाते वक्त भी कहा गया कि यह कश्मीरी मुसलमानों के हित में नहीं है। आज सबसे ज्यादा फायदा कश्मीरी मुसलमानों को हुआ है। उन्होंने कहा कि आज वक्फ विधेयक पर भी फर्जी नैरेटिव चलाया जा रहा है। भारतीय मुसलमानों को तुष्टिकरण नहीं बल्कि सशक्तिकरण की जरूरत है। मैं मुसलमानों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह विधेयक उन्हें सशक्त करेगा।
यह भी पढ़ें: 'हिंदुओं से सीखें अनुशासन', सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक के सवाल पर क्या बोले सीएम योगी?
यह भी पढ़ें: रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा, मोहाली की अदालत का फैसला
Waqf (Amendment) Bill likely to be tabled tomorrow at 12 noon in Parliament: Sources
— ANI (@ANI) April 1, 2025Supreme Court orders UP authorities to pay damages for "illegal demolitions": "Total lack of sensitivity, everyone disturbed" - NDTV
- Supreme Court orders UP authorities to pay damages for "illegal demolitions": "Total lack of sensitivity, everyone disturbed" NDTV
- Supreme Court raps UP govt over ‘inhuman’ demolition of houses, gives rule of law reminder Hindustan Times
- Uphold law, halt the bulldozers Deccan Herald
- Pavan K. Varma | SC must punish dispensers of ‘bulldozer justice’ now Deccan Chronicle
- Hasty demolitions widen gulf between judiciary and executive The New Indian Express
Vivo V50e Teased to Launch in India Soon; Colour Options, Key Specifications Confirmed - Gadgets 360
- Vivo V50e Teased to Launch in India Soon; Colour Options, Key Specifications Confirmed Gadgets 360
- vivo V50e: A Masterpiece with Gemstone-Inspired Colors, Ultra-Slim Display and Portrait Excellence vivo Newsroom India
- Vivo V50e launching soon with AI-powered imaging tools: What to expect Business Standard
- Vivo V50e India launch teased: All we know about it Moneycontrol
- Vivo V50e specs confirmed, here is how much it may cost in India India Today
US measles outbreak: WHO issues travel warning amid rising cases - Hindustan Times
- US measles outbreak: WHO issues travel warning amid rising cases Hindustan Times
- Is the measles vaccine safe? Unknown side effects of MMR jab you should know Times of India
- U.S. measles cases till March surpasses all of 2024 The Hindu
- As measles cases rise, some parents become vaccine enthusiasts NPR
- Federal cuts strip $60M from NMDOH, but officials say it won’t affect daily operations New Mexico Political Report
Is Le Pen verdict a Trump moment for Europe's right wing? - Firstpost
- Is Le Pen verdict a Trump moment for Europe's right wing? Firstpost
- Marine Le Pen Appeal Ruling Could Come Before 2027 Presidential Vote: French Court NDTV
- Le Pen's party chief calls on French people to rally against election ban The Hindu
- Le Pen's right-wing European allies condemn court verdict as threat to democracy BBC
- French ministers condemn threats to judges in Marine Le Pen case The Guardian
Auto Sales March 2025 Live Updates: 1 million Royal Enfields sold, Mahindra sells over 5 lakh SUVs, Kia Syros becomes a hit! - financialexpress.com
- Auto Sales March 2025 Live Updates: 1 million Royal Enfields sold, Mahindra sells over 5 lakh SUVs, Kia Syros becomes a hit! financialexpress.com
- Royal Enfield’s total sales cross 1 million units in FY25 BusinessLine
- Royal Enfield Sales Surge 34% in March, Crosses 1 Million Units Annually Rediff MoneyWiz
- March Auto Sales: Eicher Motors shares climb after selling 1 million vehicles in FY25 CNBC TV18
- Royal Enfield sells over 10 lakh motorcycles in FY25, highest in its history India Today
Himanta Sarma slams Bangladesh’s Yunus’ remark on Northeast India, pushes for measures to ‘bypass Chicken’s Neck’ - The Indian Express
- Himanta Sarma slams Bangladesh’s Yunus’ remark on Northeast India, pushes for measures to ‘bypass Chicken’s Neck’ The Indian Express
- 'Might As Well Split Bangladesh...': Northeast Leaders Slam Dhaka Remark NDTV
- Assam CM, NE leaders condemn Md Yunus for remarks on northeast India Times of India
- ‘Offensive and strongly condemnable’: Himanta Biswa Sarma slams Muhammad Yunus’s Bangladesh ‘guardian of the ocean’ remarks The Hindu
- 'We might as well break up Bangladesh': Tripura's Pradyot fires back at Yunus over sea access pitch to China Business Today
Long-term antidepressant use may raise risk of sudden cardiac death, study finds - financialexpress.com
- Long-term antidepressant use may raise risk of sudden cardiac death, study finds financialexpress.com
- Study links long-term antidepressant use to increased risk of sudden cardiac death ET HealthWorld
- 1 in 8 Americans at big risk: Popular drug linked to fatal heart condition, new study reveals The Economic Times
- Long-Term Antidepressant Use May Increase Risk Of Sudden Cardiac Death, Study Zee News
- Use of antidepressants may substantially increase risk of sudden cardiac death: Study Medical Dialogues
'संभल मस्जिद की रंगाई पुताई करना सही नहीं...' इलाहाबाद HC के फैसले के खिलाफ याचिका खारिज; सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
पीटीआई, नई दिल्ली। SC on Sambhal mosque सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को यूपी के संभल में जामा मस्जिद की सफेदी करने को कहा गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिजहाईकोर्ट ने 12 मार्च को एएसआई को एक सप्ताह के भीतर मस्जिद की सफेदी करने का काम पूरा करने को कहा था। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने आदेश दिया, "हम मौजूदा याचिका पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं हैं। इसे खारिज किया जाता है।"
अपीलकर्ता सतीश कुमार अग्रवाल की ओर से पेश हुए वकील बरुण सिन्हा ने हाईकोर्ट के आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि एएसआई को गलत तरीके से मस्जिद की दीवार की सफेदी करने को कहा गया था।
Apple releases iOS 18.4, iPadOS 18.4, and macOS Sequoia 15.4 with fix for over 180 security vulnerabilities - India Today
- Apple releases iOS 18.4, iPadOS 18.4, and macOS Sequoia 15.4 with fix for over 180 security vulnerabilities India Today
- Apple Intelligence features are now available in India Apple
- Apple rolls out iOS 18.4 update with new features The Hindu
- Apple rolls out Apple Intelligence in India, brings AI features for iPhone users Moneycontrol
- iPhone 16 users in India finally get Apple Intelligence support: Check key features Hindustan Times
सिर काटकर शाहजहां को भेजा, युद्ध में दी करारी हार; भाई दारा शिकोह के साथ औरंगजेब ने की थी क्रूरता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अब क्रूर शासक औरंगजेब के भाई दारा शिकोह की कब्र खोजी जा रही है। मुगल बादशाह औरंगजेब ने अपने भाई दारा शिकोह का दिल्ली में सिर कटवा दिया और उसका सिर अपने पिता शाहजहां को सौंप दिया था, जिन्हें उसने आगरा में कैद कर लिया था।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर विद्वान और धर्मनिरपेक्ष दारा सम्राट बनते तो भारत का इतिहास अलग होता। औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद के बीच, उपनिषदों का फारसी में अनुवाद करने वाले दारा के जीवन और उनकी कब्र के आसपास के रहस्य पर एक नजर डालें।
राजकुमार ने खुद को बताया मुगल सम्राटराजकुमार, जिसे मुगल सिंहासन का उत्तराधिकारी घोषित किया गया था उन्होंने ईश्वर को याद किया और कहा, मुहम्मद मर मि-कुशाद, इब्न-उल्लाह मर जान नु-बख्शाद (मोहम्मद ने मुझे मार डाला, ईश्वर का पुत्र मुझे क्षमा करता है)। दारा को उसके भाई औरंगजेब के चेलों ने पकड़ रखा था, जिसने उत्तराधिकार की लड़ाई में उसे हराने के बाद खुद को मुगल सम्राट घोषित कर दिया था।
दारा शिकोह को खिजराबाद के बगीचे में लाया गया था, जहां उसे सामूगढ़ की लड़ाई में औरंगजेब से हारने के बाद कैद कर लिया गया था। मुगल सेना के गुलाम सैनिकों चेलों ने कोई सम्मान नहीं दिखाया, दारा को जमीन पर पटक दिया और उसका सिर काट दिया। मुगल साम्राज्य में एक इतालवी यात्री निकोलाओ मनुची लिखते हैं कि राजकुमार ने इसका विरोध नहीं किया।
चार जल्लादों ने काटा सिरआरसी मजूमदार ने एन एडवांस्ड हिस्ट्री ऑफ इंडिया में लिखा है, चार जल्लादों ने उसका बेरहमी से सिर काट दिया और उसका सिर औरंगजेब के सामने पेश किया।'
दारा को उसके भाई औरंगजेब के चेलों ने पकड़ रखा था, जिसने उत्तराधिकार की लड़ाई में उसे हराने के बाद खुद को मुगल सम्राट घोषित कर दिया था।
केंद्र सरकार खोज रही थी दाराशिकोह की कब्रबीते दो साल पहले तक एक खबर काफी चर्चा में रही थी कि केंद्र सरकार इस सवाल का जवाब तलाश करवा रही है कि आखिर मुगल दौर के सबसे जहीन और विद्वान शहजादे दारा शिकोह की असली कब्र कहां है? एएसआई पूर्व रीजनल डायरेक्टर केके मुहम्मद ने तब मीडिया बातचीत में कहा था कि जहां तक उनकी कब्र की तलाश का सवाल है, तो सरकार और एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) हैंड हेल्ड एक्सरे डिवाइस की मदद से दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित कब्रों की एक्स-रे इमेज ले सकते हैं और इसका सर्वे भी करा सकते हैं।
उनके मुताबिक, एतिहासिक दस्तावेजों की मानें तो मुगलकाल में दाराशिकोह के अलावा ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता, जिसमें किसी मुगल शहजादे का सिर कलम कर सिर्फ धड़ दफनाया गया हो। एक्स-रे इमेज में जिस कब्र में बिना सिर वाला कंकाल नजर आए उसे ही दारा की कब्र मान लेना चाहिए।
सवाल, दारा शिकोह का सिर काटा किसने?इस सवाल का जवाब है औरंगजेब आलमगीर। दारा शिकोह शाहजहां का सबसे बड़ा बेटा था। शाहजहां उसे बहुत चाहता था और उसे ही शहंशाह बनाना चाहता था। दाराशिकोह की सभी धर्मों में रुचि थी और उसने कई हिंदू धर्म ग्रंथों के उर्दू-फारसी अनुवाद भी कराए थे। सत्ता और सियासत के बजाय दाराशिकोह को अमन पसंद शख्स के तौर पर जाना जाता है। शाहजहां को तो औरंगजेब ने आगरा में कैद कर दिया था और खुद को बादशाह घोषित कर दिया था।
हालांकि यह दावा किया जाता है कि दारा को दिल्ली में हुमायूं के मकबरे में दफनाया गया था, लेकिन उनकी कब्र का सही स्थान अभी भी रहस्य में डूबा हुआ है।
अन्य मुगल राजकुमारों के विपरीत, उन्हें दफनाया नहीं गया था, उनकी कब्र को चिह्नित नहीं किया गया था, और किसी भी शिलालेख में उनके दफन स्थल की घोषणा नहीं की गई थी, सुप्रिया गांधी लिखती हैं।
मुहम्मद काज़िम के आलमगीर-नामा के अनुसार, दारा को 'मकबरे के परिसर के गुंबददार चबूतरे (तहखाना) में दफनाया गया था,' जहां उनकी कब्र अकबर के बेटों मुराद और दानियाल सहित बिखरे हुए स्मारकों में से एक है।
'Can't shut someone's mouth': UP CM Yogi Adityanath dismisses rift speculation with central leaders - Times of India
- 'Can't shut someone's mouth': UP CM Yogi Adityanath dismisses rift speculation with central leaders Times of India
- Yogi Adityanath opens up on future amid PM Modi retirement claim: ‘Politics not a full-time job’ Hindustan Times
- 'Politics is not...’: Adityanath on ambition of becoming Prime Minister Moneycontrol
- 'Baba Delhi Jaye, Keshav Ji UP Sambhal Le...': BJP MLA Pushes For Keshav Prasad Maurya To Replace Yogi Adityanath | WATCH Jagran English
- Will Yogi Adityanath Run For PM's Post? Here's What He Said ABP Live English
Microsoft brings Copilot Plus features to eligible AMD, Intel-powered PCs - Business Standard
- Microsoft brings Copilot Plus features to eligible AMD, Intel-powered PCs Business Standard
- Announcing Windows 11 Insider Preview Build 22635.5160 (Beta Channel) Windows Blog
- Microsoft rolls out Live Captions, Cocreator, Restyle Image, and Image Creator to all Copilot+ PCs FoneArena.com
- Microsoft expands Copilot+PC features to AMD Ryzen 300 and Intel Core Ultra 200V systems VideoCardz.com
- Qualcomm scores big win over Intel and AMD with new Semantic Search in Windows 11 Windows Central
Bajinder Singh, 'Yeshu Yeshu' pastor from Punjab, gets life term in rape case - Hindustan Times
- Bajinder Singh, 'Yeshu Yeshu' pastor from Punjab, gets life term in rape case Hindustan Times
- ‘Yeshu Yeshu prophet' Bajinder Singh sentenced to life in 2018 rape case Times of India
- 'Yeshu Yeshu Prophet' Bajinder Singh Gets Life Term In 2018 Rape Case NDTV
- Controversial preacher Bajinder Singh sentenced to life for repeated rape The Hindu
- Pastor Bajinder Singh sentenced to life in 2018 rape case The Indian Express
Pages
