Feed aggregator

पत्नी का गला रेता और सूटकेस में बंद कर दी लाश... आरोपी ने अब तक नहीं बताई हत्या की वजह; पुलिस फिर करेगी पूछताछ

Dainik Jagran - National - March 31, 2025 - 10:58pm

आईएएनएस, बेंगलुरु। बेंगलुरु में अपनी पत्नी का गला रेतकर उसकी लाश को सूटकेस में ठूंसने के आरोपी इंजीनियर को पुलिस हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है। आरोपी 36 वर्षीय राकेश राजेंद्र खेडकर फिलहाल बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद है।

कर्नाटक पुलिस ने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उसे हिरासत में ले लिया। शनिवार रात को उसे मजिस्ट्रेट के सामने उसके घर पर पेश किया गया और उसके बाद उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हत्या का सटीक मकसद नहीं बताया

मामले की जांच कर रही हुलीमावु पुलिस ने अब उसे मंगलवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने की तैयारी की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने गुस्से में आकर यह अपराध किया। हालांकि, उसने अभी तक अपनी 32 वर्षीय पत्नी गौरी राजेंद्र खेडकर की हत्या के पीछे का सटीक मकसद नहीं बताया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी को पछतावा है और वह ज्यादातर चुप रहता है। एक बार जब वे उसे हिरासत में ले लेंगे, तो उन्हें उम्मीद है कि अपराध का सही मकसद और अपराध को कैसे अंजाम दिया गया, इसका पता चल जाएगा।

जांच के अनुसार, 19 मार्च को राकेश ने बेंगलुरु स्थित घर में अपनी पत्नी गौरी का गला रेता और पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद उसने उसके पैर मोड़कर शव को ट्राली बैग में भर लिया। घर को फिनाइल से साफ करने के बाद उसने बैग को टॉयलेट रूम के पास रख दिया और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें: 'शरीर के टुकड़े कर ड्रम में भर दूंगी...', पत्नी ने इंजीन‍ियर पत‍ि को दी मेरठ कांड जैसा हाल करने की धमकी; वाइपर से पीटा

Categories: Hindi News, National News

कौन हैं MA बेबी जो बन सकते हैं माकपा के महासचिव? ये दो नाम भी चर्चा में

Dainik Jagran - National - March 31, 2025 - 10:33pm

आईएएनएस, तिरुवनंतपुरम। मदुरई में दो अप्रैल से शुरू होने वाली 24वीं माकपा पार्टी कांग्रेस में कुछ ही घंटे बचे हैं। पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व पांच दिवसीय सम्मेलन से पहले नए महासचिव पर आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहा है। माकपा के पार्टी सम्मेलन को पार्टी कांग्रेस कहा जाता है।

एमए. बेबी को चुना जा सकता है पार्टी का महासचिव

बताया जा रहा है कि केरल से केंद्रीय समिति के वरिष्ठतम सदस्य एमए. बेबी को पार्टी का महासचिव चुना जा सकता है। बेबी पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं। इस पद के लिए महाराष्ट्र के किसान नेता अशोक धवले और बंगाल के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम के नाम की भी चर्चा चल रही है। इस बार बेबी पर खास नजर होगी, क्योंकि 1992 में दिग्गज नेता ईएमएस नम्पूतिरिपाद के पद से हटने के बाद से केरल से कोई भी पार्टी महासचिव नहीं बना है।

केरल के सीएम के साथ नहीं रहा अच्छा तालमेल

हालांकि बेबी के महासचिव बनने में एक अड़चन यह है कि बेबी का केरल के मुख्यमंत्री विजयन से अच्छा तालमेल नहीं है। यह भी देखना होगा कि पार्टी सेवानिवृत्त पोलित ब्यूरो सदस्यों में से किसी को सेवा विस्तार देगी या नहीं, क्योंकि पार्टी संविधान के अनुसार, 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी लोगों को पार्टी के सभी पदों से हटना पड़ता है। छूट और सेवा विस्तार पाने वाले एकमात्र व्यक्ति विजयन हैं।

इन नामों की भी चर्चा तेज 

विजयन धवले के पक्ष में भी नहीं हैं। हालांकि पासा बेबी के पक्ष में पूरी तरह से झुका हुआ है, लेकिन यह देखना बाकी है कि पार्टी कांग्रेस बेबी के पक्ष में जाएगी या विजयन के आगे झुक जाएगी। जहां तक सलीम की बात है तो वह पहले ही अपने गृह राज्य में ही रहने तथा पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है।

बंगाल में माकपा तीन दशक से अधिक समय तक सत्ता में थी, लेकिन ममता बनर्जी तथा भाजपा के मजबूत होने के कारण इस समय लगभग बिखर गई है। विजयन के अलावा, जो लोग पहले ही 75 वर्ष की आयु पार कर चुके हैं उनमें वर्तमान प्रभारी महासचिव प्रकाश करात और उनकी पत्नी वृंदा करात, माणिक सरकार, सुभाषिनी अली, सूर्यकांत मिश्रा और जी. रामकृष्णन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: BIMSTEC शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी, बैठक में अगले पांच वर्षों का एजेंडा होगा तय

यह भी पढ़ें: कौन हैं PM मोदी की नई पर्सनल सेक्रेटरी निधि तिवारी, पहले भी प्रधानमंत्री के साथ किया काम; विदेश नीति में निभाया अहम रोल

Categories: Hindi News, National News

17 किलो सोना चुराया, लेकिन नहीं छोड़ा एक भी सबूत... पुलिस ने इस तरह गिरोह को पकड़ा

Dainik Jagran - National - March 31, 2025 - 10:31pm

आईएएनएस, दावणगेरे। कर्नाटक पुलिस अक्टूबर 2024 में दावणगेरे जिले के न्यामती स्टेट बैंक में चोरी के मामले को उजागर करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है और और चोरी हुए सोने को भी बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मदुरई जिले के एक गांव में कुएं से 17 किलोग्राम से अधिक चोरी किया गया सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये है। यह मामला पुलिस के लिए एक चुनौती था, क्योंकि गिरोह ने फिंगरप्रिंट, सीसीटीवी फुटेज, टोल डेटा और फोन डेटा जैसे कोई सुबूत छोड़े बिना इस घटना को अंजाम दिया था।

जांच तकनीक का किया इस्तेमाल

दावणगेरे के पुलिस अधीक्षक उमा प्रशांत की देखरेख में एएसपी वर्गीस, ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक बी.एस. बसवराज और न्यामती पुलिस स्टेशन के निरीक्षक रवि एनएस के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया।

इसके बाद आरोपियों का पता लगाने के लिए टीम द्वारा जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। हाल ही में टीम को कुछ तकनीकी सुबूत मिले, जिससे पता चला कि इस घटना में तमिलनाडु के लोग शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मनी हाइस्ट देखता था आरोपी
  • दावणगेरे के पूर्वी रेंज के आईजीपी डॉ. बीआर रविकांत गौड़ा ने बताया कि दावणगेरे पुलिस को सोना चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 13 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 17 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। 26 अक्टूबर, 2024 को हुई चोरी के मामले में छह आरोपितों विजय कुमार, अजय कुमार, अभिषेक, मंजूनाथ, चंद्रू और परमानंद को गिरफ्तार किया गया है।
  • इस घटना की योजना विजय कुमार ने बनाई थी। वह मनी हाइस्ट जैसी टीवी सीरीज और बैंक चोरी और डकैतियों से निपटने वाली अन्य फिल्मों से प्रेरित था। इसके अलावा, उसने घटना को अंजाम देने के लिए यूट्यूब का भी सहारा लिया।

यह भी पढ़ें: फैक्ट्री से चोरी का सोना बेचकर मेरठ में होटल खोलने का था प्लान, कारीगर और उसके दो साथी गिरफ्तार

Categories: Hindi News, National News

Bihar Police: बिहार में थाना परिसर में रहेंगी महिला सिपाही, 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 10:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस लाइन से लेकर थाना-ओपी तक उनके रहने की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी।

राज्य के नौ जिलों के 116 पुलिस थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक निर्माण शुरू भी कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त पांच जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर, अरवल और सीवान जिले के पुलिस लाइन में 200 से 500 सिपाहियों की क्षमता के महिला पुलिस बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

इन जिलों में पुलिस वाहनों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर दस-दस पार्किंग गैराज शेड एवं वाशिंग पिट भी बनेंगे।

डिहरी पुलिस लाइन में भी बन रहा बैरक

विभागीय जानकारी के अनुसार, रोहतास के डिहरी पुलिस लाइन में 500 महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनेगा। यह जी प्लस फाइव होगा, जिसपर करीब 18.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

कैमूर जिले के भभुआ पुलिस लाइन, अरवल पुलिस लाइन और सीवान पुलिस लाइन में 300-300 क्षमता का बैरक है। भोजपुर जिले के आरा पुलिस लाइन में 200 क्षमता के बैरक का निर्माण होगा।

पटना के बिहटा में रेल थाना सह बैरक का निर्माण कराया जाएगा। दानापुर, शाहपुर, बख्तियारपुर, शास्त्रीनगर, भगवानगंज, कोतवाली, फुलवारीशरीफ, पंडारक, बिहटा, दुल्हिनबाजार और शाहपुर में 20-20 बैरक बनेंगे।

जबकि मालसलामी, मनेर, पुनपुन, परसा बाजार, जानीपुर, कादिरगंज और नदी थाना में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे।

बक्सर में जिला अभियोजन कार्यालय के अतिरिक्त 10 थानों में 20-20 और पांच थानों में 10-10 क्षमता के महिला बैरक बनाए जाने पर काम शुरू हुआ है।

यहां बनेगा मॉडल थाना भवन

भोजपुर जिले के जगदीशपुर में स्वीकृत दो यूनिट अग्निशामालय कार्यालय भवन के अतिरिक्त 14 थानों में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे। इसके अलावा कई जिलों में आउटहाउस के साथ मॉडल पुलिस थाना भवन निर्माण भी शुरू हुआ है।

पटना का श्रीकृष्णापुरी, गोपालपुर और बेउर मॉडल थाना भवन बनेगा। इसके साथ ही औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना, बक्सर जिले के नैनीजोर थाना और गोपालगंज के बरौली थाने का भवन मॉडल बनाया जाएगा।

यह भी पढे़ं-

Bihar Police Bharti 2025: रिजेक्ट नहीं होगा फॉर्म, बस बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार एसआई भर्ती फॉर्म भरने का आज है आखिरी मौका, तुंरत करें फिल, ऐसे होगा चयन

Categories: Bihar News

Gram Kachahari Sachiv: बिहार में ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 4 अप्रैल को काउंसलिंग

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 9:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पंचायती राज विभाग के स्तर से पूरी तरह तकनीक आधारित और पारदर्शी काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रणाली अपनाई जा रही है।

इस क्रम में सबसे पहले चार अप्रैल को पटना जिले के 65 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग होगी, जिसकी सूचना विभाग के इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भेजी जाएगी।

सुव्यवस्थित काउंसलिंग होगी सुनिश्चित

काउंसलिंग को सुचारु एवं व्यवस्थित बनाने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रोग्रामर्स को भी चार अप्रैल को पटना बुलाया गया है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे नियोजन प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हों और अपने-अपने जिलों में इसे सफलतापूर्वक लागू कर सकें।

चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, अंकपत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। ये सभी दस्तावेज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ps.bihar.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

काउंसलिंग के तुरंत बाद नियुक्ति की सुविधा
  • नियोजन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और त्वरित बनाने के लिए विभाग ने संबंधित ग्राम कचहरी सचिवों और सरपंचों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
  • इससे चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग के तुरंत बाद ही अपनी नियुक्ति की स्वीकृति प्राप्त कर सकेंगे और जल्द से जल्द अपने कार्यस्थल पर योगदान दे सकेंगे।
  • इससे न केवल अभ्यर्थियों के समय की बचत होगी बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं भी अधिक सुगम होंगी।
जेईई मेन 2 अप्रैल से, बार कोड से आवंटित होगी सीट

दूसरी ओर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन दूसरे चरण का आयोजन दो अप्रैल से प्रारंभ कर रहा है। नौ अप्रैल तक 10 पालियों में में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए देश-विदेश के 331 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो, तीन, चार व सात अप्रैल को दो पारियों सुबह 9.00 से दोपहर 12:00 बजे तथा दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक परीक्षा होगी।

आठ अप्रैल को दूसरी पाली में तथा नौ अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:00 से 12:30 बजे तक होगी। इसमें शामिल होने के लिए 16 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दूसरे चरण की परीक्षा में दो लाख 70 हजार नए परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। राज्य से 75 हजार से अधिक विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। बी प्लानिंग के लिए 35 हजार ने रजिस्ट्रेशन किया है, इसमें राज्य के 600 से अधिक अभ्यर्थी हैं।

पटना सहित राज्य के औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। आवेदन में आधार नंबर सबमिट नहीं करने वालों को अंडरटेकिंग भरकर साथ में ले जाना होगा। इसे दिखाने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। इसपर हस्ताक्षर ली जाएगी।

प्रवेश पत्र के निर्देश का पालन करना होगा:

परीक्षा केंद्र के गेट निर्धारित अवधि के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर से सीट आवंटित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में बाएं हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा।

परीक्षार्थी प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे, साथ में फोटो युक्त मूल पहचान पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल रखने होंगे। रफ शीट उपलब्ध करवाई जायेगी, जो नाम व रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटाना होगा। ऐसा नहीं करने पर रिस्पांस शीट की जांच नहीं भी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम पैटर्न एवं पासिंग मार्क्स यहां करें चेक, परीक्षा तिथि जल्द होगी घोषित

ये भी पढ़ें- JAC Board Result 2025: झारखंड 10th, 12th बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने की ये है संभावित डेट, करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

Categories: Bihar News

IREDA reports 27& rise in loan sanctions in FY25

Business News - March 31, 2025 - 9:20pm
State-owned IREDA on Monday reported a 27 per cent year-on-year rise in loan sanctions to Rs 47,453 crore in 2024-25. It had sanctioned loans worth Rs 37,354 crore in the previous year, Indian Renewable Energy Development Agency Limited (Ireda) said in a statement. Loan disbursements rose 20 per cent to Rs 30,168 crore from Rs 25,089 crore in 2023-24, as per the provisional data shared by the company. The outstanding loan book also expanded 28 per cent to reach Rs 76,250 crore as of March 31, 2025, up from Rs 59,698 crore in the previous year. IREDA CMD Pradip Kumar Das said, "Our consistent growth in loan sanctions, disbursements, and loan book reflects our strong dedication to financing renewable energy projects. We remain committed to supporting India's clean energy transition through innovative and accessible financing solutions." IREDA is a non-banking financial institution under the Ministry of New and Renewable Energy.
Categories: Business News

Patna Golghar: पटना के गोलघर की बदल जाएगी सूरत, नीतीश सरकार ने बनाया धांसू प्लान

Dainik Jagran - March 31, 2025 - 9:16pm

कुमार रजत, पटना। अंग्रेजों के जमाने में बने पटना की पहचान गोलघर की चमक वापस लाने की तैयारी है। धूप-बारिश से लगभग काले हो चुके गोलघर की केमिकल से सफाई कराई जाएगी।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गोलघर की बाहरी दीवारों की रासायनिक विधि से साफ-सफाई के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से पत्राचार करेगा।

इसके अलावा विभाग के स्तर से भी गोलघर की सफाई के लिए परामर्शी का चयन करते हुए समानांतर रूप से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही रोहतास जिले में स्थित शेरशाह सूरी के मकबरे का जीर्णोद्धार और विकास करने के लिए भी एएसआइ से पत्राचार किया जा रहा है।

पिछले दिनों विभागीय सचिव प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण और लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। सीतामढ़ी और बेतिया में नया संग्रहालय बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया।

इसको लेकर संबंधित डीएम से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। बिहारशरीफ संग्रहालय के जिला प्रशासन के स्तर से भूमि न उपलब्ध कराने पर इसका स्थानांतरण नालंदा के तेल्हाड़ा में करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इसके साथ ही इस संबंध में नालंदा के डीएम का मंतव्य लेने को भी कहा गया है। इसके अलावा छपरा, गया और मधुबनी के संग्रहालय के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना नए तरीके से एजेंसी का चयन कर तैयार करने को कहा गया है। मुजफ्फरपुर के रामचंद्रशाही संग्रहालय के भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार का निर्देश दिया गया।

सभी कलाकारों का बनेगा डाटाबेस

विभागीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्य निदेशालय को सभी कलाकारों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है। इसमें सभी विधाओं के कलाकारों का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा ताकि सांस्कृतिक समारोह आदि में उनका चयन किया जा सके।

दरभंगा जिले के जाले स्थिति अहिल्या स्थान की नापी कराने तथा जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश भी अधिकारियाें को दिया गया है।

बोधगया के राजकीय सुरक्षित पुरास्थल ताराडीह को भी प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने और संरचनात्मक भग्नावशेषों को स्पष्ट रूप से प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने के साथ होगी वाहनों की सघन जांच
  • उधर, पटना शहर में दो अप्रैल से मल्टी एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने प्रभावी तरीके से अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
  • अतिक्रमण हटाने के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड समेत वाहनों के कागजात, प्रदूषण नियंत्रण आदि की जांच की जाएगी।
  • नियम विरुद्ध होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। आयुक्त ने एसडीओ और एसडीपीओ को कहा है कि अभियान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करें।
  • आम जनता की सुविधा के लिए सड़कों का अतिक्रमणमुक्त रहना जरूरी है। इसमें कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • गठित की गई टीमें शहर कीकी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी, सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों पर कार्रवाई करेगी तथा सुगम यातायात प्रबंधन करेगी।
  • प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला बल, पुलिस बल एवं लाठी बल को भी तैनात किया गया है।
  • नगर निकायों से क़ार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों वीडियोग्राफर को लगाया गया है। डेडिकेटेड फालोअप टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी।

यह भी पढ़ें-

Patna Golghar Fire : पटना के गोलघर के पास लगी भयंकर आग; 9 गैस सिलेंडर में विस्फोट से दहशत, देखें Photos

पटना की पहचान गोलघर के अंदर फिर देख सकेंगे लेजर शो, तीन साल से चल रहा इंतजार होगा खत्म

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar