Feed aggregator
Manipur: मणिपुर में बड़ा हादसा, खाई में गिरी BSF की गाड़ी, तीन जवानों की मौत और 13 घायल
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर के सेनापति जिले में चंगौबुंग गांव के समीप खाई में ट्रक गिर जाने से उसमें सवार बीएसएफ के तीन जवानों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। दो बीएसएफ जवानों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत अस्पताल के रास्ते में हुई।
मृत बीएसएफ जवानों के शवों को जिला अस्पताल में रखा गया है। घायल हुए जवानों में से कुछ की स्थिति गंभीर बताई गई है। राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने बीएसएफ जवानों की मौत पर शोक जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
Militants kill 10 people after hijacking passenger train, taking hostages in western Pakistan, officials say - CNN
- Militants kill 10 people after hijacking passenger train, taking hostages in western Pakistan, officials say CNN
- Dozens Freed, Hundreds Still Held Hostage As Rebels Hijack Train In Pakistan NDTV
- Pak security forces rescue 80 passengers from hijacked train in Balochistan: Govt spokesperson Deccan Herald
- Opened fire, blew up track: How BLA militants hijacked train in Pakistan's Balochistan The Times of India
- Pakistan train hijack LIVE: Militants hold 450 train passengers hostage in Balochistan The Hindu
GST दरें कम होने से खपत और रोजगार में होगी बढ़ोतरी, तंबाकू उत्पादों पर 35 फीसदी का नया जीएसटी स्लैब संभव
राजीव कुमार, नई दिल्ली। जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने की कवायद में अधिकतर वस्तुओं की दरें कम हो सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में साफ संकेत दिया था कि अब अगली बारी जीएसटी दरों में कटौती की है। यह कटौती पूर्ण रूप से राज्यों की सहमति पर निर्भर करेगा।
पिछले दो साल से मंत्रियों के समूह इस दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन जीएसटी काउंसिल की पिछली तीन बैठकों से इस मुद्दे पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक चालू संसद सत्र के समाप्त होने के बाद अप्रैल के आखिर या मई के पहले सप्ताह में जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें जीएसटी की दरों को कम करने को लेकर चर्चाएं होंगी।
विरोध के कारण कम नहीं की जा सकीं जीएसटी की दरेंजीएसटी की दरों को कम करने के मसले पर राज्य कितने सहमत होंगे, इस बात को लेकर संशय है। काउंसिल की बैठक में राज्यों के विरोध की वजह से अब तक हेल्थ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी दरें कम नहीं की जा सकी है।
जीएसटी की कीमतें कम होने पर इकोनॉमी को मिलेगी गति- जानकारों का कहना है कि वैश्विक चुनौतियों की वर्तमान परिस्थिति में जीएसटी की दरें कम करने से अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। डेलायट में टैक्स पार्टनर एम.एस. मनी के मुताबिक जिन वस्तुओं पर दरें कम होंगी, वे सस्ती हो जाएंगी और उनकी खपत बढ़ जाएंगी।
- खपत बढ़ने से उन वस्तुओं का उत्पादन बढ़ेगा और इससे रोजगार भी निकलेंगे। पहले की तुलना में अधिक खपत से टैक्स कलेक्शन भी बढ़ सकता है। टैक्स कलेक्शन भी प्रभावित नहीं होगा
- मतलब जीएसटी दरें कम करने से टैक्स कलेक्शन भी प्रभावित नहीं होगा। जीएसटी की दरों को तर्कसंगत बनाने के दौरान कोई भी उद्यमी नहीं चाहेगा कि जिन वस्तुओं की वह बिक्री करता है, उन पर दरें बढ़ें। दरें बढ़ने पर वह वस्तु महंगी हो जाएगी और बिक्री प्रभावित होगी।
हर उद्यमी चाहेंगे कि उनसे जुड़ी वस्तुओं की दरों में बढ़ोतरी नहीं हो। अभी कई ऐसी वस्तुएं हैं जिनके कच्चे माल और अंतिम उत्पाद पर जीएसटी की दरों में अंतर है। इससे तार्किक बनाया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक जीएसटी की दरों को कम करना अब इसलिए भी मुश्किल नहीं है क्योंकि जीएसटी का कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है।
तंबाकू के लिए 35 फीसदी का नया जीएसटी स्लैब लाया जाएगाएक चर्चा यह भी चल रही है कि तंबाकू व अन्य नुकसानदेह उत्पादों के लिए 35 प्रतिशत का नया जीएसटी स्लैब लाया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि नए स्लैब के लिए जीएसटी कानून में संशोधन करना होगा और इसके लिए संसद की मंजूरी लेनी पड़ सकती है। तर्कसंगत बनाने के दौरान रोटी पर पांच प्रतिशत और पराठे पर 12 प्रतिशत जीएसटी जैसे विवादित मसलों का भी हल निकालना होगा।
'चीन के बाहर पैदा होगा मेरा उत्तराधिकारी', दलाई लामा ने बढ़ाई शी चिनफिंग की टेंशन; तिलमिला उठा ड्रैगन
रॉयटर्स, नई दिल्ली। दलाई लामा ने कहा है कि उनका उत्तराधिकारी चीन के बाहर पैदा होगा। अपनी नई पुस्तक में यह लिखकर आध्यात्मिक गुरु ने छह दशक से बीजिंग के साथ उनके विवाद को और हवा दे दी है, जो हिमालयी क्षेत्र में पड़ने वाले तिब्बत पर चीन के नियंत्रण के चलते उपजा था और वह देश छोड़कर भारत आ गए थे।
मुक्त संसार में पैदा होगा उत्तराधिकारीमंगलवार को जारी हुई 'वायस फॉर वायसलेस' नामक अपनी पुस्तक में उन्होंने लिखा कि दुनिया भर के तिब्बती चाहते हैं दलाई लामा नामक संस्था उनकी मृत्यु के बाद भी जारी रहे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था कि उनके साथ ही आध्यात्मिक गुरुओं का सिलसिला रुक जाएगा।
इस किताब में दलाई लामा ने पहली बार विशिष्ट रूप से साफ किया है कि उनका उत्तराधिकारी 'मुक्त संसार' में जन्म लेगा, जो चीन के बाहर है।
क्या भारत में पैदा होगा उत्तराधिकारी?दलाई लामा ने पूर्व में कहा था कि केवल वही (दलाई लामा) तिब्बत से बाहर पुनर्जन्म ले सकते हैं, और संभवत: यह भारत हो सकता है जहां वह निर्वासन के बाद रह रहे हैं। उन्होंने लिखा, ''पुनर्जन्म का उद्देश्य पूर्वाधिकारी के कार्यों को आगे बढ़ाना होता है, इसलिए नया दलाई लामा मुक्त संसार में जन्म लेगा, ताकि दलाई लामा के वैश्विक करुणा की आवाज, तिब्बती बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक गुरु के साथ तिब्बती लोगों की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने वाले तिब्बती प्रतीक जैसे पारंपरिक मिशन को आगे बढ़ाए।''
23 वर्ष की आयु में भारत आ गए थे दलाई लामामौजूदा 14वें दलाई लामा का मूल नाम तेनजिन ग्यात्सो है और वह 1959 में माओत्से तुंग के वामपंथियों के शासन के खिलाफ विफल विद्रोह करने के बाद 23 वर्ष की आयु में हजारों तिब्बतियों के साथ भागकर भारत आए थे। वहीं, 1989 में शांति का नोबल पुरस्कार पाने वाले दलाई लामा को चीन एक अलगाववादी कहता है।
चीन का खंडनइस संबंध में चीन के प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को कहा, ''दलाई लामा राजनीतिक निर्वासन पर हैं, जिनके पास तिब्बती लोगों का प्रतिनिधित्व करने का कोई अधिकार नहीं है। जीवित बुद्ध दलाई लामा की वंशावली की स्थापना और विकास चीन में हुआ और उनकी धार्मिक स्थिति और नाम भी चीन सरकार द्वारा तय किए गए थे। ''
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने एल्यूमीनियम पर लगाया 25% टैरिफ, कनाडा को दिया दोगुना झटका; भारत पर क्या होगा असर?
यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत के 643 करोड़ रुपये के क्लेम निकले फर्जी, 1504 अस्पतालों पर हुआ बड़ा एक्शन
Rout restarts on Wall Street amid Trump's additional tariffs on Canada; Nasdaq slips into red, Dow drops... - Moneycontrol
- Rout restarts on Wall Street amid Trump's additional tariffs on Canada; Nasdaq slips into red, Dow drops... Moneycontrol
- Wall Street's $4 trillion market cap crash: That’s like wiping out almost all of India's stock market! The Economic Times
- Stocks Are Spooked That Trump's Tariffs Will Trigger a Recession The Wall Street Journal
- Stocks’ sell-off worsens as Wall Street wonders how much pain Trump will accept for the economy The Hindu
- Stocks drop as investors say market is ‘sick and tired’ of Trump’s tariff chaos CNN
NASA Delays SPHEREx and PUNCH Missions Due to SpaceX Vehicle Checks - Gadgets 360
- NASA Delays SPHEREx and PUNCH Missions Due to SpaceX Vehicle Checks Gadgets 360
- 'NASA's new friends': SPHEREx and PUNCH to outshine James Webb but there is a problem Business Today
- NASA, SpaceX's SPHEREx and PUNCH missions delayed due to weather, data-flow issue; Check next launch attempt CNBCTV18
- Weather delays launch of NASA’s newest space telescope set to search for life’s key ingredients CNN
- NASA, SpaceX Set New Date for Two Science Missions – NASA's SPHEREx Mission NASA Blogs
Oppn-BJP squabble on missing PM & President’s Rule overshadows Manipur budget discussion in Lok Sabha - ThePrint
- Oppn-BJP squabble on missing PM & President’s Rule overshadows Manipur budget discussion in Lok Sabha ThePrint
- Finance Minister announces ₹500-crore corpus for strife-torn Manipur The Hindu
- CPI(M) terms Manipur budget 'inadquate' amid eithnic violence, JD(U) says 'not fully satisfactory' Hindustan Times
- 'Want to listen PM Modi on talks with Trump on tariffs': Opposition seeks PM’s response on US trade issue The Times of India
- When 750 people died in 1993, even Narsimha Rao didn’t visit Manipur: Sitharaman hits back at Opp The Indian Express
Blood Moon Rising: Don’t Miss the Stunning Total Lunar Eclipse - SciTechDaily
- Blood Moon Rising: Don’t Miss the Stunning Total Lunar Eclipse SciTechDaily
- The Next Full Moon is the Worm Moon Science@NASA
- What time is the 'Blood Moon' total lunar eclipse this week? Space.com
- Total lunar eclipse: As the Moon goes dark, can these 2 solar-powered probes survive? Business Today
- What to know about this week's 'blood worm moon' total lunar eclipse NPR
'South Indian' Party? Why DMK's Language Protest Has Congress Worried About Perception Game - News18
- 'South Indian' Party? Why DMK's Language Protest Has Congress Worried About Perception Game News18
- 'Stop twisting facts': DMK counters Pradhan's consent 'letter claim' amid three-language showdown The Times of India
- T.N. govt. letter had no mention of accepting three-language policy or NEP: Kanimozhi The Hindu
- Union Minister Shares Letter From Tamil Nadu On PM SHRI Schools, DMK Holds Ground NDTV
- NEP Debate Sparks Rift | DMK & Congress Clash Over Three-language Policy | National Education Policy News18
PM Modi Mauritius visit highlights: Mauritius Prime Minister bestows country’s highest honour on Modi - The Hindu
- PM Modi Mauritius visit highlights: Mauritius Prime Minister bestows country’s highest honour on Modi The Hindu
- PM Modi Live News Updates: PM Modi inaugurates key Mauritius projects with Prime Minister Navin Ramgoolam... The Economic Times
- PM Modi in Mauritius Day 2 LIVE updates: Mauritius MPs hail PM Modi’s gesture of presenting OCI card to PM Ramgoolam The Hindu
- Mauritius is family, links India to wider Global South: PM Modi The Times of India
- India to build critical infra in Mauritius: PM Hindustan Times
Apple iPhone 17 Pro Max expected to get a major material change - Moneycontrol
- Apple iPhone 17 Pro Max expected to get a major material change Moneycontrol
- iPhone 17 Air: Apple’s next big design shift? Here’s what we think Mint
- Apple iPhone 17 Pro Max Design: New Leak Hints At Major Upgrade Forbes
- iPhone 17 Pro arriving in 2025: Aluminium design, A19 Pro chip, big camera island likely India Today
- iPhone 17 Air: Apple's thinnest phone leaks reveal launch date, features India TV News
Bihar News: 'सौहार्द और शांति के साथ मनाएं त्यौहार', मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्य सचिव (CS) अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में लॉ एंड ऑर्डर तथा जेनरल असेंबली इलेक्शन 2025 की तैयारियों लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में होली और रमज़ान के अवसर पर कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी, सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव मती के.एस. अनुपम, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार समेत जिलों के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) के साथ-साथ आयुक्त, उप महानिरीक्षक (DIG), महानिरीक्षक (IG) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने भी भाग लिया और अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैठक के निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई:
1. सुरक्षा व्यवस्था की सख्ती: होली और रमज़ान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने का निर्णय लिया गया। अराजक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
2. अश्लील और भड़काऊ सामग्री पर प्रतिबंध: होली के अवसर पर अश्लील और भड़काऊ गीतों के प्रसारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
3. सोशल मीडिया पर निगरानी: सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
4. शांति समिति की बैठकें: स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समुदाय के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे, ताकि त्योहारों के दौरान आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा दिया जा सके।
5. धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी: रमज़ान महीने में सभी मस्जिदों और होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इन उपायों के माध्यम से, प्रशासन का उद्देश्य होली और रमज़ान के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराना है, जिससे सभी समुदायों के लोग बिना किसी भय के अपने त्योहार मना सकें।
Ship collision in North Sea: 59-year-old arrested for gross negligence manslaughter - The Times of India
- Ship collision in North Sea: 59-year-old arrested for gross negligence manslaughter The Times of India
- Man, 59, Arrested On Suspicion Of Manslaughter In North Sea Crash NDTV
- Man arrested over UK tanker crash as abandoned vessels smoulder at sea The Indian Express
- Ships continue to burn after North Sea collision sparking fears of environmental damage The Hindu
- Wind direction likely to save North Yorkshire coast from oil spill BBC.com
Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, CM नीतीश ने स्टार्ट की तीसरी टनल बोरिंग मशीन
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पटना मेट्रो के चल रहे काम का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पटना जंक्शन के समीप तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) ब्रेक थ्रू का बटन दबाकर आरंभ किया। इसके बाद टीबीएम भूमिगत मेट्रो लाइन की कटिंग करते हुए बाहर निकली।
निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो एलाइनमेंट कॉरिडोर-1 और 2 के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।
15 अगस्त तक पूरा हो जाएगा मेट्रो का काम- उन्होंने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल तथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन काे 15 अगस्त तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है।
- भूमिगत मेट्रो लाइन के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम के माध्यम से काम आरंभ किया गया था जो आकाशवाणी होते हुए पटना जंक्शन तक पहुंच चुकी है।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने पटना जंक्शन के समीप कार्य योजना की जानकारी ली। अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मेट्रो के निर्माण कार्य को लेकर हम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो इसे लेकर हमने नियमित रूप से अधिकारियों को निर्देश दिया है। पटना मेट्रो रेल परियोजना को ससमय पूरा करें, ताकि लोगों को सहूलियत हो।
कार्यक्रम में मु्ख्यमंत्री को हरित पौधा व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि व पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कई अधिकारी मौजूद थे।
3 प्वाइंट्स में जानिए अहम बातें- पटना मेट्रो निर्माण कार्य का निरीक्षण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और तीसरे टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की ब्रेक थ्रू प्रक्रिया शुरू की।
- मेट्रो कार्य की प्रगति और लक्ष्य: नगर विकास सचिव ने बताया कि मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक मेट्रो लाइन का काम 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
- निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पटना मेट्रो परियोजना में तेजी से काम करने और किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर CM नीतीश ने दे दिया नया आदेश, जल्द शहरवासियों को मिलेगा भीड़भाड़ से छुटकारा
ये भी पढ़ें- Patna Metro: पटना मेट्रो रेल डिपो भूमि अधिग्रहण मामले में नीतीश सरकार को राहत, जमीन मालिकों को झटका
Pages
