Feed aggregator

Bihar Weather Today: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 7 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ओले भी गिरेंगे

Dainik Jagran - March 20, 2025 - 7:25am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: ओडिशा के मध्य भाग से दक्षिण विदर्भ तक दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए एक द्रोणिका बनी हुई है। वहीं, पूर्वोत्तर असम व इसके आसपास ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बनने के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है। इसके साथ ही 7 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को प्रदेश के सात शहरों भभुआ, रोहतास , औरंगाबाद, गया ,नवादा, जमुई एवं बांका जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पटना सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।

ओला गिरने की संभावना

गुरुवार से लेकर रविवार तक प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला रहेगा। शुक्रवार को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य व दक्षिण-पूर्व जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात की संभावना है। औरंगाबाद , गया व नवादा जिले के अलग-अलग स्थानों पर आंधी पानी के साथ ओला गिरने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

तापमान में गिरावट के आसार

मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके दो दिनों बाद अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट की संभावना है। इस हफ्ते लोगों को गर्मी का सितम परेशान नहीं करेगा।

खगड़िया में 36 डिग्री के पार पहुंचा पारा

बीते 24 घंटों के दौरान छपरा, अगवानपुर, पूर्णिया, कटिहार व किशनगंज को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस जबकि 36.3 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

सीतामढ़ी के पुपरी में दर्ज हुआ सबसे कम तापमान

भोजपुर, वाल्मीकि नगर व मधेपुरा को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट के साथ 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

13.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पटना व आसपास का मौसम आंशिक बादल छाए रहने के कारण सामान्य बना रहा।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि

अरवल के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि, औरंगाबाद में 1.7 डिग्री, डेहरी में 1.6 डिग्री, सासाराम में 0.9 डिग्री, बक्सर में 2.7 डिग्री, भोजपुर में 1.1 डिग्री, गोपालगंज में 1.6 डिग्री।

मोतिहारी में चार डिग्री, राजगीर में 1.9 डिग्री, बांका में 1.5 डिग्री, मुंगेर में 2.3 डिग्री, भागलपुर में 0.3 डिग्री, सुपौल में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि अधिकतम तापमान में दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना   33.2  18.0 गया  34.2  15.3 भागलपुर   33.4  17.6 मुजफ्फरपुर   32.2  17.6

ये भी पढ़ें

Bihar Rain Alert: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, 30 एमएम तक होगी बारिश! 2 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Heatwave: गर्मियों में सबसे ज्यादा तपने वाले शहर ही बचाव के प्रति लापरवाह, SFC रिपोर्ट में देखें शहरों की लिस्ट

Categories: Bihar News

IndiGo की उड़ान के पहले यात्री ने लगाई आपात स्लाइड, मचा हड़कंप; लेह जा रहा था विमान

Dainik Jagran - National - March 20, 2025 - 6:49am

पीटीआई, नई दिल्ली। इंडिगो के एक यात्री ने बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले लेह जाने वाले विमान की आपातकालीन स्लाइड तैनात कर दी। जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि यह अनजाने में हुआ था। इंडिगो ने बयान में कहा कि उड़ान संख्या 6ई 5161 में दिल्ली से लेह जाने से पहले अनजाने में ही आपातकालीन स्लाइड तैनात हो गई थी।

आपात स्थिति में ही उपयोग करते हैं स्लाइड

आमतौर पर किसी आपात स्थिति के दौरान यात्रियों को विमान से निकालने के लिए हवा से भरी स्लाइड को तैनात किया जाता है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, यह A320 विमान था। वहीं, घटना के बारे में विशेष जानकारी तुरंत पता नहीं चल पाई।

एयरलाइन ने जताया खेद

एयरलाइन ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए चालक दल ने इस घटना की सूचना दी और उस यात्री को उतारकर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही एयरलाइन ने अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।

इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

Categories: Hindi News, National News

नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, छह महीने में पेट्रोल कारों के दाम पर मिलेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

Dainik Jagran - National - March 20, 2025 - 6:31am

पीटीआई, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि छह महीने के भीतर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की कीमतें पेट्रोल वाहनों के बराबर हो जाएंगी। 32वें कन्वर्जेंस इंडिया और 10वें स्मार्ट सिटीज इंडिया एक्सपो को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने यह बात कही।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब

उन्होंने कहा कि 212 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार की नीति आयात विकल्प, लागत प्रभावशीलता, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादन है।

ईवी अपनाने और बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए देश को अपने बुनियादी ढांचे क्षेत्र में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें बनाकर हम अपनी रसद लागत को कम कर सकते हैं।

देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है- गडकरी

इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का भविष्य बहुत अच्छा है और सरकार स्मार्ट शहरों और स्मार्ट परिवहन के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम बिजली पर आधारित तीव्र जन परिवहन पर काम कर रहे हैं। नितिन गडकरी ने सड़क निर्माण की लागत कम करने के लिए नई प्रौद्योगिकी और नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह भी पढ़ें- मोदी के नाम पर जीत जाते हैं फिल्मी सितारें और अन्य नेता, जया बच्चन बोलीं- पीएम की लोकप्रियता का तोड़ नहीं

Categories: Hindi News, National News

Bihar Bijli: बिहार में खत्म होगी बिजली की टेंशन! 262 नए पावर सब-स्टेशन और 10 ग्रिड का होगा निर्माण

Dainik Jagran - March 20, 2025 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में बड़े सुधार के लिए नीतीश सरकार ने मिशन मोड में काम करने का फैसला लिया है। बुधवार को ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा में विभागीय बजट पर हुई चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रखते हुए राज्य में 262 नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण की घोषणा की।

उन्होंने सदन में कहा कि बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाने को विशेष कार्य योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। मिशन मोड के तहत 41 नए पावर सब-स्टेशन का काम जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा, जबकि राज्य में 117 नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। 104 नए पावर सब-स्टेशन का निर्माण हेतु स्वीकृति प्रक्रियाधीन है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान 10 ग्रिड निर्माण की घोषणा की है। ये ग्रिड का निर्माण भी जल्द शुरू कराया जाएगा। इसके निर्माण होने से आने वाले समय में बिहार में ग्रिड की कुल संख्या 195 हो जाएगी।

सरकार के उत्तर के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन में ऊर्जा विभाग के 13,484 करोड़ 35 लाख 17 हजार रुपये का बजट पारित किया।

राजधानी पटना में बेहतर बिजली देने को 296 करोड़ होंगे खर्च

ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार के लिए आरडीएसएस (पुनरोत्थान वितरण क्षेत्र योजना) के तहत 7305 करोड़ खर्च किए जाएंगे। केवल राजधानी पटना में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए 296 करोड़ खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। अब तक 5.81 लाख किसानों को कनेक्शन दिया जा चुका है।

सितंबर 2026 तक 8.40 लाख किसानों को बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। आमलोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 15 हजार 343 करोड़ अनुदान देकर सस्ती बिजली दे रही है। बिजली कंपनी के मुनाफा में आने के कारण 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई। सर्वोच्च न्यायालय की स्वीकृति मिलने पर ही बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग रहा है। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है।

11,383 सरकारी भवनों से 100 मेगावाट सोलर बिजली का उत्पादन

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि राज्य में सौर ऊर्जा की दिशा में भी तेजी से काम हो रहे हैं। देश का सबसे बड़ा बैट्री भंडारण सोलर परियोजना लखीसराय के कजरा में निर्माण हो रहा है। राज्य में 11,383 सरकारी भवनों से 100 मेगावाट सोलर बिजली उत्पादित हो रही है। दरभंगा, सुपौल के बाद फुलवरिया में फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट बनाया जा रहा है। नहरों के किनारे सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे।

राज्य में 62 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब तक राज्य में 62 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग चुके हैं, जो देश में सबसे अधिक है। राज्य के किसानों को 92 प्रतिशत का अनुदान देकर मात्र 55 पैसे यूनिट बिजली आपूर्ति की जा रही है। 2274 कृषि फीडर बन चुके हैं। इससे किसान 10 गुना कम खर्च कर बिजली से खेती कर सकेंगे। कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट प्रणाली लाई जा रही है। इस प्रणाली में उपभोक्ताओं द्वारा शिकायत करते ही वह संबंधित अधिकारी को प्राप्त हो जाएगा।

इंजीनियर मुख्यमंत्री होने के कारण बिजली क्षेत्र में हुई प्रगति

प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति के लिए मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंजीनियर सीएम होने के कारण ही प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में तेजी से प्रगति हुई है। बिहार में विकास के काम हुए हैं, उस पर हमें गर्व है।

बरौनी, कांटी, बाढ़ और नवीनगर से बिजली उत्पादन हो रहा है। तत्कालीन राज्य सरकार की ओर से जमीन नहीं दिए जाने के कारण बाढ़ बिजली घर बनाने में देरी हुई। अब इसकी अंतिम इकाई से भी बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। नवीनगर में नई इकाई बनाने के लिए करार हुआ है। पीरपैंती में 800 मेगावाट की तीन इकाई बनाने के लिए अब तक का सबसे अधिक निजी निवेश होगा।

पत्नी को सीएम बनाने के लिए घुटने टेके

किसी का नाम लिए बगैर राजद पर हमला करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि लाश पर बंटवारा होने की बात की जाती थी। लेकिन, जब पत्नी को सीएम बनाने की बारी आई तो कांग्रेस से हाथ मिला लिया और बिहार का बंटवारा किया। घुटने टेक दिए। यह इतिहास है और इसे हर कोई जानता-समझता है।

महत्वपूर्ण जानकारी
  • वर्ष 2005 में 17 लाख बिजली उपभोक्ता
  • वर्ष 2025 में 2.12 करोड़ उपभोक्ता
  • 2005 में 368 पावर सब-स्टेशन
  • 2025 में 1263 पावर सब-स्टेशन
  • 2005 में 45 ग्रिड
  • 2025 में 170 ग्रिड
  • 2005 में प्रति व्यक्ति खपत 70 यूनिट खपत
  • 2025 में प्रति व्यक्ति 363 यूनिट खपत
  • 2005 में 700 मेगावाट उत्पादन
  • 2025 में 8850 मेगावाट उत्पादन

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट मीटिंग में 39 प्रस्तावों में से 38 पर लगी मुहर, भागलपुर-जहानाबाद वालों के लिए खुशखबरी

ये भी पढ़ें- Expressway: बिहार के इस जिले की हो गई चांदी, इस रूट से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे; टोटल लंबाई 244 KM

Categories: Bihar News

Mid- & small-caps can rise further, but some on Street wary

Business News - March 20, 2025 - 5:33am
Mumbai: The recent bounce in mid-cap and small-cap shares may have more legs in the days ahead. Short-term technical indicators are pointing to a further run-up of 5% in their indices after having gained roughly 5% in the previous three trading sessions though market participants are doubtful whether the recovery is more permanent after the sharp sell-off in the previous six months.On Wednesday, the Nifty Midcap 150 index was up 2.37%, Small-cap 250 rose 2% and Microcap 250 gained 2.2% at close. All three indices are up between 4.7% and 5.2% in the last three days, against the 2.25% upmove in the benchmark Nifty 50. The nervous sentiment in the domestic market has eased of late, tracking the improved mood globally, also with selling by foreign investors subsiding.119232169"With the recent fall in the dollar index from 110 to 103 levels, and FIIs covering shorts and turning buyers on Tuesday, we have seen some pullback move in the market," said Ruchit Jain, vice president at Motilal Oswal Financial Services. "The entire market breadth has turned positive, and we have seen the small-cap and mid-cap indices close above their 20-Day Simple Moving Average, which is an important short-term market indicator."Jain is betting on an upmove of 3-5% in these indices in the short term.From September 27, when the market decline started, to March 3 - the start of the current bounce back, the mid-cap 150 index had fallen 20.5%, small-cap 250 was down 25.4% and micro-cap 250 declined 25%.
Categories: Business News

ICICI Securities shareholders could face a tax jolt

Business News - March 20, 2025 - 5:29am
Mumbai: Various shareholders of ICICI Securities who will receive parent ICICI Bank shares as part of the share-swap arrangement in the delisting process could end up paying capital gains tax. Tax consultants said in most mergers and acquisition arrangements, investors do not pay taxes but specifically in this case, shareholders would have to shell out taxes even if they do not sell the ICICI Bank shares they receive as part of the deal."Exemption does not exist for a share swap in this case, and accordingly, there is a capital gain trigger in the context of shares of ICICI Bank allotted to shareholders of ICICI Securities pursuant to the scheme of arrangement," said Ketan Dalal, managing director, Katalyst Advisors. "The tax trigger is unfortunate because it arises without monetisation."The brokerage's shares will trade on domestic bourses for the last time on Friday. As part of the scheme of arrangement, ICICI Bank will issue 67 shares for every 100 equity shares of ICICI Securities held by shareholders. The record date to identify public shareholders whose ICICI Securities shares will be cancelled and will receive new ICICI Bank shares has been set for Monday, March 24.This is how the capital gains on the share swap would be calculated. The fair market value (FMV) of the ICICI Bank shares received will be considered the sale price, and the difference between the FMV and the original purchase cost of ICICI Securities shares will be taxable as capital gains.119232062Lets assume an ICICI Securities shareholder receives 67 ICICI Bank shares and her purchase price is ₹713.80 per share. With ICICI Bank shares currently trading at ₹1,313, the investor would have to pay a 12.5% long-term capital gains tax on the difference between ₹713.80 and 67% (67/100) of ₹1,313. This would amount to a tax payout of around ₹2,074 for 100 shares, excluding the surcharge and cess thereon. "Unlike typical mergers or amalgamations, this specific transaction does not qualify for tax-neutral treatment," said Nilesh Tribhuvann, managing partner, White & Brief - Advocates & Solicitors. "The FMV of the ICICI Bank shares received by shareholders will be considered the deemed sale price. Capital gains tax liability will arise on the difference between this FMV and the original acquisition cost of the ICICI Securities shares."Shares of ICICI Securities have gained 23% over the past year, closing at ₹877 on Wednesday, while ICICI Bank shares have risen 21% during the same period, ending at ₹1,313.Dalal said while the share swap would not be classified as a securities transaction tax transaction (trades done on stock exchanges), the recent Budget has reduced the tax rate on long-term capital gains to 12.5% from 20% earlier even for non-STT transactions, easing the tax burden. However, for short-term gains, the applicable tax rate will be based on the investor's income tax slab, unlike STT-paid transactions, which enjoy concessional tax rates.
Categories: Business News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar