Feed aggregator
Myanmar earthquake death toll surpasses 3,000, ceasefire declared for relief efforts - Times of India
- Myanmar earthquake death toll surpasses 3,000, ceasefire declared for relief efforts Times of India
- After Earthquakes, Came Trump Tariffs: Myanmar's 2nd Jolt Inside A Week NDTV
- Myanmar earthquake death toll crosses 3,000 as military declares ceasefire to facilitate relief efforts The Indian Express
- Myanmar earthquake: Military regime declares temporary ceasefire, cites rehabilitation efforts Hindustan Times
- Indian rescue team's valour shines amid devastation after Myanmar quake Business Standard
Knya forays into medical equipment category with '6sense Stethoscope' - Indian Pharma Post
Supreme Court Sets Aside Appointment Of 25,000 Teachers In Blow To Bengal Government - NDTV
- Supreme Court Sets Aside Appointment Of 25,000 Teachers In Blow To Bengal Government NDTV
- Setback for Mamata government: SC upholds Calcutta HC order to cancel recruitment of 25,000 teachers, non Times of India
- West Bengal School Jobs for Cash Scam: Supreme Court upholds HC cancellation of 24,000 school staff appointments Bar and Bench
- BREAKING| 'Entire Selection Process Tainted' : Supreme Court Upholds Quashing Of 25K Staff Appointments... Live Law
- West Bengal teacher recruitment case: Supreme Court upholds Calcutta HC order, invalidates 25,753 teachers’ appointments The Hindu
Patna News: मसौढ़ी में सनकी पिता बना हैवान, 3 महीने के इकलौते बेटे को जमीन पर पटक मार डाला; वजह जान चौंक गए लोग
संवाद सहयोगी, मसौढ़ी (पटना)। Patna News: पटना के मसौढ़ी के लहसूना थाना स्थित घोरहुंआ गांव में बीते मंगलवार की रात एक सनकी पिता ने सो रहे तीन माह के अपने इकलौते मासूम पुत्र को जमीन पर पटककर मार डाला। इस दौरान अपने बच्चे को बचाने आई उसकी मां के साथ भी उसने मारपीट की। इस संबंध में बच्चे की मां गुड्डी कुमारी ने अपने पति स्व. देवेन्द्र सिंह के पुत्र विकास कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इधर पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने बुधवार की दोपहर आरोपित विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
सूखा नशा करता था शख्सग्रामीणों की माने तो विकास सूखा नशा स्मैक वगैरह का आदि हो चुका है, और घटना के वक्त वह काफी नशे में था। इस संबंध में गुड्डी व विकास की बहन मोना ने पुलिस के समक्ष बताया कि विकास पेशे से मजदूरी करता है।
सूखा नशा क्या होता है?सूखा नशा के तहत गांजा, सिगरेट, तंबाकू, चरस, स्मैक, हेरोइन और ड्रग्स आते हैं। इस करने के बाद लोगों के दिमाग पर खतरनाक तरीके से असर होता है। इस स्थिति में वह किसी भी तरह के क्राइम को अंजाम देने के लिए तैयार रहता है।
पत्नी और बहने से पहले हुई लड़ाई, इसके बाद बेटे की कर दी हत्यामंगलवार की शाम वह घर आया और खाना खाये बिना कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि उसे मच्छर से बचाने के लिए घर में रखे अंडे के कागज से बने ट्रे को जलाकर विकास के बगल वाले कमरे में रख दिया,ताकि मच्छर नहीं काट सके। आरोप है कि धुआं की वजह से विकास कमरे से निकल अपनी पत्नी व बहन को भला बुरा कहा और इस दौरान उनके बीच बात बढ़ गई।
बच्चे को जमीन पर पटक कर मार डालाइससे गुस्से में विकास एक चौकी पर सौ रहे तीन माह के अपने बच्चे को उठाकर पहले चौकी पर ही पटक दिया। इतना से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बच्चे को दुबारा उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वह घर छोड़कर भाग निकला। हालांकि, बाद में स्वजन बच्चे को एक नर्सिंग होम व अनुमंडलीय अस्पताल में ले गए।
लेकिन, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह खबर पाकर लहसूना पुलिस शव को बरामद की और दोपहर होते-होते विकास को घोरहुंआ स्थित उसके घर के पिछवाड़े से गिरफ्तार कर लिया। बाद में एफएसएल की टीम पटना से पहुंची और जांच के लिए नमूना ले गई।
पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तारइधर लहसुना थानाध्यक्ष खुश्बू खातुन ने बताया कि विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार ने पुनपुन के चिनियाबेला निवासी स्व. अजीत सिंह की पुत्री गुड्डी कुमारी के साथ डेढ़ साल पूर्व प्रेम विवाह किया था।
इधर तीन माह पूर्व गुड्डी कुमारी ने एक पुत्र जन्म दिया। घोरहुंआ के घर में विकास व उसकी पत्नी के अलावे उसकी मां एवं इधर तीन चार माह से पुनपुन के पीपरा में विवाहित उसकी बहन रह रही थी।
ये भी पढ़ें
'झटका नहीं बल्कि मिलाजुला असर', ट्रंप के 26 फीसदी टैरिफ पर आया भारत का रिएक्शन
पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26 प्रतिशत रेसिप्रोक्टल टैरिफ या आयात शुल्क के प्रभाव का वाणिज्य मंत्रालय विश्लेषण कर रहा है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।
अधिकारी के अनुसार, सार्वभौमिक 10 प्रतिशत टैरिफ 5 अप्रैल से अमेरिका में सभी आयातों पर लागू होंगे और बाकी के 16 प्रतिशत 10 अप्रैल से लागू होंगे। अधिकारी ने कहा, "मंत्रालय घोषित टैरिफ के प्रभाव का विश्लेषण कर रहा है।"
उन्होंने कहा कि एक प्रावधान है कि यदि कोई देश अमेरिका की चिंताओं का समाधान करता है, तो ट्रंप प्रशासन उस देश के खिलाफ शुल्क कम करने पर विचार कर सकता है।
भारत-अमेरिका के समझौते
भारत पहले से ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। दोनों देश इस साल सितंबर-अक्टूबर तक समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देने का लक्ष्य बना रहे हैं। अधिकारी ने कहा, "टैरिफ से भारत के लिए कोई झटका नहीं है।"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले उच्च शुल्कों पर ध्यान केंद्रित किया और उन्होंने सभी देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की। भारत पर 26 प्रतिशत छूट वाला रेसिप्रोकल शुल्क लगाया गया है।
ट्रंप ने 2 अप्रैल को बताया 'लिबरेशन डे'
ट्रंप ने 2 अप्रैल को "लिबरेशन डे" कहा और दावा किया कि यह अमेरिका के उद्योग को फिर से जन्म देने वाला दिन है। ट्रंप ने कहा, "यह दिन हमेशा याद रखा जाएगा, 2 अप्रैल 2025, जब अमेरिका का भाग्य फिर से तय होगा और हम अमेरिका को समृद्ध बनाएंगे।"
उन्होंने एक चार्ट दिखाया, जिसमें यह दर्शाया गया कि भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ जैसे देशों द्वारा लगाए गए शुल्क के मुकाबले अब इन देशों को किस तरह के रेसिप्रोकल टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। चार्ट में यह भी दिखाया गया कि भारत 52 प्रतिशत शुल्क लगाता है, जिसमें मुद्रा संचालन और व्यापार बाधाएं शामिल हैं, और अब अमेरिका भारत से 26 प्रतिशत का "डिस्काउंटेड" रेसिप्रोकल टैरिफ लेगा।
भारत के प्रति ट्रंप की टिप्पणी
ट्रंप ने भारत को लेकर कहा, "भारत बहुत सख्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी-अभी गए हैं और वह मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप हमारे दोस्त हैं आप हमें सही तरीके से नहीं संभाल रहे हैं। वे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं।"
'उन्हें जाना ही होगा...', ट्रंप ने किया एलान; अमेरिकी सरकार से एलन मस्क की छुट्टी होगी
EXCLUSIVE: Yashasvi Jaiswal to switch from Mumbai to Goa - The Indian Express
- EXCLUSIVE: Yashasvi Jaiswal to switch from Mumbai to Goa The Indian Express
- Yashasvi Jaiswal Quits Mumbai: Star Says For 'New Opportunity', But Report Claims 'Due To Displeasur.. NDTV Sports
- Jaiswal shifts to Goa, set to captain the side Cricbuzz.com
- Suryakumar Yadav set to follow Yashasvi Jaiswal from Mumbai to Goa? Times of India
- Jaiswal to move from Mumbai to Goa for 2025-26 domestic season ESPNcricinfo
चिलचिलाती गर्मी के बीच देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी में चढ़ेगा पारा; पढ़ें IMD का अपडेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है। मौसम विभाग ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के लिए अलग-अलग पूर्वानुमान जारी किए हैं। दिल्ली में अधिकतम तापमान में इजाफा होने के आसार है।
वहीं मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है, जबकि राजस्थान के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी, उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप जारी है, तो छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है।
देश के कई राज्यों में अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी होगी। मध्य प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गर्मी जारी रहने की आशंका विभाग ने जताई है।
दिल्ली में गर्मी से बुरा हालदिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से राहत के आसार नहीं मिल रहे हैं। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। अगले 4 से 5 दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच सकता है। बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस मौसम के औसत तापमान से 4.6 डिग्री कम था।
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। बीते दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया गया था। लेकिन अभी करीब 3 से 4 दिनों तक लू का दौर जारी रहेगा
बिहार में कैसा रहेगा मौसम?बिहार में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। यहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बढ़ते तापमान के बीच आने वाले दिनों मौसम यू-टर्न मारने की तैयारी में है।
अगले 24 घंटे में तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गोवा, केरल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कई राज्यों में आंधी और बिजली गिरने का पूर्वानुमान IMD ने जताया है।
यूपी में बदली मौसम की चालउत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदल गई है। यूपी के निवासियों को अब गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में 20 से 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे सुबह-शाम वाली ठंडक का एहसास होगा।
Why Trump put 27% tariff on India? Details
PM Modi and Muhammed Yunus to meet in Bangkok, in a possible turnaround for ties - The Hindu
- PM Modi and Muhammed Yunus to meet in Bangkok, in a possible turnaround for ties The Hindu
- PM Modi likely to meet Yunus in Thailand amid frozen India-Bangladesh ties - Issues that may be taken up India TV News
- PM Modi, Muhammad Yunus may meet in Thailand, says Dhaka Times of India
- Bangladesh Says ‘High Possibility’ of Modi-Yunus Meeting at BIMSTEC thewire.in
- Modi to meet Bangladesh’s Yunus, Nepal PM Oli & Myanmar junta chief Min Aung Hlaing in Bangkok ThePrint
Tinder’s new ‘The Game Game’ helps you flirt without fear of rejection - Moneycontrol
- Tinder’s new ‘The Game Game’ helps you flirt without fear of rejection Moneycontrol
- Tinder unveils playful AI chatbots in bid to boost engagement ET CIO
- Tinder’s Flirting AI Chatbots Play Hard to Get Bloomberg.com
- I spent 15 minutes flirting with Tinder's new chatbot so you don't have to. Here's how it went. Business Insider
- On what app can you test your flirting skills on an AI bot? GovTech
Patna News: चैती छठ पर बदली पटना की यातायात व्यवस्था, दो दिनों तक शहर के इन रास्तों पर वाहनों की एंट्री बैन
जागरण संवाददाता, पटना। चैती छठ को लेकर दो दिनों तक शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। जिला प्रशासन के ट्रैफिक प्लान के अनुसार तीन अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक तथा चार अप्रैल को देर रात दो बजे से सुबह आठ तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने यह प्लान जारी किया है।
इन रास्तों में बदली यातायात व्यवस्था- अशोक राजपथ से पूरब दीदारगंज तक किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इस मार्ग के सभी एंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे।
- केवल खजांची रोड से पटना कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज परिसर में पार्किंग के लिए छठ व्रतियों की गाड़ियां ही जाएंगी।
- कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक छठ व्रतियों की गाड़ियों का परिचालन होगा। सांध्यकालीन अर्घ्य को देखते हुए तीन मार्च को दो बजे से 5.30 बजे तक एवं चार को तीन बजे भोर से छह बजे तक दीघा मोड़ से आशियाना की ओर वाहनों का परिचालन नहीं होगा।
- इस अवधि में वाहन रामजीचक मोड़ से नजर रोड होते हुए नेहरू पथ की ओर जा सकेंगे। गायघाट की ओर जानेवाले वाहन पुराने अथवा नए बाइपास धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर जाएंगे। पास के निर्धारित स्थल पर इन वाहनों को पार्क किया जाएगा।
- जेपी गंगा पथ का उपयोग वर्जित रहेगा। कंगनघाट से मरीन ड्राइव पर पश्चिम की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
- जेपी सेतु पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। जेपी सेतु से राजधानी जानेवाले वाहनों को जेपी गंगा पथ पर नहीं आने दिया जाएगा।
- ये जेपी सेतु के संपर्क पथ से दीघा थाना होते हुए बढ़ेंगे। लोगों से इस अवधि में सोनपुर, छपरा, हाजीपुर जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु के उपयोग का अनुरोध किया गया है। रामजीचक आरओबी से वाहन नहीं जाएंगे।
- दीघा में अशोक राजपथ से जेपी सेतु के नीचे व्रतियों का वाहन पाटली पथ उत्तरी छोर के पास यूटर्न करा पाटली पथ पर पार्क कराया जाएगा। अटल पथ से जेपी सेतु की ओर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।
इमरजेंसी वाहनों को अशोक राजपथ व रूपसपुर नहर मोड़ से रामजीचक आरओबी के नीचे से जेपी सेतु के रास्ते जाने दिया जाएगा। अटल पथ पर दीघा से आर ब्लॉक की तरफ भी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। वाहनों के पार्किंग की अनुमति भी नहीं होगी।
छठ व्रतियों के वाहन 3.30 बजे तक जेपी सेतु पूर्वी घाट तक जा सकेंगे। इसके बाद आनेवाले वाहनों की पार्किंग अटल पथ के पश्चिमी ले में की जाएगी। वहां से व्रतियों को पैदल जाना होगा। पाटीपुल घाट, दीघा घाट, शिवा घाट एवं मीनार घाट पर आनेवाले व्रतियों के वाहन पास के पार्किंग स्थल पर लगेंगे।
वहां से व्रती व स्वजन पैदल ही घाटों पर जाएंगे। इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश व निकास जेपी सेतु के संपर्क पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा। जेपी गंगा पथ पर दीघा गोलंबर से गायघाट तक दोनेां फ्लैंक में वाहनों के परिचालन पर रोक है। जेपी गंगा पथ पर वाहन नहीं रुकेंगे।
शोक राजपथ पर आएंगे तो उन्हें गांधी चौक से बारी पथ में डायवर्ट कर दिया जाएगा। उन्हें अशोक राजपथ से गांधी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। बिहटा से पूरब की ओर जानेवाले ट्रकों का परिचालन कन्हौली मोड़ से बहटा-सरमेरा पथ के रास्ते न्यू बाइपास फतुहा ओवरब्रिज के पास आना होगा।
नगर सेवा की पटना जंक्शन से दानापुर जानेवाली बसें गांधी मैदान में गेट नंबर 10 के अंदर पार्क की जाएगी। राजधानी में चल रहे निर्माण कार्यों से जुड़े वाहनों का परिचालन पहले दिन 10 बजे से चार अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक वर्जित रहेगा।
ये भी पढ़ें
Indian gets 35-year jail term for exploiting minors in US, child pornography - Hindustan Times
- Indian gets 35-year jail term for exploiting minors in US, child pornography Hindustan Times
- US: Indian national sentenced to 35 years in prison for sexual exploitation of minors, child pornography Deccan Herald
- Indian national sentenced to 35 years in US for sexual exploitation of minors Times of India
- Indian national sentenced to 35 years in US prison for sexual exploitation of minors through social media The New Indian Express
- India national gets 35 years of jail in US for sexual exploitation of minors, child pornography India TV News
US tariffs will depend on these 2 factors
Bird flu: Deceased two-year-old girl tests positive for H5N1 virus in Andhra Pradesh - BusinessLine
- Bird flu: Deceased two-year-old girl tests positive for H5N1 virus in Andhra Pradesh BusinessLine
- 2-year-old eats raw meat, dies of bird flu in Andhra Pradesh Times of India
- Two-year-old Andhra girl dies of H5N1 after suspected consumption of raw chicken Down To Earth
- Avian flu: ten-bed isolation wards arranged at govt. general hospitals in Andhra The Hindu
- Andhra records first human death due to bird flu: 2-year-old girl dies after eating raw chicken Moneycontrol
Sam Altman sports Indian cricket team jersey in latest Ghibli image; netizens ask, ‘better player than Virat Kohli?’ - Mint
- Sam Altman sports Indian cricket team jersey in latest Ghibli image; netizens ask, ‘better player than Virat Kohli?’ Mint
- OpenAI boss Sam Altman sports Indian cricket jersey in Ghibli image Times of India
- India a global leader in Agentic AI adoption: Deloitte report The Economic Times
- "India Outpacing World In Creativity, AI Adoption": Sam Altman NDTV
- ChatGPT's Sam Altman posts his anime image as Indian cricket player; says loves creativity in India India TV News
Income Tax Return 2025: आयकर रिटर्न दाखिल करने में बड़ा बदलाव, ऑटो मोड में रहेगा नया आयकर स्लैब
जागरण संवाददाता, पटना। अब वित्तीय वर्ष के बदलाव के साथ ही आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया में भी बदलाव हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025-26 से नई कर व्यवस्था डिफॉल्ट मोड में लागू कर दी गई है। इनकम टैक्स रिटर्न (आइटीआर) दाखिल करते समय अब आयकरदाता को डिफॉल्ट मोड में नया आयकर रीजीम देखने को मिलेगा।
टैक्स रिजीम चुनने का विकल्पयदि किसी आयकरदाता को पुराने आयकर रीजीम के आधार पर आयकर भरना हो तो उन्हें इसमें बदलाव कर ओल्ड स्कीम से आयकर भरने की प्रक्रिया करनी होगी। इसमें करदाताओं के पास टैक्स रीजीम चुनने का विकल्प होगा। जिन्हें लगता है कि उनके लिए पुराने स्लैब फायदेमंद है तो वह पुरानी स्लैब व्यवस्था का उपयोग कर सकते है।
सीए आशीष रोहतगी व सीए रश्मि गुप्ता ने बताया कि बिना किसी व्यावसायिक आय वाले पात्र व्यक्तियों के पास प्रत्येक वर्ष के लिए व्यवस्था चुनने का विकल्प होगा। इसलिए वे एक वित्तीय वर्ष में पुरानी कर व्यवस्था और दूसरे वर्ष में नई कर व्यवस्था चुन सकते हैं।
न्यू रीजीम से फाइल कर सकते हैं ITRउन्होंने बताया कि यदि कोई नियोक्ता अपने कर्मी का पुरानी व्यवस्था से टीडीएस का डिडक्शन काट लिया है, कर्मी चाहे तो न्यू रीजीम के तहत आइटीआर फाइल कर सकते है। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से अन्य चीजों में भी बदलाव हुए है।
1 अप्रैल से हुए बदलाव- इसके तहत बैंकिंग फ्रॉड से बचाव को लेकर नए चेक वेरिफिकेशन नियम लागू किए गए है। इसके अतिरिक्त पांच हजार रुपये से अधिक के चेक पेमेंट के लिए अब चेक नंबर, तिथि, लाभार्थी का नाम और राशि का सत्यापन करना होगा।
- साथ ही रुपये डेबिट कार्ड में नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है। इसमें एयरपोर्ट लाउंज में आना-जाना, इंश्योरेंस आदि सुविधा भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त अब एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की सीमा भी तीन बार ही होगी।
- न्यूनतम बैलेंस की सीमा को लेकर भी नियम लागू किया जा रहा है। सीनियर सिटिजन्स के लिए टीडीएस कटौती की भी अधिकतम सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। यह राशि पहले 50 हजार रुपये थी।
नए टैक्स रीजीम में 12 लाख रुपये तक किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं देय होगा। साथ ही अपडेटेड टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सीमा 24 महीने से बढ़कर 48 महीने तक हो जाएंगी।
इसके साथ ही मकान मालिकों को रेंट से होने वाली आय पर टीडीएस कटौती की सीमा को बढ़ाकर छह लाख रुपये सालाना कर दिया गया है। पहले दो लाख 40 हजार रुपये वार्षिक थी।
10 लाख रुपये से अधिक के विदेशी ट्रांजैक्शन टीसीएस (टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स) लगेंगे। पहले यह सीमा सात लाख रुपये थीं।
लांग टर्म कैपिटल गेन सीमा बढ़ेगीसीए आशीष रोहतगी एवं सीए रश्मि गुप्ता ने बताया कि आयकर बदलाव के तहत एक अप्रैल से डिविडेंट इनकम पर टीडीएस कटौती अब 10 हजार रुपये प्रति वर्ष कर दी जाएगी।
पहले यह पांच हजार रुपये थी। साथ ही कैपिटल गेन में बदलाव करते हुए अब लांग टर्म कैपिटल गेन छूट की सीमा 1.25 लाख रुपये कर दी गई है।
पार्टनरशिप फार्म अपने पाटर्नर्स को सैलरी एवं कैपिटल पर इंट्रेंस पर अब अनिवार्य रूप से टीडीएस काटने होंगे। पहले यह लागू नहीं था।
ये भी पढ़ें
New Rules From April 1: आज से बदल जाएंगे 6 बड़े नियम, बैंकिंग से लेकर डिजिटल पेमेंट में होंगे बदलाव
क्यों बदल रहा 64 साल पुराना टैक्स कानून; ग्रेच्युटी, पेंशन और VRS में क्या हुआ बदलाव?
Pages
