Feed aggregator

ऑनलाइन अश्लील सामग्री पर केंद्र सरकार सख्त, 24 घंटे में सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाना होगा; उल्लंघन पर होगा एक्शन

Dainik Jagran - National - March 20, 2025 - 10:26pm

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्रालय का कहना है कि नए आईटी नियमों के तहत ऑनलाइन अश्लील फोटो-वीडियो और हानिकारक सामग्री को शीघ्रता के हटाना अनिवार्य है। इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद को बताया कि नए आईटी नियम के तहत इंटरमीडिएरिज को 24 घंटे के भीतर किसी भी ऐसे सामग्री को हटाना होगा जो पहली दृष्टि में किसी व्यक्ति के निजी हिस्से को दर्शाती है।

किसी व्यक्ति को पूरी तरह से या आंशिक रूप से नग्न दिखाती है या ऐसे व्यक्ति को किसी यौन क्रिया या व्यवहार करते हुए दर्शाती है।

अश्लील सामग्री दिखाने पर सजा का प्राविधान

शिकायतकर्ता अपनी शिकायत पर सोशल मीडिया इंटरमीडिएरिज के शिकायत अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई पर संतुष्ट नहीं होने पर अपील कमेटी में भी जा सकता है। आईटी एक्ट 2000 में इलेक्ट्रॉनिक रूप से अश्लील सामग्री दिखाने पर सजा का प्रविधान किया गया है।

अगर अश्लील सामग्री नहीं हटाई तो मिलने वाली छूट खत्म होगी

एक्ट के तहत सोशल मीडिया इंटरमीडिएरिज अपने प्लेटफार्म पर अश्लील सामग्री को रोकने में असमर्थ पाए जाते हैं तो इंटमीडिएरिज के तहत उन्हें मिलने वाली छूट समाप्त हो जाएगी। अगर कोई इंटरमीडिएरिज मैसेजिंग की सेवा प्रदान करता है तो मूल मैसेज का सृजन कहां से हुआ, इसका पता लगाने में इंटरमीडिएरिज को सक्षम होना चाहिए। ताकि बलात्कार, यौन उत्पीड़न या यौन चित्रण से जुड़े मैसेजिंग के सृजनकर्ता का पता आसानी से चल सके।

बच्चों तक पहुंच प्रतिबंधित करना होगा

मंत्रालय के मुताबिक आईटी नियम 2021 के तहत ओटीटी प्लेटफार्म या क्यूरेटेड ऑनलाइन प्रकाशकों के लिए आचार संहिता तय किए गए हैं। इस संहिता के अंतर्गत ओटीटी प्लेटफार्म को निर्दिष्ट आयु व उपयुक्त श्रेणी में सामग्री को वर्गीकृत करने के साथ अनुचित सामग्री तक बच्चों की पहुंच को प्रतिबंधित करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें: बिहार से लेकर बंगाल तक... विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बदली रणनीति; खरगे-राहुल ने नेताओं को दिया नया टास्क

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के AI चैटबॉट Grok पर सरकार की निगाहें, छिछोरी भाषा सुधार के लिए एक्स के संपर्क में

Categories: Hindi News, National News

कर्नाटक में बिजली हुई महंगी, BJP ने उठाए सवाल, मंत्री बोले- '85% लोगों पर नहीं पड़ेगा असर'

Dainik Jagran - National - March 20, 2025 - 10:01pm

पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में बिजली उपभोक्ताओं को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा। कर्नाटक विद्युत विनियामक आयोग (केईआरसी) ने बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं को झटका दिया है।

एक अप्रैल से बिजली पर प्रति यूनिट 36 पैसे अतिरिक्त अधिभार या सरचार्ज के रूप में देना होगा। यह कदम केईआरसी द्वारा बिजली आपूर्ति कंपनियों (ईएससीओएम) को पेंशन और ग्रेच्युटी (पीएंडजी) योगदान में सरकार का हिस्सा उपभोक्ताओं से वसूलने की अनुमति देने के बाद उठाया गया है।

भाजपा ने फैसले को बताया जनविरोधी

भाजपा ने इस फैसले जनविरोधी करार देते हुए विरोध किया है।18 मार्च के केईआरसी आदेश में कहा गया है कि कर्नाटक सरकार के आदेश के बाद, आयोग ने ईएससीओएम को अपने उपभोक्ताओं से पेंशन और ग्रेच्युटी योगदान के सरकारी हिस्से को 'पीएंडजी सरचार्ज' के रूप में समान रूप से वसूलने की अनुमति दी है। सरचार्ज एक अप्रैल 2025 से वित्त वर्ष 2027-28 तक लागू रहेगा।

'85 फीसदी आबादी पर नहीं पड़ेगा बढ़ी कीमतों का असर'

राज्य भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि जब से कर्नाटक में ''जनविरोधी'' कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, उसने जो एकमात्र गारंटी लागू की है वह ''महंगाई'' है। एक तरफ सरकार गारंटी (लोकलुभावन) योजनाएं लागू करने का दावा करती है, जबकि दूसरी तरफ लोगों पर महंगाई का बोझ डाल रही है।

आइएएनएस के अनुसार चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल ने कहा है कि बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी का असर 85 प्रतिशत आबादी पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें गृह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है।

यह भी पढ़ें: SC कॉलेजियम की मुहर: गुजरात हाईकोर्ट को मिले 8 नए जज, पंजाब-हरियाणा HC में 3 स्थायी नियुक्ति

Categories: Hindi News, National News

Kirsty Coventry elected first woman IOC prez

Business News - March 20, 2025 - 9:42pm
Zimbabwean Kirsty Coventry became the first woman and African to be elected president of the International Olympic Committee on Thursday, declaring it to be an "extraordinary moment".At 41, the two-time Olympic swimming champion is also the youngest person ever to be elected to the most powerful position in sports governance.The Zimbabwean Sports Minister succeeds Thomas Bach, who steps down after 12 years, and said she would work with the six other heavyweight rivals she beat."This is an extraordinary moment. As a nine-year-old girl I never thought that I would be standing up here one day, getting to give back to this incredible movement of ours," Coventry said."This is not just a huge honour but it is a reminder to every single one of you that I will lead this organisation with so much pride, with the values at the core. "And I will make all of you very, very proud and, I hope, extremely confident in the decision you've taken today. "Thank you from the bottom of my heart."Coventry, who was strongly believed to be Bach's favoured candidate, was thought to be in a tight-run race with IOC veteran Juan Antonio Samaranch Junior and World Athletics chief Sebastian Coe.However, to general surprise the race was over after the first round of voting with 49 of the 97 votes cast by the IOC members placing their faith in her.Samaranch Junior garnered 28 votes and two-time Olympic 1500 metres champion Coe a humbling eight.For both of them, their dreams of one day being IOC president are over with Samaranch now 65 years old and Coe 68.Although she fought a low-key media campaign compared to Coe and Samaranch Junior, son of the legendary president of the same name, her lobbying was so effective that one seriously ill member specifically flew in for the vote.Questions had been raised about her being a minister in a government whose election in 2023 was declared undemocratic and unfair.However, it made little impact with her electorate even though she faces geopolitical challenges, such as Russia perhaps returning to the fold after the invasion of Ukraine.She will also have to deal with the unpredictable US President Donald Trump, as Los Angeles hosts the 2028 Summer Games.Coventry, though, said she also wanted to work with all her rivals and absorb their ideas."We've got some work together," she said."I would like to really thank the candidates, all candidates."This race was an incredible race and it made us better, made us a stronger movement."I know from all of the conversations that I've had with every single one of you how much stronger our movement is going to be when we now come back together and deliver on some of those ideas that we all shared."
Categories: Business News

Hindu New Year 2025: किस तारीख से शुरू होगा हिंदू नववर्ष, किन राशियों पर पड़ेगा असर; सबकुछ जानिए

Dainik Jagran - March 20, 2025 - 9:03pm

जागरण संवाददाता, पटना। हिंदू नववर्ष व नए संवत्सर विक्रम संवत 2082 (Hindu New Year 2025) का आगाज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में 30 मार्च को होगा। नए वर्ष की शुरुआत रविवार के दिन होने से संवत के राजा और मंत्री सूर्य होंगे। वहीं अन्न-धन, खनिज व धातु के स्वामी बुध, खाद्य पदार्थों के स्वामी मंगल होंगे।

संवत्सर नाम कालयुक्त होगा और इसका वाहन हाथी रहेगा। नव संवत्सर ज्ञानियों व वैराज्ञियों के उत्तम होगा। लोगों का धर्म-आध्यात्म में रूचि बढ़ेगी। बुध के प्रभाव से वर्षा की स्थिति संतोष जनक रहेगी। चौमासी फसलों का स्वामी बुध के होने से गेंहू, धान, गन्ना आदि की उपज में बढ़ोतरी होगी।

मूंग, बाजरा और सरसों की होगी अच्छी उपज

शीतकालीन फसलों का स्वामी चंद्रमा होने से मूंग, बाजरा, सरसों की उपज अच्छी होगी। नए संवत्सर का निवास वैश्य के घर होने से व्यापार में प्रगति होगी। अन्न, भूमि, भवन, शिक्षा, सोना, वाहन, तकीनक के क्षेत्रों में तेजी रहेगी। सूर्य के राजा व मंत्री होने इस वर्ष तापमान सामान्य से ऊपर होने के कारण अत्यधिक गर्मी लोगों को झेलनी पड़ सकती है।

अग्निकांड से धन जन की हानि के आसार हैं। इस वर्ष वृक्षों पर अपेक्षाकृत फल कम आने की संभावना है। चैत्र व वैशाख मास कष्टकारी व आषाढ़ मास में हवा की गति में तेजी आएगी। सावन मास में अनाजों में तेजी, आश्विन मास में समानता व कार्तिक में मंदी का दौर रहेगा। अगहण, पौष, माघ व फाल्गुन में अशांति, शासकीय विरोध झेलने पड़ेंगे।

भारतीय राजनीति पर पड़ेगा असर
  • इस वर्ष त्वचा व संक्रमण की बीमारियों का प्रकोप के आसार हैं।
  • सूर्य के विशेष प्रभाव होने के कारण भारतीय राजनीति पर असर पड़ेगा।
  • विदेशी कूटनीति से लाभ मिलेगा।
  • देश के कई राज्यों में सत्ता परिवर्तन की संभावना बनेगी।
  • कई स्थानीय राजनीतिक पार्टियों का विलय होगा।

शुभ संयोग में शुरू होगा नव संवत्सर

ज्योतिषाचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में 30 मार्च रविवार को नए संवत्सर 2082 का आरंभ ग्रह-गोचरों के शुभ संयोग में होगा। इस दिन शाम 6:14 बजे तक रेवती नक्षत्र फिर अश्विनी नक्षत्र विद्यमान रहेगा।

मीन लग्न सुबह 06:26 बजे तक रहेगा फिर मेष लग्न का आरंभ होगा। मीन राशि में इस दिन पांच ग्रह के मौजूद होने से पंचग्रहीय योग बनेगा। मीन राशि में सूर्य, बुध, राहु, शनि और शुक्र ग्रह विद्यमान होंगे। केतु कन्या राशि में, देवगुरु बृहस्पति वृष राशि में तथा मंगल मिथुन राशि में रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Sheetala Saptami 2025: शीतला सप्तमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, दूर हो जाएंगे सभी संकट

ये भी पढ़ें- Chaitra Purnima 2025: किस दिन मनाई जाएगी चैत्र पूर्णिमा? जान लें सही डेट एवं शुभ मुहूर्त

Categories: Bihar News

BPSC Bharti 2025: बीपीएससी ने जारी किया 22 परीक्षाओं का कैलेंडर, 70वीं मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक

Dainik Jagran - March 20, 2025 - 8:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Exam Calendar 2025) ने गुरुवार को 2025 में आयोजित 22 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की जानकारी नहीं दी गई है। आयोग का कहना है कि इससे संबंधित रिक्ति शिक्षा विभाग से प्राप्त होने के बाद कैलेंडर में शामिल किया जाएगा।

बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित की जाएगी।

कैलेंडर में सिविल असिस्टेंट इंजीनियर, सहायक प्राध्यापक, प्राचार्य, उप प्राचार्य, लोअर डिविजन क्लर्क आदि के पदों पर नियुक्ति के लिए इस साल परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

  • आयोग की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर कैलेंडर अपलोड कर दिया गया है। फिजिक्स विषय में सहायक प्राध्यापक के 59 पदों के लिए परिणाम 25 मार्च को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 13 अप्रैल को होगा।
  • ज्यूडिशियल मेंबर इन स्टेट कंज्यूमर के 57 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा तीन से पांच मई को आयोजित की जाएगी। माइनिंग इंजीनियरिंग का परिणाम जारी कर दिया गया है।

मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के लिए जून से साक्षात्कार:

राज्य के मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में सहायक प्राध्यापक के 1711 पदों के लिए साक्षात्कार जून में प्रस्तावित है। आयुर्वेदिक कॉलेजों में सहायक प्राध्यापक के 88 पद, तिब्बी मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के 15, होम्योपैथिक कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के 13 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी इसी साल पूरी कर ली जाएगी। श्रम संसाधन विभाग में 50 उप प्राचार्य के पदों पर बहाली होनी है। परीक्षा की तिथि जल्द जारी की जाएगी।

41 असिस्टेंट सेक्सन ऑफिसर के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। एलडीसी के 26 पदों के लिए परीक्षा 20 जुलाई को होगी। टाइपिंग टेस्ट की तिथि प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के बाद जारी की जाएगी।

खनन विकास पदाधिकारी के 15 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा नौ व 10 अगस्त को होगी। असिस्टेंट फारेस्ट कंजर्वेशन के 12 पदोंं के लिए परीक्षा सात सितंबर को होगी।

सहायक अभियंता के 568 पदों के लिए 21 से 23 जून तक परीक्षा:

असिस्टेंट रेवेन्यू एंड अकाउंट ऑफिसर के 285 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित की जायेगी। सहायक अभियंता के 568 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 से 23 जून व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के 47 पदों के लिए परीक्षा तीन अगस्त होगी।

असिस्टेंट अर्बन वेलफेयर एंड रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के 285 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया भी इसी साल पूरी होगी। इसकी परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कैलेंडर से अभ्यर्थियों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी। परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की गई है। आयोग समय-समय पर इसे अपडेट करेगा। जिसकी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- BPSC 70th Exam Row: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद करने की याचिकाओं पर सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित

ये भी पढ़ें- BPSC Bharti 2025: राजस्व विभाग में 3559 कर्मचारियों और 402 अमीन की होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Turkey raises lending rate to 46%

Business News - March 20, 2025 - 8:44pm
Categories: Business News

Infosys, Wipro ADRs fall by 3% after Accenture raises full-year revenue forecast

Business News - March 20, 2025 - 8:38pm
The American Depository Receipts (ADRs) of Infosys fell 3.6% while those of Wipro were down 3.2% on Thursday following Accenture's forecast of its full-year revenue where it raised the lower end of its annual topline on growing demand for its services to help clients integrate AI-powered tools into their operations.Strong demand for large-scale projects in cloud migration, artificial intelligence-led digital transformation and data security has helped companies such as Accenture, a Reuters report said, adding that the US IT company has secured several large projects and partnered with banks, telecommunication firms and sports firms among others.Accenture results are an indication of the broader trends in the sector and are viewed as a harbinger of what lies ahead for the domestic IT sector. The domestic earnings season will begin in April with the announcement of Tata Consultancy Services' (TCS). The company now expects annual revenue to grow between 5% and 7%, compared with its prior forecast of 4% to 7%. Analysts had expected revenue growth of 5.7%, according to data compiled by LSEG.Also read: Accenture raises full-year revenue forecast on AI services demandADRs are tradable securities issued by a U.S. bank, representing shares in a foreign company. They enable U.S. investors to buy and sell foreign stocks on U.S. exchanges using U.S. dollars.Both Infosys and Wipro's ADRs were trading in the red despite positive trends in the major Wall Street indices. While Dow 30 was trading at 42,167.90, gaining 203.28 points or 0.48%, the S&P 500 was 25.06 points or 0.44% higher at 5,700.35. The Nasdaq Composite was hovering near 17,850 levels, jumping by 106.88 points or 0.60%.The Nifty IT index today ended at 36,676.65, up 1.25% and was among the top performing indices, trailing only Nifty Auto, which was marginally up. The technology companies reported around 9% year-on-year growth in their Q3FY25 earnings, Motilal Oswal Financial Services said in a review note. The IT services companies presented a mixed picture in a seasonally weak Q3FY25 quarter, with a median revenue growth of 1.8% QoQ CC in 3QFY25 versus 2%, 1.2% and 0.7% in 2QFY25, 1QFY25 and 4QFY24, respectively.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar: राबड़ी-सिद्दीकी से भिड़े अशोक चौधरी, सदन में दे दी पोल खोलने की धमकी; फिर जो हुआ...

Dainik Jagran - March 20, 2025 - 8:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad) में हंगामे के बीच विपक्ष के निशाने पर सबसे अधिक ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी रहे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) और अब्दुल बारी सिद्दीकी दोनों ही नेताओं से अशोक चौधरी की नोक-झोंक हुई। पोल खोलने से लेकर फिरौती वसूलने तक की धमकी और आरोप लगे।

पहली पाली में विपक्ष जब सदन की कार्यवाही के बहिष्कार के बाद दोबारा लौटा तो अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे कुछ नेता उचक-उचक कर विपक्ष को प्रोवोक (उकसाते) करते हैं। मैं नाम नहीं लेना चाहता। इस पर अशोक चौधरी ने संसदीय मर्यादा को लेकर कुछ टिप्पणी की।

'हम बहुत सी चीज सदन में खोलना नहीं चाहते'

इस पर सिद्दीकी ने कहा कि अगर संसदीय मर्यादा मुझे आपसे सीखनी पड़े तो अफसोस की बात है। हम बहुत सी चीज सदन में खोलना नहीं चाहते। इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि खोलिए न भाई। सिद्दीकी ने कहा कि यही मंत्री का चरित्र है। सदन में अशोक चौधरी और राबड़ी देवी के बीच भी तीखी बहस हुई।

'फिरौती तो अशोक चौधरी वसूलत हैं...'

राजद नेता के फिरौती मांगने के आरोप पर राबड़ी देवी ने कहा कि फिरौती तो अशोक चौधरी वसूलत हैं। पहले कांग्रेस को लूटा और अब जदयू को लूट रहे हैं। अशोक चौधरी ने कहा कि मंत्री संतोष सिंह ने राजद नेता के फिरौती मांगने की बात कही है।

राबड़ी देवी ने फिर जवाब दिया- बैइठ जा! कितना पानी में बाड़अ जाना तानी। सब जानते हैं कि क्या करते हैं। अशोक चौधरी ने निजी टीका-टिप्पणी पर ऐतराज जताया। इसके बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने हस्तक्षेप पर मामले को शांत कराया।

सुनील पर भड़के बिजेंद्र, बोले- बिहार को दोनों सदन के नेता प्रतिपक्ष ने किया कलंकित

विधान परिषद में गुरुवार को भोजनावकाश के उपरांत बजट पर सरकार के उत्तर के दौरान राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह की टिप्पणी पर ऊर्जा मंत्री ऊर्जा बिजेंद्र यादव भड़क गए। उन्होंंने विपक्ष को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

मंत्री ने सभापति अवधेश नारायण सिंह का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सुनिल सिंह बहुत ज्यादे बोल रहे थे। बिहार के इतिहास में पहली बार, विरोधी दल के नेता, चाहे इस सदन के हो कि उस सदन के हो, ईडी (प्रवर्तन निदेशायल) के द्वारा लैंड फॉर गवर्नमेंट जॉब मामले में पूछताछ की जा रही है। इन लोगों ने बिहार को कलंकित किया है। बिहार के इतिहास में, कलंक का विषय है। यह लोकतंत्र की धरती है।

दुनिया का सबसे बड़ा ताकतवर बादशाह, आज के भारत से विशाल भारत, अफगानिस्तान भी इसका हिस्सा था, पाकिस्तान-बांग्लाादेश नहीं था तब। चंद्रगुप्त मौर्य यहां के शासक थे। यह इतिहास की धरती है, ऐतिहासिक धरोहर है। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता यहीं आकर बने जबकि गुजरात में पैदा हुए। इस इतिहास को कलंकित करने का काम दोनों सदन के नेता प्रतिपक्ष ने किया है।

मंत्री ने कहा- कहावत है हमलोगों के मिथिला में कि घर का मालिक अगर ईमानदार हो तो उस घर में बरक्कत की कमी नहीं आती है, नौकर-चाकर थोड़ा बहुत चोरी-चपाटी करता है, लेकिन मालिक ही बेईमान हो तो क्या होगा। जो अपने बच्चों को नहीं पढ़ा पाया, आज वह नए बिहार के निर्माण की गति देने की बात कर रहा है। मां-बाप कुछ नहीं किया, बेटा क्या करेगा, लोग इसको खूब अच्छी तरह से जानता है।

इससे पहले उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकाल में बिजली की दुर्दशा थी। वर्तमान सीएम स्वयं इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। इनके नेतृत्व में बिजली के क्षेत्र में बिहार और देश को अवार्ड मिल चुके हैं। इस दौरान सदन से विपक्षी दल के सभी विधान पार्षद बजट का विरोध करते हुए वाक आउट कर गए।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सभी विधायक और मंत्री पीते हैं शराब', राजद MLA के दावे से सियासी पारा हुआ हाई

ये भी पढ़ें- Bihar: 'मोबाइल में देखकर...', RJD विधायक पर भड़के CM नीतीश कुमार; स्पीकर से कर दी ये मांग

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar