Feed aggregator

Stocks to buy: GRSE, KEI Industries and IndiGo on investors’ radar

Business News - March 21, 2025 - 7:37am
Rallying for the fourth straight session, stock market benchmarks Sensex and Nifty surged over 1 per cent on Thursday, powered by across-the-board buying amid a mixed trend in global equitiesStocks that were in focus include names like GRSE, which rose 4.5% and KEI Industries, which declined 12% and IndiGo, whose shares gained 2.2% on Thursday.Here's what Ameya Ranadive, Chartered Market Technician, CFTe, Sr Technical Analyst at StoxBox, recommends investors should do with these stocks when the market resumes trading today.GRSEGarden Reach Shipbuilders and Engineers Ltd (GRSE) surged 4.73% to Rs 1,724, delivering a decisive breakout above a long-term downtrend line, backed by heavy volumes. The stock has reclaimed key moving averages, signaling bullish momentum. The RSI at 72 suggests strong buying interest, while MACD is trending positively.With increasing government focus on defense modernization and recent contract wins in the shipbuilding sector, GRSE is poised for further upside. Traders can eye Rs 2,000 as the next target, with support placed below Rs 1,550. The breakout aligns with renewed strength in the defense sector, where recent policy initiatives and order inflows are driving optimism.Given its strong breakout above the downtrend line and a move past crucial EMAs (50, 100, and 200), GRSE is exhibiting a robust bullish structure. The rising RSI and bullish MACD crossover further support the momentum. A sustained close above this level could trigger further upside toward Rs 2,000, with Rs 1,550 acting as key support. Traders should watch for continued volume expansion to validate the breakout and confirm strength in the ongoing trend.KEI IndustriesKEI Industries Ltd plunged 12.38% to Rs 2,876.75, breaking key support levels on heavy volumes. The stock has decisively breached its 200-day EMA (Rs 3,807) and remains below all crucial moving averages, signaling continued weakness. The RSI at 34 suggests bearish momentum, while the MACD remains deeply negative, confirming the downtrend.The breakdown was triggered by heightened competition concerns after Adani's entry into the cable and wire segment, adding pressure to KEI’s outlook. The stock attempted a bounce but failed to sustain, indicating selling pressure at higher levels.Technically, the trend remains negative, and any rise towards Rs 3,100-3,200 may be met with further selling. Until KEI regains Rs 3,250 on a closing basis, the stock remains a ‘sell on rise’ candidate. Traders should watch for continued volume spikes, as further downside toward Rs 2,700-2,600 appears likely if weakness persists.IndiGoInterGlobe Aviation (IndiGo) has given a strong breakout, backed by rising volumes, signaling further upside potential. The stock has decisively moved above key resistance levels and is trading well above its 20-day , 50-day, 100-day, and 200-day Exponential Moving Averages , indicating a strong bullish trend.Momentum indicators support this breakout, with the MACD showing positive divergence and strength building up. The RSI at 76.60 is in overbought territory, reflecting strong buying interest. The stock has cleared a crucial resistance zone, and with sustained momentum, the next upside target is set at 5,650, while support lies at 4,850, which serves as a stop-loss.Fundamentally, IndiGo remains in focus due to positive developments in the aviation sector. As long as the stock holds above key EMAs, the bullish bias remains intact, making it a buy-on-dips candidate.(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views and opinions given by the experts are their own. These do not represent the views of Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Weather: मौसम के बदले तेवर से बढ़ी मुश्किल, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Dainik Jagran - March 21, 2025 - 7:30am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को कई इलाकों में हुई बारिश के बाद आज भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

इन इलाकों में बारिश होने के आसार

आज प्रदेश के भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई एवं बांका जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ वर्षा व ओले गिरने की संभावना है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पटना सहित दक्षिणी, उत्तर-मध्य व उत्तर-पूर्व भागों में बादल छाए रहने के साथ तेज हवा व छिटपुट वर्षा की संभावना है।

प्रमुख शहरों में आज के मौसम का हाल  शहर

अधिकतम

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

न्यूनतम

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

पटना  34  22 भागलपुर   33  22.2 मुजफ्फरपुर   33  18 नवादा: बादलों के जमघट के बीच हुई बूंदाबांदी

जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में गुरुवार को मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली। सुबह से ही आसमान बादलों से ढका रहा। कभी-कभी हल्की धूप निकली, लेकिन वह पल भर में ही ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी में बदल गई। हल्की ठंड भी महसूस हुई। नवादा शहर में रूक-रूककर कई बार तेज ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी हुई।

इस बीच लोग बदले हुए मौसम को लेकर चर्चा करते दिखे। इधर, हिसुआ, वारिसलीगंज, रोह, नारदीगंज, अकबरपुर में भी मौसम अपने बदले अंदाज में दिखा।

इस बदले हुए मौसम से सबसे अधिक किसान चिंतित नजर आए। अभी खेतों में गेहूं पक रही है। तिलहन व दलहन कट चुकी है। कहीं-कहीं कटने की स्थिति में है। ऐसे में तेज हवा व वर्षा इन सभी फसलों को नुकसान पहुंचाएगी। इसके साथ ही बागीचे में आम के मंजर व छोटे दाने रूपी फल को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा है।

मेसकौर में चिंतित दिखे किसान

बारिश की वजह से गेहूं समेत दलहन व तिलहन को नुकसान हो सकता है। मेसकौर क्षेत्र में दिन भर कभी धूप-कभी छाया रही। मौसम के अचानक बदलने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई।

पसाढ़ी गांव के किसान बीरेंद्र यादव, मेसकौर के बेलन यादव, पथरा के राजेंद्र यादव सहित अन्य ने बताया कि जिस समय मौसम में परिवर्तन हुआ अगर तेज बारिश हुई तो हम लोगों की फसल बर्बाद हो जाएगी।

अभी दहलन की फसल कटवा रहे हैं। मौसम विभाग ने लोगों के मोबाइल पर सूचना भेज मौसम के बारे में जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें

Weather: दिल्ली-यूपी में बढ़ेगी गर्मी, राजस्थान-बिहार में बारिश के आसार; पहाड़ों पर बदल सकता है मौसम

Bihar Weather Today: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 7 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश; ओले भी गिरेंगे

Categories: Bihar News

US judge halts Indian researcher deportation

Business News - March 21, 2025 - 7:20am
A US judge ordered Thursday that an Indian researcher at a top American university not be removed from the country, following his arrest and threat of expulsion for alleged Hamas ties.The detention of Badar Khan Suri, a postdoctoral fellow at Georgetown University in the US capital, came as fears mount in the academic world that freedom of research and speech is being challenged two months into US President Donald Trump's new term.Suri's lawyer demanded his release and denounced the arrest as a "targeted, retaliatory detention" that was intended "to silence, or at the very least restrict and chill, his speech" as well as that of others who "express support for Palestinian rights."Early Thursday evening Judge Patricia Tolliver Giles of the Eastern District of Virginia Court ordered Suri "shall not be removed from the United States unless and until the court issues a contrary order."The American Civil Liberties Union (ACLU), which has also filed an emergency motion to stop the deportation, said Suri was being held at an immigration detention center in Louisiana."Ripping someone from their home and family, stripping them of their immigration status, and detaining them solely based on political viewpoint is a clear attempt by President Trump to silence dissent," said ACLU immigrant rights attorney Sophia Gregg. "That is patently unconstitutional." On Wednesday, the French government condemned the expulsion of a French space scientist meant to attend a conference in Houston, after officials searched his smartphone and found what they called "hateful" messages against US policy."Dr Khan Suri is an Indian national who was duly granted a visa to enter the United States to continue his doctoral research on peacebuilding in Iraq and Afghanistan," Georgetown University said in a statement."We are not aware of him engaging in any illegal activity, and we have not received a reason for his detention."Neither Secretary of State Marco Rubio "nor any other government official has alleged that Mr Suri has committed any crime or, indeed, broke any law whatsoever," his lawyer said in the court filing.The filing accused the US government of having detained Suri "based on his family connection and constitutionally protected free speech."Fellow arrestedSuri -- a fellow at Georgetown's Alwaleed Bin Talal Center for Muslim-Christian Understanding, according to the university website -- was arrested Monday at his home in Arlington, Virginia, according to Politico, which first reported on the story. Tricia McLaughlin, a spokeswoman for the Department of Homeland Security, said on X that Suri was "a foreign exchange student at Georgetown University actively spreading Hamas propaganda and promoting anti-Semitism on social media."McLaughlin accused him of having "close connections to a known or suspected terrorist, who is a senior advisor to Hamas."The State Department decided the researcher was subject to deportation under a provision of immigration law that allows for expulsion if the visa holder's presence in the United States is determined to threaten US foreign policy, she added.Hamas is a US-designated terror organization.Georgetown University said it backs its "community members' rights to free and open inquiry, deliberation and debate, even if the underlying ideas may be difficult, controversial or objectionable."Citing a petition filed by Suri's lawyer, Politico reported that Suri's wife is a US citizen of Palestinian descent, and that the couple believes they are being targeted because the government suspects they oppose US policy on Israel.
Categories: Business News

चीन-पाकिस्तान जैसे दुश्मन हो जाएं सावधान, भारत सरकार ने 54 हजार करोड़ के सैन्य उपकरणों की खरीद को दी मंजूरी

Dainik Jagran - National - March 21, 2025 - 2:54am

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत सरकार ने गुरुवार को 54 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के तमाम सैन्य उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की स्वीकृति दे दी।

तीनों सेनाओं की ताकत को मजबूती देने के लिए इनमें समयपूर्व हवाई हमले की चेतावनी और नियंत्रण (एईडब्ल्यूएंडसी) की अत्याधुनिक विमान प्रणाली, स्वदेशी वरुणास्त्र टारपीडो और टी-90 टैंक के ज्यादा ताकतवर इंजन समेत कई साजो-सामान शामिल हैं।

खरीद प्रस्तावों को स्वीकृति दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने इन खरीद प्रस्तावों को स्वीकृति दी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, डीएसी ने पूंजी अधिग्रहण प्रक्रिया यानी खरीदारी के विभिन्न चरणों की समयसीमा को कम करने के दिशानिर्देशों को भी स्वीकृति दी है, जिससे यह प्रक्रिया ज्यादा तेज, असरदार और कुशल हो जाए।

खरीदारी प्रक्रिया को ज्यादा असरदार बनाने का निर्णय '2025 को सुधारों के वर्ष' के रूप में मनाने की रक्षा मंत्रालय की पहल के अनुरूप है।

विमान प्रणाली से वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा

मंत्रालय ने बताया कि एईडब्ल्यूएंडसी विमान प्रणाली से वायुसेना की ताकत में इजाफा होगा। इससे लड़ाई के पूरे तरीके बदल सकते हैं और विभिन्न हथियारों वाली प्रणालियों से लड़ाई में ताकत कई गुणा बढ़ जाएगी।

जबकि सेना में टी-90 टैंक के लिए मौजूदा 1,000 एचपी के इंजन की जगह 1,350 एचपी इंजन का अपग्रेड, विशेष रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में वजन की तुलना में ताकत का अनुपात बढ़ाने से युद्ध के मैदान में इन टैकों की रफ्तार बढ़ाएगा।

मंत्रालय के अनुसार, भारतीय नौसेना के लिए जहाज से छोड़ी जा सकने वाली पनडुब्बी-रोधी टारपीडो वरुणास्त्र काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। स्वदेश में बनी इस टारपीडो की ज्यादा संख्या पनडुब्बियों के खतरे से नौसेना को मजबूत बनाएगी।

Categories: Hindi News, National News

अमृत भारत स्टेशन योजना: पीपीपी मॉडल के तहत 15 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास, रेल मंत्री ने संसद में दी जानकारी

Dainik Jagran - National - March 21, 2025 - 2:50am

 पीटीआई, नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए विभिन्न मॉडलों की खोज की है। वर्तमान में 1,337 में से 15 स्टेशनों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर पुनर्विकास के लिए चिन्हित किया गया है।

वैष्णव ने कहा कि परियोजना निर्माण एक जटिल प्रक्रिया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को एक लिखित उत्तर में सवालों का जवाब देते हुए लोकसभा में कहा कि मध्य प्रदेश में रानी कमलापति स्टेशन को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित और चालू किया गया है। वैष्णव ने कहा कि परियोजना निर्माण एक जटिल प्रक्रिया है। इस स्तर पर पीपीपी के बारे में विशिष्ट विवरण नहीं दिया जा सकता है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,337 स्टेशनों की पहचान की गई

रेल मंत्री ने कहा कि अब तक स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1,337 स्टेशनों की पहचान की गई है और मंत्रालय ने पीपीपी सहित स्टेशनों के विकास के विभिन्न मॉडलों की खोज की है।

उन्होंने कहा कि स्टेशन पुनर्विकास योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है।

एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस वाया बनारस का परिचालन पिछले साल दो दिसंबर से 26 फरवरी तक कोहरे के कारण अस्थायी रूप से बंद था और इसे तीन मार्च से फिर से शुरू किया गया है।

राज्य सरकार से भूमि का हस्तांतरण बहुत धीमा

साथ ही एक अन्य प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने बेंगलुरु उपनगरीय रेल परियोजना के लिए के-राइड लिमिटेड को भूमि आवंटित की है, लेकिन राज्य सरकार से भूमि का हस्तांतरण बहुत धीमा है।

वैष्णव ने कहा कि वर्तमान में कर्नाटक द्वारा नियुक्त एक अंशकालिक प्रबंध निदेशक इस परियोजना की देखरेख कर रहे है, लेकिन एक पूर्णकालिक एमडी की आवश्यकता है जो रेलवे प्रौद्योगिकी से परिचित हो।

पीएम स्वनिधि योजना से 30.97 लाख महिला स्ट्रीट वेंडर्स को हुआ फायदा

सरकार ने लोकसभा को बताया कि पीएम स्वनिधि से 30.97 लाख महिला स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिला है, जो इस योजना के तहत कुल लाभार्थियों का 45 प्रतिशत है।

एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने बताया कि 69 प्रतिशत (लगभग 43.68 लाख) लाभार्थी हाशिये पर पड़े समुदायों ओबीसी, एससी और एसटी से हैं। पीएम स्वनिधि योजना एक जून, 2020 को शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य देश भर के स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी जमानत के कार्यशील पूंजी ऋण की सुविधा प्रदान करना था, जिनका व्यवसाय कोविड के कारण प्रभावित हुआ था।

80 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को मिल रहा है नल का पानी

देश के लगभग 15.53 करोड़ या 80.20 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास नल का पानी की आपूर्ति होने की सूचना है, जबकि आठ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों ने अपने सभी घरों में यह सुविधा उपलब्ध करा दी है।

जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने एक प्रश्न के जवाब में लोकसभा को बताया कि अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा के समय 3.23 करोड़ (16.71 प्रतिशत) ग्रामीण परिवारों के पास नल के पानी के कनेक्शन होने की सूचना थी। मिशन के तहत लगभग 12.29 करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

अमृतसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में एयरलाइनों ने जीपीएस हस्तक्षेप की रिपोर्ट दी

सरकार ने कहा कि नवंबर 2023 और फरवरी 2025 के बीच सीमावर्ती क्षेत्र में ज्यादातर अमृतसर और जम्मू क्षेत्रों में 465 जीपीएस हस्तक्षेप और स्पूफिंग की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

नेविगेशन सिस्टम में हेरफेर करने का प्रयास

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने लोकसभा को बताया कि कई एयरलाइनों ने रिपोर्ट दी है कि अमृतसर और उसके आसपास के क्षेत्रों में उड़ान भरने वाले विमानों में जीपीएस, जीएनएसएस व्यवधान आ रहा है। सामान्यत:, जीपीएस, स्पूफिंग और जैमिंग से तात्पर्य झूठे संकेत देकर यूजर के नेविगेशन सिस्टम में हेरफेर करने के प्रयासों से है।

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar