Feed aggregator
Finland is world's happiest country for 8th straight year. India stands at ... - Moneycontrol
- Finland is world's happiest country for 8th straight year. India stands at ... Moneycontrol
- World Happiness Report: Finland is again ranked happiest country in the world; U.S. falls to its lowest-ever position The Hindu
- Why Mexico and Canada are much happier countries than the US The Economic Times
- World Happiness Report 2025: Indians are unhappier than Pakistan, Iran and Ukraine The Financial Express
- Strangers twice as kind as we think, study suggests BBC.com
Empuraan release date: When to watch Mohanlal movie - 1st Malayalam film to release on IMAX - Mint
- Empuraan release date: When to watch Mohanlal movie - 1st Malayalam film to release on IMAX Mint
- L2 Empuraan trailer: Mohanlal returns to save ‘God's own country’; Rajinikanth, SS Rajamouli, Ram Gopal Varma all praise Hindustan Times
- 'Empuraan’ director, Prithviraj Sukumaran, reveals the Rajinikanth incident that inspired a goosebumps Lu TOI Etimes
- SSMB 29 director SS Rajamouli shares his thoughts on Mohanlal’s Empuraan trailer 123telugu
Bihar News: वैशाली के लोगों के लिए खुशखबरी, 2026 में बनकर तैयार होगी ये सड़क; ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
राज्य ब्यूरो, पटना। वैशाली जिले की जढ़ुआ से बिदुपुर होते हुए बछवाड़ा तक जाने वाली सड़क दो साल के भीतर चौड़ी और सरपट बना दी जाएगी। यह राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है, जो अभी जीर्ण-शीर्ण है। इसके निर्माण और चौड़ीकरण का 10 प्रतिशत काम हो चुका है। शेष काम 28 फरवरी, 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सवाल का दिया जवाब- बुधवार को विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी दी। वे इस सड़क से संबंधित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
- तेजस्वी का कहना था कि अभी निर्माण सामग्री तक नहीं गिराई गई। स्वयं मंत्री महोदय मौका-मुआयना कर लें, जबकि पिछले वर्ष 27 फरवरी को इसके निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है।
जढ़ुआ से बिदुपुर होते हुए बछवाड़ा तक जाने वाली सड़क का निर्माण दो फेज में किया जाना है। पहले फेज में जढ़ुआ से महनार तक और दूसरे फेज में महनार से बछवाड़ा तक निर्माण होना है।
मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया।
तरैया विधायक ने सदन में एसएच 104 सड़क के चौड़ीकरण की रखी मांगबिहार विधानसभा के उपमुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने एसएच 104 के चौड़ीकरण का मुद्दा सदन में रखा। विधायक लगातार पांच वर्षों से इस सड़क की चौड़ीकरण की मांग बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से करते आ रहे है।
लंबे समय से कर रहे सड़क के चौड़ीकरण की मांगदिघवारा-भेल्दी, अमनौर -तरैया होते हुए सिमरी बांध तक 54 किमी एसएच 104 सड़क में 12 किमी सड़क की चौड़ीकरण की मांग सरकार से वर्षो से करते आ रहे है।
उक्त एसएच 104 सड़क तरैया प्रखंड के पोखरेड़ा 42 किमी से डुमरसन गोलंबर 54 किमी तक यानी 12 किमी सिंगल सड़क की परत (3.75 मीटर ) को चौड़ीकरण करके उसकी चौड़ाई की परत (7.00 मीटर ) करने की मांग कर रहे है।
लोगों को जाम से मिलेगी राहतइस संबंध में विधायक ने कहा कि पोखरेड़ा से डुमरसन गोलंबर तक 12 किमी सिंगल लेन पथ है। उसके कारण पटना से गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत यूपी जानेवाले लोगों को हमेशा जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
राज्य स्तरीय पथ में अवशेष 12 किमी की चौड़ीकरण हो जाने से आमजनों व आने-जाने वालों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
ये भी पढ़ें
Expressway: बिहार के इस जिले की हो गई चांदी, इस रूट से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे; टोटल लंबाई 244 KM
Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी, यहां 166.82 करोड़ से बनेगी नई सड़क; अटल पथ पहुंचना होगा आसान
NASA alert! Massive 540-ft asteroid 2014 TN17 speeding toward Earth at 77,282 KMPH – should we be concern - The Times of India
- NASA alert! Massive 540-ft asteroid 2014 TN17 speeding toward Earth at 77,282 KMPH – should we be concern The Times of India
- NASA warning: Massive asteroid twice the size of the Taj Mahal hurtling toward Earth at 77,282 km/h The Economic Times
- A giant 540-foot asteroid as big as the Taj Mahal is set for a close encounter with Earth on this date Moneycontrol
- Asteroid twice the size of Taj Mahal approaching Earth at a speed of 77,282 kmph | How do asteroids get their names? | Inshorts Inshorts
- 'Twice the size of the Taj Mahal': NASA warns of massive asteroid hurtling toward Earth Business Today
Scientists develop affordable and accessible diagnostic tool for heart disease - Daijiworld.com
- Scientists develop affordable and accessible diagnostic tool for heart disease Daijiworld.com
- Benchtop NMR technology enables accessible cardiovascular disease risk assessment Express Healthcare
- Scientists test accessible, affordable diagnostic tool for heart disease risk via molecular blood screening Medical Xpress
UP-MP से लेकर बिहार तक अगले 7 दिन चलेंगी तेज हवाएं, दिल्ली में चढ़ेगा पारा; पढ़ें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त मौसम का मिजाज बदल रहा है। वहीं दिल्ली-NCR में पारा अभी से चढ़ने लगा है, हालांकि मार्च का महीना खत्म होने में 10 दिन बचे हैं। मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। आज दिल्ली-नोएडा में हल्की हवा चल सकती है, लेकिन तापमान 32 डिग्री बना रह सकता है।
मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक जाने की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ों की बात करें तो वहां पर मौसम काफी कूल बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से वहां पर तापमान में काफी गिरावट आई है। इसके साथ ही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है।
कितना होगा दिल्ली का तापमान?21 मार्च से दिल्ली NCR में मौसम साफ हो जाएगा और धूप तेज हो जाएगी। कल से दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक जा सकता है। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
बिहार में कल से बदलेगा मौसमबिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और खगड़िया समेत कई जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 20 मार्च को पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात हो सकता है। अगले 2-3 दिनों तक मौसम खराब रहने का अनुमान है।
यूपी में चलेंगी तेज हवाएं- यूपी में भी मौसम बदलने के संकेत जताए जा रहे हैं।
- प्रदेश के कई इलाकों में दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं।
- मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 72 घंटों में मौसम पूरी तरह बदल सकता है।
- इस दौरान कई जिलों में बारिश, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
- मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 मार्च को प्रदेश में मौसम सुहाना रहेगा।
मध्य प्रदेश में भी मौसम ने करवट बदल ली है। पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी राज्यों से आ रही हवाओं के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान में गिरावट आई है। सुबह और शाम को ठंडी हवाएं चलीं हैं। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
इन राज्यों में होगी बर्फबारीजम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट है, दिन में अच्छी धूप देखने को मिल रही है। हालांकि, अगले 36 घंटों के दौरान ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट है। इस दौरान बारिश भी दस्तक दे सकती है। 26 मार्च तक घाटी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 27 मार्च से मौसम का मिजाज बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्लीवालों गर्मी का टॉर्चर झेलने को हो जाओ तैयार, अब तेजी से बढ़ेगा तापमान; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Israel intercepts missile launched from Yemen, military says - CNN International
- Israel intercepts missile launched from Yemen, military says CNN International
- Houthi missile fired at Israel intercepted as fresh air strikes hit Gaza BBC.com
- Air raid sirens sound in Israel after a missile attack from Yemen The Hindu
- Houthis ‘chilling’ Gaza revenge? Iran-backed rebels fire ballistic missile at Israel amid US strikes The Economic Times
- Israel says it intercepted missile launched from Yemen Deccan Herald
Bihar Bhumi Survey: दाखिल-खारिज में लापरवाही पड़ी भारी, रडार पर 3 CO; पटना एडिशनल कलेक्टर हेक्वार्टर तलब
राज्य ब्यूरो, पटना। दाखिल-खारिज और जमाबंदी से जुड़े मामले में बिहटा-संपतचक के अंचल अधिकारी (सीओ) से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं पुनपुन के सीओ के साथ एडिशनल कलेक्टर को पटना मुख्यालय में तलब किया गया है। बिहार विधानपरिषद में भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने दो टूक कहा कि गड़बड़ी करने वाले कोई भी हो, उनके बख्शा नहीं जाएगा।
बिहटा और संपचतक के अंचल अधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरणप्रो. संजय कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि बिहटा और संपचतक के अंचल अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
एक सप्ताह में पटना के समाहर्ता को अपने मंतव्य के साथ कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस मामले में क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी इसी सत्र में देने की मांग मंत्री से की गई, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।
पुनपुन के सीओ तलब- वहीं अजय कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में मंत्री संजय सरावगती ने बताया कि पुनपुन के सीओ से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
- इसके साथ ही 25 मार्च को विभागीय अपर मुख्य सचिव के चैंबर में पुनपुन के अंचलाधिकारी के साथ एडिशनल कलेक्ट्रेट को बुलाया गया है।
कुमार नागेंद्र के अलसूचित प्रश्न के जवाब में मंत्री ने बताया कि गया के डोभी में कोरिडोर निर्माण को लेकर 90 प्रतिशत से अधिक रैयतों को भुगतान कर दिया गया है। शेष की जांच कर भुगतान कर दिया जाएगा।
बक्सर में दाखिल खारिज के 46, डुमरांव में 42 मामले लंबितबक्सर में अभियान बसेरा-टू के तहत सर्वेक्षित परिवारों को नॉट फिट फॉर अलॉटमेंट दर्शाए जाने पर अपर समाहर्ता ने दोबारा से उसकी जांच कराने का निर्देश दिया है, ताकि कोई उचित व्यक्ति उससे वंचित न हो जाए। 75 दिनों से ज्यादा लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का भी निर्देश जारी किया गया है।
अपर समाहर्ता ने बताया कि अभियान बसेरा-टू के अंतर्गत भौतिक सत्यापन में परिवारों को छांटा गया है। इसके तहत नावानगर में 336, डुमरांव में 218, सिमरी में 392, बक्सर में 343 एवं इटाढ़ी में 358 भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों को नॉट फिट फॉर अलॉटमेंट दर्शाया गया है।
अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्तावअपर समाहर्ता ने भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव को अपने अपने क्षेत्र अन्तर्गत संबंधित अंचल में भौतिक रूप से जांच कर एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि यदि जांच के क्रम में पाया जाता है कि जान-बुझकर भूमिहीन सर्वेक्षित परिवारों को नॉट फिट फॉर अलॉटमेंट दर्शाया गया है तो अनुशासनिक कार्रवाई का प्रस्ताव समर्पित करेंगे।
एक सप्ताह में होगा 75 दिनों से ज्यादा लंबित मामलों का निराकरणदाखिल-खारिज के 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। अपर समाहर्ता ने भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमरांव को अगले माह की पांच तारीख तक 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों की समीक्षा करते हुए उनका निष्पादन कराने का निर्देश दिया है।
बक्सर सहित इन जगहों में लंबित हैं मामलेइसके तहत बक्सर में 46, डुमरांव में 42, ब्रह्मपुर में 27, चौसा में 26, इटाढ़ी में 15, सिमरी में 13, नावानगर में 10 एवं चौगाई में आठ मामले 75 दिनों से अधिक के अभी भी लंबित है।
बैठक में जमाबंदी सत्यापन की समीक्षा में पाया गया कि कुल 210637 जमाबंदी में से 203585 को अंचल अधिकारियों द्वारा अप्रूव किया गया है।
अभी राजस्व कर्मचारी के यहां 4705, राजस्व अधिकारी के यहां 517 एवं अंचल अधिकारी के यहां 1906 मामले लंबित हैं। सभी अंचल अधिकारी को इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। मिसिंग लगान की समीक्षा में जिले में कुल 54393 मिसिंग लगान पाए गए। इसके लिए भी सभी अंचलाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समहर्ताा बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया।
बैठक में सीडब्ल्यूजेसी एवं एमजेसी तथा अन्य न्यायालय वादों में राजस्व से संबंधित 61 मामले लंबित पाए गए। संबंधित अंचल अधिकारी को मार्च 2025 तक सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
इसके आलवा सीआरडब्ल्यूजेसी वादों के कुल आठ मामलों को संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से निष्पादित कराने के लिए प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा को निर्देश दिया गया।
ये भी पढ़ें
Bihar One Portal: बिहार वन पोर्टल पर होगी हर बिहारी की कुंडली, नाम-पता और जाति की मिलेगी डिटेल
Nagpur unrest: Fahim Khan's viral video inflamed communal passions, say cops - The Times of India
- Nagpur unrest: Fahim Khan's viral video inflamed communal passions, say cops The Times of India
- Who is Fahim Khan, arrested for ‘inciting’ Nagpur violence over Aurangzeb tomb? Firstpost
- Maharashtra Aurangzeb Riots Live News Updates: Accused Faheem Khan edited and spread protest video, trigg... The Economic Times
- Nagpur police arrest alleged mastermind behind Monday’s violence Hindustan Times
- Nagpur violence symptom of bigger problems in Maharashtra? Deccan Herald
Pages
