Feed aggregator

Railway News: बिहार संपर्क क्रांति सहित 14 ट्रेनों के रूट बदले, जनसेवा और गरीबरथ को लेकर भी अपडेट

Dainik Jagran - March 26, 2025 - 9:09am

जागरण संवाददाता, पटना। लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर निर्माण कार्य होने के कारण बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों का मार्ग बदला गया। 29 मार्च को दरभंगा से खुलने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर, बस्ती, गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी, गोंडा के रास्ते चलेगी।

वहीं, 29 मार्च को खुलने वाली मुजफ्फरपुर, आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बस्ती, गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।

दरभंगा से 29 मार्च को खुलने वाली नई दिल्ली क्लोन स्पेशल गोरखपुर, बढ़ती-गोंडा के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान इस गाड़ी का ठहराव बस्ती में नहीं होगा। वहीं, बरौनी से 29 मार्च को खुलने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते जाएगी।

मार्ग में बदलाव के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव बस्ती स्टेशन पर नहीं होगा। नई दिल्ली से 29 मार्च को खुलने वाली क्लोन स्पेशल गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनस से 29 मार्च को खुलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। इसके अलावा रेलवे की ओर से अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल, पूर्णिया-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (Janseva Express), सहरसा से खुलने वाली गरीबरथ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

पटना-मुंबई सुपरफास्ट में आज से साधारण श्रेणी का एक कोच बढ़ेगा

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना से मुम्बई जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पटना से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में भी साधारण श्रेणी का एक कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

अब दोनों ट्रेन 21 के बदले 22 कोच के साथ पटना से रवाना होंगी। रेलवे का नया आदेश 26 मार्च से लागू कर दिया जाएगा। इससे राज्य के यात्रियों को काफी लाभ होगा।

गोरखपुर, छपरा, बरौनी के रास्ते आज चलेगी काठगोदाम स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर, छपरा, बरौनी, कटिहार, मालदा टाउन के रास्ते काठगोदाम और ठाकुरनगर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने यह कदम उठाया है। काठगोदाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 एवं 29 मार्च को किया जाएगा।

काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह ट्रेन बुधवार को काठगोदाम से 10 बजे प्रस्थान करेगी।

ये भी पढ़ें

Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान

Bihar Bullet Train: गया में 43 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, आ गया नया रूट चार्ट

Categories: Bihar News

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन में छूटा हुआ सामान मिलेगा वापस; ये वेबसाइट करेगी मदद

Dainik Jagran - National - March 26, 2025 - 9:06am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) की लॉस्ट एंड फाउंड  वेबसाइट ऑनलाइन हो गई है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनों और रेलवे परिसरों में मिलने वाले सामान, पर्स, हैंडबैग, डिब्बे और अन्य सामान अब फोटोज के साथ पश्चिम रेलवे के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

ताकि यात्रियों के लिए उन्हें पहचानना और हासिल करना आसान हो जाए।पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है।

इस वेबसाइट पर करें चेक

पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'भारतीय रेलवे में पहली बार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पश्चिम रेलवे की वेबसाइट पर खोए/छोड़े गए सामान की डिटेल अपलोड की गई है, जो पश्चिम रेलवे (Western Railway Official) के होम पेज पर उपलब्ध है।

हमने इसे 'ऑपरेशन अमानत' नाम दिया है और इसके तहत खोए हुए सामान की वापसी सुनिश्चित की गई है।

'असली मालिकों को वापस मिलें सामान'

ऑपरेशन अमानत के माध्यम से, आरपीएफ सक्रिय रूप से ऐसे खोए हुए सामान का पता लगाता है और यह सुनिश्चित करता है कि अवे अपने असली मालिकों को वापस मिल जाएं।'

क्या है ऑपरेशन अमानत?

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, 'ऑपरेशन 'अमानत' के तहत आरपीएफ ने अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर जरूरतमंद यात्रियों की मदद की है और उनके खोए या छूटे सामान मोबाइल फोन, लैपटॉप, आभूषण, नकदी आदि जैसी कीमती वस्तुओं को बरामद कर यात्रियों को लौटाया है। अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 के दौरान 9.4 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 4700 सामान यात्रियों को लौटाए गए हैं।

यात्रियों को मिला फायदा

खोए हुए बैग को वापस पाने के सबसे बड़े मामलों में से एक, जो 16 फरवरी, 2025 को हुआ था, सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार जानी ने कांस्टेबल हनुमान प्रसाद चौधरी के साथ ट्रेन नंबर 12479 सूर्यनगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कोच बी4 की सीट नंबर 15 के नीचे एक मेहंदी रंग का बैग पाया, जब वे बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर चेकिंग कर रहे थे।

बैग को आरपीएफ पोस्ट लाया गया। बैग की जांच-पड़ताल करने पर, उसमें एक मोबाइल फोन, कपड़े और कीमती आभूषणों से भरा एक पॉलीथीन बैग मिला।

जानें यात्रियों का अनुभव

उसी दिन, एक व्यक्ति अपने खोए हुए बैग की तलाश में बांद्रा स्टेशन पर रेलवे कार्यालय पहुंचा। उसने बताया कि वह अपने दो छोटे बच्चों और अन्य सामान के साथ ट्रेन से जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस आया था।

उसने कहा कि उसने अपना एक बैग कोच बी4 (सीट नंबर 15, 24) में छोड़ दिया था। फिर उसने 139 पर कॉल किया। यात्री ने अपना बैग पहचाना, जिसे उसके सामने खोला गया और चेक किया गया। बरामद सामान की कुल कीमत 15,83,000 रुपये थी। बैग और सभी सामान सुरक्षित रूप से उसे सौंप दिया गया। यात्री ने आरपीएफ बांद्रा टर्मिनस और हेल्पलाइन के काम की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Categories: Hindi News, National News

US may add copper tariffs before deadline

Business News - March 26, 2025 - 8:50am
US tariffs on copper imports could be coming within several weeks, months earlier than the deadline for a decision, according to people familiar with the matter. Copper traded in New York rose to a record.US President Donald Trump in February directed the Commerce Department to open an investigation into potential copper tariffs and submit a report within 270 days, though it’s now expected to be resolved sooner, said the people who asked not to be identified because the discussions are confidential. The investigation already is looking like little more than a formality, some of the people said, with Trump having regularly said he plans to impose the tariffs.The administration is proceeding expeditiously with the review, and a conclusion could be possible well before the 270-day deadline, an official familiar with the process said, speaking on condition of anonymity.The White House declined to comment. In February, Peter Navarro, a White House trade adviser, said the investigation would proceed quickly.“You will see our new secretary of commerce, Howard Lutnick, will move in what I like to call Trump time, which is quickly as possible to get results of the investigation on the president’s desk for possible action,” Navarro said.Trump has threatened to impose a duty of as much as a 25% on all copper imports, a move that could roil the global market for one of the world’s most ubiquitous metals, which is used in pipes and electrical cables.Implementing copper tariffs with such haste would stand in stark contrast to the investigations that preceded steel and aluminum tariffs imposed by Trump during his first administration. They took some 10 months to complete. Copper in New York rose as much as 3.1% to a record of $5.3740 a pound, before paring its gain to around $5.3005 a pound. The benchmark price in London fell slightly to $10,100 a ton, widening the gap between the two contracts to more than $1,600 a ton.“Copper is rising quickly, especially in New York, to price in the upcoming 25% tariffs,” said Xu Wanqiu, an analyst at Cofco Futures Co. “Now the risk is prices will quickly retreat if the tariffs are short of 25%,” she said. The large price differential between London and New York created a worldwide dash among traders and dealers to ship the red metal to America to capture a lucrative premium. Such a move has left the rest of the world, especially top consumer China, short of the metal. The president, in his March 5 address to a joint session of Congress, stirred uncertainty when he sought to defend his tariffs. Trump said he had imposed a 25% tariff on foreign aluminum, steel, lumber and copper — a possible slip of the tongue given he only set in motion a formal copper investigation weeks prior.Analysts at Goldman Sachs Group Inc. and Citigroup Inc. in notes to clients have said they expect the US will impose a 25% copper tariff by year’s end. The world’s largest copper-trading firm, Trafigura, has said the price could hit $12,000, from about $10,000 currently.
Categories: Business News

9000 दमकल कर्मी... 130 से ज्यादा हेलीकॉप्टर, मगर नहीं बुझ रही दक्षिण कोरिया में लगी भीषण आग; अब तक 16 की मौत

Dainik Jagran - National - March 26, 2025 - 8:23am

एपी, सियोल। दक्षिण कोरिया के जंगलों में भीषण आग लगी है। अब तक इसमें 16 लोगों की जान जा चुकी है। और 19 लोग झुलसे हैं। शुष्क मौसम और तेज हवाओं ने आग को और प्रचंड बना दिया है। 1300 साल पुराना बौद्ध मंदिर भी जलकर राख हो गया है।

भीषण आग ने अभी तक 43000 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है। प्रशासन ने अंडोंग समेत अन्य शहरों और कस्बों के लोगों को अपने घर खाली करने का आदेश दिया है। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। मगर अभी पूरी तरह से सफलता नहीं मिली है।

पांच जगह लगी भीषण आग

दक्षिण कोरिया में पांच अलग-अलग स्थानों पर जंगल में भीषण आग लगी है। कोरिया वन सेवा के मुताबिक शनिवार को सानचियोंग में आग की चपेट में आने से चार दमकल कर्मियों की जान गई है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री हान डक-सू ने आग को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करने करने की बात कही है। उन्होंने लोगों से भी सतर्कता बरतने को कहा है।

5500 लोगों को घर छोड़ना पड़ा

अंडोंग और उसके पड़ोसी उइसियोंग व सानचियोंग काउंटियों तथा उल्सान शहर के 5500 से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है। दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय के मुताबिक आग ने यहां सबसे भीषण रूप धारण कर रखा है। उइसोंग काउंटी में लगी आग तेजी से आगे फैल रही है। अब अंडोंग और उइसोंग काउंटी के अधिकारियों ने कई गांवों और अंडोंग विश्वविद्यालय के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया है।

130 हेलीकॉप्टर आग बुझाने में जुटे

अधिकारियों का कहना है कि दमकल कर्मियों ने काफी हद तक आग बुझा दी थी। मगर शुष्क मौसम और तेज हवाओं के कारण आग ने दोबारा प्रचंड रूप धारण कर लिया। आग बुझाने में लगभग 9,000 दमकल कर्मी, 130 से अधिक हेलीकॉप्टर और सैकड़ों वाहनों की मदद ली जा रही है।

7वीं शताब्दी का मंदिर नष्ट

कोरिया हेरिटेज सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक उइसोंग में लगी आग ने 1300 साल पुराने बौद्ध मंदिर गौंसा को तबाह कर दिया है। इस मंदिर लकड़ी का बना था। इसे 7वीं शताब्दी में बनाया गया था। हालांकि यहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मंदिर तक आग पहुंचने से पहले ही भगवान बुद्ध की प्रतिमा और कुछ राष्ट्रीय धरोहरों को निकाल लिया गया था।

2600 कैदियों को दूसरी जगह भेजा जा रहा

आग की वजह से योंगदेओक शहर में सड़कों को बंद कर दिया गया है। चार गांवों के लोगों से अपने घरों को छोड़ने को कहा गया है। चेओंगसोंग काउंटी की एक जेल से लगभग 2600 कैदियों को दूसरी जगह भेजा जा रहा है। हालांकि दक्षिण कोरिया के न्याय मंत्रालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही के लिए नियामक उपाय करे सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रचंड गर्मी की एंट्री, यूपी-राजस्थान में भी बढ़ेगा तापमान; मानसून में होगी देरी

Categories: Hindi News, National News

Bihar Weather Today: बिहार में अब दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, बाहर निकलना होगा मुश्किल; IMD की चेतावनी

Dainik Jagran - March 26, 2025 - 7:37am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में गर्मी अब धीरे-धीरे लू का रूप लेने लगेगी।मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले अगले 48 घंटे में कई जिलों का पारा 35 डिग्री के पार पहुंचेगा। धूल भरी गर्म हवा लोगों को परेशान करेगी। इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

बक्सर सबसे गर्म रहा

 मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस के साथ 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर सबसे गर्म रहा।

डेहरी, नालंदा व मुंगेर को छोड़ कर पटना सहित कई जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस जबकि 15.0 डिग्री सेल्सियस के साथ पूसा समस्तीपुर का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

अगले 5 दिन तक चढ़ेगा पारा

पटना व आसपास इलाकों में शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहे। सुबह-शाम मौसम सामान्य बना रहा। अगले पांच दिनों के दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास व न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि बक्सर के अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री, गया में 1.3 डिग्री, औरंगाबाद में एक डिग्री, अरवल व सासाराम में 0.9 डिग्री, भोजपुर में एक डिग्री, छपरा में 0.6 डिग्री, वैशाली में 1.1 डिग्री, पूसा में 1.3 डिग्री, दरभंगा में 2.3 डिग्री, मधेपुरा में 1.4 डिग्री, पूर्णिया में 1.1 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 1.6 डिग्री, गोपालगंज में 0.6 डिग्री, बांका में 1.4 डिग्री, किशनगंज में 0.9 डिग्री, फारबिसगंज में 1.2 डिग्री, मधेपुरा में 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। 

भागलपुर में चढ़ने लगा पारा

भागलपुर शहर में धूप निकलने से लगातार तापमान बढ़ रहा है। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान एक-एक डिग्री बढ़ गया। जिससे गर्मी का अहसास ज्यादा हुआ। हालांकि, सुबह के समय पश्चिमी हवा से हल्की ठंड का अहसास होगा। बिहार मौसम सेवा के अनुसार अगले 24 घंटे के अंदर राज्य के अधिकांश भागों में आसमान साफ रहेगा।

हल्के गति से पछुआ के साथ तेज धूप निकलेगी। तापमान में वृद्धि होगी। बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मौसम विज्ञानी डा. नेहा पारीक ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

77 प्रतिशत आद्रता के साथ 4.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चल रही है। बीच-बीच में हवा की गति तेज हो सकती है। फिलहाल मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Weather Today: झारखंड में फिर दिखेगा तूफान और बारिश का रौद्र रूप, इन 8 जिलों में बढ़ेगी टेंशन

Bihar Weather Today: बारिश के बाद भीषण गर्मी के लिए रहें तैयार, दो दिन बाद तेजी से बढ़ेगा तापमान

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar