Feed aggregator
Govt denies further top-up for Voda Idea
Scientists claim to have found evidence of alien life. But ‘biosignatures’ might hide more than they reveal - The Conversation
- Scientists claim to have found evidence of alien life. But ‘biosignatures’ might hide more than they reveal The Conversation
- Why it’s too early to celebrate signs of alien life on K2-18b The Indian Express
- Letters to the editor: A remarkable step forward in the search for extraterrestrial life Telegraph India
- 'IIT grad may have found alien life': Meet Nikku Madhusudhan, the scientist on NASA's speed dial Business Today
- Unusual Gas on Alien World Sparks Hope of Life, And Healthy Skepticism ScienceAlert
Pahalgam Attack: आज श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई दो विशेष उड़ानें चलाएगी एयर इंडिया, एयरलाइन का बड़ा फैसला
पीटीआई, नई दिल्ली। एयर इंडिया बुधवार को श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें चलाएगी। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट किया, मौजूदा स्थिति के मद्देनजर एयर इंडिया बुधवार को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी।
एकनाथ शिंदे ने नागरिक उड्डयन मंत्री ने की बातइस बीच, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू से बात की। इस हमले में महाराष्ट्र के पर्यटकों की भी मौत हुई है।
शवों को शीघ्र वापस लाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगेउन्होंने नायडू से अनुरोध किया है कि वे मृतकों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से मुंबई तत्काल ले जाने के लिए विशेष व्यवस्था करें। इसके जवाब में नायडू ने आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा शवों को शीघ्र वापस लाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
ये होगी टाइमिंगबुधवार को एयर इंडिया सुबह 11.30 बजे श्रीनगर से दिल्ली और दोपहर 12 बजे श्रीनगर से मुंबई के लिए उड़ान संचालित करेगी। एयरलाइन ने कहा, श्रीनगर से आने-जाने वाली हमारी सभी अन्य उड़ानें निर्धारित समय के अनुसार संचालित होती रहेंगी।
टीआरएफ ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारीफरार आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बल ने भी बड़ा अभियान छेड़ दिया है। कश्मीर में यह हमला उस समय हुआ, जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर आए हैं। इस बीच, हमले की जिम्मेदारी कश्मीर में आतंक का नया पर्याय बने लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) ने ली है।
यह भी पढ़ें- कश्मीर घूमने आए IB अधिकारी की आतंकी हमले में हत्या, पत्नी-बच्चों के सामने मारी गोली
भारतीय विरासत स्थलों पर पर्यटकों की संख्या पांच साल में 19 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन राजस्व में आई कमी
पीटीआई, नई दिल्ली। देश के लोकप्रिय विरासत स्थलों पर 2023-24 में पर्यटकों की संख्या में कोरोना-पूर्व काल के मुकाबले 19 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन टिकट ब्रिकी से अधिक राजस्व हासिल करने में मदद नहीं मिली।
पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरीराज्यसभा में 143 विरासत स्थलों के संबंध में पेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि इन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या 2019-20 में लगभग 4.60 करोड़ से 19.35 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में लगभग 5.49 करोड़ हो गई।
पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के बावजूद इन विरासत स्थलों पर टिकट की बिक्री से होने वाले राजस्व में 2.83 प्रतिशत की गिरावट आई है। यह 2019-20 में लगभग 312.54 करोड़ रुपये से घटकर 2023-24 में करीब 303.70 करोड़ रुपये हो गया।
टिकट बिक्री से होने वाले राजस्व में गिरावटविश्लेषण के अनुसार, टिकट बिक्री से होने वाले राजस्व में गिरावट घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या में आए बदलाव की ओर इशारा करती है।
आंकड़ों पर ध्यान दें तो इन विरासत स्थलों पर घरेलू पर्यटकों की संख्या 2019-20 में लगभग 4.36 करोड़ से 21.75 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में लगभग 5.31 करोड़ हो गई, जबकि विदेशी पर्यटकों की आमद में 16.03 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। यह 2019-20 में करीब 27.56 लाख से घटकर 2023-24 में लगभग 23.15 लाख हो गई।
घरेलू पर्यटकों की संख्या में वृद्धि लेकिन विदेशी आगंतुकों संख्या में कमीघरेलू पर्यटकों की संख्या में वृद्धि और विदेशी आगंतुकों की तादाद में कमी कोरोना-पूर्व काल की तुलना में कुल पर्यटक संख्या में इजाफे के बावजूद टिकट ब्रिकी से राजस्व में गिरावट की मुख्य वजह है, क्योंकि विदेशी आगंतुकों से अधिक टिकट शुल्क वसूला जाता है। यह रुझान राष्ट्रीय तस्वीर को बयां करता है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में 2023-24 में राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) 2019-20 के स्तर के मुकाबले लगभग 87 प्रतिशत (95.2 लाख) रहा।
एक समस्या ये भी हैआंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन से होने वाली कुल विदेशी मुद्रा आय (एफईई) 2023-24 में 28.08 अरब अमेरिकी डॉलर रही, जो 2019 में रिकार्ड 30.72 अरब अमेरिकी डॉलर एफईई से कम है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से विकसित लेखांकन ढांचे टूरिज्म सैटेलाइट अकाउंट के आंकड़ों के अनुसार, पर्यटन क्षेत्र अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदानकर्ता बना हुआ है। इसकी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कुल (प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष) हिस्सेदारी पांच प्रतिशत होने का अनुमान है।
ताज महल में पर्यटकों की संख्या में 31.27 प्रतिशत की वृद्धिएएसआइ के आंकड़ों के अनुसार, ताज महल में पर्यटकों की संख्या में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टिकट बिक्री से राजस्व महज 1.48 प्रतिशत बढ़ा।
कुतुब मीनार में पर्यटकों की संख्या में 45.1 प्रतिशतवहीं, कुतुब मीनार में पर्यटकों की संख्या में 45.1 प्रतिशत, जबकि टिकट बिक्री से राजस्व में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके विपरीत हुमायूं के मकबरे पर पर्यटकों की संख्या में 16.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि राजस्व में 29.8 प्रतिशत की गिरावट आई।
रिपोर्ट के अनुसार, 2023-24 में कोणार्क सूर्य मंदिर (32 लाख) और कुतुब मीनार (31.2 लाख) घरेलू पर्यटकों के बीच दूसरे और तीसरे सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहे, जबकि विदेशी पर्यटकों की बात करें तो कुतुब मीनार (2.2 लाख) और आगरा किला (2.18 लाख) घूमने-फिरने के लिए उनके बीच दूसरे और तीसरे सबसे पसंदीदा स्थल साबित हुए।
ताज महल से सबसे अधिक कमाती है सरकारएएसआई के आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में इन स्थलों में सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वालों में ताज महल (98.55 करोड़ रुपये), कुतुब मीनार (23.80 करोड़ रुपये), लाल किला (18.09 करोड़ रुपये), आगरा किला (15.27 करोड़ रुपये) और कोणार्क सूर्य मंदिर (12.66 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ये ताजमहल की है दीवानगी; खूबसूरत स्मारक देखने के लिए पर्यटकों में जबरदस्त जोश, भीड़ के आगे निकला आह ताज!
New Jersey wildfire: Live map and evacuation updates as Ocean County blaze grows to 1,200 acres - Hindustan Times
- New Jersey wildfire: Live map and evacuation updates as Ocean County blaze grows to 1,200 acres Hindustan Times
- New Jersey wildfires: Thousands evacuated as fire spreads in USA The Hindu
- Residents flee as wildfire burns in New Jersey BBC
- New Jersey wildfire burns 1,200 acres, prompts evacuations Times of India
- New Jersey Wildfire: Pine Barrens Blaze Spreads to 3,200 Acres, Shuts Garden State Parkway Deccan Herald
सोना तस्करी मामले में क्या रान्या राव को मिल जाएगी जमानत? कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और सह आरोपित तरुण कोंडुरु राजू की जमानत याचिकाओं पर अपना फैसला मंगलवार को सुरक्षित रख लिया।
दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखाजस्टिस एस विश्वजीत शेट्टी ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। यह मामला तीन मार्च को केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआइ की उस कार्रवाई से उत्पन्न हुआ है, जिसके तहत रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपये मूल्य की सोने की छड़ें जब्त की गई थीं।
रान्या राव के आवास पर ली गई तलाशी मिला कैशरान्या राव के आवास पर ली गई तलाशी में 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे। राव और राजू दोनों पर सीमा शुल्क अधिनियम की कई धाराओं के तहत गंभीर आरोप हैं, जिनमें सोने के अवैध आयात और तस्करी से संबंधित धाराएं भी शामिल हैं।
राव की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संदेश चौटा ने दलील दी कि डीआरआइ ने तलाशी और जब्ती के दौरान उचित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। उन्होंने इस आधार पर नरमी बरतने का अनुरोध किया कि राव एक महिला हैं और पहले ही 49 दिनों से अधिक समय से हिरासत में हैं।
'संसद से पारित कानून को लागू होने से कोई राज्य रोक नहीं सकता', किरेन रिजिजू ने सीएम ममता पर साधा निशाना
पीटीआई, मुंबई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन अधिनियम लागू करने से इन्कार के लिए मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि संघीय ढांचे के तहत कोई राज्य संसद से पारित कानून को लागू होने से रोक नहीं सकता।
रिजिजू ने सीएम ममता को लेकर कही ये बातरिजिजू ने कहा कि कुछ गुमराह मुसलमान और वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगे राजनेता वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ऐसे लोगों को बेनकाब करेगी। उन्होंने ये टिप्पणियां मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कीं।
बंगाल में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा- सीएम ममताममता बनर्जी ने पहले कहा था कि बंगाल में वक्फ अधिनियम लागू नहीं किया जाएगा और वह अल्पसंख्यकों तथा उनकी संपत्तियों की रक्षा करेंगी। बनर्जी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्ति करते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा, 'हम संघीय ढांचे के तहत काम करते हैं। वह सैद्धांतिक रूप से अधिनियम का विरोध कर सकती हैं, लेकिन यह नहीं कह सकतीं कि वह संसद से पारित कानून को राज्य में लागू नहीं करेंगी।'
उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही गरीब मुसलमानों को लूटने और कानून के प्रविधानों के बारे में उन्हें गुमराह करने वालों को बेनकाब कर देंगे। ऐसे लोग और वोटबैंक की राजनीति कर रहे कुछ राजनेताओं ने यह झूठ फैलाया है कि मुसलमान अपने कब्रिस्तान और मस्जिदें खो देंगे और उनकी भूमि जब्त कर ली जाएगी। यह झूठ बोलना पाप है।'
वक्फ संपत्तियों को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्रीउन्होंने वक्फ अधिनियम को लेकर मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा के लिए भी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख की आलोचना की। कहा कि मुस्लिम समुदाय के कई सदस्य वक्फ अधिनियम लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने आगे आए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाए जाएंगे कि वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल गरीब मुसलमानों के कल्याण के लिए किया जाए।
Pahalgam Attack: कश्मीर घूमने आए IB अधिकारी की आतंकी हमले में हत्या, पत्नी-बच्चों के सामने मारी गोली
पीटीआई, हैदराबाद। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में पत्नी और बच्चों के सामने इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बिहार के रहने वाले मनीष रंजन की उनकी पत्नी और बच्चों के सामने गोली मारी। हैदराबाद में तैनात आईबी अधिकारी अपने परिवार के साथ लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) यात्रा पर थे।
रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जतायाजब आतंकवादियों ने उन पर हमला किया, तब परिवार कई अन्य पर्यटकों के साथ पहलगाम की बैसरन घाटी में था। मनीष रंजन आईबी के हैदराबाद कार्यालय के मंत्री अनुभाग में तैनात थे। इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर दुख जताया है।
इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि इस तरह के कायरतापूर्ण हमले भारतीय लोगों की भावना और लचीलेपन को नहीं हिला सकते। उन्होंने केंद्र सरकार से इसमें शामिल आतंकवादी समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने हमले की निंदा कीसीएम रेवंत रेड्डी ने जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी आतंकी हमले की निंदा की।
पीएम मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस से बातचीत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की। इस दौरान उन्होंने रणनीतिक साझेदारी परिषद की सह-अध्यक्षता की, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करना है।
मुसलमान नहीं बोलते ही मार दी गोलीआंखों के सामने पति को गोली मारे जाने के बाद से एशान्या के आंसू नहीं थम रहे दैनिक जागरण से उसने सिसकते हुए बात की। बताया कि वह पूरे परिवार के साथ मंगलवार को ही पहलगाम पहुंचे थे। पहलगाम के ऊंचाई वाले मैदान में घुड़सवारी करके गेट तक पहुंचे थे।
वहां से करीब 50 मीटर दूरी पर वह, शुभम और बहन शांभवी एक साथ बैठे थे। मम्मी-पापा गेट के पास थे। उसी दौरान एक आतंकी ने आकर पूछा कि मुसलमान हो या हिंदू। वह उसकी बातें समझ नहीं पाईं। फिर दोबारा पूछा कि मुसलमान हो तो कलमा पढ़ो।
आंखों के सामने पति की जान चली गईउसकी बातों को मजाक समझा और हम लोगों ने कहा कि नहीं भइया हम मुसलमान नहीं हैं। इतना कहते ही उसने पति को गोली मार दी। आंखों के सामने पति की जान चली गई और वह कुछ नहीं कर सकी। आतंकी उसको भी मार देते, लेकिन बहन और मम्मी-पापा मुझे खींचते हुए नीचे ले गए।
Pahalgam terror attack LIVE: PM Modi to return to India cutting short Saudi Arabia visit; Navy Officer among 26 killed - The Hindu
- Pahalgam terror attack LIVE: PM Modi to return to India cutting short Saudi Arabia visit; Navy Officer among 26 killed The Hindu
- More than 20 killed after gunmen open fire on tourists in Indian-administered Kashmir BBC
- J&K attack: Terrorists massacre 28 tourists in Pahalgam Times of India
- Intelligence Bureau Officer Shot In Front Of Wife, Children In J&K Attack NDTV
- Chilling moment: Terrorists force father to recite Islamic verse before shooting, recalls daughter The Economic Times
Alphabet to shift Google Pixel production to India amid Trump tariff unrest: Report - The Financial Express
- Alphabet to shift Google Pixel production to India amid Trump tariff unrest: Report The Financial Express
- Vietnam stole a march on India. It's India's time now The Economic Times
- Google looks to shift Pixel production to India amid tariff pressures Moneycontrol
- Dixon Technologies shares gain 6%, mcap hits Rs 1 lakh cr mark; here's why Business Today
- Trump Tariffs: Google plans to make Pixel smartphones in India for the US market Times of India
UPSC results: Prayagraj woman Shakti Dubey tops exam, her twin misses out - Hindustan Times
- UPSC results: Prayagraj woman Shakti Dubey tops exam, her twin misses out Hindustan Times
- Bengaluru doctor secures rank 24 in UPSC exam, emerges state topper Deccan Herald
- UPSC CSE 2024 Results: 32 students from Jamia Millia Islamia’s RCA selected in final list The Indian Express
- Nari ‘Shakti’: UPSC exam topper, No. 2 & 4 women; Delhi man 5th Times of India
- Five from Bengal govt run study centre make it to Civil Services merit list The Hindu
Pages
