Feed aggregator
रुकावट की राजनीति! खारिज हो चुका प्रस्ताव फिर संसद में पेश, कांग्रेस और टीएमसी ने दिया नोटिस, क्या बोले उप सभापति?
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव आयोग की सफाई, पुराने आंकड़ों की सच्चाई के बावजूद विपक्ष ने यह तय कर लिया है कि मतदाता फोटो पहचान पत्र (इपिक) को लेकर संसद में मामला गर्म ही रखा जाए। एक दिन पहले ही इस पर चर्चा की मांग खारिज की जा चुकी है लेकिन मंगलवार को विपक्ष के कई सदस्यों की ओर से फिर वही प्रस्ताव पेश किया गया।
राज्यसभा मे उपसभापित हरिवंश ने याद दिलाया कि जो प्रस्ताव एक बार खारिज हो चुका है उसे दोबारा क्यों दिया जा रहा है। फिर खारिज हुआ और फिर हंगामा। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की ओर इपिक के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए 21 सदस्यों ने नोटिस दिए थे। इनमें प्रमोद तिवारी, अजय माकन, डोला सेन, प्रियंका चतुर्वेदी आदि शामिल थी।
काले कपड़े पहनकर जताया विरोधडीएमके सांसदों ने एनईपी को न अपनाने पर समग्र शिक्षा के तहत तमिलनाडु को मिलने वाली राशि पर लगाई गई रोक के मुद्दे पर भी 267 पर चर्चा की मांग की, वह विरोध स्वरूप मंगलवार को काले कपड़े पहनकर सदन में आए थे। एमडीएमके सांसद वाइको ने परिसीमन के मुद्दे पर चर्चा की मांग का नोटिस दिया था। विपक्षी सांसदों ने सोमवार को भी इपिक को लेकर नियम 267 के तहत राज्यसभा में चर्चा की मांग की थी।
मंत्री रवनीत की अनुपस्थिति पर असहज दिखा सत्ता पक्ष- राज्यसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष उस समय असहज दिखा, जब सदन में केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का नाम उप सभापति पुकारते रहे लेकिन वो राज्यसभा में नहीं थे। इस पर विपक्ष ने सत्तापक्ष की चुटकी ली।
- विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जेपी नड्डा को घेरा और कहा कि कल वे विपक्ष को सदन के नियमों व कामकाज को लेकर प्रशिक्षण दिलाने की बात कर रहे थे, लेकिन ये प्रशिक्षण की जरूरत उन्हें ज्यादा है। वे अपने लोगों और मंत्री को प्रशिक्षण दिलाए, कि वे समय पर सदन में आए।
राज्यसभा में मंगलवार को खरगे को तब माफी मांगनी पड़ी, जब उन्होंने उपसभापति हरिवंश की ओर ही इशारा करते हुए कह गए कि हम आपको ठोकने की पूरी तैयारी से आए है। इसके बाद तो सदन के नेता जेपी नड्डा ने खरगे के इस रवैए पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
इसके बाद तो खरगे को भी अपनी गलती का अहसास हुआ व कहा कि उनका मकसद उपसभापति को ठोकने का नहीं था बल्कि सरकार को ठोकने का था। गलती के लिए वह माफी मांगते है।
TSPSC Group 2 Results 2025 Live: Website to check Telangana TGPSC results - Hindustan Times
- TSPSC Group 2 Results 2025 Live: Website to check Telangana TGPSC results Hindustan Times
- Telangana Public Service Commission Group-II exam results out The Times of India
- TSPSC Group 2 Results 2025 (Out): Website to check, general rank list The Indian Express
- TGPSC Group-II results declared The Hindu
- TSPSC Group 1 Mains Result 2025 To Be Released Soon, Check Details NDTV
Bihar New Airport: बिहार के इस जिले को मिलेगा नया एयरपोर्ट! केंद्र को लेटर लिखेगी नीतीश सरकार
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार बेगूसराय में भी एयरपोर्ट (Airport In Begusarai) के निर्माण को ले केंद्र सरकार को लिखेगी। इस बारे में निर्णय नागर एवं विमानन मंत्रालय को करना है।
प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को आए एक ध्यानाकर्षण के जवाब में दी। कुंदन कुमार, मुरारी मोहन झा, सूर्यकांत पासवान तथा शंकर सिंह द्वारा ध्यानाकर्षण लाया गया था।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में अभी 4000 फीट लंबाई वाले रनवे का एयरपोर्ट है। इसकी चौड़ाई 150 फीट है। हम केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह करेंगे कि बिहार में वह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को विकसित करने में मदद करें।
'बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जरूरत'ध्यानाकर्षण में यह कहा गया कि राज्य में समग्र एवं समावेशी विकास की प्रतिबद्धता के मद्देनजर बेगूसराय जिले में ग्रीडफील्ड एयरपोर्ट की आवश्यकता है।
बेगूसराय. राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक, व्यापारिक तथा सांस्कृतिक केंद्र है। यहां बरौनी रिफाइनरी, पेप्सी प्लांट, सुधा डेयरी, थर्मल पावर स्टेशन व अन्य बड़े उद्योग स्थापित हैं। पर्यटन के लिहाज से सिमरिया धाम जैसा धार्मिक स्थल है।
एयर कनेक्टिविटी पर नीतीश सरकार का फोकसगौरतलब है कि राज्य की नीतीश सरकार एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर कार्य कर रही है। इसी साल पेश किए गए बजट में इस बात की झलक भी दिखी। नीतीश सरकार ने 7 नए एयरपोर्ट के निर्माण का प्रपोजल बजट में रखा। नए एयरपोर्ट के निर्माण से प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Darbhanga Airport: क्या बदला जाएगा दरभंगा एयरपोर्ट का नाम? जदयू के दिग्गज नेता ने रख दी मांग
राज्य सरकार का एयर कनेक्टिविटी पर जोर- राज्य सरकार ने अपने बजट में एयर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी है।
- सम्राट चौधरी ने 7 शहरों में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की।
- पूर्णिया एयरपोर्ट से अगले 3 महीने में उड़ान शुरू होगी।
- राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा।
- भागलपुर, मुंगेर, मधुबनी, सहरसा आदि छोटे हवाई अड्डों का विकास उड़ान योजना के तहत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी
ये भी पढ़ें- Airport In Bihar: भागलपुर में बनेगा एक और एयरपोर्ट, जगह फाइनल; पुराने हवाई अड्डे को लेकर भी आ गया नया अपडेट
Rohit Sharma's Big Shoutout To India's "Silent Hero" After Champions Trophy 2025 Success - NDTV Sports
- Rohit Sharma's Big Shoutout To India's "Silent Hero" After Champions Trophy 2025 Success NDTV Sports
- EXCLUSIVE | Shreyas Iyer: 'Have a lot of confidence in myself... koi bhi situation mei bhejo, karke aaung The Times of India
- ‘Felt I didn’t get the recognition I wanted after winning the IPL’: Shreyas Iyer The Indian Express
- 'He didn't get a single Man of the Match': Indian star's unsung role in Champions Trophy gets Kaif's attention Hindustan Times
- Shreyas Iyer recalls 'tough phase' before Champions Trophy: Very few messaged me India Today
Govt reconsidering MDR exemption for UPI, RuPay card payments - CNBCTV18
- Govt reconsidering MDR exemption for UPI, RuPay card payments CNBCTV18
- Centre mulls bringing back MDR charges on UPI and RuPay transactions if your annual turnover exceeds... Business Today
- Government weighs return of merchant charges on UPI, RuPay The Economic Times
- Fintechs explore charging merchants for UPI in talks with RBI Moneycontrol
- Modi Govt Mulls MDR Charges on UPI As Small-Ticket Payments Surge Outlook Business
Realme set to unveil P3 5G, P3 Ultra 5G on March 19, to take on Redmi, iQOO smartphones - India TV News
- Realme set to unveil P3 5G, P3 Ultra 5G on March 19, to take on Redmi, iQOO smartphones India TV News
- Realme P3 Ultra 5G and Realme P3 5G to launch on March 19 in India The Hindu
- Realme P3 and P3 Ultra India launch confirmed: Date, expected price and feature Moneycontrol
- Realme P3 Ultra 5G: Launch Date India, Features, Battery, and More HerZindagi English
- Realme P3 Ultra & P3 Launching on March 19 – Next-Gen Chipset Revealed! UP Excise Portal
BJP विधायक ने बिहार को बताया 'हिंदू राज्य', मंत्री को आया गुस्सा; बोले- जब तक नीतीश कुमार CM हैं...
राज्य ब्यूरो, पटना। होली के मौके पर जुमे की नमाज का मसला ठीक से ठंडा भी नहीं पड़ा है कि भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बुधवार को बिहार को 'हिंदू राज्य' बता दिया। जिसके बाद भाजपा की सहयोगी से लेकर राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस तक इसके विरोध में खड़े हो गए।
राजद ने भी कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाने की साजिश रच रही है।मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के ठीक पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष के प्रदर्शन के बीच भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बिहार एक हिंदू राज्य है।
धीरेंद्र शास्त्री ने कही थी ये बातबागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी एक सभा के दौरान यह बात कही थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए बचौल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक हिंदू हैं, इसलिए बिहार एक हिंदू राज्य है।
बचौल का बयान आने के बाद भाजपा की सहयोगी जदयू के नेता और मंत्री मदन सहनी ने कहा बिहार हिंदू राज्य नहीं है। हिंदू राज्य के लिए तो संविधान संशोधन करना होगा।
जमा खान बोले- जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं...वहीं, मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं तब तक यहां धर्म निरपेक्षता को कोई खतरा नहीं है।
जदयू के अलावा, राजद के भाई वीरेंद्र ने कहा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है और जो यह बोल रहा है कि हिंदू राज्य है या राष्ट्र है वे कल तक अंग्रेजों की गुलामी किया करते थे।
भाई वीरेंद्र के साथ ही राजद विधायक मुकेश यादव ने कहा कि भाजपा चुनाव के पहले बिहार में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है, जबकि कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने हरि भूषण ठाकुर बचौल के बयान की निंदा करते हुए मांग की कि सरकार को अपने इस बड़बोले विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना चाहिए।
होली के सांस्कृतिक इतिहास से अपरिचित हैं बचौल और तेजस्वी: नीरजदूसरी ओर, जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान परिषद सदस्य नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव होली के सांस्कृतिक इतिहास से अपरिचित हैं, इसलिए ये दोनों अनर्गल प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास में मुगल शासनकाल की होली का विस्तृत विवरण है, जिससे पता चलता है कि यह पर्व गंगा जमुनी संस्कृति का प्रतीक है।
उन्होंने मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बचौल की टिप्पणी से वे सहमत नहीं हैं कि मुसलमानों को होली के दिन घर से नहीं निकलना चाहिए। वैसे भी बचौल की टिप्पणी को भाजपा का आधिकारिक वक्तव्य नहीं माना जा सकता है, क्योंकि बचौल भाजपा विधायक दल के नेता, मंत्री या प्रदेश अथवा राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता नहीं हैं।
नीरज ने कहा कि तेजस्वी ने वोट की उम्मीद में बचौल की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। दोनों नेताओं को यह पता होना चाहिए कि बिहार में धर्म के नाम पर मतदान करने वालों की संख्या 1.4 प्रतिशत है। बाकी लोग मुद्दों के आधार पर मतदान करते हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Election: 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी मुकेश सहनी की पार्टी, VIP ने 38 जिलों को 8 जोन में बांटा
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: मुसलमानों का अपमान नहीं बर्दाश्त कर सके प्रशांत किशोर, BJP विधायक की लगा दी जमकर क्लास
WPL 2025: Match 20, MUM-W vs BLR-W Match prediction - Who will win today's WPL match between MI-W vs RCB-W? - CricTracker
- WPL 2025: Match 20, MUM-W vs BLR-W Match prediction - Who will win today's WPL match between MI-W vs RCB-W? CricTracker
- Unchanged Mumbai opt to bowl, RCB make three changes ESPNcricinfo
- MIvRCB report: A Nat-led fightback, but a direct finale entry isn’t to be! Mumbai Indians
- MI vs RCB Highlights, WPL 2025: Royal Challengers Bengaluru beats Mumbai Indians by 11 runs Sportstar
- Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru LIVE Score Updates, WPL 2025 NDTV Sports
'आपको मंत्री किसने बनाया?', कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर हंगामा; लोकसभा में BJP-TMC सांसदों के बीच नोकझोंक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच वोटर लिस्ट और नई शिक्षा नीति को लेकर तीखी बहस देखने को मिल रही है। संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी हंगामा देखने को मिला। इस बीच लोकसभा में टीएमसी सांसद की एक टिप्पणी पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी लोकसभा में आज मनरेगा पर सवाल कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बंगाल को तीन साल तक मनरेगा के लाभ से क्यों वंचित रखा गया। इसके साथ ही टीएमसी सांसद ने सरकार पर निशाना साधा और कई आरोप लगाए, जिसके बाद सदन में सत्ता पक्ष के नेता और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे।
टीएमसी सांसद की टिप्पणी पर हंगामाइसी बहस के दौरान टोकाटोकी शुरू हुई, तो- टीएमसी सांसद भड़क गए और उन्होंने कहा कि क्या यह मंत्री है? आपको मंत्री किसने बनाया? उनकी इस टिप्पणी के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। कल्याण बनर्जी की टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आपत्ति जताई। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी टीएमसी सांसद से संयम बरतने को कहा। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि किसकी टिप्पणी पर बनर्जी भड़क उठे थे।
गिरिराज सिंह के व्यवहार पर उठाए सवालइसके बाद लोकसभा में मामला उस समय फिर से गरमा गया, जब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के व्यवहार पर सवाल खड़ा कर दिया। गिरिराज सिंह पर की गई टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। सत्ता पक्ष के सांसदों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
टीएमसी सांसद ने केंद्र पर लगाया पक्षपात करने का आरोपजानकारी दें कि प्रश्नकाल के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र पर बंगाल के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द फंड मुहैया कराने का आग्रह किया। टीएमसी सांसद ने कहा कि बंगाल को मनरेगा फंड के लाभ से क्यों वंचित किया गया है? राज्य के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है? अगर कोई विसंगति है, तो उसे दूर किया जाना चाहिए। तीन साल तक लाभ से वंचित करना अस्वीकार्य है।
TMC सांसद ने सरकार से पूछे सवालटीएमसी सांसद ने संसद में कहा कि अगर कुछ अनियमितताएं या फर्जी मामले हैं, तो आपको कार्रवाई करने से किसने रोका है, आपको उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने से किसने रोका है? 25 लाख मामलों के लिए आप बंगाल के 10 करोड़ लोगों के लाभ को नहीं रोक सकते।
यह भी पढ़ें: Parliament Budget Session: 'क्या-क्या ठोकना है, हम ठीक से ठोक देंगे...' राज्यसभा में खरगे के बयान पर मचा हंगामा
Musk’s Starlink to launch in India through Airtel - TechCrunch
- Musk’s Starlink to launch in India through Airtel TechCrunch
- Airtel inks agreement with Elon Musk’s SpaceX to offer satellite internet services The Indian Express
- Musk's Starlink to vie with Indian telcos in fixed wireless access space Business Standard
- Airtel partners with Starlink: The complete guide to Elon Musk’s satellite internet in India The Times of India
- Airtel share price to be in focus on Wednesday after deal with Elon Musk’s SpaceX. Here’s what to expect Mint
Jharkhand plans commercial land tax
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fans Shocked As Tapu Marries Sonu: 'Yeh Bhide Ka Sapna Hai?' - News18
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fans Shocked As Tapu Marries Sonu: 'Yeh Bhide Ka Sapna Hai?' News18
- Today's TMKOC preview: Tapu and Sonu receive wedding surprise, Bhide rushes to the police Moneycontrol
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah SPOILER: Bhide gets a call from Tapu-Sonu; here's what they inform him PINKVILLA
- Tapu and Sonu’s secret wedding exposed in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, will Gokuldham ever be the same ag Indiatimes.com
- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Tapu marries Sonu in new promo and netizens are shocked, 'Bhide ka sapna...' Bollywood Life
ट्रेन की पटरियों पर गड़बड़ी का पता लगाएगा AI से लैस रोबोट, महज 25 हजार में IIT खड़गपुर ने किया तैयार
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। रेल पटरियों में किसी भी तरह की गड़बड़ी का अब रोबोट के माध्यम से आसानी से पता लगाया जा सकेगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके 'रेल ट्रैक इंस्पेक्शन रोबोट' तैयार किया है।
साल 2018 से इस रोबोट के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा था। मालूम हो कि वर्तमान में रेलकर्मी पटरियों की जांच करते हैं। साधारण अथवा यांत्रिक ट्राली से जांच की जाती है। पटरी में कहां दरारें पड़ी हैं, कहां 'फिशप्लेट' नहीं हैं और कहां 'क्लिप' खुल गई हैं। इसका निरीक्षण किया जाता है। कई बार इसमें खामियां रह जाती हैं, जो दुर्घटनाओं को न्योता देती हैं।
इस तरह काम करेगा रोबोटइस रोबोट को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले आईआईटी खड़गपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर दिलीप कुमार प्रतिहार ने बताया कि पूरे देश में इस समय जिस पद्धति से रेल पटरियों की जांच की जाती है, वह स्वचालित नहीं है।
जीपीएस से लैस हमारा रोबोट एआई के बल पर आसानी से यह पता लगाने में सक्षम होगा कि पटरी में कहां क्या समस्या है?
रोबोट में एक कैमरा लगाउन्होंने कहा कि देश में ट्रेन हादसे जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए पटरियों की त्रुटिहीन जांच बहुत जरुरी है। हमारा रोबोट दिखने में छोटी गाड़ी जैसा है। इसमें एक कैमरा लगा है, जो स्वचालित तरीके से पटरियों की तस्वीरें खींचेगा।
25 हजार में तैयार किया गया रोबोटरोबोट में लगा प्रोसेसिंग यूनिट फोटो का बारीकी से विश्लेषण करके गड़बड़ी का पता करेगा। जांच के दौरान जहां भी गड़बड़ी दिखेगी, वाहन रूपी रोबोट वहां रुक जाएगा। इस रोबोट को तैयार करने में 25 हजार रुपये की लागत आई है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि रोबोट के बारे में जानकारी मिली है। इसका निरीक्षण करने के बाद रेल बोर्ड को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक: 500 लोगों को बनाया बंधक, बलूच आर्मी की धमकी- एक्शन लिया तो सब मारे जाएंगे
यह भी पढ़ें: BLA की इन ब्रिगेड ने ट्रेन में सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, पीछे हटी पाकिस्तानी सेना; इस्लामाबाद तक खलबली
What is Starlink and how does it work?
LIC's holding value in IndusInd Bank falls by Rs 894 crore as stock falls 26% - The Economic Times
- LIC's holding value in IndusInd Bank falls by Rs 894 crore as stock falls 26% The Economic Times
- Mutual funds take Rs 6,900-crore hit as IndusInd Bank stock plunges 27%: Here are the worst-hit MFs Moneycontrol
- EXPLAINER | What’s gone wrong at IndusInd Bank? The Financial Express
- Stock market crash: IndusInd Bank, Titan, IDFC First Bank hit 52-week low; here’s why Upstox
- I am a nervous investor in banks, says Devina Mehra after IndusInd Bank crash The Economic Times
Pages
