Feed aggregator
M&M to acquire Sumitomo Corp’s promoter stake of 59% in SML Isuzu for ₹555 crore, open offer eyed - Mint
- M&M to acquire Sumitomo Corp’s promoter stake of 59% in SML Isuzu for ₹555 crore, open offer eyed Mint
- M&M to acquire 58.96% stake in SML Isuzu for Rs 555 crore at Rs 650 per share Moneycontrol
- Mahindra & Mahindra To Acquire 58.96 Per Cent Stake In SML Isuzu For Rs 555 Crore NDTV
- Mahindra to acquire controlling stake in SML Isuzu for Rs 555 crore Business Standard
- Mahindra to buy nearly 59% stake in SML Isuzu for Rs 555 crore at deep discount The Economic Times
A humble coffin, a grand farewell: 400,000 mourners and world leaders pay final respects to Pope Francis - Times of India
- A humble coffin, a grand farewell: 400,000 mourners and world leaders pay final respects to Pope Francis Times of India
- Who is at the Pope's funeral in pictures: Trump, Macron, Prince William and others BBC
- Pope’s burial place a powerful symbol of papacy Vatican News
- Pope Francis Funeral LIVE: President Murmu, World Leaders Pay Last Respects Deccan Herald
- Farewell, Pope Francis: Humble funeral draws world leaders, massive crowds India Today
‘Pro-Pakistan’ posts, 14 arrested in Assam: What did CM Himanta say about NSA? - Hindustan Times
- ‘Pro-Pakistan’ posts, 14 arrested in Assam: What did CM Himanta say about NSA? Hindustan Times
- Student, Retired Teachers, Lawyer Among 19 Arrested For Remarks On J&K Attack NDTV
- Held for ‘sedition’ over Pahalgam remarks, Assam MLA in eye of many a storm: Who is Aminul Islam? The Indian Express
- Anyone who makes anti-India statement will be arrested under NSA: Assam CM Himanta Biswa Sarma The Hindu
- Six arrested in Assam for anti-India posts, NSA charges for supporting Pakistan: Assam CM India TV News
RSS Chief's Message On Pahalgam Attack: 'If Neighbour Creates Disturbance, Ruler Must Protect His People'- - News18
- RSS Chief's Message On Pahalgam Attack: 'If Neighbour Creates Disturbance, Ruler Must Protect His People'- News18
- RSS chief Mohan Bhagwat alludes to the Ramayana in the aftermath of Pahalgam terror attack The Hindu
- "We Never Harm Our Neighbours, But...": Mohan Bhagwat After J&K Attack NDTV
- 'Teaching lesson to hooligans a religion', says RSS chief amid Indo-Pak tension Times of India
- RSS members are mobilising NCR residents—calls for Hindus to ‘wake up’, candlelight marches ThePrint
NASA's Dragonfly nuclear-powered helicopter clears key hurdle ahead of 2028 launch toward huge Saturn moon Titan - Space
- NASA's Dragonfly nuclear-powered helicopter clears key hurdle ahead of 2028 launch toward huge Saturn moon Titan Space
- Dragonfly Astrobiology Mission Passes Critical Design Review astrobiology.com
- A Nuclear-Powered Spacecraft Could Send Humans to Titan to Look for Signs of Life Universe Today
- Nuclear powered helicopter? NASA's Dragonfly mission will land on Saturn's moon Titan for exploration Wion
वर्ल्ड बैंक ने दी भारत को अच्छी खबर, 10 साल में गरीबी से बाहर आए 17 करोड़ लोग; रोजगार को लेकर भी दिया डाटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व बैंक ने कहा है कि भारत 2011-12 और 2022-23 के बीच 17.1 करोड़ लोगों को अत्यंत गरीबी से बाहर निकालने में सफल रहा है। विश्व बैंक ने भारत को लेकर गरीबी और समानता पर अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले एक दशक में भारत ने गरीबी को काफी हद तक कम किया है।
अत्यंत गरीबी यानी प्रतिदिन 2.15 डॉलर से कम पर जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या 2011-12 में 16.2 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 2.3 प्रतिशत पर आ गई। इससे 17.1 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ पाए हैं।
शहरी क्षेत्रों में भी कम हुई गरीबीरिपोर्ट के मुताबिक, गांवों में अत्यंत गरीबी 18.4 प्रतिशत से घटकर 2.8 प्रतिशत पर आ गई, जबकि शहरी क्षेत्र में यह 10.7 प्रतिशत से घटकर 1.1 प्रतिशत पर रही। इससे ग्रामीण-शहरी अंतर 7.7 प्रतिशत से घटकर 1.7 प्रतिशत पर आ गया। यह सालाना 16 प्रतिशत की गिरावट है।
इसमें कहा गया है कि भारत निम्न-मध्यम आय वर्ग की श्रेणी में भी आने में सफल रहा है। इसमें 3.65 डॉलर प्रतिदिन की निम्न-मध्यम आय वर्ग (एलएमआइसी) गरीबी रेखा का उपयोग करते हुए गरीबी 61.8 प्रतिशत से घटकर 28.1 प्रतिशत पर आ गई।
इन राज्यों का भी योगदान- रिपोर्ट के अनुसार, 2021-22 में भारत में अत्यंत गरीबी में रहने वाले लोगों में पांच सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों- उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल और मध्य प्रदेश की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं 2022-23 तक अत्यंत गरीबी में आई कमी में इनका योगदान दो-तिहाई रहा।
- इसके बावजूद इन राज्यों का अब भी भारत के अत्यंत गरीबी में रहने वाले लोगों का 54 प्रतिशत (2022-23) और बहुआयामी यानी विभिन्न स्तरों पर गरीब लोगों (2019-21) का 51 प्रतिशत हिस्सा है।
रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के बीच रोजगार दर बढ़ रही है। शहरी बेरोजगारी वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 6.6 प्रतिशत तक घट गई, जो 2017-18 के बाद सबसे कम है। इसमें चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि युवा बेरोजगारी 13.3 प्रतिशत है।
उच्च शिक्षा प्राप्त स्नातकों के बीच बेरोजगारी 29 प्रतिशत तक है। विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के ये विवरण साल में दो बार जारी किए जाते हैं। यह रिपोर्ट किसी देश की गरीबी और असमानता के संदर्भ को समझने में मदद करती है।
(एजेंसी और पीआईबी इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: 'कब तक गरीबी को करते रहेंगे पुरस्कृत...', एक्सपर्ट ने बताया दक्षिण भारतीय राज्यों के विरोध के पीछे की असली वजह
Rajdhani Express: राजधानी एक्सप्रेस में कस्टम अधिकारियों को मिली ऐसी चीज, जिसे देखकर उड़ गए सभी के होश!
जागरण संवाददाता, पटना। सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्तालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें लगातार सीमा शुल्क (निवारण) पटना की ओर से तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए अनेकों सामान जब्त किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर के अधिकारियों ने डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के भीपी बोगी से नौ बोरा पोस्ता दाना एवं एक पीकअप वैन से 40 कार्टून चॉकलेट जब्त किया है।
इसकी कीमत लगभग 14.03 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क प्रामंडल के अधिकारियों को पोस्ता दाना के बारे में गुप्त सूचना मिली थी।
बताया गया कि पोस्ता दाना को बिहार के रास्ते बगैर किसी वैध कागजात के तस्करी कर ट्रेन से नई दिल्ली की तरफ ले जाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर उतारा गया मालइसके बाद अधिकारियों ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के भीपी बोगी से उतारकर माल को जब्त कर लिया। उपरोक्त कार्रवाई सहायक आयुक्त, सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई।
दूसरी कार्रवाई मोतिहारी प्रमंडल के अधिकारियों ने भारत-नेपाल सीमा के समीप सिकटा बाजार के पास से एक पिकअप वैन से 40 कार्टून चॉकलेट बरामद किया। इसे बिना किसी वैध कागजात के नेपाल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसका गाड़ी सहित कुल अनुमानित मूल्य 5.25 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें-
वंदे भारत व राजधानी से भी तेज होगी इन ट्रेनों की रफ्तार, 3 घंटे 55 मिनट में तय की 400 KM की दूरी
DC look to halt RCB's gains on the road - Cricbuzz.com
- DC look to halt RCB's gains on the road Cricbuzz.com
- IPL 2025, DC vs RCB 46th Match Match Preview - Kohli vs Rahul in Delhi as RCB take on DC ESPNcricinfo
- "He's One Of Those Guys...": On Delhi Capitals Captain Axar Patel, Teammate's Big Revelation NDTV Sports
- Kohli, Rahul lead batting charge, Starc & Hazlewood in spotlight Greater Kashmir
- Delhi Capitals v Royal Challengers Bengaluru IPL Tips: Backing Delhi a Capital idea Bet Fair
कभी घबराहट में बयान तो कभी गीदड़भभकी, सिंधु जल समझौता निलंबित करने पर क्यों बिलबिला रहा पाकिस्तान?
नीलू रंजन, जागरण, नई दिल्ली। सिंधु जल समझौता निलंबित करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान बिलबिला उठा है। शुक्रवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता व पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के सिंधु में या तो पानी बहेगा या फिर खून बहेगा की गीदड़ भभकी के बाद शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी पूरी ताकत से करारा जवाब देने का दंभ भरा है।
इसके साथ ही पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई से डरा पाकिस्तान इसमें संलिप्तता से पूरी तरह से इनकार करते हुए तीसरे पक्ष से जांच कराने का प्रस्ताव किया है। सिंधु जल समझौते के निलंबित करने से पाकिस्तान की ओर बह रहे पानी में भले ही तत्काल कोई फर्क नहीं पड़ा है। लेकिन आने वाले समय में इसके प्रभाव की कल्पना से ही पाकिस्तान कांप उठा है।
शाहबाज शरीफ ने सिंधु नदी को पाकिस्तान की जीवन रेखा बतायाशाहबाज शरीफ ने सिंधु नदी को पाकिस्तान की जीवन रेखा बताया है। आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान की 80 फीसद सिंचाई सिंधु और उसकी सहायक नदियों के पानी से होता है। जाहिर है इन नदियों के बहाव में जरा भी बदलाव पाकिस्तान के लिए घातक साबित होगा। पहले से आर्थिक संकट और खाद्य पदार्थों की महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए नए संकट से निपटना संभव नहीं होगा।
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में तिलमिलाहटबिलावल भुट्टो के खून या पानी बहने की तिलमिलाहट को सिंध में पानी संकट से समझा जा सकता है। पाकिस्तान के पंजाब इलाके में सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए छह नहरों के निर्माण के खिलाफ पूरा सिंध पिछले हफ्ते बंद था और लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सरकार ने इन नहरों के निर्माण का काम बंद कर दिया, उसके बाद ही धरना-प्रदर्शन बंद हुआ।
पाकिस्तान ने कहा किसी भी जांच के लिए वह तैयारध्यान देने की बात है कि शुक्रवार को गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल की बैठक हुई थी, जिसमें सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद इसकी नदियों के पानी का भारत में इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए कई फैसले लिए गए। पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी में प्रशिक्षित कैडरों के पासिंग आउट पैरेड समारोह को संबोधित करते हुए शाहबाज शरीफ ने भारत की ओर से आक्रमण करने की किसी गलती का जवाब देने में पाकिस्तानी सेना को सक्षम बताते हुए उस पर भरोसा जताया।
समारोह में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर भी उपस्थित थे। विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के पहलगाम हमले में पाकिस्तान के किसी भी रूप में शामिल नहीं होने के दावे को दोहराते हुए शरीफ ने कहा कि वे इसकी किसी भी स्वतंत्र और निष्पक्ष एजेंसी से जांच के लिए तैयार हैं।
जब पाकिस्तान ने चला था यूएन वाला दांवध्यान देने की बात है कि 2008 में मुंबई हमले के बाद भारत में गुस्से और बदले की भावना के उबाल को शांत करने के लिए भी पाकिस्तान ने संयुक्त जांच का दांव चला था। लेकिन कसाब, डेविड कोलमैन हेडली से पूछताछ के आधार पर मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ भारत की ओर से भेजे गए डोजियर पर पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की। विभिन्न आतंकी हमलों की जांच के सिलसिले में भारत की ओर से भेजे गए 20 लेटर रोगेटरी (एलआर) का अभी तक जवाब नहीं मिला है। इसके साथ ही पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की भारत-पाकिस्तान की संयुक्त जांच हुई थी।
पाकिस्तानी जांच दल भारत आया भी था, लेकिन उसका कोई परिणाम सामने नहीं आया। जाहिर है किसी भी निष्पक्ष और स्वतंत्र एजेंसी से जांच की शरीफ की मांग सिर्फ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बरगलाने और भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने की कोशिश में रूप में देखा जा रहा है। एक तरफ पाकिस्तान पहलगाम हमले से पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा है, तो दूसरी ओर कश्मीर को अपनी गर्दन की अहम नस बताने से बाज नहीं आ रहा है।
जनरल मुनीर के इस मामले में दिये बयान को शाहबाज शरीफ ने फिर दोहराया। इसके साथ ही कश्मीरी लोगों को उनकी कथित लड़ाई में समर्थन जारी रखने का भी ऐलान किया। शरीफ ने भारत में मुसलमानों और सिखों के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जनरल मुनीर के मुसलमानों को हिंदुओं से बिल्कुल अलग होने के बयान का समर्थन किया। दरअसल, आंतरिक विघटन से गुजर रहे पाकिस्तान को कश्मीर और मुस्लिम पहचान एकमात्र उपाय नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: 'पाक को चुकानी होगी बड़ी कीमत', बिलावल भुट्टो को BJP ने सुनाई खरी-खरी; कहा- 'वे हताश हैं'
Pahalgam terror attack highlights: Union Minister Hardeep Puri slams Bilawal Bhutto’s ‘blood’ remark, says ‘enough is enough’ - The Hindu
- Pahalgam terror attack highlights: Union Minister Hardeep Puri slams Bilawal Bhutto’s ‘blood’ remark, says ‘enough is enough’ The Hindu
- Pahalgam Terror Attack Live Updates: Houses of six terrorists razed after Pahalgam terror attack Times of India
- Union Minister's "No Water" Response To Bilawal Bhutto's "Blood" Threat NDTV
- Suspension of the Indus Waters Treaty: What are the implications for India and Pakistan? The Hindu
- Pahalgam attack fallout: After diplomatic actions, range of retaliatory options on govt’s table The Indian Express
Bihar Teacher News: 51 हजार शिक्षकों को लेकर आ गया नया अपडेट, अगले सप्ताह मिलेगी पोस्टिंग; जारी हुई गाइडलाइन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग की तीसरी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के आधार पर चयनित 51,389 शिक्षकों का पदस्थापन अगले सप्ताह होगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग के स्तर से सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। ऐसे शिक्षकों का पदस्थापन शुक्रवार व शनिवार तक हो जाएगा।
उसके बाद सोमवार को ऐसे शिक्षक शिक्षण कार्य करेंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.एस.सिद्धार्थ ने शनिवार को शिक्षा की बात-हर शनिवार कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए चल रही टीचर आफ द मंथ स्कीम की तरह ही छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट आफ द वीक योजना शुरू होगी।
इसमें चयनित छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट ऑफ द वीक के बैच भी दिए जाएंगे, जो सप्ताह भर उनके पास रहेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही गाइडलाइन जारी होगी।
जारी हुआ ये भी आदेशउन्होंने यह भी कहा कि उनके स्तर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को यह गाइडलाइन जारी करने को कहा गया है कि 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा का परिणाम आते ही उसमें पास करने वाले विद्यार्थियों का 11वीं कक्षा में उसी विद्यालय में औपबंधिक नामांकन ले लिया जाए।
अगर किसी विद्यार्थी को विशेष परिस्थिति में दूसरे विद्यालय में जाना है, तो वे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को अंग्रेजी में दक्ष बनाने के लिए नौवीं एवं दसवीं में उनके लिए ऐसी किताबें बनायी जा रही हैं, जिसमें किताब के बायें पन्ने पर पाठ हिंदी में एवं दायें पन्ने पर वही अंग्रेजी में होगा।
उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर सभी विद्यालयों की चहारदिवारी का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। साथ ही विद्यालयों में जुलाई तक लैब, फर्नीचर एवं लाइब्रेरी की व्यवस्था भी हो जाएगी।
जहां कहीं भी एक ही परिसर में एक से अधिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं, वे मर्ज किए जाएंगे। इससे संबंधित फैसला विभाग द्वारा पहले ही लिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें-
BPSC शिक्षक ने प्रिंसिपल के साथ की गाली-गलौज, स्कूली बच्चों को बेरहमी से पीटा; सामने आई बड़ी वजह
'Maybe Putin doesn't want to stop war,' says Trump after meet with Zelenskyy - Times of India
- 'Maybe Putin doesn't want to stop war,' says Trump after meet with Zelenskyy Times of India
- Trump says he fears Putin ‘may be tapping me along’ after Zelenskyy meeting The Guardian
- Death, debris and anger about Trump after Russia’s strike on Kyiv Al Jazeera
- Hours after meeting Zelenskyy, Trump threatens Putin with sanctions over civilian deaths in Ukraine The Indian Express
- Donald Trump blasts Vladimir Putin. Are Volodymyr Zelenskyy, Ukraine having the upper hand over Russia? The Economic Times
Samsung rolls out One UI 7 update in India: Check full list of Galaxy phones getting it this month - Mathrubhumi English
- Samsung rolls out One UI 7 update in India: Check full list of Galaxy phones getting it this month Mathrubhumi English
- Samsung’s Android Update—Check Your Galaxy Phone Now Forbes
- Samsung One UI 7.0 brings these new camera features Sammy Fans
- Samsung One UI 7 update now rolling out to Galaxy Z Fold6 and Galaxy Z Flip6 in India: Steps to update and... Moneycontrol
- 6 hidden One UI 7 features you probably missed Android Police
Pages
